तीन दिन में पूरी करनी होगी डाटा फीडिंग
बेसिक शिक्षा सचिव ने एनआईसी के साथ की समीक्षा बैठक
प्रशिक्षु शिक्षकों के बारे में सारी जानकारी की जाएगी ऑनलाइन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा सचिव ने 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों से संबंधित डॉटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक्सेल पर उपलब्ध डाटा को एक्सेस पर ट्रांसफर करना होगा। इसके अलावा डाटा फीडिंग के काम में पिछड़ रहे जिलों को तीन दिन के भीतर हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून तक 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने अपने दफ्तर में एनआईसी के डायरेक्टर समेत कई अफसरों के साथ भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरी करने के लिए जरूरी है कि डाटा एक्सेल से एक्सेस पर आए। जिन जिलों में यह काम नहीं हुआ है, उन्हें एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के माध्यम से निर्देश जारी कर दिए जाएं। उन्होंने डाटा एनआईसी के साफ्टवेयर पर उपलब्ध हो जाने के बाद जिलों से इस बाबत प्रमाणपत्र लेने को भी कहा कि सारी एंट्री हो गई है। एनआईसी के अफसरों ने सुझाव दिया कि जिले के अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर से जिले के आंकड़ों को प्रमाणित करा लिया जाए।
तय हुआ कि जिलों में एक्सेल से एक्सेस पर डाटा पोर्ट होने के बाद जिलों की एनआईसी के माध्यम से डाटा लखनऊ स्थित एनआईसी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। अगर अपलोड किए गए डाटा में कोई गड़बड़ी है, तो एससीईआरटी मुख्यालय पर गठित दो सदस्यीय समिति उस पर विचार करेगी। इन कामों के बाबत शासन की ओर से एससीईआरटी के निदेशक और विभाग की ओर से निदेशक, बेसिक शिक्षा एक एमओयू भी साइन करेंगे। बेसिक शिक्षा सचिव ने कहा कि जो जिले डाटा फीडिंग में पिछड़ रहे हैं, उन जिलों के डीएम को शासन की ओर से पत्र भेजा जाए कि हर हाल में वे यह काम तीन दिन में पूरा कर लें। यहां बता दें कि प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन का आधार टीईटी परीक्षा के अंक हैं। इसलिए इन अंकों को प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) से भी संपर्क किया गया है।
News Sabhaar : अमर उजाला (12.06.2014)
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
कल की मीटिंग की अधिक जानकारी के लिए
ReplyDelete.
.
.
.
B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग .
.
.
पर चले आएँ !
Dosto-
ReplyDeleteKal ki meeting ke aadhar par ham is niskarsh par pahuche hai ki जब तक उ0प्र0 शासन के एक-दो सचिव जेल नही जायेगे ye bharti nahi ho payegi . To isi ke anukram me ham kal apne advocates se salah lege कोर्ट आफ कंटेम्प्ट matter par aur 17 june ke aas pas jilapratinidhiyo ki baithak lucknow me call ki jayegi jiski suchana de di jayegi. Aap sabhi bhaiyo se kahna chahege ki 20 june ke baad kisi date par Lucknow Andolan ke liye ek baar fir taiyar rahe .
THANKS
पेट्रोल की कीमत 40-45 और डीजल की 25-30 से
ReplyDeleteज्यादा नही होनी चाहिए ---और जो महंगाई रोकने के लिए
फण्ड बनाने की बात कही जा रही है ---उस फण्ड से ---
अगर जरूरत हो तो तेल कंपनियों को राहत दी सकती
है ---
A daughter is not equal to
ReplyDeletetension...
A daughter is equal to ten sons.
सोच बदलो -
दुनिया बदलेगी।
अब हर जगह हर समय मोदी तो थोड़े ही साथ रहेंगे !
A
ReplyDeleteN
G
E
L
.
.
.
Talaash Karo Koi Tumhe Mil Jayega,
Magar Hamari Tarha Tumhe Kaun Chahega,
Zarur Koi Chahat Ki Nazar Se Tumhe Dekhega,
Magar Ankhein Hamari Kahan Se Layega…
जरूर पढे अच्छा लगे तो जरूर बताना
ReplyDelete.
.
.
