/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, June 5, 2014

GIC Bumper Techer Recruitment : इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 31 हजार शिक्षक

GIC Bumper Techer Recruitment : इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 31 हजार शिक्षक

इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 31 हजार शिक्षक
शिक्षक भर्ती ः धीमी प्रगति पर कई बीएसए को फटकार
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास




GIC Bumper Techer Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, 

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा के अधीन आने वाले इंटर कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए 31 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती की जाएगी। इनमें 20 हजार भर्तियां सहायता प्राप्त कॉलेजों में होंगी। वहीं, खेल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को भी भरा जाएगा। वर्ष 2013-14 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे नंबर से पास होने वाले 500 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। ये निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल महमूद ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों की क्लास भी लगाई। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा पर हर साल 7000 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी पढ़ाई चौपट है। उन्होंने कहा, यह बात सच है कि विभाग में अफसरों की कमी है, लेकिन इसका असर छात्रों की पढ़ाई पर नहीं पड़ना चाहिए। राजकीय इंटर कॉलेजों के शिक्षक निजी कॉलेजों की तुलना में अधिक वेतन पाते हैं, इसके बाद भी हमारे स्कूलों में अच्छी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षकों को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने निदेशक को निर्देश दिए कि मंडलों में तैनात उप शिक्षा निदेशकों को काम आवंटित किए जाएं, क्योंकि इनके पास काम नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी अफसरों को दिए। कहा, किसी भी गड़बड़ी की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अफसरों को निर्देश दिया कि वे कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक जनता व अभिभावकों की शिकायतों का निपटारा करें। कन्या विद्याधन वितरण योजना में मानक की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। वर्ष 2014-15 में इसके लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया को भी सरल करने के निर्देश दिए तथा कहा कि मानक पूरा करने वालों को तत्काल मान्यता दी जानी चाहिए।



 विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व एससीईआरटी निदेशक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने एक-एक जिले के बीएसए से बात की। कुछ जिलों में धीमी प्रगति पर बीएसए को फटकार भी लगाई गई। सभी बीएसए को डाटा फीडिंग का काम जल्द पूरा करने को कहा गया।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार वर्ष 2011 में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए थे। उस समय भर्ती का मानक टीईटी मेरिट पर रखा गया, लेकिन वर्ष 2012 में सत्ता बदलने के बाद टीईटी के स्थान पर शैक्षिक मेरिट से भर्ती का मानक कर दिया गया। हाईकोर्ट में मामला पहुंचा तो टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती करने का आदेश हुआ। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो वहां से भी टीईटी मेरिट पर भर्ती का ही आदेश हुआ। राज्य सरकार को अब इसके आधार पर शिक्षकों की भर्ती करनी है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए को वर्ष 2011 में आए आवेदनों को कंप्यूटर में फीड करने का निर्देश दिया था। अब इसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से मिले नए सॉफ्टवेयर पर डालना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों के बीएसए ने बताया कि पुराने सॉफ्टवेयर में आवेदकों के पते का कॉलम नहीं था, लेकिन नए में है। इससे वह पुराना डाटा नहीं ले रहा है। इसलिए पता फीड करने का काम चल रहा है


News Source : Amar Ujala News Circulated on Facebook / Amar Ujala (05.06.2014)

34 comments:

  1. अगर हथियार रख दूँ मै
    निवाला छीन लेगेँ ये
    मेरे हक पे जमाने भर ने दावा जो ठोक रक्खा है

    ReplyDelete
  2. Today they will blame Global warming for the increasing number of Rape cases in Uttar pradesh ‪ 5th‬June ‪ world ‬environment day

