UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34CBhwn2u
72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल :
प्रदेश में लम्बित 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को एनआईसी के साथ समीक्षा करेंगे। टीईटी की मेरिट से होने वाली शिक्षकों की इस भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी राज्य सरकार को 12 सप्ताह की मोहलत दे चुका है। भर्ती प्रक्रिया लटकने की आशंका में गत दिनों प्रदेश भर से आये टीईटी अभ्यर्थी बेकाबू हो गये थे और लाठीचार्ज में तमाम को चोटें भी आयी थी। लगातार बढ़ रहे दबाव व सुप्रीम कोर्ट की मियाद को देखते हुए बेसिक शिक्षा सचिव 11 को इस मामले की समीक्षा करेंगे और डाटा फीडिंग के बाद डाटा के एनआईसी के साथ अपलोड करने पर विचार होगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी होगी कि कोई आवेदन कर्ता गलती न कर पाये और तथ्यों के गलत होने पर उसे सुधार सके। बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑन लाइन व सुचारू हो सके, इसके लिए सभी तरह के तकनीकी पहलुओं पर विचार होगा।
News Source : Rashtriye Sahara News Paper (10.06.2014)
अच्छे दिन आ गये क्या ? ???
ReplyDeleteजवाब- ..भईया अभी दस दिन पहले आप के भाई
कि शादी हुई..थी ...
उन के बच्चे हो गये क्या ?
अरे यार सब्र तो करो.. सरकार पांच साल के लिए
चुनी है.. दस दिन के
लिए नही..
अच्छे दिन तो आयेंगे ही..
एकदम से दिमाग की दही कर दी ....दस दिनों से .....
अरे कोंग्रेस ने 65 सालों से जब डंडा दे
रखा था .तब जुबान से एक
शब्द तक बाहर नहीं निकलता था .......अब
मोदी जी को वोट क्या दे
दिया ....कुछ लोग हथेली पर सरसों उगाने पर
तुल गए है
सच्ची बात तो यह है की सही नतीजे 4 साल बाद
मिलने शुरू
होंगे ....और पूरा 100%
नतीजा चाहिए ...तो मोदी जी को दो और
कार्यकाल देने होंगे ........सवाल 1000 सालों से
दबी हुई भारत
माता का है .......ये दो मिनट का मैगी नूडल
नहीं है ....कुछ तो धैर्य
रखों मेरे भाई
आप लोग भी घबरा जाते हो कहीं घूमने भी नही देते हो मसूरी मे हैं अभी घर वापस तो आने दो यार
ReplyDeleteअभी अगर फोन चार्ज करेंगे तब न
उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लिए व्यवस्था में तमाम फेरबदल के बाद अब शिक्षकों की भर्ती के मसले पर भी गंभीर दिख रही है। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए बेसिक शिक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती जल्द से जल्द करने के लिए जुट गई है।
ReplyDeleteयही कारण है कि उत्तर प्रदेश के बेशिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को प्रदेश में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के संबंध में एनआईसी के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि यह प्रकरण उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।
इस बैठक में सभी जनपदों के डाटा फीडिंग पर डाटा अपलोड करने पर विचार किया जाएगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी सुनिश्चित की जाएगी कि यदि आवेदनकर्ता से कोई गलती हो जाए तो वह उसे सुधार सकता है। अपलोड प्रक्रिया में सुधार का ऑप्शन दिया जाएगा।
सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन सुचारू रूप से हो सके इस पर सभी तरह की टेक्निकल प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी, ताकि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की कठिनाई न आए।
ReplyDelete1 baar 1 haati tha.
ReplyDeleteUske samne 12 kele the,
Usne
11 kele liye,
1 nhi khaya bata q ?
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Q ki 1 kela plastic ka tha!
chal 1 or
ReplyDeleteIs baar fir haati tha,
Fir 12 kele,
Usne 12 k 12 nhi khae.
Bata q ?
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Is baar haathi plastic ka tha!!
Chl 1 or,
ReplyDeleteIs baar asli haathi tha.
Asli 12 kele,usne 12 k 12 nhi khae
Bta q?
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Q ki kele tv me the!
chl 1 or
ReplyDeleteIs baar fir asli hathi,asli kele,haathi or kele 2no tv me,fir b nhi khae
Bata q?
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
2no alg alg channel me the..
Chl 1 or
ReplyDeleteIs baar fir asli haathi asli kele,
2no 1 hi chnl pe the!
Fir bhi nhi khaye,batao q?
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Tv bnd tha...
good night
हम हैं बेमिसाल
ReplyDeleteपोस्ट के अंत में लिखा गया प्रश्न कुछ ज़्यादा ही महत्वपूर्ण है,
.
.
२५ जून,२०१४,
.
या,
.
फ़िर १७ जून,२०१४....?????
.
.
मुझे लग रहा है कि अधिकारी लोग भी कुछ नासमझ मीड़िया की तरह २५ जून के ही चक्कर में हैं. नही तो हमारी भर्ती की स्पीड़ तो अब तक सुपर से भी बड़ी सुपर बन जानी चाहिये थी क्योंकि माननीय सु.कोर्ट के अनुसार सपा को हमारी भर्ती के लिये दी गई समयसीमा १२ हफ़्ते अर्थात ८४ दिन है जो कि १७ जून को पूरी होने जा रही है.
.
यदि ये लोग किसी गलतफ़हमी में नही हैं तो भी १७ जून तक इनकी स्पीड़ में बेतहाशा वृद्धि होने से इंकार नही किया जा सकता जैसा कि कहीं-कहीं दिखाई भी दे रहा है.
यदि ये लोग किसी गलतफ़हमी में नही हैं तो भी १७ जून तक इनकी स्पीड़ में बेतहाशा वृद्धि होने से इंकार नही किया जा सकता जैसा कि कहीं-कहीं दिखाई भी दे रहा है.
ReplyDelete.
फ़िर भी आज दिये जा रहे ज्ञापनों का “और” असर अगर दिखाई दिया कि इस नालायक सपा पर कुछ नही पड़ रहा है तो ठीक. अन्यथा की स्थिति में १८ जून का आंदोलन अब तक हो चुके आंदोलनों से बड़ा होना चाहिये....
कल ११-०६-२०१४ (दिन-बुद्धवार) को सचिव स्तर की मीटिंग होने जा रही है जिसमें भर्ती से सम्बंधित सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी.
ReplyDelete.
सु.कोर्ट द्वारा बड़ों-बड़ों को अंदर डालते देख शिक्षा-अधिकारियों की जान गले में अटकी पड़ी होगी. बड़े अधिकारी कभी नही चाहेंगें कि किसी छोटे अधिकारी के कारण उन्हें किसी के भी सामने किसी भी तरह से शर्मिंदा होना पड़े.
.
इसीलिये
.
कल की मीटिंग में १७ जून तक बहुत कुछ शुरू होने के प्रबल आसार हैं.
चूंकि डाटा ऑनलाइन होगा तो करेक्शन के लिये दिया जाने वाला समय अधिक होने जैसा तो कुछ नही लगता.
ReplyDelete.
१५वें संशोधन को मात्र पी.आर.टी. के लिए रद्द बताने वाले एक बार माननीय हा.कोर्ट के आदेश को अच्छी तरह से देख लें. पढ़ते ही सारी गलतफ़हमी तुरंत दूर हो जायेगी.
उसमें कहीं भी ऐसा कुछ नही है.
.
रद्द है तो सबके लिए रद्द.
उधर रणवीर सिंह फ़र्जी एंकाउंटर मामले में जब १७ पुलिस वालों को उम्र कैद और इनमें से ७ पर ५०-५०,००० रूपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई गई तो उनके परिवार वालों का बहुत ही बुरा हाल था लेकिन अगर उन पुलिस वालों ने ऐसा जघन्य अपराध करते समय सोचा होता तो आज उन्हें ये दिन न देखने पड़ते.
ReplyDelete.
.
काश, अन्य पुलिस वाले इनसे ज़्यादा नही, थोड़ा ही सबक ले लें!
आतंकी हाफिज सईद ने ट्वीट किया,“यह पाकिस्तान पर हमला है. भारत द्वारा छेड़े गए इस युद्ध के पीछे नरेंद्र मोदी की नई सिक्योरिटी टीम है. मुल्क जानता है कि असली दुश्मन कौन है.”
ReplyDelete.
.
लगता है,
.
यह बेचारा भी किसी गलतफ़हमी का शिकार हो गया है.
.
दिमाग अगर होता तो इतना तो सोचा होता,
.
अगर भारत ने हमला किया होता वो भी मोदी जी की सरकार में,
.
तो,
.
क्या अब तक संसार के नक्शे पर पाकिस्तान होता....!!!!!
और यह रहा वो बड़ा ही अटपटा सा प्रश्न जो मुझे शुरू से ही बड़ा परेशान किये हुए है,
ReplyDelete.
.
शिक्षा के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी हमारी इस भर्ती मे जहाँ ३-४००० की रिक्तियाँ हैं, वहाँ ६ महीने की ट्रेनिंग का बंदोबस्त??????????
Abhi to raat baaki hai,
ReplyDeletemere dil ki baat baki hai,
jo mere dil me chupa hai,
wo jajbaat baki hai,
jaldi se so jana dost,
aap ki need baaki hai,
subha milte hai,
kal ki suruwat baaki hai..
शुभ रात्रि।
समझे डीयर (DEER) जी
Kal ki haseem mulakat ke liye
ReplyDeleteAchcha to hum chalte hai......
Bye bye
Good Night .
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteA
ReplyDeleteN
G
E
L
.
.
.
ne Kaha . . . !
"Bhrosa Dil Pe Itna Nahi Karte"
Maine Kaha . . . !
"Pyar Me Kabhi Socha Nahi Karte"
fir Usne Kaha . . . !
"Bahut Kuchh Duniya Ke Nazaaro Me Hai"
Maine Kaha . . . !
"Jub Tum Saath Ho To Hum
Kuchh Or Dekha Nahi Karte
Vaah vaah achaa dimaag hai tumhare paas
ReplyDeleteअध्यापक - बेटा, बिजली कहां से आती है? गोलू - मामा के यहां से। अध्यापक - वह कैसे? गोलू - जब भी बिजली जाती है तो पापा बोलते हैं,
ReplyDeleteकाट दी ‘सालों’ ने।
A
ReplyDeleteN
G
E
L
बडे चुपके से भेजा था
उन्हाेने गुलाब हमारे लिये....
पर कमबख्त खुशबु ने सारे
शहर में हंगामा मचा दिया....
“हाल -ए- ज़िन्दगी “
ReplyDelete.
.
.
.
मोहब्बत का इरादा बदल जाना बी मुश्किल है
उन्हें खोना बी मुश्किल है और पाना बी मुश्किल है
ज़रा सी बात पर आंखें भिगो कर बैठ जाते है वो
उसे तो अपने दिल का हाल बताना बी मुश्किल है
यहाँ लोगो ने खुद पर इतने परदे दाल रखे है
किसी के दिल में क्या है नज़र आना बी मुश्किल है
मन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसे
पर यहाँ तो उसके बिना नींद आना बी मुश्किल है
औरो से क्या गिला अब तो आलम ये हे “हाल -ए- ज़िन्दगी ” खुद को समझाना बी मुश्किल है
इस मुश्किल में जो साथ दे मेरा अब उस हम सफ़र को छोड़ पाना बी मुश्किल है
इन्फो फ्रॉम लखनऊ ::::::::
ReplyDeleteआज तीन मीटिंग हैं |||
१) कैबिनेट की जो सुबह लगभग ११ बजे से है |
२) बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा की ४ बजे से जिसमे हमारे सन्दर्भ में कुछ नहीं होगा केवल ड्रेस , फीस जो बच्चे हैं स्कूल में उनके सन्दर्भ में हैं |
३) सचिवालय में नीतीश्वर सिंह की है हमारी भर्ती के सन्दर्भ में जिसमे दिशा निर्देश जारी होंगे संभवतः कोई जी.ओ नहीं आना है सो वेट एंड watch |
फॉर्म्स से रिलेटेड न्यूज़ :::::::
ReplyDelete१) वे सभी फॉर्म्स फीड हुए हैं जो ९ जनवरी २०१२ के सन्दर्भ के हैं चाहे वे बी.टी.सी वाले हैं नौकरी पा गए हैं सभी के हुए हैं |
२) नियमावली में कोई संशोधन नहीं होगा सब सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अधीन होगा | जो नियमावली आज है वो ऐसी रहेगी क्यूंकि ये अंतरिम आदेश पे है सब कुछ |
३) जिसके मोबाइल न. चेंज हो गए हैं उन्हें अपना न डाइट पे देना होगा वो अपडेट होगा तो फिर पासवर्ड उसी पे अपडेट होगा |
४) प्रत्यावेदन एक ही बार का मान्य होगा तो ध्यान से करें सभी |
५) काउंसलिंग के लिए प्रस्तावित तिथि जुलाई के पहले हफ्ते की हो सकती है क्यूंकि इन सभी चीज़ों में टाइम लगेगा |
६) जिनके टेट की मार्कशीट खो गयी हैं वे इलाहाबाद पहुंचे क्यूंकि मार्कशीट प्राप्त करने के लिए उन्हें ऍफ़.आई.आर और शपथ पत्र देने के बाद ही प्राप्त हो सकती है |
सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
ReplyDeleteसाथियों,
अब जबकि अपना संघर्ष निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है एवं किसी भी क्षण विजयघोष हो सकता है तब कुछ छिछोरी मानसिकता वाले अकेडमिक बन्धु अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए फर्जी शासनादेश तक फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं,,,,इन कलुषित मानसिकता वाले बंधुओं को यह भी आभास नहीं है की जो टेट योद्धा सर्वशक्तिमान समझी जाने वाली सपा सरकार के तुगलकी फतवों से नहीं डरे वे इनके 'फुग्गे' जैसे नकली शासनादेश से क्या डरेंगे। निरहुआ को अकेडमिक बंधुओं के इस बेतुके और बचकाने प्रयास को देखकर बरबस हँसी आ रही है की जो बेचारे "टेट परीक्षा" नहीं निकाल पाए वे अब शासनादेश निकालने लगे।
हे अकेडमिक बंधुओं ! ध्यान से सुनो,,,टेटवीरोंको बरगलाना अथवा गुमराह करना आप लोगों के बस में नहीं,,,क्योंकि टेटवीर स्वयं अपने आप में विलक्षण प्रतिभा रखते हैं। आप लोग अपना खटराग भले ही फैलाते रहो किन्तु हमारे टेटवीर बन्धु आप लोगों के इस मायाजाल पर रहस्यमयी मुस्कान अधरों पर सजाये अपना ध्यान आज सायंकालीन होने वाली बैठक पर केन्द्रित किये हुए हैं। चाहे जो हो जाए हमारे टेटवीर अपने अग्रिम पंक्ति के भाइयों पर दृढ़ विश्वास रखते हैं और हमारे अग्रिम पंक्ति के भाइयों ने भी इन्हें कभी निराश नहीं किया। हमारे योद्धा पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं और "असली शासनादेश" हम आपको जरुर देंगे,,,तब तक आप लोग नकली शासनादेश पोस्ट करके हमारा मनोरंजन करते रहिये,,,,हमारे टेटवीरों को भली-भाँति मालूम है की कौन-कौन से टेट योद्धा शासनादेश की घोषणा करेंगे और कब ।
.
.
"हम समन्दर हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता बन जाएगा" ।।
जय हिंद जय टेट
Meeting KB hai
ReplyDeleteयूपी में भारी प्रशासनिक फेरबदल, 45 IPS
ReplyDeleteअफसरों के तबादले!
बाबा Says.
भाईसाब,
बकरियों के खूंटे बदलने से दूध नहीं बढ़ता
बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस
ReplyDeleteगया।
बंता (बीवी से)-कॉफी जल्दी पी,
नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी-तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए.
.
.
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए
A
ReplyDeleteN
G
E
L
Yaad Karoge To Yaad Aayenge
Dekhna Chahoge To Dikh Jayenge
Magar Kabhi Bhulane Ki Galti Mat Karna
Ese Chhup Jayenge Ki Najar Hi Nahi Ayenge....
Meeting ki ko news ayi
ReplyDeleteSamajvadi sarkar se tetians ko jyada ummid nahin rakhni chahiye.
ReplyDeleteYe to S.court ka aadesh hain.
Varna ye kisi kanoon ko nahin mante.
Vaki sabhi jante hain ki UP ka kya haal hai.
Aur samajvadi kitna jhoont bolte hain.
