29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : मेरिट लिस्ट जारी करने को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP
इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान विषय के 29334 अध्यापकों की मेरिट लिस्ट जारी न होनेसे अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। रुकी मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर 'जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा' के बैनर तले शनिवार को आजाद पार्क में प्रदेशभर के अभ्यर्थियों का जमावड़ा हुआ। उन्होंने शासन की हीलाहवाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन करने व आर-पार की लड़ाई छेड़ने का एलान किया। इसके तहत हर जिले में धरना-प्रदर्शन के साथ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। नेतृत्व कर रहे देवेंद्र यादव ने कहा कि दस हजार बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का फार्म हमारे आवेदन के काफी पीछे निकला, जिसकी काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है, परंतु उच्च प्राथमिक विद्यालयों की गणित-विज्ञान शिक्षकों की लिस्ट अब तकजारी नहीं हुई। इससे हजारों शिक्षित बेरोजगार कुंठाग्रस्त हो गए हैं। वाईएन पांडेयने कहा कि सरकार की नीतियां हमारे खिलाफ हेैं, परंतु हार नहीं मानेंगे। सभा में देवेंद्र यादव, पूनम यादव, सुनीता पटेल, दिव्य प्रकाश मिश्र, सतेंद्र सिंह, धर्मेद्र सिंह, राकेश यादव, इकबाल, प्रमोद गुप्त, अतुल मौजूद रहे
News Source / Sabhaar : Jagran(05.01.2014) /Sat, 04 Jan 2014 07:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता,