इलाहाबाद (ब्यूरो)। नागरिक पुलिस में करीब चार हजार दरोगाओं और पीएसी के प्लाटून कमांडेंट की मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांग लिया है। यह भी कहा है कि चयन याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय पर निर्भर होंगे। मुख्य परीक्षा में चार गलत प्रश्न पूछे जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
अभ्यर्थी ओमप्रकाश की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बी अमित स्थलकर ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। याचिका में कहा गया कि 19 मई 2011 को नागरिक पुलिस और पीएसी में चार हजार दरोगा पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया।
प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2011 को हुई। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम एक जनवरी 2013 को जारी किया गया। पांच से 12 फरवरी 2013 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। 14 सितंबर 2014 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पता चला कि मुख्य परीक्षा में पूछे गए चार प्रश्नों के विकल्पीय उत्तर गलत दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
दोस्तोँ और देवीयों
ReplyDelete.
.
.
.
आज के न्यूज़ पेपर ने छापा की अभी नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा जिसको सुनकर सभी लोगो में खलबली मच गयी । जबकि कुछ दिन पहले इसी न्यूज़ पेपर में जल्द नियुक्ति पत्र मिलने की बात कही थी । अब पेपर वालो का काम ही कुछ ना कुछ छापना इसके लिए आप किसी न्यूज़ पेपर वाले का कालर नहीं पकड़ सकते । और न ही उनके किसी भी तरह की न्यूज़ छापने से सरकार की योजना में कोई बदलाव होने वाला है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात ये सोचिये कि जब हम एक पेपर की न्यूज़ से इतने बेचैन हो जाते है तो भगवान न करे कोर्ट से कोई अनहोनी हो जाये तो क्या बीतेगी वो भी वहा से जिसके ऑर्डर पर सारा काम हो रहा है ।
मै फिर कहता हूँ अगले हफ्ते लगने वाली डेट में यदि कोई लापरवाही बरती गयी तो टेट नेता जी लोग ना घर के रहेंगे ना घाट के । आज कम मेरिट वाले ही दुश्मन बने है और गालियाँ बरसा रहे है । लेकिन भर्ती में कोई अडंगा सुप्रीम कोर्ट से होने पर नेता जी लोगो को शायद ही कोई छोड़े ।
25 मार्च का ऐतिहासिक दिन भूल मत जाना । उस दिन भी यही कहा जा रहा था कि पहले नान टेट का मैटर सुना जायेगा उसके बाद अपना नम्बर आएगा लेकिन क्या हुआ आज सबको पता है । उस दिन मोर्चे ने सावधानी वस एक सीनियर वकील खड़ा किया था तो अब क्यों नहीं ।
ReplyDeleteमेरी बात किसी चंदाचोर की बात समझकर भले ही टाल दीजिये लेकिन ये जरुर नोट कर लीजिये की राम प्रकाश वाले मामले में हमारा नम्बर आये या न आये लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए एक सीनियर वकील खड़ा करने पर कोई गालियाँ नहीं देगा परन्तु कुछ अनहोनी घटित होने पर सायद ही किसी टेट नेता में इतना साहस हो की उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले सके । दुश्मन को कमजोर समझने की भूल एकदम न करे टेट मोर्चा क्योकि उसी ने 3 साल तक सबको इस जॉब के लिए तड़पाया पाया है । फिर से सभी अग्रणी लोगो से riquest करता हूँ 25-30 हजार लगाकर 3 AOR खड़ा करने के बजाय एक सीनियर वकील खड़ा कर दीजिये । सबके हित में होगा और आपको सभी टेटीयन्स का भरपूर सपोर्ट मिलेगा ।
जय हिन्द , सुभ दिवस
This Is 4 Sm1 Spcl
ReplyDeleteI Luv U Bt
I M Nt Ur Lover
I Hug U Bt
M Nt Ur Lifepartner
I Care 4u Bt
m Nt 4rm Ur Family
m Rdy 2 Share Ur Pain Bt
M Nt In Ur Bld Relation
We R Frnds
Scolds Like A Father
Care Like A Mom
Irritate Like A Sis
Tease Like A Bro
So
Finaly
Loves U More Than A Lover.
# From : : AVI
आज मै अपने फ्रेन्ड लिस्ट/फोनबुक से कुछ निष्क्रिय मित्रों की विदाई करना चाहता हूँ..
ReplyDeleteसंगठन के लिए अनुपयोगी व विचारों से हीन व्यक्ति मुझे कत्तई पसंद नही है..
100 कायरों से अच्छा एक बहादुर है..
जय टेट
Thank you for best compliment
DeleteThank you for best compliment
Deleteसभी डाइट को मूल और संशोधित सीडी की प्रति SCERT/बेसिक प्रशासन द्वारा भेजे जायेंगे।
ReplyDeleteNIC को SCERT के डाइट द्वारा आवेदन पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराये जाने की बात सामने आ रही है।
मैंने देखा कि बीएड सत्र 2011-12 के अतिरिक्त आगरा,मेरठ और जौनपुर समेत कई यूनिवर्सिटी में बीएड सत्र 2006-07,07-08
के पिछड़े सत्र वाले जिनका एग्जाम दिसम्बर 2012 में हुआ था उन्होंने भी बीएड का कॉलम खाली छोड़कर फॉर्म भेज दिया था
वे सब भी काउंसिलिंग करा लिये हैं ।
अतः बीएड मार्कशीट की जारी तिथि को देखा जाये।
SCERT इस विषय को संज्ञान में अवश्य ले अन्यथा योग्यों का हक मारा जायेगा।
1- ७२८२५ prt भर्ती ईश्वर के आदेश से हो रही है
ReplyDeleteअतः आप लोग को सचेत कर रहा हूं कि आप लोग
ईश्वर के आदेश को माऩे नहीं तो आप लोग जाने !
2-upgovt पूरा प्रयास कर रही है कि भर्ती जलदी हो लेकिन कैसे हो साफ या गंदी पता नही ?
3-appointment letter की प्रक्रिया के दौरान कुछ लोग यदि फर्जी हैं तो ऐसे लोगों का out होना तय है
4-writ का खेल अब तो बन्द ही कर देना चाहिए क्योकि इससे आप लोगों का ही नुुकसान है आप लोग अपना समय और धन का नुकसान कर रहे है़
5-सभी रिटों का अस्तित्व अब खत्म भी हो चुका है !
सभी चयनितों को दिल से हार्दिक बधाई और आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।।
ReplyDeleteऐसे मित्र जो ये अपेक्षा करते थे कि उनका हो जायेगा लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक ऐसा न हो सका , और उन्हें लगता है कि इसका मुख्य कारण फर्जीवाड़ा है ,, उन्हें स्वयम आगे बढ़कर इसका विरोध करना चाहिए और जो बन्धु आप के लिए लड़ रहे हैं ,, उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करना चाहिए ।
जिस तरह से टेट मेरिट एक शाश्वत सत्य है ,, ठीक उसी प्रकार ये भी सर्वविदित है कि सरकार इस भर्ती में मनमानी कर रही है ।। हमारे अपने कुछ चयनित भाई-बहनों के अनुसार फर्जीवाड़ा बिलकुल नही हो रहा है ,, सरकार बिलकुल पारदर्शी भर्ती कर रही है ।।
भाई अगर सरकार बिलकुल पारदर्शी भर्ती कर रही है तो वो दिखाई भी तो देनी चाहिए ।।
आखिर वो कौन सी मजबूरी है कि न तो सी डी सार्वजनिक की जा रही है और न ही चयनितो की सूची ।।
" आखिर कुछ तो मजबूरियां रही होंगी ,
यूँ ही कोई बेवफा नही होता "
जहां तक हमारे टेट के अग्रणी लोगों का सवाल है तो वो क्यूँ आगे आयेंगे , जिसका (प्रतीक्षा सूची वाले) हित प्रभावित होता है वही आगे आता है । ये मानव स्वभाव है कि जब उसका हित अप्रभावित रहता है तो वह उस विषय-वस्तु में कोई रूचि नही लेता ।।
ReplyDeleteअगर कोई सत्य के लिए लड़ रहा है तो उसका सहयोग अवश्य करें ।
हमारे बहुत से कर्मठ साथी अच्छे मार्क्स होने के बावजूद पारदर्शिता के अभाव में अभी भी चयन से वंचित हैं ।।
दोस्तों कृपया आगे बढ़ें ,, और ये भी याद रखें कि लड़कर मरेंगे तो शहीद कहलायेंगे ।।
जीतेगे तो योद्धा कहलाएँगे और अगर भाग गये या घर से ही नही निकले तो पता नही क्या क्या कहलाएँगे वो शायद आपकी बीवी को या आपकी गर्लफ्रैँड को अच्छी तरह से पता है !
धन्यवाद —
गुस्ताखी
ReplyDeleteमाफ
हो
.
.
इस मुल्क में ब्राह्मणों के साथ ऐसा हुआ है। ब्राह्मण के पास न तो धन था और न पद था, लेकिन सम्राट भी उसके पैर छूते थे। ज्ञान का अहंकार मजबूत था। धनीभी उसके पैर छूते थे। धनी भी अनुभव करते थे कि हम ब्राह्मण के सामने निर्धन हैं, और सम्राटभी अनुभव करते थे कि हम ब्राह्मण के सामने शक्तिहीन हैं। तो ब्राह्मण गरीब रहकर भीप्रसन्न था; दीन रहकर भी प्रसन्न था; झोपड़े में रहकर भी प्रसन्न था। इसलिए भारत में कोई क्रांति नहीं हो सकी। क्योंकि क्रांति हमेशा ब्राह्मणों के द्वारा होती है। भारत के ब्राह्मण बड़े संतुष्ट थे। कोई क्रांति का उपाय नहीं था। शूद्र क्रांति नहीं करते, क्योंकि क्रांति का खयाल ही उनको आता है, जिनके पास बड़ी बौद्धिक बेचैनी होती है।
मित्रों !
