/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 18, 2014

BASIC TEACHERS KI PADONNATI JAREE

BASIC TEACHERS KI PADONNATI JAREE

SP GOVERNMENT APNE KARYKAL KI SABSE BADI 29334 JNR TEACHER KI BHRTEE KA RASTA CLEAR KARNE MEIN LAGEE





69 comments:

  1. शुप्रभात मित्रों ! !
    .
    .
    .
    अब तक मुझे वही पहचान पाया है।
    या पहचान पायेगा।
    जिसकी अपनी कोई पहचान हो।
    ये बात इसलिए की कि कुछ लोग मुझे जानते तो है।
    पर मानते नही।
    और मेरा इस तरफ ध्यान भी नही जाता।
    और ना जायेगा।
    मै शुक्र गुजार हूँ
    उन लोगों का जिन्होने मुझे इस मंच पर अभिब्यक्ति की स्वतंत्रता दी।
    थैंक्स ! धन्यवाद ! शुक्रिया !

    ReplyDelete
  2. आज के मुख्य समाचार >>>
    १. प्राइमरी मे कुल 77-78% पद भरे ..... 4th काउंसलिंग की तैयारी । जल्द होगी काउंसलिंग ।
    २. सरिता शुक्ला 72 हजार भर्ती की सबसे बड़ी और पहली पनौती ( 2011 मे पाँच जिलो के मैटर पर रिट करने और पूरा विज्ञापन रद्द कराने वाली ) ने शिक्षा मित्रों की सीट के मामले मे नयी रिट दायर की है जिसमे तीन दिन के अन्दर काउन्टर एफिडेविट दायर करने को कहा गया है सरकार से
    ३.. मयंक यादव की रिट डिसमिस कर दी गयी है क्योकि याचि और अन्य को सरकार दोनो काउसिंलिंग मे शामिल होने का लाभ दे चुकी है ।
    ४.. सुप्रीमकोर्ट मे आज रामप्रकाश के केस पर सुनवाई की संम्भावना काफी कम फिर भी अनिल कुन्द्रू और कुछ अन्य साथियों के संहयोग से AOR कोर्ट मे जाने के लिए तैयार रहेगे ।

    ReplyDelete

  3. आप लोगो को नियुक्ति पत्र 15 दिसम्बर तक मिल जायेगा
    और चौथी काउन्सलिंग भी दिसम्बर मे होने की संभावना है लगभग 57000 सीट भर चुकी है !

    ReplyDelete
  4. संत कबीरनगर के सक्रिय साथी सत्य प्रकाश चौधरी UPTET 2011 मे102 अंक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
    हे ईश्वर आखिर ये हो क्या रहा है??
    अभी कितनी असामायिक मौतें होंगी??
    ईश्वर मरहूम आत्मा को शांति प्रदान करें।
    ॐ शांति

    ReplyDelete
  5. फर्जी लोगों को बाहर करने के लिए बेहद जरूरी सूचना/योजना
    ऊंची मेरिट या नंबर वाले काउंसलिंग करा चुके लोग भी अभी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि फर्जी मार्कशीट बनवाकर फर्जी कैंडिडेट आपको जीरी सीट होने के बावजूद आपको आपकी सीट से रिप्लेस कर देगा....इसलिए सभी लोग अब भी जाग जाओ.....सक्रियता से एकजुटता के साथ आगे बढ़ो....फर्जी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाओ...चाहे इसके लिए कोर्ट का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े वरना ऊंची मेरिट वालों का भी फर्जी लोग वही हाल कर देंगे जो लो मेरिट वालों का किया है......सभी लोग साथ आओ....और फर्जी वालों को बाहर करवाओ....छठी काउंसलिंग जूनियर में भी होनी है......टीईटी की चौथी पीआरटी में भी होनी है.......उसमें आने वाले फर्जी लोगों की पूरी वीडियो बनाई जानी चाहिए....उससे उसका नाम पता पूछ लिया जाना चाहिए...साथ ही उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी लिखाई जानी चाहिए और उस एफआईआर की कॉपी थाने से निकलवा ली जानी चाहिए ताकि उसे कोर्ट में पेश किया जा सके.....संभव हो तो जिस वक्त डायट पर काउंसलिंग कराते वक्त फर्जी वाले को पकड़ा जाए उस पर डायट प्राचार्य से पूछकर उसकी प्रतिक्रिया उसके जवाब को भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जाए...चूंकि कैमरा उपलब्ध हो पाना शायद संभव ना हो पाए....अगर किसी के पास निजी कैमरा हो तो ये ज्यादा बेहतर रहेगा औरइस उपरोक्त रिकॉर्डिंग की सीडी कंप्यूटर के जरिए निकलवा ली जानी चाहिए.....जिसे कोर्ट में पेश किया जा सके.....जब फर्जी वाला पकड़ा जाए तो उस वक्त किसी न्यूज चैनल वाले रिपोर्टर को भी बुलाकर उसे खबर चलवाई जानी चाहुिए....भले ही उऎसके लिए रिपोर्टर को कुछ देना पड़े...इस तरह से सबूत के साथ ही फर्जीवाड़े का मामला हाईलाइट करना खुलासा करना जरूरी है ताकि पात्र और योग्य लोगों को नौकरी मिले और फर्जी लोगों को जेल....तथा फर्जी वाड़ा कराने वालों को भी सजा मिले ।

    ReplyDelete
  6. अब भी अगर आपने एक एक सबूत भी इकट्ठा किया तो कोर्ट में सबूतों की फाइल भर जाएंगी जिस तरह से प्रत्यावेदन के ढेर लगे थे उसके बाद कोर्ट खुद ब खुद फर्जीवालों को बाहर निकालने के लिए जांच का आदेश दे देगा....और हां हमें हर सबूत की कम से कम दो तीन कॉपी रखनी होंगी अभी उन सबूतों के साथ आग भारत सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे मदद मांगी जाएगी.....बाकी सामाजिक कार्यकर्ता और विधि विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी और उचित जांच के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा....जो लोग
    काउंसलिंग करा चुके हैं,.....वो भी अपने भाईयों की मदद को आगे आएं...कही ंऐसा ना हो कि ज्यादा अंक की फर्जी मार्कशीट वाला आपको बाहर कर दे.....इसलिए निकलो बाहर मकानों से ....जंग लड़ो बेईमानों से

    ReplyDelete
  7. सबंध
    भले
    थोडा
    रखो
    लेकिन,
    ऐसा
    रखो
    कि
    शरम
    किसी
    की
    झेलनी
    ना
    पडे !

