इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2012 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा में शामिल हो रहे बीएड एवं परास्नातक डिग्री धारकों को इस परीक्षा में अतिरिक्त पदों का तोहफा मिलने वाला है। शासन ने शिक्षा विभाग में खाली 200 से अधिक अधिकारियों के पदों की जानकारी जुटाकर इन पदों को पीसीएस-2012 से जोड़ने का फैसला किया है।
प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही शिक्षा विभाग में खाली अधिकारियों के पद भरने की कवायद तेज हो गई है। उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा के साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद से जुड़े संस्थानों में खाली पदों का ब्यौरा जुटाने का काम शुरू हो गया है।
प्रदेश में शिक्षा अधिकारियों के पद खाली होने से प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे पदों पर संवर्ग के बाहर के अधिकारी तैनात हैं। इन पदों पर नई तैनाती के लिए शासन की ओर से लोक सेवा आयोग को पीसीएस-2011 में जोड़ने के लिए कुछ पद भेजे गए थे। कुछ तकनीकी खामियों के कारण शासन ने आयोग से इन पदों को वापस कर लिया था। पदों को वापस करने के दौरान आयोग ने तर्क दिया था कि इन पदों को अगली परीक्षा में जोड़ा जाएगा।
लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2012 के विज्ञापन में भी सह जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद शामिल हैं।
आयोग की ओर से विज्ञापन में कहा गया था कि इन पदों की संख्या बढ़ भी सकती है। पदों की घोषणा के समय आयोग की ओर से कहा गया था कि विभागों से अधियाचन मांगा गया है। शासन के सूत्रों का कहना है कि खाली पदों को जुटाकर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा से पहले इन पदों को मूल विज्ञापन से जोड़ दिया जाएगा।
आयु सीमा बढ़ाने को धरना जारी
इलाहाबाद। लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने की आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों की ओर से चल रहा धरना तेरहवें दिन भी जारी रहा। लोक सेवा आयोग गेट पर धरने पर बैठे प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को ध्यान में रखते हुए तत्काल शासनादेश जारी करने की मांग की है। धरने पर बैठने वालाें में रवीन्द्र सिंह चौहान, स्वरूपम मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ल, बागीश मिश्र सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र शामिल रहे। प्रतियोगी छात्रों ने टीईटी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है।
News : Amar Ujala (7.4.12)
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete