/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, June 10, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती का ब्यौरा ऑनलाइन जल्द
72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
67,87,077 आवेदन हुए फीड


 Aaj Kee News Kee Khas Baten :
1- 72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
2- 67,87,077 आवेदन हुए फीड
3- एक पद के लिए 93 आवेदन
4- लखनऊ के लिए सबसे कम आवेदन




See News :
लखनऊ : राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया और तेज कर दी है। वर्ष 2011 में आए हुए आवेदनों को सभी जिलों में कंप्यूटर पर फीड कर लिया गया है। उस समय जिलों से कुल 68,59,210 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें से 72,133 ने वापस ले लिए व मौजूदा समय विभाग के पास 67,87,077 आवेदन है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) के अफसरों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें कंप्यूटर पर फीड किए गए विवरण को ऑनलाइन करने के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी ब्यौरे को ऑनलाइन करने के साथ इस पर प्रत्यावेदन देने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों से यह प्रमाण पत्र भी मांगा गया है कि वर्ष 2011 में शिक्षक भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों को शासन से दिए गए निर्देश के आधार पर ही फीड किया गया है। आवेदन संबंधी ब्यौरे को ऑनलाइन किए जाने के बाद आवेदक अपने मूल आवेदन से इसका मिलान कर सकेंगे। किसी प्रकार की यदि इसमें कोई कमी होगी तो उन्हें प्रत्यावेदन देने का मौका दिया जाएगा। फाइनल सूची जारी करने के साथ ही काउंसलिंग संबंधी कार्यक्रम जारी किए जाएंगे

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.6.14)

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz34CBhwn2u


55 comments:

  1. शिक्षा मित्रों के साथ. बहुत.
    बडा धोखा करने जा रहीं है ये सरकार ।
    यदि ये सरकार.
    शिक्षा मित्रों कि हितैषी होती तो इनकी भी मुवल्लिम
    की तरह आसान टेट परीक्षा करा लेती और ये
    कोर्ट. के चक्कर. से बच जाते।जब मुवल्िलम
    को खूब नम्बर. मिल सकते है
    तो क्या शिक्षा मित्रों को पास
    भी नही किया जा सकता लेकिन
    नही सरकार. चाहती है कि ये मामला कोर्ट
    मे जाये इसमें नुकसान. उन
    शिक्षा मित्रों को होगा जो टेट पास है।
    इसे कहते है कि गेहूं के साथ. घुन पीसा जाना ।
    इनकी लडाई हाई कोर्ट कि सिन्गल बेंच से. शुरु
    होगी सुप्रीम. कोर्ट तक मतलब तीन साल
    इसका अर्थ. हुआ २०१७ । नई. सरकार। बदले
    कि राजनीति पुलिस.
    भर्ती का बदला ७२८२५ और७२८२५
    रका प्रतिशोध. शिक्षा मित्र. होगे।
    अभी तक मिलने वाले लोलिपाप KI DANDI से
    तो यही लगता है। सरकार. की देरी मुलायम.
    का बयान मेरे तथ्य. कि पुष्टि करते है।

    ReplyDelete
  2. नमस्कार साथियों ।।
    इंतजार समाप्ति की ओर है । अब अनुमानित मेरिट नही बल्कि असली मेरिट आने वाली है । सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा में भर्ती पूरी तो नही पर शुरू जरुर होने जा रही है । 17 जून से पहले शुरू हो सकती है काउंसिलिंग प्रक्रिया । 25 जून से पहले किसी भी हालत में भर्ती का कुछ भाग पूरा कर लिया जायेगा । और शेष कार्य को द्वितीय दौर में निरंतर जारी रहना बताया जायेगा कोर्ट में । बाकी जो हो रहा है वो सब आपके सामने है । डायट का हाल बेहाल है, कार्य बहुत तेजी से हो रहा है , अब तक सोती रही डायट अब रात को जागने को मजबूर है । हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद के साथ।।।।।
    जय हो।

    ReplyDelete
  3. एक लड़का नदी के किनारे
    बैठा हुआ आइने से सूर्य
    की किरणों को पानी में
    चमका रहा था. तभी वहां से एक
    लड़की गुजरी. लड़के को ऐसा करते
    देख उसने पूछा – “ये क्या कर रहे
    हो ?”
    लड़का – “मछली फंसा रहा हूँ.”
    लड़की – “मुझे सिखाओगे ?”
    लड़का – “१०० रुपये लगेंगे !”
    लड़की ने तुरंत १०० रुपये अपने पर्स से
    निकाल कर दे दिए.
    लड़की – “अब सिखाओ.”
    लड़का – “बैठ जाओ और
    देखती रहो.”
    थोड़ी देर में लड़की उकता गई.
    लड़की -”अब तक
    कितनी फंसी ?”
    लड़का – “आप तीसरी हैं…. !”

    ReplyDelete
  4. पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।
    पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।
    बंटी: अच्छा वो कैसे?
    पप्पू: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, " ओ माइ गोड वाऊ सो क्यूट।"
    बंटी: दूसरी वाली?
    पप्पू: वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो बोली, " ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है।
    बंटी: और तीसरी वाली?
    पप्पू: वो लखनऊ से थी जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, " या अल्लाह! कितना खूबसूरत तोहफा है।"
    बंटी: और जो अब है?
    पप्पू: वो हरियाणा से है जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोलती, "रे बावड़ी पूँछ ! यो के दे दिया भालू शा।

    ReplyDelete
  5. kaun bola andolan safal nahi raha?
    .
    .
    .
    .
    .

    72825 शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल

    प्रदेश में लम्बित 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार 11 जून को एनआईसी के साथ समीक्षा करेंगे। टीईटी की मेरिट से होने वाली शिक्षकों की इस भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी राज्य सरकार को 12 सप्ताह की मोहलत दे चुका है। भर्ती प्रक्रिया लटकने की आशंका में गत दिनों प्रदेश भर से आये टीईटी अभ्यर्थी बेकाबू हो गये थे और लाठीचार्ज में तमाम को चोटें भी आयी थी। लगातार बढ़ रहे दबाव व सुप्रीम कोर्ट की मियाद को देखते हुए बेसिक शिक्षा सचिव 11 को इस मामले की समीक्षा करेंगे और डाटा फीडिंग के बाद डाटा के एनआईसी के साथ अपलोड करने पर विचार होगा। अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी होगी कि कोई आवेदन कर्ता गलती न कर पाये और तथ्यों के गलत होने पर उसे सुधार सके। बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑन लाइन व सुचारू हो सके, इसके लिए सभी तरह के तकनीकी पहलुओं पर विचार होगा।

    ReplyDelete
  6. 15we sansodhan se jnr bharti kabhi nahi hogi.....

    अल्टरावायरस का मतलब होता है।
    beyond the legal authority
    अर्थात् वैध सीमा से परे
    15वाँ संशोधन के लिये यह शब्द
    इतना बडा काल है।
    कि इसकी चपेट में हजारों जिन्दगी आ
    जायेंगी ।
    खासकर वो जिन्हें इस संशोधन के जरिये
    नौकरी मिल चुकी है।
    जूनियर वाले इस कहर से पहले ही बच गये
    इसलिए मै उन्हें भाग्यशाली कह सकती हूँ ।
    पता नही सरकारी वकील ने सरकार को कैसे
    यह समझा दिया कि 15 केवल 72825 के लिये
    रदद है।
    बाकी के लिये नही।
    हंसी आती है ऐसे वकीलो पर , जो सरकार
    की तनख्वाह लेकर सरकार
    को ही सही दिशा नही दिखा पाते ।
    शायद इसीलिए हर प्राइवेट वकील से मात
    खा जाते हैं ।

    ReplyDelete
  7. दोस्तों रोज की तरह मैं आज फिर अपनी deit गया काम चल रहा उसने कहा जो तीन कालम बडाये गये थे उनकी फीडिंग ७६ हज़ार हो गयी है आज ८५ हो जाएगी /कल तक सारा डाटा scert को भेज दिया जायेगा

    जो फ़ाडिंग नही हो पायेगी उनके मोबाइल नो . में शून्य लिख दिया जायेगा .और एक तरफ चेकिंग का भी काम चल रहा है|

    केवल ७२८२५ की ही चर्चा है पुरे deit में | जो मेरा दोस्त है उसकी बहन का भी ११० है तो उने उसकी रैंक देखि थी जो २० हज़ार है सभी वर्ग में मतलब समझे ११० के उप्पर में केवल २० हजार मतलब पूरे उत्तर प्रदेश में करीब ३० हज़ार होगें |

    ReplyDelete
  8. Khud hi rote hai khud hi
    muskurate hai,
    Yehi haal hota hai unka jo
    dil lgate hai,
    Kabhi to nind nahi aati
    teri yaad me,
    kabhi tere khwaab
    dekhne ke liye so
    jate hain.

    ReplyDelete
  9. सम्मानित शिक्षक बहनों और भाइयों,

    आप सब द्वारा किये गये संघर्ष का प्रतिफल ये रहा आपके सामने।

    एक बार फिर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें।

    17140/18150 से सम्बन्धित शासनादेश।

    जय हिन्द
    जय शिक्षक
    जय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

    ReplyDelete
  10. आज (10 तारीख) को डीएम को दिए जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप (ज्ञापन-पत्रक)
    सेवा में
    माननीय मुख्यमंत्री महोदय
    उत्तर प्रदेश सरकार
    ( द्वारा जिलाधिकारी ............... ..........)
    विषय- 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामले में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश दिनांक 25 मार्च 2014 के अनुपालन एवं इसी अनुक्रम में दिनांक 26 मई 2014 को टी.ई.टी. अभ्यर्थियों द्वारा प्रेषित ज्ञापन के सन्दर्भ में।
    महोदय,
    हम टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिनांक 26 मई 2014 को उपरोक्त विषयक से सम्बंधित ज्ञापन का सन्दर्भ इंगित करते हुए विनम्र निवेदन के साथ आपका ध्यानाकर्षण निम्न बिन्दुओं पर कराना चाहते हैं-
    (क) 72825 शिक्षक भर्ती मामले में मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश दिनांक 25 मार्च 2014 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 12 सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया था, जिसकी समय सीमा दिनांक 17 जून 2014 को पूरी हो जायेगी किन्तु राज्य
    सरकार द्वारा इस मामले में अभी भी कोई
    सार्थक/सम्यक कार्यवाही नहीं की गयी है।
    (ख) इस सन्दर्भ में हम टी.ई.टी.
    अभ्यर्थियों ने दिनांक 26 मई 2014
    को ज्ञापन प्रेषित कर महोदय को स्थिति से अवगत कराते हुए मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने का अनुरोध भी किया था। किन्तु उक्त सन्दर्भ में भी कोई
    यथोचित सम्यक कार्यवाही नहीं की गयी।
    ( ग) 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के
    समर्थन में समय-समय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले कुछ टी.ई.टी. अभ्यर्थियों पर पुलिस बल द्वारा गलत तरीके से विभिन्न आपराधिक धाराओं में (लखनउ तथा इलाहावाद)मुकदमा
    भी पंजीकृत कर लिया गया है जिससे इन
    अभ्यर्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है एवं ये अभ्यर्थी मानसिक तनाव की स्थिति से भी गुजर रहे हैं।
    अतः महोदय से हम टी.ई.टी.
    अभ्यर्थियों की विनम्र प्रार्थना है की उपरोक्त बिन्दुओं को संज्ञान में लेते हुए
    (१)-टी.ई.टी. अभ्यर्थियों पर समय-समय पर पुलिस बल द्वारा गलत तरीके से पंजीकृत किये गए मामलों को समाप्त/वापस लेने की कृपा करें एवं,
    (२)- मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश दिनांक 25 मार्च 2014 के अनुसार निर्धारित समयावधि , दिनांक 17 जून2014 तक, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु उचित/ अवाश्यक कार्यवाही करें।
    (३)-उपरोक्त सन्दर्भ में किसी प्रकार
    की सम्यक/यथोचित कार्यवाही नहीं की गयी तो मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा दिनांक 17 जून 2014 के पश्चात हम टी.ई.टी.
    उत्तीर्ण अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस पर लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान
    विधानसभा के समक्ष एक बार पुनः प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।प्रदर्शन के दौरान घटित किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा
    भवदीय
    समस्त टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थी
    जनपद-.......... ........

    ReplyDelete
  11. 135-140 marks = 34 candidates
    130-134 marks = 168 candidates
    127-130 marks = 342 candidates
    125-126 marks = 1074 candidates
    120-124 marks = 3750 candidates
    115-119 marks = 5000 candidates
    110-114 marks = 6240 candidates
    105-109 marks = 7900 candidates
    100-104 marks = 8800 candidates
    95-99 marks = 22000 candidates
    90-94 marks = 47500 candidates
    83-89 marks = 168850 candidates
    total marks obtains = 271658 candidates

    ReplyDelete
  12. सुप्रभात मित्रो
    ..........GOOD NEWS ...........
    72,825 शिक्षक भर्ती पर बैठक कल
    लखनऊ। राज्य सरकार ने 72,825
    शिक्षकों की भर्ती के वर्ष 2011 में आए हुए
    आवेदनों को सभी जिलों में कंप्यूटर पर फीड कर
    लिया गया है। उस समय कुल 68,59,210 आवेदन
    प्राप्त हुए, इसमें से 72,133 ने वापस ले लिए और
    मौजूदा समय विभाग के पास 67,87,077 आवेदन है।
    सचिव बेसिक ने एनआईसी के अधिकारियों के साथ
    बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बुधवार को बैठक बुलाई
    है। AMAR UJALA ब्यूरो

    ReplyDelete
  13. एक पद के लिए 93 आवेदन
    टीईटी पास बीएड वालों के लिए शिक्षक
    बनना आसान नहीं होगा। बेसिक शिक्षा विभाग
    से मांगे गए आवेदन में 67,87,077 आवेदन
    कंप्यूटर पर फीड किए गए हैं। इस हिसाब से
    देखा जाए तो शिक्षक के एक पद के लिए 93
    आवेदन हुए। इससे सहज
    अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक बनने के
    लिए कितनी मारामारी होगी।
    लखनऊ के लिए सबसे कम आवेदन
    सीतापुर 2,34,354, लखीमपुर
    खीरी 2,17,673, हरदोई 2,09,736,
    गोंडा 2,08,006, शाहजहांपुर 2,06,328,
    बहराइच 1,95,543, बरेली 1,77,832, बदायूं
    1,66,420, पीलीभीत 1,46,363, मुरादाबाद
    1,31000, सहारनपुर 1,14,892, उन्नाव
    1,09,238, आगरा 36,935, कासगंज
    95,204 तथा लखनऊ 15,392 आवेदन
    कंप्यूटर पर फीड किए गए हैं।

