सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Friday, October 3, 2014
अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों की भर्ती पर प्रतिबन्ध से मुक्त करने के सम्बन्घ में शासनादेश-
41 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
मोदी रूपी सरकार को सबसे अधिक काम भ्रष्टाचार रूपी दानव के लिये करना चाहिए।
ReplyDeleteभारत में नौकरियों में हो रहे लेनदेन पर प्रतिबंध लगना चाहिये।राज्यों की नौकरियों में खुले तौर पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसे खत्म ही करना होगा। कया कर सकता है गरीब ।विवश है वे, इस सब को लेकर।
" मन की बात " में भी मोदी की तरफ से कोई ऐसे विचार नहीं कि वह राज्यों के भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर है।
ReplyDeleteभारत में केंद्र सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये जिससे छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी कामों में भ्रष्टाचार समाप्त हो जाये।
कोई भी निंगरानी तंत्र खड़ा करना चाहिए जिस का काम केवल और केवल भ्रष्टाचारियों को समाप्त करना हो।
अकेडमिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की कुप्रथा अब समाप्त होने चाहिये। कोई भी ऐसी पद्धति,जो सबको समानता का अवसर प्रदान करे,लागू की जानी चाहिये । अकेडमिक मेरिट की घटिया पद्धति ने हजारों लोगों के हक को छिना है ।
ReplyDeleteसुप्रभात भाइयों !!!!!!
ReplyDeleteजैसा की दिखाई दे रहा कि भर्ती उस तरह नहीं हो रही जैसा कि आप सब चाहते थे लेकिन एक ऐसी सरकार जो इस भर्ती को कभी करना चाहती ही नहीं थी | उससे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? कि वह आपके हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कुछ करेगी जिससे किसी को कोई असुविधा न हो ,आज हम सब के लिए यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट की एक सौगात है | आज सरकार इस भर्ती को करने को लेकर कितनी ही मज़बूर क्यों न हों पर अंदर खाने अपनी इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही होगी और इसलिए आज भी जब वह और कपिल जैसे भर्ती के दुश्मन इस भर्ती को रोक पाने में असफल हो गए तो सरकार ने इस भर्ती को इस प्रकार शुरू किया जिससे हमें अधिक से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़े और हमारे बीच असंतोष का माहौल उत्पन किया जा सके और इसके लिए इस बार उसने इस भर्ती के उस सबसे बड़े समूह को निशाना बनाया जिसने इस भर्ती को शुरू कराने में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लिया | सरकार ये खेल शुरू से हमारे साथ खेलती आ रही है ,"फूट डालो और शासन करो " ये किसी भी सरकार के लिए वो अचूक हथियार है जो आज तक असफल नहीं हुआ |
जैसा कि आपने अब तक देखा होगा कि सरकार आपके नेताओ की हर नाज़ायज़ मांग तो मान लेती है लेकिन भर्ती में पारदर्शिता आये ऐसी किसी मांग को अस्वीकार कर देती है ,ऐसा क्यों ,क्योंकि वो चाहती है कि एक दिन इस भर्ती के रक्षक ही इसके भक्षक बन जाएँ |
देख रहा हूँ कि कुछ लोग आज कल लॉ मेरिट के मसीहा बनकर अपना हित साधने में लगे है तो मेरा उनसे सिर्फ एक सवाल है कि क्या सामान्य वर्ग में ही लॉ मेरिट है ? क्या अन्य पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति में लॉ मेरिट वाले नहीं है ? अगर आप इतने ही बड़े इन्साफ पसंद और हक़ की लड़ाई लड़ने वाले हैं तो सभी लॉ मेरिट वालो के लिए लड़ो और इस लड़ाई में कोई तुम्हारा साथ दे या न दे ,मैं अवश्य दूंगा और फिर तुम्हें पुरे प्रदेश से चंदा मांगने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं अपनी और दूसरों की लड़ाई केवल अपने दम पर लड़ने की ताक़त रखता हूँ और अगर तुम ऐसा नहीं कर सकते तो टेट के रणछोड़ नेताओ की भांति स्वहित की लड़ाई को ,औरों के हक़ की लड़ाई कहने का ढोंग बंद करो दो |
ReplyDeleteआज आप कितना भी चिल्ला लें कि टेट का परिणाम ऑनलाइन होना चाहिए ,अयोग्य बहार होने चाहिए ,धांधली नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि अगर ये होना होता तो इस भर्ती की शुरुवात से ही हो गया होता | अभी मात्र काउंसलिंग हो रही है वास्तविक काम तो अभी होना बाकी है ,सरकारी नौकरी कोई खैरात नहीं जो ऐसे ही किसी को दे दी जाए |सरकार जैसे चाहती है उसे करने दो क्योंकि अभी गेंद उसके पाले में है ,भर्ती का असली चेहरा केवल माननीय सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा लेकिन उससे पहले ७२८२५ की काउंसलिंग की प्रक्रिया तो पूरी तो हो |
ReplyDeleteनेताओ पर लांछन लगाने का वक़्त बीत गया उन्हें जो चाहिए था उन्हें मिल चूका , आज आप सब उनके लिए उस चूसे हुए आम की तरह हो जिसमें अब चूसने के लिए कुछ नहीं ,कुछ भी नहीं !!!!!!