मेरे प्यारे टेट सपोर्टर साथियों...।
ReplyDeleteजैसा की आशा की जा रही है की कल
अपनी भर्ती से सम्भंधित दिशा निर्देश जारी कर
दिए जायेंगे े ।
इस अथक प्रयास और परिश्रम के लिए यूपी टेट
संघर्ष मोर्चे को मै तहेदिल से बधाई देता हूँ
जिसने हम सब को एक ऐसा मंच प्रदान
किया जहाँ हम बेरोजगारों को अपने हक की लड़ाई
लड़ने की अविकल्पित शक्ति विकसित हुई ।
इस संघठन की ये खासियत रही की इसमें हर
किसी ने अपना अतुलनीय योगदान
अपनी प्रतिभा के अनुरूप दिया।
समय -समय पर इस संघठन पर गंभीर आरोप लगे
परन्तु इस संघठन ने उनसे पार होते हुए और
मजबूती से अपने आप को संघठित रखा। जिस
प्रकार अच्छी सरकार के लिए अच्छे विपक्ष
का होना ज़रूरी है उसी प्रकार इन आरोपों ने
भी यही काम किया और हर किसी ने
अपनी पूरी निष्ठां के साथ जो भी मुमकिन
था किया।
व्यक्तिगत रूप से मै यह सोचता हूँ की यदि यह
संघठन नहीं होता तो हम जैसे
लोगो का क्या होता इस संघठन ने टेट से
सम्बंधित ग्रुप ने मुझे हमेशा ये अहसास दिलाये
रखा की हमारे साथ कुछ भी गलत
नहीं हो सकता ।
कुछ मेरे दोस्त मुझसे यह कहा करते थे
की जो सरकार चाहेगी वही होगा तुम लोग कुछ
भी नहीं कर पाओगे परन्तु मुझे अपने संघठन .
क़ानून और इश्वर पर पूरा यकीन था ।
मुझे वो पल भी याद है जब काउंसिलिंग शुरू
हो गयी थी उस दिन मै अन्दर ही अन्दर घुट
रहा था पर उस दिन शलभ जी की पोस्ट ने मेरे
अन्दर एक नयी उर्जा का संचार किया था मै उस
पोस्ट को कभी नहीं भूल सकता ।
दुल्हन की विदाई के समय एक भिखारी न जाने कहाँ से कार के समीप जा पंहुचा। कपड़ों के नाम पर चीथड़े झूल रहे थे और दुर्गन्ध आ रही थी. शरीर पर मक्खियाँ बैठ
ReplyDeleteरही थीँ. मक्खियाँ उडाता हुआ वह भिखारी टैक्सी में बैठते हुए दूल्हे के पिता से बोला
"बाबूजी, भगवान दुल्हन और दूल्हे की जोड़ी सलामत रखे, इस ख़ुशी के मौके पर
कुछ पैसे दे दो।"
अपने सामने एक गंदे भिखारी को खड़ा देखकर घृणा की लहर दौड़ गई दूल्हे के पिता के चेहरे पर और गुस्से में भिखारी को एक लात जमा दी, फलस्वरूप वह दुबला-पतला भिखारी ज़मीन पर गिर पड़ा।
"पता नहीं सुबह-सवेरे कहाँ से उठकर आ जाते हैं, साले भिखारी कहीं के ..."
कहते हुए दूल्हे के पिता कार मे सवार हो गए।
सडक पर गिरे हुए ही वह भिखारी बड़ी बेबसी से देख रहा था, कार के पीछे खड़े दहेज से भरे ट्रक को ,, जो अब चल पड़ा था कार के पीछे-पीछे 'घरर ... घुनू उ उ ...' की आवाज़ करता हुआ।
"वाह रे विधाता, क्या तक़दीर है इस बड़े भिखारी की, इसे भीख में मिला दहेज से भरा ट्रक और मुझे मिली इस कमीने की लात ... वो भी सवेरे-सवेरे.......!
