आंबेडकर अस्पताल में नर्सों की भर्ती अब नए सिरे से ( Chattisgarh Raipur : Nurse recruitment cancelled in Ambedkar Hospital )
रायपुर। आंबेडकर अस्पताल में 86 नर्सों की भर्ती रद्द होने से प्रतियोगियों को झटका लगा है। चिकित्सा शिक्षा कार्यालय अब नई प्रक्रिया से भर्ती की बात कह रहा है। नई प्रक्रिया कब शुरू होगी, इस बारे में स्पष्ट कुछ नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि मेडिकल कॉलेज में भी 100 नर्सों की भर्ती होगी।
186 नर्सों की भर्ती होने से स्टाफ की कमी दूर होने की संभावना थी। मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से नर्सों की कमी दूर करने करने को कहा है।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आंबेडकर में नर्सों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में नर्सों से आवेदन मंगाए गए थे। पांच दिनों तक नर्सों का वेरीफिकेशन भी किया गया। इसके बाद आरक्षण के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई। हाल ही में मेरिट सूची को चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. सुबीर मुखर्जी के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया। वहां से फाइल चर्चा करें टिप्पणी के साथ लौटा दी गई। इससे अस्पताल प्रबंधन को तगड़ा झटका लगा है।
News : Bhaskar