/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, February 3, 2014

Directorate of Medical Education and Training LAST DATE 10 FEB 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Directorate of Medical Education and Training 
  Government of Uttar Pradesh, Lucknow (UP)

LAST DATE 10 FEB 2014

Applications are invited by Medical Education and Training Department for following posts of:  


  1. Staff Nurse : 433 posts
  2. Technician : 24 posts
  3. Technician : 11 posts
  4. Technical Assistant / Technician : 07 posts
  5. Technical Assistant / Technician : 26 posts
  6. Technician Assistant : 04 posts
  7. Pharmacist : 53 posts
  8. Dietician : 13 posts
  9. Assistant Dietician cum Junior Dietician : 12 posts
  10. Assistant cum Catalogour : 07 posts
  11. Assistant cum Catalogour : 03 posts
  12. Occupational Therapist : 02 posts
  13. Refrectionist : 03 posts
  14. Speech Therapist : 02 posts
  15. Speech Therapist : 03 posts
  16. Computer Operator : 04 posts
  17. Artist : 02 posts
  18. Artist Moduler : 02 post
  19. Moduler : 03 posts
  20. Photographer : 01 post
  21. ECG Technician : 02 posts
  22. Radiographic Technician : 10 posts
  23. Radiographic Technician : 05 posts
  24. Raditherapy Technician : 04 posts
  25. Prosthetic and Arthotic Technician : 04 posts
  26. Prosthetic and Arthotic Technician : 02 posts
  27. OT  Technician : 02 posts
  28. Data Entry Operator : 45 posts
  29. Technician AC : 09 posts
  30. Documentalist : 01 post
  31. Dental Technician : 03 posts
  32. Dental Technician : 04 posts



How to Apply : Online Application in the prescribed  format should be submitted on or before 10/02/2014  to Director General, Medical Education and Training, UP, Jawahar Bhawan, Sixth Floor, Lucknow

Please visit  for all the details, instructions, payment fee details  and application format : http://www.updgme.in/advt.aspx

See also : http://www.updgme.in/docs/24postcorr.pdf (Last Date correction and other correction details)

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

51 comments:

  1. Up gov. aaj fir khushi se gad gad hogi ki ek aur
    bharti par stay aa gya hai.

    wo hai uttar pradesh madhyamik sikshak sewa chayan board ki principal bharti.

    2 saal me form bharwa kr stay karwana Akhilesh yadav ki fitrat hai.

    ReplyDelete
  2. डेट को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है,,,,,, हम डबल बेंच से विजेता हैं और सरकार की अपील पर सुनवाई कराने की जिम्मेदारी सरकार की है हमारी नहीं,,,,,,अगर बीस फरवरी तक सरकार सुनवाई कराकर स्टे नहीं ले पाती तो उसके विरुद्ध अवमानना का मामला शुरू हो जाएगा और अवमानना कोर्ट के जज न्यायमूर्ति विक्रमनाथ तो खुलेआम अवमानना के पक्ष में हैं ही,,,,,
    सरकार बुरी फँसी हुई है,,,,,

    ReplyDelete
  3. अगर SC में हमारे केस की फ़ाइल खुलती है तो उस्मानी चाचा हमारी भर्ती शुरू होने के बाद जेल जाते हैं और अगर sc में सुनवाई नहीं होती है तो नीतीश्वर कुमार या तो 20 फरवरी के आसपास भर्ती शुरू करेंगे या फिर जेल जाने की नौबत आने पर भर्ती शुरू करेंगे,,,,,,,,आखिर आप सरकार की मुसीबत कम क्यों करना चाहते हो??????

    ReplyDelete
  4. शिक्षाशत्रु का भविष्य....???
    .
    .

    शिक्षामित्र: राजस्थान राज्य सरकार के कैबिनेट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया।
    शिक्षामित्रों की नियुक्ति के लिए कैबिनेट ने लिया था फैसला।
    सर्वोच्च अदालत ने राज्य के शिक्षा के ग्रांट को रोकने की दी धमकी।
    किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए शिक्षामित्रों की नियुक्ति। सर्वोच्च अदालत का रुख सख्त।

    ReplyDelete
  5. चाचा की भैंस को किसी ने दुहा तो नहीं था??????

    ReplyDelete
  6. M
    E
    R
    I
    .
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    .
    तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं,
    काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं..
    मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता,
    सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं..
    तुम आँखें बंद करो तो आऊं मैं ही नज़र,
    इस तरह मैं तुम्हारे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं..

    ReplyDelete
  7. यूपी सरकार में मंत्री आजम खां की भैंस मिल गयी है. आजम खान की भैंस रामपुर से चोरी हुई थी जिसके लिए सर्च ऑपरेशन खोजी कुत्तों के साथ चलाए गए, इस भैंस को लेकर पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ था. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिये. भैसों के इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस की 4 टीमे लगाई गई
    शनिवार रात इन भैंसों की तलाश के लिए खोजी कुत्ते, क्राइम ब्रांच और पुलिसकर्मियों ने कई बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर छापेमारी की, शनिवार को शिकायत दर्ज की गई और इसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया. पड़ोस के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
    रविवार दोपहर भैंसों को ढूंढ लिया गया, आजम खान की भैंसें मिल गई हैं, लेकिन यूपी पुलिस ने इसके लिए जिस तरह से खोजी कुत्तों के साथ ऑपरेशन चलाया, उसको लेकर खूब चुटकियां ली जा रही हैं.

