/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 18, 2014

Self Attested Affidavits Will Be Used for Common Man in UP

Self Attested Affidavits Will Be Used for Common Man in UP

LT Grade ka Form  Bhrane Vaale Kafee Log Attestation ke Baare Mein Pooch Rahe The,
Is Baare Mein Ham Pehle Bhee Bata Chuke hain, Aur News Bhee Dee Hain.

Halanki Adhik Pramanikta Ke Liye Vibhag Se Bhee Sampark kar Sakte Hain



Source :http://information.up.nic.in/View_engnews.aspx?id=376
*********************

Aap Yahan Click Karke Self Attestation Ke Baare Mein news / information dekh sakte hain : - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/Self%20Attestation%20in%20Place%20of%20Gazatted%20Officer%20Attestation


36 comments:

  1. सुप्रभात मित्रो


    नाम छोटा है मगर दिल
    बडा रखता हूं !
    पैसों से उतना अमीर नही हूं !!
    मगर अपने यारों के गम खरीदने
    की हैसियत रखता हूं !
    मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना हैं
    ना रानी का बादशाह !!
    मैं जोकर हूं जोकर ही अच्छा हूं !
    जिस के नसीब में आऊंगा
    बाज़ी पलट दूंगा !!

    ReplyDelete
  2. Amitaabh :- Kya baat hai ? ............. Arre Kuchh to bolo
    .
    Shatrughan :- Kya bolu yaar .......... Group me Sitapur aur Lakhimpur ke alaawa aur kisi Disst ki update koi bataata hi nahi ........ Subah se shaam tak wahi Sitapur , Lakhimpur ...........
    Arre aur bhi Distt hain mere bhai .....
    .
    Amitabh :- Sabhi aise nahi hain yaar ........ Waise mai ADMIN se baat karoonga ke aur Distt ki updates bhi bataaen
    .
    Shatrughan :- Haan Tu Baat kar ................. Magar Vijay ! ...... Ek baat tu dekh lena ...... 3rd Counselling me Kam merit waalo ko zyada merit waalo se bhi achchhe Distt mil jaaenge ..... Iski wajah banegi 2nd counselling me Cnddts ki "Bhedchaal" ......... Sitapur , Lakhimpur .... Sitapur , Lakhimpur ...

    ReplyDelete
  3. "क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है। और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे। क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया॥''
    ____________________________________________________________________________________________ इफिसियों 2:8-10 )

    ReplyDelete
  4. शायद भगवन ने आपके लिए कुछ अच्छा सोचा हो!
    !
    !
    !
    !

    इस कहानी से समझे
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    एक युवक था। पिछले कई महीनों से उसे एक
    महंगी स्पोर्ट्स
    कार पसंद थी। वह जानता था कि उसके
    पापा उसके लिए वह
    कार आसानी से खरीद सकते हैं, इसलिए उसने
    पापा को अपनी पसंद बता दी। उसे उम्मीद
    थी कि जिस दिन
    वह ग्रैजुएशन की डिग्री लेकर पापा के पास
    जाएगा,
    पापा उसे गिफ्ट में वह कार देंगे। आखिर वह दिन

    गया और वह खुशी-खुशी पापा के पास पहुंचा।
    उसने
    देखा कि पापा के हाथों में एक गिफ्ट पैक था।
    उसे
    थोड़ी निराशा हुई। फिर भी उसने वह पैक खोला।
    उसमें एक
    "गीता"थी, जिसका पर युवक का नाम गुदा था।
    युवक को बहुत गुस्सा आया। उसने कहा-
    इतनी सारी दौलत
    होने के बावजूद आपने मेरे लिए यह "गीता "
    ही खरीदी। गुस्से
    में "गीता " वहीं छोड़ वह निकल गया। फिर वह
    घर
    नहीं लौटा। बरसों बीत गए। युवक काफी कामयाब
    कारोबारी बन गया। उसने पास अच्छा घर-
    परिवार
    सब कुछ
    था। एक दिन उसे अहसास हुआ कि उसके
    पापा काफी बूढ़े
    हो गए होंगे और उसे जाकर उनसे मिलना चाहिए।
    ग्रैजुशन
    वाले दिन से उसने उन्हें नहीं देखा था। अभी वह
    पापा के पास
    जाने की सोच ही रहा था कि उसे पापा की मौत
    का मेसेज
    मिला।
    दुखी मन से वह पिताजी के घर पहुंचा। फिर वह
    जरूरी कागजात की तलाश में इधर-उधर सामान
    पलट
    रहा था कि वही "गीता" उसे दिखी। बिल्कुल
    वैसी ही नई,
    जैसी वह छोड़कर गया था। नम आंखों से उसने
    "गीता" के
    पन्ने पलटने शुरू किए कि अचानक एक कार
    की चाबी किताब
    से निकलकर गिर गई। उसके साथ ही एक बिल
    भी था, जिस
    पर लिखा था कि पूरा पेमेंट हो चुका है। बिल
    उसी कार
    का था, जो उसे पसंद थी। उसकी आंखों से आंसू
    बहने लगे।
    नोट: हम न जाने कितनी बार अपने पैरंट्स के
    आशीर्वाद और
    दुआओं को नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि वे उस
    तरह
    नहीं आतीं, जैसा हमने उम्मीद की होती है।

