UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
अब जब यू पी टी ई टी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुका है तो सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का अंतिम लिए टेट से जुड़े सभी याचियों को नोटिस दे कर
अपना पक्ष रखने को कहा है जिस से आगे कोई भी समस्या न आए
अब सुप्रीम कोर्ट सभी मुद्दों की गहन जांच पड़ताल के बाद अपना फैसला देगी ।
मुख्य मुद्दे जिन पर फैसला आना है -
72825 शिक्षकों की भर्ती टेट मेरिट से और इलाहबाद हाई कोर्ट का फैसला यथा स्थिति रखा जायेगा की नहीं
15 वां संसोधन अर्थात शुद्ध अकादमिक अंको से भर्ती सम्भव है कि नहीं
नॉन टेट धारी को छूट मिल सकती है कि नहीं
प्राइमरी / बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी आ सकते हैं
आर टी ई एक्ट की समय सीमा और उत्तर प्रदेश में इस एक्ट के अनुपालन के लिए समय सीमा
टेट से जुड़े सभी मामले - उम्र दराज अभ्यर्थी , शैक्षिक योग्यता का निर्धारण आदि मामले
टेट मोर्चा 72825 शिक्षकों की भर्ती के मसले पर ३ मार्च को फैसले का भरोसा दे रहा है और १५ वें व अन्य संबंधित मामले को आगे सुनवाई के लिए जारी
रखने की बात कह रहा है और आधार इन बातों को लेकर है कि -
31 मार्च की तय समय सीमा ख़त्म होने जा रही है और भर्ती में पहले ही काफी समय लग चुका है , अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं आदि आदि
आजकल अफवाहों को बाजार जोरों पर है और सोशल मीडिया में कुछ बातें ऐसी चल रही है कि जिन अभ्यर्थीयों ने पुराने विज्ञापन से फीस वापस ले ली है
तो वह अपना अभ्यर्थन निरस्त समझें
यह मात्र कोरी और गलत कल्पना है और कुछ नहीं
क्यूंकि हाई कोर्ट ने सवयम कहा था कि अभ्यर्थी किसी एक जिले के आवेदन फीस को मूल ड्राफ्ट फीस मान कर बाकि जिलों से अपनी फीस वापस ले सकते हैं
उसके बाद तकनीकी कारणो से उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा स्वयं विज्ञापन वापस ले लिए और इलाहबाद हाई कोर्ट में चल रहा पुराने विज्ञापन
का तकनीकीमामला समाप्त हो गया तो इसमें अभ्यर्थी की क्या गलती
हालाँकि नए विज्ञापन में पुराने विज्ञापन की भर्ती की शर्तें बदल गयी यही एक मुसीबत गयी जिसने कई सारे विवादों को जन्म दे दिया
मैं दिन भर 3 मार्च की खबर मे मिलूँगा ॥
ReplyDelete