    ReplyDelete
  8. जल्द नियुक्ति पत्र के फायदे--
    १- प्रक्रिया में कोई नया अडंगा नही खड़ा होगा । रोज-रोज के केस से फुर्सत । जो होगा वो केवल फाइनल आर्डर में होगा ।
    २-फर्जी लोग टेट प्रमाणपत्रो की जाँच में बाहर हो जायेंगे । और खाली होने वाली सीट्स अगली काउंसलिंग में जुड़ जाएँगी । इस तरह बैकलाग में सीट्स जाने से बच जाएँगी ।
    ३-100% पद कभी नहीं भरेंगे । जिस वर्ग में caindidet ही नहीं है उसमे पद कैसे भरेंगे । जैसे - महिला विज्ञानं sc/st etc।जिसे विश्वाश न हो वो vbtc 2007 और 2008 का rti से सूचना माग़ ले पता चल जायेगा कितने पद आज तक भरे है ।
    ४-टेट मोर्चे का पुनर्गठन आवश्यक है । अब सोशल मीडिया की दुनिया से निकलकर जादातर सूचनाये संगठन के माध्यम से दी जाये ।
    ५- नियुक्ति के मामले में हमें शिक्षा मित्रो से सीख लेनी चाहिए की वो आपस में कभी नहीं लडे । अगर कुछ लोगो की नियुक्ति हो जाती है भले ही पहली काउंसलिंग के 5 हजार लोगो को मिले तो भर्ती प्रक्रिया में काफी मजबूती आ जाएगी ।
    ६- टेट मोर्चे को और इसके सपोर्टरों को आर्थिक रूप से बोझ कम होगा क्योकि तब 50 रुपया भी लिया तो हर केस के लिए मोर्चा सीनियर वकील खड़ा करने में सक्षम होगा ।
    ७-अंत में सबसे बड़ी बात सब लोग एक दुसरे को जानेगे और मोर्चे को अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी । जो आजतक घरो में बैठे रहे वो अब भागीदारी करेंगे । महिला और पुरुषो दोनों की भागीदारी बढ़ेगी । टेट मोर्चा बहुत ही मजबूत स्थिति में आ जायेगा ।

    ReplyDelete
  9. सरिता शुक्ला ( 2011 में 5 जिलो के मुद्दे पर रिट करने वाली ) ने शिक्षा मित्रो के लिए 72825 में आरक्षित सीटो के सम्बन्ध में दाखिल रिट का विवरण Adv Agnihotri Kumar Tripathi जी से फ़ोन पर बातचीत के आधार पर निम्न है -
    1-सामान्य वर्ग में cut - off 90 से निचे आने कारण पूछा गया है
    2- जैसा क़ि विज्ञापन में कहा गया है S M से रिक्त सीटो को अन्य अभ्यर्थियो द्वारा भरी जाएगी के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की जा रही है
    उपरोक्त से स्पस्ट है सरिता शुक्ला जी का उद्देश्य कथित फर्जीवाड़े को रोकना तथा S M कोटे के रिक्त सीटो को अन्य अभ्यर्थीयो द्वारा भरना है
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    "देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूं; यदि कोई मेरा शब्द सुन कर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आ कर उसके साथ भोजन करूंगा, और वह मेरे साथ।''
    .
    .
    प्रकाशित वाक्य 3:20

    ReplyDelete
  11. एक बार पुनः टीईटी बेरोजगारों के मौत
    का सिलसिला शुरू हो गया है।
    यह अत्यंत दुःख और चिंता की बात है ।
    मुझे वह भी दिन याद है जब टीईटी मेरिट
    के समर्थक मौत को गले लगा रहे थे और
    अकादमिक मेरिट के समर्थक अपनी रैंक और
    काउंसिलिंग की तिथि नजदीक देखकर
    ठहाके लगा रहे थे।
    मैंने उस दौर में टीईटी मेरिट का साथ
    दिया था और आज देख रहा हूँ
    कि अकादमिक मेरिट समर्थक अपने
    न्यायिक/विधिक कार्य में व्यस्त हैं
    तथा टीईटी मेरिट के समर्थक
    काउंसिलिंग करा रहे हैं
    तथा टीईटी मेरिट का ही समर्थक मौत
    को गले लगा रहा है।
    यह दौर उस दौर से भी भयावह है
    क्योंकि आज धांधली और आरोप के कारण
    उन बेरोजगारों का दम घुंट रहा है
    जिन्होंने संघर्ष किया।
    मै यह बात भली प्रकार से
    जानता था कि मै किस पायदान पर
    खड़ा हूँ अतः किसी को गुमराह करने
    की नीयत कभी मन में नहीं पाली ।
    आदरणीय जस्टिस एचएल दत्तू ने
    इनको भी मुस्कराहट दी थी जिनका आज
    जनाजा निकल रहा है ।
    कुछ लोग तो यह भी कह सकते हैं कि मरने
    वाले अकादमिक हैं ।
    इस वक़्त अकादमिक वाला दम
    नहीं तोड़ेगा क्योंकि उसे जब दम
    तोड़ना था वह तोड़ चुका है।
    इस सरकार को विकल्प निकालकर
    दोनों ऐड पर भर्ती करनी चाहिए एवं
    संभव हो तो RTE के तहत व्यापक
    रिक्ति को देखते हुये
    सभी UPTET 2011 उत्तीर्ण का पूर्ण
    समायोजन करना चाहिए।
    सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश ही इन
    सब समस्याओं का निराकरण कर
    सकता था।
    जिनका गुणांक 62.55 से कम था उनके पास
    टीईटी में कम अंक होने के बावजूद
    टीईटी मेरिट के समर्थन के अतिरिक्त
    कोई विकल्प नहीं था।
    आज ऐसे लोगों पर लग रहे आरोप कष्ट
    पहुंचा रहे हैं।
    मेरा तृतीय काउंसिलिंग में नही आया
    है और चतुर्थ में
    इंतजार है परन्तु
    मेरी निष्पक्षता स्वार्थ के वशीभूत
    होकर कभी मर नहीं सकती है।
    वस्तुतः अखिलेश भाई भी अब
    राजनीति सीख गये हैं।
    जिस तरह मुलायम सरकार के समय पुलिस
    भर्ती करने वाले शैलजाकांत मिश्र
    को अपने पक्ष में मिलाकर
    मायावती सरकार ने गेम
    खेला था उसी तरह अपने ऊपर लगे
    टीईटी बेरोजगारों के उत्पीड़न का दाग
    धोने के लिए
    माया सरकार में सचिव माध्यमिक
    शिक्षा परिषद्
    रही प्रभा त्रिपाठी को इस सरकार ने पुनः चार्ज
    सौप दिया है।
    एक बात और टीईटी में 130 से अधिक अंक
    पाने वाले एक सख्स ने हिंदुस्तान समाचार
    में पेड न्यूज़ छपवाई थी
    जिसके नाम का खुलासा अतिशीघ्र कर
    दूंगा।
    आपको बता दूँ कि 100 के ऊपर बीएड/
    BTC/बीपीएड सहित एक लाख 31,000 लोग थे जो कि संशोधन के बाद 1,50,000
    लाख पहुंचे।
    प्रभा त्रिपाठी को अब सौ के ऊपर कमसेकम
    पैतीस हजार बच्चे साबित करना है ।
    आखिर वो कैसे साबित करेंगी यह अबूझ
    पहेली जिसकी जिम्मेदारी है वही हल करे
    या फिर सबको नौकरी देकर ठिकाने
    लगाये।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  12. एक बार पप्पू अपनी पत्नी को लेकर शूपिंग
    मॉल में घूम रहा था की तभी अचानक पास
    से गुज़रती एक महिला ने उससे हेल्लो कहा।
    .
    यह देख पप्पू की पत्नी उस से चिड़ते
    हुए ,बोली "कौन थी वो मनहूस डायन?"
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    पप्पू : भगवान् के लिए चुप कर जा और मुझे कुछ
    सोचने दे, क्योंकि कल यही सवाल
    वो भी मुझसे पूछेगी।

