Copy paste social media news
अगले सप्ताह में सभी डायट पर चयनित लोगों की लिस्ट लग जाएगी,अगर लिस्ट डायट के दीवारों पर अथवा वेबसाइट पर नहीं दिखेगी तब भी आप डायट प्राचार्य से मिलकर अपनी स्थिति जान सकेंगे, क्योंकि SCERT को भेजा गया डाटाअंतिम होता है अभी प्रारंभिक जांच सिर्फ डायट द्वारा ही किया जा रहा है।लेकिन हाँ, यह अंतिम सूची नहीं होगी अगर आपका कोई भी डाक्युमेन्ट फर्जी है तो आपको बाहर करने के बाद ही अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी, आपके सभी डाक्युमेंट्स अगर वैध और असली है तो आप इस लिस्ट के आधार पर अपना चयन सुनिश्चित समझें, नियुक्ति पत्र जल्द मिलने की संभावना अब खत्म हो गई है पूरी काउंसलिंग के पश्चात सभी चयनितलोगों के टेट अंक पत्रों की जांच के पश्चात ही ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी।अब बात करते हैं अगली होने वालीकाउंसलिंग की, तीसरी काउंसलिंगदिवाली के छुट्टियों के बाद तुरंत शुरू होने की संभावना है,जहाँ तक कट ऑफ की बात है सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जिन जिलों में कुल सीटों के सापेक्ष 30% प्रतिशत से अधिक सीट शेष बची हुई है वहीं सामान्य सीट उपलब्ध है। जहाँ 50% सीट उपलब्ध है वहाँ का कट ऑफ पिछले कट ऑफ से 5 अंक कम सामान्य का 7 अंक कम OBC का तथा10 अंक कम SC/ST का रहने की संभावना रहेगी, इसी प्रकार 60%सीट शेष जनपद में क्रमशः 6,8,11 अंक कम रहेगी और 70% शेष सीट वाले जनपद में क्रमशः 7,9,12 अंक कम की कट ऑफ आने की संभावना रहेगी।जिस प्रकार से एक ही जिले में भगदड़ की स्थिति देखने को मिल रही उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि चौथी काउंसलिंग भी होना तय है,चौथी काउंसलिंग में शिक्षा मित्रों तथा अन्य कटेगरी जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या शून्य हो चुकी रहेगी उनके सभी बची हुई सीटों को सामान्य वर्ग में डाल दिया जाएगा।चौथी काउंसलिंग के बाद ही टेट अंक पत्रों का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद फर्जी वालों को आउट करके जेल भेजने के बाद चयनितों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी ये वो चयनित लोग रहेंगे जिनके उपर धांधली का एक भी दाग नहीं रहेगा ये शुद्ध टेट मेरिट से चयनित लोग रहेंगे, उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली ऐसी भर्ती रहेगी जिसमे सभी नियुक्ति पत्र सिर्फ बेदाग और योग्य लोगों को दिया जाएगा।फर्जी लोगों को बाहर करने के बाद बची हुई सीटों पर पाँचवीं काउंसलिंग की जाएगी इस काउंसलिंग में कोई आरक्षण अथवारिशफलिंग नहीं की जाएगी जिस वर्ग का फर्जी पकड़ा जाएगा उसी वर्ग में उस सीट की काउंसलिंग की जाएगी।इस पाँचवीं काउंसलिंग के साथ ही शुद्ध रूप से चयनित बेदाग लोगों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Hardoi female obc 110 ka hoga ya nai 2nd counslling me
ReplyDeleteGoogle became Malgudi days... It's honour to R.k.nayanan
ReplyDeleteAnd u r still not sleeping prabhakar
ReplyDelete