UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
बिजनौर और मुरादाबाद में दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा
कार्बन कॉपी लेकर भागे नौ लोगों के खिलाफ एफआइआर
इलाहाबाद: रविवार को भी प्रदेश में एक साथ दो पालियों में टीईटी परीक्षा होगी। प्रथम पाली के लिए 280 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि दूसरी पाली के लिए 76 केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में 1,62,908 और दूसरी में 17,980 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इलाहाबाद में प्रथम पाली में 15 परीक्षा केंद्रों पर 6882 अभ्यर्थी जबकि द्वितीय पाली में दो परीक्षा केंद्रों पर 823 परीक्षार्थी बैठेंगे। 23 फरवरी को प्राथमिक स्तर के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी।
आज 356 केंद्रों पर परीक्षा
इलाहाबाद - शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में शनिवार को बिजनौर व मुरादाबाद में दो ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए। ये किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा नौ अन्य परीक्षार्थी ओएमआर शीट व कार्बन कॉपी लेकर भागने के प्रयास में धरे गए। सभी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। छिटपुट विरोध के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण रही। 93 फीसद परीक्षार्थियों ने इसमें शिरकत की। 1शनिवार को दो पालियों में प्रदेश भर में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। पहली पाली का समय सुबह 10 से 12.30 था, जबकि दूसरी पाली का समय अपराह्न ढाई से पांच था। पहली पाली में 5,62,217 परीक्षार्थी, जबकि दूसरी में 1,06,217 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान बिजनौर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। मुरादाबाद में भी एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। इसके अलावा अंबेडकरनगर जिले में तीन, झांसी में दो, अलीगढ़ और मेरठ में एक-एक परीक्षार्थी को कॉर्बन कॉपी लेकर भागने के आरोप में पकड़ा गया है। इनके खिलाफ तहरीर दी गई है। हाथरस और जालौन जिले में एक-एक परीक्षार्थी ने मूल ओएमआर शीट लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन कक्ष निरीक्षकों ने उनको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। नीना श्रीवास्तव का कहना है कि एक-दो केंद्रों को छोड़ अन्य पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही
News Source / Sabhaar : Jagran News Paper (23.02.2014)
yar kuch log aese bhe the jinke kiye 2000 Rs ke value bahut hai 2000 Rs leke unhone 4 jilo me fir aavedan kiya. fee vapas bhe to gov ke aadesh pe he le khud se to koi dava nahe kiya.
ReplyDeleteaur blog bhe to sab nahe padhte jo log gao se hai unko to aaj bhe blog k bare me nahe pata. jo news paper me aata hai vahe sach mante hai .
ReplyDeleteजिँदगी के पाँच बङे सच :-
ReplyDelete1. माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता...!!!
2. गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता...!!
3. आज भी लोग अच्छी सोच को नही, अच्छी सूरत को महत्व देते हैं...!!!
4. इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही...!!!
5. जिस शख्स को अपना खास समझो....
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है...!!!
*******************
टीईटी साथियों,
ReplyDeleteनमस्कार,
आज जनपद जौनपुर के एक प्रतिष्ठित जे.जे.गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज में वार्षिकोत्सव है, सरकार के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव मुख्य अतिथि और मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हूँ। यह दूसरा मौका है जब मुझे सरकार के खिलाफ खुले मंच से गर्जना करने का मौका मिला है। आज मैं अपनी कविताओं से इन समाजवादी सियारों की धज्जियाँ उड़ाऊँगा। आज का दिन अपने उन भाई बहनों के नाम जो इस सरकार की गलत नीतियों के कारण मौत को गले लगा बैठे....
दूर रहकर भी हमें जान से प्यारे हो तुम,
अश्क आँखों में तो होठों पे दुआ रखेंगे,
तुमने जो जख्म जुदाई का दिया है हमको,
हम भी उस जख्म को ताउम्र हरा रखेंगे....
॥जय हिंद॥
umashanker ji aap apna pura parichay dai.aap ke tejaswi thoughts ko padkar itminan miltaa hai. main bhi jaipur main teacher hoon.is naate bahut khushi hogi yadi aap is bare main soche.TET ka kya chal raha hai is bare main bhi suchit kariya. kaun kaun se vakil hire kiya hai.
ReplyDelete