/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, June 28, 2014

BTC News : एक जुलाई को शिक्षा निदेशालय घेरेंगे अभ्यर्थी

BTC News : एक जुलाई को शिक्षा निदेशालय घेरेंगे अभ्यर्थी
BTC, Shiksha Mitra, UPTET , RTE

 इलाहाबाद : शासन से उचित आश्वासन न मिलने व शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के खिलाफ विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी कमर कस चुके हैं। 2007-08 में प्रशिक्षण प्राप्त हजारों अभ्यर्थी एक जुलाई को शिक्षा निदेशालय का घेराव कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा सचिव से मिलेंगे, उनसे उचित आश्वासन न मिलने पर वहीं अनिश्चितकाल के लिए क्रमिक अनशन पर बैठ जाएंगे

प्रदेश में विशिष्ट बीटीसी 2008 के 20 हजार के लगभग अभ्यर्थी हैं, जिन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद अभी तक नियुक्ति नहीं मिली। विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि राज्य सरकार ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तकरीबन डेढ लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर करने का निर्णय लिया है। इसमें 50 हजार के लगभग सिर्फ इंटर पास हैं, शेष स्नातक की पढ़ाई किए हैं। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त हजारों विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को लेकर कोई निर्णय लिया गया है, इस अन्यायपूर्ण रवैए के खिलाफ हम पुरजोर लड़ाई लड़ेंगे

News Sabhaar : Jagran (28.6.14)

**************



BTC News : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने भरी हुंकार

इस दौरान बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नारा लगाया 'प्राथमिक शिक्षक का वही पात्र, जो बीटीसी टीईटी पास।'

कौशांबी : शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर हो रहे समायोजन के खिलाफ बीटीसी प्रशिक्षु लामबंद होने लगे हैं। गुरुवार को एकजुट हुए प्रशिक्षुओं ने डायट मैदान में धरना दिया और समायोजन को अवैध बताते हुए जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि समायोजन की प्रक्रिया होती है तो बीटीसी प्रशिक्षु हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे।

बीटीसी प्रशिक्षु संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को डायट मैदान में एकजुट हुए शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु जगजीत सिंह ने कहाकि सरकार शिक्षामित्रों को अवैध तरीके से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन करने जा रही है। जबकि समायोजन की यह प्रक्रिया एनसीटीइ के नियमों के खिलाफ है। इसके बावजूद सरकार इस प्रक्रिया को अमल में लाने की तैयारी कर रही है। बीटीसी प्रशिक्षु मो. रजी ने कहाकि यह धरना-प्रदर्शन किसी के विरोध में नहीं है। बल्कि प्रशिक्षु अपने अधिकार के लिए दे रहे हैं। शिक्षामित्रों का पद सर्व शिक्षा अभियान के तहत सृजित किया गया था। सरकार इस सर्व शिक्षा अभियान के सृजित पदों से छेड़छाड़ कर विवाद को बढ़ावा दे रही है। यदि ऐसा होता है तो प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं का क्या होगा? इस दौरान बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नारा लगाया 'प्राथमिक शिक्षक का वही पात्र, जो बीटीसी टीईटी पास।' एक स्वर में लोगों ने नारे लगाए और हक के लिए न्यायालय की शरण में जाने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस मौके पर मनोज सिंह पटेल, रंजीत तिवारी, रामू सिंह, ज्ञानेश द्विवेदी, सुनील सिंह, शैलेंद्र सिंह, ज्योति सिंह, अनामिका जायसवाल, रामविलास आदि लोग रहे


News Sabhaar : Jagran