विभिन्न दलों सहित शिक्षक, छात्र नेताओं ने किया समर्थन
आजमगढ़। प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियत समय सीमा में कराने की मांग को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा का चल रहा क्रमिक अनशन मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, शिक्षक नेताओं और छात्र नेताओं ने टीईटी अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराया और समर्थन दिया। देर शाम छह बजे टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नगर में मशाल जुलूस निकाला।
मशाल जुलूस डॉ. अंबेडकर पार्क से निकलकर कलेक्ट्रेट चौराहा, रैदोपुर तिराहा, गांधी तिराहा होते हुए पुन: डा. अंबेडकर पार्क पहुंचा।
इसके पूर्व टीईटी अभ्यर्थियों के क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए भाजपाके जिलाध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि पार्टी आप लोेगों के साथ है, आप के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि डॉ. उसमान गनी ने कहा कि सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही है, हम इनके न्यायोचित संघर्ष का समर्थन करते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता शैलेश राय ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश वर्मा और रविंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा और समाज में फैलेे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मशाल जुलूस में छात्र नेता सूरज मिश्र, शशिकांत पांडेय, विशाल सिंह, विपुल यादव, विक्रांत राय सहित ब्रजेंद्र पाठक, रविंद्र राम, संजय कुमार, बृजेश कुमार चौरसिया, परहमंस तिवारी, पंकज कन्नौजिया, अरविंद यादव, नरेंद्र कुमार यादव, रविंद्रनाथ यादव आदि शामिल रहे।
भर्ती को लेकर क्रमिक अनशन 14वें दिन भी जारी
News Source Sabhaar : Amar Ujala (18.6.14)
*************
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
How much get to complete these vacancies
ReplyDelete