/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, June 7, 2014

Information : पेट्रोल पम्प पर 10 चीटिंग्स, बचने के उपाय


पेट्रोल पम्प पर 10 चीटिंग्स, बचने के उपाय
10 Cheatings at Petrol Pumps, Tricks and Tips to Alert


मीटर रीडिंग:- कई बार आप पेट्रोल भरवाने गए और मीटर नहीं देखा। हो सकता है मीटर में पहले से कोई फीगर रन कर रहा हो और आपको उसी फीगर के आगे से पेट्रोल मिले। यानि की अगर मीटर में पहले से 100 रूपए का फीगर चल रहा है तो आपको 1000 रूपए का नुकसान तय है। पेट्रोल भरने वाले से पहले उस फिगर को जीरो करने 







जीरो देखा की नहीं:- हो सकता है आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पम्पकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे। आजकल सभी पेट्रोल पम्प पर डीजीटल मीटर होते हैं। इनमें आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है। इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग करने की गुजांइश बेहद कम हो जाती है





रीडिंग हो इससे स्टार्ट:- पेट्रोल पम्प मशीन में जीरो फीगर तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग स्टार्ट किस फीगर से हुई। सीधे 10, 15 या 20 से। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट हो। अगर 3 से ज्यादा अंक पर जम्प हुआ तो समझो आपका नुकसान भी उतना ही होगा 






मीटर चला रहा तेज:- आपने पेट्रोल आर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपम्पकर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहे। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो। 





कब भरवा रहे हैं पेट्रोल:- आप पेट्रोल कब भरवा रहे हैं, यह पहलू भी महत्वपूर्ण है। अगर आप दोपहर को पेट्रोल भरवा रहे हैं तो आपका फायदा कम होगा। सुबह और रात में पेट्रोल भरवाने में आप उसी पैसे में ज्यादा फायदा ले सकते हैं। पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल को स्टोर करने के लिए थोड़ी दूर पर टैंक बनाया जाता है। यह जमीन से 4 से 6 मीटर नीचे बनाया जाता है। यहां स्टोर पेट्रोल को गर्म होने में गर्मी दोपहर में ही मिलती है। इसका मतलब है कि सुबह और रात को तापमान कम रहता है और पेट्रोल जमा हुआ रहता है। और जब आप सुबह/रात में पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको उसी पैसे में प्वांइट-टू-प्वाइंट पेट्रोल मिलता है और आपका माइलेज ज्यादा रहता है। जबकि दोपहर में पेट्रोल का घनत्व फैलता है और आपको कम पेट्रोल मिलता है। 






डिजीटल मीटर वाले पम्प पर ही जाएं:- देश में लगातार पुरानी पेट्रोल पम्प मशीनें हटाई जा रहीं हैं और डीजीटल मीटर वाले पम्प इंस्टाल किए जा रहे हैं। आपभी ध्यान रखें, हमेशा डीजीटल मीटर वाले पेट्रोल पम्प से ही पेट्रोल/डीजल भरवाएं। पुरानी पेट्रोल पम्प मशीनों में कम पेट्रोल भरे जाने की पूरी संभावना रहती है 






सूने पम्प पर न जाएं:- हमेशा पेट्रोल उसी पम्प से भरवाएं जहां कुछ लोग पेट्रोल लेने के लिए मौजूद हों। अगर आप सूने पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल भरतवाते हैं, तो आपको पेट्रोल कम मिल सकता है। ध्यान रखें, अगर आप सूनी पेट्रोल पम्प मशीन से पेट्रोल ले रहे हैं तो, नोजॅल में पेट्रोल आने से पहले वाली हवा आपकी गाड़ी की टंकी में भर जाए और आपको कुछ प्वाइंट्स का नुकसान हो जाए -





रिजर्व से पहले भरवाएं पेट्रोल:- बहुत कम लोगों को पता है कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऎसे मे आप पेट्रोल भरवाते हैं, तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी। इसलिए कम से कम टैंक के रिजर्व तक आने का इंतजार नहीं करें। आधा टैंक हमेशा भरा रखें। 





रूक-रूक कर चल रहा मीटर:- अक्सर आपने देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रूक जाता है। लेकिन इसी तरह रूक-रूक कर आपको मांगा गया पेट्रोल दे दिया जाता है। खबरदार, ऎसे पेट्रोल पम्प में खराबी होती है। बार-बार रूकने से आपको कई प्वाइंट्स का नुकसान होता है



स्टाइल छोड़ें, उतरें कार से:- अधिकांश लोग जब अपनी कार में पेट्रोल/डीजल भरवाते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते हैं। इसका फायदा उठाते हैं पेट्रोलपम्पकर्मी। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतरें और मीटर के पास खड़े हों और सेल्सकर्मी की सारी गतिविधियों को देखें। इससे आपके साथ चीटिंग होने के मौके बेहद कम हो जाते हैं -


News Information Source / Sabhaar : Social Media Facebook & patrika news paper



54 comments:

  1. आज का विचार
    .
    उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं,
    उपलब्धियां बढ़ेंगी तो निश्चित ही आपकी आलोचनाएं
    भी बढ़ेंगी।

    ReplyDelete
  2. TODAY'S THOUGHT
    .
    .
    God is not an object of senses, but the feeling of feelings,
    the sound of silence, light of life, the essence of the world,
    & the taste of bliss.