    ReplyDelete
  3. किसी को तकलीफ देना
    मेरी आदत नही--
    बिन बुलाया मेहमान बनना
    मेरी आदत नही---
    मैं अपने गम में रहता हूँ
    नबाबों की तरह---
    परायी ख़ुशी के पास जाना
    मेरी आदत नही---
    सबको हँसता ही
    देखना चाहता हूँ मै----
    किसी को धोखे से भी
    रुलाना मेरी आदत नही---
    बांटना चाहता हूँ तो बस
    प्यार और मोहब्बत----
    यूँ नफरत फैलाना
    मेरी आदत नही----
    ज़िदगी मिट जाये
    किसी की खातिर गम नही----
    कोई बद्दुआ दे मरने की
    यूँ जीना मेरी आदत नही----
    सबसे दोस्त की हैसियत से
    बोल लेता हूँ-----
    किसी का दिल दुखा दूँ
    मेरी आदत नही----
    दोस्ती होती है
    दिलों के चाहने पर----
    मेरी आदत नही----
    मेरी आदत नही----
    मेरी आदत नही----

    ReplyDelete
  4. बात सिर्फ नौकरी की नही है।
    बात है मा.सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की।
    बात है जनवरी की सर्द रातो मे अनशन की।
    बात है तीन साल की कीमत की।
    बात है हमे छोड गये भाइयो की।
    बात है उन माँ बात की जिनकी आस के साथ साथ साँसे भी टूटती जा रही है।
    बात हमारे सम्मान की।
    बात है सरकार के उस बर्ताओ की जिसने अंग्रेजो और मुगलो को भी शर्मिंदा कर दिया।
    बात है उस लाठी की चोट की जो हमारे भाईयो के शरीर पर है।
    समाजवादियो कान खोल के सुन लो
    हमारी नौकरी तुम्हारे रहमो करम पर आधारित नही है
    वो हमारा हक है उसे हम लेकर रहेँगे
    पर याद करना उस लाला लाजपत राय को जिसपे लाठी की चोटो ने अंग्रेजो को भगा दिया
    यहाँ हजारो"लाजपत" तैयार कर दिये तुमने
    तुम्हारा अन्त शीघ्र है।
    जय हिंद

    ReplyDelete
  5. हे सी.एम. यू.पी.....!!!!!
    .
    एक बार ज़रा आचार्य चाणक्य के इन विचारों पर गौर फ़रमायें,
    .
    ""शिक्षक कभी साधारण नही होता। प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं। मुझे गर्व है कि मैं एक शिक्षक हूँ।""
    .
    .
    तो,
    .
    हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे, सी.एम. यू.पी!
    .
    के हम तो कब्रिस्तान से भी गुज़रते हैं तो मुर्दे उठकर कहते हैं,
    .
    .
    .
    .
    "गुरू जी,
    .
    .
    .
    .
    राम-राम....!!!!!"
    .
    .
    आपने कुछ भी किया/करवा लिया हो परंतु मुझे आज, अभी भी पूरा यकीं है कि १७ जून तक आपको हमारी भर्ती करनी ही होगी।
    .
    वो भी "किसी भी कीमत पर"।
    .
    नही तो ज. दत्तू जी आप और आपके शागिर्दों को छोड़ेंगें नहीं।
    .
    आशाराम, सुब्रत राय, चौटाला के ताज़े-ताज़े उदाहरण सामने हैं।
    .
    अब आपके गुर्गें दिन में काम करें, रात को करें, दिन-रात करें, आफिस में करें, घर करें, आप जानें, वो जानें........
    .
    .
    .
    .
    एक बार जी.ओ. आ जाये, काउंसेलिंग में ज़्यादा समय न लगेगा। इक्का-दुक्का बचा तो तीसरी की नौबत आयेगी नही तो सभी अभ्यर्थी तैयार बैठे हैं, २ काउंसेलिंग में ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
    .
    .
    .
    .
    वैसे तो अब लगता नही परंतु यदि ०.०००००००००१% फ़िर से आंदोलन की ज़रूरत पड़ी भी,
    .
    .
    तो,
    .
    .
    हैं तैयार हम..................­....
    .
    .
    .
    .
    ** राष्ट्रपति शासन के लिए उत्तर प्रदेश फिट केस: पूर्व गृह सचिव आर के सिंह **
    .
    .
    ** टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज सुप्रीम कोर्ट का अपमान **
    .
    .
    Aur parso ka joke,
    .
    .
    सपा सरकार को बदनाम कर रही है मीडिया: अखिलेश यादव

