/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, July 17, 2013

HTET : 2008 में 20 प्रतिशत व 2011 में 19.86 तो इस बार एचटेट का परिणाम


HTET : 2008 में 20 प्रतिशत व 2011 में 19.86 तो इस बार एचटेट का परिणाम

 




भिवानी : एचटेट के परिणामों में खामियों को दूर करने के लिए पहली बार रेडम चेकिंग भी की जा रही है। इसके तहत अब तक (लेवल-1) की चेकिंग की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो इस बार 90 प्रतिशत से भी अधिक गुरू जी फेल होने जा रहे है। हालांकि अभी रिजल्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और वास्तविक स्थिति तो रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चल सकेगी।

शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार पहली दफा एचटेट का टाइम एक घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटा किया था। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार पास प्रतिशत बढ़ेगा। लेकिन परिणाम इसके विपरीत आए है। उतर कुंजी लीक होने के सहारे बैठे अधिकांश गुरुजी का तो घंटा बजता नजर आ रहा है। क्योंकि इस बार बोर्ड प्रशासन ने एचटेट का समय बढ़ाया था तो साथ में प्रश्न भी उसी के हिसाब जटिल कर दिए थे। इस वजह से परिणाम भी इस बार काफी जटिल आने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि लेवल 1 का परिणाम दस प्रतिशत से कम रह सकता है, जबकि लेवल 2 का परिणाम तो केवल पांच प्रतिशत पर ही रहने की संभावना है। 2008 में केटेगरी 1 का परिणाम 20 प्रतिशत, दिसंबर 09 में 12.27 और 2011 में 19.86 रहा था। इस बार कितना होगा। इसी को लेकर लाखों परीक्षार्थियों की नजरे टिकी हुई है।

इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. असंज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एचटेट के रिजल्ट की रेडम चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो। उन्होंने कहा कि रिजल्ट कितना रहेगा, वे अभी खुलासा नहीं सकते, लेकिन दो दिन बाद घोषित करने का प्रयास जरूर कर रहे है।



News Sabhaar : Jagran (17.7.13)