    ReplyDelete
  3. दोस्तोँ मै आपको दिन पर इसी न्यूज पर मिलूँगा
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    B Ed Counseling : 16 से शुरू होगी बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग

    ReplyDelete
  4. पेन खो जाए तो नया ले सकते हो, मगर उसका ढक्कन खो जाए
    तो नया नहीं ले सकते.
    इसलिए लाइफ में हमेशा याद रखना,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    पेन हमेशा "टिचुक-टिचुक" वाला ही लेना!

    ReplyDelete
  5. |
    |

    !
    रे
    !
    सु
    !
    नो
    !
    तो
    !

    !
    ही
    !

    !

    !
    बा
    !

    !
    !
    Wo KahiN Bhi Rahe Sar Pe Uske Ilzaam To Hai.
    Uske Hathon Ki Lakeeron Me Mera Naam To Hai.
    Wo Mujhe Apna Banaye Ya Na Banaye,
    Zamane Me Mere Naam Se Wo Badnam To Hai.

    ReplyDelete
  6. |
    |

    !
    रे
    !
    सु
    !
    नो
    !
    तो
    !

    !
    ही
    !

    !

    !
    बा
    !

    !
    !
    always u r busy to find a perfect person for you...
    but here an imperfect person is ALWAYS trying to make ur life perfect .....!!!

    ReplyDelete
  7. !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    Nafrat"Ho Jaygi
    Tumko Bhi
    "Dunya" Se,
    DOSTON"
    Muhabat"
    Kisi se"
    Beshumar"
    Kr K Dekhna....

    ReplyDelete
  8. Sarkar ke Divisional bench
    me jane ki khabar puri tarah galat nikli...
    11 june ko adhikariyon ki meeting hai
    12 june tak wait kijiye
    uske baad aap sabhi ko good news mil
    sakti hai..

    ReplyDelete
  9. पत्नी की रोज रोज की झिक- झिक से परेशान
    रामू अपना सामान बांधते हुए बोला:-
    'अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा.....
    रामू रेलवे स्टेशन गया,
    रामू ट्रेन में चढने लगा तभी आकाशवाणी हुई:-
    "इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जायगी"
    रामू एयर पोर्ट गया.....
    वो प्लेन में चढने लगा कि आवाज आई:-
    "इसमें मत चढ, ये क्रैश हो जाएगा"....
    रामू ने बस में जाने की सोची लेकिन फिर आवाज
    आई :-
    "इसमें मत चढ ये खाई में गिर जाएगी"
    रामू गुस्से से बोला :-
    "कौन है यार?
    आवाज आई:-
    " मैं भगवान हूं !
    रामू रोते हुए बोला:-
    "प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ रहा था,
    तब आपका गला बैठ गया था क्या......???

    ReplyDelete
  10. सीधी बात नो बकवास...
    IGNOU के सहयोग से दो साल का दूरस्थ
    शिक्षा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षण में
    डिप्लोमा यदि शिक्षा मित्रों को इस योग्य बनाया है कि वो टेट
    पास कर सकें
    तो उनका डिप्लोमा और उसके बल पर नियुक्ति का दावा वैध
    होगा अन्यथा नही .....
    इस फैसले के विरुद्ध नो अपील ,नो दलील

    ReplyDelete
  11. एक पत्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन
    जाता है ..
    इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पत्थर ही रहते है ..!!

    ReplyDelete
  12. पति : फोन आया था । कल सुबह मां आ
    रही है।
    उनकी ट्रेन सुबह 4 बजे पहुंच
    जाएगी ।
    पत्नी : अभी 4 माह पहले
    ही तो तुम्हारी मां यहां से गई
    हैं।
    फिर अचानक कैसे आ रही हैं ? कल
    रविवार है, मैंने सोचा था, कल
    थोड़ा आराम से उठूंगी, लेकिन
    तुम्हारी मां को रविवार
    को ही आना है और वह भी सुबह 4
    बजे। इतनी सुबह taxi कहां से ..... ?
    .
    ..
    ...
    ....
    पति : मेरी... नहीं तुम्हारी मां आ
    रही है।
    पत्नी : अरे वाह... मम्मी ......? .....
    2 माह हो गये उनसे
    मिले हुए। सुनो ना मेरे पास taxi
    वाले का नंबर भी है उसे फोन कर
    लेते हैं कल सुबह ठीक टाईम पर आ
    जाएगा। चलो अच्छा है कल सण्डे है
    बच्चों का स्कूल भी नहीं है वे
    भी नानी को लेने स्टेशन

    ReplyDelete
  13. 2 lovers in Domino's Pizza . Ladka: Kya Logi?
    .
    Ladki :
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    "Kadi Chawal mangwa lo"
    .
    .
    Waiter to Boy: Govt. School ki Ladkiya PatAoge to aisa hi hoga.