    ReplyDelete
  5. सीतापुर: 72825 शिक्षक
    भर्ती प्रक्रिया के तहत सीतापुर में चयनित
    आवेदकों की शुक्रवार की देर शाम
    को अनुमानित अनंतिम कटऑफ जारी कर
    दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डायट
    प्राचार्य राजा भानु प्रताप सिंह ने
    बताया जारी की गई कटऑफ में टीईटी के
    अंकों के व जन्मतिथि को आधार
    बनाया गया है।
    उन्होंने बताया सामान्य वर्ग के तहत
    महिला कला वर्ग में 112 अंक व 2 सितंबर
    74 जन्मतिथि तक के। महिला विज्ञान वर्ग
    114 अंक व 12 जुलाई 87 जन्मतिथि तक।
    पुरुष कला वर्ग में 119 अंक व 3 मई 89
    जन्मतिथि वाले। पुरुष विज्ञान वर्ग में 118
    अंक व 4 मई 85 जन्मतिथि वाले। अन्य
    पिछड़ा वर्ग के तहत पुरुष कला वर्ग 115
    अंक व 25 जून 78 जन्मतिथि। पुरुष
    विज्ञान वर्ग में 114 अंक व 2 जुलाई 77
    जन्मतिथि। महिला कला वर्ग में 106 अंक व
    5 मई 85 जन्मतिथि वाले। महिला विज्ञान
    वर्ग में 104 अंक व 23 जून 80 वाले।
    एससी वर्ग में पुरुष कला वर्ग की 107 अंक
    व 10 मई 84 जन्मतिथि वाले। पुरुष
    विज्ञान वर्ग में 102 अंक व 25 मार्च 79
    जन्मतिथि वाले। महिला कला वर्ग में 94
    अंक तथा 11 नवंबर 85 जन्मतिथि तक,
    महिला विज्ञान वर्ग में 83 अंक तथा 1
    जुलाई 86 जन्मतिथि वाले। एसटी वर्ग में
    पुरुष कला वर्ग में 83 अंक व 19
    फरवरी 76 जन्मतिथि वाले। पुरुष विज्ञान
    वर्ग में सभी। महिला कला वर्ग में 88 अंक
    तथा 14 जूल 78 जन्मतिथि वाले।
    महिला विज्ञान वर्ग में सभी। विकलांग
    श्रेणी के महिलाएं आंख वाले 83 अंक
    तथा 13 अक्टूबर 85 वाले, श्रवणबाधित
    83 अंक व 15 जुलाई 78 जन्मतिथि वाले।
    अन्य विकलांग वर्ग के 99 अंक व 1 मई
    82 जन्मतिथि वाले। पुरुष आंख के 101 अंक
    व 10 मई 80 जन्मतिथि, श्रवण बाधित
    103 अंक व 1 जनवरी 73 जन्मतिथि, अन्य
    विकलांग श्रेणी के 115 अंक व 30 जून 84
    जन्मतिथि वाले आवेदक ही शामिल किए गए
    हैं।
    निदेशक के निर्देश पर
    ही प्रपत्रों की होगी वापसी
    डायट प्राचार्य राजा भानु प्रताप सिंह ने
    बताया आवेदकों के प्रपत्रों की वापसी के
    लिए बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा विज्ञापन
    प्रकाशित कराया जाएगा। विज्ञापन प्रकाशन
    के बाद ही आवेदकों को प्रपत्र वापस किए
    जाएंगे।

    ReplyDelete
  6. प्राइमरी TET ध्यान देने योग्य बात -----------

    आप सभी मेरे TET साथी जानते है की गौतम बुध नगर-NOIDA ,गाज़ियाबाद ,मेरठ ,मुज़फ्फरनगर ,बागपत ,शामली ,मुरादाबाद ,संभल,बुलंदशहर ,यानि की लगभग इन् पश्चिमी उत्तर प्रदेश dist में अत्याधिक कम seats होने के कारण ओवरफ्लो की जो दुर्घटना gen/मेल/साइंस और gen /मेल/आर्ट के साथ हुई है और जो अधिक नंबर के भरोसे अपने इन् होम dist,. में काउन्सलिंग करवाए थे ,,अब वो बहुत से साथी रो रहे है और प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग मेल/gen/स्की. के 584 लोग जो की लगभग 120 और 120+ लेकर भी अब तीसरी काउन्सलिंग में घर का मोह त्यागने को मजबूर हैं वो अब कहा जायेंगे ,,आप सब खुद ही जानते हैं शायद मेरे बताने की जरुरत नहीं है,,सबसे पहले बरेली,शाहजहांपुर,हरदोई,बची कुची seats लखीमपुर,,और यहाँ तक् की कुछ तो सोनभद्र ,बलरामपुर ,बहराइच,गोंडा,सिधार्थनगर ,को ही सेफ मानते हुए बोल रहे है की वही काउन्सलिंग सही रहेगी,............

    ReplyDelete
  7. २०११ में हिन्‍दुस्‍तान अखबार कह रहा था कि ९० वालों तक को नौकरी मिल जायेगी तब तक तों कोई भर्ती भी नही हुई थी उसके बाद तों १००००,८००० बी०टी०सी० वाली भर्ती पूरी हो चुकी २९९३४ वाली भी लगभग पूरी होने को है उसके बाद भी मेंरिट कम होने का नाम नही पता नही लों मेंरिट वालों का क्‍या होगा जब ११४ तक वालों के डाक्‍यूमेंटस वापिस हों रहें हैं

    ReplyDelete
  8. शायद हिन्दुस्तान वालो ने 90 ST के अभ्यर्थी के बारे मे कहा होगा

    ReplyDelete
  9. असल मेँ वही जीवन की चाल समझता हैँ,
    जो सफर मेँ धूल को गुलाल समझता हैँ....!!!

    # From :: Mr T.M.N.T.B.N.

    ReplyDelete
  10. डरो मत एक कहानी सुनो =>एक अमीर आदमी था। उसने समुद्र मेँ अकेले घूमने के लिए एक नाव बनवाई।छुट्टी के दिन वह नाव लेकर समुद्र की सेर करने निकला।आधे समुद्र तक पहुंचा ही था कि अचानक एक जोरदार तुफान आया।उसकी नाव पुरी तरह से तहस-नहस हो गईलेकिन वह लाईफ जैकेट की मदद से समुद्र मेँ कूद गया।जब तूफान शांत हुआ तब वह तैरता तैरता एक टापू परपहुंचा लेकिन वहाँ भी कोई नही था।टापू के चारो और समुद्र के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा था।उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने पूरी जिदंगी मेँकिसी का कभी भी बुरा नही किया तो मे साथ ऐसा क्यूँ हुआ..?उस आदमी को लगा कि भगवान ने मौत सेबचाया तो आगेका रास्ता भी भगवान ही बताएगा।धीरे धीरे वह वहाँ पर उगे झाड-पत्तेखाकर दिन बितानेलगा।अब धीरे-धीरे उसकी श्रध्दा टूटने लगी,भगवान पर सेउसका विश्वास उठ गया।उसको लगा कि इस दुनिया मेँ भगवान हैही नही।फिर उसने सोचा कि अबपूरी जिंदगी यही इस टापू परही बितानी है तो क्यूँ ना एकझोपडी बना लूँ ......?फिर उसने झाड की डालियो और पत्तो से एक छोटी सी झोपडी बनाई।उसने मन ही मन कहा कि आज से झोपडी मेँसोने को मिलेगा आज से बाहरनही सोना पडेगा।रात हुई ही थी कि अचानक मौसम बदलाबिजलियाँ जोर जोर से कड़कने लगी.!तभी अचानक एक बिजली उस झोपडी परआ गिरी औरझोपडी धधकते हुए जलने लगी।यह देखकर वह आदमी टूट गया आसमानकी तरफ देखकरबोलातू भगवान नही, राक्षस है।तुझमे दया जैसा कुछ है ही नहीतू बहुत क्रूर है।वह व्यक्ति हताश होकर सर पर हाथरखकर रो रहा था।कि अचानक एक नाव टापू के पास आई।नाव से उतरकरदो आदमी बाहर आये और बोले कि हम तुमेबचाने आये हैं।दूर से इस वीरान टापू मे जलता हुआझोपडा देखा तो लगा कि कोई उस टापूपर मुसीबत मेँ है।अगर तुम अपनी झोपडी नही जलाते तो हमेपता नही चलता कि टापू पर कोई है।उस आदमी की आँखो से आँसू गिरने लगे।उसने ईश्वर से माफी माँगी औरबोला कि मुझेक्या पता कि आपने मुझे बचाने के लिएमेरी झोपडी जलाईथी।
    ==========================
    moral - दिन चाहे सुख के हों या दुख के,भगवान अपने भक्तों के साथ हमेशा रहतेहैं।

