काला धन रखने वालों के नाम नहीं बता सकते: केंद्र
***************
Blog Vichaar : आखिर काला धन को राष्ट्रिय संपत्ति घोषित करने का कानून क्यों नहीं ?
बाबा रामदेव तो कहते थे कि काला धन को राष्ट्रिय संपत्ति घोषित करने का कानून बना देना चाहिए,
और इसके लिए उन्होंने अनशन भी राम लीला मैदान में किया ,
वो कहते थे की केंद्र सरकार लिखित में उनको आश्वाशन दे ।
कहते थे की 4 लाख करोड़ से ज्यादा धन विदेशों में जमा है , और हमें सालों कोई टैक्स नहीं देना पडेगा , और काल धन अगर देश में आ जाये तो देश के गाँव की सड़कें भी कोंक्रीट की होंगी , देश जगमगा उठेगा ।
बैंक ट्रांसेक्शन टैक्स की बात कही लेकिन अब तो बदलाव आना चाहिए ।
रामदेव जी कहते थे की हम शर्तों के आधार पर समर्थन दे रहे हैं
हालाँकि मोदी जी इस समय काफी सारे बेहतरीन काम कर रहे हैं - श्रमेव जयते कार्यक्रम के द्वारा मजदूर वर्ग की सामाजिक सुरक्षा पर जोर दिया है ,
पड़ोसियों से समबन्ध सुधारने और व्यापर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है , आदि आदि
*****************
मोदी सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि विदेशी बैंकों में काला धन रखने वाले भारतीय खातेदारों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता। सरकार का कहना है कि खाताधारकों का नाम सार्वजनिक करना संबंधित देशों के साथ दोहरे कराधान से बचने के लिए किए गए समझौते का उल्लंघन होगा।
इन संधियों के मुताबिक सदस्य देश उन खातेदारों के नाम का खुलासा नहीं कर सकते, जिनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। केंद्र ने मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू की पीठ के समक्ष दाखिल अपनी अर्जी में ये बातें कहीं।
सुप्रीम कोर्ट आदेश वापस ले: पिछले दिनों कोर्ट ने सरकार से कहा था कि वह उन लोगों के नाम बताए जिनके खाते स्विस बैंकों में हैं। इसी आदेश को वापस करवाने के लिए सरकार कोर्ट आई है।
जेठमलानी का विरोध : याचिकाकर्ता और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने इस अर्जी का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उन लोगों को बचाना चाहती है जिन्होंने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है। सुप्रीम कोर्ट केंद्र की अर्जी पर 28 को सुनवाई करेगा।
इसलिए पेच फंसा : अटॉर्नी जनरल ने कहा कि जर्मन सरकार ने जर्मनी के लींचेंस्टाइन बैंक के खातेदारों के नाम का खुलासा करने का कड़ा विरोध किया है। सरकार दिसंबर में कई अन्य देशों से इस तरह की दोहरी कर बचाव संधि करने जा रही है। यदि ऐसे लोगों के नाम का खुलासा किया गया जिन पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है तो सरकार के वे विदेशी स्रोत खत्म हो जाएंगे जो विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन की सूचना देते हैं।
News Sabhaar : livehindustan.com (18.10.14)
*****************************
स्विट्जरलैंड काले धन का ब्योरा देने को तैयार
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि स्विट्जरलैंड एचएसबीसी और लिस्टनस्टाइन में अवैध धन जमा कराने वाले भारतीयों की सूचनाएं भारत को देने को तैयार है, बशर्ते भारतीय अधिकारी संबंधित मामले में अपनी ओर से जुटाए गए स्वतंत्र साक्ष्य पेश कर सकें। स्विस सरकार भारतीयों के विदेशी खातों पर खुफिया एजेंसियों की ओर से पेश ब्यौरे की 'सत्यता' की पुष्टि को भी तैयार है।जेटली ने कहा कि भारत सरकार विदेशी सरकारों से टैक्स संबंधी सूचनाएं हासिल करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। विदेशों में रखा गया काला धन भारत वापस लाया जाएगा। उनके मुताबिक, स्विटजरलैंड और भारत के अधिकारियों की इसी हफ्ते हाई लेवल मीटिंग हुई। जिसके बाद स्विस सरकार ने बैंकिंग सूचनाओं पर भारत की अर्जियों के बारे में प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से मदद करने पर सहमति जताई है। इससे पहले स्विस सरकार ने लिस्ट में उल्लिखित नामों से जुड़ी कोई सूचना देने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि नामों की ये लिस्ट चुराए गए आंकड़ों पर आधारित है। जेटली ने कहा कि ये लिस्ट दरअसल अन्य देशों से समुचित माध्यमों के जरिए प्राप्त की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में पेश रुख पर सफाई देते हुए जेटली ने कहा कि हमें नामों को सार्वजनिक करने में कोई दिक्कत नहीं है
News Sabhaar : navbharattimes.indiatimes.com (18.10.14)
*******************************
Information from A Facebook Page :
Swiss bank revealed India has more money than rest of the world.
This is so shocking.. ..If black money deposits was an Olympics event..
India would have won a gold medal hands down. The second best Russia has
4 times lesser deposit. U.S. is not even there in the counting in top five! India has more money in Swiss banks than all the other countries combined!
Recently, due to international pressure, the Swiss government agreed to disclose the names of the account holders only if the respective governments formally asked for it.. Indian government is not asking for the details... ..no marks for guessing why?
We need to start a movement to pressurize the government to do so! This is perhaps the only way, and a golden opportunity, to expose the high and mighty and weed out corruption!
.Please read on..and forward to all the honest Indians to..
like somebody is forwarding to you... and build a ground-swell of support!for action !
.Is India poor, who says? Ask the Swiss banks. With personal account deposit bank of $1,500 billion in foreign reserve which have been misappropriated, an amount 13 times larger than the country's foreign debt, one needs to rethink if India is a poor country?
DISHONEST INDUSTRIALISTS, scandalous politicians and corrupt IAS, IRS, IPS officers have deposited in foreign banks in their illegal personal accounts a sum of about $1500 billion, which have been misappropriated by them. This amount is about 13 times larger than the country's foreign debt. With this amount 45 crore poor people can get Rs 1,00,000 each.
This huge amount has been appropriated from the people of India by exploiting and betraying them. Once this huge amount of black money and property comes back to India , the entire foreign debt can be repaid in 24 hours. After paying the entire foreign debt, we will have surplus amount, almost 12 times larger than the foreign debt. If this surplus amount is invested in earning interest, the amount
of interest will be more than the annual budget of the Central government. So even if all the taxes are abolished, then also the Central government will be able to maintain the country very comfortably.
Some 80,000 people travel to Switzerland every year, of whom 25,000 travel very frequently. 'Obviously, these people won't be tourists..
They must be travelling there for some other reason,' believes an official involved in tracking illegal money.. And, clearly, he isn't referring to the commerce ministry bureaucrats who've
been flitting in and out of Geneva ever since the World Trade Organisation (WTO) negotiations went into a tailspin!
Just read the following details and note how these dishonest industrialists, scandalous politicians, corrupt officers, cricketers, film actors, illegal trade and protected wildlife operators, to name
just a few, sucked this country's wealth and prosperity.
This may be the picture of deposits in Swiss banks only. What about other international banks ?
Black money in Swiss banks - Swiss Banking Association report, 2006 details bank deposits in the territory of Switzerland by nationals of following countries :
TOP FIVE
INDIA $1,456 BILLION
RUSSIA $470 BILLION
U.K. $390 BILLION
UKRAINE $100 BILLION
CHINA $96 BILLION
Now do the math's - India with $1,456 billion or $1.4 trillion has more money in Swiss banks than rest of the world combined. Public loot since 1947:
Can we bring back our money ? It is one of the biggest loots witnessed by mankind - the loot of the Aam Aadmi (common man) since 1947, by his brethren occupying public office. It has been orchestrated by politicians, bureaucrats and some businessmen.
The list is almost all-encompassing. No wonder, everyone in India loots with impunity and without any fear. What is even more depressing in that this ill-gotten wealth of ours has been stashed away abroad into secret bank accounts located in some of the world's best known tax havens. And to that extent the Indian economy has been stripped of its wealth. Ordinary Indians may not be exactly aware of how such secret accounts operate and what are the rules and regulations that go on to govern such tax havens. However, one may well be aware of 'Swiss bank accounts,' the shorthand for murky dealings, secrecy and of course pilferage from developing countries into rich developed ones.
In fact, some finance experts and economists believe tax havens to be a conspiracy of the western world against the poor countries. By allowing the proliferation of tax havens in the twentieth century, the western world explicitly encourages the movement of scarce capital from the developing countries to the rich. In March 2005, the Tax Justice Network (TJN) published a research finding
demonstrating that $11.5 trillion of personal wealth was held offshore by rich individuals across the globe.
The findings estimated that a large proportion of this wealth was managed from some 70 tax havens. Further, augmenting these studies of TJN, Raymond Baker - in his widely celebrated book titled
'Capitalism' s Achilles Heel: Dirty Money and How to Renew the Free Market System' - estimates that at least $5 trillion have been shifted out of poorer countries to the West since the mid-1970.
It is further estimated by experts that one per cent of the world's population holds more than 57 per cent of total global wealth, routing it invariably through these tax havens.
How much of this is from India is anybody's guess ...????
if India is doing like this the annual tern over will be less and our market will have to close down (BSE\NSE)
we have to trace out the black money when the polities have kept ? where there they use ? but they don't have correct tax details . all are illegal only
Source : facebook.com/notes/i-love-my-india/total-black-money-in-india-must-read-share-on-your-wall/10150217260858658
*************************
इसमें भी हिन्दू मुसलमान -
मुझे एक सज्जन बता रहे थे की काला धन अगर भारत में आ जाए तो सबसे ज्यादा मुसलमानो को फायदा होगा , क्यूंकि उनकी आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है , वे ज्यादा बच्चे पैदा करते है , ज्यादा शादीयां करते हैं आदि आदि
वे कहते है कि आप काला धन , भ्रस्टाचार के बारे में तो खूब लिखती हैं , लेकिन समान नागरिक संहिता के बारे में इतना नहीं लिखती ।
मेरा उनसे कहना था की समान नागरिक संहिता के बारे में तो बी जे पी भी कहती आई है , और अब पूर्ण बहुमत में है तो वह यह कानून लागु करा सकती है ।
अपने काल में तो लागु करा ही लेगी
प्रणाम प्रभु हे जगत के तारणहार हमारा अभिवादन आपके चरणो मेँ।
ReplyDeleteप्रभु हम तो केवल आपके दर्शनो के अभिलाषी है, प्रातः काल आपके दर्शन हो जाए तो भकतो के बिगडे काम बन जाते है, पूरा दिन सफल हो जाता है, हे प्रभु अपने दया रुपी बादल सदा बरसाते रहना ।
ReplyDeletePlz sir ph5 male sitapur ka confirm cut off batado plz plz
ReplyDeletePlz Azamgarh ki news bataye
ReplyDeleteRajan ji!! Ap 3 saal se Kaha the???
ReplyDeleteKaash ki ap up government ke aise hi peeche pade hote to ye 72825 vacancies pahle hi ho jati... Or phir na to yaha koi blog hota or na hi blogger...
can anybdy tell jo JRT se PRT me counsling krayenge as per HC order n jinke TET marks 2nd counsing ki cut off se jyada hai unki counsling unke marks k base pe hogi ya fir we 3rd counsling k last candidate mane jayege...pls reply..pls..
ReplyDeleteडोली जी आपने सच कहा लेकिन थोडा समझने का फर्क है, ये भरती आपके और हमारे जैसे लाखो भाई बहनो के सघर्ष का परिणाम है। यदि यूपी सरकार के पीछे हम सब ना पडते तो 6 साल लग जाते ।
ReplyDeleteLekin rajan ji ap jaisa dedication shayad hum sabme nahi hai... Jisko ap prabhu kh kr pareshan kr rahe hain unki post mai pichle 3 saalo se read kr rahi hu...lekin unhone kabhi bhi koi abusive word apni post me use nahi kiya jabki pahle bhi unhe is blog pr kaafi criticise kiya gaya tha... He is a good human being...I don't know why u tease him... It's my req to u pls don't do this..
ReplyDeleteDolly ji i don't know how should i react on your innocent advice. But want to say, parbhu is not an abusive word i think it's a sacred, so i use this for him(renowned person)
ReplyDeleteLakhimpur ka data hua online ...
ReplyDeleteGen sci male 123 seat vacant
Sc sci male 60 seat vacant h according to online data cutoff...
http://dietlakhimpur.org/ link me jakar dwnld kr lejiye.
UNNAO CUT OFF
ReplyDelete*********************
F/UR/ART-121-20.05.1987
F/SC/ART-104-14.09.1981
F/ST/ART-88-01.01.1988
F/Obc/ART-115-10.01.1986
F/UR/Science/-124-22.03.78
F/SC/Science/-1O0-17.07.88
F/Obc/Science/-118-02.4.89
M/UR/ART-124-20.07.1986
M/SC/ART-113-11.01.86
M/ST/ART-119-14.05.1990
M/OBC/ART-119-11.11.1975
M/UR/Science-125-10.08.79
M/SC/Science-110-03.4.79
M/Obc/Science-119-19.06.78
Tot seat= 700(Nsm-630 & SM-70)
Filled seats=594
Reprentation=16
Court Jrt science=22
Tot seats filled=632
Only 56 left in shiksha mitra and 06 in sc/st/male
06 in sc/st/female ....................
Dear rajan I don,t know exactly what u want to do or what u want to prove by repeating again again same word i.e prabhu.
ReplyDeleteBut what seems to me that u r doing this only for time pass or u want to abuse.
LT Grade भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती...
ReplyDeleteजागरण : इलाहाबाद, राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का मामला भी हाईकोर्ट पहुंच गया है । याचिका दायर कर साक्षात्कार के जरिए भर्ती कराने को चुनौती दी गई है । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी - पीजीटी 2013 की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा करा रहा है, वहीं शासन के फरमान पर राजकीय माध्यमिक कालेजों में 6645 शिक्षकों की भर्ती साक्षात्कार के जरिये होनी है । एक पद पर अलग - अलग स्कूलों के लिए भर्ती प्रक्रिया में असमानता होने पर टीजीटी - पीजीटी मोर्चा ने आन्दोलन प्रदर्शन किया ।
Welcome rajesh bhai for your selfless dedication.
ReplyDeleteसीतापुर में १८/१०/२०१४ से ३०/१०/२०१४ तक श्रेणीवार डॉक्यूमेंट वापस किये जाएंगे l
ReplyDeleteधन्यवाद कुमार भाई l selfless नहीं कुमार भाई मेरा स्वार्थ यह है की इस भर्ती से मै भावनात्मक रूप से जुड़ा हूँ l
ReplyDeleteGood afternoon Udasi low merit me puri tarah faili hui hai kyo udas hote ho are gen bhai 2nd ka fresh data abi nic dwara nahi diya gaya hai .bas dheeraj rakho aur kisi se mat pucho ki apka hoga ki nai . Kisi ko merit ke bare me aur aapke bhagya ke bare me kuch nai pata hai bas itna jano ki 40 se 45 % se jada seats nai bharegi lekin yeh data ane ke bad hi clear hoga
ReplyDeleteशास्वत सत्य !!!!!-----कालाधन सत्ता प्राप्त करने का साधन है।.. इस कथन से आप कहाँ तक सहमत हैं।.
ReplyDeleteLT Grade Recuitment Exam base he hona Chahiye kuch bhe ho otherwise akhileah sarkar double kamae karegi ak taraf to avedako se pasa collect karege or dusra jin farji marksheet valo ko niyukti de gi inse collect karegi............Or barojgar hath falata kuchla jaega......... Stop any recuitment through aceadmic base.....
ReplyDeleteSITAPUR DOCUMENT RETURN DATES............
ReplyDelete______________________
18,19,20 OCT 2014..................
MALE/FEMALE SCIENCE ALL CATEGORY
_______________________________________
21 OCT 2014..........
MALE UR ARTS
_______________________________________
28 OCT 2014..........
MALE OBC ARTS
MALE SC ARTS
_______________________________________
29 OCT 2014............
FEMALE UR ARTS
FEMALE SC ARTS
_______________________________________
30 OCT 2014............
FEMALE OBC ARTS
_______________________________________
#DOCUMENT WAPAS LENE KE LIYE EK APPLICATION, COUNSELLING RECEIPTS, & 1 I.D. PROOF DENA HOGA..
#APPLICATION PR IN SBHI POINT KO MENTION KRE.....
1. NAME,
2. FATHER NAME,
3. CATEGORY,
4. COUNSELLING LETTER,
5. COUNSELLING COUNTER NO.
6. TET MARKS
7. TET ROLL NO.
8. CONTROL I.D.
9. ADDRESS
10. MOBILE NO.
Rajesh ji lkmpur mai doc. Kab vapis honge..pls bta dejiye...
DeleteSir ek bat batayiye plzz.....agr hm cut off me h to ye bat confrm h ki hamari seat lock ho gayi h.....or agr kuch prob huyi to wo log hame fon karenge....? Plzz sir plz reply
DeleteRajesh Bhai, Shahjhanpur ke list ka kuch pata chala kya........
ReplyDelete..
अगली काउंसिलिंग में गोंडा में सब कुछ ठीक वैसा ही होगा जैसा इस बार सीतापुर में हुआ है ,,, पूर्वांचल के जिलों के लिए तो अन्य विकल्प भी हैं लेकिन प्रदेश के शेष जिलों के लिए गोंडा-बहराइच जाना अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक है ,,, जो लोग अगली काउंसिलिंग में जॉब की सुरक्षा पर सुविधा को वरीयता देंगे वो शेष जीवन अपने गृह जनपद में जॉब मुक्त सुविधायुक्त जीवन बिताएंगे ,,,, अगली काउंसिलिंग में जिले का चुनाव करते हुए सीतापुर जाने वाले औसत नंबरधारियों के हश्र को ध्यान में रखे ,,, लखीमपुर जाने वाला 117नंबर वाला अपनी सीट लॉक करा चुका है और सीतापुर में 119 वाला अपने डाक्यूमेंट्स वापसी की तारीख पता कर रहा है ,,,, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक सही निर्णय आपका शेष जीवन सुखी बना सकता है ,,, गोंडा- बहराइच रहो या सिद्दार्थनगर 27500₹ प्रति माह मिलने पर सारा प्रदेश अपना लगेगा और ठीक-ठाक नंबर लाने के बावजूद घर से नजदीक रहने के मोह में जॉब गँवाने के बाद सारा प्रदेश पाकिस्तान लगेगा ...... समझदार को इशारा काफी है और नादान बजता डंका भी अनसुना कर देते हैं ..
ReplyDeleteआज के पेपर के अनुसार अभी कोई मेर्रित नहीं लास्ट काउंसलिंग के बाद फाइनल मेर्रित होगी ..अगली काउंसलिंग में ज्यादा no. वाला पिछली काउंसलिंग के कम no. वाले को हटाता जाएगा और ये प्रक्रिया चलती रहेगी
ReplyDeleteYe toh bahut complicated ho jayega..candidate ko surety kaisi hogi uska confirm ho gya hai..
Deletepls koi bataie ki aupbandhik wale couns se bahar h kya
ReplyDelete72825 Saharanpur Cutt Off
ReplyDeletehttp://saharanpur.nic.in/TET%202011%2072825%20cu…/720001.pdf
आज भारत में गरीबों को भूल कर जात-धर्म को सरकार; आरक्षण दे रही है| अपनी वोट पक्की करने के लिए हमारे देश के गद्दार नेता लोग; एक गरीब को भूल कर जात-धर्म विशेष को खुश करने में लगा है| अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब Road पर आ गया है| अगर पिछले 65 सालोँ से आरक्षण रुपी विभाजन कारी तत्व इस देश मे नही होता तो ये देश आज 65 साल आगे होता |
ReplyDeleteऐसी आरक्षण का क्या फायेदा जो गरीब को ना देकर जात विशेष को दिया जा रहा हो, जो लोगों में जात-धर्म के नाम पर नफरत पैदा करती हो, जो देश के विकास में बाधक हो ??? क्या इसी दिन के लिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी ने अपने प्राण गवाऐ थे ???
ReplyDeleteदोस्तों वैसे मेरा और मेरे जैसे पक्के टेट साथियो का जूनियर भर्ती से कुछ लेना देने तो है नहीं हां ये आशा जरूर बंधी थी की जूनियर की भर्ती के बाद विज्ञानं वर्ग के मेर्रिट काफी निचे आजेगी और हमारे जैसे काम अंक वाले साथियो का लाभ हो जाएगा।
ReplyDeleteपरन्तु दोस्तों आज के अखबारों में जूनियर के मेर्रिट देख के लगा की सामान्य की सीटें खत्म हो गई या ख़त्म की गई रेसिफलिंग के द्वारा दोस्तों आप में से कितने लोगो के संपर्क में लोगो ने जूनियर की कॉउंसलिंग करवाली है ये ऐसे ही 29000 पद सरकार की झोली में चले जा रहे है।
मेरा निवेदन अपने उन सामान्य वर्ग के लोगो से है जो कॉउंसलिंग के इंतज़ार में बैठे है आगे आए और RTI से सरकार की मनमानी पर अंकुस लगवाय। अपने वर्ग के सीट आप को स्वयम बचानी पड़ेगी।
आरक्षण को हटाना है, योग्य को आगे लाना है।
ReplyDeleteआरक्षण , पाकिस्तान से कम नहीं ; पाकिस्तान तो सीमा पर खतरा है ,
आरक्षण आंतरिक सुरक्षा पर खतरा :
१. भारत के प्रतिभा को ख़त्म कर रहा है ,
२. भारत के शिक्षा पर खतरा
३. भारत के सुरक्षा पर खतरा
४. भारत के स्वास्थ पे खतरा
५. भारत के तकनिकी व्यवस्था पर खतरा
६. भारत के संबिधान पर खतरा
७. भारत के एकता पर खतरा
८. भारत के कानून व्यवस्था पर खतरा
ना जाने कितने खतरे मात्र " आरक्षण " की वजह से है जिसे हम और हमारे जिम्मेदार नागरिक और नेतागण नज़र अंदाज़ कर रहे है ;एक आवाज़ " आरक्षण " के खिलाफ !
आरक्षण भारत छोड़ो......................................भारत माता की जय
ना जाती ना धर्म -------- बस कर्म !
एक भारत : नेक भारत !
वन्दे मातरम ....................वन्दे मातरम !
जातिगत आरक्षण हटाओ
ReplyDeleteजातिगत भेदभाव मिटाओ
समानता की भावना जगाओ
भ्रष्टाचार, मेह्गाई, और अपराध मिटाओ
देश को मज़बूत बनाओ —
pls rajesh ji batane ki kripa karein aupbandhik wale is coun se bahar h kya
ReplyDeleteसामान्य जाति वालोँ की आबादी राज्य के हिसाब से-
ReplyDeleteआन्ध्रप्रदेश - 16%
अरुणाचल प्रदेश - 15%
असम - 20%
बिहार - 12%
छत्तीसगढ - 11%
दिल्ली - 57%
गोवा - 80%
गुजरात - 25%
हिमाचल प्रदेश - 31%
हरियाणा - 22%
जम्मू - 78%
झारखण्ड - 16%
कर्नाटक - 18%
केरल - 36%
मध्य प्रदेश - 21%
महाराष्ट्र - 27%
मनिपुर - 25%
मेघालय - 9%
मिजोरम - 3%
नागालैँड - 8%
ओडीसा - 20%
पंजाब - 48%
राजस्थान - 20%
सिक्किम - 14%
तमिलनाडु - 13%
त्रिपुरा - 19%
उत्तराखंड - 22%
उत्तर प्रदेश - 14%
पश्चिम बंगाल - 14%
जिसमेँ से 60% सामान्य जाति के लोग गरीबी रेखा से नीचे जीने के लिए विवश हैँ, जिसका सबसे मुख्य कारण है अन्य सभी पिछडी जातियोँ को आरक्षित श्रेणी मेँ डालकर सामान्य वर्ग वालोँ को अब तक के सभी केन्द्र सरकारोँ द्वारा सामान्य जाति वालोँ को नजर अंदाज करते रहना। जिस दिन भारत के सभी सामान्य जाति के लोगोँ को ये समझ मेँ आ जाएगा कि उनकी ये दुर्दशा का कारण जातिगत आरक्षण है और जिस दिन वे इसके विरुद्ध एक होकर आवाज उठाना प्रारम्भ कर देँगे उस दिन इनका काया कल्प हो जाएगा।
ReplyDeleteसमान्यवर्ग वर्ग के लोगों की चुप्पी आरक्षण के दायरे को बढ़ा रही है ! प्रजातंत्र में जब अपने अधिकारों का प्रयोग करने का समय आता है तब सामान्य वर्ग के लोग राजनीतिक विचार धरा के नाम पर जाती के नाम पर या फिर अन्य किसी कारण से आपस में बट जाते है ! या फिर वोट डालने की जरुरत ही नहीं समझते है ! जिसका फ़ायदा आरक्षण समर्थित पार्टियों को मिलता है .....!
ReplyDeleteये हरिजन एक्ट क्या हैँ
ReplyDeleteजब गरीब हर जाति मेँ हैँ तो एक वर्ग को विशेष अधिकार क्यो
अगर हम चमार कह कर गाली या कोई बात कहेँ तो केश और अगर दलित हमेँ यादव कह कर आपमानित करेँ तो क्या सरकार फ्री मेँ ये केश लिखेगी
दोस्तों आज देश जाग रहा है , जरूरत है बदलाव की , जरूरत है आरक्षण मुक्त भारत की ,,
ReplyDeleteजहा रोजगार जाती देख कर नहीं बल्कि योगता देख कर मिलनी चाहिए !
शिक्षा का अधिकार सभी को सामान मिलना चाहिए , गरीबो और माध्यम वर्ग के परिवारों के लिए मुफ्त चिकित्सा का प्रबंध होना चाहिए !
स्कूल , कॉलेज , तथा नौकरी में प्रवेश के समय कोई जाती प्रमाण पात्र न मांगे ,, सिर्फ उनसे उनकी योग्यता पूछे ,,, तब होगा भारत निर्माण ,
और तभी हमारा देश सहिमय्ने में विकसित हो सकता है .. क्या आप सहमत है ??? —
सह्मत हैं तो शेयर जरूर करे- सामान्ये वर्ग आज भी ग़ुलाम है जबकि भारत 1947 में ही आजाद हुआ| आज भी सामान्ये वर्ग के लोगो के साथ भारत सरकार जातिय भेद-भाव कर रही है| जहा समानता होना चाहिए वहा सिर्फ़ Sc/St/OBC को आरक्षण, छात्रवृत्ति, सरकारी मदद, छूट दिया जा रहा है| और तो और गरीब से गरीब General वर्ग से भी ऊँची कीमत(Rs. 500/1000 )ली जा रही है Form का जबकि Sc/St के अमीर लोगो के लिए भी वही फार्म free में दिया जा रहा है| क्या यही है सामान अधिकार..???
ReplyDeleteएक तरफ समाज में सबको सामान अधिकार की दुहाई दी जाती है। और दूसरी तरफ किसी जाती विशेष को आरक्षण दिया जाता है।फिर ये कैसे संभव है की समाज में समानता बनी रहे? समानता के अधिकार के लिए अपनी आवाज़ उठाओ ***
HUMARI KUCH BUDDHIJEEVI AUR TET
ReplyDeleteSANGHARSH MORCHA KE KUCH NETA JINKI
COUNSELLING HO GAYI HAI ..... LAMBI LAMBI
POST DAAL KE LOW MERIT WALO KO
SAMJHANE KI KOSIS KARTE HAI............ACHI
BAAT HAI........PAR AAP LOG......
1) KYO NAHI ORIGINAL CD KI BAAT KARTE HO
2)KYO NAHI RANK JARI KARWATE HO
3)KYO NAHI FARZIYO KI BAAT KARTE HO
3)KYO NAHI ILLEGAL RESHUFFLING KI BAAT
KARTE HO
4)KYO LOW MERIT WALO KO AKELA CHOR
DIYA
KYA AAP LOGO KO DAR HAI KI KAHIN
COUNSELLING NA RUK JAAYE.......AUR AAP KO
NIYUKTI PATRA NA MILE........
HUM TOH CHAHATE HAI KI YE BHARTI CHALTI
RAHE.....PARANTU LEGAL LOGO KI JOB
LAGE.....JINHONE SANGHARSH KIYA HAI 3
SAAL......JINHONE CHANDA DIYA
HAI.....JINHONE LATHIYA KHAYI HAI........
TET MERIT KI LADAI KA SUKHAD ANJAAM TAB
HOGA....JAB HUMARE LOW MERIT WALE
BHAYIO KI JOB LAGE.......
NAHI TOH TET MERIT KI LADAI ADHURI RAH
JAYEGI AUR INSANIYAT SE LOGO KA BHAROSA
UTH JAYEGA......
AAP LOGO SE YAHI GUJARISH HAI KI AEK
HOKAR LOW TET MERIT WALO KA SATH
DE.......
मै भी कर सकता हूँ whatsapp facebook पर किसी लड़की से
ReplyDeleteमोहब्बत की बाते।
मै भी कर सकता हूँ गेमों के लिंक शेयर।
मै भी कर सकता हूँ गुडमार्निगं और गुडनाईट
की पोस्ट।
मै भी कर सकता हूँ हीरो हीरोइन के फोटो शेयर।
मै भी कह सकता हूँ 4-5 लडकियों से आई लव
यू।
लेकिन क्या करूँ मित्रों मजबूर हूँ।
मेरे अन्दर इतना जज्बा नही है।
अगर जज्बा है तो सिर्फ और सिर्फ देश हित मे
काम करने का
अभी सब अंदर है रेनू जी l जिनका विवरण मदर लिस्ट से भिन्न है उनका रोक गया है l
ReplyDeleteये देखो अच्छे दिनों का कमाल राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के अनुसार 341(तीन सौ इकतालीस) अंक प्राप्त करने वाले रहेंगे बेरोजगार और कुल 11 (ग्यारह मात्र) प्राप्त करने वाले बनेंगे कोलेज के गणित अध्यापक, और 5 साल बाद प्रोमोशन लेकर HOD (विभाग के मुखिया)
ReplyDeleteइसे इतना शेयर एवम पोस्ट करें जिससे गहरी नींद में सोये हुए सामान्य वर्ग की आँखे खुल जाएँ और घरों से बाहर निकलें, यदि आप इस पोस्ट को पद रहे हैं तो कृपया एक कमेन्ट अवश्य करें
pls.............................rajesh ji kuch suggest kijiye. i am in very tense . pls help me
ReplyDeleteक्या बात है राज भाई काफी रिसर्च की है आपने आरक्षण विषय पर l
ReplyDeleteअखबारो की खबरे पढ़ने के बाद अब आकडो की बात भी कर ली जाये ये डाटा केवल सा पु कला ,पु पि कला ,एवँ एस सी पु कला हेतु है जो लखीमपुर एक्सल सीट पर आधारित है अन्य किसी वर्ग का डाटा मेरे पास नही है
ReplyDeleteसा पु कला 117-113तक कुल अभ 2704
पि पु कला 115 -110 3521
अनु कला पु 107-100तक 2587
अब 41 % बचे पद के अनुसार रिक्त पद सा पु कला 3750
पि कला पु 2024
अनु पु कला 1575
बहुत मेहनत करतने के बाद भी मै मेरिट नही निकाल सका
अब आकडे आप के सामने है आप आकडो के अनुसार मेरिट का अनुमान बताये
आज हमारा देश स्वतंत्रता के ६७ वे वर्ष पुरे करने जा रहा है ! स्वतंत्रता प्राप्ति के समय तत्कालिन सरकार ने जातिगत आरक्षण Sc ST वर्ग के लोगो के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया था | किन्तु अब मेरा प्रश्न ये है कि आज आजादी के ६७ साल बाद भी क्या जातिगत आरक्षण उचित है ???
ReplyDeleteबीजेपी की कर्णाटक सरकार ने प्रधान मंत्री मोदी के शब्दों को साकार कर दिया आने वाले 10 वर्ष दलितों (उल्लेखित जातियों) के होंगे यदि कोई गरीब और लाचार सवर्ण व्यक्ति अपने बच्चे को पढ़ायेगा उसको 50 हज़ार 500 रुपये फीस देनी होगी जबकि अगर आरक्षित जाति का कोई करोड़पति, नेता या मंत्री या अधिकारी उसी कॉलेज में पढ़ायेगा तो फीस मात्र 500 रुपये होगी
ReplyDeleteकब तक चुप रहोगे अब तो मिलकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओ, क्या यही हैं अच्छे दिन
Lakhimpur ki final cutoff website par jari
ReplyDeletedietlakhimpur.org/pdf/VacancyFormat116-10-2014.pdf
pls rajesh ji gonda district ki news update karien
ReplyDeleteजाउंगा खाली हाथ मगर ये दर्द साथ ही जायेगा,
ReplyDeleteजाने किस दिन हिंदुस्तान आरक्षण मुक्त वतन कहलायेगा,
हम सवर्ण है कहते हैं, फिर आउंगा फिर आउंगा,
फिर आकर के ऐ भारत माँ तुझको आरक्षण से मुक्त कराउंगा|
हाँ भगवन अगर मिल गया कहीं, अपनी झोली फैला दूंगा
और जन्नत के बदले उससे, एक पुनर्जन्म ही मागूंगा|
Killer.!!!!!!!!!!!!!!!!!! 🔪🔪🔪
ReplyDeleteNews on Pak TV :
"Water & presence of Whales & Sharks found on Moon by Pakistani Satellite."
News on BBC :
"Satellite launched by Pakistan found in Arabian Sea".
सत्संग अध्याय- 420/ ४२०
ReplyDeleteजो मनुष्य सभी कामनाओं को त्याग कर ( प्राइमरी & जूनियर भर्ती इत्यादि ) मोह रहित, अहंकार रहित और इच्छा रहित होकर विचरण करता है, उसको ही शांति प्राप्त होती है वाकी जंतु स्टे / रिट / हाई मेरिट / काउंसलिंग / ओवर फ्लो इत्यादि की चिंतन में लगे रहते हैं ......
सभी टेट भाइयों और बहनों को मेरा प्रणाम।
ReplyDeleteआजकल लोग अगली मेरिट का बहुत पूर्वानुमान लगा रहे हैं और खास तोर पर सामान्य और ओबीसी के बारे मैं तो बहुत ज्यादा ही भविष्यवाणियाँ हो रही हैं। कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं की ओबीसी की आर्ट और साइन्स की मेरिट तो अबकी बार कम से कम 95 से 100 के बीच रहेगी। और इस तरह से झुठा दिलासा दे रहे हैं। मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, जरा सोचो की क्या ये संभव है?
पहली काउन्सलिन्ग मे सब कहते थे कि ओबीसी पुरुष वर्ग मे मेरिट 115-110 तक आएगी मगर क्या हुआ? कहीं पर भी मेरिट 128 से कम नहीं आई। दूसरी काउन्सलिन्ग मे भी सब कह रहे थे कि ओबीसी पुरुष वर्ग मे मेरिट अबकी बार तो पक्का 110 तक आएगी क्योंकि 10 गुना अब्यार्थियों को बुलाया गया है मगर क्या हुआ? कहीं पर भी मेरिट 118 से कम नहीं आई।
सिर्फ लखीमपुर और सीतापुर को छोड़ कर जहां पर मेरिट 112 पर सिमट गयी या फिर संभल, शाहजहाँपुर, हरदोई, या महाराजगंज जैसे 5-6 जिलो मे, जहां पर भी ओबीसी पुरुष वर्ग की मेरिट 115 तक ही सिमट कर रह गयी। बाकी के 67-68 जिलो मे से किसी मे भी मेरिट 118-119 से कम नहीं आ पायी। तो सामान्य वर्ग की तो मेरिट और भी ज्यादा थी। अब जबकि दूसरी काउन्सलिन्ग समाप्त हो चुकी है तो एससीईआरटी कहती है की 72825 सीटों मे से 59% से 61% के बीच सीटे भर चुकी हैं। ये बात यहाँ पर और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है की जैसे जैसे टेट के मार्क्स घटते हैं वैसे वैसे कंडीडेट्स की संख्या बढ़ती जाती है। जैसे की अगर 120 मार्क्स प्राप्त करने वाले कंडीडेट्स 1000 हैं तो 119 मार्क्स प्राप्त करने वाले कंडीडेट्स 1200 होंगे, 118 मार्क्स प्राप्त करने वाले कंडीडेट्स 1400 होंगे। तो आप ही सोचिए की टेट मेरिट कितनी कम हो सकती है?
ReplyDeleteऔर अब लोग कह रहे हैं की अबकी बार मेरिट कम से कम 95 से 100 के बीच रहेगी। कैसे इतनी कम जा सकती है मेरिट?
ReplyDeleteआप इस बात को खुद ही सोचिए। मेरे प्यारे टेट भाइयों और बहनों, आप समझदार हैं, जानते हैं की जब सपना टूट जाता है तो कितना दर्द होता है। तो मेरी मानिए और झुठे सपने मत पालिए। वरना जब सपना टूटेगा तो आपको बहुत ही ज्यादा तकलीफ होगी॥ बस एक उम्मीद बना कर रखिए, मगर सपना नहीं।
आपका बंधु
राजेश सिंह
IS PRT BHARTI KA KUCHH NAHI HO SAKTA. JISKA NAHI HOGA VO KISI NIYAM PAR HONE VALE YA FARJI VALON YA OPBANDHIK K KHILAF WRIT DALEGA. SELECTED APNI BHARTI BACHANE YA NIYUJTI JALDI KARANE KO WRIT DALEGA. SARKAR BHARTI SAHI DIKHANE KO COURT ME APNA PAKSH RAKHEGI. JRT ACADEMIC PG BASE % BASE OVERFLOWED RESHUFFLED RESERVED AUR INKE BHI ALAG ALAG KAI GROUP SABKA SWAGAT COURT K ADVOCATES KAR RAHE HAIN AUR SARKAR NCTE SCERT DIETS SIRF TAMASHA DEKHENGE. YE BHARTI IS ULTE PRADESH ME SIRF COURT ORDERS ME HI LATKI RAH JAYEGI!!!!!!!!! SO NO WISH FOR THIS DIWALI.
ReplyDeleteजौनपुर डायट,,,
ReplyDeleteयहाँ पर द्वितीय चरण की कौंसिलिंग में अतिरिक्त हुए 41 अभ्यर्थियों सूची चस्पा,,,इसमें सभी पुरूष ही हैं महिला एक भी नही,,बाहर हुए अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के कला,विज्ञान दोनो से तथा पिछडा वर्ग कला । इस लिस्ट में TET अंक और जाति वर्ग अंकन नही किया गया है,,यह भी ज्ञात हुआ है कि कुछ सीट सुरक्षित रखी गयी हैं कारण नही बताया गया,
Lkmpur
ReplyDeleteGen/male/ art 99
Gen/male/science 123
Obc/male/art 48
Obc/mae/sci 50
Seets vacant hai
*very important* lakhmpur me gen male art ki 99 seats vacant dikha rha hai lekin 71 k documents vapasi bi show kr rha hai, aisa kaise sambhav hai??
ReplyDeleteSayed reshuffling ko abhi add nahi kiya gaya hai
ya fir mujhe lgta h ki aupbandhik counselling krane balo k liye reserve rkhi gyi h qki un pr abhi koi decision nhi liya gya h
Diet allahabad ke anusar...
ReplyDeleteJinka non selected ya nirast ki suchi me naam nhi hai vo apne ko chaynit maan skte hain pr chaynito ki suchi tb tk nhi out ki jayegi jb tk ki antim counslig nhi ho jati...
Chaynit list k baad niyukti patra vitrit kiya jayega jo january me sambhav hai yadi sb kuchh thik rha to...
