/* remove this */

Wednesday, July 18, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लखनऊ में लाठीचार्ज का विरोध, गिरफ्तार अभ्यर्थियों को रिहा करने की मांग
न्यूज़ साभार  :  Amar Ujala (18.7.12)

I am publishing collected news published at various places in UP. If some places left then pardon me.
News is for your review and feedback.(Many of news related pics not published. But some of them will be publish in next 30-60 min. )
Thanks.

मुजफ्फरनगर/शामली।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर ही किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को टाउन हॉल परिसर में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षकों की भर्ती को टीईटी मेरिट पर ही किए जाने की मांग को दोहराया। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि शैक्षिक मेरिट पर भर्ती किया जाना बेहद निराशाजनक है। लखनऊ में 12 जुलाई को मोर्चा पदाधिकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर बेहद निंदनीय कार्य किया है। मोर्चा पदाधिकारियों पर लगाई गईं आपराधिक धाराएं अगर जल्द ही वापस नहीं ली गई तो प्रदेशभर में आंदोलन चलाया जाएगा। फारूख हसन, संजय राजपूत, राजीव कौशिक, साकिद अली, अमित बालियान, अलंकार शर्मा, दीपक मित्तल, आतिश गुप्ता, पिंकी, मोनिका, आरती, पूनम मित्तल, रुचि, श्वेता सिंह, नईमुद्दीन, मोहित, नदीम, नीरज, कपिल शर्मा, मनोज, विनोद, देवदत्त आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




शामली। टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को मोर्चा के सचिव आफताब और प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीईटी अभ्यर्थी शामली रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए। यहां से वे जुलूस के रूप में अग्रसेन पार्क, सुभाष चौक होते हुए सपा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया, लेकिन सपा जिलाध्यक्ष किरणपाल कश्यप के हरिद्वार में होने के कारण टीईटी अभ्यर्थी एसडीएम शामली रामकेवल तिवारी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का विरोध किया।
अभिलाष नवेद, अमित, रोहित, सुधीर, रवि शर्मा, जितेंद्र, राजू, प्रदीप, महिपाल मलिक, पकंज, मनोज, मुजम्मिल, रोहित, प्रदीप मौजूद थे।
***************************
बेसिक शिक्षा विभाग की मांग पर डायट ने जताई बेबसी
शिक्षकों को तरसेेंगे स्कूल

सहारनपुर। नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकांश स्कूलों में निशुल्क पुस्तकें भी वितरित कर दी गई हैं। सबसे बड़ी समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरे होने के आसार दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। हाल यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई मांग पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी ने अपनी बेबसी जाहिर कर दी है।
डायट के मुताबिक करीब 150 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, मगर उनकी यह ट्रेनिंग सितंबर अक्टूबर तक ही पूरी हो पाएगी। इतना ही नहीं इस ट्रेनिंग के बाद भी नए शिक्षक उपलब्ध कराना आसान नहीं होगा। क्योंकि इन प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा से गुजरना होगा।
इससे यह बात साफ है कि बेसिक शिक्षा विभाग की गुहार के बावजूद अगले तीन चार माह तक तो नए शिक्षक मिलने की कोई गुंजाइश है ही नहीं। नए शिक्षा सत्र में शिक्षकों की यह समस्या इसलिए खड़ी हुई है कि बीते सत्र से बेसिक स्कूलों में 210 अध्यापकों को सेवानिवृत्त किया गया है। इतने शिक्षकों के रिक्त पदों को पूरा करने के लिए अब विभाग के पास अध्यापकों के स्थानांतरण या समायोजन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बेसिक स्कूलों के शिक्षकों में खलबली मची हुई है कि कहीं अध्यापकों की कमी के चलते उन्हें दूरदराज और आवागमन में जटिल क्षेत्रों के स्कूलों में न भेज दिया जाए
ट्रेनिंग ही पूरी नहीं तो कहां से देंगे टीचर
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के लिए शिक्षक तो मांगे जा रहे हैं, लेकिन समस्या यह है कि डायट के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण ही पूरा नहीं हुआ है, जबकि सन् 2004 के अभ्यर्थियों के मामले न्यायिक स्तर पर विचाराधीन है। इसलिए पहले ट्रेनिंग पूरी होने और फिर टीईटी में एग्जाम क्लीयर करने के बाद ही यहां के प्रशिक्षुआें को नए शिक्षक के रूप में स्कूलों को भेजा जा सकेगा
*******************
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
रामपुर। टीईटी संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर लाठीचार्ज का विरोध जताया। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों को रिहा करने की मांग की। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
मोरचा के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्यकर्ता ने लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी की और काली बांधकर जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होेंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें गिरफ्तार अभ्यर्थियों को रिहा करने, शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। मोहम्मद सलीम, प्रवेश कुमार, भुवनेश गंगवार, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामसरन लाल, प्रेम, गुरपाल, मुर्तजा, कासीम अली, सिफ्ते अली, आशीष, रेहान, प्रेमशंकर, शंकर लाल, रिजवान, दानेश, हरजीत, प्रशांत, संजय शर्मा भी थे
**************
टीईटी मेरिट पर नियुक्ति की मांग
यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के धरने को संबोधित करते उमेश कुमार
आजमगढ़। टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति को लेकर मंगलवार को यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि हम अपनी नियुक्ति को लेकर पिछले कई महीनों से जिले और लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किए। जब हम सब लखनऊ में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, तब हमारे ऊपर बर्बर तरीके से लाठियां बरसाई जाती है। अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करना क्या अपराध है,जो हमारे भाइयों के ऊपर तमाम धाराएं लगाकर जेल में बंद कर दिया गया। उन्होंने सरकार से टीईटी उत्तीर्ण भाईयों के ऊपर से सारी धाराएं हटाते हुए उन्हें ससम्मान छोड़ने की मांग की। साथ ही प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर करवाने की मांग की। धरने में उमेश वर्मा, दीनानाथ शुक्ला, ताड़केश्वर उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार राजभर, रीतेश दूबे, अरूण प्रजापति, सोनू निगम, सूबेदार यादव, प्रशांत कुमार गुप्ता, रामजनम यादव, रविंद्र यादव, सुशील, प्रेमचंद यादव, वृजराज यादव, अजय सिंह, अवनीश कुमार त्रिपाठी, चंद्रभान, अरविंद यादव, सुरेश सिंह, सुरेश, रूबी और पंकज आदि शामिल थे।

*****************
सपा सरकार पर छलावा का आरोप

खमरिया। नगर के मनऊरवीर में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियाें ने बैठक प्रदेश सरकार पर अभ्यर्थियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि बसपा सरकार ने संतोष जनक कार्यवाही न करने से अभ्यर्थियों को पूर्ण योग्यता के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति नहीं मिल सकी। वक्ताओं ने  अभ्यर्थियों की नियुक्ति उसी विज्ञापन के आधार पर मेरिट से करने, उच्च न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेकर सहित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति करने की मंाग की। बैठक में सौरव मौर्य, सुलभ मौर्य, अमित मौर्य, हेमंत , अखिलेश, विनोद यादव, कैलाशनाथ, ओम प्रकाश मौर्य, विजय यादव, नीतू मौर्य, श्वेता, सरिता, अनीता, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे
******************
टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन कर भरी हुंकार
कहा हक के लिए चलाया जाएगा उग्र आंदोलन
• साथियों की जल्द रिहाई की मांग की
•जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

गाजीपुर। मेरिट के आधार पर भरती प्रक्रिया को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने इसी मांग को लेकर लखनऊ गए अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की। सरकार को चेतावनी दी गई कि आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए रमा त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने हक की मांग कर रहे हैं। टीईटी अभ्यर्थियों पर सपा की सरकार अब तक तीन बार लाठीचार्ज करा चुकी है। डंडे के बल पर हमें अपनी आवाज उठाने से रोका जा रहा है। राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे 12 साथियों पर फर्जी मुकदमे लाद कर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। सत्य कभी पराजित नहीं होता
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है। यह कृत्य पूरी तरह से कायरता का प्रतीक है। चेतावनी दी गई कि अगर सरकार गिरफ्तार अभ्यर्थियों को तत्काल रिहा कर उनके मुकदमे वापस नही लेती तो अब हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर आनंद सिंह, सुशील, संजय, मनोज, बृजेशमणि, अजय गिरी, अनिल देव, रमाकांत, देवेन्द्र प्रमोद कुशवाहा, चंद्रजीत गौतम आदि ने विचार व्यक्त किया

*****************

सरकार ने दिया तानाशाही का परिचय

•लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

मऊ। लखनऊ में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि सरकार की पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता की वजह से आज तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। टीईटी परीक्षा का रिजल्ट निकलने के काफी समय बाद भी भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं की जा सकी है। टीईटी मेरिट के आधार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती अविलंब शुरू करने के लिए गत 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के दौरान लाठीचार्ज और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर तानाशाही मानसिकता का परिचय दिया है। इसी क्रम में मुहम्मद अहमद ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही भर्ती की जाए। शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं करने दिया जाएगा। धरने में रणवीर सिंह, अरुण कुमार, संतोष यादव, स्वामीनाथ शर्मा, धनंजय, राजकुमार, शिवकुमार शर्र्मा, प्रमोद प्रजापति, संजय भारती, बबलू कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे

**************
माफियाओं की भर्ती पर निगाहें : मिश्रा
टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थी अनशन पर बैठे, नारेबाजी भी की

पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब के खिलाफ टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने नेहरू पार्क में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। अनशनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की।
मंगलवार को नेहरू पार्क में बैठे अनशनकारियों को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राइट टू एजूकेशन लागू हुए तीन वर्ष बीत गए, मगर अब तक रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है। जबकि लाखों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित हुए काफी समय बीत चुका है, मगर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई। शिक्षा माफियाओं की भर्ती प्रक्रिया पर पुरी निगाह लगी हुई है और लगातार व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों की नियुक्ति न होने से टीईटी उत्तीर्ण डिग्री धारक अभ्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। अनशनकारियों ने शाम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। अनशन पर बैठने वालों में हरिपाल सिंह, हेमंत यादव, रणविजय सिंह, सत्यपाल, आकाश, जीशान, अमित कुमार, नीलेश सक्सेना, नागेंद्र दीक्षित, सुमित माथुर, वीरेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, अफसर हुसैन, महबूब, मुकेश, नारायण गुप्ता सहित काफी लोग थे
**************
टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों का विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर। 12 जुलाई को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियोें पर लाठीचार्ज तथा प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव और प्रदेश संचालक राजेश प्रताप सिंह समेत 11 लोगों पर मुकादमा दर्ज करने के विरोध में प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी बेरोजगार पंत पार्क से रैली निकालकर गांधी प्रतिमा पहुंचे और एक दिन का उपवास रखकर अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। (ब्यूरो)
**********
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

•दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने और गिरफ्तार अभ्यर्थियों की रिहाई की  मांग
सीतापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक मंगलवार को लोहारबाग नेहरू पार्क में हुई। बैठक में गत 12 जुलाई को राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियाें पर बर्बर लाठीचार्ज और हुसैनगंज के थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमे कायम किए जाने की निंदा की गई।
बैठक के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने और जेल में निरुद्ध टीईटी अभ्यर्थियों की शीघ्र रिहाई की मांग की गई।
इस मौके पर सर्वेश जोशी, दिलीप श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, बृजमोहन मिश्रा, नवीन सिंह, सत्य प्रकाश, बृजमोहन आदि उपस्थित थे।

***************
टीईटी अभ्यर्थियों पर दर्ज केस वापस हो
फैजाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों की एक बैठक गुलाबबाड़ी उद्यान में हुई। इस दौरान बीती 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा की गई। जेल में बंद अभ्यर्थियों को रिहा करने तथा मुकदमा वापस लेने की मांग भी की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि यदि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होगी तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। संचालन कोषाध्यक्ष अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक को आदिबंश, मिर्जा, खादिम मुकेश कुमार, उमाशंकर गौतम, राजकुमार, अतीक, अनिल तिवारी, संतोष कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया
*****************
युवाओं का दमन कर रही है सरकार’
सुलतानपुर। लखनऊ में 12 जुलाई को हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना दिया। कहा कि लाठीचार्ज से आंदोलन थमने वाला नहीं है। मांगें पूरी होने तक यह जारी रहेगा। तिकोनिया पार्क में धरना दे रहे टीईटी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सूबे की सरकार युवाओं का दमन करने में लगी है। जिलाध्यक्ष राकेश अग्रहरि ने कहा कि उन्हें छोड़ा जाए एवं उनकी मांगों को पूरा किया जाए। अभ्यर्थियों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा
*************
टीईटी संघर्ष मोर्चा का समर्थन
सुल्तानपुर। एसएफआई ने टीईटी संघर्ष मोर्चा का समर्थन करने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने इस आशय की जानकारी बयान जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की ओर से टीईटी अभ्यर्थियों के पक्ष में उनकी नियुक्ति के लिए कदम नहीं उठाए गए तो एसएफआई जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगी

News Source : Amar Ujala (18.7.12)

**************************************


After seeing these news, You can found that almost everywhere candidates demanded selection through TET Merit, which is also approved by Allahabad Highcourt.


TET candidates aware that if process is changed then whole process of selection may be halt/stuck. 
Already TET candidates facing stay given by the Allahabad High court.


If you people have any opinion then please share on blog through comments.

Read more...

NCTE Going to Give Relaxation for B Ed Candidates upto 2015 to Appoint as Primary Teacher

NCTE Going to Give Relaxation for B Ed Candidates upto 2015 to Appoint as Primary Teacher


Earlier B Ed Candidates are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012
Now date can be extended upto 2015 for UP and Uttrakhand

See news : http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx (Lucknow Edition / Page no. 16 / 18.07.2012)
OR Click Below Link -







Read more...

UPTET : बेसिक स्कूलों में भर्ती होंगे 41 हजार संविदा शिक्षक

UPTET : बेसिक स्कूलों में भर्ती होंगे 41 हजार संविदा शिक्षक



बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को विशेष शिक्षा देने के लिए 41 हजार संविदा शिक्षक रखे जाएंगे। इन शिक्षकों को 7000 रुपये फिक्स मानदेय दिया जाएगा। भर्ती में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड), बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) व बीएड वालों को मौका मिलेगा

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय से भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। संविदा शिक्षकों की जिला स्तर पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसमें सदस्य सचिव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य होंगे।


उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को कला की शिक्षा देने के लिए 13 हजार 769, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा के लिए 13 हजार 769 और कार्य अनुभव की शिक्षा के लिए 13 हजार 769 संविदा शिक्षक रखे जाएंगे। इन शिक्षकों की भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी और इन्हें प्रतिमाह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक माह का मानदेय 28.91 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया है। राज्य परियोजना निदेशालय ने इसके आधार पर प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन के वित्त विभाग ने मंजूर कर दिया है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है।


गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इस अधिनियम के तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष शिक्षा देने की व्यवस्था दी गई है। इसमें कला, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य और कार्य अनुभव की शिक्षा देने की व्यवस्था दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले साल ही इसके लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती की जानी थी, लेकिन नहीं की गई


News Source : http://www.amarujala.com/national/contracts-will-be-recruiting-41-thousand-teachers-in-basic-schools-29791.html / Amar Ujala (18.4.12)
*******************************
To implement RTE (Right To Education), UP Govt. faces high shortage of teachers. And now to accommodate this 41000 Contract Basis teachers are going to appointed.


TET candidates matter is still UNCERTAIN.
Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की रिहाई की मांग उठाई


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की रिहाई की मांग उठाई

इटावा, हमारे प्रतिनिधि : जिले के टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कचहरी में अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप कर उन पर लगी समस्त धाराओं को समाप्त कराने की मांग भी की

प्रदर्शनकारी वैभव यादव, वेदप्रकाश यादव, दिलीप सक्सेना, प्रिया गोयल, मीनाक्षी वर्मा, सीमा यादव, उदयवीर यादव, शैलेंद्र कुमार, अमित तोमर, सुनील यादव, मनीष कुमार सहित अनेक अभ्यर्थियों ने बताया कि गत 12 जुलाई को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों के आंदोलन के दौरान उन पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के बाद दर्जनों साथियों को विभिन्न झूठी धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।


उपस्थित अभ्यर्थियों ने शासन से पकडे़ गए सभी अभ्यर्थियों को रिहा करने तथा उन पर थोपे गए गलत मामले वापस लेने की मांग की। अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का उल्लेख करते हुए ज्ञापन दिया

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-9478984.html / Jagran ( 17.7.12)
*************************
UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार


गोरखपुर : जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंह पर पट्टी बांधकर जुलूस निकाला और टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने आंदोलन की हुंकार भरी और कहा कि फर्जी मुकदमें वापस नहीं लिए गए तो हम सभी रमजान के पाक महीने में ही विधान सभा के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे

टीईटी अभ्यर्थियों का जुलूस पंत पार्क से शुरू होकर शहर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए टाउनहाल पहुंचा। अभ्यर्थियों ने वहां गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा कि सरकार अगर नौजवानों का हित चाहती है तो 11 लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा तत्काल वापस ले। प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवानों को जेल भर कर सरकार टीईटी आंदोलन को और तेज कर रही है। आनंद कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियां नौजवान विरोधी है। सरकार हमें शिक्षक नहीं बल्कि अपराधी बना रही है। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों ने लखनऊ के बर्लिगटन पर टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की। अंत में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिन भर उपवास भी रखा। इस मौके पर प्रभात शुक्ला, जिज्ञासा श्रीवास्तव, नीलम यादव, प्रिया मद्धेशिया, भानु प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम मौर्या, महफूज आलम, वैरिष्टर राय, प्रवीण कुमार, रमेश मौर्य आदि मौजूद थे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-9480460.html / Jagran (17.7.12)
********************
टीईटी अभ्यर्थियों को रिहा करे सरकार


रामपुर । टीईटी संघर्ष मोर्चा की आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को शीघ्र ही रिहा कराने की मांग की है। इसको लेकर मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।


टीईटी अभ्यर्थी मंगलवार दोपहर को एकत्र होकर अंबेडकर पार्क आ गए। इसके बाद बैठक हुई, जिसमेंमें लखनऊ में हुए अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई। इस दौरान मोहम्मद सलीम ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार की ओर से शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। आंदोलन के दौरान गिरफ्तार साथियों और प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की। इस मौके पर प्रवीण कुमार, भुवनेश कुमार, हरजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/rampur-9480230.html
**********************
UPTET : साथियों की रिहाई को टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


मीरजापुर : जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर लखनऊ जेल में बंद अपने 11 साथियों को छुड़ाने की मांग की। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि लखनऊ में उनके प्रदर्शन पर अकारण ही लाठीचार्ज किया गया और इसके बाद भी मन नहीं भरा तो रात्रि में शांतिपूर्ण ढंग से सो रहे उनके साथियों को उठाकर हुसैनगंज थाना ले जाया गया और झूठे आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रदीप तिवारी, आनंद मोहन, सोहन, उमेश श्रीवास्तव, संतोष कुमारी व अन्य थे

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9478772.html
*********************
टीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च


 सुल्तानपुर : राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शहर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना सभा आयोजित की गई। जिसमें मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि सपा सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो लोस चुनाव में यूपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

मंगलवार को टीइटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तिकोनिया पार्क से जिलाध्यक्ष राकेश अग्रहरि की अगुवाई में नगर में कैंडिल मार्च निकाला गया। जो प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा। तदुपरांत मार्च कलेक्ट्रेट के समक्ष पुन: धरनास्थल में तब्दील हो गया। इस दौरान गत 12 जुलाई को राजधानी में अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने मेरिट के आधार पर टीइटी अभ्यर्थियों को नियुक्त किए जाने की मांग की गई। मोर्चा ने मांग की लखनऊ में जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है उन्हें सरकार तत्काल रिहा करे। धरने में अजय ठाकुर, संगीता वर्मा, सुरेश मिश्र, शालिनी मिश्रा, मालती, जगेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे। मोर्चा के सदस्यों ने विधायक अनूप संडा व प्रशासन के प्रतिनिधियों को अपना ज्ञापन सौंपा


***********************
टीईटी अभ्यथियों ने निकाला शांति मार्च



देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने शांति मार्च निकाला। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए लखनऊ में गिरफ्तार साथियों के रिहाई की मांग की

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शांतिमार्च टाउनहाल से निकलकर शहर के सिविल लाइंस, मुख्य डाकघर, कचहरी व जिला पंचायत होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बाद में शांति मार्च सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए मोर्च के विकास पांडेय ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। गौरीशंकर पाठक ने कहा कि सरकार आंदोलन को कुचलने का कुचक्र रच रही है।


शांतिमार्च व सभा में अनुराग मल्ल, राजीत दीक्षित, बालेंदु तिवारी, सुरेंद्र कुमार, दिव्य प्रकाश तिवारी, रमेश चंद्र शर्मा, योगेश पटेल आदि मौजूद थे

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9479469.html



Through FB/ News, It apperas TET candidates still in Police custody. And bail etc. is not granted to them.
Yesterday some people informed through blog comments that by 6 PM, TET candidates will be released.


TET candidates went Lucknow on 12th July 2012 to know Govt. stand on Primary Teacher recruitment process and gave Dharna Pradarshan etc. in Lucknow. And 11 TET candidates were arrested by Lucknow Police. 
Read more...

Tuesday, July 17, 2012

UPTET : शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मेरिट को न माना जाए आधार


UPTET : टीईटी छात्रों को छल रही प्रदेश सरकार

खमरिया (भदोही): टीईटी योग्यताधारी छात्रों की बैठक मनऊबीर खमरिया में मंगलवार को हुई। इसमें प्रदेश सरकार पर टीईटी छात्रों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया गया।


वक्ताओं ने राज्य सरकार से चार प्रमुख बिन्दुओं पर विचार कर निर्णय लेने की मांग उठाते हुए कहा कि टीईटी की नियुक्ति उसी विज्ञापन पर मेरिट के आधार पर की जाय। साथ ही कोर्ट के आदेशों को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करने व प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के 12 छात्रों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की। कहा कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण आदेश के बाद जिले में तैनात करीब चार सौ शिक्षिकाओं ने गृह जनपद के विद्यालयों की राह पकड़ ली है। इस समय जिले में 663 प्रा.वि व 346 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहले से ही एक हजार शिक्षकों की कमी रही है जो और बढ़ गई है। बैठक में सुलभ कुमार मौर्य अमित कुमार मौर्य, हेमंत, अखिलेश, विनोद यादव, कैलाशनाथ, ओमप्रकाश मौर्य, विजय कुमार यादव, नीतू मौर्य, श्वेता, सरिता, अनिता व ज्ञानप्रकाश मौर्य व अन्य थे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bhadohi-9479958.html / Jagran (17.7.12)
****************************8
UPTET : शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मेरिट को न माना जाए आधार

•प्रमुख सचिव के सुझाव से टीईटी उत्तीर्णों में रोष 
मैनपुरी। प्रमुख सचिव जावेद उस्मानी के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मेरिट के आधार पर कराने के सुझाव को लेकर टीईटी उत्तीर्णों में असंतोष व्याप्त है। उनका कहना है कि टीईटी परीक्षा की मेरिट को आधार बनाकर शिक्षकों की भर्ती की जाए। शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मेरिट से कई योग्य युवाओं का शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं होगा
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भोले भदौरिया का कहना है कि मुख्य सचिव का सुझाव मेहनत से टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के हित में नहीं है। मुख्यमंत्री को टीईटी परीक्षा की मेरिट को आधार मानकर शिक्षकों की भर्ती करनी चाहिए। जया मिश्रा का कहना है कि यदि सरकार को पुरानी भर्ती प्रक्रिया ही रखनी थी तो टीईटी परीक्षा ही क्यों कराई गई
नीलेश त्रिपाठी का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भावना को समझते हुए शैक्षिक भर्ती प्रक्रिया में टीईटी की मेरिट बनानी चाहिए। अजय मिश्रा का कहना है कि यदि सरकार पिछली सरकार के निर्णय के विरुद्ध ही कार्य करना चाहती है तो सरकार को राजस्थान सरकार की तरह से टीईटी अभ्यर्थियों का एक और योग्यता टेस्ट कराना चाहिए, जिससे योग्य शिक्षक ही शिक्षा के क्षेत्र में आ सकें। शिवओम सिंह चौहान का कहना है कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूर्व और वर्तमान सरकार के निर्णय के बीच में फंसे हैं। टीईटी उत्तीर्णों की परेशानियों को समझते हुए सरकार को मेरिट के आधार पर चयन करना चाहिए
******************

टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना
बीसलपुर। नगर के टीईटी अभ्यर्थियों ने 12 जुलाई को लखनऊ में अपने साथियों पर किए गए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को अंबेडकर पार्क में धरना दिया। धरने पर सुधांशु मिश्रा, अफसर मियां, दिलीप कुमार, कामता प्रसाद, हरपाल सिंह, रण विजय, नरायन लाल, कामता प्रसाद, दिलीप कुमार, संतोष कुमार मौर्य, जयपाल गंगवार, वीरेंद्र कुमार, रवि सक्सेना, रवि गंगवार, राजेंद्र कुमार और हरिओम गंगवार आदि अभ्यर्थी बैठे।
धरना स्थल पर हुई बैठक में तय किया गया कि प्रदेश कोर कमेटी के आवाहन पर जिले भर के टीईटी अभ्यर्थी 17 जुलाई को नेहरू पार्क पीलीभीत में एक दिवसीय अनशन करेंगे। अपरान्ह चार बजे धरना खत्म कर दिया गया।
**********************
टीईटी मोर्चा दो फाड़!

•एक कर रहा सपा की भर्त्सना, दूसरा सराहना
•एक दिन मेंेे हो रही दोनों की अलग-अलग बैठकें

हरदोई। उनकी सबकी मांगे एक ही थी और सपना था शिक्षक बनने का। इसी सपने को लेकर कदम से कदम मिलाकर एक साथ चलते व आवाज बुलंद करते नजर आ रहे थे, पर उनकी आवाज अभी ठीक तरह से सुनकर सरकार फैसला भी न ले पाई थी कि यही अभ्यर्थी दो हिस्सों में बंट गए।
एक ही दिन अलग-अलग हो रही बैठकों में एक सरकार की भर्त्सना कर रहा, तो दूसरा सराहना। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा रही कि यदि यही हाल रहा तो टीईटी का भविष्य क्या होगा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की एक बैठक स्थानीय शहीद उद्यान में संपन्न हुई, जिसमें बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने की बात कही गई। बैठक में सर्वसम्मति से शोभित सिंह तोमर को जिलाध्यक्ष बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि सरकार शीघ्र ही शैक्षिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करें।
जिससे टीईटी अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके
विनय सिंह ने कहा कि टीईटी को पात्रता परीक्षा मानकर सरकार शीघ्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करें। टीईटी उत्तीर्ण मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। अंत में सभी ने एक स्वर में सीएम अखिलेश यादव की सराहना की। इस मौके पर मनीष मिश्र, सुधीर अवस्थी, निर्मल वैश्य, बाल मुकुंद सिंह, दुर्गेश सिंह, आनंद विशारद आदि मौजूद थे। उधर, इसी क्रम में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर प्रदेश सरकार ने जिस तरह साजिश करके टीईटी मेरिट से अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे होनहार युवा शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया है वह घोर निंदनीय है।
टीईटी उत्तीर्ण सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द ही निर्दोष साथियों पर लगाई गई झूठी धाराए वापस लेते हुए उनको छोड़ा जाए और शिक्षक भर्ती को शुरू करें।
अन्यथा सभी सामूहिक आत्मदाह को मजबूर होंगे। 17 जुलाई को सभी 10 बजे कंपनी बाग में बैठक करने के बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपेंगे। इस मौके पर आशुतोष शुक्ल, सतीश सिंह, अनुज कुमार, विद्याराम, सुमित कुमार, राजीव पांडे आदि मौजूद थे।
*********************
17 को प्रदर्शन करेंगे
लाठीचार्ज को लेकर भड़के टीईटी अभ्यर्थी

मुजफ्फरनगर/शामली। मुजफ्फरनगर और शामली जिला मुख्यालय पर टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में 17 जुलाई (कल) टाउन हॉल में धरना प्रदर्शन करेंगे।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। रविवार को कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को शिक्षक बनने का मौका नहीं दे रही है। उन्होंने लखनऊ में गिरफ्तार किए गए टीईटी अभ्यर्थियों को तुरंत रिहा किए जाने की मांग की। अरविंद गिरि, अलंकार शर्मा, नवीन, महेंद्र सैनी, नईमुद्दीन, सुनील पंवार, भारत, अंकुर शर्मा, नदीम, सुषमा और रजनी मौजूद रहे।
शामली में भी श्री मंदिर हनुमान धाम पर टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में 17 जुलाई को प्रबुद्धनगर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। रवि शर्मा, आफताब, प्रदीप, जावेद जंग, प्रवीण, सुमित, दीपक, प्रवेश, सुुधीर, अनिल मौजूद रहे
************************
टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज निंदा

सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रविवार को गांधी पार्क में बैठक कर अभ्यर्थियों ने लखनऊ में लाठीचार्ज किए जाने की निंदा की। साथ ही प्रदेश सरकार से इस प्रकरण में जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें बिना शर्त वापस लिए जाने और जेल भेजे जाने वालों को रिहा करने की मांग की
मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार और संरक्षक प्रदीप धीमान ने कहा कि लखनऊ में अभ्यर्थियों के विरोध और जाम के कारण जनता को परेशानी तो हुई, लेकिन अपना दुख जाहिर करने के लिए उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। अभ्यर्थियों ने इससे पहले एक या दो बार नहीं बल्कि छह बार शांतिपूर्वक मांगें रखने के प्रयास किए, मगर उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
इस बार अभ्यर्थी आश्वासन की बजाय सरकार से टीईटी मेरिट आधार पर ही शिक्षकों की नियुक्तियां करने की मांग कर रहे थे। सरकार को उनकी मांगों को जल्द पूरा कर लाठीचार्ज के शिकार हुए अभ्यर्थियों को राहत देनी चाहिए। अनिल कुमार, हरिपाल सिंह, रूपचंद, प्रवेश कुमार, मांगेराम, आवेश कुमार मौजूद रहे



न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (16/17.7.12)

***********************


मुझे ये समझ नहीं आता कि - 
चयन का आधार बदलने से धांधली कैसे ख़त्म हो जायेगी | अगर चयन का आधार बदल जाता है तब तो मामला और पेचीदा हो जाएगा , कई टी ई टी अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कह रहे हैं , ऐसे में तो पूरी चयन प्रक्रिया बाधित हो जायगी | इस बारे में कोई तार्किक रूप से बताये और ऐसे सुझाव ब्लॉग पर इस लेख के साथ पब्लिश कर दिए जायेंगे 

हालाँकि अगर चयन का आधार आगामी भर्ती के लिए बदला जा रहा है , मसलन - आगामी ८० हज़ार प्राथमिक शिक्षको के पदों के लिए , जो कि इस सत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में उपलब्ध हो गयी हैं या ३५ हज़ार उच्च प्राथमिक शिक्षको के पदों के लिए ( पदों की संख्या कम ज्यादा भी हो सकती है , परन्तु हाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से २.८६ लाख शिक्षको के लिए भर्ती समय सीमा २०१५ तक की मांग की थी )
आर टी ई के तहत ही    पद २०१२ तक हैं , साथ ही काफी सारे शिक्षक सेवा निवृत भी हो रहे हैं |
तब तो शायद कोई समस्या न आये |

मेरा  व्यक्तिगत  रूप से सोचना  है कि -
अब यू पी टी ई टी  के सामने २ ही रस्ते   हैं - 1. टी ई टी परीक्षा  निरस्त  हो   या फिर २.  अगर टी ई टी निरस्त नहीं होती  तब चयन का आधार टी ई टी मृत ही हो सकता  है क्योंकि  हाई कोर्ट पहले  ही कह चुका है कि गेम    के रूल , गेम शुरू  होने  से पहले बनाये  जाते  हैं उसके  बाद  नहीं| हालाँकि परीक्षा निरस्त होना भी बेहद मुश्किल है क्योंकि अभ्यर्थीयों  के पास अपनी बेगुनाही का सबूत - ओ एम् आर की कॉपी  भी है और 
सारे टी ई टी पास अभ्यर्थी बेईमान नहीं हो सकते | अभी तक एक भी बेईमान अभ्यर्थी का नाम सामने नहीं आया , कुछ ठगी के मामले सुने गए हैं परन्तु आरोप सिद्द हो पाए कि नहीं , अभी तक कुछ इस बारे में खबर नहीं आयी |

अब आये दिन  ब्लॉग पर तर्क  आते  हैं कि - चयन का आधार -
अकादमिक  वालों  की बात सुने तो   -
हाई स्कूल  + इंटर  + ग्रेजुएसन   + बी  एड  
ग्रेजुएसन + बी एड + टी ई टी ( क्योंकि यू पी  बोर्ड vale सी बी एस ई बोर्ड वालों से tulnatmak रूप से कम ank paate हैं )
बी  एड  + टी ई टी 

हर अभ्यर्थी की मांग उसके मुताबिक  है
हालाँकि यू पी बोर्ड  वालों की स्थिति  को  तो  केंद्र  सरकार ने भी ध्यान  में रखते  हुए  आई  आई टी प्रवेश  में - 65% यू पी बोर्ड कट  ऑफ  = 78% सी  बी एस  ई बोर्ड कट ऑफ 
(इससे पहले भी स्कोलरशिप आदि देने में यू पी बोर्ड के कम अंको को , सी बी एस ई / आई सी एस ई बोर्ड का अधिक अंको की बराबरी दी गयी , अर्थात स्केलिंग पद्दति से चुनाव किया गया )
और अगर इस ब्लॉग पर पोलिंग  को देखा  जाये  तो पता  चलता  है कि - साडे  चार  हज़ार लोगो  ने टी ई टी मेरिट  से चयन  का समर्थन  किया है और लगभग  1000 लोगो ने अकेडमिक  मेरिट से चयन का समर्थन  किया  है |
बहुत से अकादमिक मेरिट चाहने  वाले  अभ्यर्थी भी समझ रहे हैं कि अगर चयन का आधार बदला तो मामला बेहद पेचीदा हो जाएगा और भर्ती कई सालों  तक लटक  सकती है अगर विवाद  सुप्रीम कोर्ट चला  जाये तो 

अब अगर आगे दोबारा टी ई टी परीक्षा होती है और सी टी ई टी / बी ई टी ई टी की तरह उत्तीर्ण प्रतिशत ४-५ प्रतिशत आता है या अगर कई अभ्यर्थी ओवर एज हो जाते हैं तो भी बहुत सारे अभ्यर्थीयों को नोकरी से वंचित होना पड़ सकता है |
एक हल ये भी हो सकता है कि - या फिर इस भर्ती यू पी टी ई टी २०११ परीक्षा से टी ई टी मेरिट आधार पर  हो और उसके बाद दोबारा स्क्रीनिंग परीक्षा करा कर अयोग्य अभ्र्थीयों को बहार किया जाये



ये भी तो हो सकता है कि - ७२८२५ की भर्ती अदालत के आदेश तक सुरक्षित रख ली जाए और नए नियम आगामी / अतिरिक्त ८० हज़ार प्राथमिक व लगभग ३५ हज़ार उच्च प्राथमिक शिक्षको के लिए हो |
इसलिए कुछ भी  बिना सरकारी आदेश / नए नियमों देखे बिना गलत होगा 



टी ई टी परीक्षा विशेषकर कक्षा १ से ५ तक के शिक्षकों के लिए एक योग्यता परिक्षण था और कोई विशेष विषय के विशेषज्ञ के लिए नहीं |
मान लीजिये कोई इतिहास का प्रकांड पंडित है , परन्तु वह कक्षा १ से ५ तक के छात्रों की समस्या हल नहीं कर सकता , तब क्या ऐसे शिक्षकों का चुनाव करना ठीक होगा |
और यही कारण होगा कि - एन सी टी ई ने टी ई टी अंकों को चयन में महत्व देने की बात कही है |
आप लोगो ने रामानुजम और आइन्स्टीन के बचपन के बारे में नहीं पड़ा होगा या ३ इडीयट मूवी नहीं देखी होगी |
यह  शेक्षणिक मनोविज्ञान के महत्व को बताता है | और टी ई टी जैसी परीक्षाएं अछे शिक्षकों के चुनाव के लिए बेहद जरूरी है 




आप लोगो के सुझाव आमंत्रित है , पर वे तर्क आधारित होने चाहिए 
Read more...

