/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, June 4, 2014

समाचार प्लस चैनल के अमिताभ अग्निहोत्री बने यू पी टी ई टी छात्रों के हीरो

समाचार प्लस चैनल के अमिताभ अग्निहोत्री बने यू पी टी ई टी छात्रों के हीरो


आखिर किसी न्यूज़ चैनल को तो यू पी टी ई टी पास छात्रों का दर्द समझ में आया

See Debate and Truth About TET Candidates : 

https://www.youtube.com/watch?v=j87bpT70QhQ&feature=youtu.be


अमिताभ अग्निहोत्री जी के साहस को तहे दल से सलाम ,
सैकड़ों पेड मीडिया देखे ,
पर आज सच्चा मीडिया देख कर आखे छल छला गयी
अमिताभ अग्निहोत्री जी ने टी ई टी छात्रों के दर्द को समझा 


Facebook Profile of Amitabh Agnihotri ji : https://m.facebook.com/amitabh.agnihotri?fref=nf&refid=52&__tn__=C












पूरी खबर थोड़ी देर में
*****************
सपा सरकार के प्रवक्ता के सी जेन का का कहना था की सरकार ने जब 12 हफ्ते और सुप्रीम कोर्ट में और समय माँगा है तो  12 हफ्ते और इन्तजार कर लो
टी ई टी कैंडिडेट्स जिंदगी भर इन्तजार कर लें अगर , इनको पिछले 2.5 वर्षो की तनख्वाह, भत्ते आदि दे दिए जाएँ और जिंदगी भर नौकरी  के भत्ते , तनख्वाह आदि देते रहें

समाचार प्लस चैनल के प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री जी ने कहा की लोक तंत्र में जनता अपना दुःख दर्द ले कर जाये तो कहाँ जाये ,
सरकार  को तो छात्रों के 3 जून पर आने की खबर सुन कर खुद अपनी जनता /छात्रों के दुःख दर्द को समझने के लिए आगे आना चाहिए था ,
आखिर लाठी चलाने की जरूरत क्यूँ हुई

उन्होंने कहा की पिछली डेबिट में सरकार के पक्षकार ने कहा था की हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए भर्ती प्रारम्भ कर देंगे
लेकिन हाईकोर्ट के टेट मेरिट से भर्ती का आदेश आने के बावजूद सरकार ने सामने  कुछ नहीं कहा लेकिन पिछले दरवाजे से सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी दाखिल करने चली गयी ,
उन्होंने कहा की टी ई टी छात्र तो और इन्तजार कर लें , मगर सरकार की नियत भी साफ होनी चाहिए

उन्होंने बहुत ही बहादुरी से टी ई टी छात्रों के पक्ष को बेहद उम्दा तरह से रखा ,

उन्होंने कहा की अगर एक सरकार जाएगी  और दुसरी सरकार आने के बाद पिछली सरकार के सरकार के सारे कामों को रद्द कर तो क्या स्थिति हो जाएगी
एक सरकार पुल बनाये और दुसरी सरकार आने के बाद उस पुल को तोड़ दे और फिर नया पुल बनाये , फिर पिछली सरकार सत्ता में आये और नयी सरकार द्वारा बनाये पुल को तोड़ दे , तो स्थिति तो बहुत भयावह हो जाएगी
और इस राजनीतिक द्वेष की चक्की में आम इंसान / टी ई टी कैंडिडेट  ने क्या बिगाड़ा है , उसको क्यों शामिल करते हो

अंत में उन्होंने कहा की नेक काम करके दुआएं लीजिये
********************

एक बड़ी बात
आखिर सत्ता और पैसा हम कहाँ ले जायेंगे , सारा पैसा तो मरने के बाद इधर धरती पर ही छोड़ कर जाना है



9 comments:

  1. अगर हथियार रख दूँ मै
    निवाला छीन लेगेँ ये
    मेरे हक पे जमाने भर ने दावा जो ठोक रक्खा है !

    ReplyDelete
  2. दोस्तो कहा जाता है कि जो दीपक बुझने वाला होता है उसकी लौ तेज होती है, यही हाल इस CM का है। इसने जिस प्रकार से हम लोगो पर लाठियां बरसाइ है इसका जवाब हम लोग जरूर देंगे ।
    दोस्तो कुछ रद्दे किस्म के न्यूज पेपर इस घटना का जिम्मेदार हम लोगो को ठहरा रहे हैं, वो शायद ये भूल गये हैं कि जिनकी रिपोर्टिग को वो छाप रहे हैं उनसे कई गुना हम योग्य हैं । ये लोग अपनी मौलिकता को खो चुके हैं।
    दोस्तो हमारी आधी आबादी जिनका प्रतिनिधित्व कुछ 15 - 20 लोग कर रहीं थी वो सराहना के योग्य हैं, पर जो लोग घर बैठ के इंटरनेट पर सूचना पाने के लिए तत्पर रहते हैं वो किस योग्य है खुद समझ ले।

    ReplyDelete
  3. आखिर संयम की भी तो कोई सीमा होती है...सहनशक्ति की भी तो एक शक्ति होती है...लेकिन इन सबके बीच ये सितम कि सब्र करो...सब्र का फल बड़ा मीठा होता है...अरे मीठा और फीका तो तब...जब फल मिले...यहां तो हक मांगते मांगते हलक सूख गया है... सड़क से लेकर सरकार तक हर जगह आवाज उठाई...कोई कोर्ट और कोई कचहरी नहीं छोड़ी...सूबे की राजधानी से लेकर देश की राजधानी तक की अदालत में आवाज लगा चुके हैं...अपने हक और हकूक के लिए...हांलांकि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में अभ्यर्थियों को निराश ना करते हुए सरकार को आदेश दिया था...सरकार को 12 हफ्ते में इन्हें नौकरी देनी ही पड़ेगी...10 हफ्तें गुजर गए, नौकरी तो दूर सरकार तो अभी काउंसलिंग की तारीख भी तय नहीं कर पाई... सवाल यही है कि आखिर सरकार के मन में क्या है... सरकार की मंशा में तो कोई आशंका ही दिख रही है...क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं कर पाया ..

    ReplyDelete
  4. प्रिय अखिलेश जी , TET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए यह अनुरोध आप से कर रहा हूँ। … इनकी पीड़ा अनुभव कीजिये … ये हमारे ही बच्चे हैं। .... सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आपके पास है .... इन्हे नियुक्ति दीजिये .......... सियासत में दुआओं की बड़ी भूमिका होती है ....... दुआएं भी कमानी चाहिए …पुलिस की लाठियां अपयश लाती हैं ………सादर। …अमिताभ अग्निहोत्री

    ReplyDelete
  5. उत्तर प्रदेश की पुलिस नेता जी के जूते साफ कर सकती है ; आज़म खा की भेस की पुलिस तलाश कर सकती है ;इनकी लाठिया गुंडों ;मवालियों ;बलात्कारियो पर नहीं बरस सकती ;बूथ केप्टरिंग के समय मोबाइल की स्क्रीन देखेंगे लेकिन बूथ केप्चर करने वालो पर इनकी लाठिया नहीं टूटती लेकिन बी एड टेट पास टीचर्स की ये खूब मार लगा लेते है हमारे इटावा के घायल 4 साथियो में से एक अतुल श्रीवास्तव के हाथ में लखनऊ पुलिस ने लाठी मारी ;हम इटावा के टेटियन इसकी शिकायत राष्ट्रपति ;प्रधानमंत्री ; केंद्रीयमंत्री मानव संसाधन विकाश मंत्रालय तथा मानवाधिकार आयोग को एवं राज्यपाल को पत्र लिख कर इस अलोकतांत्रिक सरकार से छुटकारा दिलाएँ

    ReplyDelete
  6. Pmindia.in पर मैं भी प्रधानमंत्री जी को शिकायत करना चाहता हूं,मगर उस फॉर्म पर ई-मेल ID स्टैंण्डर्ड फॉर्मेट पर मॉग रहा है. कोई बताये कि इस इस ID को standard formate में कैसे लिखें:-
    sachinpandit29 @gmail.com

    ReplyDelete
  7. Thanks to agnihotri ji & ur channel samachar plus

    ReplyDelete
  8. Thanks to agnihotri ji & ur channel samachar plus

    ReplyDelete
  9. Thanks to agnihotri ji & ur channel samachar plus

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।