    ReplyDelete
  8. CPC 80 के तहत लीगल नोटिस भेजकर फिर अवमानना निकाली जायेगी।
    शिक्षा प्रशासन पंजे के बल आ गया है।
    ग्रेट जॉब अ ग्रेट यूनिटी
    यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश

    ReplyDelete
  9. बिना टीईटी....!!!!!
    .
    .
    अधिनियम-1972 के नियम-19 में ऐसी व्यवस्था है जिससे नया पद स्वीकृत किया जा सकता है. इस पद पर "शिक्षक" के समान ही वेतनमान व अन्य सुविधाएं दी जा सकती हैं लेकिन इनके पदनाम में "शिक्षक" शब्द नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि "शिक्षक" शब्द जुड़ते हुए शिक्षा मित्रों के लिए टीईटी की अनिवार्यता जुड़ जाएगी....

    ReplyDelete
  10. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही होगी कॉउंसलिंग...
    यदि सुप्रीम कोर्ट में फैसला सरकार के पक्ष में आया तब तो सबकुछ आसानी से निपट जाएगा लेकिन हाई कोर्ट के फैसले को बरक़रार
    रखा गया तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है 15 वें संशोधन को रद्द करने पर भर्तियां टीईटी मेरिट के आधार पर होंगी जबकि सरकार टीईटी को अर्हकारी परीक्षा मानते हुवे भर्तियां कर चुकी है या कर रही है अभी दो भर्ती प्रक्रियाओं के लिए आदेश तो जारी हुआ लेकिन बाद में इस पर यह कहते हुवे रोक लगा दी कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश तक कॉउंसलिंग नहीं होगी|
    खूब लगा पैसा...

    ReplyDelete
  11. अब बात 72825 की 2011 में हालांकि अभ्यर्थियों का ज्यादा पैसा नहीं लगा सरकार ने पांच जिलों में आवेदन शुल्क के साथ आवेदन की अनुमति दी बाद में एक जिले के आवेदन शुल्क के साथ सारे जिलों में आवेदन की अनुमति दी|
    लेकिन 2012 में ऐसा नहीं था| हर जिले के लिए अलग से शुल्क लिया गया| यदि एक अभ्यर्थी ने सभी 75 जिलों में फॉर्म भरा तो उसे 37,500 रुपये सिर्फ आवेदन शुल्क के लिए खर्च करने पड़े आवेदन शुल्क अलग से|

    ReplyDelete

  12. जब तक भारतीय... अंग्रेजी को महत्व देना बंद नहीं करते तब तक हिंदी भाषा खतरे में है.
    फ्रान्स में जाते समय फ्रेंच सीख कर
    जाना पड़ता है, जर्मनी में जर्मन, जापान में जापानी. क्या भारत
    में आते समय हिंदी भाषा सीख कर आना पड़ता है?
    आज तो कोई हिन्दी में हस्ताक्षर तक नहीं करता. हिन्दी में हस्ताक्षर यही सच्चे भारतीय की पहचान. क्या आप हिन्दी में हस्ताक्षर करते हैं ?
    जब पूरा विश्वअपनी मातृभाषा पे गर्व करता है, तो मेरे भारतवर्ष
    में हिन्दी से शर्मिंदगी क्यूँ?
    आज के नौजवान अंग्रेजी बोलने वाले को हाय स्टैंडर्ड कहते हैं.. और जो राष्ट्रीय भाषा हिन्दी में बोले उसे गवार,अनपढ़ कहते हैं.
    अंग्रेजी सिर्फ जानकारी हेतु अच्छी है पर आजकल युवा वर्ग इसका बेवजह उपयोग खुद को श्रेष्ठ प्रदर्शित करने के लिए करते हैं.

    ReplyDelete
  13. गुजरात में दंगे हुए तो सबको पता हँ... की तब
    मुख्यमंत्री बीजेपी के नरेन्द्र
    मोदी जी थे |
    लेकिन क्या आपको ये भी पता हँ :-
    १. जब मुंबई में दंगे हुए ...तो मुख्यमंत्री कौन और
    किस
    पार्टी के थे ?
    २. जब भागलपुर में दंगे हुए... तो मुख्यमंत्री कौन
    और
    किस पार्टी के थे ?
    ३. जब मलियाना में दंगे हुए... तो मुख्यमंत्री कौन
    और
    किस पार्टी के थे ?
    ४. आसाम जो तीन महीने तक दंगो में
    झुलसता रहा ..फिर शांत होने के बाद दुबारा दंगे
    भड़के ...,क्या किसी मीडिया ने
    बताया की उसी आसाम से
    प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह सांसद है ?
    आपको नहीं पता होगा...!!!
    हमारे यहाँ दिक्कत ये हँ की कांग्रेसी राज
    में 37000 दंगो केबावजूद वे धर्मनिरपेक्ष
    पार्टी हँ !
    एक साल में 27 दंगे और 60-70 जगह
    साम्प्रदायिक तनाव करवाने
    वाली समाजवादी पार्टी भी धर्मनिरपेक्ष
    पार्टी हँ।
    परन्तु पिछले 12 सालो से अपने राज्य में
    दंगा नहीं होने
    देने वाले मोदी जी साम्प्रदायिक नेता हँ |
    ...........धन्यहँ हमारी मीडिया...... और
    हमारे देश के बुद्धजीवी लोग..

    ReplyDelete
  14. 7 Feb Rose Day
    8 Feb Propose Day
    9 Feb Chocolate Day
    10 Feb Teddy Day
    11 Feb Promise Day
    12 Feb Kiss Day
    13 Feb Hug Day
    14 Feb VALENTINES DAY
    15 Feb Slap Day
    16 Feb Kick Day
    17 Feb Perfume Day
    18 Feb Flirting Day
    19 Feb Confession Day
    20 Feb Missing Day
    21 Feb Break Up —

    .
    .
    143+ I +LOVE+ YOU
    send to10 best frnds (+me)
    see MAGIC in7mins Your true lover will text or call u...
    if u ignored it, then next 5 years badluck..!

    ReplyDelete
  15. मे
    री
    .
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    .
    When you say "I love you", you are making a promise with someone else's heart. Try to honor it.