    ReplyDelete
  14. "जिंदगी तो उसकी है
    जिसकी मौत पे
    जमाना अफसोस करे,

    वरना

    जनम तो हर किसी का
    मरने के लिए ही
    होता है...।।।

    ReplyDelete
  15. 72825 शिक्षकों की ऑन लाइन
    भर्ती प्रक्रिया के लिए समीक्षा कल
    प्रदेश में लम्बित 72825
    शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बेसिक
    शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार 11
    जून को एनआईसी के साथ समीक्षा करेंगे।
    टीईटी की मेरिट से होने वाली शिक्षकों की इस
    भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी राज्य सरकार
    को 12 सप्ताह की मोहलत दे चुका है।
    भर्ती प्रक्रिया लटकने की आशंका में गत
    दिनों प्रदेश भर से आये टीईटी अभ्यर्थी बेकाबू
    हो गये थे और लाठीचार्ज में तमाम को चोटें
    भी आयी थी। लगातार बढ़ रहे दबाव व सुप्रीम
    कोर्ट की मियाद को देखते हुए बेसिक
    शिक्षा सचिव 11 को इस मामले
    की समीक्षा करेंगे और डाटा फीडिंग के बाद
    डाटा के एनआईसी के साथ अपलोड करने पर
    विचार होगा।
    अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी होगी कि कोई
    आवेदन कर्ता गलती न कर पाये और तथ्यों के
    गलत होने पर उसे सुधार सके। बेसिक
    शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने
    बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑन लाइन व सुचारू
    हो सके, इसके लिए सभी तरह के
    तकनीकी पहलुओं पर विचार होगा।

    ReplyDelete

  16. मेरे लफ़्ज़ों की पहचान, गर कर लेती वो,
    उसे मुझसे नही,खुद से मोहब्बत हो जाती..!

    ReplyDelete
  17. 72825 पर बैठक कल
    6859210 में से 6787077 आवेदन हो पाये फीड

    ReplyDelete
  18. थककर बैठी हुई
    उम्र की इस ढलान पर ||
    कभी बहा करती थी
    यह गंगा उफान पर ||
    वर्षों का इतिहास समेटे
    कथा कह रही ,
    आँसू पीते ,मलबा ढोते
    मगर बह रही ,
    टुकड़ों में बंट जाती है
    यह हर कटान पर ||
    ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश
    सगर भी भूल गये ,
    कहाँ भागीरथ की
    पूजा के फूल गये ,
    गंगा को अब बेच रहे
    पंडे दुकान पर ||
    इससे ही महिमा है
    काशी औ प्रयाग की ,
    मगर यही गंगा लपटों में
    घिरी आग की ,
    इसका जल लहराता था
    पूजा अजान पर ||
    गंगा कोई नदी नहीं
    यह माता है ,
    वेदों की यह साक्षी है
    उद्गाता है ,
    यही मुक्ति देती है
    सबको श्मशान पर ||
    वन में बहती गंगा
    बहती चट्टानों में
    देवों में भी पूजित -
    पूजित इंसानों में ,
    मगर आज संकट है
    इसके आन -बान पर ||

    ReplyDelete

  19. TODAY'S THOUGHT

    "बक्श देता है 'खुदा' उनको,
    जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है।
    वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है,
    जिनकी नियत खराब होती है।

    ReplyDelete
  20. दोस्ती करो तो धोखा मत देना..
    दोस्ती को आंसू का तोहफा मत देना.!
    .
    दिल से रोऐ कोई तुम्हें याद करके..
    ऐसा किसी को मौका मत देना.!
    .
    दोस्ती तो सिर्फ इत्तेफाक है..
    ये तो दिलों की मुलाकात है.!
    .
    दोस्ती नही देखती ये दिन है कि रात है..
    इसमें तो सिर्फ विश्‍वास और जज्वात है.!
    .
    दर्द काफी है जिंदगी को सताने के लिऐ..
    दोस्त जरूरी है जिंदगी को बिताने के लिऐ.!
    .
    कौन मरता है कोई किसके लिऐ..
    हम तो जिंदा हैं सिर्फ आपके लिऐ..!

    ReplyDelete
  21. नमस्कार साथियों ।।
    इंतजार समाप्ति की ओर है । अब अनुमानित
    मेरिट नही बल्कि असली मेरिट आने वाली है ।
    सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा में
    भर्ती पूरी तो नही पर शुरू जरुर होने जा रही है ।
    17 जून से पहले शुरू हो सकती है काउंसिलिंग
    प्रक्रिया । 25 जून से पहले किसी भी हालत में
    भर्ती का कुछ भाग पूरा कर लिया जायेगा । और
    शेष कार्य को द्वितीय दौर में निरंतर
    जारी रहना बताया जायेगा कोर्ट में ।
    बाकी जो हो रहा है वो सब आपके सामने है ।
    डायट का हाल बेहाल है, कार्य बहुत तेजी से
    हो रहा है , अब तक सोती रही डायट अब रात
    को जागने को मजबूर है । हर बार की तरह इस
    बार भी उम्मीद के साथ।।।।।
    जय हो।

    ReplyDelete
  22. Mohabbat Ki Zanjeer Se Dar Lagta Hai

    Kuch Apni Taqdeer Se Dar Lagta Hai

    Jo Mujhe Tujh Se Juda Karti Hai

    Mujhe Haath Ki Uss Lakeer Se Dar Lagta hai.......

    ReplyDelete
  23. एक व्यक्ति ने किसी संत से पूछा, ‘‘जीवन को सुंदर बनाने की इच्छा है इसलिए मुझे कोई ऐसा उपदेश दीजिए जिससे जीवन को मैं अच्छा बना सकूं।’’
    संत ने अपने पास रखी हुई तीन चीजें उठाकर उस
    व्यक्ति को दे दीं, ‘‘थोड़ी सी रूई, एक मोमबत्ती और एक सुई।’’
    तीनों चीजें उसके हाथ में देने के बाद संत ने कहा, ‘‘बस हो गया हमारा उपदेश, अब जाओ।’’
    वह आदमी वहां से चल पड़ा, पर उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि संत ने ये चीजें उसे क्यों दी। वह व्यक्ति वापस संत के पास आकर बोला, ‘‘महाराज यह जो कुछ आपने दिया यह मेरी समझ में नहीं आ रहा है।’’
    संत ने कहा, ‘‘यह जो रूई दी है, इसकी खासियत यह है कि यह धागा बनकर हर एक की लाज ढंकती है। मेरे परमात्मा का प्यारा इंसान भी वही है जो दूसरों की लाज ढंका करता है और दूसरों को संरक्षण देता है।’’ ‘और यह मोमबत्ती?’’
    ‘‘मोम बनकर जलती जरूर है, लेकिन प्रकाश बनकर अंधेरा दूर करती है, दूसरों को रास्ता दिखाती है। तुम भी इसी रूप को धारण करो। सदैव दूसरों के लिए प्रकाश बनकर रहना और तीसरी चीज तुमको दी है, सुई ’। सुई के बिना संसार का काम नहीं चलता। टुकड़ों को, फटे हुओं को, कटे हुओं को जोडऩे का काम करती है। सुई के बिना कोई जुड़ा नहीं करता।
    तो दुनिया में भी परमात्मा का प्यारा वही है जो फटे हुए दिलों को सिला करता है, जो टूटे हुए दिलों को जोड़ा करता है, बिखरे हुओं को जो इकट्ठा करता है। यही मेरा उपदेश है !!!
    यही हमारे जीवन का भी कार्य होना चाहिए.. जोड़ते चलो, उजाला करते चलो.. यही जीवन का मूल है !!!
    खुश रहें खुश रखें... शुभ दिवस...

    ReplyDelete
  24. C.
    C.
    S.
    Spend your time to those who love u unconditionally ........
    Not with those who love u only when the condition is right for them.............

    ReplyDelete
  25. एक मनचले लड़के ने फ़ोन घुमाया।

    लड़का(फ़ोन पर): हेल्लो, चमेली केसी है तू?
    लड़की: कौन ?

    लड़का: तेरा आशिक़ बोल रहा हूँ, मेरी छम्मक-छल्लो।

    लड़की: तू चिंटू बोल रहा है क्या?
    लड़का: अरे वाह, मेरा नाम इतनी जल्दी पहचान गयी।

    लड़की: तेरे पापा का नाम बंसीलाल ही है ना?
    लड़का: हां, बिलकुल सही।

    लड़की: और तेरे दादा का नाम रामलाल है?
    लड़का: अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी जानकारी रखी हुई है।

    लड़की: अबे हरामजादे, मैं तेरी बहन बोल रही हूँ, गलती से तुमने घर का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हूँ तुम्हें।

