/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, November 6, 2014

काउंसलिंग में महज नौ अभ्यर्थी


काउंसलिंग में महज नौ अभ्यर्थी
आगरा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग के पहले दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महज नौ अभ्यर्थी पहुंचे। विशेष श्रेणी में सात और शिक्षा मित्र में दो ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कुल 60 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होना था। गुरुवार को सामान्य वर्ग के 50 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

28 comments:

  1. Allahabad JRT(math) 5 counselling me bare me koi much bataye pls.

    ReplyDelete
  2. Dattu ji ab apko jrt chodni hai kya Jo documents niklvana chate ho

    ReplyDelete
  3. good evening bhaiyo

    A lawless and ruleless 72825 trainee teacher receuitment process is running on

    keep watching and playing this BLIND GAME

    a game ,in which players do not know the rule of the game

    before or during every councling there is opening new rules

    so keep watching this big joke

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hi
      rajesh can u pls tell about seats vacant after 2nd counselling fr male obc science??

      Delete
  4. अंजाम चाहे कुछ भी हो लेकिन बङी रोमांचकारी भर्ती है PRT की ।

    शुरू से हर स्टेप पर नया रोमांच।

    कमजोर दिल वाले 72825 के बारे मे न सोचे।

    ReplyDelete
  5. भाइयों यह सैदपुर जिला गाजीपुर डायट की तीसरी काउंसिलिंग के लिए रिक्त सूची जो कि डायट पर आज लगा दी गई है निम्न है–
    महिला – अ०जा०–कला–42
    महिला – अ०ज०जा०–कला–04
    महिला – अनारक्षित–विज्ञान–33
    महिला – अ०जा०–विज्ञान–89
    महिला – अ०ज०जा०–11
    महिला – पि०व०–विज्ञान–32
    महिला – श्रवण ह्रास–कला–04
    महिला – चलन ह्रास–07
    महिला – स्व०से० आ०–02
    महिला – भू० सैनिक–54
    पुरूष – अनाक्षित–विज्ञान–07
    पुरूष – अ०जा०–विज्ञान–58
    पुरूष – अ०ज०जा०–विज्ञान–05
    पुरूष – चलन ह्रास–07
    पुरूष –भू०पू०सै०–44

    ReplyDelete
  6. मित्रों अगर कोई धाँधली या भर्ती फसने की बात करता है तो उससे कहा जाता है कि उसके नँबर कम है आप लोग एक बात बताये क्या सच बोलने का अधिकार टेट नँबर के आधार पर दिया जायेगा आजतक कोई भर्ती कम या अधिक कट आफ की वजह से रुकी है नही रुकी है तो सिर्फ धाधली की वजह से मित्रो अगर बिल्ली को देखकर चूहे आँखे बंद कर ले तो क्या बिल्ली उनको नही देख पायेगी या उनको नही खायेगी यही हाल इस भर्ती का है

    ReplyDelete
  7. पूरे यूपी के डायटो पर मचा कोहराम

    कुशीनगर मे डायट छोड़ भागे डायटकर्मी

    गोनडा बलरामपुर मे पुलिस बल तैनात

    सीतपुर मे कडी सुरक्षा के बीच हुई काउन्सलिंग

    ReplyDelete
  8. लखनऊ आन्दोलन में कभी भी १५,००० की संख्या नहीं इकट्ठी हुई। अलग-अलग डेट में हुए आन्दोलन मे कुछ भाई बदलते रहे तो ज्यादातर हर आनदोलन में शामिल होते रहे। अगर एक भी आन्दोलन मे शामिल सभी लोगों को देखा जाए तो कुल २०,००० से ज्यादा नहीं होगें।
    विडम्बना ये है कि ७२,८२५ पद होते हुए भी २०,००० जुझारू भाइयों का भविष्य अधर में लटका है। कारण सिर्फ एक, मोर्चे का काउंसिलिंग शुरू होते ही "उदार" हो जाना। ये कटु सत्य है कि मोर्चा बिखर चुका है, बिखर रहा है, हमारी जीत का मूलमंत्र "संघे शक्ति सर्वदा, सत्यमेव जयते" को हमारे स्वार्थ ने मार दिया है। अत: इस पड़ाव पर मोर्चे के पुनर्गठन की आवश्यकता आन पड़ी है। काउंसिलिंग करा चुके भाई खुशफहमी को जितनी जल्दी दूर कर लें अच्छा है वरना कहीं सारी ज़िन्दगी "हाथ को आया मुँह न लगा" का अर्थ पूंछते घूमेंगे क्योंकि हमारा दुश्मन अभी भी ज़िंदा हैं, हमारे कमजोर पड़ते ही वह फिर से वार करने को सारी शक्तियां बटोर रहा है। अत: खुशफ़हमी छोड़ संकटग्रस्त साथियों का साथ दें।
    मित्रों टेट नेता अपने ही भाई है। उनके नेतृत्व में ही आज हम यहाँ तक पहुँचे हैं। वह कतई गद्दार नहीं हैं बस स्वार्थवश कभी-कभी निष्क्रिय हो जाते हैं। हम सब फिर एक होगें।