    ReplyDelete
  13. Tiger ji niyukti patra kb tk milne ki ummid h? Plz btayien

    ReplyDelete
    Replies
    1. Rashmi ji sachiv ko bhi nhi pata ki niyukti patra kab dena hai to tiger ji kya batayenge

      Delete
  14. अगर यहाँ पर आपको कभी मेरी कोई बात समझ मेँ न आ रही हो तो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    तो यह तुरंत समझ लेना चाहिये कि बात बडे स्तर की चल रही है ।
    इसके निवारण हेतु आप लोग तुरंत के तुरंत ऊपर या नीचे वाले पेज पर चले जाएँ , मेरे पेज पर वही लोग रुकेँ जिनकी मजबूरी हो मुझे या मेरे पेज को पढ़ना !
    क्योँकि मुझे ये भलीभाँति पता है कि यहाँ पर मेरा विरोध करने वाले 7 से 10 लोग हैं लेकिन मेरी बात सुनने-पढ़ने वाले 12,000 से 18,000 हैं जिनका फोन कमेँट प्रदर्शित करने मे असमर्थ है (कम कीमत के फोन के कारण और कमेँट पोस्ट करने की उचित जानकारी न होने के कारण) लेकिन जो लोग मेरे फैन हो केवल वही लोग मुझपर छिंटाकशी कर सकते हैं , किसी अन्य को अनुमति नही है !
    क्योँकि मै 1%पर काम करता हूँ तो अगर यहाँ पर मेरा विरोध करने वाले 12 से 18,00,000 हों तो भी मेरे लिए कम ही हैं !
    अब मैं समझता हूँ कि आप लोग भी मेरी बात समझ गये होंगे !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
    Replies
    1. Samajh gaye sir ji..
      Ek baat bolu sir ji..ap bohat achche ho lekin kabhi kabhi bohat gussa krte ho.



      Delete
    2. Ab koi ye comments naa kar de ki apne copy paste kiya h ye.... coz kuch logo ka same diolog hota h..... :)

      Delete
  15. Mai aana to nhi chahta PR aap logo ka pyar khich lata hai

    ReplyDelete
  16. Mujhe jyada pata nahi but mujhe lagta niyukti patr milne par bharti prakriya rukegi nahi na hi farzi log andar jayege...yadi aisa hota bhi hai to kya puri prakriya ke baad farzi wale kaise bahar honge ye baat samajh se bahar hai balki niyukti hone par logo me naya josh aana chahiye

    ReplyDelete
  17. क्यूकि अभी लोग confused हैं। नियुक्ती होने पर थोडा confusion ख़त्म होगा। नियुक्ति पत्र का विरोध करने वाले दो लोग मुख्य है।-
    एक जिनका होना नहीं
    दूसरे वो जो कही कुछ अच्छी जॉब कर रहे

    ReplyDelete
    Replies
    1. Itna sab pata hai aapko or phir bhi ap kh rahe ho mujhe jyada kuch nahi pata...

      Delete
  18. दो भाई समुद्र के किनारे टहल रहे थे , दोनों के बीच किसी बात को लेकर बेहस होगई, बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया ,छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा सिर्फ रेत पे लिखा... "आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा "-- अगले दिन दोनों फिर समुद्र किनारे घूमने के लिए निकले छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा अचानक वो डूबने लगा बड़े भाई ने उसे बचाया छोटे भाई ने पत्थर पे लिखा " आज मेरे भाई ने मुझे बचाया " बड़े भाई ने पूछा जब मेने तुम्हे मारा तब तुमने रेत पे लिखा और जब तमको बचाया तो पत्थर पे लिखा ऐसा क्यों विवेकशील छोटे भाई ने जवाब दिया ----- जब हमे कोई दुःख दे तो रेत पे लिखना चाहिए ताकि वे जल्दी मिट जाये परन्तु जब कोई हमारे लिए अच्छा करता हे तो हमें पत्थर पर लिखना चाहिए जहा मिट ना पाएं भाव ये हे की हमे अपने साथ हुई बुरी घटना को भूल जाना चाहिए जबकि अच्छी घटना को सदेव याद रखना चाहिए !!

    ReplyDelete
  19. Lakhimpur me gen mal sci. Kahan tak safe h koi bhai bata de

    ReplyDelete
  20. tiger ji badaun gen female art ki 3 counslng ki koi news hai to plz btaye....plz plz plz plz plz plz plz plz plz tiger ji........

    ReplyDelete
  21. tiger ji badaun gen female art ki 3 counslng ki koi news hai to plz btaye....plz plz plz plz plz plz plz plz plz tiger ji....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Deepa ap itna plz plz karoge to sir ji apko ek kya do query ka answer denge...

      Delete
  22. Greeting sir/mam
    pls any one tell me k maine 2nd conc me opbandhik conclng karai thi.uska kya hoga,
    pls help me my whatsapp no
    9582765525
    Pls help me any one sir/mam

    ReplyDelete
  23. Kishi ko jrt fifth councle kakuch pta hai kya allahabad ka wanha kya chal raha hai agar kishi ko kuch maloom ho to reply jaroor karna.

