/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 15, 2011

TET candidates may get some relaxation

टीईटी अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद (TET candidates may get some relaxation)

Candidates facing problem in Teacher Eligibility Test Uttar Pradesh UPTET 2011 in Faizabad district
gets some relaxation - There OMR sheets is to be be checked separately (still it is unclear see news-

फैजाबाद, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तर पत्रकों के बदल जाने से मायूस छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है कि उनकी ओएमआर शीट की जांच अलग से कराई जाएगी। हालांकि शिक्षा विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में खुलकर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में शिक्षा निदेशक के स्तर से हरी झंडी मिल चुकी है और लिखित आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
रविवार को फैजाबाद समेत सुल्तानपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, बाराबंकी व अंबेडकरनगर जिले के 70 हजार के करीब परीक्षार्थी जिले में परीक्षा देने पहुंचे थे। केंद्र व्यवस्थापकों के स्तर से बरती गई लापरवाही की वजह से डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्रों पर द्वितीय पाली की ओएमआर शीट प्रथम पाली में ही बांट दी गई। इसके अलावा द्वितीय पाली में प्रथम पाली के उत्तर पत्रक बांटे गए। अभ्यर्थियों का आक्रोश इस पर फूटा तो प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। बावजूद इसके जिले के पांच परीक्षा केंद्र ऐसे रहे जहां द्वितीय पाली की परीक्षा अभ्यर्थियों के उत्पात की वजह से प्रभावित हुई। इन केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने द्वितीय पाली की परीक्षा ही नहीं दी थी। पांच परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा आगामी 20 नवंबर को कराई जाएगी। शेष अन्य केंद्रों पर जहां ओएमआर शीट बदले जाने से गड़बड़ी हुई है, उनका विभागीय स्तर पर परीक्षण कराया जा रहा है। इन केंद्रों की ओएमआर शीट्स को अलग से मैनुअल जंचवाए जाने के बारे में भी उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आधिकारिक तौर पर सिर्फ इतना ही कहा कि विभाग किसी भी दशा में अभ्यर्थियों का अहित न होने देने के लिए कृत संकल्पित है
News : Jagran (14.11.11)