    ReplyDelete
  16. एक सयानी सास ने नई-नई आई बहू से पूछा –
    बहू-मान लो अगर तुम पलंग पर
    बैठी हो और मैं भी उस पर आकर
    बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी ?
    बहू –तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी.
    सास – और अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ
    जाऊं तो क्या करोगी ?
    बहू – तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी.
    सास–और अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी ?
    बहू –तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी
    सास मजे लेते हुए आगे बोली – और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी ?
    बहू (खीझ कर ) – तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी.
    सास – और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो ?
    बहू – तो मैं गड्ढे से निकलकर
    ऊपर से मिट्टी डालकर तुझे वहीँ दफना दूँगी ठरकी बुढ़िया ..

    ReplyDelete
  17. सरकार और अकैडमिक वालो ने हमें 2 साल तक वेट कराया है, कोई अकैडमिक के ग्रुप में जाकर देखे दोनों को अब टी.ई.टी वाले वेट करा रहे है | जैसे हम लोग परेशान रहते थे, अब ये लोग परेशान है हालांकि आप लोग परेशान न हो टी.ई.टी वाले हमारे साथी एक सोची समझी रडणीति की वजह से इन्हे वेट करा रहे है | एन्जॉय फॉर वेटिंग..

    ReplyDelete
  18. मे
    री
    .
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    .
    When you accept someone,
    you accept their past too. Don't hold it against them later.

    ReplyDelete
  19. HALLO MIKE TESTING .HALLO
    HALLO
    HALLO
    HALLO MIKE TESTIG HALLO
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    *sab acd wale kaan kholkar sun le sc se old add bahal hone ja raha hai...apne gunak ke kafan dafan ki taiyaari kar le......sara paisa ham tet wale de dege acd ki chita jakane ke liye.....kaan kholkar sun rahe ho ya nahi ya tet walo ki dahaad sunkar bahere ho gaye ho......
    jai tet merit jai old add

    ReplyDelete
  20. एक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो
    पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन (Kiss) ले रहा है।
    .
    .
    बॉस ने उसे डांटते हुए कहा:- क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं ?
    .
    .
    मैनेजर ने जवाब दिया :- नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं .!!

    ReplyDelete
  21. Bitter Truth..
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    "Everyone wants to Park their vehicle in shadow
    But no
    one wants to plant
    a Tree"

    ReplyDelete
  22. “SARKAR KI SLP LE SAKTI HAI KAI ADIKARI KI NAUKARI”
    Dost maine sarkar ki SLP nahi padhi hai pr social sits pr jo baat nikal kr samne aa rahi hai ki 2011 ki bharti ke form nast ho gaye hai’
    Ab sawaal ye uthta hai ki ye form kiske order pr nast kiya gaya kyuki advt. ke form kai varsh surachhit rakhana vibhag ka kaam hai
    Yadhi sarkar kahati hai humne paiase wapas kr diya to unke form ki kya sithi kya hai jo paisa wapass nahi liye hai wo bina telly kiye hi kar diye hain.

    ReplyDelete


  23. Frnds good morning ...

    jaisa ki sab logo ko maloomhai ki hamari S.C. me hamari case ki date 17 febko lagbhag clear ho gayi hai.

    2 feb ko lucknow meeting me jo jila adyaksh paisa de chuke hai unko bahut-2 dhanyawad sangthan ki taraf se.

    Jin jilo ka paisa 2 feb ko sangthan ke vitta cell me jama nahi kar paye the,wo aaj aur kal me
    Avneesh yadav aur Anil verma ji ke account me
    bhej de jisse vitt cell pardarshita rakhate huye
    jila adyaksh aur uski sahyog rashi ki jankari
    facebook aur message ke dwara logo ko de sake.

    Jisse lucknow meeting me tay advocate ki fees
    legal cell ke madhyam se vitt cell 10 feb tak
    saup sake.

    Kuch logo ke dwara 8 Feb. Ko delhi meeting ka jo bhrm failaya ja raha hai vah ekdam galat hai meeting ka nirnay legal aur vitt cell ke aapsi vichar ke dwara tay hoga .

    Sangthan par vishvas banaye rakhe. Us din
    H.C. Ke faisle par S.C. Muhar lagayega ....

    JAI TET MERIT.....

    ReplyDelete
  24. Super nakaam bhartiyan UP KI pahchaan banti ja rahi hai.

