टीईटी उत्तीर्ण लोगों के समर्थन में उतरा भारद
आजमगढ़ : नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित टीईटी संघर्ष मोर्चा का मेहता पार्क में चल रहा क्रमिक अनशन 20वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान भारत रक्षा दल ने मो. अफजल के नेतृत्व में मोर्चा के क्रमिक अनशन को समर्थन दिया। मोर्चा के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल को संबोधित एक माग पत्र प्रशासन के माध्यम से भेजा।
मोर्चा संयोजक रवीन्द्र यादव एवं महामंत्री अरविंद यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार टीईटी अध्यापकों की भर्ती राज्य सरकार को यथाशीघ्र प्रारंभ कर देनी चाहिए। विघ्नेश गौतम एवं परशुराम कन्नौजिया ने कहा कि शिक्षक चयन प्रक्रिया भ्रष्टाचार मुक्त एवं संवैधानिक तरीके से होनी चाहिए। यदि सरकार कानून का उल्लंघन करते हुए प्राथमिक शिक्षा को गर्त में डालना चाहती है। ऐसे में वह चुप बैठने वाले नहीं है। सरकार के किसी भी गलत फैसले को हम न्यायालय में ले जाने को मजबूर हैं। संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में 20 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं परंतु प्रदेश सरकार की यह कौन सी मजबूरी है कि प्राथमिक शिक्षा के प्रति इतनी संवेदनशून्य बनी हुई है। भारद के मो. अफजल ने कहा कि टीईटी अध्यापकों की मांग जायज है। यह बात सर्वोच्च न्यायालय ने भी सिद्ध कर दिया है। ऐसे में उनकी भर्ती यथाशीघ्र शुरू कर देनी चाहिए। इस अवसर पर हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, रविप्रकाश, उमेश सिंह, मनीष यादव, अरविंद यादव, जनार्दन मौर्य, शरद राय, राकेश कुमार मौर्य आदि उपस्थित थे।
माध्यमिक शिक्षक संघ का भी समर्थन
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इरफान अहमद, जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह यादव ने टीईटी संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को समर्थन दिया है। इन नेताओं ने कहा कि संगठन टीईटी मेरिट के आधार पर अध्यापक चयन को पूरी तरह उचित मानता है तथा टीईटी अभ्यर्थियों की तुरंत अध्यापक के रूप में नियुक्ति की मांग करता है। जिलाध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा कि शिक्षा के पवित्र कार्य में दुराग्रह पूर्ण राजनीति पूरी तरह अनुचित है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को शासन द्वारा संज्ञान में न लिया जाना अत्यंत दुखद है।
News Source / Sabhaar : Jagran (23.06.2014)
**************
I think ...its a right way ....when we would inform to priminister..(.NARENDRA MODI Jee) ...he will help us defenately...so v must inform to mr. NAMO...
ReplyDeleteमैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ पूजा जी
ReplyDeletepooja Ji up gov Sc. Ki nahi manty to nano ki kya manegi
ReplyDeletePTET | Friends 72825 bharti me 24 june yani aaj 12pm tak 14 diets ke alawa jinhone sahi format me data nahi bheja hai unko dubara bhejna hai.. data ready ho chuka hai... bharti july last se pahle shuru hona mushkil hai.. order upta par daal diya jayega takniki kaaran ki wajah se aj post nahi kiya jaa saka.. -AYUSH SRIVASTAV ON FACEBOOk
ReplyDelete