UP News : यूपी: देखो, शिक्षा मंत्री बोले ‘बच्चों की पिटाई जरूरी है’


UP News : यूपी: देखो, शिक्षा मंत्री बोले ‘बच्चों की पिटाई जरूरी है’


यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने एक बहुत बेतुका बयान देकर आफत मोल ले ली है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक स्कूलों में बिगड़ते माहौल की असली वजह स्कूल में बच्चों की पिटाई बंद हो जाना है। मंत्रीजी के मुताबिक स्कूल में बच्चों की पिटाई जरूरी है

*****************************

I personally felt teachers are service provider. Only inefficient teachers beat children because they are UNABLE TO UNDERSTAND students.It can harm a student MENTALLY and PHYSICALLY.
Such teacher should be publicly insulted before students.
Many teacher gives - रटन्तु शिक्षा , All these steps made an end  to- freedom of thinking.
We should not force our thinking on anybody but only to guide good step.

Earlier I said - Public is Service Taker and Government is Service Provider. And Therefore JanLok Pal is MUST.

And to establish a good system - Service Provider should be responsible to provide efficient services to Service Taker. Only then a Ideal and Efficient System can be established.
Read more...

Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के शासनादेश में फिर संशोधन की तैयारी


Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के शासनादेश में फिर संशोधन की तैयारी

लखनऊ: प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना बेरोजगारी भत्ता-2012 को सफल बनाने के लिए अधिकारी शासनादेश में कदम-कदम पर फेरबदल कर रहे हैं। मंशा यह है कि सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत अधिक से अधिक बेरोजगारों को भत्ते का लाभ मिल सके। शासन स्तर पर एक बार फिर शासनादेश में संशोधन करने की तैयारी शुरू हो गई है। नए संशोधन में 25 वर्ष तक के पंजीकृत बेरोजगार भी भत्ते के लिए आवेदन कर सकेंगे

प्रदेश सरकार वर्ष 2012-13 में नौ लाख बेरोजगारों को भत्ता देना चाहती है। 16 मई को शासनादेश जारी होने के साथ ही भत्ते के आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन उसमे इतने पेच थे कि सेवायोजन कार्यालयों पर भत्ते के लिए आवेदन करने वालों का टोटा रहा। आशा के अनुरूप आवेदन जमा न होने से परेशान अधिकरियों ने 16 जून को संशोधित शासनादेश जारी कर पिछले शासनादेश में आंशिक संशोधन कर दिया। इसके बावजूद प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी। ऐसे में संख्या को बढ़ाने के लिए एक बार फिर शासनादेश में संशोधन की कवायद शुरू हो गई है। शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित नए संशोधन में बेरोजगारों की आय प्रमाण पत्र बनवाने की छूट देने के साथ ही न्यूनतम आयु सीमा 30 से घटाकर 25 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 45 करने पर विचार किया जा रहा है। संशोधित शासनादेश कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है


News Source : Jagran (17.7.2012) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9477589.html
***********************

I felt again age can be decrease further upto 21 years , Thanks to Lok Sabha Election.
In UP Lakhs of TET qualified teacher are UNEMPLOYED and they eligible for job but UP Govt. still UNCERTAIN.
Read more...

Monday, July 16, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में पनप रहा आक्रोश


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में पनप रहा आक्रोश

सहारनपुर । प्रदेश सरकार के झूठे आश्वासनों से टीईटी अभ्यर्थियों की नाराजगी बढ़ रही है। टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई
रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि लखनऊ में 12-13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज से उनके इरादे और मजबूत हुए है। अभ्यर्थी टीईटी मेरिट से नियुक्ति के आधार को लागू कराने के लिए अब अपने आंदोलन को जनांदोलन में बदलकर ही दम लेंगे। सरकार की तानाशाही नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों को पुलिस स्टेशन पर ले जाकर बुरी तरह से पीटा गया। बाद में भाजपा के सहयोग से दबाव बनाने पर महिला अभ्यर्थी का छोड़ा गया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमों का तत्काल वापस लेकर सौहार्द का परिचय दिया जाए। अन्यथा यदि अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा तो उसे संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगा। आवेश कुमार व अनिल कुमार का कहना था कि प्रदेश सरकार लगातार झूठे आश्वासन देकर उन्हें भ्रमित कर रही है लेकिन अब इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। बैठक में हरपाल सिंह, रूपचंद, अरुण गुप्ता, पंकज किशोर, कबाड़ी सिंह, मनोज कुमार, मांगेराम, प्रबोध कुमार सहित अनेक अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Jagran (15.7.12) /  http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_9473042.html

****************************
TET candidates faces tough time as their future is uncertain, and during dharan pradrshan in Lucknow their 11 colleagues were arrested. 
Candidates blamed that a female candidate was beaten in Police Custody and with the help of BJP that candidate was released.


Candidates expecting from government to clear its stand and release TET candidates who were arrested during Dharna Pradaeshan in Lucknow for their recruitment through UP Govt. advertisement. As per news these candidates were arrested in night.

Candidates applied for job as per directions of Government and they said they fulfill eligibility norms as per rules then why their recruitment is delayed. 
It is not the fault of candidates that there is some cheating in exam and till date no news comes about convicted / guilty candidates.
(If they found them then make them out from selection process)


Government should give punishment to those who did forgery in exam and NOT to innocent candidates.
Read more...

UPTET : साथियों को रिहा न किया तो आत्मदाह को होंगे मजबूर


UPTET : साथियों को रिहा न किया तो आत्मदाह को होंगे मजबूर

हरदोई : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हुए लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यदि गिरफ्तार किए गए साथियों को शीघ्र रिहा न किया गया तो वह लोग आत्मदाह को मजबूर होंगे।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने जिस तरह साजिश करके होनहार युवा शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया है। यह घोर निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को सातवीं बार लखनऊ पहुंचे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रशासन ने धरना स्थल पर जाने से रोका तो मजबूर होकर उन्हें हुसैनगंज चौराहे पर धरने पर बैठना पड़ा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 13 घंटे हुसैनगंज चौराहे पर जाम लगा रहा, लेकिन प्रदेश सरकार ने समस्याओं का समाधान तो दूर की बात, बातचीत करना तक उचित नहीं समझा। रात लगभग 11 बजे साजिशन कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में अभ्यर्थियों के बीच बैठ कर मीडियाकर्मियों से झगड़ने लगे और मौका पाते ही पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इस मौके पर 11 टीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं
यादव ने बैठक के दौरान कहा कि बेरोजगारी के इस आलम में हजारों रुपये खर्च कर दूर-दराज से आए भूखे प्यासे रह कर अपना हक मांगने पर भी सरकार के कानों पर जू तक न रेंगी। टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि पकड़े गए साथियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को वापस लेते हुए उन्हें तत्काल रिहा कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए
इस मौके पर अनुज कुमार, विद्या राम, केके सचान, आनंद कुमार, सुमित कुमार, राजीव पांडेय, हिमांशु मिश्र, आशुतोष शुक्ला, संजीव यादव, सतीश सिंह और देवेश सिंह आदि मौजूद रहे


17 को निकलेगा शांति मार्च
बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 17 जुलाई की सुबह 10 बजे शहीद उद्यान में एकत्र होकर नगर में शांति मार्च निकालेंगे। शांति मार्च के बाद गिरफ्तार साथियों को रिहा किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे


News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_9473559.html / Jagran (16.7.12)
****************************************
Some Comments on Blog : -
kya CM ab kahenge ki - Cabinet janch comitee kee report ke bad bolegee Please bataiye ?

I felt this comment wants to say - Kya CM kahnge kee : -Cabinet bhee - Jaanch Committee kee report ke baad koee nirnay degee ?
****
Dear App log acd ke itne peeche kyo pade hai jabki isme - - Different boards ki mulyakan padhanti different. - Different year ki bhi mulyakan padhanti me different hai, - Farji marksheet ki Bharmar hai, Lagbhag har dis. me log pakde gaye hai. Waise me Graduate + Bed + tet ke paksh me hu lekin meri problem clear kare.........

****
Jab tk 11 griftar Hindu bhai ka favour aur saare tetians ko job 2012 mein nahi deti ,tabtak sp ko koi muslim vote nhi.Muslim bhaiyon ekjut ho jao . Be unite ,we will win. Tet meritjindabad. Save tet n tetians .

***************
yar bharti chahe jis proces se ho, aap log aise mat ladiye.plz

**********
TET NE NAKALCHIYON KI KHOL DI HAI POL AB YE ACD KA PEET RAHE DHOL SARKAR BHI DE RAHI JAWAB GOL MOL HAR TARAF RJNITI HAI HAR TARAF HAI JHOL

************
टीईटी आन्दोलन की अगली कडी मेँ- टीईटी की जंग मेँ शामिल सभी योध्दाओँ को ज्ञात हो कि टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दिनाँक 17-07-2012 को उ॰प्र॰ के सभी जिला मुख्यालयोँ मेँ एक दिवसीय सामूहिक अनशन के कार्यक्रम के आयोजन का विचार किया है। अतः आप इसकी सूचना अपने-अपने जिलाध्यक्षोँ से प्राप्त करेँ। यदि संभव हो तो यह सूचना समाचारपत्रोँ मेँ प्रकाशित कराएं जिससे भारी संख्या मेँ टीईटी अभ्यर्थी इस कार्यक्रम मेँ शामिल हो सकेँ। आप सब से निवेदन है कि अपने हक की लडाई को मजबूती प्रदान करने के लिए भारी संख्या मेँ इस कार्यक्रम मेँ शामिल होँ और सफल बनाएँ। जानकारी के लिए सँपर्क करेँ 9219157981 9196032457 आपका साथी- आलोक जौनपुरी




Some Comments on Facebook : -

Sachin Baghel >>>>
important news 4r all muslim bhai....priya muslim tet bhaiyo kal etv par dekha ki C.M. ne kahaa ki"meri sarkaar muslim bhaiyo ne he banvaai hai aur ab mulaym ko P.M. banaye aap se kiye har vaade pure kiye jayege" .atah aap logo se humari vinti hai ki akhilesh k bajaay aap apne respected DHARAMGURUO se milkar apna paksh rakhe jinki baat MULAYAM mante hai aur un k dwara he government par dabaao banaye. plz ye kaam jaldi kare kuki avsarvaadi fayda utana chahte hai jo ghatak hoga.dhanyawaad

**********

Uptet Sangharshmorcha Kanpur >>>
Kal humare kanpur ke jila adyaksh ne jo kar dikhaya wo shayad hi koi kar payega humare jila adyaksh RATNESH PAL .. aaj apne saathiyo ke saath poore police prashashan se bhid gaye unhone ..S.P KE SABSE MAJBOOT mane jane wale gadh me ghus kar aam janta ke beech ... S.P supporter ke samne S.P SARKAR MURDABAD / AKHILESH YADAV MURDABAD / SHIKSHA KE DALALO KO JOOTA MARO SALO KO jaise bhadkau naare lagye...

************

Ratnesh Pal >>>>>
Sabhi T.E.T Saathiyo se anurodh hai ki jo bhi kaam kare poori lagan ke saath .. poore taaqat ka prayog karte huye kare .
Nayi radneeti ki tahat hum sabko pichli baar ki apeksha 5 guna adhik sankhya me aandolan me pahunchna chaiye chahe wo kahin bhi ho.. jiska ek matra tarika hai hum apne parents ya relatives ke sath is baar andolan me jarur pahunche ..
is baar hum 10000 the agar har ghar se 5 candidates nikle to hum 50000 honge ..
socho agar tum hote lucknow ke D.M aue D.I.G to kaise karte control itni bheed ko..
Faisla Aapka Vichar Humara.. Aur koi bhi program ya kisi ek ki bhi leadership me nahi hota.. isliye sabko milke aam sehmati banakar kaam karna chahiye ..
Aur hume abhi sarkar ki pratikirya ka intzar karna chahiye.. uske baad 25 se 30 ke beech me ek bade andolan ko anjaam dena hai
-----------
Kamal Kaushik >>>
Uptet Sangharshmorcha Kanpur > bilkul sahi kaha brthr kuchh log 20 july ki date chilla rahe hai mere anisar 20 july ko koi bhi kadam udhana jald bazi hogi


***********************
Email Received  : 
From: Brijesh yadav <brijeshyadavmsc2007@rediffmail.com>
Date: 2012/7/16
Subject: city magistrt ko gyapan
To: muskan24by7@gmail.com


jaunpur,tet sangharsh morcha,jaunpur ki baithak t.d.college sthit maruti mandir par hui.jisme lucknow me shantipurvak dharna de rhe nirdosh bhaiyo ki giraftari ki kade shabdo me ninda ki gyi tatha sathi bhaiyon ki rihai ko leke city maigistrat ko gyapan diya gya.
baithak ki adhyakshta jiladhyaksh ajit yadav ne ki tatha bharti prakriya tet merit se jald karne mang ko dohrai.bathak me sanjay singh,survesh,brijesh yadav,sushil,shivshankar,priyanka,manoj adi upasthit rhe.



**************

From: prince kumar <princeshaw.8789@gmail.com>
Date: 2012/7/16
Subject: samay seema ko lekar
To: muskan24by7@gmail.com

Jaisa ki aaj dainik jagran me news aayi hai ki sikshako ki samay seema
ko lekar pench fans gya hai....
Mai iss baat ko clear karna chahta hu ki Jo bharti court me rahti hai
us per samay seema se koi farq nhi pdta hai...
Abhi bhi 2008 ki v.btc ki vacancy ki counselling ho rhi hai, unke liye
na to tet hai na koi samayseema...
Agar aisa hota to 1 jan 2012 ke baad vo bhi teacher na ban pate...
Hmari bhi cndition kuch aisy hi hai,sirf highcourt ko stay htana hai
hmari bhi counselling chalu....
Kyuki ye mamla court me 21 Dec. Ko hi pahuch gya tha aur udhar high court ne bhi up board se sansodhit result nikalne ko kha tha jisse time leagly roop se beeta hai....
So chinta ki koi baat nhi hai,abhi bihar,jharkhand, himanchal
pradesh,asam, uttaranchal me bhi tet hua hai vha bhi time diya gya
hai.....
Apka sathi
prince kumar kasaudhan
allahabad



Read more...

UPTET : 15 मुअल्लिमों पर लगे फर्जी केस वापस हों : आजम


UPTET : 15 मुअल्लिमों पर लगे फर्जी केस वापस हों : आजम

लखनऊ (डीएनएन)। उप्र के नगर विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 15 मुअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों पर पूर्ववर्ती सरकार के दौरान फर्जी मुकदमों को वापस लिए जाने के अनुरोध किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 21 फरवरी 2011 को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन क र रहे मुअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों में से 15 लोगों पर तत्कालीन सरकार में फर्जी मुकदमे कायम किए गए थे जो आज भी कायम है

उन्होंने कहा कि इन फर्जी मुकदमों को वापस लेने की कार्यवाही शुरू किया जाना न्यायोचित होगा। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि 11 अगस्त 1997 तक मुअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों (बीटीसी उर्दू के समकक्ष) को प्राथमिक उच्च प्राथमिक परिषदीय विालयों में सहायक अध्यापक (उर्दू) केपदों पर (टीईटी हटाकर) सीधे नियुक्ति प्रदान की जाए


News Source : http://www.dailynewsactivist.com/Details.aspx?id=20018&boxid=28269702&eddate=7%2f15%2f2012
*******************
UPTET candidates also facing charges when they are demanding jobs in Lucknow. Is Mr. Azam will do something for them ?



Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने पीटा


टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने पीटा

सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती की मांग

कानपुर (एसएनबी)। मेहरबान सिंह पुरवा में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान टीईटी अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब उन्हें खदेड़ा तो वह नारेबाजी करने लगे। इस पर अभ्यर्थी रत्नेश पाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसकी जमकर पिटाई हुई। टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर सुबह 10 बजे टीईटी अभ्यर्थी पहुंच गये थे। वह हाथों में मांगों की तख्तियां लिये थे। बेरीकेडिंग के अंदर व कालेज के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन्हें कई बार खदेड़ कर दूर कर दिया। इससे क्षुब्ध प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक अभ्यर्थी रत्नेश पाल पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने पहले उसे पीटा, फिर घसीटते हुए ले गयी। अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर न करने से यूपी बोर्ड के अभ्यर्थी नौ करी से वंचित रह जाएंगे क्योंकि परीक्षा पण्राली अलग होने के चलते अन्य बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर करने वाले छात्रों का अंक प्रतिशत ज्यादा रहता है। सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने मांग की है कि टीईटी परीक्षा की मेरिट के आधार पर भर्ती हो। इस प्रक्रिया में देरी न कर सरकार जल्द निर्णय ले।


News Source : http://rashtriyasahara.samaylive.com/epapermain.aspx?queryed=12
*******************
TET Candidates demanded merit through TET Exam as UP Board candidates score less marks compared to CBSE candidates.


Earlier also selection in IITs UP Board cutoff 65% made equivalent to = 78% of CBSE Candidate.
And some other places scaling system adopted with a high diffrence in UP Board, CBSE, ICSE candidates.


TET candidates are worried for there future as 7 months already passed. And future is still UNCERTAIN.
Read more...

