/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, February 5, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP : जूनियर शिक्षकों कि भर्ती के लिए होने वाली सशर्त काउंसलिंग को लेकर संशय बकरार

 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP : जूनियर शिक्षकों कि भर्ती के लिए होने वाली सशर्त  काउंसलिंग को लेकर संशय बकरार

 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


अभ्यर्थीयों में जूनियर शिक्षकों कि भर्ती के लिए होने वाली सशर्त  काउंसलिंग को लेकर संशय बकरार ,
क्यूंकि  सशर्त काउंसलिंग , मेरिट कट-ऑफ़ , प्रक्रिया जारी रोकने के लिए कोई स्थगनादेश नहीं है तो काफी सारे अभ्यर्थी उम्मीद कर रहे हैं
कि आज काउंसलिंग की कट ऑफ़ जारी हो सकती है ।

इस बीच दो विरोधाभासी न्यूज़ आयी है -

१. हिंदुस्तान पेपर ने न्यूज़ दी है कि काउंसलिंग मुश्किल




२. जागरण अखबार ने कल देर रात न्यूज़ में सचिव का बयान दिया है  जिसमें  :
शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने कहा है कि शिक्षामित्रों को शीघ्र ही समायोजित किया जाएगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व यह कार्य कर लिया जाए। उन्होंने जूनियर हाई स्कूल में गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की काउंसिलिंग 12 फरवरी से शुरू किए जाने की बात कही


See News:-
***************
शिक्षामित्रों का समायोजन शीघ्र: बासुदेव यादव
Tue, 04 Feb 2014 08:27 PM (IST)
खुटहन (जौनपुर): शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने कहा है कि शिक्षामित्रों को शीघ्र ही समायोजित किया जाएगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व यह कार्य कर लिया जाए। उन्होंने जूनियर हाई स्कूल में गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार पदों की काउंसिलिंग 12 फरवरी से शुरू किए जाने की बात कही।

श्री यादव मंगलवार को ग्राम विकास इंटर कालेज में शिक्षण कक्ष के लोकार्पण के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सपने हमेशा देखना चाहिए और उसी को लक्ष्य मानकर आचरण व श्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है। सत्कर्म और अथक प्रयास से भाग्य तो बनता है लेकिन केवल भाग्य के भरोसे रहने वाला इंसान कभी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता।

अपने संबोधन में जहां उन्होंने शिक्षकों को उनके दायित्वों का बोध कराया वहीं छात्रों को पठन-पाठन से संबंधित कुछ टिप्स भी दिए।

बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इनके शिक्षित होने से दो परिवार लाभान्वित होते हैं। माता-पिता शिक्षित हों तो बच्चों में जन्मजात शैक्षिक गुण आ जाते हैं। लोकार्पण के पश्चात अपने संबोधन में उन्हें इस कालेज को पांच विषयों वाणिज्य, गृह विज्ञान, कृषि, सिलाई-कढ़ाई व संगीत विषय की मान्यता दिए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम से पूर्व मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यालय की छात्रा शिखा पाल, सुप्रिया सिंह व आफरीन ने सरस्वती वंदना तथा गौरवी उपाध्याय एवं ज्योति यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, प्रबंधक रामबली यादव, एनके यादव प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, डा.रमेश सिंह, लक्ष्मीदत्त चतुर्वेदी, खंड शिक्षाधिकारी अशोक यादव, विश्वजीत, रुद्र प्रताप, डा.रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता केशवदास गोस्वामी और संचालन राम कुमार यादव ने किया। प्रधानाचार्य डा.रमेश यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

News Sabhaar : Jagran (04.02.2014)
*********************************************

10 comments:

  1. कौन ज्यादा कीमती ??
    =======================
    एक बहुत छोटी सी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा - "क्या आप कभी अपना रुपयों से भरा पर्स नौकरानी के पास छोड सकती हैं" ??
    मम्मी ने लिपस्टिक लगाते हुए बोला - पर्स और नौकरानी के पास !! बिल्कुल नही !! मतलब ही नही !! सवाल ही नही !!
    फिर बच्ची ने बहुत मासूमियत से पूछा, " फिर "मुझे" नौकरानी के पास कैसे छोड देती हो ??

    ReplyDelete
  2. M
    E
    R
    I
    .
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    .
    तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते ,
    भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते ,
    हमारे गिरते हुए आंसुओ को पढ़ कर देखो ,
    वो भी कहते है के हम आपके बिन रह नहीं सकते ॥

    ReplyDelete
  3. महिला के बेटे की शादी हुई.
    एक महिला के बेटे की शादी हुई. शादी के कुछ
    महीनों बाद एक दिन पड़ोसन ने उस महिला से
    पूछा – “कैसी है तुम्हारी बहू ?”
    महिला बोली – “बहुत ही बुरी … रोज़ देर से
    सोकर उठती है और मेरा बेटा उसके लिए चाय
    बनाता है … घर का कोई काम नहीं करती और
    जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए
    कहती रहती है ! मैं तो कहती हूँ ऐसी बहू
    किसी को ना मिले !”
    .
    .
    कुछ समय बाद उस
    महिला की बेटी की भी शादी हो गई. अबकी बार
    पड़ोसन ने पूछा – “कैसा है तुम्हारा दामाद ?”
    महिला चहक कर बोली – “दामाद जी तो बहुत
    ही अच्छे हैं ! … मेरी बेटी तो मानो राज कर
    रही है राज ! … रोज सुबह अपने हाथों से चाय
    बनाकर मेरी बेटी को देते हैं और घर का कोई
    काम नहीं करने देते…. जब
    भी मेरी बेटी का जी चाहे तब बाहर खाना खिलाने
    और घुमाने ले जाते हैं … भगवान करे
    ऐसा दामाद सबको मिले !!!”

    ReplyDelete
  4. भारत का इतिहास न बदलो ;केवल इतिहास लिखने व् पढ़ने का तरीका बदल दो
    डॉ. आंबेडकर ने स्वम् माना था की आर्य भारत में बहार से नहीं आये बरन असाम से उनका उद्गम जुड़ा है .....वैसे भी आर्यबृत की सीमाए बर्तमान के अफगानिस्तान तक थी ....
    १- जब मुहम्मद गौरी 1191 में भारत पर अक्रमान करता है तो भारत में उत्तर भारत का इतिहास पढ़ाया जाता है .....मेरा प्रश्न यह है इस समय दछिण भारत में क्या हो रहा था......नहीं पढाया जाता
    2-जब दछिण भारत में टीपू सुलतान अंग्रेजो से लड़ता है तो उत्तर भारत में क्या हो रहा था ....?
    ३-ईस्ट इण्डिया कंपनी एक चाय बेचने बाली चोर कंपनी थी ....जिसने केवल बंगाल पर ही शासन किया पूरे भारत पैर नहीं 1857 तक भारत पर शासन करने की कोसिस करती रही पहली बार 1857 में इंग्लैंड की महारानी भारत की रानी बनी
    ४-भारत की हार के कारण बीरता की कमी नहीं वरन कमीनापन की कमी से हारे क्योकि दुश्मनो में कमीनापन हमसे ज्यादा था ....जैसे आज भी पकिस्तान घर में घुस कर भारत में होटल ताज में या कश्मीर में बम बिस्फोट कर जाता है॥

    ReplyDelete
  5. ****चाँद के बारे मेँ रोचक जानकारी****
    1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है.
    2. चांद धरती के आकार का सिर्फ 27 प्रतीशत हिस्सा ही है.
    3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00,000(81 अरब) टन है.
    4. आधा चाँद पूरे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार होता है.
    5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद
    की जमीन पर बनावह अब तक है और अगले कुछ लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा. क्योंकि चांद पर हवा तो है ही नही जो इसे मिटा दे.
    6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball को hit मारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई.
    7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो ही होगा.
    8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क कहा जाता है.
    9. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से वापिस आए तब वह कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े लेकर आए जिनका द्रव्यमान (वजन) 382 किलो था.
    10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत
    हिस्सा ही धरती से दिखता है.
    11. चाँद धरती के ईर्ध-गिर्द घूमते समय अपना सिर्फ एक हिस्सा ही धरती की तरह
    रखता है इसलिए चाँद का दूसरा पासा आज तक धरती से किसी मनुष्य ने नही देखा.
    12. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा सकते हैं.
    13 सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नंम्बर पर है.

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. एक लङकी थी दीवानी सी, पूजा पाठ करती थी, संसार का भटकाव छोङ ईश्वर की शरण मे जाना चाहती थी.
    लेकिन उसे अपनी गली के मोङ पे अक्सर एक आवारा लङका उसका इँतजार किया करता.
    उसे देखता.
    रोकता.
    गीत गाता.
    लङकी दुखी होकर एक संत के आश्रम चली गयी.
    वर्षोँ से उसका परिवार संत का अनुयायी था.
    लङकी को आश्रम मे शान्ति मिली. लेकिन एक दिन संत ने कहा तुम पर प्रेत का साया है.
    मैने बहुतो का छुङाया है, एक रात संत ने "प्रेत बाधा " दूर की और लङकी का विश्वास उठ गया.
    लङकी ने समाज को जगाने की ठानी. वह पत्रकार बन गयी.
    लेकिन एक दिन एक "आदर्श पत्रकार मुखौटे" ने उसे लिफ्ट मे रोक लिया.
    लङकी ने अपनी ठान छोङी वह सीधे नेता के पास गयी शिकायत करने.
    लेकिन नेताजी अपने बेडरुम मे किसी और की "शिकायत" सुन रहे थे.
    लङकी जज के पास गयी तो जज ने फैसले के बदले "उसे" ही माँग लिया.
    लङकी लौट आयी अपने घर, नुक्कङ पर उसे फिर से
    वही आवारा लङका मिला.
    लङकी ने बुलाया और उसके कंधे पर सर रखकर उससे रोते हुए कहा
    तुम सच में कितने शरीफ हो, मेरा विश्वास करो तुम जैसे अंदर से हो वही बाहर से भी हो..
    .
    क्योँकि अभी अभी मैं दुनिया देख कर लौटी हूँ ॥

    ReplyDelete
  8. अपना विचार बताएं : आजकल मेरे पास पुलिस भर्ती से सम्बंधित बहुत सिफारशें आ रही हैं , मैं बार बार बताता हूँ कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा की जाने वाली भर्ती एकदम निस्पक्ष एवं साफ़ सुथरी है , फिर भी लोग अपेक्षा करते हैं कि कोई न कोई जुगाड़ तो हो ही सकती है ।
    ऐसे लोगों को मैं दो तरीके से जबाव देता हूँ , पहला साफ़ साफ़ बता देता हूँ कि भर्ती प्रक्रिया एक दम साफ़ सुथरी है, अपने लड़के से कहो मेहनत से परीक्षा दे ( इस पर लोगों का मुँह उतर जाता है)। दूसरे तरीका है कि मैं लोगों कि पर्चियां जेब में रख लेता हूँ , और कहता हूँ , अपने लड़के से पूरी मेहनत कराओ मै भी पूरी मदद करूँगा ( इस पर लोग ख़ुशी ख़ुशी चले जाते हैं , पर मैं अंदर से आहत होता हूँ कि मैंने झूठ बोला)
    अब प्रश्न ये है कि कौनसा तरीका बेहतर है जो मुझे अपनाना चाहिए ॥

    ReplyDelete
  9. Govt jhootha lolipop thama rahi h... Ye samayojan samvidhan ke section 14 tatha 16 ke khilap h.. HC me Section 32 me ek writ dalte hi samayojan ruk jayega..
    Warshon se jo seva derahe hain, unke sath vote ke liye is tarah ko dhokha galat h.

    ReplyDelete
  10. शुभ प्रभात बंधुओं,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    .
    .
    .
    पाँसे सभी पलट गए अकेडमिक की चाल के
    अक्षर सभी पलट गए टेट मेरिट की भाल के
    मंजिल पर आया टेटवीर हर बला को टाल के
    सालों बाद अब उड़ेंगें फिर बादल गुलाल के
    हम लाएँ हैं हाई कोर्ट से ऑर्डर निकाल के
    इस टेट मेरिट को रखना मेरे साथी संभाल के
    हम लाएँ हैं हाई कोर्ट से..............................
    देखो कहीं बरबाद होने ना पाए ये टेट बगीचा
    इसको क़ानून की धारा से हरकौली ने है सींचा
    रखा है सालों से हमने ये टेट का दीपक बाल के
    तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
    इस टेट मेरिट को रखना मेरे साथी संभाल के
    हम लाएँ हैं हाई कोर्ट से........................
    अकेडमिक के दाँव-पेंच से रखना ना वास्ता
    मंजिल तुम्हारी पास अब छोटा बचा है रास्ता
    भटका न दे कपिलवा तुम्हें धोखे में डाल के
    इस टेट मेरिट को रखना मेरे साथी संभाल के
    हम लाएँ हैं हाई कोर्ट से..............................
    हराम के पैसों के जोर पर ऐंठे हैं ये सरकारी नुमाइंदे
    गरीबों की आहों के ढेर पर बैठें हैं ये सरकारी नुमाइंदे
    आगे ही बढ़ना भाई तुम खुद को साहस में ढाल के
    इस टेट मेरिट को रखना मेरे साथी संभाल के
    हम लाएँ हैं हाई कोर्ट से..............................
    कानून की भूल-भुलैया में कभी तुम ना भूलना
    फ़तेह जश्न में मगन होकर कभी तुम ना झुलना
    की अब वक्त आ गया है मेरे नौनिहाल टेटवीरों
    सुप्रीम कोर्ट भी फ़तेह कर लो मेरे जांबाज वीरों
    गाड़ दो टेट का झंडा sc में अब तुम उछाल के
    इस टेट मेरिट को रखना मेरे साथी संभाल के
    हम लाएँ हैं हाई कोर्ट से............................

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।