    ReplyDelete
  26. एक आइसक्रीम वाला रोज एक मोहल्ले में
    आइसक्रीम बेचने जाया करता था , उस
    कालोनी में सारे पैसे वाले लोग रहा करते थे .
    लेकिन वह एक परिवार
    ऐसा भी था जो आर्थिक तंगी से गुजर
    रहा था.
    उनका एक चार साल का बेटा था जो हर दिन
    खिड़की से उस आइसक्रीम वाले को ललचाई
    नजरो से देखा करता था. आइसक्रीम
    वाला भी उसे पहचानने लगा था . लेकिन
    कभी वो लड़का घर से बाहर
    नहीं आया आइसक्रीम खाने .
    एक दिन उस आइसक्रीम वाले का मन
    नहीं माना तो वो खिड़की के पास जाकर
    उस
    बच्चे से बोला ,
    " बेटा क्या आपको आइसक्रीम
    अच्छी नहीं लगती. आप
    कभी मेरी आइसक्रीम नहीं खरीदते ? "
    उस चार साल के बच्चे ने बड़ी मासूमियत के
    साथ
    कहा ,
    " मुझे आइसक्रीम बहुत पसंद हे . पर माँ के पास
    पैसे नहीं हे "
    उस आइसक्रीम वाले को यह सूनकर उस बच्चे
    पर बड़ा प्यार आया . उसने कहा ,
    " बेटा तुम मुझसे रोज आइसक्रीम ले
    लिया करो. मुझसे
    तुमसे पैसे नहीं चाहिए "
    वो बच्चा बहुत समझदार निकला . बहुत सहज
    भाव से बोला ,
    " नहीं ले सकता , माँ ने कहा हे किसी से मुफ्त
    में कुछ लेना गन्दी बात होती हे , इसलिए में
    कुछ दिए बिना आइसक्रीम नहीं ले सकता "
    वो आइसक्रीम वाला बच्चे के मुह से
    इतनी गहरी बात सूनकर आश्चर्यचकित रह
    गया . फिर उसने कहा ,
    " तुम मुझे आइसक्रीम के बदले में रोज एक
    पप्पी दे दिया करो . इस तरह मुझे आइसक्रीम
    की कीमत मिल जाया करेगी " बच्चा ये सुकर
    बहुत
    खुश
    हुआ वो दौड़कर घर से
    बाहर आया . आइसक्रीम वाले ने उसे एक
    आइसक्रीम दी और बदले में उस बच्चे ने उस
    आइसक्रीम वाले के गालो पर एक पप्पी दी और
    खुश होकर घर के अन्दर भाग गया .
    अब तो रोज का यही सिलसिला हो गया.
    वो आइसक्रीम वाला रोज आता और एक
    पप्पी के बदले उस बच्चे को आइसक्रीम दे
    जाता .
    करीब एक महीने तक यही चलता रहा . लेकिन
    उसके बाद उस बच्चे ने अचानक से आना बंद कर
    दिया . अब वो खिड़की पर भी नजर
    नहीं आता था .
    जब कुछ दिन हो गए तो आइसक्रीम वाले
    का मन नहीं मन और वो उस घर पर पहुच गया .
    दरवाजा उस बालक की माँ ने खोला .
    आइसक्रीम वाले ने उत्सुकता से उस बच्चे के
    बारे में पूछा तो उसकी माँ ने कहा , " देखिये
    भाई
    साहब हम गरीब लोग हे . हमारे
    पास इतना पैसा नहीं के अपने बच्चे को रोज
    आइसक्रीम खिला सके . आप उसे रोज मुफ्त में
    आइसक्रीम खिलाते रहे. जिस दिन मुझे ये
    बात पता चली तो मुझे बहुत
    शर्मिंदगी हुई .आप एक अच्छे इंसान हे लेकिन में
    अपने बेटे
    को मुफ्त में आइसक्रीम खाने
    नहीं दे सकती . "
    बच्चे की माँ की बाते सूनकर उस आइसक्रीम
    वाले ने जो उत्तर दिया वो आप सब के लिए
    सोचने का कारण बन सकता हे ,
    " बहनजी , कौन कहता हे की में उसे मुफ्त में
    आइसक्रीम
    खिलाता था . में इतना दयालु
    या उपकार करने वाला नहीं हु में व्यापार
    करता हु . और आपके बेटे से जो मुझे
    मिला वो उस आइसक्रीम की कीमत से
    कही अधिक मूल्यवान था . और कम मूल्य
    की वास्तु का अधिक मूल्य वसूल
    करना ही व्यापार
    हे ,
    एक बच्चे का निश्छल प्रेम पा लेना सोने
    चांदी के सिक्के पा लेने से कही अधिक
    मूल्यवान हे . आपने अपने बेटे को बहुत अच्छे
    संस्कार दिए हे लेकिन में आपसे पूछता हु
    क्या प्रेम का कोई मूल्य नहीं होता ?" उस
    आइसक्रीम
    वाले के अर्थपूर्ण शब्द सूनकर
    बालक की माँ की आँखे भीग गयी उन्होंने
    बालक को पुकारा तो वो दौड़कर आ गया .
    माँ का इशारा पाते ही बालक दौड़कर
    आइसक्रीम वाले से लिपट गया . आइसक्रीम
    वाले ने बालक को गोद में उठा लिया और
    बाहर जाते
    हुए कहने लगा ,
    " तुम्हारे लिए आज चोकलेट आइसक्रीम
    लाया हु . तुझे बहुत पसंद हे न ?"
    बच्चा उत्साह से बोला ,
    " हां बहुत "
    बालक की माँ ख़ुशी से रो पड़ती है..