    ReplyDelete
  11. किसी और के फूल लाने की प्रतीक्षा न करो|
    अपना बागीचा खुद लगाओ और अपनी आत्मा का श्रृंगार खुद करो|

    ReplyDelete
  12. टाईगर जी, को सादर प्रणाम। आज छुटटी के कारण थोडा देर हो गयी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Der to Aj mujhe bhi ho gai Kyuki ghar me Swachhta abhiyaan jo chal raha tha.. Waise der aaye durust aaye...

      Delete
  13. yaha h golden chance
    math
    bulendshar 52
    lakhimpur 57
    pratapgarh 71
    agra 37
    allahabad 165
    bareilly 43
    bahrich 48
    fatehpur 55
    pratapgarh 71
    jonpur 108
    sitapur 98
    hrdoi 76
    kanpur nagar 52
    moradabad 41
    sahajanpur 55
    sant kabir nagar 55
    science
    bulendshar 75
    unnao 40
    lakhimpur 57
    pratapgarh 76
    allahabad 160
    bareilly 111
    pratapgargh 76
    jounpur 103
    gonda 134
    hrdoi 129
    kanpur nagar 94
    kushinagar 59
    moradabad 60
    sant kabir nagar 70
    note- counsling m jane se pehle 1 bar khud bhi jrur check kr len.

    ReplyDelete
  14. ""Life is a game.
    .
    Play it to win.""
    .
    .
    .
    .
    Pahle aadesh tha ki vishesh aaraxaN ki bchi seats ko anya wargon se bhra jaayega lekin ab farmaan aaya hai ki ye khali hain to khaali hi rahengi.
    .
    Aisa karke ye koun sa drama rachne ki taiyaari me hain?
    .
    .
    Saathi log bhi azeeb uljhan me hain.
    .
    Aaj halat yah hai ki TET ki ldaai me aham bhoomika nibhaane waale kuchh mahaan yoddha abhi tak apni counselling nhi kra paaye hain. Ye wo yoddha hain jinhone tan-man-dhan se iss ldaai me poorN sahyog kiya hai.
    .
    Inme se kuchh k 3rd me chances hain to sahi bt bharosa nhi ki conferm ho bhi paayenge ya nhi.
    .
    Pahle Genral-105 waale bhi apne aapko bharti me shaamil maan rhe the lekin aaj 110 waale bhi apne aapko safe nhi maan rhe hain.
    .
    Aakhir ab tak ho chuki dono counsellings me itne high merit waale aa kehan se gye?
    .
    Kya itne high merit waale counselling k siwa aur kehin aaj tak nazar aaye?
    .
    .
    Upar se jnr waale aage ki cutoff ko uncha karne me koi kasar nhi chhodengen.
    .
    Kanoon bde gazab ka hai humaare yehan. Iske anusaar to shaayad ab ek candidate 100 bhartiyon me ek saath apni counselling kra sakta hai.
    .
    Udahr kewal saathiyon dwara hi pakde ja chuke farjiwaade ko dekhte huye bhi inkaar nhi kiya ja sakta ki kaafi adhik sankhya me Hybrids counselling kra chuke hain lekin ummid hai ki SCERT aur NIC se cross checking dwara baahar nikaal diye jaayenge aur kam merit waalo ka bhla ho jaayega.
    .
    Chunki ab sara data bhi online hone ki news aa rhi hai to farjiwaade k chances kehin nazar nhi aate. To jo Hybrids aa gye hain, inka nikalna baahar 100% hain.
    .
    Ab inki jagah jo aane chaahiye the, wo to apne docu waapas le lenge.
    .
    To baahar nikle huye docu waapas lene waale upar k 20-30 candidates agar kuchh din k liye ruk jaayen to?????(aisa apne risk par kren.)
    .
    .
    Cutoff kehan tak jaayegi, yah to nhi kaha ja sakta lekin overflow me baahar nikle candidates ki sankhya k kaaran cutoff me kehin-kehin 2-3 marks ka hi antar rahega. Aise me apni counselling k liye apne jile ka chunaav sambhalkar kren.
    .
    .
    Ek samsya aur munh baaye khdi hai.
    .
    Waise to order jnr k liye huaa tha ki fotocopies se prt me counselling kra sakte hain lekin ab prt me bhi jo pahle counselling kra chuke hain wo bhi fotocopies se anya jilon me counselling kraane ki taiyaari me hain. Ab counselling kraane waale dar rhe hain ki unhe high waale out kar denge. Darr waazib bhi to hai.
    .
    Kuchh kah rhe hain ki baaki bchi seats par hi counselling hogi jaisa ki hona bhi chaahiye lekin kuchh kah rhe hain ki nhi, sbhi seats par hogi.
    .
    Aise me to bharti hogi ya grih-yuddh.........??????