.
एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने
गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे
कि अचानक उनका बेटा मेले मेँ
खो गया,
दोनो पति-पत्नी ने मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़ते
है, लेकिन लङका नही मिलता है,
लङके कि माँ जोर-जोर से रोने
लगती है, बाद मेँ पुलिस को सुचना देते
है,
आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है,
लङके के मिलते ही उसका पति गाँव
का टिकिट लेकर आता है,और वो सब बस
मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,
तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव
क्यो जा रहे है, अपने घर नही जाना है
क्या...?
तभी उसका पति बोला: "तु तेरी औलाद
के बिना आधा घण्टा नही Rah
सकती,तो मेरी माँ गाँव मेँ पिछले 10
साल से मेरे बिना कैसे
जी रही होगी..??
माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई
सुखी नही हुआ.
कदर करनी है, तो जीतेजी करो,
अरथी उठाते वक़्त तो नफरत
करने वाले भी रो पड़ते है ।
excellent
Deleteexcellent
Deleteexcellent
Deleteexcellent
Deleteexcellent
Deleteexcellent
Deleteमहंगाई काम करने के लिए दो चीज़ों के दाम गिराना सबसे
ReplyDeleteज्यादा जरूरी हैं और वो हैं ---पेट्रोल ---और---डीजल ---
इनका दाम गिराने के लिए सरकारी कंपनियों को और
सरकार को अपना मुनाफा कम करना होगा मगर उसके
लिए कठोर फैसला लेना होगा
जिस तरह आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगरपालिका का ट्रक निकलता है ..
ReplyDeleteउसी तरह सरकारी कार्यालयों में ...शराबी पियक्कड़ कर्मचारियों को ड्यूटी के समय या ड्यूटी के बाद .....सरकारी भवन में बैठकर शराब पीते पकड़ने के लिए.... विजिलेंस पुलिस और डाक्टरों की संयुक्त टीम कैट्स सेवा की एम्बुलेंस और ब्रेदएनलाइजर के साथ छापेमारी के लिए निकलनी चाहिए...!!
इसकी हेल्पलाइन भी हो जिसपर सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाय
दिल्ली में तो ऐसी सेवा तुरंत शुरू होनी चाहिए
यहाँ ड्यूटी पर तैनात बहुत सारे पियक्कड़ अधिकारी और क्लर्क ही नहीं बल्कि शिक्षक... डॉक्टर ...पायलट ...सरकारी बस और रेल के ड्राइवर तक पकड़े जाएँगे
पेट्रोल और डीजल के दाम घटते ही महंगाई धूल चाट
ReplyDeleteजाएगी ---मगर यह काम करने के लिए इच्छा शक्ति
की जरूरत है ---और सरकारी कंपनियों की मनमानी को
ठोकर मारने की जरूरत है ---
सरकार को इन कंपनियों से बेशक लाभांश कम मिले
मगर उससे जनता में महंगाई से मचा हाहाकार ख़त्म होगा -
क्योँकि पेट्रोल का असली दाम 24-25 रुपये से ज्यादा नही है
ReplyDeleteमगर उस पर कीमत से ज्यादा कर लगा रखे हैं और
उस पर 25-30 रुपया मुनाफा ले कर पेट्रोल बाजार में
लोगो को बेच जाता है ---
मैं मोदी सरकार से अपेक्षा करत हूँ कि पेट्रोल और डीजल
से कीमत के अलावा करों को ख़त्म करे और राजस्व की
भरपाई के लिए बजट में अन्य मार्ग खोजे जाएँ
Kal ki meeting me sarthak thi kyuki-
ReplyDelete1. Aadhikaarik taur par fees waapasi vivaad samaapt hua
2. Feeding ke liye hafto ka samay diya jaata tha ab mehaj 2 din diya gaya.....yaani kewal kal tak ka samay mila hai
3. Shashan ki ore se shashan ka karya niteshwar ne pura kiya,vilamb ke liye shashan ko ab jimmedaar nahi maana jaa sakta. Ab tatkaal,ho sake to aaj hi pichade diet prachaaryo ko bandhak banana hoga
अफसोस सरकार काम न करने के बहाने खोजने मे
ReplyDeleteलगी है । पहले फीडिँग फिर एक्सेल मे अब
एक्सेस मे और फिर आफलाइन मे ?? साफ्टवेयर
तैयार करना है या कोई इमारत बनाना है जो 6
सप्ताह लगेंगे ? यह काम तो निठल्ले घूम रहे
बी टेक वाले 24 घंटे मे कर देने की बात कर रहे
है फिर nic के इंजीनियर को 6 सप्ताह किस
लिए चाहिए ? ठोकर खाकर बुरे से बुरे को सुधरते
देखा है लेकिन इन्हे देखकर लगता है कि उन्होंने
खुद के सत्यानाश करने की कसम खा रखी है !
72825 वाले दुश्मन है तो जूनियर
ReplyDeleteवालों की भर्ती कर
दो शिक्षामित्रो का समायोजन कर दो कुछ महान
पुलिस कर्मी को DM / SP
बना दो ताकि रही सही कसर पूरी हो जाए ! कुछ
तो करो भाई ? केवल टाइम पास करते तीन वर्ष
गुजर गए अब तो प्रदेश की जनता को माफ कर
दो ? लगता है 2017 से पहले ही तूफान
की दावत करने की कसम खा रखी है !
सरकार ने तो लोगों को पागल बनाने के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। और जब कोर्ट की बस की नहीं है कि वो राज्य सरकारों को न्याय के कटघरे मे खड़ा कर सके, तो फालतू के लिये बेरोजगारों को झूठे सपने दिखाने की क्या जरूरत है।
ReplyDeleteअब बताओ 6 हफ्ते मे एन आई सी केवल साॅफ्टवेयर बनायेगी ।25 मार्च से अब तक क्या किया जा रहा था।
क्या सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 मार्च से 12 सप्ताह की दी गई समयसीमा का डर है सरकार को।
शासन की कार्य प्रणाली को देखकर मुझे तो नहीं लगता कि इसके मन मे कोर्ट को लेकर कोई डर हो।
U.P. की सड़कों पर एक 20 -22 साल
ReplyDeleteका लड़का रात को 12 बजे
अकेला चला जा रहा था.
तभी उसे रास्ते पर एक आदमी मिला जो फुटपाथ पर
सिर्फ एक चड्डी पहन कर बैठा था...
.
.
लड़के को उस
आदमी पर दया आ गयी और उसने अपनी जेब से 50
रुपये निकाल कर उस
आदमी को दे दिये.
.
.
.
आदमी ने पहले पैसे को देखा, चुपके से
खड़ा हुआ और एक ज़ोरदार थप्पड़ और दो चार
गाली उस लड़के
को जड दिया.....
लड़का हक्का बक्का रह गया.
तब उस आदमी ने कहा " वो सामने वाला फ्लैट देख
रहे हो, वो मेरा ही है. लाइट
नही है इसलिये बिना कपड़ों के सड़क पर
बैठा हूँ"! ...........
.
.
,
इसलिये गुरु U.p. मे जरा ध्यान से मदद किया करो.....
,
.
.जनहित मै जारी :
गजब की नौटंकी चल रही है इन लोगों की पिछले ३ महीनों से , पूरा समय डेटा फीडिंग , स्कैनिंग और अब मर्जिंग में बिता दिए ---->>>>
ReplyDeleteऔर अब प्रत्यावेदन की भी नौटँकी शुरू कर दी है
1. प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शुरू होने में लगेगा अभी 6 सप्ताह का वक़्त ।
2. जुलाई के आखिरी हफ्ते में ही वेबसाइट अभ्यर्थियों के लिए खुलेगी ।
3. जिन जिलों डाटा अभी कंप्यूटरीकृत नहीं किया उनको 3 दिन का समय और दिया है ।
4. एनआईसी ने भर्ती सम्बन्धी सॉफ्टवेर के निर्माण के लिए माँगा 6 सप्ताह का समय ।
5 din shesh sc ke order me. Baap beta thode hi jayenge jail jo bhi adhikari jail jayenge unhe baad me chhuda lenge. Mere to ham log garib berojgar.
ReplyDeleteOffline bharti 84 din me poori ho jati lekin ye online ke nam par software software ka game khel rahe h jhooti vidio confrence & jhooti meeting kahi koi dar ab tak suprim court ka sp Gobarment Par dikha hi nahi h.
