Shiksha Mitra will get Recruitment Letter : शिक्षामित्रों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, UPTET, Allahabad Highcourt Triple Bench Order,
मथुरा (नौहझील) : अब शिक्षामित्रों को नियुक्ति मिलने का समय आ गया है। 761 शिक्षामित्रों ने बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि शिक्षामित्रों की सूची 30 जून तक डाइट द्वारा बीएसए को उपलब्ध कराई जाएगी। 10 से 22 जुलाई के मध्य शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 25 को सूची का अनुमोदन होगा। 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। संघ के जिला संरक्षक शिव कुमार पचौरी ने बताया कि जनपद में करीब 761 शिक्षामित्र हैं, जिन्होंने सफलता पूर्वक बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त वे शिक्षामित्र भी पात्र होंगे, जो स्पेशल बीटीसी करके पुन: शिक्षामित्र का कार्यभार कर रहे हैं। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री पुष्पेन्द्र गुर्जर, गंगाचरन, कौशल किशोर शर्मा, चन्द्रप्रकाश, वीरेन्द्र चौधरी, संजय पाठक, हेमेन्द्र कौशिक आदि उपस्थित थे
News Source : Jagran (23.6.14)
************************************
बीटीसी मार्कशीट के लिए भटक रहे शिक्षामित्र
बुलंदशहर : बीटीसी फाइनल करने वाले शिक्षामित्रों को मार्कशीट नहीं दी जा रही हैं। डायट प्राचार्य ने भी शिक्षामित्रों को सीधे मार्कशीट देने से इन्कार कर दिया हैं। उन्होंने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारियों को ही मार्कशीट दी जाएगी।
इस वर्ष जो शिक्षामित्र बीटीसी फाइनल कर चुके हैं, उन्हें मार्कशीट देने के लिए घुमाया जा रहा है। डायट में सभी शिक्षामित्रों की मार्कशीट रखी हुई हैं। शिक्षामित्र आए दिन डायट प्राचार्य से मिलकर मार्कशीट की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने मार्कशीट देने से साफ इन्कार कर दिया है। अधिकतर खंड शिक्षा अधिकारी डायट से शिक्षामित्रों की मार्कशीट ले जा चुके हैं, लेकिन तीन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।
स्याना, अरनिया एवं अगौता के खंड शिक्षा अधिकारियों से शिक्षामित्रों ने मार्कशीट लाने की मांग की, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इससे तीन ब्लाकों के 600-700 शिक्षामित्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मार्कशीट शिक्षामित्रों को नहीं दी गई तो डायट प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
डायट प्राचार्य एसके सुमन ने बताया कि दो तीन ब्लाक के शिक्षामित्रों का मार्कशीट के साथ गजट नहीं आया है। एक दो दिन में गजट आ जाएगा। इसके बाद तीनों ब्लाकों के शिक्षामित्रों को मार्कशीट भेज दी जाएंगी
News Sabhaar : Jagran (23.6.14)
*************************************
सरकार के सकारात्मक सोच से शिक्षामित्रों में खुशहाली
आजमगढ़ : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षामित्रों के सरकार के फैसले पर बधाई दी और कहा कि संगठन की मेहनत कभी भी जाया नहीं होती है।बैठक में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के सकारात्मक सोच के चलते ही आज प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के घर खुशहाली का अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री बधाई के पात्र हैं। विकास यादव ने कहा कि आज संगठन में एकजुटता व समर्पण की जरूरत है क्योंकि इसी की वजह से हम आज सफलता की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। जिला मंत्री ने कहा कि आज जरूरत है पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर संगठन के पदाधिकारी, शिक्षा मित्रों के घर-घर जाकर संगठन की मजबूती तथा एकजुटता की अपील करें तभी हम सफलता प्राप्त कर सकेंगे। अंत में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा डायट के प्राचार्य को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि शिक्षामित्र समायोजन के बाद किसी भी कीमत पर शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे। कैलाश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों के एकता का ही परिणाम है कि शिक्षामित्र शिक्षक बनने जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला संरक्षक रामप्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री विजय बहादुर, जिला संयुक्त मंत्री हनुमान राय, मनेन्द्र सिंह, संतोष यादव आदि उपस्थित थे
News Sabhaar : Jagran (23.06.2014)
**********************
हार मानने के लिए तैयार नहीं अभ्यर्थी
ReplyDeleteविशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को एक मंच पर लाने की कोशिश
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश सरकार व शिक्षामित्रों के खिलाफ विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों का समायोजन करने के खिलाफ विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी अब कोर्ट में पुरजोर तरीके से पैरवी करेंगे, वहीं सरकार के खिलाफ जनमानस के बीच जनजागरण भी शुरू कर दिया है। विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2008 में चयनित अभ्यर्थी शिक्षामित्रों के समायोजन को नियम विरुद्ध बता रहे हैं। वह पहले बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग पर अड़े हैं। प्रदेश में विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2008 बैच के 20 हजार के लगभग अभ्यर्थी हैं जिन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिली। वहीं राज्य सरकार ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तकरीबन डेढ लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर करने का निर्णय लिया है। इसमें 50 हजार के लगभग सिर्फ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं। शेष स्नातक हैं। विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी इसी का विरोध कर रहे हैं। इसके खिलाफ साप्ताहिक व माह में एक बार मंडलीय बैठक जिलास्तर पर आरंभ कर दी गई है। अभ्यर्थियों को एक मंच पर लाने के लिए एसएमएस से संपर्क साधा जा रहा है। इस मुहिम से दस हजार से अधिक अभ्यर्थी जुड़ चुके हैं। अभ्यर्थी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि हक के लिए हम एक मंच से आवाज उठाएंगे, यह हजारों परिवारों के भविष्य का मामला है।
Lgta h tet bhai haar maan chuke h ...... jeet k itne njdeek aakar aap haar kaise maan skte ho hm sbko milkar hk k liye ldna hi hoga .. jai hanuman jai tet mhan ..
ReplyDeleteKal 25june h matlab s.c. k antim sanskar ka din, sabhi se vinrm anurodh h k s.c. k janaje me shamil hone jaror aaye.
ReplyDeletehad ho gayi yaar s.c. ko bhi samajwadi ne apni rakhial bana k rakh liya ,kuch pub.school ne to tet paas walo ko bahar bhi kar diya h,is type ke kuch skoolo ko mein b janta hu,kuch tet pas dost na idhar k rahe na udhar k rahe.Tmntbbn bhai kahaan chhup kar bath gaye ho kam se kam sayari hi likhkar post kar do,isi se man ko thoda shanti mil jaye,agle 6mahino tak koi tet base bharti nhi hone wali, aaram se 2,2-4,4 hajar me ghanta bajate raho,yahi hakikat h isse doooooor mat bhago.
हार नही माना है कोई बस आजकल हम लोगों को सीधे फोन पर जवाब दे रहे हैं
ReplyDeleteअगर आपको लेनी है तो आ जाना
9
0
5
8
7
4
9
8
1
1
!
ReplyDelete!
!
!
सु
!
नो
!
!
!
स
!
ज
!
नी
!
!
!
!
!
!
!
Wo khafa hai humse toh khafa hi rehne do....
Humko unki gunhegarr hi rehne do....
Wo samjhte hai ki humne chodi hai unko....
Baat toh jhoot hai magar sach hi rehne do....
Muddato mangi hai khuda se khusiyan unke...
Jo aati hai ilzam hmpe to ilzam hi rehne do....
Unki shrtt hai k main bewafa banu...
Agr khusi mile unko toh mujhe bewafa hi rehne do....
Ayegi waqt toh dikhayenge unko apni zakham...
Avi khamosh hain hum...hum ko bass khamosh hi rehne do..
!
ReplyDelete!
!
!
सु
!
नो
!
!
!
स
!
ज
!
नी
!
!
!
!
!
!
!
Kabhi Dekhni Ho Mohabbat ,
" To Meri Chahaton Mein Aa Jaana "
Kabhi Jo Karni Ho Mujh Se Baatein ,
" To Meri Yaadon Mein Aa Jaana "
Kabhi Jo Sun'ni Ho Awaz Mere Dil Ki ,
" To Meri Dhadkanon Mein Aa Jaana "
Kabhi Jo So Na Pao Meri Yaad Mein ,
" To Meri Raaton Mein Aa Jaana "
Kabhi Jo Pao Khud Ko Akaila Sa ,
" To Meri Baahon Mein Aa Jaana "...
मित्रो आप इस तरह से निराशाभरी बातें न करें
ReplyDeleteहम हारे नहीं हैं हम विजेता हैं सुप्रीम कोर्ट ने हमें विजेता घोषित कर दिया है
और रही बात समाजवादियों की तो इनकी औकात तो हमने लोकसभा चुनाव में दिखा दी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें जमीन पर ल देंगे
और रही बात इस भर्ती की तो ये भर्ती तो होकर रहेगी इसे यह पलटुआ तो क्या इसका बाप भी होने से नहीं रोक सकता
बस आप संगठन को कमजोर मत होने देना क्योंकि संगठन में ही शक्ति है
Tet nahi to bharti bhi nahi भाई ने हमें हर ऐसे पल में उत्साहित किया है जिस पल हम बिल्कुल निराशा के गर्त में पहुँच चुके होते थे
धन्यवाद tntbbn भाई
जय टेट मोर्चा जय टेट मेरिट
जय हिन्द जय माँ सरस्वती
karpya 7 july tak sabhi tet supporters dharya banaye rakhe 30 june ko sc ki regular banch chalegi uske baad hi 7 july tak koi date milegi so pls pareshaan na ho aur abhi bharti na hone ki koi dharna mat banaye kyuki jaha itna wait kiya h 7 july tak wait kerke sc ko bhi dekh lete h warna uske baad aamran ansan
ReplyDeleteTmntbbn ji plz hujur jo bhi suchna h jo bhi rn niti h yhin sbke sath share kre ... taaki hm sabhi shayog kr ske or tb hi safal honge hm jb ekjut rhenge ..... 3june v usse phle bhi mai lknw phuncha tet morche ko hr trah shyog kiya v ab bhi tyyaar hun tn mn v dhn hr trah se jay tet mhan jai hnuman .... jai tet morcha ...