    ReplyDelete
  24. Replies
    1. Kyonki abhi to 6th counsling bhi honi hai jrt ki use pehle to joining letter milne se raha

      Delete
  25. सूचना मिली है कि शिक्षा मित्रो और स्पेसल कैटोगरी की सीट्स को पाने के लिए prt भर्ती की पहली पनौती सरिता शुक्ला एक बार फिर कोर्ट पहुच चुकी है । उनका रिट नम्बर है writ-A 60660 of 2014 . इसमें कोर्ट ने एक बार फिर इनके ऊपर मेहरबानी दिखाते हुए मात्र 3 दिन में जवाब लगाने को कहा है । इसलिए मै और कम मेरिट वालो से अनुरोध है जो एकदम बोर्डर पर है कि इस मुद्दे पर किसी चन्दा चोर के हाथो लुटने के बजाय इस केस में उठाए गये मुद्दे और इस केस के बारे में ठीक से पता कर ले । फिर कोई कदम उठाये या फिर किसी को सहयोग करे ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. कुछ दुष्टों ने आज दोपहर भर्ती पर स्टे की अफवाह उडाई और टेट से सम्बंधित बहुत सी दिव्यात्माओं ने उसपर यकीन करके परेशान होने की रस्म अदा की जबकि दुष्टात्माओं ने गधों के सुर का अनुसरण करके ख़ुशी व्यक्त की ,,, कौआ परेशान कि कब तक लोग बिना अपना कान देखे उसके पीछे-पीछे भागते रहेंगे .....

    ReplyDelete
  27. अब तक तीन काउंसिलिंग हो चुकी हैं ,चौथी की तैयारी है और लोग हैं कि दिन रात भर्ती फँसने के फ़साने सुनते सुनाते रहते हो ,,, रोज कम से कम 50 लोग पूछते हैं कि ये लोग भर्ती तो नहीं फँसा देंगे ,,, आप ही बताओ इस मूर्खतापूर्ण सवाल का क्या जवाब दूँ ...
    बहुत हो गया अब तो सुधर जाओ ,,, डर के आगे जीत है का मतलब यह कदापि नहीं है कि जीत कन्फर्म करने के लिए डरने की वजहों की रात-दिन तलाश की जाए ...

    ReplyDelete
  28. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    राजाओं और सब ऊंचे पद वालों के निमित्त इसलिये कि हम विश्राम और चैन के साथ सारी भक्ति और गम्भीरता से जीवन बिताएं। यह हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर को अच्छा लगता, और भाता भी है। वह यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहिचान लें। क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है। जिस ने अपने आप को सब के छुटकारे के दाम में दे दिया; ताकि उस की गवाही ठीक समयों पर दी जाए।''
    .
    .
    1 तीमुथियुस 2:1-6

    ReplyDelete
  29. ये है .....सरिता शुक्ला की रिट के मुख्य
    बिन्दु जो प्रथम द्रष्टया फर्जीवाडा रोकने और लो मेरिट वालो के लिए हितकारी लग रहे ....मैडम ने बिना भौकाल और चंन्दे का कटोरा लिए बगैर अपना काम किया है ........
    अब लो मेरिट वाले सुबह से लेकर शाम तक कथित फर्जीवाड़ा रोकने हेतू चंन्दे के लिए सियार की तरह हुवां हुवा .....करने वालो के बजाय इन जैसे लोगो का साथ दे तो बेहतर परिणाम निकल सकता है ..........
    1-शिक्षा मित्र मे सामान्य वर्ग में cut - off 90 से निचे आने कारण पूछा गया है
    2- जैसा क़ि विज्ञापन में कहा गया है S M से रिक्त सीटो को अन्य अभ्यर्थियो द्वारा भरी जाएगी के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की जा रही है
    उपरोक्त से स्पस्ट है सरिता शुक्ला जी का उद्देश्य कथित फर्जीवाड़े को रोकना तथा S M कोटे के रिक्त सीटो को अन्य अभ्यर्थीयो द्वारा भरना है
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  30. १- न्यूज़ पेपर की खबरों पर विस्वास न करे, ये खबरे बिकाऊ मीडिया द्वारा प्रायोजित तरीके से छपवाई जा रही है अगर ये सही होती तो आज ९० वाला भी अंदर होता !
    २- रही बात शिक्षा मित्रो की सीट की तो में बता दू कि औपबंधिक वाले ५००० जिनका चयन अभी बाकी है इसलिए अब नेता जी का जयकारा छोड़कर स्वयं के लिए खुद लड़े अब बहुत हो गया दूसरो पर भरोसा।
    ३- जो लोग बार-बार मुझ पर आरोप लगा रहे है कि मैं कुछ नहीं कर रहा तो उनसे में पूछना चाहूँगा कि में न तो कोई नेता हूँ और न ये शौक पाला है और न ही अपना अकाउंट डालकर चंदा बटोर रहा हूँ सही समय का इन्तजार कर रहा हूँ मेरा खेल आपके नियुक्ति पत्र के बाद ही शुरू होगा
    ४-ये जो रोज-रोज नए-नए नुस्खे कुछ लोग जो आजमा रहे है ओ.एम.आर से सत्यापन ये वो, ये सब आपको शांत करने का तरीका है जिससे आप कुछ दिन के लिए शांत हो जाये !
    ५- अब न तो मुझे गणेश से मोह है न सुजीत एंड कंपनी से में तो अपनी नौकरी चाहता हूँ बस !
    मुझे अपने बाजू पर कल भी भरोसा था और आज भी है !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  31. चाचुआ लैपटाप नाही 72825 का बद्दुआ तुमका लै डूबिन ।।
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मुलायम बोले, लैपटॉप में मोदी के भाषणों ने हमें हराया !
    .
    .
    .
    .
    .
    लखनऊ में समाजवादी महिला सभा के सम्मेलन में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का कारण लैपटॉप और नरेंद्र मोदी को बता डाला। मुलायम ने कहा कि मोदी की चालाकी की वजह से लैपटॉप हम पर ही भारी पड़ गया।
    मुलायम ने कहा कि मोदी अपना भाषण, अपनी तस्वीर हर लैपटॉप में देने लगे। मैंने कहा था कि लैपटॉप क्यों बांटते हो। लैपटॉप बांटे तो मोदी ने ऐसी चालाकी की कि हर जगह उनका भाषण आने लगा। सब लोग वही देखने लगे और उनको ही वोट दिया।
    मुलायम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि मुलायम सिंह ने जो कहा वो हास्यास्पद है, लेकिन सत्य है। क्योंकि जो लैपटॉप उन्होंने वोट पाने के लिए फ्री में बांटे, वोटर उससे आकर्षित नहीं हुए बल्कि नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में जो विजन प्रस्तुत किया लोग उससे प्रभावित हुए।
    वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मुझे लगता है कि मुलायम कहना चाह रहे थे कि उन्होंने लोगों को जो सुविधा दी, वो उनके पक्ष में नहीं गईI जबकि सपा नेता सीपी राय ने मुलायम के बयान का बचाव करते हुए कहा कि नेताजी ने सही कहा है कि जो प्रयास अखिलेश जी की सरकार ने किया वो किसी ने नहीं किया और उसे करके दिखाया। लेकिन शायद उनके मन में दर्द था कि नौजवानों ने उसका इस्तेमाल "दूसरे रूप" में किया।