    ReplyDelete
  15. इलाहाबाद से आउट होने वाले एक ओबीसी कैंडिडेट ने रिट दायर की है। उसने 4 जिलो में मात्र अप्लाई किया है। बाकी 3 जिलों में उसे मौका दिए बिना सीट फुल कर दी गई है इसी matter पर जबकि उससे लो का उन जिलों में हो गया है। भगवन ही मालिक है इस भर्ती का

    ReplyDelete
  16. हमने समाचार पत्रों की लगभग हर बात को बकवास माना लेकिन हिन्दुस्तान की एक खबर को गाँठ से बाँध लिया की १०० अंक से उपर केवल ३६००० हजार लोग हैं और इसे सिद्ध करने के लिए कुछ लोगों ने कथित आरटीआई का हवाला देना भी शुरू कर दिया l
    भर्ती में कुछ हद तक धांधली सम्भव है परन्तु इतने बडे पैमाने पर सम्भव नहीं की १०० से उपर ३६००० लोग ही हों, लगभग ४०००० लोग काउन्सलिंग भी करा लें और मेरिट अभी ११७ और १११ पर अटकी रहे l
    वास्तव में हिन्दुस्तान की खबर पर विश्वास करना ही हम पर भारी पड रहा है l
    यदि इतने बडे स्तर पर धांधली संभव होती तो महिलाओं की मेरिट भी नीचे न जाती ,और कुछ वर्गों में ८३ जाना तो असंभव ही था l

    ReplyDelete
  17. अब एकेडमिक गधे कह रहे हैँ कि फर्जीवाड़ा हो रहा है,,,,,,,
    और मिसाल दे रहे हैँ हिन्दुस्तान समाचार पत्र की,
    तो उन गधोँ को बता देँ कि फर्जीवाड़ा सिर्फ जूनियर भर्ती मेँ हो रहा है, जिसमेँ टीईटी फेल भी काउंसलिँग करवा चुके हैँ, सबूत चाहिए तो मेरे इनबाक्स मेँ आ जाओ.....
    पहले जूनियर का डाटा आनलाइन तो करवाओ,,,,,!
    और रही बात हिन्दुस्तान पेपर की तो इन गधोँ को बता देँ कि मेरिट कब की 100 अंक (83) के नीचे आ चुकी है,,,!!!

    ReplyDelete
  18. आता है यहाँ सबको बुलंदी से गिराना,
    वो लोग कहाँ हैं जो गिरतों को उठाएं ?

    ReplyDelete
  19. रुल्स आर फार फूल्स ,
    कई काऊन्सिलिन्ग करवाओ, नही नही एक करवाओ, अच्छा चलो कई करवाओ, रुको रुको देखते हैं -------सर्वेन्द्र विक्रम सिन्ह

    ReplyDelete
  20. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  21. "holding a grudge(eershya ) and harbouring (man me rakhna) anger is poison to the soul. "

    ReplyDelete
  22. "तुम सुन चुके हो, कि कहा गया था; कि अपने पड़ोसी से प्रेम रखना, और अपने बैरी से बैर। परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सताने वालों के लिये प्रार्थना करो। जिस से तुम अपने स्वर्गीय पिता की सन्तान ठहरोगे क्योंकि वह भलों और बुरों दोनो पर अपना सूर्य उदय करता है, और धमिर्यों और अधमिर्यों दोनों पर मेंह बरसाता है। क्योंकि यदि तुम अपने प्रेम रखने वालों ही से प्रेम रखो, तो तुम्हारे लिये क्या फल होगा? क्या महसूल लेने वाले भी ऐसा ही नहीं करते? और यदि तुम केवल अपने भाइयों ही को नमस्कार करो, तो कौन सा बड़ा काम करते हो? क्या अन्यजाति भी ऐसा नहीं करते? इसलिये चाहिये कि तुम सिद्ध बनो, जैसा तुम्हारा स्वर्गीय पिता सिद्ध है॥'' ( मत्ती 5:43-48 )

    ReplyDelete
  23. LT ग्रेड पर रोक लगाने के लिए और EXAM कराने के उद्देश्य से डाली जाने वाली रिट में -"हरकौली जी द्वारा गुणांक पद्धति को असंवैधानिक "करार दिए जाने का जिक्र होगा और उसी को आधार बनाकर जल्द पड़ेगी याचिका ।
    यानि समानता के अधिकार का पॉइंट पहले से ही दिमाग में है याचिकाकर्ता के ।
    पर रिट अंतिम तिथि के आसपास जानबुझकर डाली जायेगी ।
    यह एक योजना का भाग है

    ReplyDelete
  24. निगाहें आज भी हिंदुस्तान के उस पत्रकार को ढूढती हैं जिसने कहा था
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    ९० से १४० के बीच महज ६०८०८ टेट पास हैं

    ReplyDelete
  25. कैसी भी हो एक
    बहन होनी चाहिये..........।
    .
    बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली
    छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे
    छुपनेवाली..........॥
    .
    बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे
    पैसे रखने वाली,
    छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकालने वाली.........॥
    छोटी हो या बड़ी,
    छोटी-छोटी बातों पे
    लड़ने वाली,एक बहन
    होनी चाहिये.......॥
    .
    बड़ी हो तो ,
    गलती पे हमारे कान खींचने
    वाली,
    छोटी हो तो अपनी गलती पर,
    साँरी भईया कहने वाली...
    खुद से ज्यादा हमे प्यार करने
    वाली एक बहन होनी चाहिये.... ....॥

    # From : : MANU

    ReplyDelete
  26. SCERT-- आदर्श वाक्य--सबको इत्ना कनफ्यूज कर दो कि समझ मे ना आये कि सान्स किधर से ले और ...... !
    !
    !
    रुल्स आर फार फूल्स ,!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    कई काऊन्सिलिन्ग करवाओ, नही नही एक करवाओ, अच्छा चलो कई करवाओ, रुको रुको देखते हैं-----सर्वेन्द्र विक्रम सिन्ह

    ReplyDelete
  27. !
    Tu
    !
    hi
    !
    meri
    !
    pahli
    !
    khwaish
    !
    tuhi
    !
    aakhiri
    !
    hai
    !
    !
    लफ्जों में उलझाना नहीं आता,
    बात साफ है की, बहुत याद आ रहे हो तुम.....!

    ReplyDelete

  28. मै भी कर सकता हूँ गेमों के
    लिंक शेयर।
    मै भी कर सकता हूँ
    गुडमार्निगं और
    गुडनाईट
    की पोस्ट।
    मै भी कर सकता हूँ
    हीरो हीरोइन के
    फोटो शेयर।
    मै भी कह सकता हूँ 4-5
    लडकियों से आई लव
    यू।
    लेकिन क्या करूँ
    मित्रों मजबूर हूँ।
    मेरे अन्दर
    इतना जज्बा नही है।
    अगर जज्बा है तो सिर्फ
    और सिर्फ देश हित मे
    काम करने का और देश
    का सम्मान के लिए
    हमेशा तत्पर रहना।
    अगर आप मे
    भी यही इच्छा है
    तो बोलिए ? ?

