/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, February 15, 2014

Answer key for KVS Examination held in Dec-2013


Answer key for KVS Examination held in Dec-2013

Candidates who have appeared in the Written Test can view the answer key by entering the following information:
Fields marked with * are mandatory

51: Primary Teacher

Visit Link : https://www.jobapply.in/kvs/KVS2013ANSWERKEY/KVS2013AnswerKey.aspx


22 comments:

  1. कहा था न लात खायेगा.....!!
    अब लात तो दो ही हैं....
    एक अभी खाया है...
    एक 3.3 को खायेगा....
    अब अकल-लेस को कौन समझाये !
    लातों के भूत बातों से नही मानते....
    चलो अच्छा ही हुआ
    अभी तक मुहावरों में पढ़ते थे
    कहावत आज चरितार्थ भी हो गयी

    ReplyDelete
  2. "उन बूढी बुजुर्ग उँगलियों में कोई ताकत तो ना थी,
    मगर सिर झुका तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी"....
    .

    ReplyDelete
  3. "कभी किसी के सामने सफाई पेश मत करो क्योँकि जिसे तुम पर यकीन है उसे कोई जरुरत नहीँ और जिसे तुम पर यकीन नहीँ, वो मानेगा नहीँ।"

    ReplyDelete
  4. .
    .
    .
    .
    मे
    .
    .
    .
    .
    री
    .
    .
    .
    .
    वा
    .
    .
    .
    .
    ली
    .
    .
    .
    .
    .
    Ak hi khowab kai baar
    dekha hai maine.........
    use kisi gair ki bahoo me
    { dulhan }
    bante huye...............)

    ReplyDelete
  5. कल के मामले की सीधी सच्ची बात । कल 14 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने गुणाँक मेरिट को मृत घोषित कर दिया तेरहवीँ सँस्कार की तारीख 3 मार्च 2014 तय की । 3मार्च को सु.कोर्ट मेँ मिष्ठान वितरण के साथ सत्रहवीँ पूर्ण होगी सभी लोग पहुँचे ।

    ReplyDelete
  6. PURI SUNWAI KI SUMMARY>>>>>>>>>>
    ( GOV. NE IS BAR LI KHUD LAMBI DATE)
    1)gov. Ne high court order par stay magi par court ne
    mana kar diya..2) dosto gov. Wakil ne aaj fir dhandhali
    ka rag alapa to judge sahab ne kaha agar dhandhli thi to
    tet radd radd kar dena tha..bich me old add breakdown
    karna thik nai tha.
    3)DOSTO AAJ KI SUNWAI ME GOV. Wakil ne sirf 15va
    sansodhan ko defend karna chaha jis par judge sahab ne
    kaha pahle aap chayan ke aadhar par bahas kare..is par
    gov. Wakil ne samay mag liya aur 3 ki date le li..kyuki
    tet merit ke masale par gov. Wakil ke pas bolane ke liye
    ku6 v nahi tha..gov. Wakil hamare best wakilo ke panel
    ko dekhkar dare huye pratit huye.aur new date mag
    li...judge sahab ne 3 march ko final order dene ki bat
    kahi hai..3 ko sarkar ki har tay hai...

    ReplyDelete
  7. वो तेरा मेट्रो में जाना ,
    वो रूक रूक कर नजाकत से खाँसना ,
    वो तेरा नीली वैगन मारूति कार
    का दीवानापन ,
    वो करीने से मफलर का लपेटना ,
    वो बात बात पर धरने पर बैठना , वो रोज
    रोज प्रेस कांफ्रेंस करना ,
    वो नटखटपन ,हर बात पर जिद करना ,
    वो गिरगिट सा रंग बदलना ,
    वो जनता का बिजली पानी करना ,
    वो पूरी दुनिया को चोर बताना ,
    वो झाडू मारते मारते खुद
    कचरा हो जाना , याद रहेगा कोईवाल

    ReplyDelete
  8. समस्त टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार भाईयों , बहनों एवं
    मित्रों तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक
    शुभकामनायें।
    सुप्रीम कोर्ट में आज आपको विजय लगभग प्राप्त
    हो चुकी है परन्तु मामले की व्यापकता को देखते हुए
    अगली तिथि ३ मार्च निर्धारित की गयी है।
    माननीय सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट सन्देश दिया है
    कि पुरानी प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़
    नहीं की जा सकती है।
    इस प्रकार माननीय सर्वोच्च अदालत ने नये
    विज्ञापन को एक प्रकार से काल्पनिक करार
    दिया है।
    सरकार अपनी याचिका भी स्वीकार
    नहीं करा सकी है।
    आज हमारी तरफ से कोर्ट में नौ सीनियर
    अधिवक्ता मौजूद रहे जिसमें से कुछ लीजेंड भी थे।
    इसके अलावा भी एक दर्जन अधिवक्ता मौजूद रहे।
    हमारी तरफ से बहस करने का मौका मात्र तीन
    अधिवक्ता को मिला जिन्होंने सरकारी वकील
    की बोलती बंद कर दी।
    बहस करने वाले अधिवक्ता - रोहिंटन फली नरीमन ,
    सतीश चन्द्र मिश्र और परविन्दर सिंह पटवालिया थे।
    विशेष संघर्ष करने वाले साथियों को विशेष बधाई के
    साथ धन्यवाद भी ज्ञापित करता हूँ।
    दिल्ली में रहकर संघर्ष करने वाले साथी हमारे लिए
    फ़रिश्ते हैं।
    आपका भविष्य उज्जवल हो।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  9. शिक्षा मित्रों की पक्की नौकरी पर कैबिनेट की मुहर
    बिना टीईटी सहायक अध्यापक
    लखनऊ। प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी के ही सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा। उन्हें सहायक अध्यापक का वेतनमान मिलेगा। 60 साल तक की उम्र वाले शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बन सकेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए उ.प्र. अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई। जल्द ही समायोजन के संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा।
    कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को इस फैसले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर ही समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, कैबिनेट में मंजूर की गई संशोधित नियमावली में शिक्षा मित्रों को दो साल की ट्रेनिंग के बाद सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है। ट्रेनिंग जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी, उन्हें समायोजित किया जाता रहेगा। 60 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जबकि 64 हजार की जल्द ही पूरी हो जाएगी। बाकी बचे 46 हजार की ट्रेनिंग 2015 तक पूरी होनी है। सूबे में 14 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
    उप्र अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी
    जो ग्रेजुएट नहीं, उनको करना होगा इंतजार
    इंटर पास ही रखी गई थी शिक्षा मित्र की योग्यता

    ReplyDelete
  10. देश के प्रमुख ताप विद्युत गृह
    नेवली ताप विद्युत गृह --------- तमिलनाडु
    पतरातू ताप विद्युत गृह --------- हज़ारीबाग़, झारखण्ड
    कोरबा ताप विद्युत गृह ---------- छत्तीसगढ़
    हरदुआगंज ताप विद्युत गृह ---------- उत्तर प्रदेश
    ओबरा ताप विद्युत गृह ------------ मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
    तलचर ताप विद्युत गृह ------------- उड़ीसा
    फरक्का सुपर ताप विद्युत गृह ----------पश्चिम बंगाल
    सतपुड़ा ताप विद्युत गृह ------------ मध्य प्रदेश
    रामागुण्डम सुपर ताप विद्युत गृह---------- आन्ध्र प्रदेश
    विन्ध्याचल सुपर ताप विद्युत गृह---------- मध्य प्रदेश
    रिहन्द ताप विद्युत गृह ----------- उत्तर प्रदेश
    सिंगरौली ताप विद्युत गृह ----------- उत्तर प्रदेश

    ReplyDelete
  11. TET मेरिट पर ही होगी 72,825
    शिक्षकों की भर्ती
    72,825 सहायक
    अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
    उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825
    सहायक
    अध्यापकों के चयन और नियुक्ति का रास्ता साफ
    हो गया है।
    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी के परिषदीय
    प्राथमिक
    विद्यालयों में इन हजारों सहायक अध्यापकों के
    चयन और
    नियुक्ति के मसले पर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
    लगाने से
    इनकार कर दिया।
    हालांकि, राज्य सरकार की याचिका पर शीर्षस्थ
    अदालत ने
    नोटिस जारी कर प्रतिपक्षों से जवाब तलब
    किया है।
    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों के चयन
    टीईटी की मेरिट के
    आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और
    बसपा सरकार में
    30 नवंबर, 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन
    को सही ठहराया।
    साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त, 2012 के
    शासनादेश
    को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने
    सूबे
    की सरकार को 31 मार्च तक
    भर्ती प्रक्रिया पूरी करने
    का निर्देश दिया है।

    ReplyDelete
  12. मेरे सभी टेट मित्रों ,
    कल का घटनाक्रम क्या रहा है यह तो आप सब
    जान ही चुके हैं ,,,कल ई0टी0वी0 उत्तर प्रदेश पर
    भी काफी देर तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे न देने
    की बात बार – बार फ्लेश हो रही थी , आज के
    अखबारों ने भी साफ तौर पर यह जता दिया है
    कि टेट मेरिट के सिवाय 72825 का भाग्य और कुछ
    नहीं हो सकता है । मैं भी सुप्रीम कोर्ट के कल के
    रूख से पूरी तरह आश्वस्त हो चुका हूँ कि 3 मार्च
    को 2 बजे से सरकार की सारी कलाकारी उसी पर
    पटक दी जायेगी और नवम्बर 2011 की समस्त
    शर्ते सम्मान हमको प्राप्त हो जायेगी ।
    ऐसा लगा कि मानो हरकौली और भूषण साहब एक
    साथ आ गये हों,,,,,,हमारे जितने भी साथी इस
    कार्य में लगे रहे उनको मैं अपने ह्रदय से आभार
    व्यक्त करता हूँ

    ReplyDelete
  13. Tet agarni netaon ka hardik abhinandan.

    ReplyDelete
  14. 2011 SE RELATED KAUN KAUN SE DOCUMENT CONCELING KE LIYE IMPORTANT HAI SIR
    BECAUSE D.D. KI PHOTOCOPY MERE PAS NAHI HAI

    ReplyDelete
  15. plz umashankar ji mere confusion ko dur kijiye
    i respect u very much

    ReplyDelete
  16. umashankar ji ap jb blog par ayiyega to plz hamare confusion ko dur kar dijiyega and i m waiting 4 your answere sir

    ReplyDelete
  17. प्रेमी (प्रेमिका से)- मैं तुम्हारी चिट्ठियों पर लगे डाक टिकटों को चूमना नहीं भूलता क्योंकि उनमें तुम्हारे होंठों का स्पर्श शामिल रहता है।
    प्रेमिका (प्रेमी से)- ओह, लेकिन डाकटिकटों को चिपकाने का काम तो मेरी बूढ़ी नौकरानी किया करती है।

    ReplyDelete
  18. प्रेमी (प्रेमिका से)- मैं तुम्हारी चिट्ठियों पर लगे डाक टिकटों को चूमना नहीं भूलता क्योंकि उनमें तुम्हारे होंठों का स्पर्श शामिल रहता है।
    प्रेमिका (प्रेमी से)- ओह, लेकिन डाकटिकटों को चिपकाने का काम तो मेरी बूढ़ी नौकरानी किया करती है।

    ReplyDelete
  19. UMASHANKAR MAIN TUMHARA SAMMAN KARTA HOON KI TUM MERE BAAD SECOND NUMBER KE BUDDHIJEEVI HO. TUM MODI JI KA SUPPORT KAR RAHE HO AUR MAIN KEJRIWAL JI KA. MAIN TUMKO KHULI BAHAS KI CHUNAUTI DETA HOON .

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।