    ReplyDelete
  32. tet netao ko bahut jald machi hui hai joinining lene k lea....chahe farzi.bhee le jai joinining...enko bharti radd hone ka dar bhee nahi rah gaya...hai..bilkul...lofar hogai hai...jaise free me milraha ho..bhaio aap log ek jut hokar aage aaiye...es bharti per sabka barabar huk ..koi farzi .aur invalid..ghusne na pai...nahi...to bharti..per sankat aa sakta hai...agar kisi ne court me evidence...dekar..proof kar dea tab kya hoga...es bharti me farzi...kam se kam ..20%..to hai...ye to clear hai...aur..invalid...30%se kam nahihoge...invalid..no..1...2012 wale..2...sm jo ki ..naukri karte hue..b.ed..bhee kar lea..hai..coun..me gov saamil kar rahi hai...3..%ka mudda..pg base...ye sab in hai...out karne k lea lucknow high court me ek meating kar...writ file kia jai...tabhi...es bharti ka kucch hoga......eslea...merit high ja rahi hai...nahi to..gen 105...obc...97...sc...all...tabhi...yahi soch kar...har bhai ne ..3saal tak sangarsh kia tha...aaj...kyahua...sab farzi...aur invalid 2012...jo out hai...gov...ne ..in kia hua hai...taaki...bharti...fasti rahe...aap log khud samajh daar hai....jai hind....apne apne view sab de..ye jindgi ka saavalban chuka hai...koi bacchanahi hai..aap log aage aaiye....paise ki chinta na kare ...jrt ..se prt me sci wale aarahe hai....enki seat yogya...ko mile...kam merit walo ko seedha faida ho....hame ek writ dalni hogi...bhavisya me agat jrt prt me seat vacent hoti hai ...to us per bhartijaroor ho...backlog me seats na ki jai....eske lea aap logo ka sahyog aapechit hai...jald ...writ file kari hogi...kahi...kucch unhoni na ho jai....jai hind...aapka subh chintak...

    ReplyDelete
  33. जलसंधि का नाम ---------- किस-किस का जोड़ती है।
    ►- मलक्का जलसंधि - अंडमान सागर एवं दक्षिणीचीन
    सागर
    ►- पाक जलसंधि - मन्नार एवं बंगाल की खाड़ी
    ►- सुंडा जलसंधि -जावा सागर एवं हिंद महासागर
    ►- बाव-एल मंडव जलसंधि - लाल सागर-अरब सागर
    ►- डेनमार्क जलसंधि - उ. अटलांटिक एवं आर्कटिक
    महासागर
    ►- डोवर जलसंधि -इंग्लिश चैनल एवं
    उत्तरी सागर
    ►- जिब्राल्टर जलसंधि -भूमध्य सागर एवं अटलांटिक
    महासागर
    ►- मैगेलन जलसंधि - प्रशांत एवं दक्षिण अटलांटिक महासागर

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ek or sandhi hai sir..."blog sandhi" jo apko is blog ke logo se jodti hai...

      Delete
  34. कभी रामपाल कभी आशाराम कभी शंकराचार्य कभी कोई स्वामी .......एक बार कोई हल्का सा फस जाए कोर्ट उसकी गिरफ्तारी को अपनी मूंछ का सवाल बना लेती है ...कोर्ट के निर्णय सुन सुन कर ऐसा लगता है जैसे इन संत महात्माओं ने उनकी ही लुंगी उठा दी हो ...रामपाल के मामले में तो चंडीगढ़ के जज कह रहे है कि गिरफ्तारी का खर्च भी उसी से लो ....अरे भाई आपने किसी का गिरफ्तारी नॉन बेलेबल वारंट जारी किया है और वह गिरफ्तार नही हो पा रहा तो उसकी सम्पति कुर्क कीजिये उसको भगोड़ा घोषित कीजिये उस पर इनाम रखिये .....मेरे ये लाइन लिखने का मतलब ये नही कि मै इनके कुकृत्योँ को माफ़ी के लायक मान रहा हूँ या ये लोग कानून के ऊपर है ...अगर कानून सबके लिए बराबर है और जज अपनी कलम से जारी किये गये वारंट को आखिरी निर्णय मानते है तो आज तक किसी जज की आत्मा को उसकी गैरत नही ललकारा ....दिल्ली में एक साहब बैठकर हिन्दुस्तान के सविधान को ललकारने वाले की गिरफ्तारी को किसी जज किसी कोर्ट ने अपनी प्रतिष्ठा से नही जोड़ा ....जिसके खिलाफ पुरे हिंदुस्तान में सैकड़ो गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हो आज तक कोर्ट ने किसी थानेदार को हुकुम नही दिया कि जाओ और उसका गिरेवान पकडकर अदालत की ड्योढ़ी पर उसकी मुंडी रगड़ दो और हम तुम्हारे हितो की हिफाजत करेंगे कोई नेता या मुख्यंत्री तुम्हारी वर्दी पर हाथ नही डाल पायेगा ....मगर अफ़सोस सब कुछ सब नियम कायदे और नजीर _ _ _ _ के लिए ...यही है धर्मनिरपेक्ष देश का बुनियादी ढांचा...

