BTC, 15000 BTC PRT Recruitment,
बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ
इलाहाबाद : इन दिनों शिक्षा विभाग में नौकरियां बांटने की बहार आई है। जिन बीटीसी छात्रों ने इसी साल प्रशिक्षण पूर्ण किया है वह भी नियुक्ति पाने जा रहे हैं। इस आशय का प्रस्ताव बुधवार को शासन को भेज दिया गया है और माना जा रहा है जल्द ही शासनादेश जारी हो जाएगा।
वर्ष 2011 बैच के बीटीसी छात्रों ने इसी वर्ष प्रशिक्षण पूरा किया है। पूरे प्रदेश में ऐसे छात्रों की संख्या करीब बारह हजार से अधिक है। इनमें से करीब साढ़े आठ हजार बीटीसी छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 2013 एवं 2014 में आयोजित टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह अभ्यर्थी बीटीसी पास होने के बाद से नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी सिलसिले में बुधवार को बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेश पांडेय की अगुवाई में शिक्षा निदेशालय में सचिव के कार्यालय का घेराव किया गया। छात्रों ने भर्ती की मांग उठायी। योगेश की अगुवाई में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से भी मिला।
प्रतिनिधिमंडल को सचिव ने बताया कि भर्ती करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। संभावना है कि इसी हफ्ते शासनादेश जारी हो जाएगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सचिव कार्यालय ने आंदोलनरत छात्रों को इसका डिस्पैच नंबर भी दिया। बताते हैं कि बुधवार सुबह सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से 2011 बीटीसी उत्तीर्ण छात्रों की सूची मंगाई थी। उसी के अनुरूप भर्ती कराने का प्रस्ताव भेजा है। कहा जा रहा है कुल पास छात्रों की संख्या से भर्ती की संख्या करीब तीन हजार अधिक है। इस आश्वासन पर आंदोलन खत्म हो गया। यहां पर संयोजक मान बहादुर सिंह, ध्यान सिंह, जय प्रकाश राय व धीरज सिंह आदि मौजूद थे
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Aug 07,2014 01:00:29 AM | Updated Date:Thursday,Aug 07,2014 01:00:04 AM)
science की मेरिट 1.27 औसत के वाद अव आर्ट की मेरिट की चर्चा करते है कुल आर्ट में छात्र 1.5 लाख लगभग है सीटे मात्र 36000 है जिसमें से 10 प्रतिशत कोटा शि०मि० का है लगभग 4 छात्रों मे से 1 को नौकरी मिलेगी । अव इन 36000 में से 18000 सीटे पु० वर्ग की है और 18000 सीटे महिला वर्ग की है। 1:4 के औसत से अगर देखा जाये तो इसमें पु० का औसत प्रति सीट लगभग 2.5 छात्र और महिला आर्ट का औसत लगभग 1.50 के लगभग आयेगा । इस प्रकार 100 से ज्यादा 32000 महिला है जिनमें वी०एड० 2012 वी०टी०सी० आदि कम करके देखा जायें तो जनरल महिला 100 से नीचे आने की उम्मीद है क्योकि आर्ट महिला के ज्यादा महिलाओं के नम्वर 100 से कम है जिन महिलाओं के नम्वर 100 से कम है और जिन्होने ज्यादा जगह फार्म डाले है उन्हे कम मेरिट जाने में इसका लाभ मिलेगा । क्योकि महिलाओं की मेरिट में सांइस की महिलाओं के नम्वर ज्यादा है और आर्ट की महिलाओं के ज्यादातर के नम्वर 100 से कम है अभी कामन रैंक दी गयी है इसलियें जव साईस⁄आर्ट और महिला⁄पु० में सीटे वांटी जायेगी। तो ज्यादातर लाभ सार्इंस वर्ग के छात्रों को और आर्ट वर्ग मे महिलाओं को मिलेगा । आर्ट पुरूष की मेरिट के वारे में केाई भी पूर्वानुंमान लगाना सम्भव नही है क्योकि छात्रों की सं० ज्यादा है और सीटे मात्र 18000 है । साईंस जूनियर की भर्ती में महिला⁄पु० का आरक्षण नही है इसलिये इसका सीधा लाभ साईंस प्राईमरी में पु० वर्ग केा मिलेगा । tet merit nahi to bharti nahi जी यह डाटा कहां तक सही है कृपया करके वतायें । क्योकि आपने साईंस⁄आर्ट की मेरिट के वारे में नही वताया जूनियर की भर्ती को देखते हुए । आपका जूनियर की भर्ती के वारे में वार–वार नकारात्मक कमेंट देखकर मन दुखी होता है।
ReplyDeleteSimran:- Baau ji ..... Mujhe jaane dijiye ..... Mujhe jaane dijiye .... Raaj ShikshaMitra hai .... Aaj uske Case ki koi Sunwaainahi hui aur na hi koi Date di gayi ...... Baau Ji ..... Usko Govmnt aur HC ne Lambe Latkaadiya hai ... Aisi Haalat me use mera sahara chahiye .... Baau ji .... Mujhe Mere RAJ (SM)ke paas jaane dijiye .....
ReplyDeleteBaau ji .... Plz mujhe jaane dijiye .... Aaj Mere JRT case me Govmnt ne koi jawaab nahi daakhil kiya ... Meri Jrt se Stay aaj bhi nahi hata ... Mai yahan akele Kya karoongi?... meri to Jrt ki counselling bhi ho chuki hai .... Plz Baau ji Mujhe jaane dijiye
.
Baau Ji :- JAA Simran.... JAA ........ Jee le apni zindagi is SM ke saath .... Vetan nahi milega to kya hua ...kam se kam iske paas NiyuktiPatra to hai ....... Magar ..... 72825 ki Counselling se pahle waapas aa jana
15000 prt rec ka g.o. kab tak aa rha hai
ReplyDelete