RTET : शिक्षकों की भर्ती को लेकर चिडावा बंद रहा शांतिपूर्ण
झुंझुनूं। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला परिषदों के स्थान पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के माध्यम से कराने की मांग को लेकर आज चिडावा कस्बा आज बंद रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टूडेन्ट फैडरेशन ऑफ इण्डिया (एसएफआई) ने चिडावा बंद का आह्वान किया था। सूत्रों ने बताया कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में घूम-घूम कर बाजार और प्रतिष्ठानों को बंद करवाया जबकि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया।
बंद के दौरान कस्बे में शांति रही। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। बंद के दौरान किसी तरह की झड़प अथवा तोड़फोड़ की कोई सूचना नहीं है। रोडवेज की और निजी बसें सामान्य रूप से चली लेकिन टैक्सियां बंद रहने से स्थानीय लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हुई।
सूत्रों का कहना है कि बंद सफल रहा। बंद समर्थकों ने रैली निकाली और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला परिषद के स्थान पर आरपीएससी से कराने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा।