/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 18, 2014

29334 72825 Teacher Recruitment, UPTET :जूनियर में काउंसलिंग कराने के बाद एफिडेविट दे कर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स निकाल कर प्राइमरी में काउंसलिंग कराने वाले कैंडिडेट्स का अभ्यर्थन बकरार

जूनियर में काउंसलिंग कराने के बाद एफिडेविट दे कर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स निकाल कर प्राइमरी में काउंसलिंग कराने वाले कैंडिडेट्स का अभ्यर्थन बकरार




लो / कम मेरिट वालों को दोनों भर्तियों ( जूनियर व प्राथमिक ) में  तगड़ा नुक्सान
 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 72825  Teacher Recruitment, UPTET,

फ़िलहाल जूनियर की पांचवी काउंसलिंग में इनके स्थान पर सीट नहीं भरी जाएंगी ,
वहीं दुसरी तरफ सचिव ने बगैर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के सिर्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी से काउंसलिंग कराने का आदेश जारी कर दिया है ।


अंतिम फैसला अगली सुनवाई में होगा , फ़िलहाल अभ्यर्थन बकरार रखा गया है , लेकिन कोर्ट की कार्यवाही व नीचे लिखे ऑर्डर से साफ़ झलक रहा है कि
अंतिम फैसला दोनों में पात्रता बनाये रखेगा



ऐसे में अब कैंडिडेट्स दोनों भर्तियों में अपनी काउंसलिंग आसानी से करा सकते हैं :-

Prima facie, I am of the opinion that in the aforesaid facts and circumstances, the petitioners rightly contend that their claim for appointment on the post of Assistant teachers (Maths and Science) in Senior Basic Schools, can not be forfeited. As such, interest of justice would be served in providing that the claim of the petitioners for appointment on the post of Assistant teachers (Maths and Science) in Senior Basic Schools, shall remain alive till further orders of this Court.



See Court Order :--->>>>

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 8

Case :- SERVICE SINGLE No. - 6013 of 2014

Petitioner :- Aditya Kumar Gupta & 7 Ors.
Respondent :- State Of U.P. Through Secy. Basic Edu. Lko. & Ors.
Counsel for Petitioner :- Vinay Mishra,Prashant Verma
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Ajay Kumar,Ghaus Beg,Neeraj Chaurasiya,Sandeep Kumar Yadav,Vindhyawashini Kumar

Hon'ble Manoj Kumar Gupta,J.
Heard counsel for the petitioners, learned standing counsel appearing on behalf of respondent Nos. 1 to 3 & 5 to 9, Sri Neeraj Chaurasiya for respondent Nos. 4 & 14, Sri Vindhyawashini Kumar for respondent No. 12, Sri S.K. Yadav for respondent No. 10, Sri Ajay Kumar for respondent No. 13 and Sri Ghaus Beg on behalf of respondent No. 11.
They pray for and are granted four weeks for filing counter affidavit. The petitioners shall have two weeks thereafter to file rejoinder affidavit.
List immediately thereafter.
The petitioners herein have applied for appointment on the post of Assistant Teachers (Mathematics and Science) in Senior Basic Schools (for short SBS). They were called for counselling. At the time of counselling, they submitted their original testimonials. In the meantime, the petitioners received intimation for counselling, as trainee teachers in Primary Schools, pursuant to another advertisement, for filling up vacancies of Assistant teachers in Primary Schools, run by the Board. In the said counselling, the condition was that the candidate has to submit his original certificates and testimonials. In order to participate in the said counselling, the petitioners requested the authorities, who have held the selection SBS to return their original testimonials. For returning the documents, the authorities imposed a condition for submitting affidavit to the effect that the petitioners will not stake claim for appointment in SBS. The case of the petitioners is that under compelling circumstances, they have furnished such an undertaking and whereupon, their original testimonials were returned to them. It is the admitted case of the petitioners that, thereafter, they have participated in the counselling for the trainee teacher in Primary Schools, where they had deposited their original testimonials.
In the meantime, a number of writ petitions were filed before this Court wherein, several directions were issued, one of which dated 26th September 2014 in Writ Petition No. 6390 (S/S) of 2014 - Neha Singh Versus State of U.P., mandated the Principal Secretary, Basic Education, to issue direction to Principals, DIET and District Basic Education Officers of the State to permit the candidates to participate in the counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials. The case of the petitioners is that pursuant to the said directions, the Principal Secretary, Basic Education, U.P. had issued a Circular, entitling the candidates to appear in the counselling for trainee teachers on basis of attested testimonials.
The petitioners, after having come to know of such general direction issued by this Court and the Circular issued in this regard by the Principal Secretary, Basic Education, U.P., has approached this Court by way of instant writ petition for a mandamus directing the respondents to consider their candidature for appointment as Assistant teachers in SBS on basis of counselling already held.
Learned counsel appearing on behalf of respondent Nos. 2 & 4 submitted that the petitioners have already appeared in the counselling for appointment in SBS and have thereafter submitted their affidavit, giving up their claim. Now, they can not resile from the undertaking given by them.
It is not disputed that under the general direction issued by this Court on 26th September 2014 in Writ Petition No. 6390 (S/S) of 2014, the Principal Secretary, Basic Education, U.P. has issued a Circular whereunder, the candidates are now being permitted to participate in the counselling for the post of trainee teachers on basis of certified testimonials. Evidently, the petitioners have submitted their affidavit under compelling circumstances. Prima facie, I am of the opinion that in the aforesaid facts and circumstances, the petitioners rightly contend that their claim for appointment on the post of Assistant teachers (Maths and Science) in Senior Basic Schools, can not be forfeited. As such, interest of justice would be served in providing that the claim of the petitioners for appointment on the post of Assistant teachers (Maths and Science) in Senior Basic Schools, shall remain alive till further orders of this Court. Such of the petitioners as are willing to appear in the next round of counselling, shall be permitted to appear provisionally, on the basis of attested testimonials, without prejudice to their rights. The selection made, in the meantime, shall be subject to the decision of the writ petition .

(Manoj Kumar Gupta, J.)
Order Date :- 17.10.2014
AM

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3673550





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Thoda Fun Always :-
माँ : दूध पी लो।
हम : अभी नहीं, रात को देना, नहीं तो पढ़ते समय नींद आने लगेगी।
माँ : क्यों किसी डॉक्टर नें बताया है क्या?
हम : नहीं, मगर दूध में एमिनो एसिड होता है जो मस्तिष्क को नींद के लिए प्रेरणादायक रसायन सेरोटोनिन और मेलाटोनिन के उत्पादन के लिए उत्तेजित करता है। सेरोटोनिन मस्तिष्क को अच्छा अनुभव कराने वाला रसायन है जो तनाव को कम करता है। मस्तिष्क सेरोटोनिन को दूध के कैल्सियम की सहायता से मेलाटोनीन में बदलता है जिससे अच्छी नींद आती है।
माँ : 😮 😇

79 comments:

  1. Sitapur DIET
    ph male ph7 115/30.06.84 ph8 103/01.01.73 ph9 101/10.07.80 ph female ph7 99/01.05.82 ph8 83/15.01.78 ph9 83/13.10.85

    ReplyDelete
  2. अगली काउंसिलिंग में गोंडा में सब कुछ ठीक वैसा ही होगा जैसा इस बार सीतापुर में हुआ है ,,, पूर्वांचल के जिलों के लिए तो अन्य विकल्प भी हैं लेकिन प्रदेश के शेष जिलों के लिए गोंडा-बहराइच जाना अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक है ,,, जो लोग अगली काउंसिलिंग में जॉब की सुरक्षा पर सुविधा को वरीयता देंगे वो शेष जीवन अपने गृह जनपद में जॉब मुक्त सुविधायुक्त जीवन बिताएंगे

    ReplyDelete
  3. अगली काउंसिलिंग में जिले का चुनाव करते हुए सीतापुर जाने वाले औसत नंबरधारियों के हश्र को ध्यान में रखे ,,, लखीमपुर जाने वाला 117नंबर वाला अपनी सीट लॉक करा चुका है और सीतापुर में 119 वाला अपने डाक्यूमेंट्स वापसी की तारीख पता कर रहा है ,,,, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक सही निर्णय आपका शेष जीवन सुखी बना सकता है

    ReplyDelete
  4. गोंडा- बहराइच रहो या बलरामपुर -सिद्दार्थनगर 27500₹ प्रति माह मिलने पर सारा प्रदेश अपना लगेगा और ठीक-ठाक नंबर लाने के बावजूद घर से नजदीक रहने के मोह में जॉब गँवाने के बाद सारा प्रदेश पाकिस्तान लगेगा ......

    समझदार को इशारा काफी है और नादान बजता डंका भी अनसुना कर देते हैं ........

    ReplyDelete
  5. विकीलीक्स ने स्विस बैंको में काला धन
    जमा करने वाले १३ भारतीयो की पहली सूची जारी की है- (धन की गणना करोड़ रु में है)
    1 - Sonia Gandhi (56800)
    2 - A Raja(7800)
    3 - Rahul Gandhi (158000)
    4 - Sharad Pawar (82000)
    5 - P. Chidambaram (15040)
    6 - Digvijay Singh (28900)
    7 - Ahmed Patel (9000)
    8 - Jay Lalita (15000)
    9 - Harish Rawat (75000)
    10 - Kapil Sibbal (28000)
    11 - Suresh Kalmadi (5900)
    12 - Ashok Gahlot (220000)
    13 - Ashok Chavhan (76888)
    कृपया देश को जानकारी देने के लिए इसे आगे प्रसारित करें ....!
    भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए सहयोग करें !
    .
    .
    .
    .
    Achchhe din Anevale hain!!!!!!

    ReplyDelete
  6. एक
    माँ का इकलौता बेटा सीमा पर
    दुश्मनों से
    लड़ रहा होता है..उसे गोली लग
    जाती है..उसकी आँखें मुंदने
    लगती है..तभी उसे
    अपनी बूढ़ी,अकेली माँ का ख्याल
    आता है..वो माँ को ख़त
    लिखता है..क्या लिखता है
    जरा गौर करें-
    ऐ माँ किस मुंह से
    तुझको मैं,अपनी हालत
    को बतलाऊं,,
    इतनी भी सांस
    नहीं बाकी,की तुझे
    अलविदा कह
    पाऊं,,
    भारत माँ पर हथियार
    उठे,तो बेटा चुप न
    रह
    पाया,,
    जबतक थी सांस नहीं आगे,कोई
    भी दुश्मन टिक
    पाया,,
    जाते जाते इक बात मेरे,दिल में
    थोड़ी सी चुभती हैं,,
    की देश का कर्ज किया पूरा,पर
    दूध
    का कर्ज न
    भर पाया,,
    इक माँ की लाज बचाने में,इक
    माँ को दर्द
    न दे
    जाऊं,,
    इतनी भी सांस
    नहीं बाकी,की तुझे
    अलविदा कह
    पाऊं,,
    जय हिन्द..!!!!!

    ReplyDelete

  7. .
    UNNAO CUTT OF ::::::::: Male Art & Science Only
    male art.::::-
    gen-124 d.o.b.-09.9.1987
    sc-113-d.o.b.-11.01.1986
    st-119-d.o.b.14.5.1990
    obc-119d.o.b. 11.11.1975
    science
    gen-125d.o.b.-10.8.1979
    sc-110d.o.b03.4.1979
    st 0
    obc.-119 d.o.b.-19.6.1978

    Again I request you ......( UNNAO ki List maine khud nahi dekhi hai ...isliye aap se anurodh hai ke plz is Data ko khud confirm karne ki krapa karen)

    ReplyDelete
  8. UNNAO CUT OFF
    *********************
    F/UR/ART-121-20.05.1987
    F/SC/ART-104-14.09.1981
    F/ST/ART-88-01.01.1988
    F/Obc/ART-115-10.01.1986
    F/UR/Science/-124-22.03.78
    F/SC/Science/-1O0-17.07.88
    F/Obc/Science/-118-02.4.89
    M/UR/ART-124-20.07.1986
    M/SC/ART-113-11.01.86
    M/ST/ART-119-14.05.1990
    M/OBC/ART-119-11.11.1975
    M/UR/Science-125-10.08.79
    M/SC/Science-110-03.4.79
    M/Obc/Science-119-19.06.78
    Tot seat= 700(Nsm-630 & SM-70)
    Filled seats=594
    Reprentation=16
    Court Jrt science=22
    Tot seats filled=632
    Only 56 left in shiksha mitra and 06 in sc/st/male
    06 in sc/st/female

    ReplyDelete
  9. विशेष आरक्षित श्रेणी के पद खाली रखे जाएंगे

    इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से चल रही 72825 शिक्षकों की भर्ती में विशेष आरक्षित श्रेणी के रिक्त पदों को खाली रखा जाएगा। इन पदों को किसी दूसरी श्रेणी के अभ्यर्थियों से नहीं भरा जाएगा। विशेष आरक्षित श्रेणी में देखने, सुनने और चलने में असमर्थ स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक आश्रित अभ्यर्थी शामिल हैं। शासन की ओर से इस आशय का पत्र सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को भेजा गया है।

    शासन ने विशेष आरक्षित श्रेणी के पदों को किसी भी हाल में दूसरी श्रेणी से भरने से मना किया है। डायट इलाहाबाद के काउंसलिंग प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि 16 एवं 17 अक्तूबर को दूसरी काउंसलिंग में अतिरिक्त घोषित किए गए 135 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्र वापस लिए।

    72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला

    ReplyDelete
  10. कुम्हारन बैठी रोड़ किनारे,लेकर दीये दो-चार।
    जाने क्या होगा अबकी,करती मन में विचार।।

    याद करके आँख भर आई,पिछली दीवाली त्योहार।
    बिक न पाया आधा समान,चढ गया सर पर उधार।।

    सोंच रही है अबकी बार,दूँगी सारे कर्ज उतार।
    सजा रही है, सारे दीये करीने से बार बार।।

    पास से गुजरते लोगों को देखे कातर निहार।
    बीत जाए न अबकी दीवाली जैसा पिछली बार।।

    नम्र निवेदन मित्रों जनों से, करता हुँ मैँ मनुहार।
    मिट्टी के ही दीये जलाएँ, दीवाली पर अबकी बार।।

    ReplyDelete
  11. हिन्दुस्तान अखबार ने रीसफिलिंग पर अपना मत छापा है । विभाग का आदेश नही ,

    अमर उजाला अपना मत छापता है । और दैनिक अपना ।

    जब सेलेक्टेड कैन्डीडेट की लिस्टें चिपकना शुरू हो रही हैं तो इन अखबारों की दकियानूसी टिप्पणियों पर चिन्ता क्यों कर रहे हैं ।

    ये उनका अपने तरीके से सोचकर छापना मात्र है कोई आदेश को प्रिंट नही किया है।

    आज तक कितनी अखबारी खबरें सही हुईं हैं । यह तो आप जानते ही होंगे ।

    ReplyDelete
  12. "बिलावल और कश्मीर""
    ""मांगत मांगत पुरखे मर गए,फिर भी अब तक मांग रहे,
    जिसमे ना तारीख है कोई,वही कलेंडर टांग रहे,
    कर्नल मर गए,जनरल मर गए,जीने के हालात नही,
    फिर भी तुम अपनी पहचाने अब तक क्यों औकात नही,
    अरे बिलावल ! बच्चे हो तुम,अम्मी जां को याद करो,
    भरी जवानी में खुद को तुम ऐसे ना बर्बाद करो,
    काश्मीर को छोड़ मीर की ग़ज़लें गाना शुरू करो,
    किसी हूर का हाथ पकड़ लो नैन लड़ाना शुरू करो,
    राजीनीति से तौबा कर लो,वर्ना हारे जाओगे,
    जैसे अम्मी जान मरी थी वैसे मारे जाओगे,
    फिर भी समझ न आये तुमको,फूटे भाग तुम्हारे हैं,
    अब दिल्ली में जो बैठे हैं सारे शेर हमारे हैं,
    काश्मीर जो माँगा तो फिर फरसा होगा छाती में,
    मोदी रावण दहन करेंगे अब की बार कराची में"...

    ReplyDelete
  13. If the mind is bitter you can't find joy Anywhere.
    If the mind is sweet,you find joy Everywhere.

    ReplyDelete
  14. दोस्तों.,

    मंज़िल पर पहुँचने की ख़ुशी तब होती है जब अपने साथ हो..

    ReplyDelete
  15. "यदि कोई अपने आप को भक्त समझे, और अपनी जीभ पर लगाम न दे, पर अपने हृदय को धोखा दे, तो उस की भक्ति व्यर्थ है। हमारे परमेश्वर और पिता के निकट शुद्ध और निर्मल भक्ति यह है, कि अनाथों और विधवाओं के क्लेश में उन की सुधि लें, और अपने आप को संसार से निष्कलंक रखें॥''
    ________________________________________________________________________________________________________________________ याकूब 1:26-27 )

    ReplyDelete
  16. आप भी जानिये धारा 370
    =================
    जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है ।
    ---------------
    जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रध्वज अलग होता है ।
    -----------------
    जम्मू - कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है जबकी भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।
    -----------------
    जम्मू-कश्मीर के अन्दर भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है ।
    ----------------
    भारत के उच्चतम न्यायलय के आदेश जम्मू - कश्मीर के अन्दर मान्य नहीं होते हैं ।
    --------------------------
    भारत की संसद को जम्मू - कश्मीर के सम्बन्ध में अत्यंत सीमित क्षेत्र में कानून बना सकती है ।
    -----------------------------
    जम्मू कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जायेगी । इसके विपरीत यदि वह पकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू - कश्मीर की नागरिकता मिल जायेगी ।
    -------------
    और
    -------------------------
    धारा 370 की वजह से कश्मीर में RTI लागु नहीं है । RTE लागू नहीं है ।
    CAG लागू नहीं होता । …। भारत का कोई भी कानून लागु नहीं होता ।
    ---------------------
    कश्मीर में महिलावो पर शरियत कानून लागु है ।
    कश्मीर में पंचायत के अधिकार नहीं ।
    कश्मीर में चपरासी को 2500 ही मिलते है ।
    कश्मीर में अल्पसंख्यको [ हिन्दू- सिख ] को 16 % आरक्षण नहीं मिलता ।
    ------------------------------
    धारा 370 की वजह से कश्मीर में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते है ।
    ----------------------------------------
    धारा 370 की वजह से ही पाकिस्तानियो को भी भारतीय नागरीकता मिल जाता है ।
    इसके लिए पाकिस्तानियो को केवल किसी कश्मीरी लड़की से शादी करनी होती है ।
    ---------------------
    -
    अच्छी शुरुवात है कम से कम 370 हटाने की दिशा में एक कदम आगे की ओर मोदी जी को धन्यवाद जो उन्होनें धारा 370 का मुद्दा उठाया ।
    अब यदि कोई सेकुलर इन तथ्यों के विषय में कुछ कहना चाहे तो स्वागत हैं...

    ReplyDelete
  17. jaisa ki scert ko har dist ka data mil gya hai ,aupandandhik counseling me jo log sahi paye gye hai unhe le liya gya hai par jo log us dist. Me form nai bhare the aur aupabandhik merit aane par apna dava thok rahe the aise 5% logo ko lawarish awastha me chhod kar n.i.c ko data de diya..n.i.c ek bar fir aise 5% logo ka data khojegi par agar na mila to ye log gye kam se..

    ReplyDelete
  18. टाईगर जी अपके चरणो मेँ हमारा सादर प्रणाम।

    ReplyDelete
  19. Tiger Sirji kya aap Shahjhanpur ke selected cutt off list bata sakte hai Please............

    ReplyDelete
  20. टाईगर जी आपके चरणो मेँ हमारा सादर प्रणाम।

    ReplyDelete
  21. dosto aise 5% aupandhik walo(jinka data nai mil rha) ko chhodkar 53.50% counseling hui hai..matlab lagbhag aadhe se ku6 jyada..to dosto avi ummid bnaye rakhe..abki bar ku6 ek dist me gen art 111,112 tak chance mil skta hai magar antim chayan hoga ki nahi ye bad ki bat hogi..par s.m samet visesh araxan wale pado ko add krne par next counseling tak agar ye 50+ dist me dale hai to pakka inka chayan ho skta hai ,aisa mera anuman hai..

    ReplyDelete
  22. lagta hai maa bahan ki gaali sune bina nahi maanne walon me se ho.....

    ReplyDelete
  23. dosto merit ki bhayawah sthiti ke karan ku6 apne log v saheed hoge ye tay hai..par ummid par duniya kayam hai..110 gen ke niche walo se puri sahanubhuti hai dosto.

    ReplyDelete
  24. Merit agar 111 ya 112 tak gen pahuch jati hai is bar to agali bar 2 ank tak aur gir skti hai..warna ab sthiti spasth ho chuka hai..aur har koi atmchintan kar apni sthiti smjh chuka hai..

    ReplyDelete
  25. ab tet morcha ka agala kam ye ho ki chuki b.j.p ki kendra me sarkar hai to luxmi kant bajpai samet lucknow ke sansad aur grih mantry rajnath se milkar b.ed tet pass logo ke liye n.c.te se ek chance aur dilaye taki b.ed walo kam merit wale bhai jo hamare sath sangharsh kiye unka bhala ho..ab 72825 bharti purn ho jane k bad tet morcha ka ye dayitw bnta hai ki b.j.p netao se milkar time bdhwaye taki b.ed tet pass berojgar ko ek chance aur mil ske.

    ReplyDelete
  26. dosto yakin maniye tet morcha ke kai log bhale counseling kra liye hai par unki sari khusi feeki hai kyuki unke apne sathi low merit ke karan kahi na kahi bharti se bahar hone ke kagar par hai..
    Suprime court tak kandhe se kandha milake chalne wale bhaiyo ke liye tet morcha har prayash krega.
    Thanx

    ReplyDelete
  27. "अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ के अनुसार जो हम में कार्य करता है, कलीसिया में, और मसीह यीशु में, उस की महिमा पीढ़ी से पीढ़ी तक युगानुयुग होती रहे। !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    आमीन॥''
    ________________________________________________________________________________________________ इफिसियों 3:20-21 )

    ReplyDelete
  28. फटी एड़ियों के लिए रात में सोने से पहले पेट्रोलियम जैली के साथ नारियल तेल की मालिश करें। सुबह गुनगुने पानी से पैर धो लें।

    एक गिलास दूध में बिना शकर डाले शहद घोलकर रात को पीने से दुबलापन दूर होकर शरीर सुडौल, पुष्ट व बलशाली बनता है।

    मुँह में छाले होने पर नारियल खाना चाहिए। इससे छाले जल्‍दी ठीक हो जाते हैं।

    सोने से पहले चाय व काफी न पियें इससे मस्तिष्क की शिरायें उत्तेजित हो जाती हैं और गहरी नींद में बाधक होती है।

    कान का दर्द सताए तो एक चम्मच तिल के तेल में लौंग डालकर इसे गरम कर लें। कान में इस तेल की चार-पाँच बूँद टपकाने से कान का दर्द मिट जाता है।

    सिर दर्द होने पर गुनगुने पानी में अदरक व नीबू का रस व थोड़ा सा नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

    सरसों के तेल में अजवायन डालकर अच्छी तरह गरम करें। इससे जोड़ों की मालिश करने पर जोड़ों के दर्द में आराम होता है।

    मधुमेह – मधुमेह के रोगी जिनके लिए मिठाई, चीनी इत्यादि वर्जित है, सीमित मात्रा में खजूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। खजूर में वह अवगुण नहीं है, जो गन्ने वाली चीनी में पाए जाते हैं।

    ReplyDelete
  29. पथरी (किडनी / गल ब्लैडर) का आयुर्वेदिक उपचार :-

    एक पौधा होता है जिसे हिंदी मे पत्थरचट्टा, पाषाणभेद, पणफुट्टी, भष्मपथरी कहते है, फोटो देखे निचे ... इसका वैज्ञानिक नाम है "bryophyllum pinnatum" !

    सेवन की विधि : दो पत्ते तोड़े, उसको अच्छी तरह पानी से धोने के बाद सुबह सुबह खाली पेट चबा कर खाले, हलके गरम पानी के साथ !

    एक हफ्ते के अन्दर पथरी विघटित हो कर शरीर से निकल जाएगी

    ReplyDelete
  30. आज युवा शक्ति के भीतर जोश तो है लेकिन जोश के
    साथ आक्रोश भी है जोश के साथ आक्रोश
    का होना ठीक बात नहीं है ! किन्तु यह आक्रोश
    निराधार नहीं है इसके पीछे असंख्य वजहें भी है !
    युवाओ के लिए देश में संसाधनों की कमी नहीं है न
    ही सम्भावनाओ की ही कमी है अगर कमी है
    किसी चीज की तो वह है युवा शक्ति को उन
    संसाधनो के दोहन के लिए सुनियोजित ढंग से तैयार
    न किये जाने की ! युवा ऊर्जा का समुचित उपयोग
    देशहित में तभी हो सकता है जब उनके भीतर से
    आक्रोश ख़त्म किया जाए ! और उन्हें प्लेटफार्म के
    साथ - साथ स्वस्थ वातावरण भी उपलब्ध
    कराया जाए ! इसके साथ ही उनमे सकारात्मक
    सोच विकसित की जाए यह कार्य केवल और केवल देश
    की बुज़ुर्ग पीढ़ी के द्वारा ही सम्भव है
    यानी पहाड़ी नदी जैसा जोश रखने
    वाला युवा को अनुभवी लोगो के कुशल
    दिशानिर्देशन की जरुरत है !

    ReplyDelete
  31. TMNTBBN JI / APRT JI,THOUSAND TIME SALUTE TO YOU FOR YOUR ENDLESS EFFORTS.

    ReplyDelete
  32. एक पागलखाने में दो पागल थे। एक दिन जब वे
    दोनों पागलों के लिये बनाये गये नहाने के
    तालाब के किनारे टहल रहे थे तभी अचानक एक
    का पैर फिसल गया और वह पानी में
    जा गिरा।
    उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने
    लगा। अपने दोस्त को डूबते देख दूसरे ने फौरन
    पानी में छलांग लगायी और बड़ी मेहनत करके उसे
    जिन्दा बाहर निकाल लाया।
    जब यह खबर पागलखाने के
    अधिकारीयों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़
    गए। उन्होंने सोचा कि अब ये बिलकुल ठीक
    हो गया है। जिसने भी ये कारनामा सुना उसने
    यही राय दी कि अब वह ठीक हो गया है। अब
    वह पागल नहीं है। अधिकारीयों ने उसे
    पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर
    लिया।
    अगले दिन अधिकारी ने उसको अपने कैबिन में
    बुलाया और कहा, "तुम्हारे लिए दो खबरें हैं; एक
    बुरी और एक अच्छी। अच्छी खबर यह कि तुम्हें
    पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब
    तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। तुमने
    अपने दोस्त की जान बचाने
    का जो कारनामा किया है उससे
    यही साबित होता है और बुरी खबर यह है
    कि तुम्हारे दोस्त ने ठीक तुम्हारे उसकी जान
    बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर
    आत्महत्या कर ली। वह मर चुका है।"
    पागल ने जवाब दिया, !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "उसने खुद अपने
    आपको नहीं लटकाया। वह तो मैंने ही उसे सूखने
    के लिये वहां लटकाया था। तालाब में
    गीला हो गया था न।"

    ReplyDelete
  33. मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है ,

    जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.

    ReplyDelete
  34. DADICATE TO ....

    Mr. HAPUR
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    हवाओं के साथ अरमान भेजा है
    नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है
    फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
    हमने आपको सबसे पहले
    दिवाली का "राम राम" भेजा है

    ReplyDelete
  35. .
    .
    .
    P
    R
    O
    M
    O
    T
    I
    O
    N
    .
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    .
    ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
    बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
    है जो पास उसे संभाल के रखना,
    खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता

    ReplyDelete
  36. Lakhimpur kheri cuttof list-
    f/gen/art-108-20/04/81
    f/obc/art-102-06/11/83
    f/sc/art-88-13/02/86
    f/st/art-85-05/12/76
    Female/Science -
    gen-108-01/12/79
    obc-98-01/05/85
    sc-83-15/08/89
    st- vacant
    Male/Art-
    gen-117-06/07/84
    obc-113-25/02/70
    sc-104-14/07/89
    st-83-01/07/80
    Male/Science -
    gen-117-05/07/87
    obc-112-01/03/77
    sc-99-05/06/89
    st-95-16/02/87

    ReplyDelete
  37. मित्रो चाय के बारे मे सबसे पहली बात ये कि चाय जो है वो हमारे देश भारत का उत्पादन नहीं है ! अंग्रेज़ जब भारत आए थे तो अपने साथ चाय का पौधा लेकर आए थे ! और भारत के कुछ ऐसे स्थान जो अंग्रेज़ो के लिए अनुकूल (जहां ठंड बहुत होती है) वहाँ पहाड़ियो मे चाय के पोधे लगवाए और उसमे से चाय होने लगी !

    तो अंग्रेज़ अपने साथ चाय लेकर आए भारत मे कभी चाय हुई नहीं !1750 से पहले भारत मे कहीं भी चाय का नाम और निशान नहीं था ! ब्रिटिशर आए east india company लेकर तो उन्होने चाय के बागान लगाए ! और उन्होने ये अपने लिए लगाए !

    क्यूँ लगाए ???

    चाय एक medicine है इस बात को ध्यान से पढ़िये !चाय एक medicine है लेकिन सिर्फ उन लोगो के लिए जिनका blood pressure low रहता है ! और जिनका blood pressure normal और high रहता है चाय उनके लिए जहर है !!

    low blood pressure वालों के लिए चाय अमृत है और जिनका high और normal रहता है चाय उनके लिए जहर है !
    ______________________________

    अब अंग्रेज़ो की एक समस्या है वो आज भी है और हजारो साल से है !सभी अंग्रेज़ो का BP low रहता है ! सिर्फ अंग्रेज़ो का नहीं अमरीकीयों का भी ,कैनेडियन लोगो का भी ,फ्रेंच लोगो भी और जर्मनस का भी, स्वीडिश का भी !इन सबका BP LOW रहता है !

    कारण क्या है ???

    कारण ये है कि बहुत ठंडे इलाके मे रहते है बहुत ही अधिक ठंडे इलाके मे ! उनकी ठंड का तो हम अंदाजा नहीं लगा सकते ! अंग्रेज़ और उनके आस पास के लोग जिन इलाको मे रहते है वहाँ साल के 6 से 8 महीने तो सूरज ही नहीं निकलता ! और आप उनके तापमान का अनुमान लगाएंगे तो - 40 तो उनकी lowest range है ! मतलब शून्य से भी 40 डिग्री नीचे 30 डिग्री 20 डिग्री ! ये तापमान उनके वहाँ समानय रूप से रहता है क्यूंकि सूर्य निकलता ही नहीं ! 6 महीने धुंध ही धुंध रहती है आसमान मे ! ये इन अंग्रेज़ो की सबसे बड़ी तकलीफ है !!

    ज्यादा ठंडे इलाके मे जो भी रहेगा उनका BP low हो जाएगा ! आप भी करके देख सकते है ! बर्फ की दो सिलियो को खड़ा कर बीच मे लेट जाये 2 से 3 मिनट मे ही BP लो होना शुरू हो जाएगा ! और 5 से 8 मिनट तक तो इतना low हो जाएगा जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी ! फिर आपको शायद समझ आए ये अंग्रेज़ कैसे इतनी ठंड मे रहते है !घरो के ऊपर बर्फ, सड़क पर बर्फ,गड़िया बर्फ मे धस जाती है ! बजट का बड़ा हिस्सा सरकारे बर्फ हटाने मे प्रयोग करती है ! तो वो लोग बहुत बर्फ मे ररहते है ठंड बहुत है blood pressure बहुत low रहता है !

    अब तुरंत blood को stimulent चाहिए ! मतलब ठंड से BP बहुत low हो गया ! एक दम BP बढ़ाना है तो चाय उसमे सबसे अच्छी है और दूसरे नमबर पर कॉफी ! तो चाय उन सब लोगो के लिए बहुत अच्छी है जो बहुत ही अधिक ठंडे इलाके मे रहते है ! अगर भारत मे कश्मीर की बात करे तो उन लोगो के लिए चाय,काफी अच्छी क्यूंकि ठंड बहुत ही अधिक है !!

    ReplyDelete
  38. Aisa lagta hai ki pilibhit tiger ne rajan ke saath kuch galat kiya hai.

    ReplyDelete
  39. लेकिन बाकी भारत के इलाके जहां तापमान सामान्य रहता है ! और मुश्किल से साल के 15 से 20 दिन की ठंड है !वो भी तब जब कोहरा बहुत पड़ता है हाथ पैर कांपने लगते है तापमान 0 से 1 डिग्री के आस पास होता है ! तब आपके यहाँ कुछ दिन ऐसे आते है जब आप चाय पिलो या काफी पिलो !

    लेकिन पूरे साल चाय पीना और everytime is tea time ये बहुत खतरनाक है ! और कुछ लोग तो कहते बिना चाय पीए तो सुबह toilet भी नहीं जा सकते ये तो बहुत ही अधिक खतरनाक है !
    ___________________________

    इसलिए उठते ही अगर चाय पीने की आपकी आदत है तो इसको बदलीये !!
    नहीं तो होने वाला क्या है सुनिए !अगर normal BP आपका है और आप ऐसे ही चाय पीने की आदत जारी रखते है तो धीरे धीरे BP high होना शुरू होगा ! और ये high BP फिर आपको गोलियो तक लेकर जाएगा !तो डाक्टर कहेगा BP low करने के लिए गोलिया खाओ ! और ज़िंदगी भर चाय भी पियो जिंदगी भर गोलिया भी खाओ ! डाक्टर ये नहीं कहेगा चाय छोड़ दो वो कहेगा जिंदगी भर गोलिया खाओ क्यूंकि गोलिया बिकेंगी तो उसको भी कमीशन मिलता रहेगा !

    तो आप अब निर्णय लेलों जिंदगी भर BP की गोलीया खाकर जिंदा रहना है तो चाय पीते रहो ! और अगर नहीं खानी है तो चाय पहले छोड़ दो !
    _____________________________________________________________

    एक जानकारी और !
    आप जानते है गर्म देश मे रहने वाले लोगो का पेट पहले से ही अम्लीय (acidic) होता ! और ठंडे देश मे रहने वाले लोगो का पेट पहले से ही क्षारीय (alkaline) होता है ! और गर्म देश मे रहने वाले लोगो का पेट normal acidity से ऊपर होता है और ठंड वाले लोगो का normal acidity से भी बहुत अधिक कम ! मतलब उनके blood की acidity हम मापे और अपने देश के लोगो की मापे तो दोनों मे काफी अंतर रहता है !

    अगर आप ph स्केल को जानते है तो हमारा blood की acidity 7.4 ,7.3 ,7.2 और कभी कभी 6.8 के आस पास तक चला जाता है !! लेकिन यूरोप और अमेरिका के लोगो का +8 और + 8 से भी आगे तक रहता है !

    तो चाय पहले से ही acidic (अम्लीय )है और उनके क्षारीय (alkaline) blood को थोड़ा अम्लीय करने मे चाय कुछ मदद करती है ! लेकिन हम लोगो का blood पहले से ही acidic है और पेट भी acidic है ऊपर हम चाय पी रहे है तो जीवन का सर्वनाश कर रहे हैं !तो चाय हमारे रकत (blood ) मे acidity को और ज्यादा बढ़ायी गई !! और जैसा आपने राजीव भाई की पहली post मे पढ़ा होगा (heart attack का आयुर्वेदिक इलाज मे )!

    आयुर्वेद के अनुसार रक्त (blood ) मे जब अमलता (acidity ) बढ़ती है तो 48 रोग शरीर मे उतपन होते है ! उसमे से सबसे पहला रोग है ! कोलोस्ट्रोल का बढ़ना ! कोलोस्ट्रोल को आम आदमी की भाषा मे बोले तो मतलब रक्त मे कचरा बढ़ना !! और जैसे ही रक्त मे ये कोलोस्ट्रोल बढ़ता है तो हमारा रक्त दिल के वाहिका (नालियो ) मे से निकलता हुआ blockage करना शुरू कर देता है ! और फिर हो blockage धीरे धीरे इतनी बढ़ जाती है कि पूरी वाहिका (नली ) भर जाती है और मनुष्य को heart attack होता है !

    तो सोचिए ये चाय आपको धीरे धीरे कहाँ तक लेकर जा सकती है !!

    इसलिए कृपया इसे छोड़ दे !!!

    ReplyDelete
  40. अब आपने इतनी अम्लीय चाय पी पीकर जो आजतक पेट बहुत ज्यादा अम्लीय कर लिया है ! इसकी अम्लता को फिर कम करिए !

    कम कैसे करेंगे ??

    सीधी सी बात पेट अम्लीय (acidic )है तो क्षारीय चीजे अधिक खाओ !
    क्यूकि अमल (acidic) और क्षार (alkaline) दोनों लो मिला दो तो neutral हो जाएगा !!

    तो क्षारीय चीजों मे आप जीरे का पानी पी सकते है पानी मे जीरा डाले बहुत अधिक गर्म करे थोड़ा ठंडा होने पर पिये ! दाल चीनी को ऐसे ही पानी मे डाल कर गर्म करे ठंडा कर पिये !

    और एक बहुत अधिक क्षारीय चीज आती है वो है अर्जुन की छाल का काढ़ा 40 -45 रुपए किलो कहीं भी मिल जाता है इसको आप गर्म दूध मे डाल कर पी सकते है ! बहुत जल्दी heart की blockage और high bp कालोस्ट्रोल आदि को ठीक करता है !!

    एक और बात आप ध्यान दे इंसान को छोड़ कर कोई जानवर चाय नहीं पीता कुत्ते को पिला कर देखो कभी नहीं पियेगा ! सूघ कर इधर उधर हो जाएगा ! दूध पिलाओ एक दम पियेगा ! कुत्ता ,बिल्ली ,गाय ,चिड़िया जिस मर्जी जानवर को पिला कर देखो कभी नहीं पियेगा !!

    और एक बात आपके शरीर के अनुकूल जो चीजे है वो आपके 20 किलो मीटर के दायरे मे ही होंगी ! आपके गर्म इलाके से सैंकड़ों मील दूर ठंडी पहड़ियों मे होने वाली चाय या काफी आपके लिए अनुकूल नहीं है ! वो उनही लोगो के लिए है! आजकल ट्रांसपोटेशन इतना बढ़ गया है कि हमे हर चीज आसानी से मिल जाती है ! वरना शरीर के अनुकूल चीजे प्र्तेक इलाके के आस पास ही पैदा हो पाएँगी !!
    तो आप चाय छोड़े अपने अम्लीय पेट और रक्त को क्षारीय चीजों का अधिक से अधिक सेवन कर शरीर स्व्स्थय रखे
    ________________

    आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  41. Iske liye mera aapse anurodh hai mr.pilibhit ki aap rajan ko leke jayan aur usko tanke lagyen.(Kyunki aapki wajah se hi uski fati hai)

    ReplyDelete
  42. Tum to aaj hi(ek din ka net kaaakar) aaye ho to fir tumhe kese pata chaega ki kya hua hai?????

    ReplyDelete
  43. aap mere aur rajan ke baare me na bolen to theek rahega
    sorry
    &
    thanks

    ReplyDelete
  44. कैसे जाग्रत करें छठी इंद्री ?
    क्या है छठी इंद्री : मस्तिष्क के भीतर कपाल के नीचे एक छिद्र है, उसे ब्रह्मरंध्र कहते हैं, वहीं से सुषुन्मा रीढ़ से होती हुई मूलाधार तक गई है। सुषुन्मा नाड़ी जुड़ी है सहस्रकार से।
    इड़ा नाड़ी शरीर के बायीं तरफ स्थित है तथा पिंगला नाड़ी दायीं तरफ अर्थात इड़ा नाड़ी में चंद्र स्वर और पिंगला नाड़ी में सूर्य स्वर स्थित रहता है। सुषुम्ना मध्य में स्थित है, अतः जब हमारी नाक के दोनों स्वर चलते हैं तो माना जाता है कि सुषम्ना नाड़ी सक्रिय है। इस सक्रियता से ही सिक्स्थ सेंस जाग्रत होता है।

    इड़ा, पिंगला और सुषुन्मा के अलावा पूरे शरीर में हजारों नाड़ियाँ होती हैं। उक्त सभी नाड़ियों का शुद्धि और सशक्तिकरण सिर्फ प्राणायाम और आसनों से ही होता है। शुद्धि और सशक्तिकरण के बाद ही उक्त नाड़ियों की शक्ति को जाग्रत किया जा सकता है।
    कैसे जाग्रत करें छठी इंद्री : यह इंद्री सभी में सुप्तावस्था में होती है। भृकुटी के मध्य निरंतर और नियमित ध्यान करते रहने से आज्ञाचक्र जाग्रत होने लगता है जो हमारे सिक्स्थ सेंस को बढ़ाता है। योग में त्राटक और ध्यान की कई विधियाँ बताई गई हैं। उनमें से किसी भी एक को चुनकर आप इसका अभ्यास कर सकते हैं।

    अभ्यास का स्थान : अभ्यास के लिए सर्वप्रथम जरूरी है साफ और स्वच्छ वातावरण, जहाँ फेफड़ों में ताजी हवा भरी जा सके अन्यथा आगे नहीं बढ़ा जा सकता। शहर का वातावरण कुछ भी लाभदायक नहीं है, क्योंकि उसमें शोर, धूल, धुएँ के अलावा जहरीले पदार्थ और कार्बन डॉक्साइट निरंतर आपके शरीर और मन का क्षरण करती रहती है। स्वच्छ वातावरण में सभी तरह के प्राणायाम को नियमित करना आवश्यक है।

    मौन ध्यान : भृकुटी पर ध्यान लगाकर निरंतर मध्य स्थित अँधेरे को देखते रहें और यह भी जानते रहें कि श्वास अंदर और बाहर ‍हो रही है। मौन ध्यान और साधना मन और शरीर को मजबूत तो करती ही है, मध्य स्थित जो अँधेरा है वही काले से नीला और ‍नीले से सफेद में बदलता जाता है। सभी के साथ अलग-अलग परिस्थितियाँ निर्मित हो सकती हैं।

    मौन से मन की क्षमता का विकास होता जाता है जिससे काल्पनिक शक्ति और आभास करने की क्षमता बढ़ती है। इसी के माध्यम से पूर्वाभास और साथ ही इससे भविष्य के गर्भ में झाँकने की क्षमता भी बढ़ती है। यही सिक्स्थ सेंस के विकास की शुरुआत है।

    अंतत: हमारे पीछे कोई चल रहा है या दरवाजे पर कोई खड़ा है, इस बात का हमें आभास होता है। यही आभास होने की क्षमता हमारी छठी इंद्री के होने की सूचना है। जब यह आभास होने की क्षमता बढ़ती है तो पूर्वाभास में बदल जाती है। मन की स्थिरता और उसकी शक्ति ही छठी इंद्री के विकास में सहायक सिद्ध होती है।

    इसका लाभ : व्यक्ति में भविष्य में झाँकने की क्षमता का विकास होता है। अतीत में जाकर घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सकता है। मीलों दूर बैठे व्यक्ति की बातें सुन सकते हैं। किसके मन में क्या विचार चल रहा है इसका शब्दश: पता लग जाता है। एक ही जगह बैठे हुए दुनिया की किसी भी जगह की जानकारी पल में ही हासिल की जा सकती है। छठी इंद्री प्राप्त व्यक्ति से कुछ भी छिपा नहीं रह सकता और इसकी क्षमताओं के विकास की संभावनाएँ अनंत हैं।

    ReplyDelete
  45. पुलिस है डंडा लेके घुमती है। आप किसी पुलिस ऑफिसर्स से पूछिए के डंडा क्यों है तुम्हारे हात में या किसी कांस्टेबल से पूछिए के तुम ये डंडा ठक ठक करके घूमते हो ... क्यों डंडा है तुम्हारे हात में ? किसी और अधिकारी के हात में आपने डंडा देखा है ? पुलिस की ही हात में डंडा क्यों? बड़ा ऑफिसर है तो छोटा रूल लेके चलेगा और छोटा अधिकारी है तो लम्बा सा डंडा लेके चलेगा। क्यों ?? कोई भेड़ बखरीओं को चराने जाना है क्या ? गाँव का कोई लकडहारा भेड़ बखरीओं को चराने जाता है तो डंडा लेके जाता है, तो भाई डंडे से भैंस को हांकता है बखरी को हांकता है तो ठीक है लेकिन तुम पुलिसवाले ये डंडा लेके क्यों ठक ठक करते हो ?

    पुलिस मैन्युअल में ये लिखा हुआ है के हर पुलिस ऑफिसर को डंडा लेना ही पड़ेगा। 1860 का कानून है Indian Police Act , उस कानून में ये लिखा हुआ है के पुलिस जो है वो अंग्रेजो का है और डंडा जिस पर चलेगा वो भारतीय लोग है, तो अंग्रेजो की पुलिस के हर एक व्यक्ति के हात में डंडा होना चाहिए ताकि वो भारतीय लोगों को जब चाहे तब पिट सके। तो Indian Police Act के हिसाब से हर अंग्रेज पुलिस ऑफिसर को एक अधिकार दिया गया है जिसको अंग्रेजी में कहते है Right to Offence और भारतवासी जिसकी पिटाई हो रही है उसको कोई अधिकार नही है Right to Defense आपको अपने Defense करने का कोई अधिकार नही है। अगर पुलिस ऑफिसर ने डंडा चलाया और आपने उसका डंडा पकड़ लिया तो केस आपके ऊपर बनेगा नाकि ऑफिसर के ऊपर के आपने एक पुलिस ऑफिसर को उसकी ड्यूटी करने से रोका।

    यह कानून 1860 का बनाया हुआ आज भी चल रहा है और पुरे देश में लाबू है, उसमे कहीं कोई बदलाव नही हुआ है।

    ReplyDelete
  46. बैटरी सबसे पहले भारत मे बनी | बैटरी बनाने की जो विधि है जो आधुनिक विज्ञानं ने भी स्वीकार कर रखी है वो महर्षि अगस्त द्वारा दी गयी विधि है | महर्षि अगस्त ने सबसे पहले बैटरी बनाई थी और उसका विस्तार से वर्णन है अगस्त संहिता मे | पूरा बैटरी बनाने की विधि या तकनीक उन्होंने दिया है और कई लोगोने बनाके भी देखा है, और ये तकनीक हजारो वर्ष पहले की है |

    माने जो सभ्यता बैटरी बनाना जानते हो वो विद्युत् के बारे मे भी जानते होंगे क्योंकि बैटरी येही करता है, कर्रेंट के फ्लो के लिए हि हम उसका उपयोग करते है| ये अलग बात है के वो डायरेक्ट कर्रेंट है और आज की दुनिया मे हम जो उपयोग करते है वो अल्टरनेटिव करेंट है; लेकिन डायरेक्ट कर्रेंट का सबसे पहले जानकारी दुनिया को हुई तो वो भारत मे महर्षि अगस्त को हि है |

    अगस्त्य संहिता में एक सूत्र हैः

    संस्थाप्य मृण्मये पात्रे ताम्रपत्रं सुसंस्कृतम्‌।
    छादयेच्छिखिग्रीवेन चार्दाभि: काष्ठापांसुभि:॥
    दस्तालोष्टो निधात्वय: पारदाच्छादितस्तत:।
    संयोगाज्जायते तेजो मित्रावरुणसंज्ञितम्‌॥

    अर्थात् एक मिट्टी का बर्तन लें, उसमें अच्छी प्रकार से साफ किया गया ताम्रपत्र और शिखिग्रीवा (मोर के गर्दन जैसा पदार्थ अर्थात् कॉपरसल्फेट) डालें। फिर उस बर्तन को लकड़ी के गीले बुरादे से भर दें। उसके बाद लकड़ी के गीले बुरादे के ऊपर पारा से आच्छादित दस्त लोष्ट (mercury-amalgamated zinc sheet) रखे। इस प्रकार दोनों के संयोग से अर्थात् तारों के द्वारा जोड़ने पर मित्रावरुणशक्ति की उत्पत्ति होगी।

    यहाँ पर उल्लेखनीय है कि यह प्रयोग करके भी देखा गया है जिसके परिणामस्वरूप 1.138 वोल्ट तथा 23 mA धारा वाली विद्युत उत्पन्न हुई। स्वदेशी विज्ञान संशोधन संस्था (नागपुर) के द्वारा उसके चौथे वार्षिक सभा में ७ अगस्त, १९९० को इस प्रयोग का प्रदर्शन भी विद्वानों तथा सर्वसाधारण के समक्ष किया गया।
    अगस्त्य संहिता में आगे लिखा हैः

    अनेन जलभंगोस्ति प्राणो दानेषु वायुषु।
    एवं शतानां कुंभानांसंयोगकार्यकृत्स्मृत:॥

    अर्थात सौ कुम्भों (अर्थात् उपरोक्त प्रकार से बने तथा श्रृंखला में जोड़े ग! सौ सेलों) की शक्ति का पानी में प्रयोग करने पर पानी अपना रूप बदल कर प्राण वायु (ऑक्सीजन) और उदान वायु (हाइड्रोजन) में परिवर्तित हो जाएगा।

    फिर लिखा गया हैः

    वायुबन्धकवस्त्रेण निबद्धो यानमस्तके उदान स्वलघुत्वे बिभर्त्याकाशयानकम्‌।

    अर्थात् उदान वायु (हाइड्रोजन) को बन्धक वस्त्र (air tight cloth) द्वारा निबद्ध किया जाए तो वह विमान विद्या (aerodynamics) के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।

    स्पष्ट है कि यह आज के विद्युत बैटरी का सूत्र (Formula for Electric battery) ही है। साथ ही यह प्राचीन भारत में विमान विद्या होने की भी पुष्टि करता है।

    इस प्रकार हम देखते हैं कि हमारे प्राचीन ग्रन्थों में बहुत सारे वैज्ञानिक प्रयोगों के वर्णन हैं, आवश्यकता है तो उन पर शोध करने की। किन्तु विडम्बना यह है कि हमारी शिक्षा ने हमारे प्राचीन ग्रन्थों पर हमारे विश्वास को ही समाप्त कर दिया है।

    ReplyDelete
  47. ध्यान दे...... इतफ़ाक समझे या सच । ===============================
    इंदिरा गांधी को एक संत ने श्राप दे दिया था |और वो सच हुआ था ! 1966 के समय में एक़ संत थे क्रपात्री जी महाराज। इंद्रा गांधी के लिये उस वकत चुनाव जीतना बहुत मुश्किल था ।क्रपात्री जी महाराज के आशीर्वाद से इंद्रा गांधी चुनाव जीती । इंद्रा ग़ांधी ने उनसे वादा किया था चुनाव जीतने के बाद गाय के सारे कत्ल खाने बंद हो जायेगें ।जो अंग्रेजो के समय से चल रहे हैं ।
    ____________________________________
    और जैसा की आप जानते हैं । वादे से मुकरना नेहरु परिवार की खानदानी आदत है ।

    ReplyDelete
  48. 1) English अंतराष्ट्रीय भाषा है ??
    2) English विज्ञान और तकनीकी की भाषा है ??
    3) English जाने बिना देश का विकास नहीं हो सकता ??
    4) English बहुत समृद्ध भाषा है !

    ___________________________
    मित्रो पहले आप एक खास बात जाने ! कुल 70 देश है पूरी दुनिया मे जो भारत से पहले और भारत से बाद आजाद हुए हैं भारत को छोड़ कर उन सब मे एक बार सामान्य हैं कि आजाद होते ही उन्होने अपनी
    मातृ भाषा को अपनी राष्ट्रीय भाषा घोषित कर दिया ! लेकिन शर्म की बात है भारत आजादी के 65 साल बाद भी नहीं कर पाया आज भी भारत मे सरकारी सतर की भाषा अँग्रेजी है !

    अँग्रेजी के पक्ष में तर्क और उसकी सच्चाई :

    1). अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है:: दुनिया में इस समय 204देश हैं और मात्र 12 देशों में अँग्रेजी बोली, पढ़ी और समझी जाती है। संयुक्त राष्ट संघ जो अमेरिका में है वहां की भाषा अंग्रेजी नहीं है, वहां का सारा काम फ्रेंच में होता है। इन अंग्रेजों की जो बाइबिल है वो भी अंग्रेजी में नहीं थी और ईशा मसीह अंग्रेजी नहीं बोलते थे। ईशा मसीह की भाषा और बाइबिल की भाषा अरमेक थी। अरमेक भाषा की लिपि जो थी वो हमारे बंगला भाषा से मिलती जुलती थी, समय के कालचक्र में वो भाषा विलुप्त हो गयी। पूरी दुनिया में जनसंख्या के हिसाब से सिर्फ 3% लोग अँग्रेजी बोलते हैं। इस हिसाब से तो अंतर्राष्ट्रीय भाषा चाइनिज हो सकती है क्यूंकी ये दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बोली जाती है और दूसरे नंबर पर हिन्दी हो सकती है।

    2. अँग्रेजी बहुत समृद्ध भाषा है:: किसी भी भाषा की समृद्धि इस बात से तय होती है की उसमें कितने शब्द हैं और अँग्रेजी में सिर्फ 12,000 मूल शब्द हैं बाकी अँग्रेजी के सारे शब्द चोरी के हैं या तो लैटिन के, या तो फ्रेंचके, या तो ग्रीक के, या तो दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ देशों की भाषाओं के हैं। आपने भी काफी बार किसी अँग्रेजी शब्द के बारे मे पढ़ा होगा ! ये शब्द यूनानी भाषा से लिया गया है ! ऐसी ही बाकी शब्द है !

    उदाहरण: अँग्रेजी में चाचा, मामा, फूफा, ताऊ सब UNCLE चाची, ताई, मामी, बुआ सब AUNTY क्यूंकी अँग्रेजी भाषा में शब्द ही नहीं है। जबकि गुजराती में अकेले 40,000 मूल शब्द हैं। मराठी में 48000+ मूल शब्द हैं जबकि हिन्दी में 70000+ मूल शब्द हैं। कैसे माना जाए अँग्रेजी बहुत समृद्ध भाषा है ?? अँग्रेजी सबसे लाचार/पंगु/ रद्दी भाषा है क्योंकि इस भाषा के नियम कभी एक से नहीं होते। दुनिया में सबसे अच्छी भाषा वो मानी जाती है जिसके नियम हमेशा एक जैसे हों, जैसे: संस्कृत। अँग्रेजी में आज से 200 साल पहले This की स्पेलिंग Tis होती थी।

    अँग्रेजी में 250 साल पहले Nice मतलब बेवकूफ होता था और आज Nice मतलब अच्छा होता है। अँग्रेजी भाषा में Pronunciation कभी एक सा नहीं होता। Today को ऑस्ट्रेलिया में Todie बोला जाता है जबकि ब्रिटेन में Today. अमेरिका और ब्रिटेन में इसी बात का झगड़ा है क्योंकि अमेरीकन अँग्रेजी में Zका ज्यादा प्रयोग करते हैं और ब्रिटिश अँग्रेजी में S का, क्यूंकी कोई नियम ही नहीं है और इसीलिए दोनों ने अपनी अपनी अलग अलग अँग्रेजी मान ली।

    3. अँग्रेजी नहीं होगी तो विज्ञान और तकनीक की पढ़ाई नहीं हो सकती:: दुनिया में 2 देश इसका उदाहरण हैं की बिना अँग्रेजी के भी विज्ञान और तकनीक की पढ़ाई होटी है- जापान और फ़्रांस । पूरे जापान में इंजीन्यरिंग, मेडिकल के जीतने भी कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं सबमें पढ़ाई"JAPANESE" में होती है, इसी तरह फ़्रांस में बचपन से लेकर उच्चशिक्षा तक सब फ्रेंच में पढ़ाया जाता है।
    हमसे छोटे छोटे, हमारे शहरों जितने देशों में हर साल नोबल विजेता पैदा होते हैं लेकिन इतने बड़े भारत में नहीं क्यूंकी हम विदेशी भाषा में काम करते हैं और विदेशी भाषा में कोई भी मौलिक काम नहीं किया जा सकता सिर्फ रटा जा सकता है। ये अँग्रेजी का ही परिणाम है की हमारे देश में नोबल पुरस्कार विजेता पैदा नहीं होते हैं क्यूंकी नोबल पुरस्कार के लिए मौलिक काम करना पड़ता है और कोई भी मौलिक काम कभी भी विदेशी भाषा में नहीं किया जा सकता है। नोबल पुरस्कार के लिए P.hd, B.Tech, M.Tech की जरूरत नहीं होती है। उदाहरण: न्यूटन कक्षा 9 में फ़ेल हो गया था, आइंस्टीन कक्षा 10 के आगे पढे ही नही और E=hv बताने वाला मैक्स प्लांक कभी स्कूल गया ही नहीं। ऐसी ही शेक्सपियर, तुलसीदास, महर्षि वेदव्यास आदि के पास कोई डिग्री नहीं थी, इन्होने सिर्फ अपनी मात्र भाषा में काम किया।
    जब हम हमारे बच्चों को अँग्रेजी माध्यम से हटकर अपनी मात्र भाषा में पढ़ाना शुरू करेंगे तो इस अंग्रेज़ियत से हमारा रिश्ता टूटेगा।

    ReplyDelete
  49. क्या आप जानते हैं जापान ने इतनी जल्दी इतनी तरक्की कैसे कर ली ? क्यूंकी जापान के लोगों में अपनी मात्र भाषा से जितना प्यार है उतना ही अपने देश से प्यार है। जापान के बच्चों में बचपन से कूट- कूट कर राष्ट्रीयता की भावना भरी जाती है।

    * जो लोग अपनी मात्र भाषा से प्यार नहीं करते वो अपने देश से प्यार नहीं करते सिर्फ झूठा दिखावा करते हैं। *

    दुनिया भर के वैज्ञानिकों का मानना है की दुनिया में कम्प्युटर के लिए सबसे अच्छी भाषा 'संस्कृत' है। सबसे ज्यादा संस्कृत पर शोध इस समय जर्मनी और अमेरिका चल रही है। नासा ने 'मिशन संस्कृत' शुरू किया है और अमेरिका में बच्चों के पाठ्यक्रम में संस्कृत को शामिल किया गया है। सोचिए अगर अँग्रेजी अच्छी भाषा होती तो ये अँग्रेजी को क्यूँ छोड़ते और हम अंग्रेज़ियत की गुलामी में घुसे हुए है। कोई भी बड़े से बड़ा तीस मार खाँ अँग्रेजी बोलते समय सबसे पहले उसको अपनी मात्र भाषा में सोचता है और फिर उसको दिमाग में Translate करता है फिर दोगुनी मेहनत करके अँग्रेजी बोलता है। हर व्यक्ति अपने जीवन के अत्यंत निजी क्षणों में मात्र भाषा ही बोलता है। जैसे: जब कोई बहुत गुस्सा होता है तो गाली हमेशा मात्र भाषा में ही देता हैं।

    ॥ मात्रभाषा पर गर्व करो.....अँग्रेज ी की गुलामी छोड़ो॥

    अभी जो आपने ऊपर पढ़ा ये राजीव दीक्षित जी के (अँग्रेजी भाषा की गुलामी ) वाले व्यख्यान का सिर्फ 10 % लिखा है !

    ReplyDelete
  50. दोस्तो अगर fair & lovely से गोरापन आता तो ये अफ्रीका वाले क्यूँ काले है ???
    एक बात हमेशा याद रखे !दुनिया मे fair & lovely लागने से कोई आदमी गोरा हुआ नहीं और आगे होने की कोई संभावना नहीं !

    क्यूंकि गोरा और काला होने का सिद्धांत ही अलग है !हमारे रक्त (blood) मे एक कैमिकल होता है उसका नाम है Melanin ! जब melanin की मात्रा बढ़ जाती है तो शरीर काला पड़ जाता है और जब melanin की मात्रा कम हो जाती है तो शरीर गोरा हो जाता है ! और जब melanin की मात्रा न बढ़ती है न कम होती है तो शरीर सांवला हो जाता है ! हम सब हिन्दुस्तानी साँवले है क्यूंकि melanin की मात्रा न ज्यादा है न कम ! और आदर्श(prefect) स्थिति यही होती है !!

    हमारे देश मे एक राष्ट्रपति थे डा राधा कृष्णन ! वो एक बार लंदन गए वहाँ अंग्रेज़ पत्रकारो ने उन्हे चिढ़ाने के लिए एक सवाल पूछा !

    आप हिन्दुस्तानी काले क्यूँ होते है ??

    तो डाक्टर राधा कृष्णन ने इतना सुंदर जवाब दिया वो आप सबको देना !
    उन्होने कहा हम हिन्दुस्तानी काले नहीं होते कुछ और होते है !
    अंग्रेज़ ने पूछा तो क्या होते है ???

    डाक्टर राधा कृष्णन ने एक कहानी सुनाई !
    उन्होने ने कहा भगवान जी ने रोटी बनाई और वो कच्ची रह गई वो सब खाकर तुम सब अंग्रेज़ पैदा हुए !

    भगवान जी ने फिर एक रोटी बनाई वो जल गई उसको खाकर ये अफ्रीकी पैदा हुए !

    और फिर भगवान जी ने तीसरी रोटी बनाई वो न जाली न कच्ची रही बराबर सिकी !
    उसे कहकर हम हिन्दुस्तानी पैदा हुए !
    ____________

    तो हम काले नहीं साँवले है और आज विज्ञान ने स्वीकार किया है कि साँवले रंग वालों को त्वचा का कैंसर होने की संभावना सबसे कम होती है !कारण क्या है खून मे melanin की मात्रा सबसे perfect हमारी ही है !!इसलिए अपने साँवले होने पर गर्व करो इसे हीन भावना से मत देखो !

    और बार - बार ध्यान करो !
    कि भगवान शंकर जी साँवले ! भगवान राम साँवले ! भगवान कृष्ण साँवले !
    तो हम गोरे होकर करेंगे क्या ??????? हम तो साँवले ही अच्छे !

    और जब ये बात मन मे बैठ जाये कि हम तो साँवले ही अच्छे है तो फिर ये fair & lovely की जरूरत क्या ?? ये तो गोरा बनाने वाली क्रीम है

    _
    और दोस्तो जब ये विज्ञापन बार - बार tv पर आता है न ! कि fair & lovely लगाओ आप दो दिन मे गोरे हो जाओगे 3 दिन मे हो जाओगे 1 महीने मे गोरे हो जाओगे ! तो इसको देख भारत की करोड़ो काली माँ ,बहन , बेटियो की छाती पर आड़ी चलती है ! आप इसको महसूस करो !

    आप तो जानते हैं हमारा हिंदुस्तान तो 121 करोड़ की आबादी का है और उसमे 50 करोड़ तो माताए बहने हैं और उनमे से 40 से 45 करोड़ मताए ,बहने या तो काली है या साँवली है ! उनके दिलो पर कटार चलती है जब वो ये विज्ञापन देखती है ! हाय रे हाय गोरेपन की क्रीम fair lovely

    और फिर उन माताओ बहनो को लगता है कि गोरे होने से ही जिंदगी सवर्ती है और आपको जानकार हैरानी होगी कई बहने ने सिर्फ इस बात के कारण आत्म ह्त्या कि काले रंग के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी !
    ________________________________________________________________

    fair & lovely (विदेशी कंपनी क ज़हर) के खिलाफ़ मद्रास हाईकोर्ट में केस ।
    _____________________________________________________________

    राजीव दीक्षित जी का दोस्त जो होस्टल में उनके साथ पड़्ता था । 12 साल से fair and lovely लगा रहा था । फ़िर भी चिक्कट काला । और बोला होस्टल में आने से पहले भी 8 साल से लगा रहा है ।

    राजीव भाई ने कहा कभी तो तु सुधरेगा । तो उसने कहा कल से fair and lovely बंद ।

    राजीव भाई ने पूछा तेरे पास fair and lovely ख़रीदने का बिल है । उनसे
    कुछ बिल निकाल कर दिये । जिसके आधार पर उन्होने मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज कर दिया । पहले तो जज ने कहा मेरे घर में भी यही समस्या है ! लेकिन उसने बहुत सुंदर जजमेंट दिया !
    कंपनी के अधिकारियो को वहां जाना पड़ा । जज ने पूछा । कि आपने इसमे क्या मिलाया है ।
    जो काले को गोरा बना देती है । उन्होने बोला जी कुछ नहीं मिलाया । तो जज ने पुछा ये बनती कैसे है । तो उन्होने कहा( सूअर की चर्बी के तेल से )।

    देश के पढ़े लिखे गवार विज्ञापन देख आपने मुँह पर सुअर की चर्बी का तेल थोप रहे है । और अपने आप को बहुत होशियार समझ रहे है !!
    और यह कितनी महंगी है !!

    25 ग्राम 40 रुपए की
    मतलब 50 ग्राम 80 रूपये की
    और 100 ग्राम 160 रूपये की !
    मतलब 1600 रूपये की 1 किलो !!

    देश के पढे लिखे ग्वार लोग 1600 रूपये किलो का सूअर की चर्बी का तेल मुह पर थोप रहे हैं लेकिन 400 -500 रूपये किलो बादाम या काजू नहीं खा रहे !!!!

    मित्रो सुंदरता fair and lovely मे नहीं है सुंदरता करीम पाउडर या लिपस्टिक में नहीं है !!
    सुंदरता गुण कर्म और सुभाव में होती है !!

    आपके गुण अच्छे है कर्म अच्छे है सुभाव अच्छा है तो आप बहुत सुंदर है !!
    _______!!

    ReplyDelete
  51. पहले तो आप ये जान लीजिये कि नमक के मुख्य कितने प्रकार होते हैं !!
    एक होता है समुद्री नमक दूसरा होता है सेंधा नमक (rock slat) !!

    ये जो समुद्री नमक है आयुर्वेद के अनुसार ये तो अपने आप मे ही बहुत खतरनाक है ! आज से कुछ वर्ष पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता था सब सेंधा नमक ही खाते थे ! मात्र 2,3 रूपये किलो मे सब जगह मिल जाया करता था !

    फिर अचानक से ऐसा क्या हुआ की लोग आओडीन युक्त समुद्री नमक खाने लगे ??

    हुआ ये कि जब ग्लोबलाईसेशन के बाद बहुत सी विदेशी कंपनियो(अनपूर्णा,कैपटन कुक ) ने नमक बेचना शुरू किया तब ये सारा खेल शुरू हुआ ! अब समझिए खेल क्या था ?? खेल ये था कि विदेशी कंपनियो को नमक बेचना है और बहुत मोटा लाभ कमाना है और लूट मचानी है तो पूरे भारत मे एक नई बात फैलाई गई कि आओडीन युक्त नामक खाओ ,आओडीन युक्त नमक खाओ ! आप सबको आओडीन की कमी हो गई है ! ये सेहत के लिए बहुत अच्छा है आदि आदि बातें पूरे देश मे प्रायोजित ढंग से फैलाई गई !! और जो नमक किसी जमाने मे 2 से 3 रूपये किलो मे बिकता था ! उसकी जगह आओडीन नमक के नाम पर सीधा भाव पहुँच गया 8 रूपये प्रति किलो ! और आज तो 12 रूपये को भी पार कर गया है !

    एक बार राजीव भाई ने किसी MP के माध्यम से संसद मे सवाल पुछवाया कि पूरे देश मे आओडीन की कमी से जितनी बीमारियाँ आती है जैसे घेंघा ! उसके मरीज कितने है ? पूरे देश मे ! तो सरकार की तरफ से उत्तर आया कि भारत मे कुल जितनी बीमारियो के कुल मरीज है उसमे से सिर्फ 0.3 % घेंघा के मरीज है ! और वो भी कहाँ है भारत मे पर्वतीय इलाके मे जहां भारत की सबसे कम आबादी रहती है ! ऐसे ही राजीव भाई ने एक बार सरकार को पत्र लिखा की मुझे उन मरीजो की सूची चाहिए जिनको आओडीन की कमी से घेंगा हुआ ! सूची कभी नहीं आई !!

    अब जो सबसे अजीब बात है वो ये कि आओडीन हर नमक मे होता है बिना आओडीन का कोई नमक नहीं होता है !! अब आप कहेंगे फिर इस समुद्री नमक से क्या परेशानी है ??

    एक तो जैसा हमने ऊपर बताया कि आयुर्वेद के अनुसार समुद्री नमक अपने आप मे ही बहुत खतरनाक है इसके अतिरिक्त कंपनियाँ इसमे अतिरिक्त आओडीन डाल रही है !! अब आओडीन भी दो तरह का होता है एक तो भगवान का बनाया हुआ जो पहले से नमक मे होता है ! दूसरा होता है industrial iodine ! ये बहुत ही खतरनाक है ! तो समुद्री नमक जो पहले से ही खतरनाक है उसमे कंपनिया अतिरिक्त industrial iodine डाल को पूरे देश को बेच रही है ! जिससे बहुत सी गंभीर बीमरिया हम लोगो को आ रही है ! ये नमक मानव द्वारा फ़ैक्टरियों मे निर्मित है !

    ।आम तौर से उपयोग मे लाये जाने वाले समुद्री नमक से उच्च रक्तचाप (high BP ) ,डाइबिटीज़,आदि गंभीर बीमारियो का भी कारण बनता है । इसका एक कारण ये है कि ये नमक अम्लीय (acidic) होता है ! जिससे रक्त अम्लता बढ़ती है और रक्त अमलता बढ्ने से ये सब 48 रोग आते है ! ये नमक पानी कभी पूरी तरह नहीं घुलता हीरे (diamond ) की तरह चमकता रहता है इसी प्रकार शरीर के अंदर जाकर भी नहीं घुलता और अंत इसी प्रकार किडनी से भी नहीं निकल पाता और पथरी का भी कारण बनता है ! और ये नमक नपुंसकता और लकवा (paralysis ) का बहुत बड़ा कारण है ! श्री राजीव बताते है कि उन्होने कितने मरीज जो नपुंसक थे उनको समुद्री नमक छोड़ने को कहा और सेंधा नमक का प्रयोग करने को कहा मात्र 1 वर्ष मे उनकी समस्या का हल हो गया !

    ऐसे ही एक बार राजीव भाई के गुरु थे जिनका नाम था प्रोफेसर धर्मपाल जी ! उनको एक बार लकवे (paralysis) का अटैक आ गया !! उनकी आवाज तक चली गई और हाथ पैर एक जगह रुक गए उनके बाकी शिष्य धर्मपाल जी को अस्पताल ले गए वहाँ डाक्टरों से भी कुछ नहीं हुआ तो डाक्टरों उनके हाथ पैर बांध दिये ! राजीव भाई को जैसे ही खबर मिली राजीव वहाँ पहुंचे और उनको वहाँ से उठा कर घर ले आए ! और उनकी दो होमेओपेथी दवाइयाँ देना शुरू की ! मात्र 3 दिन मे उनकी आवाज वापिस आ गई ! और एक सप्ताह बाद वो ऐसे दिखने लगे कि मानो कभी अटैक ही ना आया हो !
    तो राजीव भाई बताते है कि मैंने होमेओपेथी मे उस दवा को दिया जो सेंधा नमक ना खाने से शरीर मे आने वाली कमियो को पूरा करती है !! इसकी जगह अगर सेंधा नमक वाला भी पिलाता तो वो ठीक हो जाते लेकिन उनकी हालत ऐसे थी की मात्र दवा की बूंध ही अंदर जा सकती थी तो राजीव भाई ने वो पिलाया और धर्मपाल जी ठीक हुये !!

    कुल मिलकर कहने का अर्थ यही है कि आप इस अतिरिक्त आओडीन युक्त समुद्री नमक खाना छोड़िए और उसकी जगह सेंधा नमक खाइये !! सिर्फ आयोडीन के चक्कर में समुद्री नमक खाना समझदारी नहीं है, क्योंकि जैसा हमने ऊपर बताया आओडीन हर नमक मे होता है सेंधा नमक मे भी आओडीन होता है बस फर्क इतना है इस सेंधा नमक मे प्राकृतिक के द्वारा भगवान द्वारा बनाया आओडीन होता है इसके इलावा आओडीन हमें आलू, अरवी के साथ-साथ हरी सब्जियों से भी मिल जाता है।

    ReplyDelete

  52. सेंधा नमक के उपयोग से रक्तचाप और बहुत ही गंभीर बीमारियों पर नियन्त्रण रहता है ।! क्योंकि ये अम्लीय नहीं ये क्षारीय है (alkaline ) !! क्षारीय चीज जब अमल मे मिलती है तो वो न्यूटल हो जाता है ! और रक्त अमलता खत्म होते ही शरीर के 48 रोग ठीक हो जाते हैं ! ये नामक शरीर मे पूरी तरह से घुलनशील है ! और सेंधा नमक की शुद्धता के कारण आप एक और बात से पहचान सकते हैं कि उपवास ,व्रत मे सब सेंधा नमक ही खाते है ! तो आप सोचिए जो समुंदरी नमक आपके उपवास को अपवित्र कर सकता है वो आपके शरीर के लिए कैसे लाभकारी हो सकता है ??

    इसके अतिरिक्त सेंधा नमक शरीर मे 97 पोषक तत्वो की कमी को पूरा करता है ! इन पोषक तत्वो की कमी ना पूरी होने के कारण ही लकवे (paralysis ) का अटैक आने का सबसे बढ़ा जोखिम होता है ! जबकि समुद्री नमक से सिर्फ शरीर को 4 पोषक तत्व मिलते है ! और बीमारिया जरूर साथ मे मिल जाती है ! राजीव भाई तो यहाँ तक कहते है कि अगर आपके 2 बच्चे है तो एक बच्चे को 11 साल तक समुद्री नमक पर पाल के देखो और दूसरे को सेंधा नमक पर !! उनके शारीरिक और मानसिक परिवर्तन देख आपको खुद पर खुद अंदाजा हो जाएगा ! कि ये समुद्री नमक कितना हानिकारक है और सेंधा कितना फायदेमंद !

    दुनिया के 56 देशों ने अतिरिक्त आओडीन युक्त नमक 40 साल पहले ban कर दिया अमेरिका मे नहीं है जर्मनी मे नहीं है फ्रांस मे नहीं ,डेन्मार्क मे नहीं , यही बेचा जा रहा है डेन्मार्क की सरकार ने 1956 मे आओडीन युक्त नमक बैन कर दिया क्यों ?? उनकी सरकार ने कहा हमने मे आओडीन युक्त नमक खिलाया !(1940 से 1956 तक ) अधिकांश लोग नपुंसक हो गए ! जनसंख्या इतनी कम हो गई कि देश के खत्म होने का खतरा हो गया ! उनके वैज्ञानिको ने कहा कि आओडीन युक्त नमक बंद करवाओ तो उन्होने बैन लगाया ! और शुरू के दिनो मे जब हमारे देश मे ये आओडीन का खेल शुरू हुआ इस देश के बेशर्म नेताओ ने कानून बना दिया कि बिना आओडीन युक्त नमक बिक नहीं सकता भारत मे !! वो कुछ समय पूर्व किसी ने कोर्ट मे मुकदमा दाखिल किया और ये बैन हटाया गया !

    अंत आपके मन मे एक और सवाल आ सकता है कि ये सेंधा नमक बनता कैसे है ??

    तो उत्तर ये है कि सेंधा नमक बनता नहीं है पहले से ही बना बनाया है !! पूरे उत्तर भारतीय उपमहाद्वीप में खनिज पत्थर के नमक को 'सेंधा नमक' या 'सैन्धव नमक' ,लाहोरी नमक आदि आदि नाम से जाना जाता है ! जिसका मतलब है 'सिंध या सिन्धु के इलाक़े से आया हुआ'। वहाँ नमक के बड़े बड़े पहाड़ है सुरंगे है !! वहाँ से ये नमक आता है ! मोटे मोटे टुकड़ो मे होता है आजकल पीसा हुआ भी आने लगा है यह ह्रदय के लिये उत्तम, दीपन और पाचन मे मददरूप, त्रिदोष शामक, शीतवीर्य अर्थात ठंडी तासीर वाला, पचने मे हल्का है । इससे पाचक रस बढ़्ते हैं। तों अंत आप ये समुद्री नमक के चक्कर से बाहर निकले ! काला नमक ,सेंधा नमक प्रयोग करे !! क्यूंकि ये प्रकर्ति का बनाया है ईश्वर का बनाया हुआ है !! और सदैव याद रखे इंसान जरूर शैतान हो सकता है लेकिन भगवान कभी शैतान नहीं होता !!

    आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  53. आर्थराइटिस और सभी तरह के joint pain का इलाज !


    १. दोनों तरह के आर्थराइटिस (Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis) मे आप एक दावा का प्रयोग करे जिसका नाम है चुना, वोही चुना जो आप पान मे खाते हो | गेहूं के दाने के बराबर चुना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही मे मिलाके खाना चाहिए, नही तो दाल मे मिलाके, नही तो पानी मे मिलाके पीना लगातार तिन महीने तक, तो आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा | अगर आपके हात या पैर के हड्डी मे खट खट आवाज आती हो तो वो भी चुने से ठीक हो जायेगा |

    २. दोनों तरह के आर्थराइटिस के लिए और एक अछि दावा है मेथी का दाना | एक छोटा चम्मच मेथी का दाना एक काच की गिलास मे गरम पानी लेके उसमे डालना, फिर उसको रात भर भिगोके रखना | सबेरे उठके पानी सिप सिप करके पीना और मेथी का दाना चबाके खाना | तिन महीने तक लेने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |

    ३. ऐसे आर्थराइटिस के मरीज जो पूरी तरह बिस्तर पकड़ जुके है, चाल्लिस साल से तकलीफ है या तिस साल से तकलीफ है, कोई कहेगा बीस साल से तकलीफ है, और ऐसी हालत हो सकती है के वे दो कदम भी न चल सके, हात भी नही हिला सकते है, लेटे रहते है बेड पे, करवट भी नही बदल सकते ऐसी अवस्था हो गयी है .... ऐसे रोगियों के लिए एक बहुत अछि औषधि है जो इसीके लिए काम आती है | एक पेड़ होता है उसे हिंदी में हरसिंगार कहते है, संस्कृत पे पारिजात कहते है, बंगला में शिउली कहते है , उस पेड़ पर छोटे छोटे सफ़ेद फूल आते है, और फुल की डंडी नारंगी रंग की होती है, और उसमे खुसबू बहुत आती है, रात को फूल खिलते है और सुबह जमीन में गिर जाते है । इस पेड़ के छह सात पत्ते तोड़ के पत्थर में पिस के चटनी बनाइये और एक ग्लास पानी में इतना गरम करो के पानी आधा हो जाये फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह खाली पेट पिलाना है जिसको भी बीस तिस चाल्लिस साल पुराना आर्थराइटिस हो या जोड़ो का दर्द हो | यह उन सबके लिए अमृत की तरह काम करेगा | इसको तिन महिना लगातार देना है अगर पूरी तरह ठीक नही हुआ तो फिर 10-15 दिन का गैप देके फिर से तिन महीने देना है | अधिकतम केसेस मे जादा से जादा एक से देड महीने मे रोगी ठीक हो जाते है | इसको हर रोज नया बनाके पीना है | ये औषधि Exclusive है और बहुत strong औषधि है इसलिए अकेली हि देना चाहिये, इसके साथ कोई भी दूसरी दावा न दे नही तो तकलीफ होगी | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |

    बुखार का दर्द का उपचार :

    डेंगू जैसे बुखार मे शरीर मे बहुत दर्द होता है .. बुखार चला जाता है पर कई बार दर्द नही जाता | ऐसे केसेस मे आप हरसिंगार की पत्ते की काड़ा इस्तेमाल करे, 10-15 दिन मे ठीक हो जायेगा |

    घुटने मत बदलिए :
    RA Factor जिनका प्रोब्लेमाटिक है और डॉक्टर कहता है के इसके ठीक होने का कोई चांस नही है | कई बार कार्टिलेज पूरी तरह से ख़तम हो जाती है और डॉक्टर कहते है के अब कोई चांस नही है Knee Joints आपको replace करने हि पड़ेंगे, Hip joints आपको replace करने हि पड़ेंगे | तो जिनके घुटने निकाल के नया लगाने की नौबत आ गयी हो, Hip joints निकालके नया लगाना पड़ रहा हो उन सबके लिए यह औषधि है जिसका नाम है हरसिंगार का काड़ा |

    राजीव भाई का कहना है के आप कभी भी Knee Joints को और Hip joints को replace मत कराइए | चाहे कितना भी अच्छा डॉक्टर आये और कितना भी बड़ा गारंटी दे पर कभी भी मत करिये | भगवान की जो बनाई हुई है आपको कोई भी दोबारा बनाके नही दे सकता | आपके पास जो है उसिको repair करके काम चलाइए | हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री अटलजी ने यह प्रयास किया था, Knee Joints का replace हुआ अमेरिका के एक बहुत बड़े डॉक्टर ने किया पर आज उनकी तकलीफ पहले से जादा है | पहले तो थोडा बहुत चल लेते थे अब चलना बिलकुल बंध हो गया है कुर्सी पे ले जाना पड़ता है | आप सोचिये जब प्रधानमंत्री के साथ यह हो सकता है आप तो आम आदमी है |

    ReplyDelete


  54. कुत्ता काटने पर चिकित्सा :

    अगर घरेलु कुत्ता काटे तो कोई दिक्कत नही है पर पागल कुत्ता कटे तो समस्या है। सड़क वाला कुत्ता काटले तो आप जानते है नही उसको इंजेक्शन दिए हुए है या नही, उसने काट लिया तो आप डॉक्टर के पास जायेंगे फिर वो 14 इंजेक्शन लगाएगा वो भी पेट में लगाता है, उससे बहुत दर्द होता है और खर्च भी हो जाता है कम से कम 50000 तक कई बार, गरीब आदमी के पास वो भी नही है ।

    कुत्ता कभी भी काटे, पागल से पागल कुत्ता काटे, घबराइए मत, चिंता मत करिए बिलकुल ठीक होगा वो आदमी बस उसको एक दावा दे दीजिये । दावा का नाम है Hydrophobinum 200 और इसको 10-10 मिनट पर जिव में तिन ड्रोप डालना है । कितना भी पागल कुत्ता काटे आप ये दावा दे दीजिये और भूल जाइये के कोई इंजेक्शन देना है। इस दावा को सूरज की धुप और रेफ्रीजिरेटर से बचाना है। रेबिस सिर्फ पागल कुत्ता काटने से ही होता है पर साधारण कुत्ता काटने से रेबिस नही होता। आवारा कुत्तों अगर काट दिया है तो राजीव भाई के अनुसार आप अपना मन का बहम दूर करने के लिए ये दावा दे सकते है लेकिन उससे कुछ नही होता वो हमारा मन का बहम है जिससे हम परिसान रहते है, और कुछ डर डॉक्टरों ने बिठा रखा है के इंजेक्शन तो लेना ही पड़ेगा। अपने शारीर में थोड़े बहुत resistance सबके पास है अगर कुत्ते के काटने से उनके लारग्रंथी के कुछ वायरस चले भी गये है तो उनको ख़तम करने के लिए हमारे रक्त में काफी कुछ है और वो ख़तम कर हि लेता है । लेकिन क्योंकि मन में भय बिठा दिया है शंका हो जाती है हमको confirm नही होता जबतक 20000-50000 खर्च नही कर लेते ये उस समय लिए राजीव भाई ने ये दावा लेने की बात कही है। और इसका एक एक ड्रोप 10-10 मिनट में जिव पे तिन बार डाल के छोड़ दीजिये । 30 मिनट में ये दावा सब काम कर देगा ।

    कई बार कुत्ता घर के बच्चों से साथ खेल रहा होता है और गलती से उसका कोई दाँत लग गया तो आप उस जखम में थोडा हल्दी लगा दीजिये पर साबुन से उस जखम को बिलकुल मत धोये नही तो वो पक जायेगा;

    ReplyDelete
  55. "यदि कोई अपने आप को भक्त समझे, और अपनी जीभ पर लगाम न दे, पर अपने हृदय को धोखा दे, तो उस की भक्ति व्यर्थ है। BYE BYE
    __________________________________________________________________________________________ याकूब 1:26 )

    ReplyDelete
  56. Pls koi santkabirnagar ki news update kijiye

    ReplyDelete
  57. Tmntbbn sir aapne kaha that mera sure hai lakhimpur n mera wahan ho gaya 112fem gem sci lots of thanks to u

    ReplyDelete
  58. Tiger gi humne to apko ab tiger hi kha or bas pardam hi kiya tha. Lakin aap kheto ho aap ma bhen ki gali dange main janta hu gali dena na apke sanskar me hai na mere, jab tak ki samne wala gaali na de raha ho. Phir bhe aap mujhe kitni gali de, main to nahi dunga. Main to pardam karke chala gaya tha, aur koi comment nahi kiya tha, phir ma bhen beech me kha se aye.

    ReplyDelete
  59. tum pahle apne pradaam karne ka tareeqa to dekho ek baar is news par ek baar dusri news par fir teesari news par bird ki tarah se ek baar idhar beet kiya ek baar udhar beet kiya
    sare blog par ek sath ek hi baat hadd hai...

    agar aap galat nahi hote to dolly aapko kbhi nahi kuchh bolti

    mere paas kisi ka phone bhi nahi aata apke baare me ....

    mere paas tumse bhi bade bade bhat hain lekin wo kabhi bhi tumhaare tarah se dhindhora nahi peette hain.

    aaj bhi mere dost 121 aur 118 aur 124 number laakar bhi mera wait kar rahe hain ki jahaan par mera hoga wahin par wo bhi coun.karaaenge..

    jabki unhone mujhe na to kabhi dekha hai aur naahi mere sath padhe hain....

    agar hai tumme himmat to bataao......

    ab main samjhta hun ki tum samajh gaye hoge

    THANKS & SORRY

    ReplyDelete

  60. Surabhi Agarwal .........G


    apko apki seat mubaarq ho...

    ReplyDelete
  61. shajhanpur update....
    sabhi cat ki sabhi log slected ho gay hai..
    koi bhar nhi hua hai..
    source-diet staff

    ReplyDelete
  62. खुशियां कम और अरमान बहुत हैं,
    जिसे भी देखिए यहां हैरान बहुत हैं,,
    करीब से देखा तो है रेत का घर,
    दूर से मगर उनकी शान बहुत हैं,,
    कहते हैं सच का कोई सानी नहीं,
    आज तो झूठ की आन-बान बहुत हैं,,
    मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी,
    यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं,,
    तुम शौक से चलो राहें-वफा लेकिन,
    जरा संभल के चलना तूफान बहुत हैं,,
    वक्त पे न पहचाने कोई ये अलग बात,
    वैसे तो शहर में अपनी पहचान बहुत हैं....।

    ReplyDelete
  63. शासन ने शुक्रवार को नौ शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया। सीतापुर के बीएसए संजय शुक्ला का तबादला कर दिया। उनके स्थान पर डायट प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र
    सक्सेना को नया बीएसए बनाया गया है।
    बरेली के बीएसए चंद्रकेश यादव
    को बरेली डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है और जीआईसी फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य नरेन्द्र
    स्वरूप को बरेली के बीएसए पद पर भेजा गया हैं।
    पीलीभीत के बीएसए
    हरिकेश यादव को डायट शाहजहांपुर और डायट सहारनपुर के
    अंबरीश यादव को बीएसए
    पीलीभीत बनाया गया है। डायट
    अमरोहा के गिरवर सिंह को अमरोहा में ही बीएसए
    बनाया गया है। डायट औरैया के ओमकार सिंह को बीएसए
    आगरा बनाया गया है जबकि डायट जौनपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह
    को बीएसए बस्ती के पद पर भेजा गया है

    ReplyDelete
  64. Meri Dua hai .....
    Ya Allah ! .... He Ishwar ! ... O God ! ...
    Jo Qaabil hain .. Haqdaar hain .... Jinhone Jee Tod Mehnat ki hai ... Unhe unki Mehnat ka sila zaroor dena ..... zaroor dena
    **********************************************************************************
    Parveen Bobby :- Vijay ! ........... Kai Distt full ho chuke hain .....Pata nahi kya hoga ........Low Merit waalo ke liye ab saare raaste band hote nazar aa rahe hain .......
    .
    Amitabh:- Nahi Sunita ! .......... Maa hamesha kahti thi .... Jab saare raaste band ho jaae to Ek raasta hai jo kabhi band nahi hota ....... "Prarthna"
    .
    Haan Sunita ....... Mai apne LOW merit waale dosto ke liye "Mandir" Jaaunga ...... Mai zaroor jaaunga !

    ReplyDelete
  65. सब्जियां कैसे धोये ?

    - आज कल सब्जियां उगाने की जगह और तरीका ऐसा होता है की सिर्फ्र उसकी मात्रा पर ध्यान जाता है। फिर वे नाले के पानी से सिंची जाए या उस पर ज़हर छिडका जाए इसकी कोई परवाह नहीं करता। ऑर्गेनिक सब्जियां महँगी होती है की आम आदमी उसे खरीद नहीं सकता।
    - देश के कृषि मंत्री ने भी इस बात को माना है कि भारत में 67 ऐसे पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल हो रहा है , जो दूसरे देशों में प्रतिबंधित हैं। लेकिन कई सब्जियां ऐसी हैं जिनमें इस जहर से डरने की जरूरत नहीं। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि घिया , तोरई , सीताफल , गाजर , शलगम जैसी कई सब्जियां ऐसी हैं , जिनमें पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल न के बराबर होता है।
    - सब्जी का सिर्फ रूप - रंग ना देखे। जिस सब्जी में अच्छी खुशबु है और स्वाद अच्छा है , वही ख़रीदे।अलग अलग सब्जी वाले से खरीद कर देखे और फिर एक को चुने और उसी से लेते रहे।
    - अगर गोभी का फूल एकदम सफेद और चमकदार न होकर थोड़ा पीला है तो उसे ही लें।गोभी के फूल में चमक लाने के लिए उसे मेलोथियन में डुबोया जाता है। इसी तरह भिंडी डार्क हरी नहीं हैं तो उसे खरीदें।
    - चमकदार फल और सब्जियों के इस्तेमाल से बचें , जैसे टमाटर , बैंगन , भिंडी , सेब।
    - कई बार बेबी कॉर्न या बीट रूट में दवाई की महक आती है , ऐसी सब्जी ना ख़रीदे।
    - हरी सब्जी को बिन कर पानी में डुबाकर रखे। थोड़ी देर में उसकी मिटटी नीचे बैठ जायेगी। ऊपर ऊपर से सब्जी निकाल ले। ऐसा 3-4 बार जब तक नीचे मिटटी बैठ तब तक धोये।हरी सब्जी की मिटटी रह जाए तो पेट के कीड़ों को जन्म देती है जो कई बार ब्रेन में जमा हो जाते है और मिर्गी जैसी बिमारी को जन्म देते है।
    - गाजर , मूली, आलू आदि को पहले धो कर मिटटी निकाल ले। फिर मोटा छिलका निकाल ले और फिर से पानी से धो ले। अब काटे।
    - प्याज , लहसून आदि भी धो कर काटे। इससे उनका छिलका भी आसानी से उतरता है।
    - हरी मिर्च को धो कर , डंडी निकाल कर रख ले। कभी भी तुरंत इस्तेमाल कर सकते है।
    - हरा धनिया हमेशा देशी ही इस्तेमाल करे। जिस धनिये में दूर से ही खुशबु आ रही है , वही अच्छा है।इसे भी बिन कर कई बार पानी से निकाल ले और एक पेपर पर फैला कर सुखा ले। अब ये कभी इस्तेमाल के लिए तैयार है।
    - पुदीना भी इसी तरह तैयार कर ले। ये छाया में सुखाकर रख ले।इसका चुरा बना कर कभी भी भेल पूरी या जलजीरा या पानी पूरी के पानी में डाला जा सकता है।
    - इसी तरह कढी पत्ते को भी धो कर सुखा के रख ले।
    - हरी सब्जी को धोने के बाद एक बड़े सूती दुपट्टे में रखे। पोटली बना कर गोल घुमाए। सारा पानी निकल जाएगा।अब यह सड़ेगा नहीं।
    - बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट की कुछ बूंदे एक लीटर पानी में मिलाएं और उसमें फल व सब्जी धोने के बाद उन्हें हल्के गुनगुने पानी में धोएं। इससे उन पर लगा वैक्स और कलर हट जाएगा।
    - आज कल मिलने वाले ओजोन वाश भी इस्तेमाल जा सकते है।
    - नमक मिले पानी से भी सब्जियों को धोया जा सकता है और कीटाणु मुक्त बनाया जा सकता है।
    - बंदगोभी और ऐसी ही दूसरी पत्तेदार सब्जियों के ऊपरी हिस्से के पत्ते जरूर उतार दें।
    - फूल गोभी को काटकर नमक और हल्दी के पानी में धो ले।
    - सीजनल चीजें खाने से भी नुकसान कम होता है , क्योंकि उनमें पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल न के बराबर होता है।
    - आजकल अधिकतर अधिकतर स्वीट कॉर्न जेनेटिकली मोडिफाईड होता है। यह पोषण ना दे कर खतरनाक बीमारियाँ देता है। इसलिए देशी कॉर्न का ही इस्तेमाल करे।

    ReplyDelete
  66. नफरतों से भरी इस दुनिया मैं कोई है जो

    मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है
    भगवान् उनकी हर तमन्ना पूरी करें

    जो अपनी दुवाओ मैं मेरा भी जिक्र करता है

    # From :: AVI

    ReplyDelete
  67. मेरा सुझाव-
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    नौकरी वाली लड़की को बेरोजगार लड़के से शादी करनी चाहिए,
    एवं
    नौकरी वाले लड़के को बेरोजगार लड़की से ।
    (दो परिवारोँ को खुशियाँ देँ)

    ReplyDelete
  68. पुरानी पेंट रफू करा कर पहनते जाते है,
    Branded नई shirt देने पे आँखे दिखाते है
    टूटे चश्मे से ही अख़बार पढने का लुत्फ़ उठाते
    है, Topaz के ब्लेड से दाढ़ी बनाते है
    पिताजी आज भी पैसे बचाते है ….
    कपड़े का पुराना थैला लिये दूर
    की मंडी तक जाते है,
    बहुत मोल-भाव करके फल-सब्जी लाते है
    आटा नही खरीदते, गेहूँ पिसवाते है..
    पिताजी आज भी पैसे बचाते है…
    स्टेशन से घर पैदल ही आते है
    रिक्सा लेने से कतराते है
    सेहत का हवाला देते जाते है ...
    बढती महंगाई पे चिंता जताते है
    पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....
    पूरी गर्मी पंखे में बिताते है,.........
    सर्दियां आने पर रजाई में दुबक जाते है
    AC/Heater को सेहत का दुश्मन बताते है,
    लाइट खुली छूटने पे नाराज हो जाते है
    पिताजी आज भी पैसे बचाते है
    माँ के हाथ के खाने में रमते जाते है, बाहर
    खाने में
    आनाकानी मचाते है
    साफ़-सफाई का हवाला देते जाते
    है,मिर्च, मसाले और
    तेल से घबराते है
    पिताजी आज भी पैसे बचाते है…
    गुजरे कल के किस्से सुनाते है,...........
    कैसे ये सब जोड़ा गर्व से बताते है........
    पुराने दिनों की याद दिलाते है, ...........
    बचत की अहमियत समझाते है ...........
    हमारी हर मांग आज भी,फ़ौरन पूरी करते
    जाते ह ै
    अब पता लगा पिताजी हमारे लिए ही पैसे
    बचाते है ...

    ReplyDelete
  69. आँकड़े बोलते है :-

    Gen.(MALE)>>> Science-110/Art-112
    OBC(MALE) >>>Science-102/ Art-105
    SC(MALE)>>>Science-90/ Art-95

    Gen.(FEMALE)>>> Science-100/Art-105
    OBC(FEMALE) >>>Science-96/ Art-102
    SC(FEMALE)>>>Science-All / Art-88

    ReplyDelete
  70. Manjil Insaan Ke Hausale Aajmati Hai

    Sapno Ke Parde Ankhon Se Hatati Hai

    Kisi Bhi Baat Se Himmat Na Haarna

    Thokar hee Insaan Ko Chalna Sikhati Hai ..

    ReplyDelete
  71. एक आवश्यक सूचना:--




    आवश्यकता है धान कटाई हेतु कुशल/अकुशल वर्कर्स की
    योग्यताएँ-


    कृषि कार्यों में निपुणता
    कुशल श्रमिकों को वरीयता
    आवश्यक संलग्नक-


    कृषि कार्य करते हुए दो नवीनतम फोटो
    कोई एक आई डी प्रूफ
    वेतन-
    योग्यतानुसार
    सुविधाएँ-
    दिन में एक बार भोजन
    एक चाय
    एक गिलास मठ्ठा
    तम्बाकू/बीडी/चिलम
    आवश्यक शैक्षिक योग्यताएँ-
    शिक्षित बेरोजगार (बी.एड.+टी.ई.टी.पास)
    इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क करें
    min आयु-18वर्ष

    ReplyDelete
  72. DADICATE TO Mr. RAJAN
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    किसी को मेरे बारे में ...पता कुछ भी नही, इल्जाम हजारो है और खता कुछ भी नही..!!
    .
    .
    .
    G
    O
    O
    D
    .
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T
    .
    .
    .
    .
    .......N__I__N__E__N__T__Y
    .......E___I___G____H____T

    ReplyDelete
  73. Banda ki koi update hai kisike pas ho to plz shear kro...

    ReplyDelete
  74. Jrt tet 2011me 82 no pane wale kripya ajit yadav mobile no 9670479143/8009686143 par jarur sampark kare(Dhanybad)

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।