ReplyDeleteजिस दिन मुझे नियुक्ति मिलेगी उसके बाद मैँ बताऊँगा कैसे पढ़ाया जाता है लेकिन मेरा मानना है कि बच्चोँ को पढ़ाने से बड़ी समस्या ये है कि बच्चे स्कूल कैसे आयेँ ? अभिभावक प्राईवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल मेँ बच्चे कैसे लायेगेँ इन सबके बहुत सरल तरीके हैँ क्योँकि मैँ पिछले 03 वर्षोँ से यही कर रहा हूँ । 72825 लोगोँ को वो काम करना है जिसे देखकर ये मीडिया और सरकारी तन्त्र ये कहने पर मजबूर हो जाये कि आगे भी टेट मेरिट पर ही भर्ती की जाये ।
साथ ही साथ मैं टेट मेरिट से सिलेक्टेड से अपील है कि वो मन से पढ़ायें क्योकि बहुत ही मेहनत के बाद ये जॉब मिली है।
दोस्तोँ ,
ReplyDeleteजब तक मैं जिंदा हूँ पोस्ट करता रहुँगा
!
!
!
!
करता ही रहुँगा
!
!
!
!
!
करता ही रहुँगा
!
!
!
!
!
!
करता ही रहुँगा
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
करता ही रहुँगा
!
!
!
!
!
!
और अगर जिस दिन मेरी पोस्ट न आए ,
तो आप लोग ये समझ लेना कि. . . . . . .
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
अगले दिन करूँगा यार. . . .
!
!
आप लोग तो बेवजह ही परेशान/खुश होने लगते हैं !
खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊंगा..
ReplyDeleteवरना मुसाफिर जरा खुद्दार किस्म का हूँ ......
नही तो कभी यूँ ही गुजर जाऊंगा.
Same here!!
DeleteAap ek satir dimag ki h.pala badalne me mahir.aapko singham ka slam.
DeleteSingham ji... Ye ap kya nonsense likh rahe hain...or ye shatir dimag or pala badalne se apka kya Matlab hai?? explain me...
DeleteMujhe bohat dukh hai ki apne mere liye aise shabdo ka use kiya hai jo mere liye abusive words se kam nahi.. Aj mujhe aisa lag raha hai ki ya to mai is jagah ke layak nahi hu ya phir ye jagah mere layak nahi...I m Vry sorry ki Maine is blog pr likhne ki himmat ki... Sorry again
DeleteDollyji ..plz dnt feel bad.. aapke comments me kbhi aisa kuch nhi rhta jiske liye koi is tarah se kah sake...jinki soch conservative aur galat h unhe pahle khud ke baare me sochna chahiye shayad unhe manzoor nhi yahan hmari maujoodgi.....
DeleteBe happy ......
tet netao ko bahut jald machi hui hai joinining lene k lea....chahe farzi.bhee le jai joinining...enko bharti radd hone ka dar bhee nahi rah gaya...hai..bilkul...lofar hogai hai...jaise free me milraha ho..bhaio aap log ek jut hokar aage aaiye...es bharti per sabka barabar huk ..koi farzi .aur invalid..ghusne na pai...nahi...to bharti..per sankat aa sakta hai...agar kisi ne court me evidence...dekar..proof kar dea tab kya hoga...es bharti me farzi...kam se kam ..20%..to hai...ye to clear hai...aur..invalid...30%se kam nahihoge...invalid..no..1...2012 wale..2...sm jo ki ..naukri karte hue..b.ed..bhee kar lea..hai..coun..me gov saamil kar rahi hai...3..%ka mudda..pg base...ye sab in hai...out karne k lea lucknow high court me ek meating kar...writ file kia jai...tabhi...es bharti ka kucch hoga......eslea...merit high ja rahi hai...nahi to..gen 105...obc...97...sc...all...tabhi...yahi soch kar...har bhai ne ..3saal tak sangarsh kia tha...aaj...kyahua...sab farzi...aur invalid 2012...jo out hai...gov...ne ..in kia hua hai...taaki...bharti...fasti rahe...aap log khud samajh daar hai....jai hind....apne apne view sab de..ye jindgi ka saavalban chuka hai...koi bacchanahi hai..aap log aage aaiye....paise ki chinta na kare ...jrt ..se prt me sci wale aarahe hai....enki seat yogya...ko mile...kam merit walo ko seedha faida ho....hame ek writ dalni hogi...bhavisya me agat jrt prt me seat vacent hoti hai ...to us per bhartijaroor ho...backlog me seats na ki jai....eske lea aap logo ka sahyog aapechit hai...jald ...writ file kari hogi...kahi...kucch unhoni na ho jai....jai hind...aapka subh chintak...
