औरैया, संवाददाता : सोमवार को भत्ते के लिए पंजीकरण कराने पहुंचे बेरोजगार उम्मीद और निराशा के बीच उलझे नजर आये। उम्रदराज हो चुके तमाम बेरोजगारों का कहना था कि भत्ता मिले या न मिले साहब पंजीकरण तो कर लें।
अयाना के दिनेश मिश्र पत्नी साधना के साथ पंजीकरण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इनका कहना था कि जिला बनने के बाद 13 साल तक पंजीकरण व्यवस्था इटावा स्थित सेवायोजन कार्यालय के जिम्मे थी। कई बार वहां गये पर इटावा के अफसरों ने औरैया के बेरोजगारों को नजर अन्दाज ही किया अब यहां भी पंजीकरण कराने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। प्रशासन को कम से कम दर्जन भर काउण्टर स्थापित कर जल्द से जल्द सबके पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। बिधूना के 58 वर्षीय राजेंद्र सिंह साथी मोहन के साथ पंजीकरण स्थल से तीन सौ मीटर दूर तक लगी लाइन में शामिल थे थक हार कर वे अपना नंबर आने की उम्मीद में जमीन पर बैठ गये। राजेंद्र का कहना था कि भत्ता मिलने लगेगा तो बुढ़ापा शुकून से कटेगा और परिजन भी थोड़ी सेवा खुशामद शुरू कर देंगे। 42 वर्षीय शांती देवी ने बताया कि वे शनिवार को भी पंजीकरण कराने के लिए ककोर आयी थी लेकिन पांच घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया। थक हार कर घर लौट गयी। सोमवार को भी उनके पंजीकरण की आस नहीं थी। कुछ इसी तरह की पीड़ा गीता ने भी जतायी उन्होंने कहा कि अब तक किसी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। दसवीं तक किसी तरह मुफलिसी में पढ़ाई लिखाई की पर नौकरी नहीं मिली अब सरकार ने भत्ता देने की बात कही है तो पंजीकरण कराने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वे कहती है कि सबका पंजीकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाये
News : Jagran (1.4.12)
हराम के रुपयोँ का मजा ही कुछ और है.....
ReplyDeleteगलत तो नहीँ कहा Mr. & Mrs.
sahi kya apne
ReplyDeletebhatta 35 sal se 45 sal walo ko hi milega na ki berojgaro ke ma bap ko akhilesh yadav cm u.p.
ReplyDeleteBhikhari bhatta degi sarkar aur agle 5 yr. School band karke chote chote ganva ke bacho ko bhi bhikhari bhatta ke liye jagrook karegi U.P. Ke bhagya kharab ho gaye hain.
ReplyDelete