न्यू इन्डिया एश्योरन्स कपंनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) ने युवाओं को तोहफा देते हुए 2014-15 में 1536 असिस्टेंट्स (सहायकों) की बंपर भर्ती निकाली है। एनआईएसीएल ने क्लास थर्ड कैडर में असिस्टेंट्स के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य भारतीय उम्मीदवारों के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद : 1536 अंतिम तिथि : 10/11/2014
पद : असिस्टेंट्स पे स्केल : 15,000 प्रति माह
योग्यता : मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या 12वीं पास (10+2) या 60 प्रतिशत अंकों के साथ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, विकलांग और भूतपूर्व सैनिक 50 प्रतिशत अंक) ।
सलेक्शन प्रोसीजर : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कम्प्यूटर दक्षता टेस्ट आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18/10/2014 से 10/11/2014 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट न्यूइंडिया डॉट को डॉट इन कर सकते हैं
Name of Post
|
No of Vacancies
|
Scale of Pay
|
Assistants
|
1536
|
Rs.7640-440(1)-8080-480(2)-9040-540(<5)-11740-625(2)-12990-760(3)-15270-790(2)-16850-840(5)-21050.
Total emoluments (Pre-revision) works out to approximately Rs.15000/-
per month in the initial stage in a metro city. Wage revision is due
from August 2012.
|
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
जूनियर में नियुक्ति की राह देख रहे सभी सम्मानित साथियों और उनके साथ कुछ अक्ल से पैदल तथा अंध भक्त लोगो के लिए बता दू कि आज संजय सिन्हा ने बहुप्रतीक्षित प्रोमोसन का वो g.o. जारी कर दिया जिसमे 29 हजार भर्ती को छोड़कर शेष सभी पदों पर प्रोमोसन की बात की गयी है । जिससे प्रोमोसन वाले केस का मामला सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है । इस g.o. से ये बात साफ हो गयी की फिलहाल निकट भविष्य में jrt की अब डायरेक्ट भर्ती की सरकार की कोई योजना नहीं है और जूनियर में डायरेक्ट भर्ती सायद आगे ना हो इसलिए जिन्हें मौका मिल रहा है वो जूनियर में लटक ले और prt को कुछ लो मेरिट वाले भाईयो के लिए बख्स दे ।सरकारी नौकरी की जरुरत और अहमियत किसी को बताने की जरुरत नहीं है आज के समय में ।
ReplyDeleteएक बार फिर क्लियर कर दू की प्रोमोसन के मामले में जो कुछ भी हो रहा है उसमे जूनियर नियुक्ति मोर्चा का कोई हाथ नही है । जैसा मैंने और माधव जी ने पहले ही बताया था की ये मामला केवल सरकार ही सुलझा सकती है और उस पर केवल आन्दोलन और अन्य माध्यमो से दबाव बनाया जा सकता है । और कुछ अन्य मामले में कोर्ट में कोई चाहे थर्ड पार्टी बन जाये या फोर्थ या फिफ्थ या जितनी मन करे उतनी पार्टी बन जाये कोई कुछ नहीं कर पायेगा केवल सरकार को छोड़कर ।
ReplyDeleteआपके आज तक दिए चंदे का क्या होगा भगवान जाने इसलिए आगे से अपने माँ बाप की गाढ़ी कमाई सोच समझकर दे क्योकि बीएड वालो को हर किसी ने केवल लूटा है । बाकि जिनके पास अपनी अक्ल ना हो या हराम की कमाई हो वो चन्दा देना जारी रखे ।
ReplyDeleteधन्यवाद शुभ नाइट !
न पीछे मुड़ के देखो,
ReplyDeleteन मुझे आवाज़ दो
बड़ी मुश्किल से सीखा है, मैंने अलविदा कहना।
Please koi Bulandshahar ki Gen fem sci selected candidates ki list dal do.......
ReplyDeleteobc science female kya barely,bahraich ,balrampur,badaun,pilibhit,mahrajgsnj,gonda khi bhi 93 se below ja sakti hai
ReplyDeletePH 5 male sitapur koi to btao
ReplyDelete