कुछ दिन पहले तक स्वयम्भू टेट नेता कहते थे की संगठन का उद्देश तभी पूरा होगा जब 72825 वीं सीट भी भर दी जाएगी...पर अब वो सब कहाँ गायब हो गए...? लम्बी लम्बी पोस्ट वाले ...जोशीले गानों वाले...स्टाम्प बेचने वाले...scert में चक्कर काटने वाले...sc में बात बात पर वकीलों की फौज की आड़ में लाखों बटोरने वाले...कहाँ गए..?
ReplyDeleteदुनिया में इंसानों की नस्ल में अधिकतर लोग ऐसे पाये जाते हैं जो अपने दुःख से दुखी नहीं होते दुसरे के सुख से दुखी होते हैं |
ReplyDelete७२८२५ की भर्ती में किसी बेरोज़गार को रोज़गार भले ही न मिले लेकिन टेट के स्वंभू नेताओ और अधिवक्ताओं की चांदी इसी तरह कटती रहेगी क्योंकि यु पी टेट २०११ पास गरीब बेरोज़गार इनके लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी के अतिरिक्त और कुछ नहीं ,कुछ भी नहीं !!!
तीसरी काउंसिलिंग के पहले किसी भी दशा में रैंक जारी होना आवश्यक है अन्यथा पारदर्शिता के अभाव में भर्ती का भविष्य असुरक्षित है । एक-एक सीट का हिसाब आवश्यक है । वरना लोग मजबूरन कोर्ट की शरण लेंगे फिर डेट डेट का खेल चालू ।।
ReplyDeleteये अति गंभीर मामला है जिसको समय रहते दूर किया जाना नितांत आवश्यक है वरना सरकार तो यही चाहती है कि लडके कोर्ट जाएँ और धांधली सिद्ध कर के जाने अनजाने भर्ती को ही रद्द कराएं ।
टेट के अग्रिम बन्धु जितनी जल्दी इस बात को समझ लें उतना ही अच्छा ।। अत्यंत गंभीर विषय है ये । कहीं जाने अनजाने सरकार के मनसूबे कामयाब तो नही हो रहे ??