ReplyDeleteTet walo tum court ke chakkar kat te raho.niyukti patra le jayege siksha,shatru.sarkar jo chahe wo kar sakti h, achche din aane wale h, yahi h achche din, jab gadho k hatho me hogi prathmic shiksha,dekh lena july k 1st week me to kya aug,sept tak bhi koi sunvai nhi hoti.sale 12vi paas hamare sinior ho jayege,modi g se koi ummed nhi rakhna kukimodi ko rajya sabha me paltua ka saath chahiye.majboori h sarkar to chalani h bhai.
ReplyDeleteगुमनाम हसरतो के नाम एक ख़त ......
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
जानते हो , बरसों बीत गये .....
मैं खामोश रहा......
बस “वक्त” बोलता रहा. वह छण जब तुम्हे पहली बार देखा था आज भी ठहरा हुआ है मुझमे..... I
सब कुछ तेजी से बदला जिंदगी,
जरूरते, प्राथमिकताये, रिश्ते पर तुम “शिलालेख” सी अमिट रही..... I
जनता हूँ तुम न मेरी हमसफ़र हो
न हमकदम न जीवनार्थ हो न मेरा सारांश....... I
मेरे लिए तुम “शब्द” मात्र हो जिसका अर्थ है “ख़ुशी”..... I
न तुम्हे पाने की चाह है न खोने का डर..... I तुम नहीं हो मेरे पास,
मेरे साथ फिर भी मेरी रग रग में तुम हो
और उसी होने के “आनंद” को जीता हूँ मैं.... I
कह नहीं पाया तुमसे,
पर यह सच है की तुम मेरा आधार हो जिसके भरोसे मेरा वजूद खड़ा है..... I
मेरी हर उपलब्धि खोने, पाने, गिरने, उठने में तुम शामिल हो..... I
याद होगा तुम्हे जब मैं रोता तुम्हारी पहलू में बिखरा था
तुम्हारी हथेलियों ने संबल दिया था मुझे.... दिन में कई बार उस छुअन को टटोलकर महसूस करता हूँ...
और बस एक दुआ मांगता हूँ कि
“तुम अगले जनम में मिल जाना...
.
.
वरना सात जनमो तक जी न पाउँगा”I
!
!
!
!
!
!
वरना सात जनमो तक जी न पाउँगा”I
!
!
!
!
!
!
!
!
वरना सात जनमो तक जी न पाउँगा”I
!
!
!
!
!
!
तुम्हारा
Wahi
Left heart wala
DEV
PTET | Friends 72825 bharti me 24 june yani aaj 12pm tak 14 diets ke alawa jinhone sahi format me data nahi bheja hai unko dubara bhejna hai.. data ready ho chuka hai... bharti july last se pahle shuru hona mushkil hai.. order upta par daal diya jayega takniki kaaran ki wajah se aj post nahi kiya jaa saka.. -AYUSH SRIVASTAV ON FACEBOO
ReplyDeleteFrnds,
ReplyDeleteNiteshwar gone from basic siksha.
Now atul kumar gupta has come
खनऊ। उत्तर प्रदेश में आज सुबह की किरण बड़ा प्रशासनिक फेरबदल लेकर आई। इसके तहत शासन ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी समेत 27 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 11 आइएएस और 16 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। राजेंद्र कुमार मोहन श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव वित्त से वाराणसी का कमिश्नर, संजीव कुमार को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा से प्रमुख सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार, प्रभात मित्तल को सचिव आइटी से देवीपाटन मंडल कमिश्नर बनाया गया है जबकि नीतीश्वर कुमार को सचिव बेसिक शिक्षा से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
ReplyDeleteग्राम्य विकास आयुक्त एचएल गुप्ता को सचिव बेसिक शिक्षा, श्रीमती काजल को विशेष सचिव चिकित्सा से पूवरंचल विद्युत वितरण निगम का एमडी, गाजियाबाद जिलाधिकारी एसवीएस रंगाराव को विशेष सचिव एपीसी, ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार शर्मा को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है।
हापुड़ के जिलाधिकारी राजेशकुमार सिंह को हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, प्रमुख सचिव खाद्य एवं निबंधन बी.एम मीना को स्टांप निबंधन के पद से मुक्त किया गया है। वह अब खाद्य सचिव का ही पदभार संभालेंगे। इसी तरह महानिरीक्षक स्टांप और निबंध अनिल कुमार को इसी विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा 16 पीसीएस अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियां सौपी गईं।