/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, February 17, 2014

Hindi Typist in Civil Courts

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
HIGH COURT OF JHARKHAND , RANCHI
Doranda, Ranchi, Jharkhand
झारखंड के सिविल कोर्ट में
हिंदी टाइपिस्ट की वैकेंसीज
झारखंड हाईकोर्ट की ओर से सिविल कोर्ट में हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए ग्रेजुएशन के साथ हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी अनिवार्य है। 1 फरवरी, 2014 को 18 से 35 साल तक के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। इसके आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। इससे संबंधित अन्य जानकारी www.jharkhandhighcourt.nic.in पर देखी जा सकती है।


HIGH COURT OF JHARKHAND , RANCHI
Advertisement No. 01/Admn. Misc., 2014
 

Applications are invited from the eligible candidates to fill up the existing vacancies, the vacancies as may occur in future, on temporary basis of the following posts : 

  • Hindi Typist in Civil Courts- Pay scale Rs. 5200-20200 with grade pay Rs. 2400/-

How to Apply :
 Candidates should submit their application in the prescribed format given below,
addressed to the Registrar General, Jharkhand High Court, Ranchi by Registered Posts / Speed
Posts only. The last date of receipt of application is 28.02.2014.

For complete details, syllabus, how to apply visit - http://jharkhandhighcourt.nic.in/recruitment/adv_hindi_typist_23012014.pdf

 The proposed eligibility criteria:-
1.    Candidates must be Graduate from a recognized University having typing speed 25
words per minute in Hindi.
2.      The candidates should possess sound health, good moral character and     should not
be involved in, or related to any criminal case of any type involving moral turpitude.
3.     The candidates must be above 18 years of age as on 01/02/2014 but not more than the age of 35 years in case of General category 37 years age in case of E.B.C./M.B.C. (Schedule-I) and B.C. (Schedule-II)  category, 38 years in case of female (General, E.B.C./M.B.C. and B.C.) and 40 years in case of S.T. and S.C. category of candidates.
The physically handicapped candidates will get a further age relaxation of five (05) years.
4. The reservation policy of the State Government will apply and the benefit of the same shall be given to the candidates belonging to the State of Jharkhand only.  The candidates of the other State in the Reserved Category shall be treated as General Category candidate.
5. The Skill Test of the candidates would be taken first. Only those candidate who will qualify in the Skill Test  be allowed to appear in the Personality Test and interview.
6. Merit list will be prepared on the basis of marks obtained in the Skill Test and the Personality Test and interview. 
7. Candidates must send only one application in an envelope.
 8.    No advance copy

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

9 comments:

  1. MAHARAJGANJ KE SATHIYO SE ANURODH HAI KI ADHIVAKTAO KI FEE HETU SAHYOG KARE. JAY TET MAHARAJGANJ.

    ReplyDelete
  2. न्यायालयकी शरण मेंजाएंगे टीईटी उत्तीर्ण लोकसभा चुनाव केपूर्व शिक्षामित्रोंको बिना टीईटी सहायक अध्यापक बनाने केसरकार के फैसलाबीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के गलेके नीचे नहींउतर रहा है। अभ्यर्थी सरकार केइस फैसलेसे खासेनाराज हैं। सरकार के खिलाफ अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण मेंजाने की तैयारी कर रहे हैं। करीब एक दशक सेअधिक समय से आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों कोपिछले दिनों सरकार ने सौगात दी। बिना टीईटीपरीक्षा दिए सहायक अध्यापक बनानेपर कैबिनेट की मुहर लग गई। सरकार के इस फैसलेपर बीएड टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भीघर बैठे अभ्यर्थियोंमें सरकार के खिलाफ गुस्सा है। अभ्यर्थी सर्वेश मिश्रा नेकहाकि बीएड करनेके लिए परिवार वालों ने काफी पैसा खर्च किया। उसके बाद सरकार टीईटी की परीक्षा भीकराई लेकिन शिक्षकोंके पद पर उनकी नियुक्ति नहीं कर रही है। सिर्फस्नातक पढ़ाई करने वाले शिक्षामित्रोंको प्रशिक्षण दिलाकर सहायक अध्यापक बनाया जारहा है। शिक्षामित्रों कोसहायक अध्यापक बनने से उनकी पढ़ाई बेकार हो जाएगी। इसी तरह अभ्यर्थी शैलेश मिश्रा, विनय मौर्य, दीपक यादव अखिलेश और अमित नेसरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रहीहै। सरकार केफैसले केखिलाफ वह न्यायालय मेंवाद दाखिलकरेंगे।

    ReplyDelete
  3. महाराजगंज की अगली बैठक दिनांक 23.02.2014 को गांधी पार्क महाराजगंज में होगी। यह जानकारी श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने दी है । जय टेट ।