    ReplyDelete
  14. शुभ प्रभात मित्रो ,
    सपा सरकार गधो से प्रेम करती है इसमें किंचित भी संशय नहीं है , क्योकि वो जानते है कि गधो को कुछ भी कहो वो मान जायेंगे , ज्ञान जैसे शब्दों से उनका दूर तक कोई नेता नहीं है, इसलिए शिक्षा शत्रु को समायोजित करना चाहती है कि अगले २०/२५ साल तक ये सरकार को अपना बाप समझ कर उनकी जी हुजूरी करते रहे ,
    लेकिन इनका भ्रम जल्दी ही टूट जायेगा , इस बार इनकी टक्कर टेट के लड़ाकों से है जो शिक्षा शत्रुओ और सरकार दोनोँ कि बैंड बजने में सक्षम है ,

    ReplyDelete
  15. टेट संघर्ष मोर्चा हर उस बाधा से लड़ने के लिए तैयार है जो ७२८२५ के रस्ते आने कि कोशिश करेगा |
    शिक्षा मित्रो का मामला न्यायलय जाना तय है और अभी एक मोहतरमा कह रही थी कोर्ट इस मामले को सहानुभूति के नज़रिये से देखते हुए फैसला कर सकता है क्योकि इनकी संख्या १.७० हजार है ,
    इतने शिक्षक एक साथ रखना सरकार के लिए टेढ़ी खीर होगी, मैडम जी कोर्ट भावनाओ में फैसले नहीं करती ,

    ReplyDelete
  16. न्यायालय को जब यह बताया जायेगा कि ४ लाख अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कर चुके है और अभी तक बेरोजगार है इसके बावजूद सरकार इन गधो को नियुक्ति देना चाहती है तो कोर्ट सरकार कि मंशा पर रोक जरूर लगा देगी
    डबल बेंच पहले ही अपने फैसले में शिक्षा शत्रुओ को टेट का हंटर मार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट भी इन्हे शिक्षा शत्रु घोषित कर चुकी है
    खुश रहो अभय रहो
    जय टेट संघर्ष मोर्चा

    ReplyDelete
  17. वो सब तो ठीक है लेकिन पाकिस्तान वाले 26
    मई के बाद से सीमा पर सीज़-फायर
    का उल्लंघन क्यों नहीं कर रहे हैं? पहले तो हर
    हफ्ते करते थे?

    ReplyDelete
  18. सरकार को यदि कुछ देना ही है तो धमकी दो कि यदि जून तक
    काउंसिलिंग शुरू ना हुयी तो जो काम 3 जून को लखनऊ में हुआ
    था वही काम जुलाई में प्रदेश के सभी जिलों में होगा ,, इस बार
    पूरा प्रदेश धू धू करके जलेगा ..... हमें politics of
    deterrence का प्रयोग करना चाहिए ,,, हमें यथार्थ में
    ऐसा नागरिक बने रहना है जो क़ानून का सम्मान करता हो

    ReplyDelete
  19. अव्वल तो 3 जून
    की हिंसा के बाद मीडिया और सरकार हमारी धमकी को गंभीरता से
    ना लेने की गलती नही करेंगी ,,यदि सरकार हमारी हमारी दहाड़
    को बन्दर घुड़की समझती है तो टेट संघर्ष मोर्चे के जाँबाज आज
    की तारीख में अपनी धमकी को मूर्तरूप देने में 3 जून से
    कहीं ज्यादा सक्षम हैं ,,, स्वयं महात्मा गाँधी ने भी 8 अगस्त
    1942 के भारत छोड़ों आन्दोलन की घोषणा करते हुए उस वक्त
    हिंसक आन्दोलन किये जाने की परोक्ष सहमति दे दी थी जब
    उन्होंने करो या मरो का नारा दिया था ,,, वो आन्दोलन गाँधीवाद
    के दायरे के बाहर था परन्तु जब अंग्रेज सरकार ने गाँधी जी पर
    इस बात के लिए दबाव डाला कि वो आन्दोलन में
    हो रही हिंसा की निंदा करें तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए
    कहा कि ब्रिटिश सरकार ने भारतवासियों को हिंसक बनने के लिए
    मजबूर किया है ....

    ReplyDelete
  20. सभी अहिंसक आन्दोलन व्यापक पैमाने पर हिंसक संघर्ष
    की तैयारी मात्र होते हैं , इतिहास में झाँकने पर हमें देखने
    को मिलेगा कि इस तरह के अधिकाँश मामलों में सिर्फ ट्रेलर से
    ही काम चल गया पूरी पिक्चर दिखाने की जरूरत नही पड़ी .....
    मेरा निजी विचार यह है कि टेट संघर्ष मोर्चे के कार्यकर्ता आगे
    जो कुछ भी करें वो किसी की नेतागिरी चमकाने के लिए
    नहीं बल्कि सरकार को यह समझाने के लिए करें कि यदि उन्हें
    यथाशीघ्र टीचर ना बनाया गया तो उत्तर प्रदेश की क़ानून
    व्यवस्था खतरे में पड़ जायेगी .....

    ReplyDelete
  21. टेट संघर्ष मोर्चे के जाँबाज
    योद्धाओं से मेरा निवेदन है कि शान्तिप्रिय होने का प्रदर्शन
    करके 3 जून की क्रान्ति का अपमान ना करें ..
    महात्मा गाँधी बनना कोई
    मजबूरी नहीं होता बल्कि मजबूरी का नाम महात्मा गाँधी था .....

    ReplyDelete
  22. रविवार की सुबह की खुशखबरी -
    11 जून को हमारी भर्ती के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा शासनादेश के रूप में जारी हो जायेगी।
    और संभवतः 17 जून को पहली काउंसलिंग होगी।

    ReplyDelete
  23. Breaking News:
    agle hafte jari hogi sikshak bharti ki adhisuchna.
    Bharti ko lekar backfut par aayi Sarkar ne diye adhikariyon ko sakhat nirdesh.

    ReplyDelete
  24. यदि शिक्षामित्रोँ को नौकरी मिल भी गयी तो एक समस्या यह भी है कि राज्य सरकार को अपने कोष से वेतन देना होगा और यह प्रकृया सिर्फ तभी तक रहेगी जब तक नयी सरकार नहीँ बनेगी ।
    इसके पश्चात् एक ऐसा आदेश होगा कि शिक्षामित्र अपनी जमा पूँजी सरकारी खजाने मेँ जमा कर खुद को ब्याज मुक्त कराने के लिए आन्दोलन मेँ लग जाएँगे ।
    और नयी सरकार को भी अपना वोट बैँक बचाना होगा.....
    तो इसके लिए प्राथमिक विद्यालयोँ मेँ भोजन निर्माण के कार्य के लिए शिक्षामित्रोँ को ट्रेन्ड किया जाएगा और इनका मानदेय एक हजार रुपये इस आशय से निश्चित किया जाएगा कि वेतन की वार्षिक वृद्धि सरकारी खजाने मेँ ब्याज के रुप मेँ जमा हो ।
    ध्यान देने वाले बात यह है कि भोजन निर्माण के उपरान्त अवशेष भोजन पर इनका आंशिक अधिकार होगा ।

    ReplyDelete
  25. शिक्षामित्रोँ को मृतक आश्रितोँ से सीख लेनी चाहिए, आज भी बेचारे रात दिन एक किए हैँ, अ.पा.प. उत्तीर्ण करने के लिए.....

    ReplyDelete
  26. पाकिस्तान
    भुटान
    नैपाल
    बैँकाक
    सिँगापुर
    दुबई
    कुबैत
    काला पानी
    आदी देशो मेँ गुणांक मेरिट से भर्ती चाहने वाले जल्दी जाएँ !

    ReplyDelete
  27. chalo der se sahi par 1 rahat bhari news to aai ki har haalat me aaj rat tk har diet ka kaam complete ho jayega

    ReplyDelete
  28. मुझे मालूम था इस माहौल में कोई भी भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं है, गालियाँ तो मिलना पक्का है, बहुत लोगों ने मेरा मजाक भी उड़ाया।
    मेरी उस पोस्ट का तीन आधार है -
    1) कल प्रियरंजन भाई देवरिया डायट पर गये थे वहाँ किसी भी हालत में सोमवार तक काम खत्म करने की चेतावनी दी गई है। और बहुत ईमानदारी से फुल प्रुफ तरीके काम चल रहा है, यहाँ तक कि फार्म के भेजे गये लिफाफे जिसपर स्पीड पोस्ट की तारीख लिखी है उसको भी फार्म के साथ स्टेपल किया जा रहा है। वहाँ से उनको पता चला कि 11 जून को सचिव की मीटिंग है और उस दिन शासनादेश जारी हो जायेगा, किसी भी हालत में 17 तारीख तक काउंसलिंग होते हुए कोर्ट को दिखाना है।
    2) कल रात में मेरे एक मित्र का फोन आया वो अपने दोस्तों के साथ कल वाराणसी के सारनाथ डायट गया था वहाँ प्राचार्य से बात हुई उन्हें बताया गया कि पिछले विडियो कांफ्रेन्स मीटिंग मे स्पष्ट बता दिया गया था कि जिन जिलों का काम बाकी है सोमवार तक किसी भी हालत में खत्म करना है,चाहे आप सेना को बुलाकर करवाइए।
    उस दिन ही मीटिंग मे बता दिया गया था कि 11 जून को प्रक्रिया का सेड्युल्ड घोषित कर दिया जाएगा।
    3) कल दो डायट पर एक जैसी सूचना मिलने के बाद आज अखबार में भी 11 तारीख के मीटिंग की खबर आ गई। मतलब उनकी बातों में कुछ तो सच्चाई जरूर होगी।
    इसी आधार पर मैंने 11 तारीख को सेड्युल्ड घोषित होने का अनुमान लगाया था।
    मेरा उद्देश्य कोई मजाक बनाना या किसी का दिल दुखाना बिल्कुल नहीं था।
    ऐसे समय में कोई राहत की खबर मिली तो सोचा आप लोगों से शेयर कर लूं। उस समय जल्दी में पूरी बात पोस्ट नहीं कर पाया।

    ReplyDelete
  29. कल मै बिजली कटौती के कारण डायट देवरिया का अपडेट नहीं दे पाया था ,वो निम्न है -
    १) कल शाम को साढ़े छह बजे मै शाम को देवरिया डायट पर था , 10 लड़के फॉर्म से हमारा पता फीड कर रहे थे। पते की फीडिंग इस लिए हो रही है की पहली बार पुलिस वेरिफिकेशन होगा शिक्षक भर्ती में ,इसका फायदा यह होगा जिन सीमावर्ती जिलो में बाहरी राज्य के निवासी जिलों से निवास बनवाकर अप्लाई करने वाले लोग बाहर होंगे। जैसे देवरिया कुशीनगर में बिहार वासी फ़र्ज़ी निवासी बाहर होंगे।
    पता वेरीफाई होने से एक ही प्रमाण पत्र पर दो लोगों की नौकरी संभव नहीं होगी।
    2 ) कुछ डायटों से प्रारम्भ में ये शिकायत आयी थी की फ़र्ज़ी लोगों को बाद में इंट्री दी जा रही है ,इसके लिए आपको बता दू जिस लिफ़ाफ़े में आपने आवेदन भेजा था वो आपके मूल आवेदन से स्टेपल किया हुआ है ,ये लिफाफा फीडिंग वाले कर्मचारियों द्वारा चेक किया जा रहा है जैसे स्पीड पोस्ट की चिपकी प्रति ,डाक खाने की मुहर आदि (देखें लिफाफे की फोटो )
    3 ) हर फार्म को यूनीक कंट्रोल नंबर दिया है ,व फार्म के रिसीविंग रजिस्टर के प्रथम व आख़िरी पेज पर शुरुवाती और अंतिम कंट्रोल नंबर की इंट्री है और फार्मो की कुल संख्या लिखकर डायट प्राचार्य सहित चार लोगो के दस्तखत सहित क्लोजिंग हुई है।
    4 ) डाटा nic के सॉफ्टवेयर में मर्ज कराने का काम 11 या १२ तारीख को देवरिया डायट में शुरू होगा।

    ReplyDelete
  30. 5 ) अवमानना से बचने के लिए 17 या 25 जून तक रैंक जारी हो जाएगी ,और आप जब स्वयं वेबसाइट पर जाकर जब अपने टेट रोल नंबर और जन्मदिन डालेंगे तो एक पासवर्ड आपने जो मोबाइल नंबर पुराने फॉर्म में डाला है उसी पर रिसीव होगा sms से ,इसी पासवर्ड से आप फॉर्म में करेक्शन कर सकते है , जिले में आपका नाम नहीं आ रहा है आप सम्बंधित डायट में जाकर प्रत्यावेदन दे सकते हैं। वैसे डाटा फीडिंग में पूरी सावधानी रखी जा रही है।
    उम्मीद करता हूँ कि जुलाई प्रथम सप्ताह में काउसलिंग प्रारम्भ हो जाएगी।
    इस बीच कोर्ट की अवमानना से बचने के लिए जल्द ही सरकार go जारी कर समाचार पत्रो में आधिकारिक वि ज्ञ प्ती दे देगी
    और उनके लिए जो कहते हैं की अंतिम आदेश बदल जायेगा। तो एक बात जान लो 99.99 % आदेश ही अंतिम आदेश रहता है ,जैसे माननीय सुधीर अग्रवाल साहब के स्टे का परिणाम माननीय टंडन साहब ने समाना रखा ,माननीय हरकौली सर के स्टे का अंतिम परिणाम माननीय भूषण साहब ने समान रखा ,और एक बात जान लो अभी 2006 की सिविल अपील चल रही है ,तो 2014 की सिविल अपील का नंबर कब आएगा अंदाज लगा लो।

    ReplyDelete
  31. मोबाइल नंबर खो जाने पर या बदल जाने पर आपको डाइट जाकर नया मोबाईल नंबर उपडेट करवाना होगा आई डी प्रूफ और फॉर्म की और टेट की मार्कशीट फोटो कॉपी देकर।जहा अप्लाई किया हो उनमे से किसी एक डाइट पर जाकर अपडेट करवा दें सब जगह अपने आप अपडेट जायेगा

    ReplyDelete
  32. 8
    एक बात बताना भूल गया जिन्होंने फीस वापिस ले ली थी उनका डाटा फीड हुआ है वे प्रक्रिया में शामिल हैं , अगर मूल DD वापिस लिया है तो काउंसलिंग के टाइम एक DD दोबारा लेकर जाना होगा। मैंने कल खुद दो लोगो जिन्होंने फॉर्म वापिस लिए थे के नाम एक्सेल शीट में चेक कराये थे

    ReplyDelete
  33. जिले में आपका नाम नहीं आ रहा है आप सम्बंधित डायट में जाकर प्रत्यावेदन दे सकते हैं। वैसे डाटा फीडिंग में पूरी सावधानी रखी जा रही है। ye time taking ho sakta hai

    ReplyDelete
  34. Hahaha.... Basic sikcha mantri shri ganjedi govind chaudhari k anusar Uttar prades basic sikcha vibhag ke LANGOORON ki avyashak cheating 11 june ko hone ja rahi hai...Jisme 72825 bharti ki sbhi atkalon par viram lgne ja raha hai...Cnsling date k sath jaruri disha nirdesh b usi din jari kar diye jayenge....Iskesath sath junr bhrti pr b charcha hogi.....Ye saari baaten mai nhi kah raha hun..Pr ye blkl sahi h ki ye news according to Basic Education Minister mr. Ganjedi govind chaudhari k anusar h,aur is bar shayad ye sahi bole hn,bhle hi gaanja piye rahe hon,pr news cnfrm h.

    ReplyDelete
  35. According tn priyaranjan verma bhai : jinka mob. No. Change ho gaya h,wo tnsn na len....Wo apni najdiki diet me jakar apna i d proof,apna tet marksheet aur form ki photo cpy jama kr ke apna naya mob. No. Edit krwa skte hn,ek jagah krwane pe,sb jagah ek sath ho change ho jayega.......Abbaat fee wapsi walon ki...Jnki b fee wapas hui h,un sbke form feed kiye gaye hn...Jinka mul drft aa gya h,wo cnslng k samay ek drft apne sath le k jayenge.....Dhanyawad.

    ReplyDelete
  36. वजह कोई न थी ,कदमों के लडखडाने की
    आदत सी बन गयी है , गिरकर संभल जाने की

    ReplyDelete
  37. |
    |

    !
    रे
    !
    सु
    !
    नो
    !
    तो
    !

    !
    ही
    !

    !

    !
    बा
    !

    !
    !
    लोग पूछते है कौन है वो जो तेरी ये हालत कर गया।
    मै मुस्कुरा के कहता हूँ उसका नाम हर किसी के लब पे अच्छा नही लगता

    ReplyDelete
  38. एक बार एक आदमी चोरी करते पकड़ा गया, गॉव में पंचायत बुलाई गयी। पंचायत ने फैसला किया कि अगर ये 50 रूपये जुरमाना भर दे तो इसको माफ कर दिया जायेगा।चोर ने कहा मैं नहीं दे पाऊगां कुछ और बोलो, पंचायत ने कहां फिर 50 प्याज खा लो। चोर ने कहां नहीं ये भी नहीं हो पायेगा कुछ और, पंचायत ने कहां तो 50 जूते खा लो ।चोर ने कहा ये ठीक है मार लो 50 जूते पंचायत ने कहां मारो और मांफ करो इसे ।
    अभी 25 जूते गिरे थे कि चोर चिल्लयां बन्द करो मै 50 प्याज खाऊगां । 50 प्याज आ गया उसने गिन गिन के प्याज खाने शुरू किये अभी 30 प्याज खाया था कि चिल्लया बस ले लो 50 रूपय मैं नहीं खा पाऊगां ।
    चोर ने 50 रूपये भी दिये, 30 प्याज भी खाये और 25 जूते भी खाये ।
    अब यही हाल सरकार का भी होने वाला है, सब साले जेल जायेंगे ।

    ReplyDelete
  39. एक सफल इंसान वही है जो बीवी के खर्च करने
    से ज्यादे कमा सके, और एक सफल
    महिला वही है ऐसे इंसान को खोज सके।

