सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Thursday, February 20, 2014
Central Govt Employee Salary will rise to 35%, Lok Sabhaa Election Gift
34 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
सेल फोन के हानिकारक रेडियेशन से बचने के लिए 10
ReplyDeleteतरीके:
मोबाइल का प्रयोग आजकल की जिंदगी का सबसे
अहम हिस्सा हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है
मोबाइल तकनीकी रूप से जितना फायदेमंद है यह
स्वास्थ्य के लिए उससे कहीं ज्यादा नुकसानदेह है।
मोबाइल फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक
तरंगे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं। इन
किरणों के कारण याददाश्त और सुनने
की शक्ति प्रभावित हो सकती है। इससे निकलने वाले
रेडियेशन के कारण कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के
मामले दिखे हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन और उसके
टावरों से होने वाले रेडियेशन से नपुंसकता और ब्रेन
ट्यूमर हो सकता है।
१. भारत में मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडियेशन के
खतरे को कम करने के लिए भारतीय दूरसंचार मंत्रालय
ने 2012 में नये नियम बनाये। सेलफोन की वजह से
बढ़ रहे कैंसर के मामलों के कारण सरकार ने यह
फैसला लिया। नये कानून के तहत प्रत्येक मोबाइल
फोन का स्पेसिफिक एब्जार्प्शन यानी एसआर रेट
का स्तर 1.6 वॉट प्रति किग्रा होगा, इससे पहले ये
मानक 2 वॉट प्रति किग्रा था। इसका 1
ग्रा रेडियेशन भी शरीर के लिए नुकसानदेह है। मोबाइल
फोन को कान में लगाकर यदि कोई व्यक्ति लगातार
बीस मिनट तक बात करता है तो उसके दिमाग
का तापमान दो डिग्री सेल्शियस तक बढ़ने
की आशंका रहती है। इसके कारण ब्रेन ट्यूमर
हो सकता है।
२. सेलफोन जिंदगी का अहम हिस्सा है, इसे शरीर से
दूर रखना बहुत मुश्किल है। लेकिन इससे निकलने
वाली खतरनाक किरणों से बचने के लिए इससे
दूरी बनाना बुहुत जरूरी है। इसलिए जब भी आप
सेलफोन पर किसी से बात कीजिए, इसे अपने शरीर से
दूर रखिये। क्योंकि सेलफोन पर बात के दौरान इससे
निकलने वाली किरणों से शरीर को नुकसान
हो सकता है। यदि आप इसे प्रयोग के दौरान शरीर से
दूर रखेंगे तो इसके रेडियेशन से कुछ हद तक बचाव
संभव हो सकेगा।
३. सेलफोन के रेडियेशन से बचने के लिए ईयरफोन
का प्रयोग कीजिए। ईयरफोन के प्रयोग के दौरान
आपका दिमाग सेलफोन से दूर रहता है और आप
लंबी बातचीत भी करते हैं तब भी आपके दिमाग
का तापमान अधिक नहीं होता है। यदि आप
हमेशा ईयरफोन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं तो इसे
स्पीकर मोड पर डाल कर बात कीजिए। ईयरफोन
का प्रयोग गाने सुनने के लिए मत कीजिए बल्कि इसे
फोन पर बात के दौरान भी प्रयोग कीजिए।
४. आजकल बहुत सारे मोबाइल अप्लीकेशंस हैं
जिनका प्रयोग करके आप चैट कर सकते हैं। बहत
लोग इनका प्रयोग करते हैं, तो आप क्यों नहीं।
यदि बहुत जरूरी न हो तो फोन पर बात करने से बचें।
फोन पर बात करने की बजाय आप मैसेज कीजिए।
इसके कारण रेडियेशन कम होता है और आप रेडियेशन
से बच सकते हैं।
५. फोन करने से पहले मोबाइल का सिग्नल देखिये,
जब सिग्नल पूरा हो तब फोन पर बात करने
की कोशिश कीजिए। जब फोन का सिग्नल कमजोर
होता है तब इसका असर रेडियेशन पर पड़ता है और
मोबाइल को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ती है। कई
शोधों में भी यह सामने आया है कि रेडियेशन
का खतरा कमजोर सिग्नल के कारण अधिक होता है।
इसलिए फोन पर बात सिग्नल देखकर ही कीजिए।
६. मोबाइल फोन को सही जगह रखें, अधिक
संवेदनशील जगहों के पास फोन बिलकुल न रखें।
मोबाइल को अपने पैंट के आगे के पॉकेट में रखने से
बचें, इससे नपुंसकता का खतरा होता है। इसके
अलावा इसे दिल के पास न रखें और रात को सोते
वक्त तकिये के नीचे न रखें। तकिये के नीचे रखने से
इसके रेडियेशन के कारण याददाश्त कमजोर
हो सकती है। इसलिए इसके लिए सही जगह का चुनाव
कीजिए, जहां इसके खतरनाक रेडियेशन से बचाव
हो सके।
७. मोबाइल फोन पर लगातार घंटों बातचीत करने से
बचें। कान में लगाकर यदि कोई व्यक्ति लगातार बीस
मिनट तक बात करता है तो उसके दिमाग का तापमान
दो डिग्री सेल्शियस तक बढ़ने की आशंका रहती है।
इसके कारण ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। कुछ लोग
तो कई घंटे तक फोन से चिपके रहते हैं। इसके कारण
वे बीमार भी होते हैं। इसलिए आज से फोन पर बात
को लंबा खींचने की बजाय कम शब्दों में अपनी बात
कहने की कोशिश कीजिए।
८. यदि आप फोन का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो इसे
ऑफ कर दीजिए। इसके कारण आप रेडियेशन से बचाव
कर सकेंगे। कई शोधों में यह बात सामने आयी है
कि फोन को आगे की जेब में रखने के कारण इससे
निकलने वाला रेडियेशन टैस्टिकल्स पर असर
डालता है, इसके कारण पुरुषों की स्पर्म काउंटिंग कम
हो जाती है। इसके रेडियेशन के कारण
नपुंसकता का भी खतरा होता है।
९. यदि आपका फोन बहुत पुराना हो चुका है तो इसे
तुरंत बदल दीजिए, इसकी जगह पर ऐसा फोन खरीदिये
जिसका स्पेसिफिक एब्जार्प्शन यानी एसआर रेट
का लेवेल कम हो। क्योंकि अधिक एसआर रेट के कारण
इससे रेडियेशन का खतरा अधिक होता है।
यदि आपका फोन लो एसआर रेट
का होगा तो रेडियेशन का भी खतरा कम होगा। भारत
सरकार ने वर्तमान में मोबाइल फोन का एसआर रेट
1.6 वॉट प्रति किग्रा निर्धारित किया है। तो इन
गुणों को परखने के बाद ही मोबाइल फोन खरीदें.
Breaking news gov ne sc me aagami 3 march ko hone wali sunwai ke liye sbhi paksho ko vigypti jari kr di hai news source hindustan allahabad edition pg no 08 se lekar 11 tk enka adv hai jisme 873 logo ka naam diya hai enme se jyadatar aise naam hai jinko mai hmesha kisi n kisi fb page pr dekhta hun
ReplyDelete
ReplyDelete१०. लोग फोन पर बात करते हुए टहलना पसंद करते
हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके कारण रेडियेशन
अधिक होता है। क्योंकि जब आप एक जगह से दूसरे
जगह जाते हैं तो सेलफोन सिग्नल के लिए स्कैन
करता है और रेडियेशन अधिक फैलता है। इसलिए फोन
पर बात करते वक्त एक जगह पर ही स्थिर रहें।
बच्चे रेडियेशन के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं
इसलिए बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने
की कोशिश कीजिए। इसके अलावा एंटी रेशियन
मोबाइल पाउच में इसे रखिये, इससे रेडियेशन
का प्रभाव मस्तिष्क एवं शरीर पर नहीं होता है।
पूरा पढने हेतु आपका बहुत-बहुत धन्यवाद... इस
उपयोगी जानकारी को अपने
फेसबुक मित्रों के साथ साँझा करने हेतु share जरूर
करें...
पहले जमाने में जब कोई अकेला बैठ के हंसता था...तो लोग कहते थे....
ReplyDelete.
इस पर किसी भूत-प्रेत का साया है...!!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आज कल जब कोई अकेला बैठ हंसता है..तो कहते हैं..