    ReplyDelete
  4. लोकसभा चुनाव में सपा के विरोध

    एपीएन पीजी कॉलेज के परिसर मेंरविवार को टीईटी मेरिट संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी। कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव मेंवेसपा का विरोध करेंगे। मोर्चा केजिलाध्यक्ष संजय गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार 72825 शिक्षकों की भर्ती अविलंब शुरूकरे। अपने नैतिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सरकार को चाहिए कि वह हाईकोर्ट केफैसले और सुप्रीमकोर्ट की कार्यवाहीको ध्यान मेंरखतेहुए 31 मार्च तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दे। बैठक में सुप्रीम कोर्ट मेंचल रही कार्यवाही पर संतोष व्यक्तकरतेहुए मनोज कुमार, इंद्रजीत, विद्यासागर चौधरी, विजयकुमार पांडेय नेकहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि न्यायालयउनके हक में फैसला सुनाएगा। वक्ताओंने हाईकोर्ट के फैसले को अमलमेंन लानेपर सपा सरकार कीकड़े शब्दों में निंदा की और लोकसभा चुनाव मेंसपा का विरोध करने का निर्णय लिया। इस मौके पर अमरेंद्र प्रजापति, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, संदीप मिश्र, राजेश कुमार यादव, अजय कुमार वर्मा, विजयकुमार पांडेय, अजय कुमार चतुर्वेदी, दीपक कुमार चौधरी, बृहस्पतिमणि त्रिपाठी, रत्नेश चौधरी, कौशलानंद पाठक, नीरज श्रीवास्तव, हरि प्रसाद त्रिपाठी, घनश्याम चौधरी, वीरेंद्र कुमार चौधरी, बृजेंद्र कुमार मिश्र, रमेश चंद्र, संतोष वर्मा, उमेश चंद्र, मनोज कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  5. सीटीईटीका पर्चा आसान, खिले परीक्षार्थियोंकेचेहरे

    इलाहाबाद। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर सेरविवार को शहर के 37 केन्द्रों पर हुई केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सीबीएसईइलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षादो पालियोंमें हुई। पहली पाली में प्राथमिक एवं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों केसीटीईटी का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में शामिल सारिका, अमित, राहुल, अनिल कुमार सहित कईपरीक्षार्थियों नेप्रश्नपत्र केस्तर को लेकर संतोषव्यक्तकिया। इन परीक्षार्थियों का कहना है कि पेडागाजी के पर्चे मेंप्रश्नपत्र बृहद होने केकारण इसे पढ़नेमें समय लगा जबकि हिन्दी, अंग्रेजी एवंगणित के प्रश्नों का स्तर आसान रहा। परीक्षार्थियोंका कहना थाकि पिछली परीक्षाओं में गणित और अंग्रेजी के पर्चे मेंपूछे गए प्रश्न थोड़ा घुमावदार थेजबकि इस बार प्रश्न का स्तर ठीक रहा।

    ReplyDelete
  6. अनुदेशकोंने सौंपा डीएमको ज्ञापन

    Mon, 17 Feb 2014 09:58 PM (IST)

    अनुदेशकोंने सौंपा डीएमको ज्ञापन संत कबीर नगर : चतुर्थ काउंसिलिंग में चयन केलिए अनुदेशकों सोमवार को कलक्ट्रेट पर एकत्रितहुए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निदान केमांग की। ज्ञापन मेंकहा गया है कि तीन माह बाद नियुक्ति पत्र न दियागया, और विभाग द्वारा बार-बार दौड़ाया जा रहा है। समस्याका निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिया। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में चतुर्थ काउंसिलिंग कराए अभ्यर्थियों नेकहा हैकि काउंसलिंग कराए अभ्यर्थियों की तीन माह बाद भी नियुक्ति नहींकी गई। इसके लिए डायट प्राचार्यव बीएसए को पत्र भी दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। नियुक्ति न होने सेअनुदेशकों में ऊहापोह है। ज्ञापन सौंपनेवालों मेंदिवाकर, रवि कुमार, दिनेश कुमार, उमेश यादव, शिव प्रताप सिंह, गोरखनाथ यादव, हरिशंकर, रवींद्र कुमार शामिल थ

    ReplyDelete
  7. बीएचयू मेडिकल प्रोफेसरों का भर्ती विज्ञापन रद, नए सिरे से चयन का निर्देश

    Mon, 17 Feb 2014 08:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालयवाराणसी के मेडिकल विभागमें एसोसिएट प्रोफेसरों सहितअन्य पदोंपर भर्ती केलिए जारी विज्ञापन को अवैध करार देते हुए रद कर दिया है। कोर्ट ने विश्वविद्यालय को नियमानुसार नये सिरेसे विज्ञापन निकालनेका निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन तथा न्यायमूर्ति एकेमिश्र की खंडपीठ नेडा. अभिषेक चंद्र व चार अन्य की याचिकाको स्वीकार करते हुए दियाहै। याचीगण का कहना था कि मेडिकलकाउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यतारखतेहैं। विज्ञापन में काउंसिल व यूजीसी के मानकों केविपरीत उच्च योग्यता का मानक रखा गया हैजो विधि सम्मतनहींहै। इस चयन प्रक्रिया में एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर व प्रोफेसर पदोंपर भर्ती की जानी थी। विश्वविद्यालय ने निर्धारित योग्यता मानकोंका पालन नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि भर्ती मेंएमसीआइ द्वारानिर्धारित न्यूनतम योग्यता के अनुसार विज्ञापन निकालना चाहिए था। ऐसा न करना अवैध है।

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. आप
    लोग
    इससे
    पीछे
    वाली
    खबर ( उर्दू टिचर काउंसिलिँग )
    पर
    जाकर
    और
    अधिक
    ब्लाग
    देख
    सकते
    हैं
    _____धन्यवाद

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।