/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, June 24, 2014

Shiksha Mitra : 'संघर्ष व विश्वास कायम रखें शिक्षामित्र'

Shiksha Mitra : 'संघर्ष व विश्वास कायम रखें शिक्षामित्र'


 Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, UPTET, Allahabad Highcourt Triple Bench Order,

Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, UPTET, NCTE, , Allahabad Highcourt, Allahabad Highcourt Triple Bench Order,

प्रतापगढ़ : आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव रीना सिंह ने कहा कि सभी शिक्षा मित्र संघर्ष एवं विश्वास कायम रखें। एकता बनाए रखें और सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंनें बताया कि बेसिक शिक्षा के शिक्षामित्रों का मानदेय मार्च से मई 2014 तक एक सप्ताह के भीतर तथा सर्वशिक्षा के शिक्षामित्रों का मानदेय पंद्रह दिनों में उनके व्यक्तिगत खातों में पहुंच जाएगा। जिले में बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी योग्यताधारी शिक्षामित्र अपने समस्त शैक्षिक अभिलेख की छाया प्रति उन्हें अथवा महामंत्री को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके नाम चयन सूची में जोड़वाए जा सकें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम चरण में प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्र अपना निवास व जाति प्रमाण पत्र बनवा लें

News Source Sabhaar : Jagran (Tuesday,Jun 24,2014 08:02:15 PM)

************

 आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसो. की बैठक संपन्न


रामपुर, अ.हि.ब्यूरो। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाए जाने पर शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का धन्यवाद किया। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसो. की बैठक का आयोजन अम्बेडकर पार्क में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसो. के जिलाध्यक्ष जावेद मियां ने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शिक्षामित्रों को समायोजित बिना टीईटी के सहायक अध्यापक बनाए जाने का फैसला सही लिया है। सीएम के इस कदम से शिक्षामित्रों में खुशी ही लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि मुुख्यमंत्री व नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आज़म खां की कोशिशों के बाद ही शिक्षामित्रों को उनका वाजिब हक मिला है। बैठक में शन्नू खां, हरीश कुमार, शाह आलम, आसिफ अली, मौ. शकील, रहमत अली, मेहरबान अली, तौकीर अहमद, दाऊद हसन आदि मौजूद थे।

News Source / Sabhaar : http://www.awamehind. com/india/uttar-pradesh /rampur/19013-adarsh-shichamitra-velfear-eso-ki-bethak-sampann

*********

शिक्षा मित्रों ने किया ख़ुशी का इजहार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर प्रथम चरण के 832 शिक्षा मित्रों को 19 जून को निर्गत हुए शासनादेश के अनुसार सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने की कार्यवाही को अग्रेतर करने के सम्बन्ध में भारी संख्या में शिक्षामित्रों ने कार्यालय पहुंचकर एबीएसए विनय कुमार को ज्ञापन दिया तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि उन्हें शासन से शिक्षा मित्रों के समायोजन का अध्यादेश प्राप्त हो चुका है तथा उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि शासनादेश में निर्मित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष नरेश कुमार, प्रमोद कुमार जिला उपाध्यक्ष, राजीव, सोमपाल, रामेश्वर, अशोक रावल, देवेश, गोपाल सिंह, संदीप सैनी, सलीम, धरा सिंह, कृष्ण पाल, अरविंद, प्रदीप, शिवप्रताप, प्रमोद सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र मौजूद रहे

News Source Sabhaar : 24citynews.com (24.6.14)