बीटीसी-2011 : 145 आवेदकों ने लिया प्रवेश
(BTC-2011 vs TET : 145 candidates take admission in BTC 2011 in Sharanpur, UP)
चिलकाना (सहारनपुर)। बीटीसी-2011 की भर्ती पहली कटऑफ सूची से चयनित आवेदकों की काउंसलिंग होने के बाद पहले चरण में आखिरी दिन तक 145 आवेदकों ने प्रवेश लिया। बाकी 55 अभ्यर्थियों को फोन एवं पत्र के माध्यम से प्रवेश लेने की सूचना भेजी जा रही है। ऐसे आवेदकों को तीन दिन का समय दिया जाएगा। बीटीसी की कटऑफ सूची के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर 350 सीटों के लिए 750 आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग में पहुंचे अभ्यर्थियों में से ही डायट की 200 सीटों के लिए प्रवेश की यह प्रक्रिया शुरू की गई। इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपने दस्तावेज जमा कर प्रशिक्षण का प्रवेश पाने के लिए आवेदकों को 26 नवंबर तक का समय दिया गया था। शनिवार को प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि होने के बावजूद काफी आवेदक छूट गए जिन्हें अब तीन दिन का समय दिया गया है। डायट के प्राचार्य संजय उपाध्याय का कहना है कि रिक्त बची सीटों के लिए भी जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
टीईटी के फारमेट ने घटा दिया क्रेज
बीटीसी-2011 के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन किए जाने के बावजूद काउंसलिंग और प्रवेश होने तक अभ्यर्थियों का जोश ठंडा नजर आ रहा है। बीटीसी के प्रति क्रेज कम होने का एक बड़ा कारण टीचर के लिए लागू किया गया टीईटी का फारमेट भी माना जा रहा है। इस व्यवस्था के बाद बीटीसी कोर्स करने के बाद भी टीचर बनने की गारंटी अब नहीं मिल सकती। ऐसे अभ्यर्थी को भी टीईटी से गुजरना ही होगा। इसलिए ज्यादातर आवेदकों ने अपने कदम पीछे खींचने शुरू कर दिए हैं।
टीईटी के फारमेट ने घटा दिया क्रेज
बीटीसी-2011 के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन किए जाने के बावजूद काउंसलिंग और प्रवेश होने तक अभ्यर्थियों का जोश ठंडा नजर आ रहा है। बीटीसी के प्रति क्रेज कम होने का एक बड़ा कारण टीचर के लिए लागू किया गया टीईटी का फारमेट भी माना जा रहा है। इस व्यवस्था के बाद बीटीसी कोर्स करने के बाद भी टीचर बनने की गारंटी अब नहीं मिल सकती। ऐसे अभ्यर्थी को भी टीईटी से गुजरना ही होगा। इसलिए ज्यादातर आवेदकों ने अपने कदम पीछे खींचने शुरू कर दिए हैं।