गम्भीरता से मंथन करें तटस्थ भाव से ।।
मित्र हिमाँशू राणा
ReplyDeleteआप जो कर रहे है या
सोच रहे है
वो कितना सही है ये न्यायालय बतायेगा
परन्तु इतना याद रखिये
72825 TET merit पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पडे।
टेट के कुछ झुझारू और कर्मठ नेता जो अपनी काउंसिलिंग कराकर गायब हो गए थे, अचानक अपनी काउंसिलिंग पर खतरे के बादल मँडराते देख वापस आ गए हैं। HC और SC मे भविष्य में पड़ने जा रही रिटों के गंभीर मुद्दों जैसे- फर्जीवाड़ा और बिना विज्ञापन-2011 के नियमों के हो रही भर्ती पर टेट नेताओं की निंद्रा भंग हो गयी है। कुछ टेट नेताओं की ज़िम्मेदारी तो सिर्फ अपने जिले की काउंसिलिंग तक सिमट कर रह गयी है। कुछ नेता अपने अस्तित्व का एहसास करने के लिए अपने कुछ पुराने कथनों के साथ प्रकट होते हैं जैसे-
ReplyDelete1- अफवाहों पर ध्यान न दें। (अफवाहों की सक्रियता के जिम्मेदार आप हैं)
ReplyDelete2- एकजुट रहें। (आप आह्वान करें हम एकजुट ही हैं)
3- मेरिट लो जाएगी। (आप SC में अवमानना केस में सरकार की गैरज़िम्मेदारी और फर्जीवाड़े को उजागर करें अथवा टेट रिज़ल्ट व रेंक ऑनलाइन कराएं, मेरिट अवश्य लो जाएगी )
4- आज SCERT में मुलाक़ात हुयी। (टेट सपोर्टरों के हित में हुयी मुलाक़ात जरूरी है न कि सरकार द्वारा फर्जीवाड़ा और नए भर्ती नियमों में स्वीकृति देने में)
टेट नेताओं के अनुसार 1st काउंसिलिंग में SCERT द्वारा 800+ फर्जी लोग पकड़े गए, FIR क्यों नहीं हुयी, किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशित क्यों नहीं हुआ। 2nd काउंसिलिंग में मेरिट ने अपनी उच्च पूर्णता का प्रदर्शन करते हुये टेट नेताओं की मौन स्वीकृति से प्रत्यावेदन की आड़ में हुये फर्जीवाड़े को प्रकट कर दिया है। सोशल और प्रिंट मीडिया ने सिद्ध कर दिया है कि फर्जीवाड़ा युद्धस्तर पर हुआ है, फिर भी टेट नेताओं के मौन व्रत नहीं टूट रहे हैं। टेट नेताओं के स्वार्थीपन, गैरजिम्मेदार और लचीले रवैये के कारण ही कम मेरिट वाले भाई-भन्धु कोर्ट जाने को विवश हो रहे हैं
Sarkar sabko smayojit karen.
ReplyDeleteदशमी’ की बहुत सारी शुभकामनाएं...,
ReplyDeleteसाथियो द्वतीय चरण की काउंसिलिंग 22-30 सितम्बर की अवधि में निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई, किन्तु resuffling को लेकर विवाद की परछाई भी छोड़ गई. किन्तु साथियो एक बात स्पष्ट है कि टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा का गठन टी०ई०टी० मेरिट एवं धांधली को रोकने के लिए ही हुआ था, और हम अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं. टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा का एक ही धर्म व् एक ही जाति है वो है टी०ई०टी० मेरिट,,,,, resuffling के विवाद में किसी टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा के योद्धा को न घसीटें तो ही उचित होगा.... हाँ ये भी सही है कि किसी को लगता है, उसके साथ अन्याय हो रहा है तो उसका सम्बिधानिक अधिकार है कि उपयुक्त मंच पर अपनी समस्या को उठाये और न्याय की मांग करे.
कई-एक जनपदों से फर्जी अभ्यर्थी भी पकडे गए एवं धांधली की ख़बरें भी आई. किन्तु काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों का डाटा SCERT से फ़िल्टर होने के बाद सभी फर्जी अभ्यर्थी बाहर हो जायेंगे, ऐसा पूरा विश्वास है. अगली काउंसिलिंग दीवाली के बाद अनुमानित है. अगली काउंसिलिंग के पहले दो मुख्य बातों पर टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा को काम करने की जरुरत है......
1. 08/10/2014 को कंटेम्प्ट की डेट लगी है जिसकी समुचित तैयारी एवं पैरवी कि जाये जिससे द्वतीय काउंसिलिंग कानूनी रूप से वैध हो सके.
ReplyDelete2. तीसरी काउंसिलिंग से पहले सुनाश्चित किया जाये कि जो अभ्यर्थी जूनियर में काउंसिलिंग करा चुका है वो किसी भी प्रकार ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ने बिना काउंसिलिंग में प्रतिभाग न करने पाए जिससे टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा के लिए अधिकाधिक योगदान देने वाले साथियों को लाभ मिल सके.
