/* remove this */
Showing posts with label Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan. Show all posts
Showing posts with label Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan. Show all posts

Thursday, June 8, 2017

REET SARKARI NAUKRI News - ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती , ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब

REET SARKARI NAUKRI  News -

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती , ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब

Jun 07,2017 2:35 AM IST
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती
1B,2A,3A,4B,5D,6C,7C,8C,9C,10A,11D,12A,13D,14B



1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 

1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 

1. मिनिकॉय द्वीप का निर्माण हुआ- 

(A)ज्वालामुखी उद्गार से (B) प्रवाल भित्ती से 

(C) कटक निर्माण से (D) इनमें से कोई नहीं 

2.चम्बल के प्रवाह के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही है- 

(A)महू, कोटा, बूंदी, धौलपुर, इटावा (B) कोटा, महू, धौलपुर, बूंदी, इटावा 

(C) इटावा, महू, कोटा, धौलपुर, बूंदी (D) बूँदी, कोटा, इटावा, महू, धौलपुर 

3.सूर्य की किरणें समकोण केवल 23°30‘ उत्तरी दक्षिणी अक्षांश तक ही बना सकती हैं, क्योंकि- 

(A)पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°30‘ के कोण पर झुकी हुई है। 

(B) पृथ्वी का कोणीय संवेग इससे आगे बाधा पैदा करता है। 

(C) इससे आगे एल्बिडो बढ़ जाता है। 

(D) उष्ण कटिबन्ध समाप्त हो जाता है। 

4.निम्नलिखित में से कौन दूसरी से भिन्न है- 

(A)कनारी धारा (B) मोजाम्बिक धारा 

(C) ओयाशियो धारा (D) फॉकलैण्ड धारा 

5.निम्न में से कौन लघु हिमालय का एक भाग है- 

(A)कैलाश श्रेणी (B) लद्दाख श्रेणी 

(C) कराकोरम श्रेणी (D) महाभारत श्रेणी 

6.एक हवाई जहाज 40° उत्तरी अक्षांश एंव 80° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है तथा पृथ्वी के प्रतिस्थ छोर पर उतरता है, यह कहां पर उतरेगा है- 

(A)40° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पूर्वी देशान्तर 

(B) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 160° पश्चिमी देशान्तर 

(C) 40° दक्षिणी अक्षांश एवं 100°पश्चिमी देशान्तर 

(D) 80° उत्तरी अक्षांश एवं 40° पश्चिमी देशान्तर 

7.बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गई थी- 

(A)बनास (B) चम्बल (C) सतलज (D) यमुना 

8.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1.मृदा अपरदन को रोकना और नियंत्रित करना चम्बल घाटी परियोजना के उद्देश्यों में एक है। 

2. जवाहर सागर बांध का निर्माण चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं- 

(A) केवल 1 (B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों (D) तो 1 और ही 2 

9.राजस्थान निम्नलिखित में से किस धातु का सबसे बडा उत्पादक है - 

(A)तांबा (B) लोहा (C) जस्ता (D) मेंगनीज 

10.विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना टेंच किस महासागर में स्थित है- 

(A)प्रशांत महासागर (B) हिन्द महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर (D) आर्कटिक महासागर 

11.राजस्थान के किन दो जिलों में प्रजनन दर 4 फीसदी से अधिक पाई गई है- 

(A)जयपुर-जोधपुर (B) जैसलमेर-कोटा 

(C) करौली-हनुमानगढ़ (D) धौलपुर-बाड़मेर 

12.प्रताप राज किस फसल की नई उन्नत किस्म है- 

(A)मैथी (B) गेहूं (C) चावल (D) बाजरा 

13.खनिजों के उत्पादन सम्बन्धित कथन असत्य है- 

(A)जस्ते का राजस्थान में देश का 99 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(B) जिप्सम का राजस्थान में देश का 93 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(C) रॉक फॉस्फेट का राजस्थान में देश का 85 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

(D) अभ्रक का राजस्थान में देश का 40 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है। 

14.राजस्थान में रेतीली मृदा में किसकी मात्रा पर्याप्त होती है- 

(A)नाइट्रोजन (B) फॉस्फेट (C) चूना(D) जीवाश्म 




पेज पर अपनी प्रतिक्रिया और सवाल यहां भेजें 

ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में भूगोल विषय के सवाल-जवाब यहां दिए जा रहे हैं।



RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

Monday, November 2, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके

RTET SARKARI NAUKRI  News -

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके


द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके
अजमेर। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के सवा महीने बाद भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के शेष 5 प्रतिशत परिणाम प्रकरण में कुछ नहीं कर पाया है। कोर्ट के आदेश लेकर घूम रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी आयोग सचिव से मुलाकात की और इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 21 सितंबर को ही इस परीक्षा के शेष रहे 5 प्रतिशत परिणाम जारी करने के लिए आदेश दिए थे। आयोग को भी कोर्ट के आदेश मिल चुके हैं। इस मामले में प्रभावित प्रदेश के विभिन्न जिलों से के अभ्यर्थियों ने गिरधर गोपाल के नेतृत्व में अायोग सचिव नरेश कुमार ठकराल को ज्ञापन साैंपा। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट ने आयोग को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित का वांछित परिणाम शीघ्र घोषित करने के आदेश दिए हैं। आयोग से आग्रह किया गया है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 का शेष परिणाम शीघ्र जारी करें। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे अरसे से इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। आयोग परिणाम जारी करे, तो इन अभ्यर्थियों की भी नौकरी की राह खुल सके। करीब 5 साल से ये अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जयपुर, सीकर, नागौर, दौसा समेत विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल थे।
^द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कुछ अभ्यर्थियों का ज्ञापन मिला है। इस प्रकरण को दिखवा लेंगे।

-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, राजस्थान लाेक सेवा आयोग, अजमेर






RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET 

UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

Friday, February 27, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो

RTET  SARKARI NAUKRI  News -

 द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, RTET, RTET


 / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News


द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम दुबारा जारी हो”
February 26, 2015

जयपुर हाईकोर्ट ने सामाजिक विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का परिणाम नए सिरे से घोषित करने को कहा है। साथ ही, कहा कि दो माह में प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति दी जाए।
न्यायाधीश वी एस सिराधना ने राम रतन यादव की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिका में कहा कि वर्ष 2008 में सामाजिक विज्ञान विषय के 1023 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, इसकी परीक्षा वर्ष 2011 में हुई।
इसमें दो प्रश्नों पर विवाद आया, तो आरपीएससी ने एक प्रश्न पर याचिकाकर्ता की आपत्ति को सही माना और दूसरे प्रश्न पर आपत्ति को सही नहीं माना।
जनगणना आंकड़ों का हवाला देकर कोर्ट को दूसरे प्रश्न पर आरपीएससी के तर्क को गलत ठहराया। कोर्ट ने सभी पक्ष सुनने के बाद कहा कि नए सिरे से परिणाम जारी हो


CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

Tuesday, February 24, 2015

RTET द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज

RTET  2ND GRADE TEACHER RECRUITMENT  SUPREME COURT MEIN RAJASTHAN SARKAR KI YACHIKA KHARIJ 

SARKARI NAUKRI News


RTET, Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, 

द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, राजस्थान सरकार की अर्जी खारिज
Sat Feb 21, 2015
#जयपुर #राजस्थान राजस्थान के द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने राजस्थान सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ही 11 नवंबर 2014 के आदेश की स्पष्टीकरण की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से कहा कि हमारा 11 नवंबर 2014 का आदेश स्पष्ठ है, लिहाजा इसमें स्पष्टीकरण की जरुरत नहीं है, नियुक्ति सभी पदों पर की जाए।
गौरतलब हो कि 2011 में द्धितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने सामाजिक विज्ञान के लिए 2373 और गणित के लिए 2373 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। आरपीएससी ने तृतीय परिणाम जारी कर सामाजिक विज्ञान में 2250 और गणित में 2197 अभ्यार्थियों को चयनित किया था।


Read more...

Wednesday, January 7, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTET SARKARI NAUKRI News

नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARINAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur

Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के गणित और सामाजिक विज्ञान विष्ाय के अभ्यर्थी मंगलवार शाम को नियुक्ति देने की मांग पर शिक्षा संकुल के पास महावीर उद्यान में टंकी पर चढ़ गए। दिन में ये अभ्यर्थी शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार से मिले थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को उन्हें 60 दिन में नियुक्ति देने का आदेश दिया था जबकि सरकार अब इस मामले में फिर से रिव्यू याचिका लगाने की बात कह रही है।

शाम पौने सात बजे 18 अभ्यर्थी टंकी पर चढ़े थे, जिनमें चार उसी समय नीचे उतर गए। रात सवा आठ बजे डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि सुबह शिक्षा सचिव से वे प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे। इस पर अभ्यर्थी नीचे उतर गए। पुलिस ने इनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बारां, सीकर, अलवर और भरतपुर से आए अभ्यर्थी थे।

यह है प्रकरण
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2011 में सामाजिक अध्ययन और गणित विष्ाय की परीक्षा में गलत प्रश्नों के कारण तीन बार संशोधित परिणाम जारी किया गया। हाईकोर्ट की खंड पीठ ने दूसरी बार आए परिणाम के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था जिस पर बाहर हो रहे अन्य अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में गए थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को आदेश देकर 2 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को कहा था। इसमें सामाजिक विज्ञान विष्ाय के 262 व गणित के 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी है

News Sabhaar : Patrika.com

Read more...