    ReplyDelete
    Replies
    1. Subh prabhat tmntbbn Ji awam tet veero aap jis tarah se comment likhate hai vastaw me ek sabhya teacher hi yesa comment likh sakta hai. Mere bhai issi tarah ham logo ka hausala afjayi karte rahe dhanyawad. Jai maa vindhayawasini, jai baba kashivishwanath sada sahay.

      Delete
    2. Subh prabhat tmntbbn Ji awam tet veero aap jis tarah se comment likhate hai vastaw me ek sabhya teacher hi yesa comment likh sakta hai. Mere bhai issi tarah ham logo ka hausala afjayi karte rahe dhanyawad. Jai maa vindhayawasini, jai baba kashivishwanath sada sahay.

      Delete
  6. सुप्रभातम स्वीकारयन्ति ----->>>>
    इन पेपर वालों को सिर्फ लड़कियों की गर्मियां ही क्यों दिखती है भाई ?
    आज तक मैंने हमेसा पेपर में गर्मी की मार जारी वाली न्यूज़ में सिर्फ खूबसूरत लड़कियों की ही तस्वीरें देखि हैं।
    लड़कों की कभी नहीं छापते आखिर क्यों ?
    क्या सिर्फ लड़कियों के ही तन झुलसते हैं , लड़को के तन नहीं झुलसते ?
    ये पेपर वाले चाहते क्या हैं आखिर ?

    ReplyDelete
  7. एटा .भदोई और बहराइच जिलो के टैट अभ्यर्थी डंडा लेकर वहाँ की Daito पर जाये और सुबह से शाम तक वही रहकर अपने सामने फीडिंग पूरी करवाए एक गूंगी बहरी सरकार के निकम्मे कर्मचारियों को ठीक करने का इससे अच्छा तरीका दूसरा नहीं हो सकता ...

    ReplyDelete
  8. aaj fir moorkh banane ke liye amar ujala ne inter colleges me 31,000 bhartiyon ke bare me chhapa hai lekin is sarkar ko avedan shulk kaun chukayega

    ReplyDelete
  9. सूबे भर के बीएसए से ली 72,825 शिक्षक भर्ती की जानकारी
    लखनऊ (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने एक-एक जिले के बीएसए से बात की। एटा, भदोही और बहराइच जिलों में डाटा फीडिंग की धीमी प्रगति पर बीएसए को फटकार भी लगाई गई। सभी बीएसए को डाटा फीडिंग का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके।

    ReplyDelete
  10. TMNTBN ji uprokt wrnit khbr me aap bhi aa gae. Ye sb natak hai.Itni hi fikr hoti to diets k late kam.k lie solid action.lie jate bs ftkar wo to kbse paper me aa rha pr dieto ka kam nhi khtm ho rha.Hme is der k lie SC se adesh krwana chahie k srkar hmara pura wetan hme khali baithane k ewaz me de phir chahe jitna time le pahle wetn lagu kr SC ki mohlt khtm hote hi.Dekhiega muft me wetn denr ki jgh ghr se bula k naukri denge.Pr SC tk t aap TET leadrs ki hi pahuch hai hm kya kr sktr hain.Aap meri bat pr jld gaur krein natija apko safalta k rup me hi milega.Jinhone luta hai unhe lutne me bda anand aega aur phir ye to hmara haq h.

