( UPMSSCB / UPSESSB : Investigation Starts for 3000 Lecturers / LT Grade Teachers Selection in GIC during Last 3 Years )
इलाहाबाद। राजकीय इंटर काॅलेजों में पिछले बरस नियुक्त तीन हजार प्रवक्ताओं के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चयन प्रक्रिया और कुछ चयनित उम्मीदवारों को लेकर गंभीर आपत्तियां की गई हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने लिखित शिकायत की है कि प्रवक्ता चयन में चार सौ से अधिक उम्मीदवारों की नियुक्ति और तैनाती में फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोप है कि शिकायतें पिछले साल दिसंबर में ही की गई थीं लेकिन तब माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत विभाग के कुछ अन्य अधिकारियों ने इसे दबा दिया। अब नई सरकार के गठन के बाद अभ्यर्थियों ने नए सिरे से शिकायत की है जिस पर जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। कमेटी ने प्रवक्ता चयन की फाइलें खंगालनी शुरू कर दी हैं।
एलटी ग्रेड के तहत प्रदेश के नौ सौ से अधिक विद्यालयों में लगभग तीन हजार पदों पर प्रवक्ताओं के चयन सीधी भर्ती में किया गया था।
चयन लोक सेवा आयोग की तरफ से होता है लेकिन सीधी भर्ती से चयन किया गया जिसके कारण शुरू से ही इसे लेकर विवाद रहा।
News : Amar Ujala (2.4.12)
कुछ भी बन बस कायर मत बन ।
ReplyDeleteठोकर मार पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन बस कायर मत बन ।
तेरी रक्षा का न मोल है
पर तेरा मानव अनमोल है
यह मिटता है वह बनता है
अर्पण कर सर्वस्व मनुज को
कर न दुष्ट को आत्म समर्पण
कुछ भी बन बस कायर मत बन ।
ab lagata hai ki kuch compromise kar leni chahiye kyoki bado ne kaha hai' jab dekhai dhan jaat hai adha dei lutay
DeleteLaar tapak rahee hai sabkee,
ReplyDeletePvt mein salary 3-4 hazar, Na koee chuttee ka benefit.
Sarkaree mein salary 21000 + EL (Paid Leave ) + CL + Medical Leave + Special Leave
----
Kaam Bachho ko ABCD padana , Kuch Log Jaana nahin chahte
-------
Aur ye sabhee log apne bachhon ko English school mein padate hain, khud Govt. school mein padayenge.
Sarkaar VOTE ke hisaab se dekhegee - TET Fail + B.Ed Appearing + Shiksha Mita + 2 Saal Bad Loksabha Electiuon.
ReplyDeleteTab tak bhrtee thande baste mein
Enjoy !!!!!!!!!!!!!!
plz tell me ... bht ummidein hain is job se...
ReplyDelete