    ReplyDelete
  9. मेरे साथियो आप आज जो नौकरी और सफलता पाने जा रहे है उसमे निश्चित रूप से हम लोगो ने साथ-साथ आंदोलन किये, साथ-साथ पैसे दिए और साथ-साथ सड़को पर राते गुजारी अब ३ साल के लम्बे समय के बाद जब सफलता प्राप्त हुई तो इतना बड़ा फर्जी कट ऑफ और जिसका कट ऑफ में नाम है उसका नाम नहीं आ रहा, जिसका नहीं है उसका नाम शो हो रहा है अभी-भी कुछ साथी बार-बार इस भर्ती को पाक-साफ बताने में लगे है ये वही साथी है जो नियुक्ति पत्र जी जल्दी में है इनका बस चले तो अपने माँ-बाप का भी गला काटने से नहीं चूके। हकीकत ये है जिस बेईमानी के साथ आप आगे बढ़ने जा रहे हो उसका अंत इस भर्ती में हुई इन फर्जी कॉउंसलिंग को केवल और केवल रद्द करायेगा और आप सभी एक बार फिर २ साल का कॉउंसलिंग कॉउंसलिंग वाला खेल खेलेंगे इस भर्ती की कॉउंसलिंग में आज की तारीख में इतने छेद हो चुके है कि इसमें आप नियुक्ति पत्र की बात कर रहे है पहले इसमें हुई कउसिलिंग को तो सही साबित कीजिये

    ReplyDelete
  10. नमस्कार दोस्तों,
    यू पी टी ई टी २०११ पास करने के बाद प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना संजोये पिछले ३वर्ष से प्रतीक्षारत साथियों में जिनकी काउंसलिंग अभी नही हुई है ये समय उनके लिए सबसे कठिन है।
    वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा माया सरकार की निकाली गयी भर्ती को जिस तरह फंसाकर लटकाए रखा और अब जिस तरह फर्जीवाड़ा कराया जा रहा है इससे योग्य और पात्र अभ्यर्थी न सिर्फ परेशान है साथ ही सुनहरे भविष्य को गर्त में जाता हुआ देख रहे है।
    जिस टेट संघर्ष मोर्चा,उत्तर प्रदेश नामक संगठन की शक्ति से हमने प्रदेश सरकार की नापाक कोशिस को न्यायपालिका की सहायता से समाप्त किया था। वास्तव में आज वो संगठन मात्र एक नाम है और कुछ नही जबकि आज उसकी सर्वाधिक आवश्यकता है।
    में निवेदन करूंगा अपने उन समस्त साथियों से जो प्रथम,द्वितीय व तृतीय चरण में सेफ होने जा रहे है अब एक बार फिर आगे आये और भर्ती में हो रही अनियमितताओ और फर्जीवाडा को दूर करवा कर उन साथियों की सहायता करें जो प्रारंभ से इस धर्मयुद्ध में हर कदम आपके साथ रहे है। उन सभी को आज आपकी आवश्यकता है। साथ ही अभी भी काउंसलिंग से वंचित अभ्यर्थियों को सलाह है कि ज्यादा आंकड़ेबाजी न करे तथा प्रयासरत साथियों का सहयोग करें। भगवान ने चाहा तो आप सभी को आपका अधिकार अवश्य प्राप्त होगा।
    प्रकाश पर्व, गुरु पर्व, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ आपका राजेश सिंह !!!