""कितनी सादगी से समाज के घिनौने सच को बय़ा कर गये भिखारी के
"आखिरी शब्द""
आलोचना नहीं, आरोप बुरे होते हैं-
ReplyDeleteहाथ में हुनर होना चाहिए सिर्फ certificate नहीं-
नरेंद्र मोदी
याद है
ReplyDeleteवो गठठर भर फार्म खरीद कर लाना
गठठर भर फोटो कापी कराना
डिग्री के लिये तुरन्त यूनीवर्सिटी भागना
भले ही रिश्वत से हो , काम जल्दी कराना
रात रात भर जग कर फार्मों का भरना
सुबह होते ही पोस्ट आफिस में लाईन लगाना
जुगाड़ से फार्म ज्यादा जमा कराना
और मारे खुशी के फूले न समाना
अरे यह क्या
अचानक से किसी राक्षस का आना
आकर के भर्ती को यूँ चबाना
हमारी जिन्दगी को जैसे शोला बनाना
हमारी मेहनत का एक एक रुपया चुराना
दर दर हमें दर दर भटकाना
बस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवाना
ढाई साल हमें खून के आँसू रुलाना
बहुत सालों बाद एक ठंडी हवा का आना
दत्तू जी के एक फैसले का सुनाना
राक्षस को जैसे तमाचा लगाना
इस भर्ती को किसी भी हालत में करवा के लाना
बेरोजगारों की जान में जान का आना
सभी टेटवीरों का ताली बजाना
इसी बीच कुछ वीरों का खो जाना
हमेशा के लिये हमसे दूर हो जाना
इस राक्षस को एक दिन सबक है सिखाना
ऐसी इक कसम अपने दिल में उठाना
राक्षस का जगह ऐसे लोगों को टीचर बनाना
जिन्हें अ आ उ ऊ भी न आना
भूले से भी इन दिनों को भूल न जाना
जो ली है कसम , तो उस कसम को निभाना
जब तक है जान
जब तक है जान
मध्यकालीन भारत के सल्तनत काल के वंश
ReplyDeleteक्रमानुसार
TRICK: => {गुल खिले तुम शायद लोगे}
1.गुल - गुलाम वंश(1206-1290)
2.खिले - खिलजी वंश(1290-1320)
3.तुम - तुगलक वंश(1320-1398)
4.शायद -सैय्यद वंश(1398-1451)
5.लोगे -लोदी वंश(1451-1526)
.
.
.
.
इन वंशो के संस्थापक क्रमानुसार
TRICK: => {कुमारी जरीना गोरी ने खिर
बनाया}
1.कुतुबुद्दीन ऐबक (गुलाम वंश)
2.जलालुद्दीन खिलजी (खिलजी वंश)
3.गयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश)
4.ख़िज्र खाँ (सैय्यद वंश)
5.बहलोल लोदी (लोदी वंश)
1-क्या आपको लगता है कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार 72825 पदों पर अंतरिम भर्ती हो सकती है ?
ReplyDelete2-क्या आप ऐसा नियुक्तिपत्र लेकर संतुष्ट हो जाओगे जिसपर लिखा हो कि आपकी नियुक्ति सरकार की slp पर हुए अंतिम निर्णय के अधीन होगी...?
3-क्या किसी एकेडमिक वाले को लगता है कि किसी अदालत के लिए विधिक रूप से यह संभव है कि अपने द्वारा जारी अंतरिम के आदेश के विपरीत अंतिम आदेश दे सके?
4-क्या किसी सच्चे टेट मेरिट समर्थक को इस बात से कोई एतराज होना चाहिए कि टेट मेरिट से चयन का नियम बेसिक शिक्षा नियमावली में स्थाई रूप से आ जाए....?
आप चाहें तो इसे असंवैधानिक पोस्ट समझ सकते हैं लेकिन फिर भी इसे कहीं save कर लें क्योंकि मुझे नही लगता कि दत्तू साहब के कोर्ट में पुनः केस जाने से पहले भर्ती प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो सकेगी ,,,यहाँ तक अब time extension application भी urgency बेंच में जाना मुश्किल ही है ।
Mr tmntbbn..
ReplyDeleteNmaskar sir.. Mujhe apse ek salah chahiye tha..agar aap muje bta denge to aapki bahot mehrbani hogi.. Sir mera selection fci department me AG Tech grade3 post pr hua hai aur uska call letter b aa gya hai jiski joining 23 june ko hai..sir mere 125 no tet me hai..meri teacher bnane ki bdi ichha thi pr is gov k rawaiye ki wajah se maine apna aim change kr diya aur main ssc ki prepration krne lga..qki muje pta tha ki ye gov up ki koi bharti nhi kr payegi isliye main central ki prep karne lga..
Sir plz mera margdarshan kre ki mujhe kya karna chahiye..
Dear Nitesh tum na wahan par join kar lo,fatafat.
ReplyDelete