    ReplyDelete
  29. लड़कियां चाहे जितना सलमान खान या विराट कोहली की दीवानी हो जाएँ....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    पर शादी तो उन्हे किसी जेठामल से ही करनी है।

    ReplyDelete
  30. जैसा की दूसरी काउनसिलिंग हो चुकी है, और यह भी सच है की दबा के फ़रज़ीवाड़ा हो रहा है. कोई टेट नेता किसी एक दो को छोड़ तो सब अपनी नौकरी लेकर चुपचाप बैठ गये है. इनसे अब कोई मतलब नही रह गया है. अब जो भी करना है अपने आप करो अपने के लिए करो या फिर अपने फॅमिली के लिए करो.
    और जिन लोगो ने कम जगह फॉर्म डाला है उनके लिए विशेष आप सब रिट डाल के या फिर SCERT से रिक्वेस्ट करे की जहाँ फॉर्म नह्ीॉ डाला है वहाँ उन्हे मूल ड्ड की फोटोकॉपी पर अप्बौंधिक काउनसिलिंग की अनुमति मिले, अगर कटफ में आता है तो.
    एक बार तीसरी कौँसेलिंग हो जाने के बाद कुछ नही होगा. JUST FOR YOUR INFO
    लो मेरिट वालो के लिए जिनका नही हुआ ११० से उपर महाराजगंज, पीलीभीत, श्रावस्ती, सोनभद्रा, बहराइच, बलरामपुर, हरदोई, सिद्धार्थनगर सबसे सेफ है. अभी भी यहाँ पर ऑलमोस्ट ६५ पर्सेंट से ज़्यादा सीट खाली है और यहाँ पर पक्का होगा. अगर आपने इन सब जिलो में से कही भी फॉर्म डाला है तो तीसरी काउनसिलिंग इनमें से कही भी ज़रूर कराएँ, अगर छोटे डिस्ट्रिक्ट अब भागे तो भूल जाओ. क्यूंकी दूसरी काउनसिलिंग में बहुत से लोग लॉक हो चुके है और जो बचे है उनको यहाँ ज़्यादा चान्स है.
    JAI TET

    ReplyDelete
  31. Janhit me jari...
    Obc sc st art sci and male female third counseling me bhed ki chal chalke counseling n karaye aap jaha bhi jaye ye soch ke jaye ki mera waha ho jaega aur mere category me kam mark walo ka bhi ho jaye .
    Second counseling me obc art ho ya science ya male female jyadatar jilo me overflow hue hai jabki general art sci male female ki sankhya overflow hone me kam hai kyoki un logo ne apne category ke logo ko sath lekar sabhi jilo me badi sujh bujh se counseling karai hai aur jyada tar logo ka selection bhi huaa hai.
    Hamare kuch obc sc ke kuchh bhai bahan jyada mark hone ke ghamand me azamgarh ghazipur kushinagar aur bhi kai jilo me overflow ho gaye agar wo sitapur lakhimpur aur bhi kai jilo gaye hote to unka ho gaya hota ab unki sthiti low merit walo ki jaisi bani huee hai ki kaha jaye ki selection ho jaye .
    Atah arakshit varg ke log agli counseling me apna Vivek syay use kare jisse ki aap ke kisi bhai bahan ka ahit n ho .thanks
    Jin logo ko meri post achhi n lage wo dur hi rahe

    ReplyDelete
  32. Sir SC 107 male art wale kha jay ki unka ho jay. Mera Sitapur nahin hua h.

    ReplyDelete

  33. चंद्रशेखर आजाद चले गए..
    .
    .
    .
    .
    महात्मा गाँधी भी नहीं रहे..
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    भगत सिंह भी शहीद
    हो गए
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मेरी भी तबियत आजकल कुछ ठीक नहीं रहती..!
    .
    .
    पता नहीं देश का क्या होगा ?
    G
    O
    O
    D
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T
    . NINETY EIGHT.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shubh-shubh boliye Mr. Tmn..
      Hum logo ko Aapki zaroorat hai gandhi ji ki nahi..



      Delete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।