    ReplyDelete
  40. एक बार गडकरी और केजरीवाल जी एक दुकान पर गए। वहां से गडकरी ने 3 चॉकलेट चुरा लीं। जब दोनों बाहर निकले,
    तो गडकरी, केजरीवाल जी से बोला: देख, मैं कितना चालाक हूं! मैंने दुकान से 3 चॉकलेट चुरा कर अपनी जेब में डाल लीं और किसी को पता भी नहीं चला।
    केजरीवाल जी बोले: मैं तुम्हें इससे
    भी बढ़िया चीज़ करके दिखा सकता हूं। फिर दोनों वापस दुकान में गए...
    केजरीवाल जी दुकानदार से बोले: मैं तुम्हें एक जादू दिखाना चाहता हूं। दुकानदार: दिखाइयेजी...
    केजरीवाल जी: मुझे एक चॉकलेट दो।
    दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये।
    फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी।
    दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे
    भी खा गये। अब केजरीवाल जी ने दुकानदार से तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली।
    दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है? . . .
    केजरीवाल जी: अब तुम गडकरी की जेब देखो, तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।
    केजरीवाल Rock,
    गडकरी Shock

    ReplyDelete
  41. लड़की: मैं तुम्हारे लिए आग पे चल
    सकती हूँ, अंगारों से
    नहा सकती हूँ।
    लड़का: सच बता ?
    लेकिन क्या तुम्हें अभी मिलने आ
    सकती हो?
    लड़की: अरे पागल हो गया है क्या? धूप देखी है
    कितनी तेज़ है।

    ReplyDelete
  42. द्वापर के एक यदुवंशी ने चीरहरण रोका था !!
    कलयुगी यदुवंशी ने चीरहरण को बच्चो की छोटी मोटी गलती मान लिया !!
    कलजुग है भाई !!

    ReplyDelete
  43. Jab ham barso bad mile,
    To na jane que vo hamse
    Lipat kar rone lagi,
    Jabki usne hi jate
    Vakt kaha tha ki tmhare
    Jaise lakho milenge.....

    ReplyDelete
  44. शिक्षा मंत्री के अनुसार 11 जून बुधवार को हो जायेगा भर्ती सम्बन्धी अटकलों का निवारण । जूनियर भर्ती पर भी होगा मंथन । साथ ही 72825 का जारी हो जायेगा दिशा- निर्देश । मिल जाएगी शासनादेश और काउंसिलिंग सम्बन्धी तारीख।। वैसे ऐसी घोषनाये पहले भी की गयी है । लेकिन अब बहाने बाजी के लिए समय समाप्त हो चूका है , तो अब जमीन पर उतरने का समय आ चूका है , अब जमीनी कार्यवाही होने के दिन आ चुके है । तो बस एक और लंगूरो की मीटिंग का इंतज़ार सही ।।।
    धन्यवाद। जय हो।।

    ReplyDelete
  45. मित्रों--------------10 जून को 72825 के कुछ अवैध संतान (बी एड 2012) लखनऊ जा के सरकार से गुहार लगाने वाले हैं कि हमकों भी वैध संतान होने का प्रमाण पत्र दिया जाये ।
    इनको अब खुजली होनी शुरू हो गई है । जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा जिसका हित प्रभावित हो रहा है वो हमारे पास आए तब ये कपिला की शादी में भांगड़ा कर रहे थे ।
    जाओ मूर्खो पुलिस वालो का हाथ खजुवा रहा है ।
    बी एड 2013 और 2014 वाले भी इनका सहयोग करें क्यूकि आपने भी तो मास्टर बनने के लिए ही बी एड किया है ना----आपका हित भी तो प्रभावित हो रहा है ना----पहले टी ई टी पास करो फिर बी एड करो ----नालायकों शर्म करो जिस चीज को पाने के काबिल हो ही नही उसी के लिए जिद कर रहे हो ।