"मुझे भी send..करियो ..भाई
एक नौजवान आदमी एक किसान की बेटी से शादी की इच्छा लेकर किसान के पास गया.किसान ने उसकी ओर देखा और कहा, " युवक,खेत में जाओ. मैं एक एककरके तीन बैल छोड़ने वाला हूँ. अगर तुमतीनों बैलों में से किसी भी एक की पूँछ पकड़लो तो मैं अपनी बेटी की शादी तुमसे करदूंगा."नौजवानखेत में बैल की पूँछ पकड़नेकी मुद्रा लेकर खडा हो गया. किसान ने खेत में स्थित घर का दरवाजा खोला और एक बहुतही बड़ा और खतरनाक बैल उसमे से निकला.नौजवान ने ऐसा बैल पहलेकभी नहीं देखा था. उससे डर कर नौजवान नेनिर्णय लिया कि वह अगले बैल का इंतज़ारकरेगा और वह एक तरफहो गया जिससे बैल उसके पास से होकर निकलगया.दरवाजा फिर खुला. आश्चर्यजनक रूप से इसबार पहले से भी बड़ा और भयंकर बैल निकला.नौजवान ने सोचा कि इससेतो पहला वाला बैलठीक था. फिर उसनेएक ओर होकर बैल को निकल जाने दिया.दरवाजा तीसरी बार खुला. नौजवान के चहरेपरमुस्कान आ गई. इस बार एक छोटा औरमरियलबैल निकला. जैसेही बैल नौजवान के पास आने लगा, नौजवाननेउसकी पूँछ पकड़ने के लिएमुद्रा बना ली ताकि उसकी पूँछ सही समयपर पकड़ ले. पर उस बैल की पूँछथी ही नहीं....................कहानी से सीख......जिन्दगी अवसरों से भरी हुई है. कुछ सरल हैं और कुछ कठिन. पर अगर एक बार अवसर गवां दिया तो फिर वह अवसरदुबारा नहीं मिलेगा.
ReplyDeleteअतः हमेशा प्रथम अवसर को हासिल करनेका प्रयास करना चाहिए.
ीटीसी में विकल्प भरने कादो दिन और मौका • अमर उजाला ब्यूरो
ReplyDeleteलखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण के लिए मेरिट में आने वालों को विकल्प भरनेके लिए दो दिन का और मौका देदियागया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिला शिक्षाएवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को इस संबंध में भेजेनिर्देश मेंकहा हैकि अब 21 फरवरी तक विकल्प लिए जाएंगे। पहले बुधवार तक अंतिम मौका दिया गया था। एससीईआरटी ने39,657 की मेरिट लिस्ट जारी की है, इसमें से37,070 नेविकल्प भरेहैं और 2587 ने अभी विकल्प नहीं भरे।
डायटों को बीटीसी की 39,700 सीटों पर प्रवेश देना है। डायटों में10,450 और निजी कॉलेजों में29,250 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इसके सापेक्ष 39,657 लोगोंकी मेरिट जारी की गई। एससीईआरटी नेमेरिट में आनेवालों से10 जिलों का विकल्प भरने के लिए पहले17 फरवरी तक का समयदिया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलतेयह समय-सीमा 19 फरवरी तक कर दी गई। इसकेबाद भी 37,070 छात्र-छात्राओंने ही विकल्प भरे हैं। इसमेंसे 2587 ने विकल्प नहीं भरे। इसलिए एससीईआरटी ने दो दिन काऔर मौका दिया है। इसके बाद विकल्प भरने वालों को मौका नहींदिया जाएगा।
सरकार उच्च्च्तम न्यायालय के आदेशानुसार अखबारों में नोटिस निकालने से कतरा रही है क्योंकि ऐसा करने का अर्थ होगा कि वो सभी पक्षों को 3 मार्च को अपने पिछवाड़े पर लात मारे जाते देखने के लिए आमंत्रित करे,,,,
ReplyDeleteमुझे तो ये सोचकर हँसी आ रही है कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद अखिलेश यादव अपने उनअधिकारियों का क्या हाल करेगा जिन्होंने दो साल पहले उसे बताया था कि टेट मेरिट वाले अभी बच्चे हैं,,, चार छः महीने में टूट जायेंगे और चिल्लाने लगेंगे कि भर्ती करो चाहे जैसे करो....
ReplyDeleteअब मार्च महीने का सीन समझिये..
ReplyDeleteसीन नंबर 1- टेट मेरिट से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हम मस्त
सीन नंबर 2- नया विज्ञापन रद्द और उसकी फीस वापस ,, टेट मेरिट वाले मस्त और acd वाले पस्त
सीन नंबर 3- जूनियर का विज्ञापन रद्द और विज्ञान के टेट मेरिट वाले पुनः मस्त और विज्ञान के नकलची पुनः पस्त
सीन नंबर4- शिक्षा मित्रों पर टेट लागू, शिक्षा मित्र टेट के भूत से त्रस्त.......
नॉन टेट का आदेश याद है ना? शिक्षा के महत्त्व और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए टेट प्राप्तांकों के महत्त्व पर न्यायमूर्ति A.P.Shahi जी का लिखा वो बेहतरीन निबन्ध याद तो होगा जिसके बाद टेट को मात्र पात्रता परीक्षा मानना अपराध घोषित हो गया था!!!!!!! अब न्यायमूर्ति चौहान उस निबन्ध को फौलाद की बाइंडिंग में रखकर समस्त भारत के नकलचियों से सर पर पटक देंगे,,,,,,,,
ReplyDeleteक्या सीन होंगे!!!!!!!!
uttar pradesh sarkar ne supreme court ke aadesha anushar , sabhi respondent ko ,3 march ki sunwai ke maddenajar.. samachar patr ke madhyam se notice jari ki.......... dainik hindustan , allahabad ... page 8, 9, 10 , 11(lucknow edition me bhi hai ).......... kul 873 logo ko ..
ReplyDeleteउत्तराखण्ड में भी टेट के अंकों का 10% वेटेज दिया जा रहा है ।
ReplyDeleteअगर टेट पात्रता ही होती तो कांग्रेस सरकार 10% वेटेज न देती ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteएनपीआरसी पदों पर जमें46 शिक्षकों को हटाया...
ReplyDelete•अमर उजाला ब्यूरो
संभल। बेसिक शिक्षा परिषद ने10 फरवरी-2011 को ही न्याय पंचायतसमन्वयक/संकुल प्रभारी के पद को पदेन कर दिया। जिसकेतहत न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाचार्य पदेन एनपीआरसी/संकुल प्रभारी होगा। लेकिन संभल जिले में इसके विपरीत शिक्षक एनपीआरसी के पदोंपर जमे हैं। लेकिन, अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हेंतत्कालअपने विद्यालयों मेंवापस जाकर शिक्षण करनेके निर्देश दिए हैं। वहीं42 पदेन एनपीआरसी की सूची जारी कर दी है।
बहजोई बनियाखेड़ा पंवासा संभल रजपुरा व असमोलीविकास खंड में 46 शिक्षक शासनादेश केविपरीत एनपीआरसी/संकुल प्रभारी के पदोंपर पिछले तीन सालों सेकार्य कर रहे हैं लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका ने 18 फरवरी को खंड शिक्षाअधिकारियों को जारी आदेश मेंवर्तमान में कार्यरत संकुल प्रभारियों/ एनपीआरसी को तत्काल अपनेमूल विद्यालयोंमें तीन दिन केअंदर कार्यभार ग्रहण करानेके साथ साथ शासनादेश केअनुपालन में नए पदेन एनपीआरसी/संकुल प्रभारियोंसे कार्य लिया जाए।
यह देखेंगे एनपीआरसी का कार्य
मैं
ReplyDeleteइससे
पिछली
खबर ( 79 सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन अवैध ) पर मिलूँगा !
उमाशंकर जी मैं चाहता तो यही हूँ कि भर्ती जितनी जल्दी हो जाए, उतना ही अच्छा है। भले ही टैट मैरिट से हो जाए। किंतु जैसे सीन आप सोच रहे हैं, मुझे उससे कुछ अलग सीन नजर आ रहे हैं। अब आप सोचेंगे कि वह कैसे तो वह ऐसे कि-
ReplyDeleteसीन नंबर 1- तीन मार्च, सुप्रीम को आदेश कि भर्ती टैट मेरिट से ही होगी।
सीन नंबर 2- सरकार लोकसभा चुनावों का सहारा लेकर सुप्रीम कोर्ट से भर्ती की समय सीमा चार-पाँच महीने और बढ़वा लेगी।
सीन नंबर 3- सरकार चुनावों के बाद नये विज्ञापन की फीस वापस करने में ही एक से दो महीने का समय खा जायेगी।
सीन नंबर 4- शिक्षामित्र सिर्फ और सिर्फ सरकार को गालियाँ ही देंगे, क्योंकि उनका कहीं से भी कुछ नहीं होने वाला।
सीन नंबर 5- सरकार अब भी कोई न कोई बहाना बनाकर भर्ती को लटकाकर ही रखेगी।
सीन नंबर 6- भर्ती न होने से टैट मेरिट और ऐकेडेमिक वाले दोनों ही डिप्रेशन के शिकार।
सीन नंबर 7- सरकार पूरी तरह से मस्त और टैट तथा ऐकेडेमिक वाले दोनों ही पूरी तरह से पस्त।
सीन नंबर 8- नये बी.एड और टैट पास करने वाले आखिर कब तक चुप रहेंगे। वे भी अब भर्ती में शामिल होने की बात करेंगे और फिर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट पहुँच जायेंगे।
सीन नंबर 9- हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का केस फिर शुरू और एक लम्बा समय बर्बाद।
सीन नंबर 10- अंत में निर्णय यही कि टैट मेरिट से भर्ती होगी, लेकिन 72825 पदों को अब नये बी.एड और टैट पास शिक्षार्थियों से भरना होगा।
सीन नंबर 11- अब सिर्फ वही भर्ती हो सकता है जिसके टैट परीक्षा में 110 या फिर इससे ज्यादा हैं।
Ravinder Prasad ji tet bharti par apne purane vigyapan (2011) ko hi dhyan me rakhe.
ReplyDeleteYe hi bharti aadhar hoga,
Ravndraji aap yad kar sakte hai kuchh pichhle comments...meri nakal vali cmnts par aap ne kaha tha ki ham jaise log hi bharti ka bhurta bana rahe hain.-----Aur aaj aap....kal tak to acd ka support kar rahe the kintu ab cycle puncture ho jane par majboori me tet rupimotorcycle par sawaar hokar apne nakaratmk vicharo se use bhi blast karne ki kucheshta man me pale hue ho...
ReplyDeleteKewal ek naav par pair rakkho , anytha navik {tet vale } aaj nahi to kal paar ho hi jayenge lekin aap jaise logo ka haal ...AAP.. jaisa hi hoga.
Jay Hind
Jay Tet
SC ka fainsla jo bhi aye manna hi hogs.ye fainsla SP ki bapoti nahin hogi,
ReplyDeleteRamkumar bhai aap bilkul sahi kah rahe ho.
ReplyDeleteRavindraji blog par aao bhaiya.
ReplyDeleteBerojgaaron ke paise TET MEIN BARBAAD PAR BARBAAD HO RAHE HAIN. AUR TET PASS KARNE KE BAAD BHEE KOEE VALUE NAHIN
ReplyDeleteटीईटी के 50 हजार आवेदन निरस्त
इलाहाबाद (ब्यूरो)। आवेदन करनेमें गड़बड़ी को सुधारने का मंौका मिलनेके बाद भी उसे ठीक न करने केकारण टीईटी के 50 हजार फार्म निरस्त हो गए। शिक्षक पात्रता परीक्षा 22, 23 को प्रदेश भर में आयोजित की गई है। इन आवेदकों को संशोधन का अब कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन निरस्त होने कीज्यादातर वजह शैक्षिक योग्यताके कॉलम में गलतयोग्यता भरना है।
प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए सिर्फ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दूबीटीसी करने वालोंको योग्यमाना गया है। मगर बीएडडिग्रीधारियों ने प्राथमिक स्तर के लिए आवेदन कर दिया है। इसी तरह शासनादेश केमुताबिक 1997 केबाद के मोअल्लिमडिग्रीधारी टीईटी केलिए अर्ह नहीं है, मगर उन्होंने भीआवेदन कर रखे हैं। डीएडकरनेवालेउच्च प्राथमिक की परीक्षा देने केयोग्य नहीं है, मगर इन्होंने भी फार्म भरेहैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आवेदनों की स्क्र्रीनिंग के दौरान यह फार्म निरस्त हो गए। इसके अलावाकाफीसंख्या मेंऐसेआवेदक हैं, जो साइबर कैफे वालों की वजह से परीक्षा देनेसे वंचित हो गए हैं। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों ने साइबर कैफे संचालकोंको शैक्षिक ब्यौरा देकर आवेदन करने के लिए दे दिया। मगर उन्होंने किसी की फोटो किसी मेंलगा दी। जब प्रवेश निकाला तो पता चला कि फोटो उनकी नहीं है।
BHRTEE SUPREME COURT MEIN HEARING KE BAAD HEE HOGEE. AUR HEARING 1 SAAL CHALEGEE.