धन्यवाद,
जय हिन्द, जय टी०ई०टी०.
Sir plz batayen lakhimpur seconds counselling ke selected candidates Ki list kid link per hai http://diet lakhimpur.org pe
ReplyDeleteNahin hai plz help
72825 शिक्षक भर्ती का प्रारम्भ
ReplyDeleteही लगता है स्थापित मान्यताओं और
मानदण्डो के टुटने के लिए हुआ....एक से बढ
कर एक फैसले और बहस इस तथ्य
को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त हैं..
.
अब आने वाले वक्त में भी ऐसा लगता है
कि कुछ और ऐतिहासिक फैसले आ सकते है
मसलन रिशफलिंग के मुद्दे...
.
नियुक्ति को लेकर बहुत से दोस्त प्रश्न कर
रहें हैं तो उनको बता दूँ सरकार अभी इस
मामले में गम्भीर नही हैं साथ ही साथ इस
मामले में संगठन ने अभी तक कोई एप्रोच
नही किया..
संगठन फर्जी लोगो को बाहर करने के लिए
टेट अंक पत्र के वेरिफिकेशन के पश्चात
ही कुछ रणनीति बना पायेगा..वैसे
मेरा पर्सनल व्यू था कि वेरिफिकेशन के बाद
नियुक्ति पत्र हम सभी के लिए अच्छा कदम
था और यह हमारे दावे को और
मजबुती प्रदान करता...सोचिए अगर यह
जरुरी नही होता तो SM को रात के 12 बजे
क्यो देने की आवश्यकता पड गयी..
.
ReplyDeleteमेरिट के बारे मे भी कुछ प्रश्न है
तो इतना तय है कि समान रुप से सीटे
भरी नही और अभी तक लोगों ने सेफ्टी और
कनेक्टिविटी को ही सर्वोपरि रखा है पर
तीसरे चक्र में अब लोग नौकरी को महत्तव
देंगे....तीसरे चक्र के बाद शोर कुछ
थमता सा दिख सकता है..
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरदोई डा इट ने दूसरी काउन्सल्लिंग का डाटा scrt को भेज दिया है। आज दशहरा के अवकाश के बावजूद दिन भर डा इट में डाटा तैयार किया गया। और शाम करीब 7 बजे सम्पूर्ण डाटा lacknow को मेल कर दिया गया है।
ReplyDeleteaaj up tet sanghars morcha me aag lag chuki h..
ReplyDeleteis aag ka mukhya Karan morcha ke hi sadasya
h..jinhone jhuth bolkar mungry lal ke sapne
dikhaye....aur badi mantra me gov ne bhi
dhsndhli ki.
akhir me abhi tak sabhi ka data hat dite par
online kyo nhi hua...aur to aur jis tet par bharti
ho rahi h..usi tet ka result online nhi hua...akhir
kyo?
sabse badi bat to ye h ki chhot she chhoti bat ko
ReplyDeletelekr SCERT pahuchne bale neta ab apni concling
karake chup chap beth gaye jabki dhandhli ke
Karan 116 she lekar 110 tak bale gen aur 111 se
lekar 105 tak BC bale ka haq Mara ja raha h
air yahi candisn sci male ki h jrt bharti aur PRT
bharti sath hone se gen 102 aur BC 95 tak ajana
chahiye..kyoki sitapur ke data ke anusar prt me
kewal sci male56000 pas h jabki jrt me male
22000 tak lagega air 18206 PRT me....air yadi
dhandhli hui to sci male Jo PRT tet fail h uske
number badake apki sankhya 70000 kar DI jayegi
air no bhi high merit.
बेटी को मरवा दिया था जिसने पत्नी क़ी कोख में,
ReplyDeleteमोहल्ले में लड़कियाँ ढूँढ रहा नवरात्र कन्या भोज के लिए ...
अफसोस सारी भर्तियाँ हो गयी
ReplyDeleteलेकिन सबसे पुरानी भर्ती अपने लक्ष्य की
ओर बढने के बजाय विनास की ओर बढ रही है ।। जिनको अग्रिम पंक्ति के लोगो ने पाला आज वो आस्तीन के साँप बन रहे है ।
.....सही ही कहा गया है !!!!!