    ReplyDelete
  11. दोस्तों अब हमारी लड़ाई निर्णायक हो गयी है ||||||
    सपा सरकार से बदला लेने का समय है |||||
    हम नहीं भूल सकते हैं की किस बर्बरता से हमारे ऊपर लाठी भांजी गयी |||||||
    बहुत गांधी नीति अपना ली हैं|
    अब हमें राजनीतिक होना पड़ेगा |
    शिक्षा शत्रुओं का समयनियोजन रोकना है हमें और आप लोगों के बिना ये असंभव है |

    ReplyDelete
  12. अहंकार कॆ दानव जब भी,पौरुष कॊ ललकारा करतॆ हैं !
    लंका मॆं घुस कर , रावण कॊ हम मारा करतॆ हैं !!
    सत्य का साथ देते सदा हम , असत्य कॊ,टॊकतॆ रहॆ हैं
    कलम की नॊंक सॆ आँधियॊं कॊ हम,रॊकतॆ रहॆ हैं ..

    ReplyDelete
  13. !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    रिश्तों को शर्तों से और शर्तों को जज्बातों से बाँधना ..
    यही एक वो भूल है ..
    जो रिश्तों को पनपने ही नहीं देती..!!!!

    ReplyDelete
  14. -मम्मा ये रेप क्या होता है?
    -बेटा, तुमने ये कहा सुना?
    -मम्मा टी.वी. में जो आंटी है ना वो जोर जोर से बोल रही है यू.पी.में रेप, एम.पी.में रेप, सितापुर में रेप!!!
    -बेटा, ये चैनल बदल दो और आप कार्टुन क्यूं नहीं देखते?
    -पर मम्मा आप और पापा ही तो कहते हो ना न्यूज चैनल देखो, तुम्हारा जी.के.बढ़ेगा.
    (मां सोच में पड़ते हुए)
    -अच्छा ठीक है पर फिलहाल अभी के लिए ये चैनल बदल दो.
    -ओके मम्मा बदल देता हूं !
    (दूसरा चैनल लगाने के बाद)
    -मम्मा अब ये गैंगरेप क्या है? दूसरे चैनल पर गैंगरेप ब्रेकिंग न्यूज आ रही है. बताओ ना मम्मा!!
    (मां ने ऊठकर टी.वी. बंद कर दिया)

    ReplyDelete
  15. Pyar Kya hai ???
    Subah uthke ankhe kholne se pehle j
    iska chehra dekhne ki
    ichha ho wo pyaar hai, .
    .
    Mandir me darshan karte wakt kisi
    ke pas khade hone ka
    ehsas ho wo pyaar hai,
    ...
    .
    Pure din ki thakan jiske saath
    bethne ki kalpana se hi
    dur ho jaye wo pyaar hai, .
    .
    Sar kisi ki godi mein rakh ke
    lage ki man halka ho
    gaya vo pyaar hai,
    .
    Lakh koshish karke bh
    jisse nafrat na kar sake,
    bhul na sake wo pyaar hai,
    .
    Aur ye post padhte waqt tumhe
    jiski yaad aaye wo
    tumhara pyaar hai...

    ReplyDelete
  16. आज की तारीख में टेट संघर्ष मोर्चे में दो तरह के कार्यकर्ता एवं नेता हैं ,,,,
    1- जो लोग 3 जून के आन्दोलन में आये....
    2-जो लोग 3 जून के आन्दोलन में नहीं आये....
    पहली श्रेणी के साथियों पर मुझे गर्व है और दूसरी श्रेणी के साथियों पर मुझे तरस आ रहा है ,,,, यह सच है कि तीन के आन्दोलन के होने या ना होने से भर्ती प्रक्रिया पर कोई फर्क नही पड़ा,,, भर्ती तो वैसे भी होने जा ही रही है क्योंकि सरकार के पास अब भर्ती ना करने का कोई विकल्प है ही नहीं लेकिन जो साथी तीन तारीख के संघर्ष के हिस्सेदार थे शायद वो तक नहीं जानते कि उस दिन उन्होंने क्या हासिल किया ,,,, तीन तारीख को उन्होंने अपने व्यक्तित्व में उस जिद का समावेश कर लिया जिसकी मौजूदगी किसी मामूली से व्यक्ति को भी निरंकुश सत्ता के विरुद्द संघर्ष में अपराजेय बना देती है .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूँ ......

      Delete
  17. वैसे उत्तर प्रदेश वासिओं को अखिलेश सरकार
    का शुक्रिया अदा करना चाहिए...इस पावर कट से
    उन्हें थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हो रही होगी लेकिन
    इसके जो असीमित फायदे हैं वो इन परेशानियों पर
    भारी हैं....
    . * पावर कट के कारण अब परिवार के लोग ज्यादा समय
    साथ में बिताने लगे हैं..
    .
    * पावर कट के समय लोग घरों से बाहर निकल
    सड़कों पर सैर करने निकल पड़ते हैं जिससे उनके
    स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पडेगा...... .
    * बजली के तारों से करेंट खा कर मरने
    वालों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है...
    .
    * पावर कट की वजह से बच्चों का लैपटॉप और मोबाईल
    फोन चार्ज नहीं हो पाते जिसकी वजह से वो अब इन पर अपना समय बर्बाद नहीं करते और माता-पिता के
    साथ बातें करते हैं....या फिर कोई खेल खलेते हैं
    जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है........
    .
    *बच्चे अब पावर ना होने की सूरत में TV भी नहीं देख
    पा रहे हैं जिससे उनकी आँखें ठीक रहेंगी...जल्दी चश्मा नहीं लगेगा....
    .
    *. व्हाट्स ऐप के कारण बच्चों की अनदेखी करने
    वाली माएं अब बच्चों को अपने हाथ से पंखा दे
    रही हैं....इससे बच्चों में मातृप्रेम बढेगा...
    . *जिनकी नई शादी हुई है वो अब होटल के बजाय घर
    पर ही कैंडल लाईट डिनर का मजा ले सकते हैं जिससे
    पैसा बचेगा....
    .
    *लोग बिजली के तारों को कपडे सुखाने के लिए
    भी प्रयोग करने लगे हैं...इससे एक साथ पहले से ज्यादा कपडे सुखाये जा सकते हैं.....
    .
    * बच्चे खुश हैं कि अब उन्हें ज्यादा पढ़ाई करने के
    लिए माँ बाप प्रेशर नहीं दे सकते.......
    .
    * जिन लोगों को पहले अँधेरे से डरने का फोबिया था उनकी हालत में जबरदस्त सुधार है......

    ReplyDelete
  18. ये सब तो ठीक है..............सबसे बड़ा फायदा जो हुआ है
    वो ये कि लगभग नास्तिक हो चले उत्तर प्रदेश के
    लोग अब दिन भर भगवान् को याद करते हैं....ये धर्म के
    उत्थान के लिए बहुत बड़ी बात है...इसलिए भविष्य
    में जब भी हिन्दू धर्म के उत्थान की बात
    चलेगी....अखिलेशसरकार का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा....

    ReplyDelete
  19. दो दिन में डाटा फीड करने के आदेश
    फरुखाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक चयन2011 के आवेदन पत्रों का डाटा नये साफ्टवेयर में फीड करने के लिए विशेष सचिव ने दो दिन का समय दिया है। डायट प्राचार्य के आग्रह के बावजूद एक सप्ताह का समय न मिलने से डाटा फीडिंग पूर्ण कराने को लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षक चयन के आवेदनों का नये साफ्टवेयर में डाटा फीडिंग की प्रगति को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में बुधवार को समीक्षा की गई।

    ReplyDelete
  20. डायट के प्रभारी प्राचार्य राजा भानुप्रताप सिंह ने विशेष सचिव विवेक वाष्ण्रेय को अवगत कराया कि 66340 आवेदनों में से 15 हजार आवेदनों को नये साफ्टवेयर में फीड किया जा चुका है। इस पर विशेष सचिव ने दो दिन के भीतर शेष बचे 51340 आवेदनों की फीडिंग पूर्ण कराने को कहा। प्रभारी प्राचार्य ने एक सप्ताह का समय मांगा। लेकिन विशेष सचिव ने दो दिन से ज्यादा समय देने से मना कर दिया। इंचार्ज बीएसए अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  21. Barabanki diet update , , ,
    data murje mrit tayyar .