UPTET : शिक्षकों की भर्ती में पेच


UPTET : शिक्षकों की भर्ती में पेच

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बीते वर्ष आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर सरकार भले ही रुख स्पष्ट करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हो लेकिन प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अब भी पेच फंसा हुआ हैबीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करने की अवधि बीतने के लिए समय बढ़ाने के राज्य सरकार के अनुरोध को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने अब तक स्वीकार नहीं किया है एनसीटीई की ओर से 23 अगस्त 2010 को जारी की गई अधिसूचना में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएड डिग्रीधारकों को भी मौका दिया गया था बशर्ते कि वे नियुक्ति के बाद प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में एनसीटीई के मान्यताप्राप्त छह महीने का विशेष प्रशिक्षण हासिल कर लें। एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारकों को बतौर शिक्षक नियुक्त करने के लिए एक जनवरी 2012 तक की समयसीमा तय की थी। राज्य सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष 13 नवंबर को टीईटी आयोजित की थी। टीईटी के परिणाम में जहां धांधली उजागर हुई, वहीं शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। जितनी बड़ी संख्या में राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की कमी है, उतनी बड़ी तादाद में बीटीसी की ट्रेनिंग देनी की व्यवस्था नहीं है। सूबे में सत्ता परिवर्तन होने के बाद इस तथ्य पर गौर करते हुए राज्य सरकार ने एनसीटीई से अनुरोध किया है कि वह बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करने की सीमा को 31 मार्च 2015 तक बढ़ा दे। एनसीटीई ने अब तक यह समयसीमा नहीं बढ़ाई है। उधर मुख्यमंत्री यह कह चुके हैं कि सरकार टीईटी पर जल्द फैसला लेगी। सरकार भले ही टीईटी पर फैसला कर ले लेकिन जब तक एनसीटीई समयसीमा नहीं बढ़ाती, तब तक बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त नहीं किया जा सकेगा


News Source : Jagran (16.7.12) / http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-07-16&pageno=13#id=111745446873770808_37_2012-07-16
****************
Its a high drama with candidates, Big Uncertainty 


Candidates don't know what is their fault , And system plays with candidate's lives. 
Candidate's did everything according to system and rules, And did everything within time.


I felt High Court decision should be honored by NCTE and after that recruitment process will be start.
But a lot of time is passed and candidates highly suffered with uncertainty along with RTE implementation, students.


Who will return candidate's precious time.

Read more...

Sunday, July 15, 2012

UPTET : लाठीचार्ज पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी, निंदा


UPTET : लाठीचार्ज पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी, निंदा

देवरिया: उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्च के तत्वावधान में शनिवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की। बैठक के दौरान अभ्यर्थियों ने लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर जहां रोष जताया वहीं घटना की कड़े शब्दों में भ‌र्त्सना की

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या देखकर पुलिस घबरा गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस द्वारा निर्दोष अभ्यर्थियों पर की गई इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाए कम है

जिला उपाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सरकार ऐसी कार्रवाई कर अपनी छवि धूमिल कर रही है। राजीत दीक्षित ने कहा कि सरकार मौजूदा विज्ञापन में परिवर्तन किए बिना ही मेरिट के आधार पर टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति करें। अमितेश बरनवाल ने कहा कि लखनऊ में गिरफ्तार साथियों की अगर अतिशीघ्र रिहाई नहीं हुई तो मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग मल्ल, ब्रजेश प्रजापति, विकास पांडेय, हरेंद्र, अमरदेव सिंह, संदीप कुशवाहा, अनुपम मद्धेशिया, हरिओम सिंह, योगेंद्र चौरसिया, अमिताभ मिश्र, बालेंदु तिवारी, आत्मा प्रकाश मिश्र, मनोज मिश्र, राजीव गुप्ता, सतीश मिश्र, वसीम अहमद, जय प्रकाश कुशवाहा, आसिफ अहमद, जितेंद्र, दीनानाथ जायसवाल, मदन यादव, राकेश मणि आदि मौजूद थे।

News Source : Jagran ( 14.7.12)
**************************

टीईटी अभ्यर्थियों का धरना कल

आजमगढ़: उत्तरप्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में पिछले दिनों लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में सत्रह जुलाई को रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया जाएगा। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने रविवार को दी। कहा कि साथियों को जेल से रिहा किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
******************

गिरफ्तारी के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों में उबाल


जागरण कार्यालय, सुल्तानपुर : रविवार को पर्यावरण पार्क में टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। इसमें बारह जुलाई को लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर की गई लाठी चार्ज व गिरफ्तारी की निंदा की गई। अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा आगामी सत्रह जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है

सिविल लाइन स्थित पर्यावरण पार्क में यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा समिति की बैठक नगर अध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की अध्यक्षा संगीता वर्मा ने कहा कि बारह जुलाई को अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा था। बावजूद इसके निहत्थे अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटा गया। लाठीचार्ज की गई, ग्यारह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। सरकार का यह रवैया घोर निंदनीय है। न्होंने कहा कि इसके विरोध में आगामी सत्रह जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में साकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही काली पट्टी बांधकर टीइटी अभ्यर्थी नगर में रैली निकालेंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से 17 जुलाई को सुबह नौ बजे तिकोनिया पार्क में एकत्र होने को कहा है। इस मौके पर कृष्णा दीक्षित, आशीष मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, अविनाश मालवीय, राजीव, मालती राज, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे

News Source : Jagran (15.7.12)

***********************
News shows TET candidates are worried for their future and oppose Lathicharge for their PEACEFUL protest.

On Facebook -

Pramod Pandey >>>>Uptet2011 from Delhi region supreme court >>>>
GOOD EVENING FRIENDS
ABHI ABHI MERI ''Manoj Kumar Singh Mayank'' JI FONE PAR BAT HUI HAI ....JISKE ANUSAR ARREST HUYE HAMARE SATHIYON KI BAIL KAL HONE KI POORI SAMBHAVNA HAI .....USKE BAD AGLA MOVMENT MAYANK JI KE NETRITAV ME 20 JULY KO VIDHAN SABHA KE SAMNE 200 HANDICAPD BHAIYON KE SATH BLACK FLAG KE SATH DHARNA KA KARYKRAM NISCHIT HUA HAI MANOJ BHAI IS KARYKRAM KO SAFAL BANANE KE LIYE TAN MAN DHAN SE LAGE HUYE HAI........JAY TET JAY HIND JAY BHARAT..
Read more...

A TET Candidate (Mr. Manoj Gupta) wants to share below information to UPTET candidates

A TET Candidate (Mr. Manoj Gupta) wants to share below information to UPTET candidates


From: Manoj Kumar gupta <padmakripa77@gmail.com>
Date: 2012/7/15
Subject: Fwd: Speed post to Justice Arun tandon ji
To: uptet.prt.9@facebook.com, muskan24by7@gmail.com, irfaan.rajjak@facebook.com, nirbhai.gautan@facebook.com

Subject: Speed post to Justice Arun tandon ji

Sabi tet merit chahne wale bhaiyo se nivedan hai ki wo is print out ki adhik se adhik photo copy apne sathiyo ko lucknow and apne apne jilo mai distribute kre tatha unhe bolo ki har candidate isko justice arun
tandon ji ko speed post kre jab himachal, gujrat aur kvs mai tet marks ke aadhar par bharti ho
sakti hai to up mai kyo nahi is letter mai clear likha ja chuka hai ki in bhartiyo ke ab tak na bhare jane ka karan satta ka parivartan hai aur akhilesh sarkar in bhartiyo ko isliye latka rahi hai kyoki ye
bhartiya mayawati ke karykal ki hai up mai teachers ki kami ke chalte primery schoolo mai tala lag chuka hai
plz har candidate se nivedan hai ki wo adhik se adhik sankhya mai judge sahab ko speed post krke apni aur apne primery schoolo ki hakikat se avgat kraya jaye

Address
Hon'ble justice Arun Tandon
3, Patrika Marg, Allahabad

*********************************************

















































Read more...

UPTET : मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम में टीईटी अभ्यर्थी

UPTET : मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम में  टीईटी अभ्यर्थी 


प्रेषक: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
दिनांक: 15 जुलाई 2012 6:26 pm
विषय: Matter for Publication on Blog
प्रति: Muskan <muskan24by7@gmail.com>


प्रिय साथियों,

सबसे पहले कानपुर के सैक़डों टेटियन्स द्वारा मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम के ठीक पहले समारोहस्थल के बाहर जबर्दस्त प्रदर्शन और नारेबाज़ी करते आपनी मागें जोरदार ढंग से मीडिया के सामने रखने के लिये बधाई. य़े खबर मुझे कानपुर से दीपक साहू जी से मिली है.














