/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, September 17, 2014

Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, शिक्षामित्रों के समायोजन को चुनौती, कोर्ट करेगा सुनवाई

शिक्षामित्रों के समायोजन को चुनौती, कोर्ट करेगा सुनवाई
Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra,
*********************************

hearing over the case of shikshamitro ka samayojan.
शिक्षामित्रों का संगठन भी होगा पक्षकार
***************************
शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा। इस प्रकरण को लेकर अब तक चार याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं

याचिकाओं में शिक्षामित्रों के संगठनों ने भी पक्षकार बनाए जाने की अर्जी दी है, जिसे मंगलवार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष यह प्रकरण आज रखा गया।

खंडपीठ ने सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई के लिए नौ अक्तूबर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। यह भी कहा है कि इस दौरान पक्षकार यदि कोई प्रपत्र या जवाब, प्रतिउत्तर आदि दाखिल करना चाहते हैं तो कर दें।
बेसिक शिक्षा परिषद ने दी थी मंजूरी
*************************
अंशुमान श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई के समय यह मामला उठा। अदालत को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जवाब दाखिल किया जा चुका है।

अवकाश कालीन बेंच में एकल न्यायपीठ के यहां मामला दाखिल किया गया था। पूर्व की याचिका में यह कहते हुए मामला खंडपीठ को संदर्भित किया गया कि याचिका में बेसिक शिक्षा नियमावली की वैधानिकता को चुनौती दी गई है, इसलिए प्रकरण खंडपीठ में ही पोषणीय है।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने का रास्ता साफ कर दिया था।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे थे।
ये कहा गया था आदेश में
*****************
उन्होंने कहा था कि 19 जून को जारी शासनादेश के आधार पर जिले में कार्यरत व पत्राचार माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाना है।

इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की कार्रवाई करें।

News Sabhaar : Amar Ujala (17.9.14)


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

77 comments:

  1. सुप्रभात मित्रों नमस्कार!जैसा कि कल के किसी न्यूज़ पेपर में ये निकला था कि निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र आवेदन से पूर्व का होना चाहिए। ऐसा शिक्षक भर्ती में हमेशा निकला है मगर कभी भी कोई भी अभ्यर्थी इन प्रपत्रों की वजह से काउन्सलिंग या नियुक्ति से बंचित नहीं किया गया है और अगर कही भी किसी की काउन्सलिंग नहीं करायी गयी है तो वो अभ्यर्थी न्यायलय के माध्यम से अपनी नियुक्ति पाया है। अतः आप लोगो को परेशान होने की जरुरत नहीं है।
    फिर भी हम उन टेटियन की तरफ से जिनके ये सभी प्रपत्र आवेदन के बाद के है, मोर्चे के अग्रणी बन्धुयो से मांग करते हैं कि जिस तरह उन लोगो ने बाकी मुद्दों को सुलझाया उसी तरह इसे भी सुलझाये और टेटियन के हक में सुलझाये।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. मित्रों,
    इस भर्ती में नियति ने जिसके हक़ में जो लिख दिया उसे बदला नहीं जा सकता और इसलिए शांत होकर इस भर्ती को उसकी मंज़िल हासिल हो जाने दें |
    मेरा चयन किसी टेट के दलालों की चापलूसी का मोहताज़ ना कभी था,ना है और ना कभी होगा | और ईश्वर ना करे कभी ऐसा हुआ तो मैं ऐसी नौकरी करने से अच्छा कुछ और बेहतर करना पसंद करूँगा | वैसे भी इन दलालों की इतनी औकात ही कहाँ है कि ये किसी को चयन प्रक्रिया में अंदर या बहार करवा सके |
    कभी - कभी ताजुब होता है इतने बड़े संग़ठन को इन लोगों ने किस प्रकार इतने लम्बे समय तक अँधेरे में रखा | और जब अँधेरा छँटा तब तक सब कुछ लूट चूका था अब केवल निराशा और इनके गुनाहों के पद चिन्ह शेष है | चंद पैसों की खातिर इन्होने उन लोगों का विश्वास तोड़ दिया जिन्होंने इन पर आँख बंद करके भरोसा किया |

    ReplyDelete
  3. वास्तव में ,इस संग्राम में कुछ अधिक बुद्धिमान लोगों ने बहुत से कम बुद्धिमानों का अपने हित के लिए बड़ी चतुराई से इस्तेमाल किया और कम बुद्धिमानों ने कभी इस बात को जांचने का प्रयास ही नहीं किया कि जिन लोगों पर वो इतना भरोसा कर रहे हैं वे इस लायक हैं भी या नहीं |
    इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि मान लो ,एक जनपद का जिला अध्य्क्ष दूरस्थ का है तथा उसका तन मन धन से साथ देनेवाले एक-वर्षीय बी एड वाले है,तब वह जिला अध्य्क्ष किसका हित साधेगा ? और आज जब दूरस्थवाले उनके रास्ते में आते हैं तो चिल्लाते हैं ,अब गलती किसकी? उसकी जिसने मूर्ख बनाया या जो मूर्ख बना |
    और आज इनके इतने हौसले बुलंद हो गए कि ये एक-वर्षीय बी एड वालो से पूछते हैं कि तुम्हें क्या परेशानी है ? हमें परेशानी दूरस्थ वालो से नहीं उन दलालों से है जिन्होंने लोगों से पैसा तो कमाया लेकिन तथ्यों को अँधेरे में रखा |

    ReplyDelete
  4. स्नातक में ५०% या ४५% इसके पीछे की सियासत भी बड़ी अजीब है लेकिन दलालों ने जो कर दिया वो उचित है इस बात पर कुछ कह दिया तो बहुत से लोगों को मिर्च लग जायेगी |
    जल्द ही पी जी वाले भी अंदर हो जायेगें क्योंकि इन्होने टेट मेरिट के लिए बहुत बलिदान किये हैं |
    लेकिन प्रशन ये उठता है कि क्या बलिदान केवल दूरस्थ वालो ने , ४५% या ४०% वालो ने और पी जी वालो ने ही किया था बाकी लोगों को कम मेरिट का झांसा देकर पैसा क्यों लिया गया ?आंदोलन में क्यों बुलाया गया?क्यों उनसे तीन साल तक झक मरवायी गयी ?
    आदर्शवादी लेख मैं भी लिख सकता हूँ शायद टेट के दलालों से भी अधिक भावुक लेकिन आदर्शवाद से किसी का पेट नहीं भरता,आज हर उस इन्सान को नौकरी चाहिए जिसने दलालों की बतायी मेरिट को ही अंतिम सत्य मानकर चंदा दिया |
    फ़िज़ूल के आदर्शवादी लेख लिख कर कोई दलाल या उनका चमचा अपने गुनाहों से मुक्त नहीं हो सकता |

    ReplyDelete
  5. रही बात मेरी तो चंदा मैंने भी दिया है और किसी से कम नहीं दिया ,हर आंदोलन मेँ भी गया ,अन्ना के अनशन मेँ भी रहा तो कोई ये न कहे कि आपका योगदान क्या है क्योंकि ऐसा पूछनेवाले के योगदान पर मुझे शक होता है |
    मैं कहता रहा अंधभक्ति एक दिन दुःख देगी लेकिन किसी ने एक ना सुनी और आज ये उसी का नतीजा है कि भर्ती भी शुरू हुयी लेकिन किसी के चेहरे पर ख़ुशी देखने को आँखें तरस गयी ,हर तरफ केवल करुणवेदनाएं हैं और संशय की चीत्कार हैं |

    ReplyDelete
  6. 72825 बीएड भर्ती की feeding में गड़बड़ी। online correction करने के लिए खोली गयी website. सभी डाइट प्राचार्यो को सभी अभ्यार्थियो के आवेदन से मिलान कर डाटा सही करने के निर्देश।

    ReplyDelete
  7. जरा ध्यान दे
    *********
    यह 2011 के प्राथमिक शिक्षक भर्ती के जीओ
    का भाग है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथी से
    पहले के सभी प्रमाणपत्र होने चाहिये
    ऐसा कहा गया है पहले अंतिम तिथि 19/12/11
    थी जो बाद में बढकर 09/01/12
    हो गयी थी ये रहा जीओ प्रमाण पत्रो के
    सत्यापन से संबंधित दिशा निर्देश -----
    आवेदनपत्र में
    उल्लिखित सूचनाओं से सम्बन्धित
    अभिलेखों की स्वप्रमाणित
    छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य
    होगा। आवेदन पत्र प्रेषण की अन्तिम
    तिथि 19.12.11 के बाद निर्गत कोई
    अंक पत्र, प्रमाण पत्र एवं आरक्षण और
    विशेष आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र
    मान्य नहीं।
    आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को यह स्वयं
    सुनिश्चित करना होगा

    ReplyDelete
  8. अभी तो खेल शुरू भी नहीं हुआ और लगे चिल्लाने।ेजो भी होगा नियम से होगा वो भी 2011 के नियम से। नहीं तो भर्ती गयी तेल लेने। भाई जब खेल के बीच में नियम बदलने की वकालत करोगे तो न खेलेंगे न खेलने देंगे। साथ में खेल को बिगाड के रख देंगे। ये भर्ती किसी के बाप की बपौती नहीं है , साथ में अपने को भी जोड़ रहा हूँ । इसलिए जो भी हो नियम से हो।

    मित्रों ये पोस्ट आप सभी के लिए नहीं है ,हाँ जिनके लिए है वो लोग बहुत समझदार हैं , और आप सभी तो जानते ही हो की समझदारों के लिए इशारा ही काफी होता है।

    ReplyDelete
  9. दोस्तों लड़ाई अंतिम दौर में है अगर अब चुके तो कोई आंसू पोछने वाला न होगा । कोर्ट से कोई स्टे नही होगा सिर्फ 2011 के जी ओ की व्याख्या के अनुसार गाइड लाइन्स जारी होगी । अपात्रो को बाहर हर हाल में किया जाना चाहिए ।विशेषकर हमारे कम मेरिट वाले भाई अपने हक़ के लिए आगे आयें ।

    ReplyDelete
  10. एक बात आप सबसे पूछना चाहता हूँ !
    ये जो चन्द गिने चुने लोग आज 72825 के स्वघोषित मसीहा और गाँड फादर बने बैठे है क्या इनके कृत्य वँदनीय और प्रशँसनीय है?
    क्या 50-45 का मामला नियमानुसार निपटा ?
    क्या दूरस्थ बी॰एड॰ दो वर्षीय भर्ती मे शामिल नियमानुसार है ?
    अगर सही है तो करो भाई
    लेकिन नियम से
    एक नेता बार बार चिल्लाते थे " खेल के बीच मे नियम नही बदले जाते है" अब क्या हुआ नेता जी?
    क्या इऩमे से कोई आपका मान्य है ?
    भाई बुरा मत मानना यार मेहनत तो 11-12 वालो ने भी की और चन्दा भी दिया यार जो लेऩा है प्रति व्यक्ती तय कर लो

    ReplyDelete
  11. सुप्रीम कोर्ट के नामित मुख्य न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप
    नई दिल्ली (ब्यूरो)। सर्वोच्च न्यायालय के नामित मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू के खिलाफ हाईकोर्ट में यौन उत्पीड़न व अन्य आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई है। याचिका दायर करने वाली महिला खुफिया एजेंसी रॉ में काम कर चुकी है और कई मामलों में विवादित रही है। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।
    याचिका दायर करने वाली महिला ने पहले ही याचिका में स्पष्ट कर दिया है कि उनकी याचिका पर न्यायमूर्ति आरएस एंड लॉ, न्यायमूर्ति एसके मिश्रा, न्यायमूर्ति गीता मित्तल व न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल के समक्ष सुनवाई न की जाए क्योंकि इन जजों के खिलाफ भी उसने आरोप लगाए हैं।
    मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी व न्यायमूर्ति आरएस एंडलॉ की खंडपीठ के समक्ष याचिका में आरोप लगाया कि रॉ में उसे प्रताड़ित किया गया और बाद में जबरन रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया।

    ReplyDelete
  12. ..हालिया चुनाव में सपा के गुंडा राज़ ,भर्ती करना नानी मरने के सामान ,भत्ता और लैपटॉप योजना बंद होने के बावजूद सपा के हाथो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा

    उसका कारन मोहन भागवत द्वारा यह कहना कि जातिगत आरक्षण अगले १०० साल तक और रहना चाहिए
    क्यूँ भाई ऐसा क्या सर्वे किया आपने निम्न आधार पर
    गरीबी का आधार
    १-किस सर्वे में सिद्ध हुआ की सभी गरीब एक निश्चित जाति वर्ग के है ??अगर मुट्ठी भर भी सवर्ण गरीब है तो उनको आरक्षण क्यूँ नहीं ?
    २-किस सर्वे में सिद्ध हुआ की १०० साल तक वो लोग गरीब ही बने रहेंगे ??
    सामाजिक आधार
    १-किस सर्वे में सिद्ध हुआ कि छुआ छूट केवल सामान्य वर्ग के लोग मानते है जबकि आरक्षण का लाभ ले रहे बहुत से लोग खुद अपनी से नीची जातियों से छुआ छूट मानते है
    २-किस सर्वे में सिद्ध हुआ की आरक्षण की बैशाखी से समृद्ध हो चुके लोग अपनी जातियों (समाज )का भला करते ही करते है ?

    ReplyDelete
  13. "आप जिस देश
    का दाना पानी खाते हो, उस देश
    की भक्ति अवश्य कीजिए,वरना उसी देश
    का पानी आपको दाने दाने को मोहताज कर
    सकता है।"-कश्मीर बाढ

    ReplyDelete
  14. समायोजन को चुनौती
    एक साथ सुनी जाएंगी शिक्ष्‍ाामित्रों की याचिकाएं
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा। इस प्रकरण को लेकर अब तक चार याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। याचिकाओं में शिक्षामित्रों के संगठनों ने भी पक्षकार बनाए जाने की अर्जी दी है, जिसे मंगलवार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष यह प्रकरण आज रखा गया।
    खंडपीठ ने सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई के लिए नौ अक्तूबर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। यह भी कहा है कि इस दौरान पक्षकार यदि कोई प्रपत्र या जवाब, प्रतिउत्तर आदि दाखिल करना चाहते हैं तो कर दें। अंशुमान श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई के समय यह मामला उठा। अदालत को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जवाब दाखिल किया जा चुका है। अवकाश कालीन बेंच में एकल न्यायपीठ के यहां मामला दाखिल किया गया था।
    हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को संबद्ध करने का आदेश दिया, नौ अक्तूबर को सुनवाई

    ReplyDelete
  15. Ganesh Dixit

    saathyion,
    samay ke dwara nirmeet is samaychakr me hum kinkartwyavimud ho stabhd hien......paristhtion ke parivartan ka bharm kuch alpgyani saathion aur humko virodhi manane wale paramprik virodhion dwara lagaatar faila ker daraane ki asfal koshish ker rahe hien..... .....dummy court case ho ya fcbk ki free cost post , kabhi kabhi daranewali akhbaron ki paid news ke dwara tetian ke sahas ki pariksha lete rahte hien......
    tet morche ko kamjor karne ki koshis ka khel, merit aur cut off ki jyotisiya vyakhyano aur fcbk ki free posts se adalti uchad patak ki jaani anjaani kahani , kabhi kabhi aantrik vedna ko dusre per blam karte hue bura bura kahna jaise anek kaam me lage naisargik virodhi aur aastin wale mitra/ virodhi apna apna free samay morche ki acchi/ buri sewa me lagaye hue he.....
    .acchi soch ke log nisandeh jyada hien tabhi to morcha dino din mazbut aur sangathit hota jaa raha he......galat soch wale sawdhan!!!

    ReplyDelete
  16. aap sabhi dusri, teesari......aadi counceling ki taiyari me lage hien.......kuch pahli me karwa liye hien.....sabhi ko agreem/ der se badhai......tet sanghars morcha ka udeysya ekmatr 72825 prt bharti he...yahan koi bhi vyktigat udyesya nahi ho sakte hien ......jo rakhte hien wo sachet hoker apne me sudhar layien.....active members se kahna he ki aaj apni dist ki diet per group me jaien aur pracharya se second councelling ki taiyari ka jayza lekar fcbk per update karien jisse sabko sthiti spast ho......tet morcha her us vyakti ke saath he jo nyaypurn aur sahi he....kisi bhi sahi candidate ke sath anyay nahi hone diya jayega.......sanghtith rahien.......nakaratmak vichaaron aur fcbk post se door rahien.....afwah na failaien na hi failane dien.......nidar aur sahasi rahien.....saty aur nyay ka sath dien jisse prabhu kripa bani rahe.......diet se update jarur lien......sanghe shakti sarwda......jai hind jai tet

    ReplyDelete
  17. $ प्राथमिक शिक्षक भर्ती 72825 के संबंध मे सभी डाइट को 2nd काउन्सलिन्ग हेतु जारी निर्देश...
    $ 2010 तक बी.एड. सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम 45% स्नातक, व आरक्षित वर्गो हेतु 40% अर्ह...
    $ IGNOU/RAJSHRI से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बी.एड अभ्यर्थी अर्ह...

    ReplyDelete
  18. यहाँ के साथी इन डायट्स पर आज ही पहुँचकर, डाटा ठीक कराकर एस. सी.ई.आर.टी. भिजवाने का प्रयास करें। नही तो इन हालातों में दूसरी काउंसेलिंग का 22 सितम्बर से शुरू होना मुश्किल में पड़ जायेगा,,,,

    1. औरैया
    .
    2. बदायूँ
    .
    3. एटा
    .
    4. फर्रूखाबाद
    .
    5. कुशीनगर
    .
    6. महराजगंज
    .
    7. मैनपुरी
    .
    8. संतकबीर नगर
    .
    9. शाहजहाँपुर

    ReplyDelete
  19. 72825 बीएड भर्ती की ‪#‎feeding‬ में ‪#‎गड़बड़ी‬। online correction करने के लिए खोली गयी website. सभी डाइट प्राचार्यो ‪#‎Password‬ से सभी अभ्यार्थियो के आवेदन से मिलान कर डाटा सही करने के निर्देश।
    आप सभी को ‪#‎मातृ_नवमी‬ और ‪#‎विश्वकर्मा_पूजा‬ की बहुत बहुत शुभकामनायें।
    और प्रधान सेवक मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
    आप हमेशा भारत वर्ष की सेवा करते रहें।