    ReplyDelete
  11. जब तक पूरी भर्ती नही हो जाएगी तब तक किसी को नही मिलेंगे नियुक्ति पत्र क्योकि नये replcing ड्रामे के चलते कोई भी कंफ़र्म नही है

    ReplyDelete
  12. काउंसिलिंग: कुशीनगर में जाम लगाए छात्राओं पर आसू गैस के गोले
    Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 04:20 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 04:20 PM (IST) jagran
    काउंसिलिंग: कुशीनगर में जाम लगाए छात्राओं पर आसू गैस के गोले
    लखनऊ। कुशीनगर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में काउंसिलिंग के लिए पहुंची महिला अभ्यर्थियों के परिजनों ने आज तब तोड़फोड़ शुरू कर अर्जुनहा चौराहे पर जाम लगा दिया जब उन्हें पता चला कि आज बंदी है। जाम की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी रामकेवल तिवारी ने महिला अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को बताया कि यहा पर कोई सीट नहीं है इसलिए वह वापस चले जाएं। वैसे भी आज कार्तिक पूर्णिमा के कारण अवकाश है। यह सुनकर महिला अभ्यर्थी और उनके परिजनों ने नारेबाजी शुरू कर दी और समझाने के बाद भी जाम लगाए रहे। मजबूर होकर प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

    ReplyDelete
  13. तीसरे चरण में उमड़े अभ्यर्थी 350 अभ्यर्थियों ने
    कराई काउंसिलिंग.
    .
    लखीमपुर खीरी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग
    बुधवार से शुरू की गई। तीसरे चरण
    की काउंसिलिंग के पहले दिन
    अभ्यर्थियों की काफी भीड़ रही। अव्यवस्थाओं के
    चलते यहां काउंसिलिंग देर से शुरू हो पाई। पहले
    दिन लगभग 350 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग
    कराई।
    बुधवार को यहां विशेष आरक्षित वर्ग
    की काउंसिलिंग की गई। इसमें इसमें विकलांग,
    भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम
    सेनानी आश्रितों और
    शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के लिए
    बुलाया गया। काउंसिलिंग लगभग 1.30 बजे शुरू
    हो पाई। काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए
    गए सभी पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही।
    यहां शाम 6.00 बजे तक लगभग 350 अभ्यर्थियों के
    प्रमाणपत्रों की जांच की गई।
    तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को मूल
    प्रमाणपत्र जमा करने से राहत मिल गई। मूल
    प्रमाणपत्रों की जगह राजपत्रित अधिकारी से
    प्रमाणित प्रमाणपत्र जमा कराए गए। बीएसए
    डॉ.ओपी राय ने बताया कि इस संबंध में निदेशालय
    से निर्देश मिले हैं कि मूल प्रमाणपत्र जमा कराने
    से अभ्यर्थियों को दिक्कत होती है इसलिए
    किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित
    छाया प्रतियां जमा करा ली जाएं। उन्होंने
    बताया जिले में अभ्यर्थियों से
    छाया प्रतियां ही जमा कराई गई हैं।

    ReplyDelete
  14. डायट प्रचर्य और एससीईआरटी निदेशक मे किसका पद बडा है

    बताने की जरुरत नही है, जहाँ एक ओर निदेशक ने 113 नंबर तक काउन्सलिंग कराने को लेटर निकाल रहे है सीतपुर मे,
    वहीं सीतपुर डायट प्रचर्य ने नोटिस निकलवा दिया है की सीट फुल है कोई न आये

    ReplyDelete
  15. तीसरे चरण की काउंसलिंग के पहले दिन यूपी के अप्रत्यक्ष मुख्यमंत्री(आजम खां) की पयागपुर(बहराइच) में आधी रात को उपस्थिति क्या मात्र एक संयोग है? जबकि पयागपुर को अभी तक एक तहसील का दर्जा भी प्राप्त नहीं है..