    ReplyDelete
  22. एक बार एक लड़का अपने स्कूल की फीस भरने के लिए एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे तक कुछ सामान बेचा करता था!
    एक दिन उसका कोई सामान नहीं बिका और उसे बड़े जोर से भूख भी लग रही थी. उसने तय किया कि अब वह जिस भी दरवाजे पर जायेगा, उससे खाना मांग लेगा. दरवाजा खटखटाते ही एक लड़की ने दरवाजा खोला, जिसे देखकर वह घबरा गया और बजाय खाने के उसने पानी का एक गिलास पानी माँगा. लड़की ने भांप लिया था कि वह भूखा है, इसलिए वह एक बड़ागिलास दूध का ले आई. लड़के ने धीरे-धीरे दूध पी लिया.
    ”कितने पैसे दूं ??” लड़के ने पूछा.
    "पैसे किस बात के ??” लड़की ने जवाव में कहा. माँ ने मुझे सिखाया है कि जब भी किसी पर दया करो तो उसके पैसे नहीं लेने चाहिए. तो फिर मैं आपको दिल से धन्यबाद देता हूँ.”जैसे ही उस लड़के ने वह घर छोड़ा, उसे न केवल शारीरिक तौर पर शक्ति मिल चुकी थी, बल्कि उसका भगवान् और आदमी पर भरोसा और भी बढ़ गया था.सालों बाद वह लड़की गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी. लोकल डॉक्टर ने उसे शहर के बड़े

    ReplyDelete
  23. अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. विशेषज्ञ डॉक्टर होवार्ड केल्ली को मरीज देखने के लिए बुलाया गया. जैसे ही उसने लड़की के कस्वे का नाम सुना, उसकी आँखों में चमक आ गयी. वह एकदम सीट से उठा और उस लड़की के कमरे में गया. उसने उस लड़की को देखा, एकदम पहचान लिया और तय कर लिया कि वह उसकी जान बचाने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगा..उसकी मेहनत और लग्न रंग लायी और उस लड़की की जान बच गयी. डॉक्टर ने अस्पताल के ऑफिस में जाकर उस लड़की के इलाज का बिल लिया.स बिल के कौने में एक नोट लिखा और उसे उस लड़की के पास भिजवा दिया. लड़की बिल का लिफाफा देखकर घबरा गयी, उसे मालूम था कि वह बीमारी से तो वह बच गयी है लेकिन बिल की रकम जरूर उसकी जान ले लेगी. फिर भी उसने धीरे से बिल खोला, रकम को देखा और फिर अचानक उसकी नज़र बिल के कौने में पेन से लिखे नोट पर गयी, जहाँ लिखा था, ”एक गिलास दूध द्वारा इस बिल का भुगतान किया जा चुका है.” नीचे डॉक्टर होवार्ड केल्ली के हस्ताक्षर थे. ख़ुशी और अचम्भे से उस लड़की के गालों पर आंसू टपक पड़े उसनेऊपर की ओर दोनों हाथ उठा कर कहा, ”हे भगवान! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका प्यार इंसानों के दिलों और हाथों द्वारा न जाने कहाँ- कहाँ फैल चुका है.

    ReplyDelete
  24. Aj shasan ke visesh sachiv dwara alphabete ke kram me video coun. Ki
    Gayi. 99% dieto ke ek h samasy softwere wale coulam me addres aur mobile num ka coulam jayada. Uska hal nikal liya gaya. Sachiv ne 3 din ke andar sbi dieto ke data ko softwere me load karne ka shakt nirdesh dete hue bola ki pura basic aur madhymik vibhag laga do lekin muje 3 din ke andar kam chahiye. Diet pe bki sb kam btc jaise rok ke din rat ek karke kewal 72825 ka kam karwao. Ek diet ne bola hame to 6 din lag jayege to schiv ne bola phr to apko dikkat ho jayege aur ha ek bi form agar kam jayada hua to mai apko sidha suspend karuga. Kul milake sachiv ne 3 din yani 7 tk sara kam karke 8 yani sunday ko scert ko bejna hai. Kewal jhansi diet ne scert ko data beja. Aj hi dieto ne apne apne jilo ke teachro aur opretaro ko tatkal duty ke liye adesh jari kiya.
    Apka din shub ho

