/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, June 2, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टी ई टी मोर्चा सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार 72825 शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी से नाराज




Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टी ई टी मोर्चा सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार 72825 शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी से नाराज


3 जून को लखनऊ में शांतिपूर्ण आंदोलन की तैयारी में जुटा टी ई टी मोर्चा  

सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च को दिए आदेश में   शिक्षकों की भर्ती 12 हफ्ते  में कहा था
और यह समय सीमा जल्द ही समाप्त होने वाली है ,लेकिन अभ्यर्थीयों की काउंसलिंग सम्बन्धी कोई
आदेश / खबर न आने से अफरा तफरी  का माहोल है और अभ्यर्थीयों के बीच बेचैनी बढ़ी हुई है ,
 

2.5 साल से भर्ती का इन्तजार कर रहे अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं
See News :





3 जून को विधानसभा का होगा घेराव

फतेहपुर  : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई की बैठक रविवार को नहर कॉलोनी मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीतेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 25 मार्च 2014 को 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को 12 सप्ताह के अंदर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया शुरू नहीं की है। सरकार की नीति से टीईटी धारकों में आक्रोश व्याप्त है। इस लिए प्रांतीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि 3 जून को विधानसभा का घेराव होगा। जिले से भी सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करना है। इस मौके पर विपिन श्रीवास्तव, कपिल, राजेंद्र, लक्ष्मीकांत, दीपाली श्रीवास्तव, परमेश, आशीष, सत्येंद्र, रामू, प्रणव, रामबाबू आदि उपस्थित रहे

News Source / Sabhaar : Jagran (Jun 02,2014 01:00:38 AM)

****************************
आंदोलन की राह पर टीईटी संघर्ष मोर्चा

  सिद्धार्थनगर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सिद्धार्थनगर की एक बैठक रविवार को स्थानीय माधव वन विहार पार्क में हुई, जिसमें संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार के रवैये पर आक्रोश जाहिर किया तथा आगामी तीन जून को विधान सभा लखनऊ का घेराव कर प्रदेश सरकार को चेताने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बेरोजगारों की कतई पक्षधर नहीं है। उच्च न्यायालय द्वारा 20 मार्च को ही यह आदेश दिया गया था कि सभी 72825 शिक्षकों की भर्ती 12 सप्ताह के अंदर कर ली जाये। पर राज्य सरकार इसका अनुपालन करने से कन्नी काट रही है। सरकार द्वारा इस पर आज तक शासनादेश तक जारी नही किया गया। इसको संघर्ष मोर्चा के प्रदेश इकाई द्वारा अब करो मरो का ऐलान किया है। जिसके तहत लखनऊ तीन जून विधान सभा का घेराव कर टीईटी संघर्ष मोर्चा अपने हक की मांग करेगा। अष्टभुजा, संतोष कुमार, गिरीश, बुद्धिराम, अमरनाथ यादव, साधना, शैलेश उपाध्याय, एजाज अहमद, राजेश उपाध्याय, विनय सिंह, देव प्रकाश, अतुल मिश्रा, ऋषिकेश मिश्र व जितेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे


News Source / Sabhaar : Jagran (Sunday,Jun 01,2014 11:27:27 PM)
*******************************

नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण न होने पर टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश


 कासगंज (एटा): टीईटी बेरोजगार संघ की बैठक संघ के कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा 72825 टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण न किए जाने पर आक्रोश जताया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री से मांग की गई कि प्रकरण में हस्तक्षेप कर नियुक्तियों को पूर्ण कराएं जिससे टीईटी अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सगर ने कहा कि 72825 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला प्रदेश सरकार ठंडे बस्ते में डाले हुए हैंजबकि बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे टीईटी अभ्यर्थी तनाव में है।
संघ के जिला मंत्री मयूरेश दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार के विरुद्ध टीईटी अभ्यर्थी लामबंद होकर आंदोलन करेंगे जिसमें विधान सभा का घेराव धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। बैठक में मुहम्मद शाकिर, कृष्णगोपाल, सुनील कुमार, शाहिद रफी, मुहम्मद शाकिर, चंदन भारद्वाज, रमेश चंद्र, योगेंद्र सिंह, शिवकुमार पाठक, शेर सिंह, प्रवेश कुमार, पूनम, अर्चना शर्मा, लता वर्मा सहित आदि टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे
 News Source / Sabhaar : Jagran (2.6.2014)
 *******************************************





UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

7 comments:

  1. Paltua kh rha h jald hogi 72825 ki bharti...ese abhi kuchh smjh nhi a rha....ye isne jald naamak shabd ko ratt lia h...ek speech ki tarah....ab ese es shabd ka vastvik mean batana hai...kal yani 3rd june ko....

    ReplyDelete
  2. मित्रो में रास्ते में हूँ सुबह तक लखनऊ पहुँच जाऊँगा

    ReplyDelete
  3. लखनऊ-नौकरी की मांग को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने किया उग्र प्रदर्शन,कई बसों के शीशेंतोड़े,प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    ReplyDelete
  4. अमर उजाला के अनुसार
    बर्लिंग्टन चौराहा बना जंग का मैदानसुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रकिया में राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाने के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण कैंडिडेट्स ने मंगलवार दोपहर को जमकर पथराव औरनारेबाजी की।प्रदेश के कई जिलों से राजधानी में जुटे इन लोगों ने विधानभवन घेराव के मक्सद से छितवापुर से करीब 12 बजे अपना काफिला शुरू किया।कई घंटे बीत जाने के बाद भी सरकार या जिला प्रशासन की ओर से कोई हरकत न देखकर प्रदर्शनकारियों के सब्र का बांध टूट गया और वे 1.30 बजे के आस-पास बर्लिंग्टन चौराहे पर उत्पात मचाना शुरू कर दिए।

    ReplyDelete
  5. घंटों चली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मुठभेड़प्रदर्शनकारियों ने पांच सिटी बसों पर पथराव किया और उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला। इतना ही नहीं गुस्साए इन परीक्षार्थियों ने कई दूसरे निजी वाहनों भी पथराव किया।इधर, हाथ पर हाथ धरी बैठी पुलिस भी जागी और मामला बिगड़ता देख प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्जकरने लगी। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।घंटों चली इस मुठभेड़ में प्रदर्शनकारियों समेत कई आम लोग भी घायल हो गए। बड़ा मंगल होने की वजह से सड़क पर रोज की अपेक्षा ज्यादा भीड़ थी, ऐसे में इस मुठभेड़ से आम लोग घंटों परेशान होते रहे।अभी भी हजरतगंज से चारबाग के बीच जाम लगा हुआ है और पुलिस समझनहीं पा रही है कि वह प्रदर्शनकारियों को कैसे नियंत्रित करे।

    ReplyDelete
  6. क्या है इनकी मांगेंप्रदर्शनाकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती 12 सप्ताह में करने का आदेश दिया है।अभी दस सप्ताह निकल चुके हैं अब शेष दो सप्ताह बचे हैं, फिर भी राज्य सरकार इस पर खामोश है, और कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।उधर, प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताते चलें कि राज्य सरकार ने कई बार भर्ती प्रक्रिया के लिए समय बढ़ाए जाने की बात कही है।

    ReplyDelete
  7. जागरण न्यूज के अनुसार
    लखनऊ। विधानसभा सचिवालय घेरने का प्रयास कर रहे उत्तर प्रदेश के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों आज पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। इस दौरान उत्तेजित छात्रों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया। इससे करीब पांच बसों के सीसे टूट गए। इस दौरान मची अफरातफरी से विधानसभा मार्ग दोनों ओर से जाम हो गया। चिलचिलाती गर्मी में लोग घंटोंजाम से जूझते दिखे। इस दौरान जेठ का मंगल होने के कारण जगह जगह भंडारे के लिए लगे पंडाल केश्रद्धालुओं ने लोगों को पानी पिलाकर राहत दी। करीब ढाई बजे बड़ी संख्या में पुलिस की टीमों ने जुटकर जाम खुलवाया तब कहीं जाकर वाहनों का सुचारु गमनागमनशुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी में नौकरी को लेकर तकरार और रार छिड़ी है। उत्तर प्रदेश में इस समय करीब 72 हजार शिक्षकों के पद भरे जाने हैं।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।