/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, January 11, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Government Order for Counslling/ Appointment of Junior High School Teacher is Published, Counseling will Start in February 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Government Order for Counslling/ Appointment of Junior High School Teacher is Published, Counseling will Start in February 2014


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, UP-TET 2011, UPTET 2013

Teacher Recruitment News


Recruitment will be as per Decision comes from Supreme Court of India -







Source : News published in Hindustan paper, GO/News shared by FB members


3 comments:

  1. Junior भर्ती पर भी सरकार की नियत साफ़ नहीं ------

    Junior भर्ती के मेरिट और काउंसलिंग की डेट तो सरकार ने दे दी है पर सरकार के इरादे अभी स्पस्ट नहीं हो पार रहे हैं कि सरकार भर्ती काराना चाहती है या लटकाना चाहती है ???

    क्यूँ की सरकार अगर भर्ती कराना चाहती तो जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट जाती ना कि जानबूझ कर देर करती रही कसर उसने SLP में डिफेक्ट करके पूरी कर दी अब डिफेक्ट भी सही नहीं कराया जा रहा है , डिफेक्ट सही कराने की सामय सीमा लगभग 90 daysकी है उसके बाद SLP स्वं ख़ारिज जो जाएगी और JUNIOR भर्ती सिर्फ अकेडमिक पर नहीं हो पायेगी और PRIMERY भर्ती पर टेट मेरिट HC का DECESION प्रभावी हो जायेगा इसके साथ साथ उर्दू भर्ती भी ख़ारिज हो जाएगी अता ऐसे सम्भावना नहीं है ।

    सरकार SLP का डिफेक्ट दूर जरुर कराएगी वरना उर्दू भर्ती नहीं करती , पर डिफेक्ट दूर भी नहीं करा रही है और जूनियर भर्ती की डेट भी घोषित कर रही है संदेह होना लाजमी है । जब तक SC अपना DECESION जो कि 15 वे संसोधन पर है नहीं सुनाएगी तब तक जूनियर भर्ती नहीं हो सकती वो वात अलग है उर्दू भर्ती नियमों का उलंघन करके करायी जा रही हैं ।

    मुझे लगता है ये सब PRIMERY भर्ती को फ़साने और 31 मार्च की समय सीमा को निकालने को किया जा रहा है और इसी बीच आचार सहित भी लगने वाली हैं ।

    अब तो समय पर भर्ती कराने का एक ही रास्ता है या कि SLP का डिफेक्ट जल्दी दूर कराया जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भर्ती कराये जाये

    कुछ लोग डर रहे हैं की 72825 की भर्ती 31 मार्च 2014 के बाद नहीं होगी पर अब मैटर SC में है समय सीमा बढ़ा दी जाएगी और अगर SC का DECESION आ गया तो भर्ती आचार संहिता में भी की जाएगी चाहे सरकार को काउंसलिंग 24 घंटे करानी पड़े ।

    ReplyDelete
  2. Junior भर्ती पर भी सरकार की नियत साफ़ नहीं ------

    Junior भर्ती के मेरिट और काउंसलिंग की डेट तो सरकार ने दे दी है पर सरकार के इरादे अभी स्पस्ट नहीं हो पार रहे हैं कि सरकार भर्ती काराना चाहती है या लटकाना चाहती है ???

    क्यूँ की सरकार अगर भर्ती कराना चाहती तो जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट जाती ना कि जानबूझ कर देर करती रही कसर उसने SLP में डिफेक्ट करके पूरी कर दी अब डिफेक्ट भी सही नहीं कराया जा रहा है , डिफेक्ट सही कराने की सामय सीमा लगभग 90 daysकी है उसके बाद SLP स्वं ख़ारिज जो जाएगी और JUNIOR भर्ती सिर्फ अकेडमिक पर नहीं हो पायेगी और PRIMERY भर्ती पर टेट मेरिट HC का DECESION प्रभावी हो जायेगा इसके साथ साथ उर्दू भर्ती भी ख़ारिज हो जाएगी अता ऐसे सम्भावना नहीं है ।