ReplyDelete800 LOGON KO NOTICE GAYAA HAI TO SAB PAKSHON KO KAB TAK SUNA JAYEGAAA
प्रवक्ता के2500 पद जल्द भरे जाएंगे
ReplyDeleteइलाहाबाद : मृतप्राय पड़े उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में जान फूंकनेकी कोशिश हो रही है। शासन द्वारा अध्यक्ष और तीन सदस्यों की नियुक्ति के बाद ठप पड़ी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आयोग जल्द ही सहायताप्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों मेंप्रवक्ता के2500 पदों को विज्ञापित करेगा। प्रवक्ता के पुराने आवेदकोंकी भर्ती प्रक्रिया अलग सेचलेगी। इस आशय कानिर्णय हालही में हुई आयोग की बैठक मेंलिया गया है। उच्चतर शिक्षाआयोग ने सहायता प्राप्त अशासकीय डिग्री और पीजी कॉलेजोंमें32 प्रिंसिपल केपदों पर वर्ष 2008 में आवेदन मांगेथे। प्रवक्ता के 1100 पदों केलिए वर्ष2009 मेंआवेदन पत्र मांगे गए थे। पहलेभर्ती केवल साक्षात्कार के आधार पर होती थी। बाद में साक्षात्कार से पूर्व लिखित परीक्षाकराने का फैसला हुआ। यह मामला शासन में जाकर लटक गया। यही कारण रहा कि न तो प्रवक्ता और न ही प्राचार्य केपद पर वर्ष 2008 से कोई भर्ती हो पाई। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोगके अध्यक्षडॉ. शमशाद अली नेबताया किआयोग विगत पांच सालों मेंरिक्त हुए प्रवक्ता के करीब2500 पदोंपर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरूकरेगा। प्रवक्ता पद पर पुराने विज्ञापन के आधार पर ही भर्ती की जाएगी।
सातमाह बाद मिलावेतन :
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोगके कर्मियों और अधिकारियों को सातमाह बाद वेतन मिला है। अध्यक्ष ने बताया केकई सालों से आयोगकी आय शून्य थी। लिहाजा वेतन नहीं मिल रहा था। सरकार ने पुनर्विनियोग मद मेंएक करोड़ दिए तब सात माह का वेतन मिल सका ह
sabse first news...
ReplyDeleteBreaking news and crecking news..... Aaj hi lagi chunao ki achar sahinta.... Nahi hoga ab koi bharti...
WhatsApp को 1 लाख 18 हजार करोड़ में खरीदेगा फेसबुक
ReplyDeleteआज तक वेबब्यूरो [Edited By: पंकज विजय] | न्यूयॉर्क, 20 फरवरी 2014 | अपडेटेड: 09:53 IST टैग्स: फेसबुक| अधिग्रहण| वाट्सएप| मार्क जकरबर्ग| WhatsApp| Facebook ई-मेलरायदेंप्रिंटअअअ
फेसबुक का होगा वाट्सएप सोशल नेटवर्किंगसाइट फेसबुक 1 लाख 18 हजार 237 करोड़ रुपये(19 बिलियन यूएस डॉलर)में मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वाट्सएप को खरीदने जा रही है. फेसबुक का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है. यहां तक कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल ने भी कभी इतना बड़ा अधिग्रहण नहींकिया है. दुनिया की सबसेबड़ी सोशल नेटवर्किंगकंपनी नेबुधवार को कहा कि वाट्सएप खरीने के लिए उसने12 बिलियन यूएस डॉलर फेसबुक शेयरों में और 4 बिलियन यूएस डॉलर कैश में दिए हैं. इसके अलावा एप्प के संस्थापक और कर्मचारियोंको प्रतिबंधित शेयरों में 3 बिलियन डॉलर दिए जाएंगे जो कि डील खत्म होने के बाद चार साल तक चल सकेंगे. फेसबुक नेकहाकि वह इंस्टाग्रामकी तरह वाट्सएप को भी बिल्कुल अलग सर्विस की तरह रखेगी. इंस्टाग्रामको फेसबुक ने 715.3 मिलियन यूएस डॉलर (करीब44 अरब रुपये) में खरीदाथा. वर्तमान में वाट्सएप के 450 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. जबकि ट्विटर के 241 मिलियन यूजर्स हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि अब वाट्सएप कामकसद बिलियन यूजर्स तक पहुंचना है. मार्क जकरबर्गने कहा,'मुझेयह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि वाट्सएप केअधिग्रहण को लेकर हमारे बीच समझौता हो गया है. वाट्सएप की टीमफेसबुक कोज्वाइन करने वाली है. हमारा मकसद दुनिया भर के लोगोंको जोड़ना है. हम सर्विस को और एडवांस बनाएंगे ताकि लोगकिसी भी तरह के कंटेंट को आपस में शेयर कर सकें
ye 873 yachikarkataon ko notice dene ka kya matlab iska karan kya 3 march ko final decision nahi aa paayega kya??????????????
