Good News By Employment Exchange : बेरोजगारों को रिझाने की कवायद
UP Recruitment News, UNEMPLOYED ALLOWANCE, Employment Exchange, UP Recruitment News,
Berojgari Bhatta Band Hone Ke Baad, Ab Employment Exchange Berojgaron ko Rojgaar Mele Laga Kar Nokriyan Dilwayegaa
बेरोजगारी भत्ता योजना पर विराम लग जाने के बाद निराश बेरोजगारों को खुश करने के लिए अब सेवायोजन विभाग जुट गया है। सेवायोजन विभाग रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकृत बेरोजगारों को निजी संस्थाओं में रोजगार दिलाने का प्रयास कर रहा हैं। इसके लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयों के अधिकारी निजी संस्थानों में रिक्त पदों की जानकारी हासिल करके रोजगार मेलों के माध्यम से पद के अनुरूप उनका चयन कराएगें। विभागीय जानकारों का कहना है कि अब सेवायोजन विभाग चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से लेकर इंजीनियर व उच्च पदों की नौकरियां तलाश करेगा जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार उन पदों पर नियुक्ति कराया जा सके। प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनते ही प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या बढ़नी शुरू हुई जो लगातार बढ़ती ही चली गयी। आलम यहां पर आ पहुंचा की प्रदेशभर में करीब 27 लाख बेरोजगार पंजीकृत हो गये। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता योजना लागू होने के बाद करीब 12 लाख बेरोजगारों को भत्ते के लिए चयनित किया गया। इन बेरोजगारों को प्रति माह एक हजार रुपये के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता चयनित बेरोजगारों के खाते में सीधे पहुंचने लगा, लेकिन लोकसभा चुनाव आ जाने के बाद प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद बेरोजगारों के खातों में जाने वाली भत्ते की किश्त यह कहते हुए रोक दी गयी कि चुनाव के बाद एक साथ बकाया किश्ते भेज दी जाएगी। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना पर ही विराम लगा दिया। परिणाम स्वरूप भत्ते की किश्त आने का इंतजार कर रहे पंजीकृत बेरोजगारों को एक बार भी फिर निराश हो गये। बेरोजगारी भत्ते की योजना से आहत बेरोजगारों को खुश करने के लिए सेवायोजन विभाग उन्हें रोजगार दिलाने की दिशा अब प्रदेशभर के सेवायोजन कार्यालयों पर रोजगार मेले आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं को भी रोजगार कार्यालय के अफसर वर्कशाप के आयोजन करके उन्हें रोजगार प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। इसके साथ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयों में भी पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार परक प्रशिक्षण जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल रिपेरिंग, कताई- बुनाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जाएगा। राजधानी में लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में तो बकायदा प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। विभागीय जानकारों का कहना है कि राजधानी में करीब 70 हजार बेरोजगार पंजीकृत हैं। इसमें से करीब 12 हजार बेरोजगार भत्ता योजना में चयनित कर लिये गये थे। इस बाबत सहायक निदेशक सेवायोजन अधिकारी पीके पुण्डीर ने बताया कि पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए अधिक से अधिक रोजगार मेलों के आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेलो के माध्यम से करीब दस हजार बेरोजगारों को निजी संस्थाओं में नौकरी दिलायी जा चुकी है।
रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी संस्थानों में नौकरी दिलाने की कोशिश में जुटे सेवायोजन कार्यालय
News Source / Sabhaar : Rashtriya Sahara (27.06.2014)