ReplyDelete।। टाइम टाइम और टाइम ।।
ReplyDeleteटाइम पास का खेल।।
जिसे पल्टुआ हम लोगों के साथ आज ढाई सालों से खेल रहा है.....
साथियों कुल मिलाकर इस सपा सरकार को 72825,tet और 29334 में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। यह सरकार
बस केवल टाइम पास कर रही हैं।
जैसा कि कल के meeting से साफ पता चलता है कि सरकार जल्द भरती करने के मुड में नहीं हैं।
क्योंकि अभी तो counseling करने का साफ्टवेयर ही तैयार नहीं और तैयार करने में ६-७ सप्ताह का समय फिर, चेक करने में २-४ सप्ताह लगनेवाला हैं फिर.....
कुल मिलाकर पल्टुआ से बड़ा
कमिना, दोगला,पापी,दिशाहिन,अविवेकी
सन्सार में और कोई नहीं हैं...
kutte ki punch hain sale
ReplyDeleteEk katu satya....
ReplyDelete.
.
.
.
u.p. ke vishay me B.J.P. ki aashcharya janak chuppi se spasht hai ki agami vidhan sabha chunav me B.S.P. ka u.p. ki satta me aane ka marg prashast kar raha hai.
Kal tak media bol rahi thi ki 30 June tak bharti prakriya puri ho jaegi ...aur abhi 24 ghante bhi nahi hue bol rahe hain ki July last week tak coun. shuru ho sakti hai.......Please be awarful about
ReplyDeleteCOURT OF CONTEMPT.
Amar ujala Aur dainik jagran ke Kisi bhi news ka viswash na kare ye gov ke apne agent hai Aur bewkuf bhi kewal afwah failate hai.
DeleteA
ReplyDeleteN
G
E
L
खूबसूरत है वो लब जिन पर ;
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए..
खूबसूरत है वो मुस्कान जो ;
दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए..
खूबसूरत है वो दिल जो ;
किसी के दुख मे शामिल हो जाए..
खूबसूरत है वो जज़्बात जो ;
दूसरो की भावनाओं को समझ जाएँ ..
खूबसूरत है वो एहसास जिस मे ;
प्यार की मिठास हो जाए..
खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों
खूबसूरत है वो आँखे जिनमे ,
किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ ..
खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के ;
लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए..
खूबसूरत है वो दामन जो ;
दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए..
खूबसूरत है वो किसी के आँखों के आसूँ जो ;
किसी के ग़म मे बह जाएँ ...!
भारत सरकार का एक मंत्री USA गया अपने दुसरे अमेरिकन मंत्री दोस्त के घर. उसका घर काफी खूबसुरत था!
ReplyDeleteभारतीय मंत्री - इतना खुबसुरत घर कैसे बनाया ?
अमेरिकन मंत्री - वो सामने ब्रिज नजर आ रहा है ?
भारतीय मंत्री - हाँ !!
अमेरिकन मंत्री - उसका 10% अपनी जेब मेँ...!!
फिर अमेरिकन मंत्री
से भारतीय मँत्री ने कहा तू अब मेरे यहाँ अइयो
फिर जब कुछ सालों बाद अमेरिकन मँत्री भारत आया तो यह देखकर हैरान रह गया कि भारतीय का घर तो उससे भी काफी ज्यादा खुबसुरत है !!
फिर अमेरिकन मंत्री दोस्त ने पूछा - तुमने कैसे बनाया इतना खुबसुरत घर ?
भारतीय मंत्री - वो सामने ब्रिज नजर आ रहा है ?
अमेरिकन मंत्री - नहीँ !!
भारतीय मंत्री - नजर आएगा भी कैसे क्योँकि 100% यहाँ (जेब मे ) है !
1 ladke ne ek ladki ko call ki boy......
