टीईटी की बहाली तक जारी रखेंगे विरोध
(UPTET : Until Process NOT Started , TET Candidates Conitue Their Andolan / Agitation )
अलीगढ़। बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इसमें समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना ने कहा कि सपा सरकार बसपा सरकार से बदले की भावना की राजनीति के चलते टीईटी परीक्षा को रद करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आवेदकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि टीईटी परीक्षा की बहाली न होने तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में भीकम सिंह, धीरज सिंह, राजेश अग्रवाल, अंकित दुबे, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र चौधरी, विपिन, शिवकुमार, कमल कुमार, मयंक आदि थे।
लखनऊ में कर रहे प्रदर्शन
फीरोजाबाद (ब्यूरो)। टीईटी संघर्ष मोर्चा से जुडे़ तमाम अभ्यर्थी लखनऊ में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जनपद से भी कई अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाने में लगे हैं। अवनींद्र सिंह ने कहा है कि अभ्यर्थियों को एकजुट होकर ही अब न्याय मिलने का विकल्प बचा हुआ है।
News : Amar Ujala (1.4.12)
टी ई टी संघर्ष् मोर्चा अहरौला में आपका स्वागत है।
ReplyDelete"BHARTI PRAKRIYA PAR SANKAT"
ReplyDeletedainik jagran,SAMPADKIYA,varanasi,PAGE No.10,
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=40&edition=2012-04-01&pageno=10
hum hoge kam yaab.
ReplyDelete