ज्यादा पंन्डा मठ उजाड ।
इलाहाबाद में हुई मीटिंग का सार ?
ReplyDelete*कल की गयी मीटिंग ?
कल हमारे साथियों के द्वारा की गयी मीटिंग बेहद सफल रही जिसका आपको अखबारों के माध्यम से पता भी चला गया होगा और मीटिंग में बेहद सहेजता से सभी मुद्दे उठाये गए , वे निम्न हैं जिनका समाधान आपको साथ ही बता रहा हूँ |
१) फर्जीवाड़ा ?
इसके मेरे पास कुछ सुबूत आये हैं और ये मुद्दा एहम होते हुए मैंने अपने साथी फतेहपुर सीकरी के जितेंदर सिंह सेंगर को निदेशक से हुई उनकी मुलाकात का पूरा जायजा मीटिंग में बताने को कहा |
उन्होंने एस.सी.आर.टी निदेशक से पुछा की साहब आपने पहली काउंसलिंग के पश्चात जो कदम उथया था वो प्रशासनीय था परन्तु दूसरी काउंसलिंग में कैंडिडेट्स अधिक हैं तो फर्जी कैसे बहार किये जायेंगे तो उन्हने कहा की आपको किसने कहा की फर्जी बाहर हुए या फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर किया गया , अभी तक तो कोई फर्जी अभ्यर्थी नहीं आया है यहाँ | इस पर उन्होंने कहा की गणेश दीक्षित जी ने हमें फ़ेसबुक के माध्यम से बताया है और उनके साथ राकेश यादव जी और मोइज्जम अली भाई भी थे तो उन्होंने कहा की गणेश यहाँ का डायरेक्टर है क्या ?
देख लीजिये कितना बड़ा झूठ आपके सामने रखा गया है और अब भी इसी झूठ का सहारा लेकर एस.सी.आर.टी के द्वारा बाहर किये जाने की बात कहते हैं जबकि रात जब बात हुई तो शलभ तिवारी ने भी कहा की हाँ ये बात सभी को बताई गयी और पब्लिक के बेवकूफ बनाया गया क्यूंकि गणेश ने मुझसे साफ़ इंकार किया |
एस.सी.आर.टी निदेशक ने सी.डी. को ऑनलाइन करने से कन्नी काट ली है और मोर्चा आपको धता पढ़ा रहा है और फर्जीवाड़ा आपके सामने है किसी की काउंसलिंग डी.एम और किसी की काउंसलिंग नेता करा रहा है तो मोर्चे की विश्वसनीयता आपके सामने है |
|
ReplyDelete२) रीशफलिंग?
देखिये मेरी लड़ाई न ही रीशफलिंग से है और न ही भारत के संविधान से परन्तु रीशफलिंग उसी की हो जो अनारक्षित पद के मानक पूरे करता हो वर्ना नहीं आएगा और इसके लिए हम कोर्ट क्या सड़कों पर भी उतरने को तैयार हैं | बात रही नेताओं की तो उन्हें मात्र अपनी नौकरी से लेने देना था और उनकी काउंसलिंग हो गयी है अब तो वे आपको मात्र बरगला रहे हैं बाकी सोच आपकी | मैं लड़ाई लड़ूंगा और उसमे आपके साथ की जरूरत है मुझे आर्थिक ही नहीं सामूहिक भी क्यूंकि सभी जानते हैं की स्वर्ण जाती के कितने लड़के मीटिंग में आते थे और सड़कों पर उतरते थे तो आप सभी से करबद्ध निवेदन है की खुद को पार्टिसिपेट कराइये वर्ना नौकरी गयी आपकी भी और मेरी भी | इस सन्दर्भ में एक मीटिंग लखनऊ और एक मेरठ में रखूँगा जिनकी तिथि जल्द ही सर्व सहमति से घोषित की जाएँगी क्यूंकि अभी कोर्ट करवाई जरुरी है और आप अपना सहयोग भेजते रहिये और कल जो लोग मीटिंग में आये थे उन्हें हिसाब मैंने बिल्ल्के साथ दिखा दिया है बाकियों को सफाई देने की जरुरत नहीं है |
३) साइंस की काउंसलिंग प्राइमरी और जूनियर दोनों में ?
इस पर भी सहमति जताई गयी की ये गलत है और सरकार ने कोर्ट के प्रेशर में ये काम कर दिया है और हमारे नेता एस.सी.आर.टी जाने वाले इस मुद्दे पर चुप हैं क्यूंकि उनका ऐना देना कुछ नहीं और तो और अब वे पैसे ले देकर भी ऐसों के ज्ञापन देकर आ रहे हैं जो भर्ती से १२ सितम्बर को ही बाहर कर दिए थे |
परन्तु आप अगर इस मुद्दे पर आगे आना चाहते हैं तो मुझसे संपर्क कीजिये मैं आपको ऐसे बन्दे का नंबर दे दूंगा जो की इस मुद्दे पर काम कर भी रहा है और जल्दी ही कोर्ट शरण भी लेगा परन्तु उसका समर्थन कीजिये , सहयोग कीजिये |
४) आगे की रड़नीति ?
ReplyDeleteहमारे अधिवक्ता हो चुके हैं परन्तु कुछ कागजों के अभाव की वजह से रिट में देरी हो रही और वे कागज मीटिंग में आये हुए मित्रों को बता भी दिए हैं अपने स्तर से जुटाइए और मुझे मेल करके मेरे इनबॉक्स में इत्तला कर दीजिये | रिट प्रे-मैचुर नहीं दसाली जाएगी और ये काम कभी हो सकता है क्यूंकि सर्वोच्च न्यालय के संज्ञान में है ये बात |
५) डेटा ऑनलाइन क्यों नहीं हो रहा है ?
इस पर साफ़ साफ़ एक ही जवाब है की जब आपके नेताओं को आपकी जरुरत थी तब आपसे काम कराया और जब असली काम था तब चुप हैं इसके लिए नेताओं को फ़ोन करो गरियाओं साले प्रधानमंत्री नहीं जो खा जायेंगे वो एक गाली दें तुम चार दो क्यूंकि खून पसीना और पैसा आपका ही था और आपने ही इन्हे नेता बनाया था | बाकी फर्जीवाड़े के पुख्ता सुब्बोत डिटेल के साथ मुझे मेल कीजिये |
कल एस.सी.आर.टी जाने वाले नेताओं को पैग़ाम |
ReplyDeleteशिक्षा मित्रों के पदों का सौदा मत करके आना क्यूंकि वे अनारक्षित पद हैं |
फर्जीवाड़े में बाहर किये गए लोगों की जानकारी लिखित में ऑनलाइन डालना वर्ना हम आ रहे हैं लखनऊ एस.सी.आर.टी बाद में अगर तुम एक बाप की औलाद हो हमसे पहले मिल लेना तब नेता गिरी घुसा देंगे तुम्हारी जहाँ से उत्पन्न हुई है |
उपरोक्त कथन उन नेताओं के लिए हैं जिनके जयकारे कल मीटिंग में आई हुई महिलाओं ने लगाये थे की प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद |
जवाब शलभ तिवारी को :
एक बात बता ही देता हूँ संगठन के लोग इसे पागल कहते हैं परन्तु मैंने मैंने हमेशा से हर किसी से भैया करके बात की है परन्तु जो हरकत इसने गाली देकर रात की है इसे ओपन चैलेंज है मेरा जहाँ छाए वहां बुला ले और मिल ले मुझसे अगर असल का है तो तब बता दूंगा मैं कौन हूँ ?
इसने मेरे साथ अभद्रता की शुरुआत की कल रात और जवाब में मैंने भी गालियां दी पर कब जब शुरुआत वहां से हुई और उस वक्त लाइन पर थे गणेश , संजीव इलाहाबाद , प्रियरंजन देओरिआ, अखिलेश त्रिपाठी , आशुतोष मिश्रा |
पर जब मैंने गाली देनी शुरू की ये भाग गया और गणेश का मात्र इतना मकसद था मजे लेना |
ये दोनों गणेश और शलभ इस टेट की नौकरी पर आज काउंसलिंग करके दिखा रहे हैं तो एक बात साफ़ कर दूँ इन्हे हमारे पास पूरा करियर पड़ा है हम फिर भी गिरकर संभल जायेंगे पर इनके तो घुटने तक भी खतम हो गए हैं कौन शादी करेगा ऐसे पागलों से ?