ReplyDeletei love u jaan girl....sacchi
boy-mucchi
girl-ek 100ka AIRCEL ME recharge krwa do plz PLZ
boy-sorry didi rong number
6 TIME ?
ReplyDeleteDosto good morning mai sabhi tet spoter ko yah awagat karana chahta hu ki gov. Jo samay badane wala game khel raha hai. isko apne wakil ke dwara supremcourt me juj mahoday ke samne awgat karaye ki court ki avhelna kar rahi hai gov 3 month Milne ke baad bhi aadhi prakriya bhi puri nahi kar payi Aur 3 month maang rahi hai. Iske upper 3+3= 6 month ki salary jod kar niyukti ptra de gov
ReplyDeleteTab ja kar iski akkal khulegi.
Aage tab samay nahi mangegi gov.ye Mera biswas hai. jai maata di.
No more movements in Lucknow. Now we should take every steps judiciously and uniformaly. In my opinion Delhi should be our next venue of agitation. We should demand termination of UP govt. and implementation of president rule on grounds of contempt of court in this state as soon as possible. Chalo delhi.
ReplyDeleteFriends
ReplyDelete6 weeks wala jo matter phas raha hai jaisa ki kal ki meeting me nikal kar aya hai..uske baare me hum pata kar rahe hain anand bhai se bhi baat hui hai jaise hi puri baat pata lagegi ki kyu 6 weeks ka time scert ne manga hai jbki 3 days me data online karna hai phir 6 weeks me kya karenge..jbki data software me merge kiya ja chuka hai diets par e mail ke anusar aur thoda rah gaya hai to 3 days ka time diya gaya fir 6 week kyu..sawal bada hai kanhi ye 12 weeks ka time lene ki hon supreme court se koi naya tareka to nahi..?
N kumar:-ao khele date date .
ReplyDeletetet candidate ;-band karo yeh sara khel
Bahut ho gaya date date
ab tak hamne bahut saha hai
Nahi sahege rate rate .
SC :--date date ho gaya bahut
Khel khel ho gaya bahut
ab khelege hum jail jail
Aa jao khele jail jail
Aa jao khele jail jail ...
Ye nikammi govrnmnt khud bhrti ko rok pane k kaabil nhi rhi to ab esne nic ko age krke apna khelne ki kosis kr rhi h.......magar dosto asa ab bilkul nhi hona chahiye....ab eske khilaaf avmanna ki vidhik karyavahi honi chahiye aur ab delhi chalne k lye hme ekjut hona hai. Jai tet....jai balheshwar baba....
ReplyDelete6 ,6 saptah karke aise hi jindgi kat jayegi .
ReplyDeleteaur retiyarment ka time bhi aa jayega.
सारी परिस्थिियो की जानकारी हम स्वयं अपनी अपनी डाइट पर जाकर वस्तुतः स्तिथि बता सकते है अभी जो २ दिन की समय सीमा दी गई है वास्तविक्ता में ये अभी इसी तरह काम से काम १० दिन और बढ़ेगी, हालाँकि ये अपना काम कर रहे है और कोर्ट में हमे अपना काम करना है अवमानना का, लेकिन इसके साथ साथ हम लोग स्वयं भी प्रयास कर सकते है अपनी डाइट पर जाकर सही स्तिथि से मोर्चे के वरिष्ठ साथियो को अवगत कराकर क्यों कि इस गवर्नमेंट के भरोसे तो अभी १२ सप्ताह के बात ६ सप्ताह और वो बीत जाने के बाद ३ सप्ताह और वो बीत जाने के बात १. ५ सप्ताह और तब तक मोदी जी सरकार गिराने की तैयारी कर रहे है पलटुआ भी कहेगा देखो मेने अपनी सरकार बर्खास्त करा ली अपने सचिव को जेल भेज दिया लेकिन अपनी मूर्खता नहीं छोड़ी !
ReplyDeleteकुल मिलकर १८ तारीख न्याय के सबसे बड़े मंदिर से हमे नौकरी मिलेगी कंटेम्ट की तैयारी करो उन्हें अपना काम करने दो हम अपना करेंगे इन डाइट प्राचार्यो की वजह से विचारे सचिव को भुगतना पड़ेगा जो मुर्ख अभी भी दो दिन में डेटा पूरा होने की आशा लगाये बैठा है ।
ReplyDeleteएक आवश्यक अपील !
ReplyDelete.
.
.
.
