हंगामा कर वीसी को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग
- तीन घंटे तक वीसी कार्यालय के सामने बैठे रहे छात्र
फोटो हैप्पी
मेरठ। बीएड 2010 क ा परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने को लेकर शनिवार को बाहरी जिलों से आए छात्रों ने चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया। छात्र पहले वीसी कार्यालय और फिर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। कार्यालय खाली मिलने पर छात्रों ने वीसी आवास के बाहर हंगामा किया।
बीएड 2010-11 के परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर छात्र वीसी आवास पहुंचे। छात्रों ने हंगामा और नारेबाजी करते हुए शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि टीईटी और बीटीसी का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इन दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले छात्रों को बीएड के परीक्षा परिणाम की जरूरत है। वरना उन्हें नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा। छात्र लगभग तीन घंटे वीसी और रजिस्ट्रार का इंतजार करते रहे। रजिस्ट्रार छुट्टी पर चल रहे हैं, वहीं वीसी डॉ. विपिन गर्ग भी जरूरी कार्य से आवास पर नहीं थे। तीन घंटे इंतजार करने के बाद छात्रों ने वीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वीसी ने छात्रों को हफ्तेभर में रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया है। हंगामा करने वालों में सतीश, परवीन, अंजली, रुपम, प्रकाश, तेजपाल, रुखसाना, फरजाना आदि शामिल थे।
News : Amar Ujala (27.11.11)
I am also facing the same problem , when the corrected new answer sheet displayed then I match my marks , The Marks were sufficint but when result came on the 25/11/2011 the it was less by 11 marks , I think the cevaluation of OMR Answer Sheet has not been don correctly so I have planned to go to court ahaint this descripiency of UPTET , they are doing many thing wrong.
ReplyDeleteNeelam