    ReplyDelete
  16. आज डाइट बरेली में सामा. महिलाऔं की काउ. शान्तिपूरवक चली । कुछ खास भीङ नहीं थी, सीट अभी भी रिक्त रहने के आसार ।
    जिनका नाम दूसरी काउ. के बाद, 3 सरी काउ. के लिए एक या अधिक जिलों में आया है उन्हें 3 काउ. कराने की जरुरत नही, ऐसा डाइट वालों ने कहा ।
    मेरी सभी को शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  17. आवेदकों का हंगामा, काउंसलिंग बाधित
    प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए
    डायट में जुटे अभ्यर्थी
    अमर उजाला ब्यूरो
    खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी स्कूलों में 72
    हजार प्रशिक्षु
    शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान बुधवार
    को जमकर हंगामा हुआ। ऑनलाइन व
    मैनुअल लिस्ट में अंतर मिलने से नाराज
    अभ्यर्थियों ने डायट कार्यालय पर
    नारेबाजी की। जानकारी पाकर मौके पर
    पहुंची पुलिस ने किसी तरह
    लोगों को शांत कराया। इससे करीब आधे
    घंटे तक काउंसलिंग प्रभावित रही।
    तीसरे चरण की काउंसलिंग बुधवार
    को खैराबाद के जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण
    संस्थान पर शुरू हुई। यहां सुबह से
    ही आवेदकों का आना शुरू हो गया था,
    लेकिन
    आवेदक ऑनलाइन व मैनुअल सूची में अंतर पाकर
    खासा नाराज हुए। जब उन्हें
    जानकारी मिली कि उनकी काउंसलिंग
    नहीं हो पाएगी तो वह भड़क गए। गुस्साए
    आवेदकों ने हंगामा शुुरू कर दिया। वह डायट
    प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने
    लगे।
    आवेदकों का कहना था कि जानकारी के
    अभाव में उन्हें किराया व समय
    बर्बाद कर यहां आना पड़ा। हंगामे की वजह
    से करीब आधे घंटे तक काउंसलिंग
    प्रभावित रहीं। डायट प्रशासन ने
    आवेदकों को बताया कि उनके यहां सीटें फुल
    होने के कारण आगे काउंसलिंग नहीं कराई
    जा सकती। ऑनलाइन जो मेरिट दिखाई
    जा रही है, वह विभागीय
    अधिकारियों की गलती है, जिसे लेकर
    लिखा-
    पढ़ी की गई है। इसके बाद आवेदक शांत हुए। इस
    दौरान हमीरपुर, चित्रकूट, आजमगढ़,
    कानपुर आदि जनपदों से आए अभ्यर्थी परेशान
    देखे गए। देर शाम तक डायट के बाहर
    आवेदकों का जमावड़ा रहा, लेकिन
    काउंसलिंग न होने के कारण उन्हें मायूस
    होकर
    लौटना पड़ा।
    15 ने कराई काउंसलिंग
    बुधवार को विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त,
    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित,
    भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी, शिक्षामित्र के
    सभी श्रेणी की महिला व पुरूष
    अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। 564 पदों के
    सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्र
    चेक कराएं।

    ReplyDelete
  18. गोंडा: बुधवार का दिन
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के
    लिए
    मुश्किलों भरा रहा। एक तो काउंसिलिंग
    कराने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों से
    उन्हें दो चार होना पड़ा,
    दूसरा काउंसिलिंग के डाटा में
    गड़बड़ियों से।
    काउंसिलिंग को लेकर जो डाटा लखनऊ से
    डायट को उपलब्ध कराया गया है, उसे
    देखकर डायट प्रशासन सकते में है। जिले में
    काउंसिलिंग के लिए बचीं 1879
    सीटों को भरने के लिए 34 हजार
    अभ्यर्थियों की सूची काउंसिलिंग के लिए
    भेज
    दी गई है। अब ऐसे में डायट प्रशासन की समझ
    में नहीं आ रहा है कि वह दस
    गुना अभ्यर्थी को बुलाये या फिर
    कितनी।
    बहरहाल, पहले दिन सुबह से लेकर देर शाम तक
    काउंसिलिंग होती रही।
    मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    दर्जीकुआं
    में बुधवार को पहले दिन सुबह से
    की काउंसिलिंग को भीड़ लगी रही। पहले
    दिन
    विशेष आरक्षण के
    अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लखनऊ,
    सीतापुर, कानपुर से
    आये अभ्यर्थियों ने सुबह ही यहां पर बनाये
    गये काउंटर पर काउंसिलिंग के लिए
    लाइन तो लगा दी, लेकिन कई
    अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेख
    राजपत्रित
    अधिकारी से सत्यापित न होने के कारण
    उन्हें काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा।
    हालांकि बाद में उनसे एक प्रार्थना पत्र इस
    आशय का लिया गया कि वह 12 नवंबर
    तक राज पत्रित अधिकारी से सत्यापित
    अभिलेख जमा करा देंगे, इस शर्त के बाद
    उनकी काउंसिलिंग कराई गई।
    यहीं नहीं कई ऐसे अभ्यर्थी भी थे,
    जिनकी काउंसिलिंग हो गई है, बावजूद
    उसके नाम वेबसाइट पर दिख रहे थे।
    और तो और कई ऐसे अभ्यर्थी भी थे, जिनके
    नाम दिख नहीं रहे थे। ऐसे
    अभ्यर्थियों का प्रत्यावेदन लेकर
    उनकी समस्या का निराकरण किया गया।
    प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि पहले
    दिन यहां पर कुल 1770
    अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसके
    सापेक्ष 273 ने काउंसिलिंग कराई।
    कैसे करायें काउंसिलिंग
    - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में
    काउंसिलिंग के लिए अभी 1879 सीटें
    खाली है। जिसके सापेक्ष यहां पर
    काउंसिलिंग के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र
    लखनऊ
    से डायट प्रशासन को 34 हजार
    अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई है। ऐसे में अब
    डायट
    प्रशासन की उलझन बढ़ गई है।