25 मार्च के माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश के अनुपालन की 12 हफ्ते की समय सीमा 17 जून को समाप्त हो रही है अतः उत्तर प्रदेश टेट संघर्ष मोर्चा के मुख्य पैरवीकार ग्रुप
१. लखनऊ ग्रुप
२. बागपत ग्रुप
3. इलाहाबाद ग्रुप
4. अन्य ग्रुप से
विनम्र आग्रह और अनुरोध है की 17 जून के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना अपील(contempt of court) को दाखिल करने से पहले सभी कागजी औपचारिकतावो को पूर्ण कर ले ,I
तथा इस सन्दर्भ में अपने वकीलों से सलाह कर ले की सुप्रीम कोर्ट में अवमानना दाखिल करने से पहले हमें कौन कौन सी कागजी कार्यवाहिया अभी करनी है ,, तथा प्रेषित की जाने वाली लीगल नोटिस और रिमाइंडर का मानक स्वरुप क्या होगा I
अन्यथा जब भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने वाली अवमानना अपील , कोर्ट रूम में जज साहब के समक्ष जाएगी तो जज साहब के यही शब्द होंगे की , 25 मार्च के आदेश की लीगल नोटिस और कम से कम दो रिमाइंडर उत्तर प्रदेश सरकार के सम्बंधित विभागों को दिया गया है या नहीं I
ReplyDeleteयदि लीगल नोटिस और रिमाइंडर नहीं दिए गए है या निर्धारित स्वरुप में नहीं दिए गए है तो निश्चित जान लीजिये की आपकी अवमानना अपील ख़ारिज हो जाएगी और जज साहब के यही शब्द होंगे की सम्बंधित औपचारिकता पूर्ण करके पुनः अवमानना अपील दाखिल करे ,I
अतः पैरवी कर रहे अग्रणी साथियों से पुनः अनुरोध है की औपचारिकतावो को पूर्ण करते हुए सभी सम्बंधित सभी विभागों को लीगल नोटिस और रिमाइंडर ,संभव हो सके तो बाई हैण्ड रिसीव करा दी जाये I
१. सुप्रीम कोर्ट के 25 मार्च के आदेश के साथ सम्बंधित लीगल नोटिस , उत्तर प्रदेश सरकार के सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियो जैसे , बेसिक शिक्षा सचिव , बेसिक शिक्षा परिषद् सचिव , scert निदेशक आदि को समय से रिसीव करा दी जाये I
ReplyDelete२. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की , 25 मार्च के आदेश के साथ सम्बंधित लीगल नोटिस की कम से कम दो रिमाइंडर भी उपरोक्त सभी पक्षों को भेजे जाये I
(इस पोस्ट का आधार हाई कोर्ट के विभिन्न वकीलों से वार्ता है )
...... इस पोस्ट को पढने वाले सभी जागरूक टेट मित्रो से आग्रह है की आप जिस किसी भी पैरवीकार ग्रुप से जुड़े हुए है , उनसे सम्बंधित अग्रणी साथियों इस सन्दर्भ में बात करे I
धन्यवाद
spa sarkar ke jab tak 8-10 adhikari jail me nhi jayenge , tab tak ye tidnakka hamari bharti nhi karega . Aise hi time pas karta rahega. Atah 17 june ke bad turant contempt of court turant kar dena chahiye. —
ReplyDeleteजूनियर की रीट हाई कोर्ट की डबल बेंच से ख़ारिज ,,
ReplyDeleteसिंगल बेंच के फैसले को सही ठहराया।
बिना टेट वेटेज के होगी जूनियर की भर्ती।
______विदित रहे कि 15 वां संशोधन जिसपे जूनियर भर्ती होगी वो अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित पड़ा है जिसे हाई कोर्ट की ही डबल बेंच ने "अवैध" ( Ultra-Virus ) घोषित किया था।
फिर इस भर्ती के नियुक्ति पत्र तो कभी भी वापस लिए जा सकते हैं।
वाह रे मुर्खराज सरकार , हमलोगों को तो पूरा नाली का कीड़ा ही समझ लिया इसने।
A
ReplyDeleteN
G
E
L
.
.
.
Darta Hoon Kehne Se Ki Pasand Hai Tu Mujhko...
Meri Zindagi Badal Dega Tera Inkaar Bhi
Aur*Aur*Aur
Tera Iqraar Bhi...!!