परवेज आलम द्वारा इटावा से मिली सूचना के अनुसार  शिवेन्द्र यादव, वेद प्रकाश, परवेज आलम आदि ने इटावा,भर्थना,मैनपुरी के सैकडो टेट अभ्यर्थियों के साथ मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात पूरी तरीके से कही जिससे मुख्यमंत्री  ने शन्तिपूर्वक सुना ही नही बल्कि मुद्दे आगामी कैबिनेट की बैठक मे ही निर्णय लेने क आश्वसन दिया . अभ्यर्थियों द्वारा ग्रमीण क्षेत्रों  के सरकारी  स्कूल  मे प़ढे ,यू.पी  बोर्ड मे मिलने वाले न्यून मार्किंग प्रणाली और उम्र सीमा को पार कर रहे अभ्यर्थियों के लिये इस भर्ती  को आखिरी मौका बताते  हुये   उनसे टेट  मेरिट  के आधार पर नियुक्ति करने का अनुरोध किया इस पर मुख्य्मन्त्री ने हल्की मुस्कराहट के साथ सहानुभूतिपूर्वक  विचार करने का आश्वसन दिया इस मौके पर अभ्यर्थियों ने उनको एक ज्ञापन भी  दिया. 
आप सबके अथक प्रयास के लिये
साधुवाद !

दूसरी , परन्तु महत्व्पूर्ण एवं सकारात्मक बात! कल ब्लाग पर मेरे द्वारा लखनऊ से प्राप्त सूचनाऒ के आधार पर दिये गये सन्देश से सम्बन्धित है
जिसमे टॆट अन्दोलन के दौरान गिरफ़्तार ११ सथियों कि रिहायी के प्रयासों पर उपजे आपसी मतभेद और और उसमे तथाकथित रुप से कुछ लोगो द्वारा उत्पन्न की गयी बाधाओं पर चिन्ता जताते हुए, एक-दूसरे मे कमियाँ निकालने के बजाय एक लक्ष्य की प्रप्ति के लिये एकजुट रहने की अपील कि गयी थी.


लखनऊ मे सक्रिय टॆट-नेताओं से और तमाम साथियों से हुई बातचीत के बाद यह बिल्कुल साफ़ हो गया है कि ये स्थिति सिर्फ़ आपसी संबन्धित और इस क्रम मे लोगो द्वारा साथियों कि रिहायी के लिये अपने-अपने तरीकों पर जोर देने तक ही सीमित थी. पर सबसे बातचीत से यह स्पष्ट हो गया है कि सबकी पह्ली प्राथामिकता अपने सथियोन कि यथाशीघ्र रिहायी है, जिसके लिये व्यक्तिगत स्तर पर भी और सामूहिक रूप से सभी टेट लीडर्स पूरी तरह एकजुट हो कर और बिना किसी आपसी मतभेद के  पूरी तरह से पूर्णतया प्रयासरत है


इन साथियों की रिहाई के बाद  सभी नेतागण  और अभ्यर्थी आपस मे मिलकर आगे के आन्दोलन कि रणनीति बनायेंगे जिसकी सूचना सबको यथासमय दी जायेगी.


शासन और प्रशासन  के लाख उकसावे  और दमन के बावजूद हमे लोकतान्त्रिक, वैधानिक और शान्तिपूर्ण तरीके से अपने आन्दोलन को बचाने और बढाने को कॄतसंकल्प रहना होगा क्योंकि ६ अगस्त  को कोर्ट मे सुनवाई के पहले  सरकार द्वारा निर्णय लिये जाने के मद्देनज़र यह इस अन्दोलन के लिये निर्णायक समय सिद्ध हो सकता है.


आशा है इस खबर से अन्दोलन से जुडे सभी सक्रिय साथियों को तसल्ली हुई होगी. अगर किसी को व्यक्तिगत रूप से कष्ट हुआ हो तो उसके लिये खेद व्यक्त करता हूँ .


 आपका अपना
श्याम देव मिश्र
मुम्बई
*********************
To: muskan24by7@gmail.com
Cc: shyamdevmishra@gmail.com


Dear Sir/Mam,
kanpur me aaj hum logo ne cm k aane se thik pehle apne banner k sath pradarshan kiya aur nare lagye . Kuch police walo se humare kuch bhaiyo ki bahas aur jadap bhi hui humne apna kaam kiya media ka dhyan apni orr khicha aur apni maange batai .

Deepak Sahu
kanpur up 


Read more...

UPTET - टीईटी पर सरकार जल्द ही निर्णय करेगी


UPTET - छुट्टियों पर मुख्यमंत्री ने ली चुटकी

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस रहस्य से परदा नहीं उठाया कि वे छुट्टियों में कहां थे? हालांकि अपने भाषण में मीडिया की यह कहते हुए चुटकी जरूर ली कि मैं जब छुट्टियां मनाने गया तो किसी चैनल ने यह चला दिया कि मैं आस्ट्रेलिया में हूं तो दूसरे ने बताया कि मैं लंदन में हूं। लेकिन बाद में जब उनसे पूछा गया कि वे कहां थे तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि बातचीत में उन्होंने कहा कि टीईटी पर सरकार जल्द ही निर्णय करेगी। थाने में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में भी जल्द ही कार्रवाई करेगी।


News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120715a_030163005&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120715a_030163005 / Amar Ujala (15.7.12)
*************************
CM of UP said - He will decided TET matter soon.
Candidates are awaiting for his response from a long time are they are worried for UNCERTAIN FUTURE.
Read more...

UPTET - पुरुष शिक्षकों का नहीं होगा ट्रांसफर


पुरुष शिक्षकों का नहीं होगा ट्रांसफर
उच्च प्राइमरी की 1600 और शिक्षिकाएं पाएंगी स्थानांतरण




•मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद ही तबादला
•उर्दू एवं सीपीएड धारकों को शिक्षक भर्ती में दी जाएगी वरीयता




लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत पुरुष शिक्षकों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण नहीं दिया जाएगा। इनका स्थानांतरण केवल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर विशेष परिस्थितियों में ही किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत करीब 1600 और शिक्षिकाओं का अंतरजनपदीय स्थानांतरण करेगा। इनकी सूची भी ऑनलाइन ही जारी की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने इन शिक्षिकाओं की सूची तैयार कर ली है, बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से हरी झंडी मिलते ही इसे भी जारी कर दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद में काफी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जो अपने गृह जिले या फिर मनचाहे जिलों में स्थानांतरण चाहते हैं। दिसंबर 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक सेवा) 13वां संशोधन नियमावली को संशोधित किया था। इसमें प्रावधान किया गया कि शिक्षक पूरे सेवाकाल में एक बार जिस जिले में चाहेंगे, उसका वहां स्थानांतरण कर दिया जाएगा। इसके आधार पर 10 से 31 दिसंबर तक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इसमें पुरुष व महिला मिलाकर करीब 58 हजार शिक्षकों ने आवेदन किए

सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिक्षकों ने मुलाकात कर अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग की। इसके आधार पर सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी किया। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके मुताबिक प्राइमरी स्कूल की 6404 शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया है। सूत्रों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद अगले चरण में उच्च प्राइमरी स्कूल की करीब 1600 शिक्षिकाओं का और अंतरजनपदीय स्थानांतरण करेगा। पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण बेसिक शिक्षा परिषद नहीं करेगा। इनके स्थानांतरण केवल मुख्यमंत्री की संस्तुतियों पर ही किए जाएंगे।

शिक्षकों के सभी देयों का भुगतान इसी वर्ष
मृतक आश्रित शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों के सभी देयों का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में कर दिया जाएगा। मृतक आश्रित कोटे पर शिक्षकों की होने वाली भर्ती पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र भेजने तथा उर्दू और सर्टिफिकेट ऑफ फिजिकल एजूकेशन (सीपीएड) वालों को शिक्षक भर्ती में वरीयता देने के लिए अधिकारियों से शीघ्र प्रस्ताव मांगा है। शिक्षा मंत्री यह आश्वासन उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिया।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने जनवरी 2006 के बाद प्रधानाध्यापक प्राइमरी स्कूल तथा सहायक अध्यापक उच्च प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को न्यूनतम 17,140 व प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल को 18,150 रुपये दिए जाने की मांग पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उन्होंने शिक्षकों के शेष बचे अंतरजनपदीय स्थानांतरण को शीघ्र करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से शिक्षकों को अलग रखा गया है, मिड-डे-मील से भी अलग रखने का विचार किया जाएगा। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश देंगे। महंगाई भत्ते व एरियर का भुगतान शासनादेश जारी होने के एक माह के अंदर करने का निर्देश दिया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा के लिए कम प्रीमियम दर पर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ब्लाकों में वालंटियर नियुक्त किए जाने पर स्थिति स्पष्ट की कि यह स्कूलों की स्थिति का आकलन करने के लिए है न कि शिक्षकों की उपस्थिति देखेंगे के लिए। एक अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त मृतक आश्रित शिक्षकों को पुरानी व्यवस्था पर पेंशन देने व सर्व शिक्षा में तैनात अपट्रान कर्मियों को समायोजित कर छठा वेतनमान देने का भी प्रस्ताव मांगा है। बैठक में संघ के संरक्षक अभिमन्यु तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।


News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120715a_006163008&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120715a_006163008 / Amar Ujala (15.7.12)
***************************
Female teachers have chance to transfer and it is sad to Male teachers who  have no chance to transfer.
 About salary, I want to clarify - Rs. 17140 /- and 18150-  shall be basic salary and D.A/HRA/Transport Allowance etc. is not added. And there are benefits also Earned Leave/ Gratuity / PF and other leave etc.
Read more...