    सरकार SLP का डिफेक्ट दूर जरुर कराएगी वरना उर्दू भर्ती नहीं करती , पर डिफेक्ट दूर भी नहीं करा रही है और जूनियर भर्ती की डेट भी घोषित कर रही है संदेह होना लाजमी है । जब तक SC अपना DECESION जो कि 15 वे संसोधन पर है नहीं सुनाएगी तब तक जूनियर भर्ती नहीं हो सकती वो वात अलग है उर्दू भर्ती नियमों का उलंघन करके करायी जा रही हैं ।

    मुझे लगता है ये सब PRIMERY भर्ती को फ़साने और 31 मार्च की समय सीमा को निकालने को किया जा रहा है और इसी बीच आचार सहित भी लगने वाली हैं ।

    अब तो समय पर भर्ती कराने का एक ही रास्ता है या कि SLP का डिफेक्ट जल्दी दूर कराया जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भर्ती कराये जाये

    कुछ लोग डर रहे हैं की 72825 की भर्ती 31 मार्च 2014 के बाद नहीं होगी पर अब मैटर SC में है समय सीमा बढ़ा दी जाएगी और अगर SC का DECESION आ गया तो भर्ती आचार संहिता में भी की जाएगी चाहे सरकार को काउंसलिंग 24 घंटे करानी पड़े ।

    ReplyDelete
  3. कपिल और पार्टी SLP का डीटेल्स मिल जाने के बाद से जिस तरह से उसे मानने से इंकार कर रही है तो आखिर उसे क्या ऐसा क्यो करना पड रहा है ???और रही बात SLP मे डिफेक्ट्स करवाने को तो वो खुल कर कह रहे हैं की हमने जान बूझकर एक रणनीति के तहत ऐसा कर रहे है | यानि की इनका मकसद बिल्कुल सॉफ है -पैसा लूटना | डीफेक्ट की वजह से टेट वालो को कोई परेशानी तो है ही नही और जब तक ये डिफेक्ट्स सही होंगे तब तक सुनवाई भी नही होने वाली | तो फिर माजरा क्या है ??? सीधी सी बात है जिस प्रकार से हाईकोर्ट मे ये अपने समर्थकों से हवा हवाई दावे और कोर्ट की गलत इन्फर्मेशन देकर उन्हे भ्रमित रखते थे वो काम ये यहा भी करेंगे और इसीलिये SLP की डीटेल्स को मानने से इंकार कर रहे हैं ताकि अकादेमिक वाले सही जानकारी ना पायँ और ये उन्हे भ्रमित करके चंदा लेते रहें | ये अच्छी तरह से जानते हैं की अगर SLP पर सुनवाई हुई तो पहले दिन ही इन सबका भांडा फुट जायेगा और इनके पास आगे के लिये चंदा वसूलने का रास्ता बंद हो जायेगा | अगर आप समझदार है तो समझ सकते हैं की डिफेक्ट्स के आधार पर ये केस को जितना दिन लटकायेंगे तो उसमे किसका भला है इनका ,अकादेमिक वालों का या फिर टेट वालों का ??? जाहिर से बात है की बिना केस शुरु हुए अकादेमिक वालो का कोई भला होने वाला नही और जब तक स्टार्ट नही और तब तक टेट वालो को भी कोई दिक्कत नही और रही बात कपिल & पार्टी की तो इस बीच ये ज्यादा से ज्यादा माल बटोर सकते हैं यानि की SLP की डिफेक्ट्स से केवल अकेडेमिक वालो का ही नुकसान है | चलो कम से कम टेट वालों का तो कोई नुकसान नही है इनके डिफेक्टिव SLP से | इसके लिये इन्हे धन्यवाद देता हूँ |

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।