ReplyDeleteअपना केस शुरू
ReplyDeleteसी डी आनलाइन कराने के लिये और भर्ती मे पारदर्शिता के लिये ये रिट पडी है !
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
"परमेश्वर को कभी किसी ने नहीं देखा; यदि हम आपस में प्रेम रखें, तो परमेश्वर हम में बना रहता है; और उसका प्रेम हम में सिद्ध हो गया है। इसी से हम जानते हैं, कि हम उस में बने रहते हैं, और वह हम में; क्योंकि उस ने अपने आत्मा में से हमें दिया है।''
.
.
.
1 यूहन्ना 4:12-13
कल ये भी सुना है कि कोई कस्तूरबा गांधी वाले शिक्षा मित्रो का कोई आर्डर आया है अभी तक तो ७८२५ को दावत-ए-आम मे बुलाए गये थे अब तो जो लोग शिक्षामित्रों की सीट के भरोसे बैठे है उनको ये बता दू 90 नंबर की जगह 83 नंबर वाला शिक्षामित्र भी कॉउंसलिंग करा लिया है वो भी जनरल वाला बची-खुची कसर यहाँ बाकी हो चुकी है |
ReplyDeleteअब जो मित्र कॉउंसलिंग करा चुके है वो इसी कॉउंसलिंग के भरोसे खुश रहे अब तो अँधा भी कह देगा कि गवर्मेंट ने अपनी मर्ज़ी इन कॉउंसलिंग में दिखा ही दी। अब तो ये भर्ती उस बाजारू औरत की तरह हो चुकी है की 200 सो रूपए देकर अपनी हबस को कोई भी यहाँ निकल सकता है कल शिक्षा-मित्रो की सीट के लिए जो आर्डर आया है वो फ़िलहाल यही बया करता है।
कल के आदेश को जबाब कुछ इस तरह देता हू
''हर साख पे धांधली होती है, अन्जाम-ए-गुलिश्ता क्या होगा''
इस भर्ती का भर्ता बनना तय हो चूका है अब जो लोग सेलेक्ट हो चुके है घबराने की जरूरत उनको ज्यादा है जो अब दिखाई देने लगेगा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इलाहाबाद में विज्ञान की भी हर वर्ग की सीटें भर गई हैं। पदों से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को डायट प्रमाणपत्र वापस कर रहा है। पूरी सूची डायट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। डायट में कला वर्ग की सीटें दूसरे चरण की काउंसिलिंग में ही भर गई थी। इसीलिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग के पहले अफसरों ने करीब 182 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र लौटाए थे। तीसरे चरण में कला वर्ग की सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई ही नहीं, बल्कि विज्ञान की हर वर्ग में सीटें खाली होने से काउंसिलिंग कराई गई। इस बार पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे इसीलिए अधिक संख्या में युवाओं ने काउंसिलिंग करा ली। अब डायट ने सीट से अधिक अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। डायट के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी एवं विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र वापस लेने होंगे। इसकी सूची चस्पा कर दी गई है।
ReplyDeleteAb suicide vo log karenge jinka selection almost ho gaya hai.Zindagi jahnnum ho chuki hai.
ReplyDeleteAb suicide vo log karenge jinka almost ho gaya hai.Zindagi jahnnum ho gayee hai.abhi bhi shayad shadi na ho paye.
ReplyDeleteMy dr preeti....y r u so depressed darling ...zindigi to bohat pyari hoti hai or tum use jahannum ki sangya de rahi ho...ye vacancies hogi or zaroor hogi bus tum itna Jan lo... n cheer up yaar..or tum aisa kyu kh rahi ho ki tumhari shadi nahi ho paegi... Zaroor hogi or bohat achchi hogi..ok so don't worry n be happy...
DeleteAaj ek newspaper ne kah diya ke abhi Niyukti Patra nahi milega
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
Ye Niyukti Patra to mere TET Frndz ko Deewana bana dega
.
Niyukti Patra Milega...........
Niyukti Patra nahi milega
.
Niyukti Patra Milega...........
Niyukti Patra nahi milega
.
Niyukti Patra Milega...........
Niyukti Patra nahi milega
.
.
.
Ab in bewkuf maharajon ko kaun samjhaye ke hume s.m. ki tarah nikukti-patra nahi chahiye. . . . .
hume to niyukti ke liye patra chahiye.....
.
ReplyDelete.
.
.
ग
ज
रे
.
.
वा
ली
.
.
कोई जाकर कह दो उनसे कि वो अपनी धड़कनों को काबू में रखें....
कयोंकि मीलों दूर से मुझे उनकी आहट सुनाई देती है....