    ReplyDelete
  25. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    अपने टेट भाइयों के मन में बढ़ती बेचैनी और दर्द भरी निराशा देख निरहुआ को बहुत दुःख हो रहा है।जिधर देखिये उधर एक ही सवाल मुँह बाए खड़ा है कि सुप्रीम कोर्ट में डेट कब लगेगी? कोई हमारे टेट लीडरों को निकम्मा बता रहा है तो कोई इन्हें 'चन्दा चोर' की संज्ञा दे रहा है, किसी को सुप्रीम कोर्ट में डेट ना लगने का मलाल है तो कोई टेट संगठन की कार्य शैली पर ही सवाल खड़ा कर दे रहा है, कोई NCTE की समय सीमा से त्रस्त है तो कोई सरकार द्वारा वापस किये गए डी.डी. का रोना रो रहा है, किसी को शिक्षामित्रों के समायोजन की चिंता सता रही है तो कोई टेट की प्रासंगिकता को ही सवाल बना बैठा है।
    .
    .साथियों, आशंका व्यक्त करना या किसी पर सवालिया निशान लगाना बहुत आसान है किन्तु सरकार और उसकी कुनीतियों के खिलाफ जमीनी स्तर पर लड़ाई बहुत कठिन होती है, वो भी तब जब बेचारे बेरोजगार युवक ही विपक्ष मोर्चे की कमान संभाल रहे हों।आप स्वयं सोचिये कि हमारे टेट लीडर्स किन-किन परिस्थितियों में हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं और अभी तक तो ईश्वर की कृपा से उन्होंने हमें हमारे सहयोग और प्यार के बदले हमारी विजय और सुनहरे भविष्य का उपहार ही हमें दिया है ना की हमें छला है।कहते हुए शर्म आती है किन्तु कहना पड़ रहा है की हमसे तो अच्छे अकेडमिक बन्धु हैं जिनके लीडर्स उन्हें कुछ नहीं दे पाए किन्तु वे लगातार अपने लीडरों का हौंसला बढ़ाए हुए हैं, और एक हम हैं की हमारे लीडर्स ने हमें जीत का फरमान सुनाया लेकिन हम बदले में उन्हें सम्मान देने की बजाय उन्हें ही संदेह के कटघरे में खड़ा करने पर तुले हुए हैं। भाइयों, यह संग्राम एक समर्थ, सक्षम और सत्ता के मद में आकंठ डूबे हुए कुशासक और योग्य किन्तु साधनहीन बेरोजगार
    युवाओं के बीच छिड़ा है, हम अगर चाहें तो अपने टेट लीडर्स को वह हथियार दे सकते हैं जिससे वह शत्रु का सर्वनाश करके हमें विजयश्री का उपहार दे सकते हैं, और वह हथियार है 'विश्वास'। आप अच्छी तरह जानते हैं की संवैधानिक कार्यप्रणाली समयानुसार ही होती है इसमें हमारे टेट लीडर्स का कोई दोष नहीं है । ज्यादा विस्तार में ना जाकर बस आप लोगों से करबद्ध निवेदन करता हूँ की आप लोग उन टेट योद्धाओं को अपना सहयोग और मानसिक बल प्रदान करें जो अपनी समस्त पारिवारिक जिम्मेदारियां भुलाकर इस न्याय रण में आहुति देने हेतु जूझ पड़े हैं और हमारी विजय हेतु सदैव तत्पर हैं। बाकी फैसला आपका......
    जय टेट।।

    ReplyDelete
  26. शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों निरहुआ का प्रणाम।
    अपने कुछ अकेडमिक भाई आज सुबह-सुबह निरहुआ के घर जा धमके और कहने लगे कि सरस्वती पूजन करना है और उसमे सरस्वती वंदना करनी है इसलिए जल्दी से सरस्वती जी की आरती लिख कर दे दो (क्योंकि हमने तो कभी इनकी आरती-वारती की नहीं बस अब सुप्रीम कोर्ट में अपनी विजय के लिए सरस्वती माँ की कुछ चमचागिरी ही तो करनी है, तुम टेटवीर चमचागिरी की महिमा क्या जानो, जब चमचागिरी से पलटुआ को हम अकेडमिक वालों ने वश में कर लिया तो माँ सरस्वती को भी कर ही लेंगे)।
    निरहुआ को मजबूरन उन अकेडमिक भाइयों के दबाव में सरस्वती वंदना लिख कर देनी पड़ी जो अब ये अकेडमिक वीर प्रदेश भर में गायेंगे। लेकिन मेरे टेट भाई चिंता ना करें क्योंकि 'सरस्वती वंदना' में भी निरहुआ अपनी निरहुआगिरी दिखा गया है अगर आपको यकीन नहीं है तो आप स्वयं देख लीजिये। जय टेट।
    >>>>>>>>>>>>>>>>सरस्वती वंदना<<<<<<<<<<<<<<<
    जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता
    सदगुण वैभव शालिनी, टेट की भाग्य विधाता
    .................जय सरस्वती माता...........
    चन्द्र्वदनि पद्मासिनी टेट हेतु शुभ मंगलकारी
    वंदन करत टेटवीर, ज्ञानवीर अद्भुद तेजधारी
    .................जय सरस्वती माता.............
    बाएं कर में शौर्य लेखनी दायें में कोर्ट न्याय आदेश
    मन में गंगा ज्ञान की, टेटवीर फैलाते ज्ञान का सन्देश
    ...............जय सरस्वती माता...............
    टेट की शरण जो छात्र आया उसका उद्धार किया
    बैठ कपिलवा के मन में अकेडमिक का संहार किया
    .............जय सरस्वती माता................
    हे विद्या ज्ञान प्रदायिनी अब टेट का प्रकाश भरो
    अखिलेश मुलायम आजम इन सबका नाश करो
    .............जय सरस्वती माता.................
    टेटवीरों की भेंट और अर्चना अब माँ सहर्ष स्वीकार करो
    अकेडमिक मेरिट का दमन कर टेट मेरिट का उद्धार करो
    ...........जय सरस्वती माता..................
    टेट मेरिट का पूजन वंदन और आरती जो कोई नर गावे
    हितकारी सुखकारी ज्ञान भक्ति और नियुक्ति पा जावे
    .............जय सरस्वती माता............
    जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता
    सदगुण वैभवशालिनी टेट की भाग्य विधाता
    मैया जय सरस्वती माता।

    ReplyDelete
  27. सपा सल्तनत के अंतिम सुलतान अकल-लेस यादव अब अपनी सल्तनत के बिखरते दिनों के गवाह बनने जा रहे हैं।
    .
    .
    .
    .
    .
    .आमीन '''''

    ReplyDelete
  28. माननीय इलाहाबाद उच्च नयायालय के डी.बी.के 20 नवम्बर के फैसले को पोषणीय बनाने हेतु हाई कोर्ट मे कोर्ट आँफ कान्टेम्पट की कार्यवाही हेतु काउन्ट डाउन शुरु हो चुका है 20 फरवरी का इन्तजार है,...केवल 15 दिन शेष ...

    ReplyDelete
  29. इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सिंगिल बेंच,डिवीजन बेंच और लार्जर
    बेंच से जारी आदेशों ने इस तरह का चक्रव्यूह रचा है कि सरकार
    को 20 नवम्बर के आदेश पर स्टे तभी मिल सकता है जब आपके
    वकील स्वयं ही स्टे मांगें,,,,,सरकार ने अपनी SLP में सिंगिल बेंच के
    आदेश को defend किया है जिसमे अगर प्रशिक्षु अध्यापक के मुद्दे
    को अनदेखा कर दिया जाए तो शेष आदेश सरकार के गंदे मुँहपर
    झन्नाटेदार तमाचे के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है,,,,,टेट मोर्चे के
    आतंरिक विवाद किसी के चाहने पर भी sc के कोर्ट रूम तक
    नहीं जा सकते,,,,, इसलिए इन विवादों को लेकर अधिक परेशान
    ना हुआ करें ,,,,,टेट मेरिट ने अब तक की लड़ाई जजों के बल पर
    लड़ी है और जीती है,,,,,,sc में भी यही होगा,,,,जजों की तनख्वाह टेट
    मोर्चे की निधि से नहीं दी जाती और वकीलों की फीस से बहुत कम
    होती है,,,बमुश्किलन 100 रूपये /पेशी,,,,

    ReplyDelete
  30. M
    E
    R
    I
    .
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    .
    तेरे इंतज़ार में पलकें बिछाये बेठे हैं ..
    तू आएगी ये उम्मीद जगाये बेठे हैं ..
    न तोडना कभी मिलने का वादा ..
    क्यूँ के हम अपनी जान कि बाज़ी लगाये बेठे हैं ...

    ReplyDelete
  31. प्रिय मित्रों
    प्राप्त सूचनानुसार सुप्रीम कोर्ट मे 17 फरवरी की डेट लगभग तय है।
    टेट मोर्चे की तरफ से निम्न वकील अब तक हायर किये जा चुके है
    1-sri p p rao
    2-sri amrendra saran
    3-minakshi arora ji
    4-sri s c mishra
    5-sri vipul maheshwari
    6-sri patwaliya
    अभी कुछ और वकील भी किये जाने है जैसे सोली सोराब जी आदि जिसकी सूचना आप सब को दे दी जायेगी।
    जय टेट

    ReplyDelete
  32. सोनू : मां , क्या परी आकाश में उड़ती है ?
    मां : हां बेटा।
    सोनू : तो अपनी कामवाली क्यों नहीं उड़ती ?
    मां : बेटा , वह परी नहीं है।
    सोनू : लेकिन पापा तो उसे परी कहते हैं।
    मां : कोई बात नहीं , देख लेना बेटा , कल सुबह ये भी उड़ जाएगी।

    ReplyDelete
  33. मानव शरीर कि प्रकृति विद्युत रासायनिक है । कोई भी शक्ति जो मनुष्य के विद्युत रासायनिक व्यवस्था को बाधित करता है वो शरीर के शरीरक्रिया व्यवस्था को भी प्रभावित करेगा ।
    सूक्ष्मतरंग चूल्हा, या माइक्रोवेव ओवन (60 to 90 GHz) एक रसोईघर उपकरण है जो कि खाना पकाने और खाने को गर्म करने के काम आता है। इस कार्य के लिये यह चूल्हा द्विविद्युतीय (dielectric) उष्मा का प्रयोग करता है। यह खाने के भीतर उपस्थित पानी और अन्य ध्रुवीय अणुओं को सूक्ष्मतरंग विकिरण का उपयोग करके गर्म करता है। मैग्नेट्रॉन इसका मुख्य अवयव है जो सूक्ष्मतरंगे पैदा करता है।
    माइक्रोवेव ओवन का इतिहास :
    माइक्रोवेव ओवन मूलतः नाजियों द्वारा अपने mobile support operations में उपयोग के लिए विकसित किया गया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद माइक्रोवेव ओवन पर जर्मनों द्वारा किया गया चिकित्सा अनुसंधान मित्र शक्ति के हात लगा। सोवियत संघ ने भी कुछ माइक्रोवेव ओवन निकाल लिया और उनके जैविक प्रभाव पर सबसे अधिक गहन शोध किया। और सोवियत संघ ने माइक्रोवेव ओवन की स्वास्थ्य के खतरों पर एक अंतरराष्ट्रीय (जैविक और पर्यावरण) चेतावनी जारी किया । अन्य पूर्वी यूरोपीय वैज्ञानिकों ने भी माइक्रोवेव विकिरण के हानिकारक प्रभावों की सूचना दी और इसके सख्त पर्यावरण सीमा निर्धारित किया। पर किसी अज्ञात कारणों से अमेरिका ने इसके हानिकारक प्रभावों के यूरोपीय रिपोर्टों को स्वीकार नहीं किया।
    माइक्रोवेव ओवन के सूक्ष्मतरंग विकिरण भोजन को जेहरिला बना देता है –
    ## उसमे कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों का गठन होता है :
    1. मांस माइक्रोवेव ओवन में पकाने से उसमे d-Nitrosodiethanolamines नामक एक कैंसर पैदा करने वाली तत्व का गठन होता है ।
    2. दूध और अनाज माइक्रोवेव ओवन में गरम करने या पकाने से उनके कुछ अमीनो एसिड परिवर्तित होक कैंसर पैदा करने वाली तत्व बन जाता है ।
    3. बेबी फ़ूड को माइक्रोवेव ओवन में गरम करने से उसमे एक ऐसा तत्व उतपन्न होता है जो बच्चे की तंत्रिका तंत्र और गुर्दे के लिए ज़हर होता है ।
    ## भोजन की पोषक तत्वों के विनाश होता है :
    1. रूसि शोधकर्ताओं ने अपने माइक्रोवेव ओवन परीक्षण में सभी खाद्य पदार्थों में 60 से 90% Food Value की कमी पायी ।
    2. माइक्रोवेव ओवन में पके सभी खाद्य पदार्थों में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी, विटामिन ई, आवश्यक खनिज और lipotropic कारकों की कमी पायी गयी ।
    ## पैकेजिंग से खाद्य पदार्थों में विषैले रसायनों की रिसाव होता है :
    1. माइक्रोवेव खाद्य पदार्थों जैसे पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज़, पॉपकॉर्न के ऊष्मा-शोशक पैकेजिंग से कई जहरीले रसायनों के रिसाव उसमे होता है ।
    माइक्रोवेव ओवेन में पका खाना खानेवालों के शारीर में क्या होता है ?
    ## माइक्रोवेव में पके खाद्य पदार्थों के उपभोगताओं में पैथोजेनिक परिवर्तन पाया गया है, जैसे :
    1. लसीका संबंधी विकार पाया गया जो कुछ प्रकार के कैंसर रोकने कि क्षमता को कम किया ।
    2. रक्त में कैंसर सेल के गठन दर की वृद्धि हुई ।
    3. पेट और आंतों के कैंसर होने की दर में बृद्धि आई ।
    4. पाचन विकार की उच्च दर और उन्मूलन प्रणालियों के टूटने का क्रम देखा गया ।
    ## माइक्रोवेव ओवेन में गरम किया हुआ रक्त से मौत :
    1991 में अमेरिका में एक मुकदमा नोर्मा लेविट नामक व्यक्ति के मौत से संबंधित था जो एक साधारण से कूल्हे की सर्जरी के बाद खून चढ़ाने से निधन हो गया । नर्स ने गलती से खून चढ़ाने से पहले उसको माइक्रोवेव ओवन में गरम किया था । महिला की मृत्यु हो गई थी जब उसने रक्त प्राप्त किया । रक्त चढ़ाने से पहले नियमित तौर पर गर्म किया जाता है लेकिन नहीं माइक्रोवेव ओवन में नही । इस घटना से पता चलता है कि माइक्रोवेव ओवन में गरम करने के दौरान रक्त एक घातक पदार्थ में बदल गया था ।

    ReplyDelete
  34. माइक्रोवेव बीमारी :
    1950 में रडार के विकास के दौरान रुसीओं ने हजारो श्रमिको के ऊपर माइक्रोवेव के संपर्क में आने पर शोध किया था । उस शोध रिपोर्ट में बताया है .. इसका पहला लक्षण कम रक्तचाप और धीमी नाड़ी हैं , बाद में संवेदनिक तंत्रिका प्रणाली में उत्तेजना और उच्च रक्तचाप है । इस चरण में अक्सर सिरदर्द, चक्कर आना, आंख में दर्द, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, चिंता, पेट दर्द, तंत्रिका तनाव, ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता, बालों के झड़न, पथरी, मोतियाबिंद, प्रजनन समस्याओं, और कैंसर की वृद्धि की घटना भी शामिल है । बाद में अधिवृक्क थकावट और हृदय रोग जैसे कोरोनरी धमनियों कि रुकावट और दिल का दौरा पड़ना भी शामिल है ।

    ReplyDelete
  35. बड़े ख़ुशी और फक्र की बात है सत्य के लिए ,,
    क्यूंकि न्याय व सत्य के देवता हरकौली जी ने इस कमीनी पापी सरकार और गधों के मुंह पर आज ही के दीं जोरदार तमाचा मारा था उसके बाद भूषण जी ने तो इनको लात मारकर कीमा बना दिया ,,,
    ______________ तो बोलो सत्य और न्याय के देवता हरकौली जी की जय ॥
    स्टे दिवस की जय ,,,

    ReplyDelete
  36. "सर एक कप दूध मिलेगा क्या "6 माह के बच्चे की माँ ने
    5 स्टार होटल मैनेजर से पूछा ।
    मैनेजर "हा,100 रू.मे मिलेगा"
    "ठीक है दे दो"
    महिला ने कहा
    जो पिकनिक के दोरान इस होटल
    मे ठहरी ।
    सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे तो बच्चे को फिर भूख लगी।
    गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चाय की दुकान पर रोका
    बच्चे को दूध पिला कर शांत किया।
    दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक बोला -"बेटी हम बच्चे के दूध के पैसे नहीं लेते यदि रास्ते के लिए चाहिए तो भी लेती जाये।
    "बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल बारबार घूम
    रहा था कि अमीर कोन ?
    5 स्टार होटल
    वाला या टूटी झोपड़ी वाला ?

    ReplyDelete
  37. MITRON AGAR 72825 BHARTI TET MERIT SE HO BHI JATI HAI JO KI NISCHIT HAI TO BHI IS SARKAR KO HUM ACD MERIT SE KOI BHI BHARTI NAHI KARNE DENGE. SUPREME COURT SE JEETNE K PASCHAT EK STHAI KOSH KA NIRMAN KIYA JAY JISME SABHI TETIANS APANA APNA ANSHDAN KER SAKE. IS SARKAR KA BACHA KHUCHA 3 SAL KA KARYAKAL BHI HUM ISE COURT DAUDA DAUDA K VYATEET KERWA DENGE USKE BAD MAYAWATI JI KI SARKAR ME TET KO EK STHAITWA PRADAN KERWA KER HI DUM LENGE.

    ReplyDelete
  38. और अब आखिरी बार इनका पूर्णतया कचूमर निकालते हुवे सत्यानाश SC. करेगी ॥ और ऐसा करेगी कि जिंदगी में दुबारा कभी भी अपनी दुम उठाने ही नहीं पाएंगे ॥
    ______________ तो बोलो सत्य और न्याय के देवता हरकौली जी की जय ॥
    __________________ 4 feb. स्टे दिवस की जय ......

    ReplyDelete
  39. Sir TMNBN ,
    Aap 17 feb ki date mili h ya fir is date me kuch sandeh h. Aap ne lagbhag likha h is lagbhag ka kya matlab h. Please clear kare.

    ReplyDelete
  40. टीईटी योद्धाओं,
    नमस्कार,

    ये पर्वतें भी बनकर अभी धुँआ उड़ जाय, हम जरा साँस भी ले लें तो काफिला उड़ जाय,
    रहे खयाल कि कारवाँ-ए-जंग हैं हम लोग...
    अगर जमीन से फूँकें तो आसमाँ उड़ जाय...

    सरकार और लात बहादुर की एसएलपी को जमींदोज करने के लिए सीनियर वकीलों के चयन को लेकर थोड़ा मतभेद था जिस पर अब सर्व सहमति से एक राय बन चुकी है। कुछ एकेडमिक चिरकुट अपने गर्दभ ग्रुप पर स्वयं के फटे हुए ह्रदय को सांत्वना देने के लिए बदहवास अंदाज में यह कहते फिर रहे हैं कि हमको कोई वकील नहीं मिल रहा है (शायद यह भूल रहे हैं कि कुछ वकील मात्र अपना नाम हमारे विजित केस से जोड़ने के लिए हमारे साथ जुड़ गये हैं) और जिस दिन हम एसएलपी की छाती पर पाँव रखकर कोर्ट में खड़े होंगे उस दिन इन एकेडमिक गर्दभों कों वहाँ से भागने भी नहीं देंगें. सुप्रीम कोर्ट में राहत की उम्मीद से गई सरकार और एकेडमिक चिरकुटों की कब्र बनाएँगे और इन्हीं से फातिहा पढ़वाएँगे.
    रही बात डेट की तो हम वहाँ की तिथि का नहीं बल्कि अवमानना याचिका के पोषणीय होने की तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिससे बचने का ना तो कोई रास्ता है न मिलेगा. बस देखना ये है कि जेल कौन कौन जाता है और किन किन याचिकाकर्ताओं का घर जुर्माना भरने में नीलाम होता है.
    सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा शत्रु सरकार द्वारा दाखिल झूठ के पुलिंदे की धज्जियाँ उड़ाने की तिथि 17 फरवरी संभावित है जिस पर जल्द ही आधिकारिक मुहर लग सकती है.
    हम एकेडमिक मेरिट को सभी नौकरियों/प्रशिक्षण से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध हैं ताकि आने वाले समय में योग्यता को सम्मान मिले अतः 15वें संशोधन को कतई बहाल नहीं होने दिया जायेगा.
    अखिलेश सरकार और सुप्रीम कोर्ट के सभी सरकारी वकीलों को हमारी खुली चुनौती है कि टीईटी मेरिट से नियुक्ति पर स्टे लेकर दिखाए.......
    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के साथ ही जेल जाने को तैयार रहें..... शिक्षा निदेशक...., शिक्षा सचिव.....,समस्त बी.एस.ए.,.....

    द्वारा -टीईटी शिक्षक संघ

    जंग में धूल चटाने के लिए काफी हूँ,
    मैं अकेला ही जीत दिलाने के लिए काफी हूँ,
    हर हकीकत को मेरी ख्वाब समझने वाले,
    मैं तेरा ख्वाब जलाने के लिए काफी हूँ...
    ॥जय हिंद॥

    ReplyDelete
  41. आज ४ फरवरी है ,
    पिछले वर्ष आज की ही तारीख को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने शिक्षक भर्ती पर स्थगन लगाया था।
    उसके एक वर्ष पूर्व भी जनवरी के प्रथम सप्ताह में स्थगन लगा था।
    चयन का आधार बदलना सरकार की बहुत बड़ी भूल थी।

    मिडिल भर्ती पर भी मैंने स्पष्ट राय दी थी।
    २० नवम्बर २०१३ को स्वर्णिम दिन आया जब फैसला आया और उत्तर प्रदेश सरकार का गुरुर टूट गया।
    सुप्रीम कोर्ट का जिस दिन फैसला आएगा उस दिन विजय दिवस मनाया जायेगा।
    खुशियाँ सबको नियुक्ति मिल जाएगी तभी मनाएंगे।
    आज के पवित्र दिन की आप सबको बधाई।

    ReplyDelete
  42. नेताजी - चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे- हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए। जो चीज तुम्हें अच्छी लगे, ले लो। यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दुकान लूट लो। यदि ठंड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.. भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए-
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    अरे
    अरे
    अरे
    अरे
    मेरी कार कौन उठा ले गया ?

    ReplyDelete
  43. PRIME POST (SPECIAL) OF UPTET APPOINTMENT>>>
    MERE TET SUPPORTER SATHIYO...
    1) jaisa ki suprime court me sarkar ki slp par sunwai ki avi koi v date nischit nahi hui hai fir v 17 feb (monday) ki date milne ke aasar hai..kyuki suprime court me pure desh ki siksha mamlo ki jyada case is wakt pending hai aur suprime court me is wakt siksha mamlo ki 2 bench hi mukdame sun rahi hai..suprime court me v judgo ke ku6 pad khali hone sunwai me deri ho rahi hai..halaki 17 feb avi nischit nahi hai par 17 ke pahle ki date milne ki sambhavna bahut kam hai..

    ReplyDelete
  44. 2) dosto sarkar ki slp me ku6 dam nahi hai..suprime court me sarkar ki slp admison stage par pahle hi din kharij karwane ke liye tet morcha jin 5 wakilo ka name final kar chuka hai wo hai.
    1) vipul maheshwari
    2) satish chandra mishra
    3) p.p.rav
    4) param jeet singh patwaliya
    5) minaxi arora mam

    ReplyDelete
  45. 3) dosto ye 5 wakil siksha mamlo ke suprime court ke top 5 wakil hai..jaha p.p. Rav siksha mamlo ke sabse senior 80 year ke wakil hai(jinka s.c ke sabhi judge samman karte hai) wahi param jeet singh patwaliya pure desh me basik siksha ke mamlo ko dekhne wale wakilo me sbse bde wakil hai..param jeet singh patwaliya ek aise wakil hai jo ki desh ke har rajy ke basik siksha ke niyamawali aur kanun ko achchhi tarah se jante hai isliye inhe basik siksha mamle me desh ka sbse bda wakil kaha jata hai.

    ReplyDelete
  46. 4) dosto loksbha chunav ki aachar sanhita ka hamari bharti par koi asar nahi padega..kyuki aachar sanhita lagne par naya vigyapan nikalkar bharti karne par rok rahti hai na ki pahle se liye gye aawedan par..

    ReplyDelete
  47. 5) sarkar ki slp agar 1st din admison stage ko paar kar gayi tab v chuki bharti ka time bound hai to suprime court ise urgency matter maante huye jald final decizen de dega taki 31 march k pahle bharti puri ho jay..
    agar 31 march me bharti puri nahi ho pane ka dar rahega to suprime court ko ye adhikar rahta hai ki wo court me pending kisi v matter par sirf us matter ke liye ku6 aur din date bdhawane ke liye n.c.t.e. ko aadesh de skta hai..
    72825 bharti court me pending rahne ke karan is par samay sima 31 march 2014 ka koi prabhav na hoga..
    thanx ..
    jai mata di .
    jai tet merit

    ReplyDelete
  48. SLP में उठाये मुद्दों से यह स्पष्ट दिख रहा है कि सरकार SC में 15th संशोधन की बहाली के लिए ना लड़कर वेटेज के लिए लड़ेगी और DB के 30-11-11 के विज्ञापन को 31 मार्च 2014 तक तार्किक परिणति तक पहुँचाने के आदेश पर स्थगन लेने का प्रयास करेगी.........
    टेट संघर्ष मोर्चा सरकार को स्थगन ना लेने देने के लिए लडेगा,,,
    यदि सरकार को स्टे नहीं मिलता है तो उसे 12वें संशोधन के रद्दीकरण के आदेश को वापस लेना होगा जिसके साथ ही टेट मेरिट से नियुक्ति का नियम बेसिक शिक्षा नियमावली में पुनर्स्थापित हो जाएगा और old ad बहाल हो जाएगा लेकिन उसकी फीस वापसी के बाद फार्मों का डाटा नष्ट हो जाने की समस्या(जो कि सचिव द्वारा बी एस ए की ओर से जारी विज्ञप्ति की समस्या से बचने के लिए एक बहाना मात्र है) के निदान के लिए 30-11-11 की निरंतरता में एक और विज्ञापन आयेगा,,,यदि उस विज्ञापन को पूर्व की भांति सचिव द्वारा ही जारी किया जाना होगा तो नियमावली में संशोधन करके प्रावधान करना होगा कि सचिव द्वारा समस्त BSA की ओर से जारी केंद्रीयकृत विज्ञापन का विधिक प्रभाव BSA द्वारा जारी विज्ञापन के समान ही होगा......
    और मैं लडूंगा निम्न उद्देश्यों के लिए...
    1-टेट मोर्चे के उद्देश्य पूर्ति में आ रही किसी प्रकार की विधिक अड़चन(जिसका जिक्र कुछ जिम्मेदार साथियों से कल की मीटिंग में किया था) के निदान के लिए......
    2- अचार संहिता और समय सीमा की अड़चन हमारी नियुक्ति में बाधा ना बने इसका इंतजाम करने के लिए SC के संरक्षण में भर्ती कराने की अपील
    3-भर्ती में हुई देरी के दोषियों की तलाश और उनको दण्डित करवाकर उनका घर नीलाम करवाना.....
    4-NCTE की गाइडलाइन को BTC ट्रेनिंग में चयन में लागू करवाना जिससे उसमे भी टेट मेरिट से चयन हो,,,इसके लिए टेट देने की योग्यता स्नातक करनी होगी या BTC में प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन हो......
    5- retrospective effect से चयन प्रक्रिया बदलने के असंवैधानिक प्रयास के कारण तनख्वाह के हर्जाने के रूप में तत्कालीन बेसिक शिक्षा सचिव अनिल संत, जावेद उस्मानी और कपिलदेव यादव पर हुए जुर्माने की राशि उन साथियों के परिवारों के परिवारों में वितरित कर दी जाए जो आज हमारे बीच नहीं रहे.....
    ईश्वर ने चाहा तो आपकी चयन प्रक्रिया इसी माह में शुरू हो जायेगी.......
    आप लोग आराम से नौकरी कीजिएगा और मैं न्याय हासिल करने के लिए हुई इस जंग को उसकी तार्किक परिणति तक पहुँचाने के लिए लड़ता रहूँगा,,,

    ReplyDelete
  49. सभी टेट लीडर्स को नमस्कार । आप लोगोँ ने जो अथक परिश्रम और लगन के साथ हाईकोर्ट से जीत दिलायी ।एक हारी हुयी बाजी को 99.99% हमारे पक्ष मेँ खड़ा कर दिया जब मामला हाईकोर्ट मेँ था तब भी आरोप लगाने वालोँ की कमी नहीँ थी लेकिन प्रत्यक्ष के सामने प्रमाण की आवश्यकता नहीँ होती । आप लोग एक महान कार्य मेँ लगे हैँ ।आप लोग निश्चित ही महान है और महान लोगोँ को न तो अपयश का भय होता है और न ही धन अथवा यश का मोह होता है । जिस जिस व्यक्ति को टेट मेरिट से नौकरी मिलेगी वे सब जीवन भर आप लोगोँ के ऋणी रहेँगे । कुछ लोग घरोँ मेँ बैठे धन के माध्यम से तुच्छ सहयोग करने वाले बड़ी उम्मीदेँ लगाये बैठे है । आप लोगोँ से उम्मीद ही नहीँ पूर्ण विश्वाश है कि लोगोँ के द्वारा लगाये गये आरोपोँ की अनदेखी करते हुये बस अपने लक्ष्य पर ध्यानकेन्द्रित रखेँगे । धन्यवाद ।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।