    ReplyDelete
  20. Acc to Rakesh Yadav ji.....
    .
    .
    .
    Frnds g.morning
    Sabse pahle bhagvaan visvkarma ji jayanti pr sabko hardik shubhkamnaye.
    Sathio jaisa ki sabhi log jaan rhe h ki aagami 22 sep se coun. shuru hone ja rhi h.halanki shashan aur scert is prakriya me farjivaadha rokne k liye vayvastha banaye h. Lekin hme inke prayas pr visvas krke baithna nhi h. Iske liye morcha un sathiyo se aagrh krta h jinhone coun. Kra li h , jinko coun.krana h aur jinko agle coun.me bhag lena h aise log apne sambandhit diet par morche k taraf coun.help centr khole.bahari jilo se aapke jile aane vale logo coun.aap svayam kre.santust hone pr phir unhe diet par coun.karane me help kre. Koi bhi shanka hone pr turant d.m.,media ko inform krke fir darz karvaye.iske liye aapko ek laptop jisme nai cott off aur purane data hone jaruri h. Is naukri ko aap ladh k laye h to pahla haq aapka h.

    ReplyDelete
  21. 2- hmare kux sathi sc ,hc me aagami lagne vaale date se dar rhe h. Jabki aisa nhi h sc me ncte tet k anivaryata se kbi mukar nhi sakti.vhi haal h.c. ka h yaha pahle har pahlu pr bahas ho chuki h. To uska koi asar padhne vaala nhi h.phir bhi yadi jarurat padhi to sangthan vha kisi sr advocate k madhaym se jarur khadha milega.
    Sathiyo samsya nivaran comme.ne jo nirnay diye h yadi koi bhi sathi asuntust h to vah apni aapatti scert aur sanjay sinha k pas darze kra sakta h.lekin jo aapatti de with proof de jisase unhe nirnay lene me aasani ho.phir bhi koi asantust ho nayay ka mandir h hi.

    ReplyDelete
  22. Sathio kux log fb pr agrani sathio pr aarop laga rhe h ki ve apne swarth me apna uddesy bhool kr kux logo ko ander aur bahar karane me lge. Mai sabhi sathio ko aasvast krta hu kisi bhi tet leader k kux bhi prayas karne se ncte ki guide line aur 2011 k g.o aur advertiesment ki sharte nhi badlengi. Is liye dosto jo bhi candidate vigyapan ke sharto ko fullfill krega. Vo ander aayega.
    Merit k prasn pr yehi kahna h ki 3 din ka aur wait kr le sab aapke samne hoga.lekin coun.k liye saare document taiyaar rakhe.
    Ath sathio kisi bhi baat ka tenson na le .coun.ka enjoy apne parivar dosto ke sath kre...baki shashan aur...se jo suchna hogi hm log aap logo k beech me share karte rhenge....jai...hind...jai..tet

    ReplyDelete
  23. rajesh ji gd morning plz call me at this no.8931854088 . want to talk to u.

    ReplyDelete
  24. 72825 प्रा और 29000 जू मे नियमो और कोर्ट आर्डर की उठापठक जारी है। कल जू के प्रोफेश्नल मैटर पर भी कोर्ट द्वारा इसके अतिंम चयन सूची पर रोक लगा दी गई। कोर्ट द्वारा पूछा गया कि भर्ती जब विषय विशेष की है तो अन्य (प्रोफेश्नल) लोगो को कैसे शामिल किया जारहा है। इस मामले मे अगली सुनवाई 25 सितम्बर को होगी।
    इस प्रकार जू पर 3 स्टे लग चुकी है। मामला अब लम्बा खिचने के आसार बढ गये है।
    इधर जू भर्ती मे चयन मे धाँधली की आशंका मे लोग RTI डालने की तैयारी मे है।
    इधर शिक्षामित्रो के मामले मे 9 अक्टूबर को अतिंम आदेश आने की सम्भावना है।
    72825 की दूसरी काउंसलिंग के निर्देश से पता चलता है कि ये नियमो को किसी अधिकृत स्रोत से नही प्राप्त किये है।
    72825 के 2011के विज्ञप्ति के मूलभूत नियमो मे जरा भी हेर फेर भर्ती के फँसने का कारण हो सकता है।
    इन सबके बीच जू की चौथी और प्रा की दूसरी काउंसलिग की तैयारी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. 75. जिलों में 7500. RTI. पडनी ही चाहिये।में भी डाल रहा हूँ।

      Delete
  25. काउंसिलिंग को लेकर कुछ मित्र परेशान हैं कि काउंसिलिंग 22 सितम्बर से हो पायेगी कि नही...क्या बाधा उत्पन्न हो रही? जान लें...
    .
    काउंसिलिंग के समय आये प्रत्यावेदनो को मूल आवेदन पत्र से मिलान करके 17 सितम्बर तक लखनऊ भेजना था परन्तु डायटों ने अभी तक नही भेजा वह डायट हैं..
    .
    1-mainpuri
    2-badayaun
    3-shahjahanpr
    4- farrukhabad
    5-auraiya
    6-kushinagar
    7-sant kabir nagar
    8- etawa
    9-mahraj ganj
    .
    अगर 17 सितम्बर तक डेटा नही पहूँचा तो समझ लेना मामला पेंडिग मे...
    .
    आप सभी मेरिट के चक्कर मे न पडके डायटों के चक्कर में पड जायें और कल तक सभी सम्बन्धित जिले के संगठन के कार्यकर्ता व नेता न्यूज शेयर करें.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Diet wale Kya scert ke upper hai Jo baat nahi maan rahe hai.inke vetan per ROK laga dena chahiye Jo is tarah ka laperwahi kar rahe hai.
      Diet prcharya, BSA ko bhi arthik dand laga dena chahiye

      Delete
  26. जनरल के मित्र चाहे कला वर्ग के हो या विज्ञान वर्ग के। अगर दूसरी काउंसलिंग में नाम प्रदेश के किसी भी कोने में आता है।तो वहा पहुच कर अपना चयन सुनिश्चित करे। अगर पी आर टी की जॉब करनी है तो गृह जनपद का मोह त्याग दे।
    अन्यथा की इस्थिति में सावधानी हटी दुर्घटना घटी बाकी आप सब खुद समझदार है।
    जिस जिले में काउंसलिंग के लिए जा रहे है उस जिले की रिक्तियो की संख्या भी ठीक ठाक होनी चाहिए क्युकी 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये जा रहे है।काउंसलिंग में नाम आने से चयन सुनिश्चित नही होना है।
    किसी को भी अगर मेरी पोस्ट से एतराज हो तो वो मुझसे स्वच्छ एवं तार्किक बहस कर सकता है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  27. जिसने 2011 मे जाति निवास लगाया लेकिन अब वो उपलब्ध नही है या खो गये है । ऐसी स्थित मे बाद के जाति निवास मान्य होगे ।

    ReplyDelete
  28. हद हो गई नीचता की, कोई संवेदनशीलता है कि नहीं? बस मुह में आया बोल दिया कि ये बाहर वो बाहर ये अयोग्य। शर्म नहीं आती बोलने से पहले, क्या बीतती होगी उस पर जिसको मालूम चलता होगा कि टेट में अच्छे अंक पाने के बाद भी वो बाहर हो गया है, यार किसी की जान भी जा सकती है। सिर्फ इसलिए कि मेरिट नीचे गिर जाए लोग यहाँ तक सोचने लगे हैं कि ज्यादा अंकों वाला किसी तरह से बाहर हो जाए।
    यहाँ तक कि वो मर भी जाए तो कोई बात नहीं मेरिट तो नीचे आयेगी न, यार अगर कम अंकों की वजह से आपका नहीं होता है तो इसमें ज्यादा अंक पाने वालों की गलती नहीं बल्कि आपका अपना नसीब है ये अगर आपका कम नंबर की वजह से नहीं होता है तो इस बात को आपको स्वीकार करना पड़ेगा, आपके कम अंक है तो यह आपकी गलती है न कि ज्यादा अंक पाने वाले की।

    ReplyDelete
  29. जिसने भी बी•एड• किया है और टेट परीक्षा नियम के अनुसार उत्तीर्ण है वो इस भर्ती से कभी बाहर नहीं हो सकता।
    कोई भी योग्य अभ्यर्थी किसी भी टेकनिकल कारण से इस भर्ती से बाहर नहीं होगा बस आप हर एक कमी का जवाब देने के लिए हलफनामा तैयार रखियेगा कोई आपको बाहर नहीं कर सकता। किसी के कह देने से आप लोग निराश न हुआ कीजिए आपके जिले में डायट प्राचार्य भी है और BSA भी है यही दोनों लोग आपकी काउंसलिंग पर अंतिम निर्णय लेंगे इनके पास सभी निर्देश पहुंच चुका है।
    अगर आपको किसी भी प्रकार की शंका है कोई बात आपको परेशान कर रही है तो आप चुपचाप डायट जाइए वहाँ से तसल्ली न मिले तो बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलिये इन दोनों लोगों से मिलने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा और अगर तब भी कोई बात ज्यादा परेशान करें तो लखनऊ चले जाइए, भविष्य का सवाल है उनके सामने अपनी बातों को रखिये वो जरूर कोई रास्ता बतायेंगे। यहाँ पर रोने से सवाल करने से आपको कुछ नहीं मिलने वाला हर कोई आपको अपनी सुविधा के अनुसार जवाब देगा और सबसे बड़ी बात यहाँ पर कोई आधिकारिक व्यक्ति नहीं है जो आपको हर सवाल का सही जवाब ही दे।
    खुद को किसी के उपर निर्भर न कीजिए दुनिया बहुत चालाक है।
    अगर SCERT से भी आपको ऐसा जवाब मिलता है जिससे यह लगें कि आपके साथ अन्याय हो रहा है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाइये।

    ReplyDelete
  30. सभी इस बात को लेकर परेशान हैं व बार बार एक ही प्रश्न कर रहे हैं ,,, कि कौन सी भर्ती सेफ है ,,, प्राइमरी या जूनियर???? प्राइमरी मे जाऊ या जूनियर मे ???
    प्राइमरी मे मेरा चयन हो रहा है क्या जूनियर से डॉकयुमेंट निकलवा लूँ ???

    मै आप सभी की परेशानी समझता हूँ आखिर भविष्य का सवाल है,,, अगर जूनियर भर्ती कभी रद्द कर दी गयी तो जूनियर से भी जायेंगे और प्राइमरी से भी ...!!!

    आप सभी की समस्या का क्या जवाब दूँ मै भी नहीं समझ पाता... अगर मेरे दिये हुये जावाब के अनुसार आपने फैसला ले लिया और आपका भविष्य संकट मे आ गया या फिर नौकरी मिलने मे देरी हो गयी तो कल को आप सभी ही मुझे ही भला बुरा कहेंगे और सभी अपने दुखो का दोषी मुझे ही ठहराएँगे...

    इस मैटर पर आप सभी खुद ही डीसीजन ले और आपका दिल और दिमाग जो कहे उसी भर्ती मे कदम रखे... और वाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दे अगर जॉब आपके नसीब मे होगी तो जरूर मिलेगी और यदि नहीं होगी तो कोई भी ताकत आपको जॉब दिला नहीं सकती... हमारे उत्तम प्रदेश मे सेफ कुछ भी नहीं ... !!!

    आज जूनियर भर्ती मे प्रॉफेश्नल मैटर पर सुनवाई हुई और जज ने कहा ये भर्ती विषय विशेषज्ञो की है इसमे प्रॉफेश्नल भर्ती नहीं किए जा सकते और जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक आप फ़ाइनल लिस्ट जारी नहीं कर सकते एनसीटीई से भी जावाब मांगा जाएगा,,,

    इसके अलावा भी कई केस लगे हुये हैं अतः सचिव को भी जूनियर भर्ती का भविष्य नहीं पता होगा... तो मै कैसे बता दूँ कि क्या हो सकता है क्या नहीं ,,, फैसला आपको लेना है... अगर कुछ बुरा लगे तो अग्रिम माफी मांगता हूँ,,, मेरी तरफ से आप सभी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाए... !!!

    ReplyDelete
  31. यदि किसी का पुराना निवास प्रमाण नेट पर शो हो रहा हो तो नये की कोई जरुरत नही है..
    .
    यदि किसी का पुराना नेट पर शो नही हो रहा हो और उसने नया बनवा लिया हो तो काउंसिलिंग के समय दोनो प्रस्तुत करें.......

    ReplyDelete
  32. Are bhaiyo
    domicile ke bare me jo news Blog Pe aya hai wo puri tarh galat hai ye kewal hm logo ko uljhne ke liye hai es sambhandhi kai bato ki hakikat nimn hai...
    1-hakikat hai ki Agra ke diet pracharya ke anusaar aisi koi bat nhi hai aur un logo ko bola gya hai ki 5 sal ke niwas ka pramad patra hona chahiye wo chahe jab ka bana ho counselling ke samay hona chahiye 2011 2012,2013,se matalab nhi. 2.) Niwas kbhi ka ho valid hoga ganesh dixit se abhi baat hui hi....

    ReplyDelete
  33. देवरिया Diet में निवास चाहे जब का लगाओ, मेरे एक Friend ने वहा Prt ki councling karayi h, unka nivas 04-07-2013 का है,

    ReplyDelete
  34. पात्रों को नियुक्ति मिलने से किसी का क्या नुकसान
    /////////////////////////////////*\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
    जूनियर नेता ध्यान दें और सभी चयनित और चयनित होने वाले 5 councling वाले भी
    ****************************************
    देखिये अभी तक सब प्रोफ्फेस्नल शामिल हैं ....और मामला डबल बेंच तक जायेगा ...आराम से
    -------------------------------------------------------
    चूंकि अभी सब शामिल हैं तो ये बात सभी चयनित पात्र लोगों के लिए अच्छी है क्योंकि अगर ये सब शामिल न होते सब का मतलब बीटेक ...........समझ ही गए होंगे....तो किसी को नियुक्ति नहीं मिल पाती ...और फैश्ला होगा तब होगा ...........................तो तब तक अगर 4th councling के बाद gov और कोर्ट में ये बात रखी जाए की 4th councling तक चयनित हुए केवल पात्र लोगों को नियुक्ति सशर्त दे दी जाए......और प्रोफ्फेस्नल डिग्री वालों को नियुक्ति अभी रोक दी जाए क्योंकि मजबूरी है ......बिना फैश्ले की इनकी नियुक्ति अभी संभव नहीं हैं ....भले ही ये councling में शामिल हों ............अगर ...... प्रोफ्फेस्नल को डबल बेंच इन करती हैं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो तो अभी सीट्स पर शामिल हैं ..................और अगर कोर्ट इन्हें आउट करती है तो कम से कम 5वी और 6वी councling के लिए low मेरिट वाले तैयार रहे .....councling कराये नियुक्ति पाए ..........लेकिन ये low मेरिट वालों का ये कहना की जब तक हमें नहीं मिलेगी किसी को नहीं मिलने देंगे ...सवर्था अनुचित और ईर्ष्या के भाव से ग्रषित सोच है .........भाई अगर पात्र लोगों को नियुक्ति मिल गयी तो आपका क्या नुकसान क्योंकि आपको प्रोफ्फेस्नल के आउट होने के बाद ही नियुक्ति मिलेगी ही आप को तो वैसे भी रुकना ही पड़ेगा डबल बेंच तक प्रोफ्फेस्नल केस के निपटने के लिए क्योंकि इस केस का सुप्रीम कोर्ट में कुछ नहीं होगा .................
    और एक बात कान खोल कर सुन लें की किसी को नियुक्ति मिलने से किसी का बुरा या अहित नहीं होता है ....बल्कि जब आप की प्रोफ्फेस्नल के आउट होने के बाद 5वी और 6वी councling होगी तो आप बेफिक्र हो होंगे की अब नियुक्ति तुरंत मिलेगी क्योंकि ..पात्र लोगों की मिल चुकी है ........रास्ता साफ़ ही होगा ....जरा गंभीरता से सोचिये ईर्ष्या की सोच को अलग रखकर .....और ये भी सोचिये की अगर आप ४वी councling करा चुके होते तो आप क्या सोचते???????

    ReplyDelete
  35. लखीमपुर में रिक्त सीट है 5756 का 10% घटाने पर बची सीट 5181
    सामान्य की सीट है 2564 का 10 गुना 25640 रैंक जिसमे से 50 %महिलाये 12820 रैंक और उतने ही पुरुष
    25640 में 14871 (58%) रैंक पुरुष है और 10768 महिलाये 42% है
    पुरुषो में8179 sci और 6692 आर्ट है
    महिलाये 6999 आर्ट और 3769 sci की है
    तो काफी कशमकश के बाद मेरिट इस प्रकार हो सकती है सामान्य पुरु sci 116 आर्ट 114
    महिला sci 104 आर्ट 107
    (1-2 अंक उपर निचे संभव है)
    ओबीसी की कुल सीट है 1398 का 10 गुना 13980 में पुरुष7934 (4363sci आर्ट 3571) महिलाये 6046 (3929 sci आर्ट 2117)
    तो मेरिट एस प्रकार हो सकती है
    पुरु sci 110 आर्ट 107 महिलाये sci100 आर्ट 102
    यहा ओबीसी को फायदा मिलेगा रिस्फलिंग का और सामान्य में 35% भी जायेंगे
    तो ओबीसी 107 + वाले तयारी रखे कम से कम 7 जगह की
    ये मेरे व्यक्तिगत जुटाए आंकड़ो पर आधारित आकलन है गलती हो सकती है और यह कोई अंतिम मेरिट न्ही है इसमे नही हुवा तो तीसरी में तो श्योर है
    अंत में 72825 की आखिरी सीट भरते समय obc 98 सामान्य 103 पक्का
    किसी की भावना को ठेस लगी हो या किसी को गलत प्रयास लगा हो तो क्षमा प्राथी हु

    ReplyDelete
  36. rajesh sir
    shadi ke baad domocile mai husband ka sir name se banega ya documents ke anusaar ? mere wife ka mere sir nams se bana hai kya valid hai

    ReplyDelete
  37. Rajesh bandhu aapko sc candidat ke aankde bhi focus karne chaheye the.

    ReplyDelete
  38. rajesh sir
    shadi ke baad domocile mai husband ka sir name se banega ya documents ke anusaar ? mere wife ka mere sir nams se bana hai kya valid hai

    ReplyDelete
  39. Bhaiyo ye gunda raj wali sapa ka chunav jitna chinta ka vishay hai. Pata nahi kin akal k dushmano ne is akal less ko jita diya hai ab wahi log suicide karne k liye taiyar ho jayen

    ReplyDelete
  40. Jis neech k raj me berojgar suicide k liye majboor ho jaye uska jeetne ka matlab abhi aur jaane jayengi

    ReplyDelete
  41. TET LEADERS SE ANURODH HAE KI
    DIST. WISE RANK JAARI KARAYE

    ReplyDelete
  42. Mr. Rajesh,
    Krapya jawab de -
    1 - PG base b.ed walo ke eligibility NCTE aur court tay karega ya aap tay karenge?
    2 - Jab NCTE ne HC double bench me sweekar kiya hai ki pg base b.ed tet / prt ke liye eligible hai., jab NCTE ne RTI me mangi gaye jaankari ke jawab me sweekar kiya hai ki pg base b.ed tet / prt ke liye eligible hai. Toh humari eligibility per sawal kaun utha sakta hai?
    3 - Aap ke paas jawab me old advt ke alawa kahne ko aur kuch nahi hai, lakin kya old advt ke anusar IGNOU/patrachar wale tet/prt ke liye eligible hai?
    Kya unka tet waidh hai?
    Aisa lagta hai ki aap ke tet marks bahut kam hai iss liye aap pg base b.ed walo ko bahar karana chahte hai, jis se kisi tarah aap ka ho jaye.
    Agar aisa na hota toh aap pg base b.ed walo ke khilaf jahar kyo ugalate?

    ReplyDelete
  43. 110 obc m art .....kya 2nd coun.. m aa sakta h please help me

    ReplyDelete
  44. Yaar manoj shukla agar kisi ke 45% se kam hai toh teacher ke layak hi nahi hai,mere kudh 52% hai,par mai apne baat par kayam hoon.

    ReplyDelete
  45. chahe mera ho ya na ho par mai hardam chahta hoon ki kabil logon ka hi selection ho,kisi ke bache ki jindagi ka sawal hai,hum bhi bal bacho wale hain.

    ReplyDelete
  46. agar kisi ki jindagi kharab karenge toh hamare saath bhi yahi hoga.

    ReplyDelete
  47. elegibility toh pehle hi tay ho gayi thi mai ya rajesh kaun hote hain,isko tay karne wale.

    ReplyDelete
  48. agar aapke 45% se kam hai toh aap teacher ke layak hi nahi hain(tet dene ke patra hi nahi hain.)

    ReplyDelete
  49. Pata nhi kab teacher bane ka sapna pora hoga

    ReplyDelete
  50. Rajesh ji and tmntbbn sir plz...bataye Kal bed 2012 Walton ki hc me date thi uska kya hua for jet.

    ReplyDelete
  51. rajesh sir
    shadi ke baad domocile mai husband ka sir name se banega ya documents ke anusaar ? mere wife ka mere sir nams se bana hai kya valid hai

    ReplyDelete
  52. 45% se kam graduation me pane wale
    & PG base B.Ed. wale TET pass teacher
    banane ke layak nahi. hai.

    ReplyDelete
  53. Sabse pahle bhagvaan visvkarma jayanti pr sabko hardik shubhkamnaye Aur sath sath hamare PM (Naredar Modi ji)ke janmdin per unki lambi dirdhaayu aur good health ki subh kamnaye humre sabhi tet sathiyo ke taraf se.
    Rajesh ji, Bharti jab prt ki bharti 2011 ke anusar ho rhai hai. kya 2011 ka online result open nahi karwa ja sakta jaisa result ke samay kiya gaya tha? Aapka comment bahut hi sapast aaur satik rahata hai. "Kaun kahata hai jhut aaur jalim wale ka hi bolbala rahata hai eka satay ki dipak jalakar to dekh sare galat wale aapna muh chhupakr bhagte najar aayenge." Satyam shivam sundaram.

    ReplyDelete
  54. PG base b.ed TET pass mitro,
    facebook per PG PASS TET group join karen.
    Mitro,
    Kal HC Allahabad me PG base b.ed issue per navin shrivastav ke deara writ file kar de gaye hai.
    Mitro,NCTE ke rules aur regulations aur anya facts humare favour me hai, hum iss baat per aaswast hai ki court ka faisla humare favour me hi aayega.
    Kewal eak hi baat humare favour me nahi hai ki humari sankhya bahut kam hai iss liye humara fund bahut seemit hai.
    Sabhi pg base b.ed bandhuon se anurodh hai ki wo navin shrivastav ji ka aarthik sahyog karen.
    Ab bhi agar sabhi pg base b.ed bandhu sahyog karne ko aage nahi aaye, toh apni prt ki job khone ke liye hum swyam jimmedar honge.
    e.mail - manoj.kshukla001@gmail.com
    mobile no - 7275434755
    Abhishek gupta - 9807726803
    Ajay dwevedi - 8953054088
    Rajiv shrivastav - 9935048091

    ReplyDelete
  55. Bhaiyo kal hc ka jrt ke liye bed 2012 walon ka kya decision aaya.plz ..reply.

    ReplyDelete
  56. Please Koi Bataye ki yadi graduation and B.Ed. ki marksheet avedan se pehle ki ho aur certificate/degree/provisional certificate avedan ke baad ka ho to maany hai ya nahin, yadi nahin to fir keval marksheet hi lagai jaaye ya affidavit lagakar kaam chal jaayega.

    ReplyDelete
  57. जीतिए सैमसंग गैलेक्सी S4,
    एयर कंडीशनर,
    और
    आलीशान घर दुबई में......।

    कोई भी नुकीली चीज़ से यहाँ स्क्रेच करेे
    ▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒
    ▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir maine 2010 me b.ed me admission liya aur 2011 me pass kiya hai. B.a 44% aur m.a 59% obc hai....tet marks 112 hai.....sir kya mai eligible me.....plz reply..

      Delete
  58. जब शेर कोई बड़ा शिकार कर अपना पेट भर के चला जाता है,
    तो पीछे से बचे खुचे टुकड़ों पर सियारों और लक्डबग्घो की दावत हो जाती है,

    और वो इसी में अपनी जीत समझते हैं ..