कस्तुरबा गांधी के बाद अब अनुदेशको को भी चाहिये की वे भी रिट दाखिल करके माँग करले की उन्हे भी शिक्षमित्रो के कोटे वाली सीट दी जाय क्युकी वे भी शिक्षामित्रो की तरह कार्य कर रहे है
ReplyDeleteहद्द कर दिया है लोगो ने.
मूल विग्यापन मे जिनका अस्तित्व ही नही है वे ही आज भर्ती मे घुसने के लिये हाइ कोर्ट जा रहा है
अब जब तक 72825 सीट भर नही जायेगी तब तक शिक्षा प्रेरक,आँगनवाडीकार्यकर्ता, यूँ ही कोर्ट मे जा जाकर भर्ती मे शामिल होने की माँग करते रहेंगे
Mera toh ek vichar ye bhi hai ki sabhi graduate+ b.ed walon ko bhi writ dalni chahiye.
ReplyDeletePrt sir.. Ye" WRIT" Naamak cheez kis dukan pr milegi??..Zara bataiye to..abhi khareed lete hai wo bhi dher saari...1 kg theek rahegi..
ReplyDeleteसेम सेम हियर !
ReplyDelete.
ए खुदा !
अब तो नौकरी लगवा दे . . . . . . . .
.
.
.
नही तो बाद मे नौकरी करके करेंगे भी तो क्या ? ?
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
.0.
नही वो तो वैसे भी जनवरी मे चली जाएगी !
क्योँकि शादी न होने से अपना मनचाहा "प्यार" न मिलने से और नौकरी न मिलने से ये जिंदगी खतम तो नही हो जाती है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि चाहे कोई कितना भी प्यारा क्योँ न हो लेकिन फिर भी मरने वाले के साथ कोई भी नही मरता ! !
ReplyDeleteक्योँकि
सितारों
के
आगे
जहाँ
और
भी
है !
और आप उसी जहाँ से आये हुए लगते हो कभी -कभी तो..
Delete.....
........
......
...।।।
Prt sir ji sitaro ke aage jaha "allian"rahte hai waha ki baat kr rahe hain kya ap??? Matlab jaha se jadu naamak allian aaya tha waha??
ReplyDeleteHelloooo.. Mike check.. Mike check... Kya ap tak meri awaz pohach rahi hai prt sir?? Agar aap mujhe sun pa rahe ho to mere 2 sawalo ke 2 jawab de jijiye...
ReplyDeletePrt Sir soo gaye Dolly
DeleteMeenakshi Mr.prt So gaye ho ya kho gaye ho..I don't care!!!!
DeleteBada khushnuma mahol bana hua h yaha....bt khush bas 2 log hi lag rahe h....
ReplyDeleteTeesre ap ban jaiye sumit ji..
DeleteKhush rahne pr koi tax nahi Lagta..
So always be happy janab!!
Sry dolly I m not selected till now..
Deleteचयन के लिए पिछले तीन साल से जारी संघर्ष में अधीरता के लिए कोई स्थान नहीं है ,,, replacing system लागू होने पर 1st और 2nd काउंसिलिंग वालों को नियुक्ति देना ना तो विधिक रूप से संभव है और ना ही व्यवहारिक रूप से ,,, .
ReplyDelete.
.
.
.
.
सबसे ज्यादा तरस तो मुझे उन नेताओं की बुद्धि पर आता है जो सहायक अध्यापक के नियुक्तिपत्र हेतु scert डायरेक्टर का दिमाग खाने पहुँच जाते हैं ,,,, फिलहाल चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया ट्रेनी टीचर के नाम से हो रही है जबकि आपकी नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर होनी है ,
सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए सचिव बीएसए को जीओ जारी करेगा ना कि scert निदेशक को ,,,,
.
.
.
.
.
कस्तूरबा वालों को sm कोटे में शामिल कराने वाले आदेश से परेशान ना हों ,,, सप्रू मैडम को बिना कुछ जाने समझे अनाप-शनाप निर्णय देने की आदत पड़ गयी है जिसे सरकार चाहे तो भी इस भर्ती में नहीं मान सकती,,,,
.
.
.
.
.
जितेन्द्र सिंह की याचिका पर सरकार जवाब दे दे यही बड़ी बात होगी ,,,
.
.
.
.
.
वैसे सीडी आनलाइन हो जाए तो किसी को कोई दिक्कत भी क्या हो सकती है ,,,,
.
.
.
.
.
रही बात काउंसिलिंग सूची देने की तो जब replacing system लागू है तो कोई सूची तब तक अंतिम नहीं हो सकती जब तक अंतिम काउंसिलिंग समाप्त ना हो जाए ..... .
.
.
.
.
इस याचिका से एक लाभ तो हुआ ही है कि अब सीडी और काउंसिलिंग सूची जारी करवाने में असफल रहने के वाले मोर्चे के वर्तमान में सक्रिय अन्य नेताओं को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकेगा ....
हम बेवजह के सवालों के जवाब नही दिया करते हैं !