जो लोग पत्नी का मजाक उड़ाते है।
ReplyDelete.
.
.
उन सभी के लिए
.
.
.
Please Read This....
A Lady's Simple Questions
&
Surely It Will Touch A
Man's heart...
------------------------
देह मेरी ,
हल्दी तुम्हारे नाम की ।
हथेली मेरी ,
मेहंदी तुम्हारे नाम की ।
सिर मेरा ,
चुनरी तुम्हारे नाम की ।
मांग मेरी ,
सिन्दूर तुम्हारे नाम का ।
माथा मेरा ,
बिंदिया तुम्हारे नाम की ।
नाक मेरी ,
नथनी तुम्हारे नाम की ।
गला मेरा ,
मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का ।
कलाई मेरी ,
चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की ।
पाँव मेरे ,
महावर तुम्हारे नाम की ।
उंगलियाँ मेरी ,
बिछुए तुम्हारे नाम के ।
बड़ों की चरण-वंदना
मै करूँ ,
और 'सदा-सुहागन' का आशीष
तुम्हारे नाम का ।
और तो और -
करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भी
तुम्हारे नाम के ।
यहाँ तक कि
कोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा,
और बच्चा ?
बच्चा तुम्हारे नाम का ।
घर के दरवाज़े पर लगी
'नेम-प्लेट' तुम्हारे नाम की ।
और तो और -
मेरे अपने नाम के सम्मुख
लिखा गोत्र भी मेरा नहीं,
तुम्हारे नाम का ।
सब कुछ तो
तुम्हारे नाम का...
तब बीवी पूछती है
.
.
.
.
.
.
आखिर तुम्हारे पास...
क्या है मेरे नाम का?
आज यूपी सरकार के खाते में चार और उपलब्धियां:
ReplyDelete1) मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक पेड़ पर गुरुवार को 19 वर्षीय छात्रा का शव मिला
2) बरेली में एक विवाहिता से उसके ससुर, जेठ तथा देवर ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
3) वाराणसी में एक युवती को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म।
4) सिद्धार्थनगर में नाबालिग के साथ गैंगरेप।
ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। क्या देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ऐसी घटनाओं को लेकर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?
भाजपा ऐसा न करके बसपा सरकार को अगली बार फिर आने के लिए निमंत्रण ही दे रही है ।
अगर उत्तर प्रदेश के बिगड़ते हुए हालत पर
ReplyDeleteकेंद्र ने ढुलमुल रवैया अपनाया तो उत्तर प्रदेश में कमल नहीं खिलेगा
;हाथी आएगा
लॉ इन आर्डर क्या होता है
सर्वोच्च न्यायलय का सम्मान क्या होता है
अगर मोदी और राजनाथ नहीं समझ पाते तो
उत्तर प्रदेश की जनता को अच्छी तरह से समझाना आता है ।
डॉक्टर : अब कैसा है तुम्हारा सिर दर्द ?
ReplyDeleteमरीज़ : वो तो अभी मायके मे हैं.!!!!!
Bhai umashankar junior bharti ka 72825 se koi connection hai kya,high court ke duoble bench ke faisle ka kya kuch asar padega.
ReplyDeleteBhai umashankar junior bharti ka 72825 se koi connection hai kya,high court ke duoble bench ke faisle ka kya kuch asar padega.
ReplyDeleteसिंगिल बेंच ने दो महीनों में 15संशोधन से जूनियर भर्ती करने
ReplyDeleteका आदेश दिया था ,,,आज डिवीजन बेंच ने जूनियर की भर्ती टेट
मेरिट से करने की याचिका खारिज कर दी ....... अब एकेडमिक
वालों को कसम है कि हर हाल में जूनियर भर्ती शुरू
कराएं ,,,,यदि सरकार ना माने तो जूनियर वालों को आन्दोलन
करने पर भी विचार करना चाहिए ,,, आज जिसने
याचिका की थी उसके प्राथमिक और जूनियर में टेट के नंबर
तथा गुणांक पता करके बताओ ...