    ReplyDelete
  46. दोस्तो मेरा ये मानना है कि सरकार जुनियर
    भरती के सम्बन्ध मे किसी प्लानिंग के तहत
    कार्य कर रही है यही वजह है कि उसने
    हाईकोर्ट मे जान बुझ कर
    तथ्यो को छिपाया जबकी वह खुद जानती है
    कि डबल बेन्च के आगे सिगिंल बेंच के आदेश
    का कोई मतलब नही है लेकिन वह इसको आधार
    बनाकर के एक बार पुनः डबल बेंच मे
    जाना चाहेगी और वहा पर वह मजबूती से अपने
    १५वे संसोधन का पक्ष
    रखना चाहेगी तथा कोर्ट को अवगत
    कराना चाहेगी कि १५वे संसोधन पर
    हो चुकी भरतीयो पर बिचार किए
    बिना ही कोर्ट ने १५वे संसोधन को रद्द कर
    दिया था और जहा तक मुझे जानकारी है
    कोर्ट ने १५वे संसोधन को सिर्फ ७२८२५ पर
    सुनवाई करते हुए तथा समानता के अधिकार के
    उल्लघन के आधार पर रद्द किया था कोर्ट मे
    १५वे संसोधन पर हो चुकी भरतीयो का कोई
    जिक्र नही हुआ था अगर ये मैटर कोर्ट के
    संज्ञान मे उस समय होता तो कोर्ट जरूर इन
    १५वे संसोधन पर भरती हो चुके अभ्यर्थियो के
    सम्बन्ध मे कोई दिशा निर्देश जरूर
    जारी करती अतः मेरा यह मानना है
    कि सरकार जुनियर के माध्यम से एक बार फिर
    कोर्ट का ध्यान इस तरफ खिचना चाहती है
    और कोर्ट द्वारा १५वे संसोधन पर कोई
    दिशा निर्देश या राहत प्राप्त
    करना चाहती है और यदि उसे १५वे पर हाईकोर्ट
    द्वारा कोई राहत मिलती है तो वह सुप्रीम
    कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले सकती है
    क्योकि वह यह अच्छी तरह से जान
    चुकी होगी कि ७२८२५ की भरती तो हर हाल
    मे १२वे संसोधन के आधार पर टेट मेरिट से
    ही करनी पड़ेगी तो कम से कम
    अपनी बाकी भरतीयो के लिए ही १५वे
    संसोधन पर हाईकोर्ट से ही राहत प्राप्त कर
    लिया जाय क्योकि इस मामले मे सुप्रीमकोर्ट
    जादा सख्त है और वहा से राहत मिलने की संभावना कम ही है !

    ReplyDelete
  47. दोस्तों मैंने बहुत पहले ही कहा था कि सरकार इस भर्ती से अपना पल्ला छाड़ चुकी है इस भर्ती के लिए न ही मंत्री और ना ही मुख्यमंत्री की तरफ से कोई आदेश आता है जबकि बहुत पहले ही मुख्यमंत्री की तरफ से इसकी पूरी जिमेदारी अधिकारियो की दे दी गयी थी। यही गड़बड़ी हो गयी मुख्यमंत्री ने इस भर्ती से अपना पीछा छुड़ा लिया और अधिकारी लापरवाह हो गए। अगर मुख्यमंत्री या बेसिक मंत्री अपनी जिमेदारी निभाते और अधिकारियो पर अपना नियंत्रण रखते तो ये सब काम बहुत पहले हो गया होता।
    दोस्तों इस न्यूज़ का हमारे पास आधार है। इस लिए अब मोर्चा के सभी सदस्यों से कहना चाहूँगा कि अब हम लोगो को अधिकारियो पर दबाव बनाया जाय। अगर किसी सदस्य को हमारी बात पर विश्वास नहीं है तो वो शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी से अपने स्तर पर पता लगा सकता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट से आदेश आने के बाद सरकार ने सारी जिमेदारी शिक्षा विभाग को नहीं दे दी थी? आप लोगो को शायद ऐसा लगे की मै सरकार का बचाव कर रहा हु पर ऐसा नहीं है जो सही है वही कह रहा हु। जितना नुकसान आप लोगो का एस सरकार ने किया है उतना ही मेरा भी हुआ है।
    इस लिए दोस्तों अब अधिकारियो पर दबाव बनाया जाय।

    ReplyDelete
  48. अब चलो बेबी अब कहीं और चलते हैं यहाँ से
    वहीं चलेंगे जहाँ पर सब लोग आते जाते हैं
    और आज आप बाहर मत निकलता आपके शहर मे आज बहुत गर्मी है मेरे यहाँ तो 42.3॰ है
    और हमारा क्या है हम तो वैसे काले नीले हैं लेकिन आप तो गोरी हो
    बस हम आखिर मे इतना ही कहना चाहेंगे कि आपको नजर न लगे कमीने सूरज की ! आपको जो कुछ चाहिए मुझे बता देना समझे डीयर जी

    ReplyDelete
  49. और हाँ एक बात और मेरा व्हाटस अप 5-6 जून से नही चल पा रहा है पता नही क्योँ लेकिन आज सही हो जाएगा फिर से साफ्टवेयर लोड करूँगा

    ReplyDelete
  50. अब चलो निकल लो फटाफट यहाँ से

    ReplyDelete
  51. dost uma kya 11 june wali khabar sahi hai,ki aisi hi hai,pl revert back


    Regards.

    ReplyDelete
  52. dost kya apko lagta hai ki 17 se pahle 1st round counselling ho jayegi.

    ReplyDelete
  53. dost kya apko lagta hai ki 17 se pahle 1st round counselling ho jayegi.

    ReplyDelete
  54. Saari dates jhuthi nikli h chalo ek or sahi but ye cnfrm h ki jo kam 3 saal me nahi hua wo 3din me kya hoga

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।