72,825 शिक्षक भर्ती पर सरकार से जवाब तलब
हाईकोर्ट में याचिका
याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगी शिक्षक भर्ती
नियमावली संशोधन, आरक्षण व सीटीईटी मुद्दे को उठाया
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से छह सप्ताह में जवाब-तलब किया है। साधना मिश्र व दो अन्य की याचिका में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 29 अक्तूबर के आदेश में कहा है कि भर्ती याचिका के निर्णयपर निर्भर करेगी।
साधना मिश्र ने मुख्य रूप से टीईटी-11 से तीन दिन पहले नियमावली में संशोधन करते हुए टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाने को चुनौती दी है। साथ ही शिक्षामित्र, कला, विज्ञान, महिला व पुरुष के आरक्षण और सीटीईटी को मान्य नहीं किए जाने जैसे मुद्दों को भी उठाया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च को टीईटी मेरिट पर चयन प्रक्रिया पूरी करने का अंतरिम आदेश दिया था। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति ने साधना मिश्र व अन्य को आगे करते हुए 5 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखा।
सुप्रीम कोर्ट में इन मुद्दों को हाईकोर्ट में रखे जाने को मंजूरी दी।
इसके बाद साधना मिश्र ने लखनऊ बेंच में याचिका की है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति दिसंबर 2012 में जारी विज्ञापन के आधार पर एकेडमिक मेरिट पर भर्ती की मांग कर रही है
News copied from social media
Sadhana mishra ki baat me koi dam nhi h sarkar kab kis me sansodan kar rhi h ye bhi sabse ya court se puchh kar karegi sansodan karna to sarkar ka adikar h bharti kis bes par karni h ye to gov. Ko adikar diya gaya h is ladki ko ye baat samjh me kyon nhi ati. Pagal ho gai ise mental hospital Jana chahiye na ki court.
ReplyDelete12 nov gen sci male bahraich. me coun.
ReplyDeleteI m going from saharanpur to lucknow at 10 nov.
Contact no.9837355793
फिर गयी भैंस पानी में....,...
ReplyDeleteस्साला जिस टेट का आदि ही संजय मोहन जैसे कमीने के हाथों हुआ हो........
उसका अंत तो ऐसे ही होना था.......
मेरे घर में तीन लोगों ने काउंसिलिंग करायी पर हमें भय था कि अभी इसमें बहुत लोचा है।
जय हो बहन जी....जय हो मुलायम जी.....
लड़ाई इनकी....मरें बेरोजगार ....