ReplyDeleteItne bewajah bhi sawal nahi hai....Waise bewajah ka Matlab samajhte hai to bewajah likha bhi mat kariye..
DeleteDoliji kar khudi ko buland itna ki khuda khud tujse puche ki bata Teri raja kya h. Fir mike test nahi karna padega
DeleteVina singh ji..ap apne comment ke through kya kahna chahte hai I can't understand..
DeleteDollyji it's so simple to understand I replied after ur comment u r enough intelligent to find out informations for ur future instead of MIKE TESTING.
Deleteकोर्ट के C.D. ऑनलाइन पर एक हफ्ते में जबाब और काउंसलिंग करा चुके कैंडिडेट्स की लिस्ट मांगने पर कुछ साथी खुश नहीं है जो काउंसलिंग करा चुके हैं , पर देखा जाये तो अच्छा ही हुआ जहां तीन साल इन्तजार किया वहां 1-2 महीने और सही कम से कम फर्जी तो बाहर होंगे और किसी का हक भी नहीं मारा जायेगा ....
ReplyDeleteभले ही मेरिट 100 ना जाये पर 100 वाला भी भर्ती से संतुस्ट रहेगा आखिर उसने भर्ती कराने में सबसे अधिक साथ दिया है ।
.
.
.
.
.
अगर 100 लोगों को एक महीना पहले अपॉइंटमेंट लैटर मिल जाता है अगर इनमे एक भी फर्जी होता तो भर्ती पर दाग लग जाता क्यूँ कि उस एक का हक मारा जाता जिसने तीन साल तक भर्ती के लिये संघर्ष किया ।
.
.
.
.
.
.
अगर जल्बाजी के चक्कर में बाद में फर्जी सामने आते तो हो सकता है काउंसलिंग फिर से करनी पड़ती ......
.
.
.
.
.
ये सभी कार्य टेट मोर्चा को पहले ही करने थे, पर पता नहीं बिना वेरिफिकेशन के अपॉइंटमेंट लैटर लेने की जल्दी क्या है ??
.
.
.
.
.
सरकार की पर्दे के पीछे वेरिफिकेशन की मांग को आँख बंद करके समर्थन कर दिया ये भी भूल गए ये वही सरकार है जिसने टेट को धांधली का नाम लेकर रद्द करने की पूरी कोशिश की थी और ओल्ड ऐड रद्द कर दिया था ।
साथियो आज दिनांक २१/११/२०१४ को माननीय हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के द्वारा जो आर्डर किया गया हैं जिसमे सरकार से सी० डी० को ऑनलाइन न करने के कारण के साथ सभी चयनित प्रशिक्षु शिक्षको की सूची कोर्ट ने मांगी हैं उस आर्डर से सभी चयनितों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योकि अभी भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी बल्कि कोई गलत (फ़र्ज़ी) व्यक्ति किसी सही कैंडिडेट का हक़ मार रहा हैं तो ये उस सही व्यक्ति के साथ नाइंसाफी होगी जो कि किसी कारण टेट में काम अंक लाया है. कम से कम मैं तो ये नहीं चाहूंगा कि कोई गलत इंसान जो बिलकुल फ़र्ज़ी हो वो किसे सही इंसान का जिसका सिर्फ मार्क कम हो, हक़ छीन ले. अगर कोई गलत होगा तो वो बाहर हो जाएगा !
ReplyDeleteउस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
"देखो, जागते और प्रार्थना करते रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि वह समय कब आएगा। यह उस मनुष्य की सी दशा है, जो परदेश जाते समय अपना घर छोड़ जाए, और अपने दासों को अधिकार दे: और हर एक को उसका काम जता दे, और द्वारपाल को जागते रहने की आज्ञा दे। इसलिये जागते रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आएगा, सांझ को या आधी रात को, या मुर्ग के बांग देने के समय या भोर को। ऐसा न हो कि वह अचानक आकर तुम्हें सोते पाए। और जो मैं तुम से कहता हूं, वही सब से कहता हूं, जागते रहो॥''
.
.
मरकुस 13:33-37
कोर्ट अपडेट --
ReplyDelete.
.
.
प्राइमरी भर्ती में पारदर्शिता और C.D. ऑनलाइन होने के मैटर पर पड़ी रिट पर हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने सभी पक्षों से एक हफ्ते में जबाब माँगा कि C.D. ऑनलाइन करने में क्या समस्या है !!
सभी पक्षों से माँगा जवाब
CD Online करने में आनाकानी क्यों ???
counseling लिस्ट एक सप्ताह में कोर्ट में पेश करे सरकार,
कोर्ट खुद देखेगी धान्द्ली बाजो के रोल नम्बर|
जैसा कि अब सुनने में आ रहा है कि आज लखनऊ
ReplyDeleteहाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती में
हो चुकी काउन्सिलिग का रिकार्ड माॅगा है।
तो यह हम सब अभ्यर्थियों के लिये
खुशी की बात है। इस बात
का सदमा तो उन्हीं लोगो को लगेगा जो गलत
तरीके से भर्ती में शामिल हुये होगें। जो लोग
वास्तविक अभ्यर्थी है अगर केवल
उन्हीं लोगो की नियुक्ति हो तो इस भर्ती मॆ
इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
वैसे अगर कोर्ट को कोई
फर्जीवाडा दिखा तो ये तय है कि फर्जियॊ के
खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
अब उधर आगरा विश्वविद्यालय में भी हाईकोर्ट
ReplyDeleteद्वारा गठित एस आइ टी की टीम ने फर्जीवाडॆ
के खिलाफ अच्छी मुहिम छॆडी हुयी है जिसमें कई
लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
बाकी कार्यवाही निरन्तर जारी है।
"सच्चे का हो बोलवाला, झूठे का हो मुॅह
काला ।"
भरोसा ना हो तो रिश्तों में...
ReplyDeleteऔर नेटवर्क ना हो तो मोबाइल में..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"लोग गेम खेलना शुरू कर देते हैं"....!!
बधाई हो ...भाईयों
ReplyDeleteअब सब कुछ सही होगा..
भगवान सारे सही लोगों को नौकरी देना चाहते हैं
सारे गलत लोग बाहर हो जाए...बस
एक महिला / लड़की अपनी सुरक्षा के लिए बहुत कुछ कर सकती है –
ReplyDeleteध्यान से पूरा पढ़े
१ - अगर आप रात ऑटो या टैक्सी ले रही हैं तो --
=>ऑटो में बैठने से पहले उसका नंबर नोट कर लें ,और अपने किसी परिवार के सदस्य या मित्र को कॉल करें और बताएं (ऐसे की ड्राईवर सुने ) कि आप xxxx नंबर की ऑटो में , yyy स्थान पर कितने समय बैठी हैं और अनुमानित कितने समय पर पहुँच जायेंगी , अगर कॉल नहीं भी लगती या कोइ नहीं उठाता फिर भी ऐसा दिखाएँ की आप वास्तव में ये डिटेल्स बता रही हैं किसी को ! अब वो आपको सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक घर छोड़ने पर विवश होगा (A potential attacker is now yourde facto protector!)
२- अगर ड्राईवर किसी अनजान जगह ऑटो ले जाता प्रतीत हो ,( you feel you are entering a danger zone)-
=> अपने पर्स का हत्था या अपना दुपट्टा लीजिये और पीछे से उसके गले में फंसा की जोर से खींचिए वो थोड़े ही देर में ही वो असहाय हो जायेगा , फिर उतर के भाग
लीजिये ....या अगर दुपट्टा नहीं है तो उसकी कॉलर ही खूब जोर से पकड़ के खींच लीजिये !!
३-अगर रात में आपका कोई पीछा कर रहा है ---
=>तो पास के किसी घर या दूकान में घुस जाइए और स्थिति बताइए ,अगर रात
ज्यादा हो गयी हो और पास कोई एटीएम बॉक्स हो तो वहां चले जाइये..अक्सर
शहरों में वहां गार्ड्स होते हैं या फिर कैमरा तो होता ही है,और पहचाने जाने की डर से
कोई भी अटैक करने की नहीं सोचेगा !!
४-जब कोई अपरिचित आदमी आप पर हमला करने की कोशिश करे,और आप घर में अकेली हो --
=> बाथरूम /बेडरूम /ड्राइंगरूम में घुसने के बजाय किचेन के तरफ भागिए क्यूंकि आपको पता है की चाक़ू कहाँ है या पिसा मिर्चा या बेलन ,कुकरकहाँ रखा है जिससे आप भी उस पर अच्छा खासा हमला कर सकती हैं या कम से कम बर्तन ही फेंक के मार सकती हैं ! और चिल्लाइये तो ज़रूर ,एक ऐसे हमलावर की सबसे बड़ी दुश्मन आपकी चीख होती है , क्यूंकि वो भी नहीं चाहेगा की वो पकड़ा जाए !
५-अगर लिफ्ट में आप अजीब महसूस करें किसी आदमी की उपस्थिति तो ---
=>लिफ्ट में घुसने के बाद अगर आपको १३ वि मंजिल पर जाना है तो सारे बटन दबा दीजिये १३ तक के , इस तरीके से लिफ्ट हर फ्लोर पर खुलेगी और कोई हमला करने की सोचेगा भी नहीं ।
मुश्किल के क्षणों में किसी भी लड़की या महिलाके लिए ये बहुत ही कारगर साबित हो सकता है !!
अगर आप भी लडकियो की इज्जत करते है तो लडकियो को जरूर जागरूक करें !
बधाई ........
ReplyDelete........बेहद खुशी और उत्साह की बात है कि हमारे कुछ कर्मठ और जुझारू साथियो ने वो कर दिखाया जिसको करने के लिए हम नेट/फोन पर सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ एक दूसरे को गाली और भला बुरा कहा करते है ......