    ReplyDelete
  25. जाने किसकी नजर लग गयी ,मेरे उत्तर प्रदेश को,ये तो ऐसान था जिस पदेश ने15 में से12 पी ऍम दिए,आज उसके पेड़ोपर बच्चियोंकी लाशें लटकती नजर आतीहै!

    ReplyDelete
  26. पेड और लडकियों दोनो को बचाओ ,
    वरना एक दिन इस धरती पर हरियाली और बेटी के नाम पर कुछ नही बचेगा।
    Happy World Environment Day

    ReplyDelete
  27. अगर लडकियाँ ही टांगनी हैं तो मत लगाओ पेड़ ..भाड़ में जाए पर्यावरण----------
    देवरिया में भी पेड़ पर लटकी मिली लड़की की लाश
    मेरठ में भी गैंगरेप ...........so sad ....

    ReplyDelete
  28. !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो अब मत करना,
    क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ ... मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं...

    ReplyDelete
  29. Jab Pehli Dafa Suna Tha Tere Naam
    kO
    Bahut Anjana Laga Tha ...
    Ab tO
    Har Dum Tera Naam Mere Lab Pe
    Sawar Rehta Hai ...
    Bs Ekk Tere Hi Tassavur Mein Dil
    Bacha Ban Jata Hai ...
    Warna
    Bhare Zamane Mein Ye Smjhdar
    Rehta Hai ...
    KhayalO'n Ka kOi Lamha Kabhi tO
    Haqiqat Ki Shakal Mein Ayega ...
    Ab tO Har Din Bs
    Usi Haqiqat Ka Intezar Rehta Hai ...
    FaaslO'n K Darmiyan Bhi Nazdiki Ka
    Ehsas Rehta Hai ...
    Yu Hi Nhi Bewajah Mera Har Pehelu
    Bekrar Rehta Hai ...
    Sunta Hai Dil MausamO'n K ShOr
    Mein
    Teri DhadkanO'n kO ...
    Tu Sirf Or Sirf Mera Hai
    Yu Hi Nhi Ye Aetbar Rehta Hai ...
    Udas AnkhO'n Ki Nami Pal Mein
    Gum hO Jati Hai ...
    Teri Ek Jhalak Se Chehre Pe Khila
    Rukhsar Rehta Hai ...
    Ab tO Har Dum Mere Lab Pe Tera
    Naam Sawar Rehta Hai ...
    Mere Dil Ki DhdkanO'n Mein Qaid
    Mere Ajnabi Tera Pyar Rehta Hai ......!!!!

    ReplyDelete
  30. मैं आपकी बात से सहमत हूँ
    हमें अखिलेश को यादव को उसकी औकात तो दिखा ही दी मुझे इस बात का दुःख है कि हमारे साथी ऐसे मौके पर भी घर से बाहर नहीं निकले जबकि यह उनके आने वाले भविष्य से जुडा था
    साथियों उठो और शोषण के विरुद्ध लड़िये
    वैसे मुझे आशा है कि अखिलेश को हमारी ताकत का अहसास हो गया होगा
    और एक बात और इस प्रदेश को इस सर्कार ने जो बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है इसके लिए हम और प्रदेश की जनता इसे इसकी सजा अवश्य देंगे

    ReplyDelete
  31. Kahi aisa to nahi h k jo rape ho rahe h unko badhawa dene wala vo mulayam ka bhashan to nahi h jisme kaha tha
    ladko se galti ho jati h ladke h
    Is bare me mulayam ab kyo nahi kuch karta/bolta.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।