    ReplyDelete
  27. tet merit nahi toh bharti bhi nahi g yeh betao ki jinki fees wapes ho gayi ho gayi hai unka kya hoga aaj unke betayi hai ki unke form feed nahi kare gaye jabki aap kal beta rahe the ki aap ne unke form feed ho gaye hai

    ReplyDelete
  28. 'इंसान' चेहरा तो साफ रखता है,
    जिस पर लोगों की नजर होती है...
    मगर ‪#‎दिल‬ को साफ नही रखता
    जिस पर ‪#‎ऊपर‬ वाले की नजर होती है।

    ReplyDelete
  29. अभी उनकी अलग लिस्ट बनी हुई है

    ReplyDelete
  30. Mr.tmntbbn bhai ab to comment padane ki aadat si ban gayi hai .
    Bharti ho Jane ke baad bhi is bloge per
    Bane rahna . Aap ke comment Bahut Sahi Aur prerna purn hota hai Aur bhi aage ek dushare se Jude rahenge. Jai tet bharti ham logo ka bhagwan bhala kare.

    ReplyDelete
  31. Dear tmntbn ji kya ignou bed 72825 me valid hai

    ReplyDelete
  32. अल्टरावायरस का मतलब होता है।
    beyond the legal authority
    अर्थात् वैध सीमा से परे
    15वाँ संशोधन के लिये यह शब्द इतना बडा काल है।
    कि इसकी चपेट में हजारों जिन्दगी आ जायेंगी ।
    खासकर वो जिन्हें इस संशोधन के जरिये नौकरी मिल चुकी है।
    जूनियर वाले इस कहर से पहले ही बच गये
    इसलिए मै उन्हें भाग्यशाली कह सकती हूँ ।
    पता नही सरकारी वकील ने सरकार को कैसे यह समझा दिया कि 15 केवल 72825 के लिये रदद है।
    बाकी के लिये नही।
    हंसी आती है ऐसे वकीलो पर , जो सरकार की तनख्वाह लेकर सरकार को ही सही दिशा नही दिखा पाते ।
    शायद इसीलिए हर प्राइवेट वकील से मात खा जाते हैं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir ji mere pas tet 11 ka record kho gaya hai kya isse bharti me koi problem aasakti hai

      Delete
  33. क्यों कहते हो कि कुछ बहतर नहीं होता,
    सच तो ये है......
    जैसा चाहो वैसा नहीं होता...
    कोई तुम्हारा साथ ना दे तो गम ना करना,
    क्योंकि खुद से बड़ा हमसफर नहीं होता!!!!!

    ReplyDelete
  34. ये फीस वापसी वाला क्या चक्कर है ????? कुछ फैसले सरकार
    को भी करने दोगे या अभी भी अखबार को ही सरकार मानते
    रहोगे ..... फीस वापसी वालों मस्त रहो तुम्हे कोई बाहर नही कर
    सकता ,,,, जो लोग यह समझ रहे हैं कि सरकार भर्ती फँसाने के
    लिए उन्हें बाहर निकाल सकती है वो लोग यह क्यों नही समझ रहे
    हैं कि आज की तारीख में सरकार की पहली वरीयता सुप्रीम कोर्ट
    द्वारा फँसा ली गई अपनी गर्दन बचाने की है ना कि भर्ती फँसाने
    की ........फीस वापसी वालों के बहाने ही तो संशोधित
    विज्ञप्ति आएगी जिसमे सचिव द्वारा जारी विज्ञापन वाला पेंच
    निकाला जाएगा .....ये एक ऐसा पेंच है जिसके बारे में मेरे सिवाय
    हमारा कोई पैरवीकार ,वकील और सरकार बोल/सोच भी नही सकती और
    इसको निकाले बिना नियुक्ति भी नही हो सकती वरना कपिलदेव
    फिर से अपने आपको बीएसए समझने लगेगा .....

    ReplyDelete
  35. Baadal nahi to barsaat bhi nahi_din nahi to raat bhi nahi-aag nahi to dhua bhi nahi-pyaar nahi to rishte bhi nahi-ham nahi to tum nahi-TET MERIT NAHI TO BHARTI BHI NAHI..JAY HANUMAAN JAY SHRI RAAM.