    उपचुनावो में यही हाल है ...

    ReplyDelete
  59. सभी इस बात को लेकर परेशान हैं व बार बार एक ही प्रश्न कर रहे हैं ,,, कि कौन सी भर्ती सेफ है ,,,
    प्राइमरी या जूनियर????
    प्राइमरी मे जाऊ या जूनियर मे ???
    प्राइमरी मे मेरा चयन हो रहा है क्या जूनियर से डॉकयुमेंट निकलवा लूँ ???

    मै आप सभी की परेशानी समझता हूँ आखिर भविष्य का सवाल है,,,
    अगर जूनियर भर्ती कभी रद्द कर दी गयी तो जूनियर से भी जायेंगे और प्राइमरी से भी ...!!!

    आप सभी की समस्या का क्या जवाब दूँ मै भी नहीं समझ पाता...
    अगर मेरे दिये हुये जावाब के अनुसार आपने फैसला ले लिया और आपका भविष्य संकट मे आ गया या फिर नौकरी मिलने मे देरी हो गयी तो कल को आप सभी ही मुझे ही भला बुरा कहेंगे और सभी अपने दुखो का दोषी मुझे ही ठहराएँगे...

    इस मैटर पर आप सभी खुद ही डीसीजन ले और आपका दिल और दिमाग जो कहे उसी भर्ती मे कदम रखे...
    और वाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दे अगर जॉब आपके नसीब मे होगी तो जरूर मिलेगी और यदि नहीं होगी तो कोई भी ताकत आपको जॉब दिला नहीं सकती...
    हमारे उत्तम प्रदेश मे सेफ कुछ भी नहीं ... !!!

    आज जूनियर भर्ती मे प्रॉफेश्नल मैटर पर सुनवाई हुई और जज ने कहा ये भर्ती विषय विशेषज्ञो की है इसमे प्रॉफेश्नल भर्ती नहीं किए जा सकते और जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक आप फ़ाइनल लिस्ट जारी नहीं कर सकते एनसीटीई से भी जावाब मांगा जाएगा,,,

    इसके अलावा भी कई केस लगे हुये हैं अतः सचिव को भी जूनियर भर्ती का भविष्य नहीं पता होगा...
    तो मै कैसे बता दूँ कि क्या हो सकता है क्या नहीं ,,,
    फैसला आपको लेना है...
    अगर कुछ बुरा लगे तो अग्रिम माफी मांगता हूँ,,,
    मेरी तरफ से आप सभी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाए... !!!

    ReplyDelete
  60. उत्तर प्रदेश उप चुनाव मामला
    मैं देश मे अचानक उपजे तमाम राजनैतिक विश्लेषको और महान ज्योतिषियो को ये स्पस्ट करना चाहता हूँ
    कि
    उत्तर प्रदेश मे कौन जीता है...या कौन हारा है ये महत्वपूर्ण नही है.
    महत्वपूर्ण ये ही कि चुनाव किन परिस्थितियो मे हुआ??
    जहाँ एक ओर समाजवादी पार्टी ने चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का मामला मान कर लड़ा..मायावती ने चुनाव मे भाग ना लेकर एक तरह से सपा को ही सपोर्ट किया
    उत्तर प्रदेश मे कॉंग्रेस वैसे भी मरी पड़ी है
    मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही था
    जहाँ चुनाव मे सपा ने अपना सब कुछ झोक दिया ...सारे नेता जी लोग लग गये ..चाहे छोटे हो या बड़े
    वही भाजपा ने इस चुनाव मे केवल संसदो को ही लगाया था..चुनाव मे शीर्ष का कोई भी नेता नही लगा था
    परिणाम भी वही हुआ...सपा जीत गयी.
    पर इस जीत के क्या मायने है??
    बात हो रही है कि ये मोदी की हार है..मोदी लहर की हार है
    अरे इसमे मोदी कहा से आया भाई
    मोदी ने क्या मुलायम और अखिलेश जी की तरह प्रचार किया था???
    रही बात लहर की तो लोक सभा मे वो तो थी ही...तभी तो देश का अगला प्रधान मंत्री बनाने का सपना देखने वाले नेता जी की पार्टी परिवार की ही सीट बचा पायी
    80 मे केवल 5...क्या ये लहर नही है??
    मायावती जी...00..पे आउट हो गयी..क्या ये भी लहर नही है??
    कॉंग्रेस केवल ..2.. ये भी लहर नही है??
    अजीत सिंह भी..00...पे आउट हुए थे..क्या ये भी लहर नही है??
    मित्रो...वही मोदी लहर फिर एक बार 2017 मे उठेगी...फिर देखना कौन कहाँ है
    हर हर मोदी
    घर घर मोदी

    ReplyDelete
  61. HUM YAHAAN PAR MILENGE

    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    29334 junior teacher vacancy in up latest news :: 4th Counseling Cut Off News

    ReplyDelete
  62. Plz tmntbn ji....reply kriyep Sir maine 2010 me b.ed me admission liya aur 2011 me pass kiya hai. B.a 44% aur m.a 59% obc hai....tet marks 112 hai.....sir kya mai eligible me.....plz reply

    ReplyDelete
  63. बिल्कुल सच कहां है उमा शंकर भाई जी
    मगर ये वोटो के दलाल इसी से खुश हैं की चलो इन्हें भी कुछ झूठन खाने को तो मिली
    ये भूल रहे हैं कि 2017 में इनका वो हश्र होगा जो मायावती का लोकसभा के इस चुनाव में हुआ था
    समय आने दो पता चल जायेगा शेर कौन है और श्यार कौन है
    मोदी जी से तुलना वो नेता कर रहे हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है
    भूल रहे हैं कि ये वो शेर है जो घर में घुसकर गीदड़ों का शिकार करता है
    नमो नमो

    ReplyDelete
  64. vigyapan ka ek-ek word court me challenging hota hai aur bharti usi se hogi, punah vigyapti padhen sab confusion door ho jayegi

    ReplyDelete
  65. sari eligibility 2011 k vigyapan k din se count hongi, us samay kya eligibility laagu thi vahi challenging hogi naaki 2012 2013 ya 2014 ki.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।