    ReplyDelete
  35. हमने तो बोला था बेटा, लैपटॉप न बांटों, लेकिन हमारी सुनता कौन है ? देख लिया नतीजा , इस ससुरे लैपटॉप ने ऐसी फिल्म दिखाई की यूपी में तो बत्ती गुल हो ही गई, साथ ही प्रधानमंत्री बनने का सपना भी धरा का धरा रह गया। अब क्या फर्क रह गया हममें और लाल कृष्ण आडवाणी में, हम भी आडवाणी की तरह पीएम इन वेटिंग ही रह गए !
    सोचा था यूपी में तो अपनी सरकार है ही, आम चुनाव में अपने बूते इतनी सीटें ले आएंगे कि तीसरे मोर्चे के चौधरी बनकर पीएम की कुर्सी के लिए मोल भाव कर सकें, लेकिन लैपटॉप क्या बांटे, इन लैपटॉप ने तो बंटाधार ही कर दिया ! जिस लैपटॉप के सहारे यूपी फतह कर पीएम बनाने का सपना नेताजी ने देखा था, उस यूपी को इसी लैपटॉप के सहारे मोदी ने फतह कर पीएम की कुर्सी हासिल कर ली ! चुनाव के दौरान इस लैपटॉप पर मोदी की फोटो और भाषण देखकर लोगों ने कमल के फूल का बटन दबा दिया और हमारी साईकिल 5 कदम चलकर ही पंचर हो गई !
    जी हां बात नेता जी की हो रही है, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की। जिनका पीएम न बन पाने का दर्द आम चुनाव के 6 महीने के बाद जुबां पर आया।
    लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में जब नेता जी के बोलने की बारी आई, तो नेता जी ने पहले तो अखिलेश सरकार की योजनाओं और कार्यों का खूब बखान किया, लेकिन मुफ्त लैपटॉप योजना से कैसे समाजवादी पार्टी की बजाए नरेन्द्र मोदी ने इसका फायदा उठाया ये बताना भी मुलायम सिंह नहीं भूले ! ये बात गौर करने वाली है कि लैपटॉप की महिमा समझने में मुलायम सिंह को 6 महीने क्यों लग गए ?
    नेता जी आम चुनाव के नतीजे आने के 6 महीने बाद भी यूपी में समाजवादी पार्टी की हार को पचा नहीं पाए हैं, शायद इसलिए ही नेता जी हार के नए नए कारणों को खोजने में लगे हैं ! लेकिन नेता जी जरा इस सवाल का जवाब देंगे कि जिस यूपी में आपके गृहक्षेत्र इटावा को छोड़कर लोगों को बिजली बमुश्किल मिल पाती हो, वहां पर कैसे लोग लैपटॉप को चार्ज ही कर पाते होंगे, उसमें मोदी के भाषण सुनना तो दूर की बात है !
    नेताजी कहीं ये 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की संभावित हार का डर तो अभी से आपको नहीं सता रहा !
    2012 में प्रचंड बहुमत पाने वाली समाजवादी पार्टी का आम चुनाव में हश्र देखकर चिंता होना लाजिमी भी है। शायद इसलिए ही आप लालू यादव, नीतिश कुमार और दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर जनता परिवार को फिर से जिंदा करने की कोशिशों में भी जुटे हुए हैं, ताकि कहीं मोदी फिर से आपकी सरकार की किसी योजना को इस्तेमाल आपके खिलाफ करके यूपी में सत्ता परिवर्तन करा दें ! बहरहाल 2017 में कौन यूपी में जीत का परचम लहराएगा ये तो वक्त की बताएगा लेकिन लगता है, नेता जी की रातों की नींद अभी से हराम हो गई है !

    ReplyDelete
  36. वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
    इस की आदत भी आदमी जैसी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dafn kr do hame ke saans bhi le..
      Nabz kuch der se thami si hai..
      Shaam se aankh me nami si hai!!

      Delete
  37. Replies
    1. Sandhi ka Matlab sirf or sirf "jodna" or todna kya hota hai I don't know

      Delete
  38. आज का इंसान दोहरा जीवन जी रहा है
    एकान्त में शराब और समाज के सामने पानी छान के (मिनरल वाटर) पी रहा है ! !

    ReplyDelete
  39. .
    .
    .
    .


    रे
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    "उफ्फ़ .. !!
    उसके रूठने की अदायें भी,
    क्या गज़ब की है ...
    बात-बात पर ये कहना , सोंच लो..
    फ़िर
    मैं कभी बात नही करूंगी ....!!!

    ReplyDelete
  40. R.T.I ka hwala dekar kuchh TET-2011 ka result shaasan k paas n hone ki news dete hain.
    .
    .
    .
    Kal DIET Patni me 1st aur last sanshodhit result ki 2 C.D pahunch gayi hai jinse yahaan counselling kara chuke candidates ka verification hona hai.
    .
    .
    Aap bhi apni DIET se C.D k baare me sampark kar sakte hain.
    .
    .
    Aur,
    .
    .
    आज का प्रवचन,,,,,,,
    .
    .
    .
    .
    जब भी खुद की खूबसूरती पर घमंड होने लगे,
    .
    ...
    .....
    .......
    .........
    ...........
    .............
    ...............
    .................
    ...................
    .....................
    ...................
    ................
    .............
    ..........
    ........
    .....
    ...
    .
    अपना
    आधार
    कार्ड
    वाला
    फोटो
    देख
    लेना......

    ReplyDelete
  41. बाहर का दृश्य अस्पष्ट नहीं है,
    तुम्हारी दृष्टि अस्पष्ट है। यह जगत ऊपर से दोषयुक्त लगता है पर वास्तव में ज्ञानी सतह पर नहीं रहता, गहराई में जाता है।

    ReplyDelete
  42. काम से घर जाने का लगभग एक-डेढ़ घंटे का रास्ता रोज़ नये नये अनुभव करवाता रहता है। अभी कुछ दिन पहले एक रोज़ एक रेड लाइट पर मैं रुककर, उसके ग्रीन होने का इंतज़ार कर रहा था कि एक भीख माँगने वाला आकर पास खड़ा हो गया। पहले तो मैने हिकारत से उसे देखा, फिर अचानक मेरी नज़र उसके दोनों कटे हुए हाथों पर पड़ी। दिल चीख सा उठा। दोनों हाथ काँधे से कटे हुए नंगे बदन वो भीख माँगता एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी की तरफ जा रहा था....मैंने उससे पूछा, पैसों का क्या करोगे? वो बोला रोटी खानी है। मैंने फिर बड़ी हिम्मत करके उसके कटे हाथो को देखते हुए पूछा रोटी कैसे खाते हो वो बोला। माँ खिलाती है !
    “माँ ही खिला सकती है। सच! ये सुनकर मैंने चुप-चाप उसकी जेब मे पैसे डाले। सिर्फ "माँ" ही खिला सकती है। मैंने उसे कहा तब तक ग्रीन लाइट हो चुकी थी और मैं आगे बढ गया ।
    किन्तु पूरे रास्ते सोचता रहा , कैसे कटे उसके हाथ किसी ने दरिंदगी से काट दिये, उसे भीख मागने पर मजबूर करने को या कोई एक्सिडेंट हुआ होगा? उसके साथ अनेक विचारो के साथ मंथन करता चला आया अपने घर।
    माँ खिलाती है, “माँ ही खिला सकती है” ये शब्द माँ की महानता को कितना बढ़ाते है। आज भी कुछ लोग अपने माता-पिता को घर से निकल देते हैं, मजबूर और लाचार। उन्हें देखना चाहिये कि माँ और पिता कितने ज़रूरी हैं और समझना चाहिये कि वो कितने मान-सम्मान के हक़दार है। आशा है आप सब भी अवश्य सहमत होंगे।
    शुभ रात्रि !

    ReplyDelete
  43. खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊंगा..
    वरना मुसाफिर खुद्दार हूं......
    यूँ ही गुजर जाऊंगा.

    ReplyDelete
  44. .
    .
    आठोँ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ
    .
    .
    जनम
    .
    मे
    .
    तेरे
    .
    .
    मैं
    .
    .
    साथ
    .
    .
    रहुँगा
    .
    .
    यार !
    .
    .
    .
    .
    मैं केवल तुम्हे ही चाहता हूँ |
    तुम्हारे प्यार में पड़ना चाहता हूँ |
    तुम्हे पूरी शिददत से अपनी ज़िन्दगी में शामिल करना चाहता हूँ |
    हर तरफ तुम ही तुम हो |
    मेरी सोच के हर दायरे में तुम्हारा दखल चाहता हूँ |
    तुम्हारा हाथ पकड़ तुम्हारे साथ खड़ा रहना चाहता हूँ |
    तुम्हारी ज़िन्दगी में उठे तूफ़ान और बवंडरों का सामना करना चाहता हूँ |
    तुम्हारी जीत में, मैं भी खुशियाँ मानना चाहता हूँ |
    शुरू से आखिर तक मैं तुम्हारा साथ चाहता हूँ |
    तुम्हारी ज़िन्दगी में मैं वो शक्श बनना चाहता हूँ
    जिसपर तुम आँख मूँद कर ऐतबार कर सको और इस ज़िम्मेदारी के लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूँ |
    मैं कभी भी तुम्हे धोखा नहीं देना चाहता;
    मैं हमेशा पूर्ण रूप से तुम्हारे साथ ईमानदार और विश्वसनीय बना रहना चाहता हूँ |
    मैं वो कन्धा बनना चाहता हूँ जिस पर तुम सर रखकर सो सको |
    मैं वो छोटी और नर्म बाहें बनना चाहता हूँ जो तुम्हे सीने से लगा सकें जब तुम्हे उनकी ज़रुरत हो |
    मैं वो इंसान बनना चाहता हूँ जिसे तुम दिल से याद कर सको |
    जब तुम्हे अनुरक्ति की ज़रुरत महसूस हो |
    मैं तुम्हारे जाने पर तुम्हारा इंतज़ार करना चाहता हूँ |
    मेरी आरज़ू है के मैं कहीं भी चला जाऊं पर वापस लौट कर तुम्हारे पास ही आऊँ |
    मैं तुम्हे सब कुछ देना चाहता हूँ जो भी मेरे पास है,
    मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरी आत्मा, मेरा शरीर, मेरी शक्ति, मेरी भक्ति और मेरा अनुराग |
    मैं चाहता हूँ के तुम मेरे दिल को देखो और समझो और मुझे अपना प्यार दो |
    मुझे तुम्हारी कमियों और ख़ामियों से कभी कोई फर्क नहीं पड़ता |
    अगर मेरी नज़र से देखो तो वो कमियां तुम्हे परिपूर्ण बनती हैं |
    मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता के तुम्हारा को माझी है या था |
    मैं हमेशा तुम्हारे साथ चलने के लिए तयार हूँ और इन सब चीजोँ को साथ लेकर चलने के लिए |
    मैं तुम्हारे साथ रातों को झगड़ना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हे अपने से दूर जाने नहीं देना चाहता |
    तुम्हारे नर्म नाज़ुक गालों को कोमल हाथों में लेकर मैं धीरे से चूमना चाहता हूँ | तुम्हारी सोई पलकों पर में धीमे से अपने अंगूठे को फेरना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हारे खर्राटों से परेशान होकर जब तक जागना चाहता हूँ जब तक तुम मेरा नाम लेकर बुदबुदाने न लग जाओ |
    तुम्हारे बर्फ से ठन्डे नाज़ुक पैर जो मुझे रात को छूते हैं मैं उनकी शिकायत तुमसे करना चाहता हूँ |
    मैं तकियों को लेकर तुमसे लड़ना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हे हर उस तरह से प्यार करना चाहता हूँ जितनी मूर्तियाँ खजुराहो में हैं |
    मैं तुम्हारे हर एक रेशे को हर कोण से प्यार करना चाहता हूँ
    क्योंकि वही तुम्हे बनाते हैं जो आज तुम हो |
    मैं तुम्हारी बाहों में रहना चाहता हूँ जब भी मैं उदास होता हूँ या आहत होता हूँ |
    मुझे उन बाहों में एक सुकून और महफ़ूज़ होने अहसास होता है |
    मैं चाहता हूँ जब भी मैं रोऊँ, कमज़ोर पड़ जाऊं या कभी मेरा दिल टूट जाये तो तुम्हे वो इंसान हो जो मुझे संभाले और मेरे कानो में धीरे से फुसफुसा कर कहें "डरो मत सब ठीक है, मैं हूँ"
    मैं तुम्हे दिली अमन, चैन और सुकून अदा करना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हारे अंदाज़ और हरकतों पर जोर से हँसना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हे ब्राँडेड वाली हंसी के साथ मुझे अजीब अजीब नामो से पुकारते हुए देखना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हारे साथ बैठ कर अपनी और तुम्हारी ज़िन्दगी के बारे में नए नए विचार और सोच बांटना चाहता हूँ |
    जिन्हें याद कर कर के मैं आखरी दम तक हँसता और मुस्कराता रहूँ |
    मैं दिनभर तुम्हे अनगिनत सन्देश भेजना चाहता हूँ जो की सिर्फ तुम और मैं ही समझ सकें और जिनका मतलब भी हम दोनों के सिवा कोई और न जान सके |
    मैं चाहता हूँ तुम उन संदेशों को पढ़कर तब तक हसो जब तक तुम्हारी आँखों में पानी न छलक जाये और आस पास सभी तुमसे सवाल करने लगें "क्या हुआ, क्या हो गया, इतना मज़ेदार क्या है ?" और तुम उन्हें कुछ भी बयां न कर पाओ और जोर जोर से हंसों जब तक वो यह न कहें कि तुम पागल हो, मैं तुम्हारी मुस्कराहट बनना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हारे साथ राजनीती, कूटनीति, देश, समाज, घटनाएँ, सुख, दुःख, मान, सम्मान, बड़ी, छोटी, प्यार, ज़िन्दगी, दिन, रात, आकर्षण, जीवन, प्रेम, मरण और भी न जाने क्या क्या, इसका अर्थ समझना चाहता हूँ | मैं तुम्हारे और अपने बीच प्यार का एक नया फ़लसफ़ा इजाद करना चाहता हूँ |
    .
    .
    I
    N
    T
    A
    R
    .
    .

    ReplyDelete
  45. .
    .
    V
    A
    L
    .
    .
    मैं तुम्हे साथ जीवन के कुछ बहुत ही महत्त्व और ज़िन्दगी बदलने वाले फ़ैसले लेना चाहता हूँ |
    मैं हर पल में तुम्हारा साथ देना चाहता हूँ, तुम्हारे लिए फेवर करना चाहता हूँ पर इसलियें नहीं के इसकी एवज़ में मुझे कुछ चाहिये, बल्कि इसलिए कि इसके बदले में मुझे तुम्हारे साथ और ज्यादा वक़्त बिताने का मौका मिल जायेगा |
    मैं कभी कभी तुम पर इतना गुस्सा करना, झल्लाना चाहता हूँ के अंत में मुझे वो शर्म वाली भावना आये और मैं तुमसे अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगूं |
    और मैं चाहता हूँ के तुम भी मेरे साथ ऐसा ही करो |
    मैं चाहता हूँ के तुम अपनी बड़ी बड़ी आँखों को गोल गोल घुमाकर मेरी तरफ़ देखकर मुझे कहो के
    "यार, माफ़ करो, अब तो मेरा पीछा छोड़ो"
    जब मैं तुम्हे हद्द से ज्यादा परेशान करूँ और बदले में मैं तुम्हारे पास आकर धीरे से तुम्हे चुटकी काट लूं | मैं चाहता हूँ के तुम भी वापस मुझे चुटकी काटो |
    मैं चाहता हूँ के तुम मुझसे कहो के मैं गलत कर रहा हूँ जिससे यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहे |
    मैं तुम्हारे साथ बैठक में कुश्ती लड़ना चाहता हूँ और तुम्हे चित्त कर ज़मीन पर गिराकर मैं तुम्हे बड़ी चाह से देख कर चिढाना चाहता हूँ
    "मैं जीत गया,
    मैं जीत गया
    मैं जीत गया" |
    जबकि ये हम दोनो जानते हैं के ये तुमने मुझे सिर्फ इसलिए करने दिया जिससे हम साथ में ज़िन्दगी का एक और प्यारा सा नज़ारा ज़िन्दगी भर के लिए अपनी स्मृतियों में कैद रख सकेँ |
    मैं अपना सर तुम्हारे कंधे पर रखना चाहता हूँ इसलिए नहीं के मुझे नींद आ रही है पर इसलिए के मैं चुपचाप से तुम्हारे करीब आना चाहता हूँ |
    मैं चाहता हूँ के तुम मुझे पीछे से आकर अचानक पकड़ लो और मोहकता से लुभाते हुए मेरे कंधे को चूम लो |
    मैं तुम्हारी गर्दन के पीछे अपना चेहरा छिपाकर अचानक से अपनी पलकों से तुम्हे गुदगुदाना चाहता हूँ |
    मैं चाहता हूँ तुम मेरी इस हरकत के लिए तुम मुझे "बेवक़ूफ़"
    कहो और फिर धीरे से कहो, "पर इन सभी हरकतों के लिए हम तुम्हे चाहते हैं और तुमसे बेंतेहा बेशुमार प्यार करते हैं" |
    मैं सारा शनिवार और इतवार तुम्हारे साथ एक चादर में एक ही सतह पर बिताना चाहता हूँ |
    मैं तुम्हारे साथ अच्छी, बुरी, मीठी, खट्टी, बेतुकी, मज़ेदार, हस्याद्पद, उपहास योग्य, मूर्खतापूर्ण, विचित्र, बदमाश, नटखट, नाज़ुक, और न जाने कैसी कैसी यादें बनाना चाहता हूँ
    जिन्हें हम आपस में अपने अकेले समय में बाँट सकें और अपनी अपनी प्रतिक्रिया एक दुसरे से कह सकें |
    मैं तुम्हारे न होने पर मैं दर्द में तड़पना चाहता हूँ;
    और अपने दिल की गहराई में उस पीड़ा को महसूस करना चाहता हूँ |
    तुम्हारे चले जाने पर में अपने आपको इस दुनिया का सबसे अकेला इंसान होना कैसा लगता है वो महसूस करना चाहता हूँ |
    और तुम्हारे वापस आने की वो बेक़रारी मैं ख़ुशी से महसूस करना चाहता हूँ |
    मुझे यह अच्छी तरह से जानकारी है के मैं तुम्हारा हूँ और तुम मेरे हो |
    और मैं तुम्हे ये बताना चाहता हूँ के मैं हमेशा तुम्हारे पीछे हूँ जिसे तुम कभी भी मुड़कर देखो तो हमेशा तुम्हारे पास दिखाई दूं |
    अगर किसी को हमारा साथ पसंद न भी हो तब भी मैं तुम्हारा हाथ थामे रहूँगा | मुझे हर वो तनाव, और निराशा चाहिये जो मुसीबत के समय में एक रिश्ते में होती हैं क्योंकि इनसे पता चलता है कि हम कितने मजबूत है |
    मैं चाहता हूँ तुम हमेशा मेरे साथ रहो बावजूद इसके कुछ लोग हमारे खिलाफ खड़े है |
    मैं उन सब स्तिथियों का सामना तुम्हारे साथ मिलकर करना चाहता हूँ | मैं अपनी बाकि की सारी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ पर मैं चाहता हूँ के तुम भी मेरे साथ अपने भविष्य के बारे में सोचो |
    मैं तुम्हे ज़िन्दगी में आगे बढ़ते देखना चाहता हूँ |
    न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि मैं तुम्हे जीवन को खुल के पूरी तरह से ख़ुशी के साथ जीते हुए देखना चाहता हूँ |
    मैं ये आश्वासन चाहता हूँ के तुम अपनी संभावित ज़िन्दगी खुल कर अपनी शर्तों पर जियो और आपको उस पर गर्व हो जिस तरह मुझे तुम पर गर्व है |
    .
    .
    .
    और हाँ तुमने एकदम सही समझा कि ये सब मैने तुम्हारे लिए ही लिखा है,
    गुड रात्रि अट्ठानबे वाली

    ReplyDelete
  46. कार वाले को ट्रैफिक पुलिस ने रोका और पूछा: क्यों, आपने कार के सामने की बत्तियाँ क्यों नहीं जलाई हैं?

    कार वाला: बात यह है कि हवालदार साहब, अभी-अभी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई और दोनों ही बत्तियाँ फूट गई।

    ट्रैफिक पुलिस वाले: अच्छा तुम्हारा लाइसेंस कहाँ है?

    कार वाला: वह अभी निकालना है।

    ट्रैफिक पुलिस: ठीक है, एक साथ दो अपराध करने के कारण मुझे आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा।

    तभी कार वाले की पत्नी बोली: रुकिए हवालदार साहब। इनकी बातों पर ध्यान मत दीजिए। जब यह अधिक पी लेते हैं तो ऐसी ही बातें करते हैं।

    ReplyDelete
  47. Are tu hai kon pilibhit tiger ke nam se logo ko chutiya banata hai apna asli nam bta tab bat kr yha to itna bda darshnik bnta hmari nokri tu hi lgayega kutte hum logo se khelna band kar tu bhagwan hai jo tu khega aur hum whi karenge

    ReplyDelete
  48. Shailendra tum chutiya banane ke liye majboor nahi kiye gae ho
    Knock diff doors then

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।