ReplyDeletesab apne view share karain
Thanks
Good news 4 bed berojgar
ReplyDeletesikchhamitro ke samayojan pe writ padney ja rhe hai date 22feb ko sikchha mitro ne pahle se hc me caviat dal rkhe hai ki agr koi writ dale to turant uspe stay n lage varan hmari bato ko suna jaye aur mai bta du ki ald ke chhota baghara me esko le ke ek ya do din me bed waloo ki meting sambhavtah rkhe jani hai date aur time mai kal tk post karunga hmari es ladai me madad kre
Kuch buddhiman log aajkal groups par post kar rahy hain k sc ne 20 k hc order par stay nahi dia hai to 20 ka order aaj bhi barkarar hai or 20feb k bad crt avmanna lag jaygi un logo k liy bata du jab kisi bhi order ko upper bench ya upr court me appeal kia jata hai to pichla order nisprabhi ho jaata hai ab jab sc se jo bhi order ayga wo hi order manya hoga chahe sc hc ka order hi return ku na kar de
ReplyDeleteThings invisible to the human eyes can often be seen under A. X ray B. Gamma ray C. Beta ray 4. ultra violet ray
ReplyDeleteJo yeh keh rahe hain -सर्वोच्च अदालत का स्टे न देने सेअवमानना याचिका डालना प्रासंगिक भी है और सरकार पर दवाबके लिए अपरिहार्य भी,,,,, ऐसा कुछ भी नहीं है किअवमानना याचिका नहीं की जा सकती l आप किसी वकील सेकन्फर्मकर लीजिये,,,, फैसले वृहद होतेहैंजिसमें कईबिन्दु होते हैं अलगअलगयाचियों की याचना के अनुसार। स्टे मिल जाता तो अवमानना याचिका नहीं की जा सकतीथी। पुलिस भर्ती केस पर नजर डाले जिसमे माया सरकार नेभी यही किया था जो अखिलेश सरकार कर रही है।
ReplyDeleteUnko kehna hai ki jan bhee koee case upree adalat mein jaata hai to nichlee adalat ke decidion swat nisphrabhavee ho jaate hain. Pata nahin kaise moirkh hain
kuch log paresan hai cutof kitna jayega.. Koe jhutha data nhi fact file hai.... khud he andaza lga le merit ka..... Total seat 72825. . 10%SM=7282. . 72825-7282=65542. . 50%M/F= 65542/2=32771. . 50%art/science= 32771/2=16385. . 50%gen=8192 . 27%OBC=4424. . 21%SC=3441. . 2%ST=328 . . NOTE***** ESME HORIZENTAL RESERVATION KO INCLUDE NHI KIYA GYA HAI....
ReplyDeleteYe tet high merit wale bsp gov me no badwa kar apne apko badsah smjhte hai inme itni yogyata hoti toh ab tak koi aur job pa gaye hote roz blog par kutti ki trah chillate na aur ye log ye na bhoole ki acd wale bhi tet pass kar chuke h
ReplyDeleteSHYAM MAURYA
9984645858
Are bhaie shyam mauryaji , kaahe bina matlab k fadfada rahe ho yar , akal-less k maanasputro ! Ab tak aap sabne khoob nakal ki ; kintu ab aap sab akal-less ki najayaz aulad nakal-less banane ja rahe ho.
DeleteYah baat 100% satya hogi, thoda sa samay bhale hi lag jay.