/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 27, 2011

Good News - Every third TET pass candidate can become teacher in UP Goverment

खुशखबरी! टीईटी पास हर तीसरा बनेगा मास्टरजी

(Good News - Every third TET pass candidate can become teacher in UP Goverment )

प्रदेश में पहली बार हुई शिक्षा पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाला हर तीसरा अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बन जाएगा। इसी माह शुरू होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिक स्तर की टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को शिक्षक बनने के लिए इंतजार करना होगा।

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 31 दिसंबर तक 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके लिए एक-दो दिन में विज्ञापन जारी हो जाएगा। 15 दिसंबर तक आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। चूंकि एनसीटीई ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। इसलिए टीईटी पास करने वाले ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों के लिए प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने का यह आखिरी मौका है। आगे से बीएड डिग्रीधारक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। प्रदेश में प्राथमिक स्तर की टीईटी में कुल 270806 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनके बीच बेसिक शिक्षकों के 72825 पदों के लिए प्रतिस्पर्धा रहेगी। इस तरह शिक्षक के पदों और दावेदारों बीच एक और 3.71 का अनुपात है, यानी एक पद के लिए तीन से चार अभ्यर्थी मैदान में रहेंगे।

टीईटी पास करने वालों में हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनकी बीएड की परीक्षा होनी है या परिणाम आना बाकी है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान रिजल्ट घोषित नहीं हुआ तो वे शिक्षक बनने से वंचित रह जाएंगे। अन्य कारणों से भी कुछ लोग टीचर बनने के लिए अनर्ह हो सकते हैं। इस तरह टीईटी पास हर तीन अभ्यर्थियों में एक का प्राइमरी टीचर बनना तय है।
News : Amar Ujala (27.11.11)
-------------------------------------------------------------------
Big Question is - UPTET also conducted TET exam for class (VI-VIII), And where will those candidate goes.
If after some time new vacancies for clasee 6-8th teacher announce, then many candidates will go/left Primary Teacher Jobs as they possess (B Ed qualification , TET score card valid for 5 years)

As this case happens in LT Grade Female Teacher GGIC selection process, from last months counselling countinues (more than a year for its recruitment process) but still many vacancies unfilled.
BTC Primary Teacher (who scores good marks in High School, Intermendiate, Graduation, B Ed) was selected in Primary Teacher UP, And after they applied in all mandals of UP for LT Grade Female Teacher (18 Mandals in UP) and candidates moving here & there for counselling.
No online information displayed on websites and candidates are unaware about many details.

Many candidates don't want to go village locations , and if some candidates once choose village location for teaching but soon after they realize that are not suitable for such locations and left the job. OR move for better opportunity.

Therefore selection process goes again & again and students have to face problem for shortage of teachers.

Therfore shortage for Primary Teacher again & again exist, and vacancies created again & again.