यह समय सीमा इसीलिए सरकार बढाने पर तुली है कि इधर जब तक प्राइमरी लटकाये रहेंगे , तब तक पीछे से जूनियर वाला केस उठाकर सुप्रीम कोर्ट में लडके पहुंच जायेंगे ।
ReplyDeleteलड़के क्या उठायेगें , मै तो यही मानता हूँ , सरकार ही पीछे से आन्तरिक सपोर्ट जूनियर केस निपटने वालों को कर रही है। क्योंकि दत्तू जी ने 15 वाँ संशोधन की फाइल सिविल मैटर मे फाईल कर दी है। जिसका कोई समय सीमा नही।
हम सभी को लगता है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट हमारी भर्ती के सिलसिले में गयी थी , लेकिन नहीं , वो तो गयी 15 वाँ बचाने , और न्यू एड सही ठहराने
ReplyDeleteदत्तू जी ने सरकार की योजना कबाडा कर डाली , ओल्ड एड व न्यू एड के चक्कर में ओल्ड एड को बिल्कुल डबल बेंच का आर्डर सहित बहाल कर दिया। और भर्ती के बाद 15 वाँ सुनने को कह दिया।
सरकार सोच में पड गयी , अब क्या किया जाये ,
तो जूनियर वालों को पीछे लगा रही है कि इनके सहारे सुप्रीम कोर्ट में जूनियर को बचाने के लिये घुसकर 15 वाँ का हवाला दे लेगी , और खुदा न खास्ता जूनियर वालों के पक्ष में फैसला यदि आ गया , तो
मुझे लगता है।
इससे बहुत कन्ट्रोवर्सी पैदा होगी , एक तरफ 15 वाँ अल्टरावायरस है प्राइमरी की खातिर और दूसरी तरफ जूनियर की खातिर उसी डबल बेंच से मंजूरी भी मिल जाती है।
मामला बहुत उलझ गया है।
इससे काफी असर पड सकता है हम लोगों के लिये फाइनल आर्डर पर
कभी मंदिर पे बैठते हैं कभी मस्जिद पे …!!
ReplyDeleteये मुमकिन है इसलिए क्योंकि परिंदों में कोई सैकुलर नेता नहीं होते …
निकाह के बाद
ReplyDelete.
.
.
.
दूल्हा मौलवी से -"आपकी फीस ?"
मौलवी - "बरखुरदार, बेगम
की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो ।"
दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकाल कर मौलवी को थमाया और उठ कर जाने लगा ।
तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया ।
मौलवी - अमा मियाँ, .
.
.
.
.
.
.
बाकी के पैसे तो लेते जाओ ..
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो...
ReplyDeleteमें कुछ करके दिखाऊ...
और...
पैसा कहेता हे की तू कुछ...
करके दिखा तो में आऊ...
A
ReplyDeleteN
G
E
L
.
.
.
I AM BAD in ENGLISH
BUT i can tell you that I MISS YOU....
I am BAD in GEOGRAPHY
BUT
i can tell you that you LIVE in my
HEART...
I am BAD in HISTORY
BUT
I can REMEMBER when i FIRST saw
you.
I am BAD in CHEMISTRY
BUT I can tell WHATS the REACTION
when you SMILE..
I am BAD in PHYSICS
BUT
I can tell the INTENSITY of SPARK of my
EYES when they SEE you..
I am BAD in every SUBJECT
BUT
I can TELL ALL..
I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC
is YOU !♥ ◕‿◕
Kya hua
ReplyDeleteA
ReplyDeleteN
G
E
L
.
.
.
I never force you to
love me ...
I never flirt with someone
to make you angry ...
I never want you to do
not speak with others ...
I never say don't do the
thing you don't want me
to do ...
You are the bird for me ...
Free to fly away anywhere
you want to go ...
Only thing you must
know ,
Wherever you go or
whatever youdo ...
Just remember ...
" I'm always here for
you ... " ♥♥
A
ReplyDeleteN
G
E
L
.
.
.
Kisi ne kisi ko dua di
kisi ne kisi ko jine ki vejah di,
ai khuda use sara jaha de
jisne apne dil me hume thodi si jagah di.
Bhayiyo ye btao ki jinohne frees vapis kra li thi unka kya hoga plese reply or umasankr g ka no. Type kr do
ReplyDeleteFrees vapsi valo ko samil kiya jayega ya nhi apni rai type kre
Delete