ReplyDeleteजितना रात मैंने गणेश को कहा न अगर कोई ढंग का व्यक्ति होता या तो मुझे मार देता या खुद मर जाता |
खैर शलभ बेवकूफ के दिमाग में अब स्टे की बात आई है तो इसका मतलब मेरा मुद्दा एहम है और मैं आगे भी बढूंगा उस पर |
बस आज के लिए इतना ही कुछ आवश्यक बातें ध्यान दें |
सभी जिलाध्यक्ष मुझसे कोन्टैक्ट कीजिये और आगे आकर सहयोग कीजिये |
मैं मात्र जरिया हूँ नौकरी आपकी है सोच आपकी है |
मीटिंग की तिथि जल्दी ही घोषित करूँगा |
मेरे इस पोस्ट को सभी समूह में पहुंचा दें |
धन्यवाद
आपका अनुज
हिमांशु राणा , मेरठ |
9927035996
(मुझे नेता कहने वाले और मानने वाले दया के पात्र हैं क्यूंकि ये ख्वाहिश मैंने कभी नहीं रखी |)
Rajesh g maira 103 obc art male 63 place mai appy kiya hai chance hai ya nahi please betaye
ReplyDeleteAur sir maire colony ka 2 candidates jo tet mai fail the wo 120 ki farji tet marksheet benwakr sitapur mai counselling kra chuke hai kya wo bahar honge
ReplyDeleteकुछ एक जिलों ने काऊन्सलिंग उपरांत कैटेगरी वाइज अपना डाटा आनलाइन किया है ।
ReplyDeleteइन डाटा और समाचार पत्रो का अवलोकन करने पर एक बात तो 100% निश्चित है कि हर एक जिले मे पुरुष/विज्ञान/अनारक्षित की 20 से 25% (या इससे ज्यादा भी ) सीटें अभी भी खाली है ।
अतः पुरुष विज्ञान अनारक्षित वाले, जिन्होंने काऊन्सलिंग करा लिया है वे सब के सब सुरक्षित हैं ।
Aur maine bola ki pakde jaoge to bole ki govt ka pass koi record nahi fir kaise pakde jayange
ReplyDeleteAre sir humari baat ka bhi ans de do hojayega kya
ReplyDeleteसंजीव भाई हौसला बनाये रखें मेरिट की भविष्य वाणी मेरे द्वारा संभव नहीं है l फर्जीवाड़ा तो जमकर हो रहा है टेट संघर्ष मोर्चा के नेता भूमिगत हो चुकें है जो कभी कभी सीधे SCERT में प्रकट होतें है और लम्बी लम्बी पोस्ट डालकर ( जो की पूरी तरह झूठ का पुलिंदा होती है ) फिर गायब हो जाते हैं l मेरा मानना है की सिर्फ RTI के द्वारा ही फर्जी कैंडिडेट्स की पहचान और रोकथाम संभव हैl
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteSir plz mujhe bhi answer kariye
ReplyDeleteSitapur ki list kbtkk aayegi ??? Koi bataye plzzzzz
Deleterajesh ji, iska matlab hai ki koi 800 logo ko bahr nhi kiya gya tha 1st coun. ke bad ye jhuthi afwaf failai gyi thi tet netao dwara, sale bhut kmine hai, inko apne bap ka nam pta hai shayad jise smjhte ho wo n ho apni 2 maa se puchhe ek bap ke hai ya kai bapo ke
ReplyDeleterajesh ji in madarchod tet neto ki post ko ab aap filter karne ke bad hi aage post kare
ReplyDeleteagar 800 logo o bahr nhi kiya gya hai iska matlab hai aage bhi koi bahar nhi hoga rajesh bhai khane ko na mile to ludh ka do ydi bharti hogi to shi logo ki nhi to write file kaor coun. ke farjiwade ko le kar, chahe bharti ho ya na ho , yahe sarkar apne mansubo me kamyab ho jaye
ReplyDeleterajesh ji mere male science obc 110 hai kya mera koi chance hai plzz mujhe bataye meaine 34 distt me form dala tha... thanks
ReplyDelete