    ReplyDelete
  36. Koi chance nahi lagata hai kuki gen-105, obc- 103,sc-100,last merit ho sakati hai kuki jab 10% ladakai 110 sai adik hai to eska matlab har diet par 10% adik hogai agar 10%manai to har diet par 20000 ladakai 110 sai adik hogai merit bahut high jaiga

    ReplyDelete
  37. Male aur female ki merit me kitna diff rahega

    ReplyDelete
  38. आज फिर से फीस वापसी वाला विवाद सुर्खियों में है , बहुत से भाई बहन परेशान है , पर मित्रों ये खबर अमर उजाला ने छापी है जो हमेशा हमारे खिलाफ लिखता है | गोरखपुर DITE में सभी फार्मो की फीडिंग हुई है | इसलिए निश्चिंत रहे ,सब ठीक होगा | जय हिन्द , जय टेट

    ReplyDelete
  39. आज कल ACID ATTACKS { तेजाब से हमला } के बारे में अक्सर सुनते रहते हैं.......दोस्तों अगर किसी के उपर तेजाब पड़ जाऐ या किसी ने तेजाब डाल दिया गया हो तो क्या करें..............?????????????......................नहीं पता तो इस जानकारी को पढ़ें........ शरीर के जिस हिसे पर तेजाब पड़ गया हो उस पर सब से पहले जितना जल्दी हो सके उस के उपर दूध { MILK } डाले जहा तेज डाला था या गलती से गिरा .........दूध तब तक डालते रहे जबतक दूध फटना बंद ना हो.... दूध को बहता रहने दे उपर से और डालते जाए और ये काम जितना जल्दी हो सके उतना ही अच्छा हैं..क्यों के जितनी देर होगी शरीर को उतना ही नुकसान होता रहे गा .....

    ReplyDelete
  40. ..अगर तेजाब पड़ने के साथ ही तुरंत दूध के साथ अच्छी तरह धोदे { जेसे पहले बताया } तो आप देखेगे के आप को पता भी नहीं चलेगा कहा तेजाब गिरा था या डाला गया था .....सकिन पर भी कोई दाग नहीं पड़ता ..............इस जानकारी को जितना हो सके लोगों तक पहुँचाओ ..............आप का एक सुझाव किसी की जिंदगी बदल सकता है.

    ReplyDelete
  41. चलो बेबी आज कहीं लाँग ड्राइव पर चलते हैं आज तो बहुत गर्मी है सराहनपुर कैसा रहेगा
    शाम तक वापस आ जाएँगे यार
    नही तो अगर कम टाइम है तो फिर चलो मसूरी चलो
    अब मना मत करना दोनों मे एक जगह तो चलना ही है
    मजाक नही है जी
    नही तो मरो वहीं गर्मी मे मुझे क्या है मेरे घर मे ऐसी तैसी भी है न !

    ReplyDelete
  42. Mr tmntbbn or any respect person tell me kya 72825 me ignou bed valid hai

    ReplyDelete
  43. Where are your bhai tmntbbn Ji
    Please comment regarding prt meeting & prt bharti
    Thanks tet spoter

    ReplyDelete
  44. Gen male art ki merit kahan tak aa sakti h

    ReplyDelete
  45. भाइयो आज लगता लखनऊ में लाठियां खाना सफल रहा वर्ना मेरे गाँव के लोग कहते थे तू क्यों पिटता डोलता है कुछ भी हासिल नहीं होगा
    लेकिन आज लग रहा है कि लाठियों की चोट पर मरहम लगने जा रहा है
    पर मित्रो मैं एक वादा करता हूँ कि अपने जीते जी इस सपा को कभी वोट नहीं दूंगा और बच्चों से भी कह जाऊंगा कि इस पार्टी को कभी वोट न दें।

    ReplyDelete
  46. Mr tmntbbn..
    Nmaskar sir.. Mujhe apse ek salah chahiye tha..agar aap muje bta denge to aapki bahot mehrbani hogi.. Sir mera selection fci department me AG Tech grade3 post pr hua hai aur uska call letter b aa gya hai jiski joining 23 june ko hai..sir mere 125 no tet me hai..meri teacher bnane ki bdi ichha thi pr is gov k rawaiye ki wajah se maine apna aim change kr diya aur main ssc ki prepration krne lga..qki muje pta tha ki ye gov up ki koi bharti nhi kr payegi isliye main central ki prep karne lga..
    Sir plz mera margdarshan kre ki mujhe kya karna chahiye..

    ReplyDelete
  47. Mr tmntbbn..
    Nmaskar sir.. Mujhe apse ek salah chahiye tha..agar aap muje bta denge to aapki bahot mehrbani hogi.. Sir mera selection fci department me AG Tech grade3 post pr hua hai aur uska call letter b aa gya hai jiski joining 23 june ko hai..sir mere 125 no tet me hai..meri teacher bnane ki bdi ichha thi pr is gov k rawaiye ki wajah se maine apna aim change kr diya aur main ssc ki prepration krne lga..qki muje pta tha ki ye gov up ki koi bharti nhi kr payegi isliye main central ki prep karne lga..
    Sir plz mera margdarshan kre ki mujhe kya karna chahiye..

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।