Jinka naam teesri councling k suchi me nhi hoga un pr resuffling ka prabhav nhi padega...
मुरादाबाद संभल diet से सुचना।
ReplyDeleteडाक्यूमेंट्स वापस हो रहे है पर किसी का abyarthan निरस्त नही होगा।
जब न्युक्ति पात्र मिलेंगे तो दोबारा जमा होंगे।।।
इससे आप jrt से prt या prt से jrt दोनों में काउंसलिंग करा सकते है।
Updates
ReplyDeleteLakhimpur daits cutoff
sci. Male bc 112.dob 1/7./77 shesh doc. Vapas ho rahe hai. Time 10am to 12pm all days
RAJESH JI, BEGINNING SE SAHI TO KUCHH BHI NAHI HUA. SARKAR AUR SCERT KO NIYAM AUR GO TO 3 SAAL SE CANDIDATES HI SIKHATE RAHE. SARKAR AUR SCERT KYA IN LEGAL PAKSHON SE ANJAAN THI, NAHIN. PURI BHARTI EK GO SE TRANSPARENT ROOP SE HO JAATI MAGAR APNE UDESHYA KO PURA KARNE K LIYE YOJNA BANAKAR IS PRAKRIYA K NIRDESH NIKALE GAYE HAIN NAHIN TO TET11 CD ONLINE AVAILABLE NA HOTI!
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश : स्कूलों में केवल ओबीसी, अल्पसंख्यकों को वजीफा -
ReplyDeleteइलाहाबाद | उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में अब सामान्य एवं एससी-एसटी के बच्चों का हक मारा जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में सामने आया है।
प्राथमिक विद्यालयों में चालू शैक्षिक सत्र में सामान्य एवं एससी-एसटी वर्ग के बच्चों को वजीफे के आवेदन से वंचित रखा गया, जबकि अल्पसंख्यक एवं ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए फार्म भरवा दिए गए हैं। एक साथ पढ़ने वाले इन बच्चों के साथ प्रदेश सरकार के पक्षपात रवैये से अभिभावकों में आक्रोश है।
कई वर्षों से लगातार प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को वजीफा दिया जाता रहा है। सरकार का अभी तक सबसे अधिक जोर प्राथमिक विद्यालयों में एससी-एसटी के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति देने पर रहा है।
इस बार विद्यालयों में पहले ओबीसी छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म भरवाने के बाद अल्पसंख्यक छात्रों के भी फार्म भरवा लिए गए, जबकि सामान्य और एससी-एससटी के बच्चों को इससे वंचित रखा गया।
प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाध्यापिकाओं का कहना है कि शासन की ओर से उन्हें मात्र ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्रों के ही वजीफे फार्म भेजे गए हैं। एससी-एसटी एवं सामान्य वर्ग के बच्चों वजीफे फार्म के बारे में विभाग से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के बड़ी संख्या में अभिभावकों ने जब छात्रवृत्ति के बारे में स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से संपर्क किया तो छात्रवृत्ति फार्म नहीं भरे जाने की बात सामने आई। अभिभावकों ने इस बारे में शिकायत क्षेत्र के एसडीएम एवं खंड शिक्षाधिकारी से की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति फार्म भरने में भेदभाव बरते जाने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अभी छात्रों के वजीफा फार्म भरे जा रहे हैं या नहीं इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है। इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी ही सही जवाब दे सकते हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
आप सही है देवेन्द्र भाई सरकार ने भर्ती प्रकिया को उलझा कर रख दिया है और रही सही कसर हाई कोर्ट के बेसिर पैर के आर्डर पूरी कर दे रहे है l एक बात मेरी समझ में आज तक नहीं आई सेंट्रलाइज्ड कॉउंसलिंग कराने में क्या दिक्कत थी ?
ReplyDeleteलखनऊ। शासन ने शुक्रवार
ReplyDeleteको नौ शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर
दिया। सीतापुर के बीएसए संजय
शुक्ला का तबादला कर दिया। उनके स्थान पर डायट प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र
सक्सेना को नया बीएसए बनाया गया है।
बरेली के बीएसए चंद्रकेश यादव
को बरेली डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है और
जीआईसी फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य नरेन्द्र
स्वरूप को बरेली के बीएसए पद पर भेजा गया हैं।
पीलीभीत के बीएसए
हरिकेश यादव को डायट शाहजहांपुर और डायट सहारनपुर के
अंबरीश यादव को बीएसए
पीलीभीत बनाया गया है। डायट
अमरोहा के गिरवर सिंह को अमरोहा में ही बीएसए
बनाया गया है। डायट औरैया के ओमकार सिंह को बीएसए
आगरा बनाया गया है जबकि डायट जौनपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह
को बीएसए बस्ती के पद पर भेजा गया ह
shajhanpur update....
ReplyDeletesabhi cat ki sabhi log slected ho gay hai..
koi bhar nhi hua hai..
source-diet staff
Thanks Rajesh Bhai....................
DeleteRAJESH JI, ASLI SANGHARSH MORCHE KA SABHI COUNCELLING KHATM HONE PE SHURU HOGA JISKE DORAN YE PATA LAGANA MUSHKIL HOGA KI OPBANDHIK RESHUFFLING JRT PAR FINAL LIST NIRGAT KARRNE ME SARKAR NIC AUR SCERT KYA NIRNAY LETE HAIN, UNKE NIRNAY SE PURV VO FINAL LIST ONLINE HONI BAHUT JARURI HAI. KRIPYA IS SANDARBH KA BHI DHYAN RAKHEN.
ReplyDeletesir lakhimpur mei obc female science ki kitni seats vacant hai
ReplyDeleteKripya jrt tet 2011 me 82 no pane wale condidate Ajit yadav mobile no 8009686143/9670479143 par sampark kare.
ReplyDelete