    ReplyDelete
  19. पयागपुर(बहराइच) : सूबे में चल रही शिक्षक
    भर्ती के तृतीय चक्र की काउंसिलिंग
    बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    संस्थान पयागपुर में प्रारंभ हुई। पांच पटल
    बनाए गए। 208 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में
    शामिल हुए।
    विशेष आरक्षण श्रेणी विकलांग,
    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व
    सैनिक के अभ्यर्थी, शिक्षामित्र श्रेणी के
    समस्त महिला व पुरुष अभ्यर्थी काउंसिलिंग
    में शामिल हुए।
    शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग
    मीनाक्षी सिंह के पटल पर हुई।
    विशेष चयन की काउंसिलिंग ऊषा शुक्ला व
    डॉ.डीबी सिंह के पटल पर हुई। महेंद्र
    श्रीवास्तव व खंड
    शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ
    द्विवेदी ने प्रत्यावेदन के आधार पर आने वाले
    अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई। एके
    सिंह व रामकुमार सैनी तथा सोमनाथ
    चौधरी व बिंदुबाला श्रीवास्तव ने
    काउंसिलिंग कराई। इस दौरान डायट
    प्राचार्य डॉ.हरिहर भारती मौजूद रहे।
    गुरुवार को महिला कला अनारक्षित कट
    आफ श्रेणी के समस्त
    अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
    भारी संख्या में यहां अभ्यर्थियों के आने
    की उम्मीद है।

    ReplyDelete
  20. पीलीभीत न्यूज़ ............
    पहले दिन काउंसिलिंग में आए 19 अभ्यर्थी
    बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)
    में बुधवार से शुरू हुई तीसरे चरण
    की काउंसिलिंग में बुधवार को पहले दिन 19 अभ्यर्थियों ने
    भाग लिया।
    प्राचार्य बीएल गौतम ने बताया कि पहले दिन प्रदेश के
    सभी जिलों से 838 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसके
    विपरीत 19 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 819
    अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इनकी सुविधा के
    लिए दो काउंटर बनाए गए थे। एक काउंटर पर पुुरुष और दूसरे काउंटर
    पर महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
    की जा रही थी। काउंसिलिंग में
    डायट के शिक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा,
    सावित्री देवी और मुनींद्र पाल
    सिंह शामिल रहे।

    ReplyDelete
  21. सिद्धार्थनगर फुल।।।।।।।। डाइट पर
    अफरातफरी का माहौल।।।

    ReplyDelete
  22. शुभ संध्या साथियों
    प्राइमरी भर्ती तृतीय कट ऑफ जारी होने के साथ ही कई विवादों में घिर गई ।।जैसे सीट न होने पर भी कट ऑफ़ 4 अंक कम और 100+ होने पर भी 4 अंक कम ।ये क्या है ?? रेप्लेसिंग नामक नया भूत ।।आज इन्ही गड़बड़ियो के कारन एक डाइट पर तोड़फोड़ हो गई ।।अगर समय रहते इन समस्यायों का समाधान नही हुआ तो रोज एक डाइट पर तोड़फोड़ होगी और उत्तर प्रदेश जल उठेगा ।। अगर टेट नेता नही ध्यान देंगे इस और तो इस भर्ती का फिर से कोर्ट जाना तय है

    ReplyDelete
  23. काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को फिर मिला न्योता, ऊहापोह
    .
    प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रकरण.............
    .
    एससीईआरटी ने काउंसिलिंग के बाद भी लॉक नहीं की सीटें
    तीसरी काउंसिलिंग में नाम आने से तमाम अभ्यर्थी परेशान
    जासं, इलाहाबाद : प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने पहले बिना सीट वाले जनपदों में भी कटऑफ जारी किया। उसे लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि जो अभ्यर्थी दूसरे चरण में ही काउंसिलिंग करा चुके हैं उन्हें फिर तीसरे चरण में न्योता दिया गया है। इससे अभ्यर्थी ऊहापोह में हैं।
    इस समय प्राथमिक के साथ ही साथ जूनियर स्कूलों में भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रतापगढ़ के रहने वाले सच्चिदानंद शुक्ल ने पहले जूनियर स्कूल में अपनी काउंसिलिंग कराई थी। बाद में हाईकोर्ट का आदेश आने पर शैक्षिक रिकार्ड की प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ प्राथमिक शिक्षक के लिए कौशांबी जनपद में दूसरे चरण में काउंसिलिंग कराई। ऐसे में कौशांबी की एक सीट उनके लिए सुरक्षित हो जानी चाहिए थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के ऐसे निर्देश हैं कि एक जिले में काउंसिलिंग कराते ही बाकी जनपदों एवं अगले चरण की काउंसिलिंग से उस अभ्यर्थी का नाम और संबंधित जनपद की रिक्त सीट घट जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सच्चिदानंद का नाम फिर तीसरे चरण की काउंसिलिंग में कौशांबी समेत तेरह जनपदों के लिए आया है। तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराएं या फिर वहां न जाएं। इस संबंध में वह कई अफसरों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई वाजिब जवाब नहीं दे पा रहा है।
    सिर्फ सच्चिदानंद ही एक ऐसे शख्स नहीं है बल्कि अन्य तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं जो दूसरे चरण की काउंसिलिंग करा चुके हैं और तीसरे में भी उन्हें न्योता मिला है। इसमें अनिल कुमार द्विवेदी ने सोनभद्र, उपासना द्विवेदी ने कौशांबी, यादवेंद्र कुमार सिंह ने गाजीपुर में व दिलीप कुमार, अनिल कुमार सिंह और धर्मराज गौतम ने संत रविदास नगर में दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराई है। सभी का नाम तीसरे चरण की काउंसिलिंग में आया है। इससे उनकी धड़कनें तेज हैं। इस संबंध में पक्ष जानने के लिए एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह का मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया।
    डॉयट में काउंसिलिंग के लिए लगी अभ्यर्थियों की भीड़।

    ReplyDelete
  24. कुशीनगर डायट पर आज हिंसक टकराव के
    बाद शांति..टुटे खिडकी और शीशे
    कहानी बताने को पर्याप्त...प्राचार्य
    सेवार्ता करके डायट में
    रिक्ति संम्बन्धी सूचना मीडिया के माध्यम
    से देने का प्रयास करने का आग्रह
    किया जा रहा है ताकि फिर ऐसी घटना न हो..

    ReplyDelete
  25. सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में काउंसलिंग हेतु महिलाओं की भारी भीड़। यदि किसी ने फोटोकॉपी से काउंसलिंग करवाई है तो वो दूसरे जिले में काउंसलिंग करवाने के बारे में कतई नहीं सोचे , अन्यथा nic से डाटा मिलान के समय सभी जिलों से नाम कट जायेगा,अर्थात अभ्यर्थन निरस्त हो जायेगा

    ReplyDelete
  26. कुशीनगर डाएट पर एक साथ हजारोँ झाँसी की रानियाँ पैदा हो गयी जिनके पाउडर/लिपिस्टिक आन्दोलन के नाम से खराब हो रहे थे!!!
    Yahi realty h....na ki majakiya post...

    ReplyDelete
  27. Rajesh ji,mene kal fm gen arts 110 bareilly me 48 seats pr coun. karai hai.Can u pl. tell me,i am safe or not ?

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।