टीईटी संघर्ष मोर्चा के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया है। पहले युवाओं ने इस पर खुशी जताई, लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने सचिव को ज्ञापन देकर मांग की है कि साथियों को दो भर्तियों की काउंसिलिंग में शामिल होने से रोका जाए। वरना कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के सच्चिदानंद, देवेश, महेंद्र दुबे आदि ने गुरुवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में काउंसिलिंग करा चुके साथियों को 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जाए। इनका कहना था कि दोनों भर्तियों में चयन हो जाने पर भी हर अभ्यर्थी को मौका एक ही जगह मिलेगा। इससे अनायास प्रक्रिया में विलंब होगा और दोनों भर्तियां पूरी नहीं हो पाएगी। जिससे स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित होगा एवं युवाओं को मौका न मिलने से उनमें हताशा आएगी। सचिव सिन्हा ने कहा कि उचित मौके पर निर्णय देंगे।
काउंसिलिंग नहीं करा रहे अफसर
इलाहाबाद : वाराणसी से आये युवाओं ने सचिव से शिकायत की है कि विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डायट में नहीं होने दी जा रही है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा मामलों को लेकर आये थे।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Please muje ye batay ki mera graduation ka provisionl abhi nahi Bana hai per muje Pata chla hai ki kuch jagho per purana Matlab 11,12wala he jama ho raha hai kya ye sahi hai ya muje Naya banwa lena chahiy please muje batay
ReplyDeleteNew bhi ban wa lo, new hi lagega. Old bhi le gana but new garori hai because expiry period 6 months hota hai. OK.............
ReplyDelete