न जाने कितनी बार मर्यादा की सारी सीमाएं लाघकर मां-बहन का अन्तर भूल जाते है .....
धिक्कार है ऐसे संस्कारों और ऐसे विचारों को ।
....आज का दिन हम लो मेरिट वालो के लिए 15 अगस्त से कम नही ।
.....अब जो भी फर्जी होगा उसे कोर्ट खुद बाहर करेगी
......अब मेरिट लगभग जनरल 100
ओबीसी 95 आ जानी चाहिए और
sc की तो सीट भी रिक्त रहेगी।
.......बोलो लो मेरिट धारियो की .......
जय
आज हमारी रिट संख्या ६६९८/२०१४ पर न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार गुप्ता जी ने सरकार से एक हफ्ते में काउंसलिंग सूची लाने के साथ जवाब दाखिल करने को कहा है |
ReplyDeleteआज कोर्ट परिसर न. ८ में 13 न. पर सुनवाई करते हुए जज महोदय ने सुबूत देखे तो ये कहा की ठीक है पहले काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों की सूची लेकर आइये |
सीनियर काउंसल जी.सी वर्मा जी ने सभी अनियमितताओं को दर्शाया |
अभी हमारे आगे का कदम क्या होगा वो मैं आप सभी को अवगत करा दूंगा |
परन्तु इतना साफ़ है भर्ती कोर्ट के संज्ञान में आगयी है |
चाहे अब समय लग जाए परन्तु दूध का दूध और पानी का पानी होना तय है |
पारदर्शिता की जो डिमांड जो हवा पर की जा रही है वो मोर्चा ने जमीनी स्तर पर काम करके सबके सामने रखी है |
सभी साथ दीजिये इन्हे सर्वोच्च न्यायालय तक खींचेंगे |
बात रही नियुक्ति पत्र की तो मैं भी चाहता हूँ सरकार इस कदम को आगे बढ़ाये हमें भी आसानी होगी क्यूंकि वहां से मैं और मेरी टीम सभी अवैधों को खोज कर बाहर खदेड़ देगी |
अब आपके सामने आने की बारी है जैसे टेट मेरिट इनके मुंह से निकालकर लाये थे अब पारदर्शिता के साथ भर्ती भी इनके चुंगुल से निकल कर कराएँगे |
सभी मित्रो को ।
ReplyDeleteअब जनरल 100
ओबीसी 95
एस सी ....सभी
इतने कट आफ तक के लोग अब अपने सभी काम धाम
जैसे ....प्राइवेट ट्यूशन
डेरी
पशुपालन
खेती बाडी
नरेगा
फेक्ट्री मे
मिल मे
अकाउटिग
निजी व्यवसाय जैसे ....मोवाइल
सांप ,किराना ,
हलवाई गीरी
पेपर बांय ....
....जैसे काम छोड दे क्योकि अब टेट मेरिट से आप
अध्यापक बनने जा रहे ।
.....आज से निश्चित होकर सोइये .......!
!
!
!
!
गुड रात्रि अट्ठानबे वाली
Sir ek doubt hai ki government ke pas jab CD N hi hai to online kaise karegi kyuki kisi bhai ne rti me iska javab manga tha tab sarkar ne yehi javab diya tha.
ReplyDeleteSATHIYO TET MORCHA KA EK CHOTA SA KARY KARTA HONE K KARAN MUJHE DUKH H KI JO KAM TETMORCHA ADHYAX KO KRNA CHAHIYE THA VO KAM HME DOBARA COURT K MADHYAM SE NAI RIT DALKAR KRNA PAD RAHA H ESA LAGTA KI ADHYAH [G DIXIT JI] KO BUS APNI NAUKRI KI CHINTA THI .................BUS DUKHI MN K SATH KAHNA PD RAHA KI DIXIT JAISE SWARTHI NETA KO AB RESINE DENA CHAHIYE TET MORCHA KI AAD ME APNA MATLAB PURA KARNE WALO KO APNE GHAR BAITHNA CHAHIYE
ReplyDeleteDost singham (anuj) yadi aap vastav me singham he to aisi baat na likhte. Asli singham hamesa sahe baat ko appreciate karti hai to galat baato ki alochna karti hai. Isme galat kya hai. Ise aap pala badlna kahte he to please apni soch badaliye. Yeh vastav me hamare bhartiye samaj ki kutil mansikta he ki, vo abhe bhe mahilao ko kam karke ankte hai, unki sahe or sedhi baat kai logo ko hajam nahe hote. Kya sabhe ki ha me ha milate rahe vo apko sahe lagta hai. Shatir apne kyo likha samajh nahe aaya, sabdo ka chayan jara soch samajh ke kiya kare. Singham ji, our sister is real sher(tiger), not for only saying. Don't worry sister, ignore this, and keep it up.
ReplyDelete