आगरा: 72 हजार शिक्षकों की भर्ती की दो काउंसिलिंग में खाली रहीं आगरा की 26 सीटों के अग्रिम काउंसिलिंग में भरने की पूरी उम्मीद है। कई जिलों में ज्यादातर सीटें भर जाने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या में भीड़ जुटने की आस है।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दो काउंसिलिंग हो चुकी हैं। जनपद में 100 सीटों के लिए पहली काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का टोटा रहा था। इसमें केवल 15 अभ्यर्थी ही आए थे। दूसरी काउंसिलिंग में 59 अभ्यर्थी पहुंचे, अब तक केवल 74 सीटें ही भर पाई। डायट कार्यालय से मिली जानकारी में दूसरी काउंसिलिंग में कई जिलों में अनारक्षित और सामान्य वर्ग की अधिकतर सीट भर गई हैं। कई अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वापस किए गए हैं। ऐसे में तीन नवंबर को होने वाली तीसरी काउंसिलिंग में जहां सीटें खाली हैं, वहां अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने की संभावना है। अभ्यर्थियों की भीड़ आने से जनपद में रिक्त बची 26 सीटें भरने की पूरी उम्मीद है।
------------
रविवार को डायट में होगी काउंसिलिंग
आगरा: बीटीसी 2013 की रिक्त सीटों के लिए रविवार को डायट कार्यालय में काउंसिलिंग होगी। 21 अक्टूबर को बीटीसी की रिक्त सीटें भरने के लिए शासन ने तीसरी काउंसिलिंग शुरू की है। 21 को विशेष आरक्षण वर्ग की काउंसिलिंग हुई थी, इसमें 12 अभ्यर्थी आए। दीपावली का अवकाश होने के बाद 26 अक्टूबर को दोबारा काउंसिलिंग शुरू होगी। रविवार को महिला कला सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग होनी है
news sabhar : jagran (Publish Date:Fri, 24 Oct 2014 09:26 PM (IST) | Updated Date:Fri, 24 Oct 2014 09:26 PM (IST))
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
ωιsн үσυ αη∂ үσυя ғαмιℓү α vεяү нαρρү gσωαя∂нαη
ReplyDeleteмαү gσ∂ ғυℓғιℓℓ αℓℓ үσυя ωιsнεs ιη ωεαℓтн, нεαℓтн & нαρριηεss ιη үσυя ℓιғε.
Hello
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteSir mere tet no 110 nd dob 16.8.87 hai maine 24 sep ko obc female arts me hardoi me council karai thi.ab hardoi ki list me cut off tet 107 and dob 4.12.85 ayi hai.mera ho gya ya nhi.quki mere no 107 se jyada hai par dob bhi 4.12.85 se jyada hai. pls sir koi bta do ki mera ho gya ya nhi
ReplyDeletejab tumhate 110 no. hai to tum safe ho good luck
ReplyDelete