UPTET मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार
मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार
आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आ रही परेशानियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए टीएल राजभर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण 2011 अभ्यर्थियों के साथ सरकार एकदम सौतेला व्यवहार करती आ रही है। परिणाम स्वरुप 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कभी टीईटी का डाटा गायब होने की खबर, कभी धांधली का मामला, कभी आफलाइन से ऑनलाइन फार्म का फीडिंग तो कभी फार्म फीडिंग के संशोधन का मामला आदि को लेकर भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक समय खींचे जाने के कारण बेरोजगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ शिक्षा स्तर को सुधारने की बात कहती है तो दूसरी तरफ उसी शिक्षा व्यवस्था के स्तर को इतनी गहरी खाई में गिराना चाहती है कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा स्तर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाए। रामकेवल राम ने कहा कि यह सरकार टीईटी संघर्ष मोर्चा के धैर्य की परीक्षा लेते हुए अपने भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकसभा चुनाव में मिला और विधानसभा चुनाव 2017 में दूसरा बड़ा प्रमाण मिलेगा। पारसनाथ मौर्य ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में निश्चित सुधार होगा। इससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के मस्तिष्क में विकास होगा। राकेश राय ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत बनाए रखेंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर आगे आ रहे व्यवधानों को एकजुट होकर समाधान के हल निकालेंगे। बैठक में पंकज गौतम, सुरेश सरोज, आजाद यादव, रामजन यादव, हरेंद्र प्रसाद, पीयूष राय, अरविंद वर्मा आदि थे।
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:36 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:57 PM)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार
आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आ रही परेशानियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए टीएल राजभर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण 2011 अभ्यर्थियों के साथ सरकार एकदम सौतेला व्यवहार करती आ रही है। परिणाम स्वरुप 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कभी टीईटी का डाटा गायब होने की खबर, कभी धांधली का मामला, कभी आफलाइन से ऑनलाइन फार्म का फीडिंग तो कभी फार्म फीडिंग के संशोधन का मामला आदि को लेकर भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक समय खींचे जाने के कारण बेरोजगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ शिक्षा स्तर को सुधारने की बात कहती है तो दूसरी तरफ उसी शिक्षा व्यवस्था के स्तर को इतनी गहरी खाई में गिराना चाहती है कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा स्तर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाए। रामकेवल राम ने कहा कि यह सरकार टीईटी संघर्ष मोर्चा के धैर्य की परीक्षा लेते हुए अपने भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकसभा चुनाव में मिला और विधानसभा चुनाव 2017 में दूसरा बड़ा प्रमाण मिलेगा। पारसनाथ मौर्य ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में निश्चित सुधार होगा। इससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के मस्तिष्क में विकास होगा। राकेश राय ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत बनाए रखेंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर आगे आ रहे व्यवधानों को एकजुट होकर समाधान के हल निकालेंगे। बैठक में पंकज गौतम, सुरेश सरोज, आजाद यादव, रामजन यादव, हरेंद्र प्रसाद, पीयूष राय, अरविंद वर्मा आदि थे।
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:36 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:57 PM)