Wednesday, November 26, 2014

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होगा परिणाम

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होगा परिणाम

Tags :    Second grade teacher     Second grade teacher result     teacher recruitment result
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,
Second grade teacher recruitment again will result

जयपुर। सामाजिक ज्ञान और गणित विषय के बाद अब अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए पुन: परिणाम जारी होगा।

हाईकोर्ट ने अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के मामले में अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।


साथ ही, कहा कि नियुक्त हो चुके किसी शिक्षक को हटाया नहीं जाए, नए परिणाम के आधार पर चयन प्रक्रिया से बाहर होने वालों को मेरिट में नीचे रखा जाए

न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी ने पूजा शर्मा व अन्य की 15 याचिकाओं पर यह आदेश दिया। अंग्रेजी, हिन्दी व विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में विज्ञापन निकला, प्रत्येक विषय के लिए 2373 पद थे।

इन सभी विषयों की भर्ती के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी को चुनौती देने पर हाईकोर्ट आयोग से उचित कार्रवाई को कह चुका है और आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है, लेकिन इसके आधार पर हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्तियों का पुन: परिणाम जारी नहीं हुआ है।

याचिकाओं में संशोधित उत्तर कुंजी के आधार परिणाम जारी कराने का आग्रह किया था। याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट सामाजिक विज्ञान व गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के मामले में अंतिम परिणाम के आधार पर नियुक्ति देने का आदेश दे चुका है, ऎसे में हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए भी यह आदेश लागू कराया जाए।

कोर्ट ने कहा कि वरीयता के लिहाज से नई उत्तरकुंजी के आधार पर चयनित होने वालों की नियुक्ति उसी तारीख से मानी जाए, जिस तारीख से पहले नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही, कहा कि नए परिणाम के आधार पर चयन से बाहर हो चुके इस भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को जहां तक संभव हो हटाया नहीं जाए, केवल उन्हें मेरिट में नीचे मान लिया जाए।

News Sabhaar :  rajasthanpatrika Tue, 25 Nov 2014 12:21:14 | Rajasthan Hindi News


Read more...

Tuesday, August 5, 2014

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा



 Tags : Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,

अजमेर। लोकसेवा आयोग की एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में है। आरएएस प्री पर्चा लीक मामले में बदनामी झेल रहे आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में भी अनियमितता का मामला सामने आया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के मुख्यालय में मामला दर्ज हुआ।
Read more...

Wednesday, April 23, 2014

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan : स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan : स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!

 RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan


स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!
अजमेर. सब कुछ सामान्य रहा तो जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 9 हजार 447 शिक्षक मिल सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और संभावना यही है कि अगले महीने में परिणाम घोषित किया जा सकता है।

आयोग द्वारा गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, गुजराती, उर्दू, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 21 से 25 फरवरी तक वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन किया गया। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का सपना यही है कि आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी कर दे, तो जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में शिक्षकों के रिक्त पद भर जाएं और उन्हें भी रोजगार मिल सके। अभ्यर्थी बद्री प्रसाद शर्मा के मुताबिक अभ्यर्थी आयोग से भी आग्रह कर चुके हैं कि आयोग द्वारा उत्तर कुंजियों पर अभ्यर्थियों से जो आपत्तियां मांगी थीं, उन आपत्तियों का निस्तारण कर जल्द संशोधित उत्तर कुंजी जारी करे। ताकि समय पर परिणाम की आस बंध जाए।

9 लाख से अधिक बेरोजगारों का सपना : इस परीक्षा के लिए प्रदेश के करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 7 लाख से अधिक ने परीक्षा दी है। इन अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
चुनाव के चलते हो रहा है विलंब : आयोग सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते संशोधित उत्तर कुंजियां जारी होने में समय लग रहा है। आयोग द्वारा संबंधित विषय के विशेषज्ञ बुलाकर अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कराई जाती है और इसके बाद ही संशोधित उत्तर कुंजियां जारी हो पाती हैं। फिलहाल कुछ विशेषज्ञों से आयोग को समय नहीं मिल पा रहा है।

॥वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 की उत्तर कुंजियों पर मिली आपत्तियों के बाद संशोधित उत्तर कुंजियों पर भी आपत्तियां मांगी गई हैं। इनकी जांच के बाद आयोग पुन: संशोधित उत्तर कुंजियां जारी करेगा। संभव है अगले महीने में इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सके।
-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, आरपीएससी

News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (22.04.2014) / bhaskar news | Apr 22, 2014, 07:15AM IST


Read more...

Friday, January 3, 2014

RTET : GOOD NEWS: टेट की मेरिट के आधार पर होगी शिक्षक भर्ती,

RTET : GOOD NEWS: टेट की मेरिट के आधार पर होगी शिक्षक भर्ती, दो परीक्षाओं से मिलेगी मुक्ति!


RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 


 
जयपुर। राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती मामले में लोगों को एक से अधिक परीक्षाओं से मुक्ति दिलाने के लिए टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत आरटेट की मेरिट की आधार पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की जा सकती है। इसमें दसवीं, बारहवीं, स्नातक के अंकों को भी शामिल किए जाएगा। हालांकि, अभी यह प्रस्ताव ही है। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही लेंगी

शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ का कहना है कि टेट को खत्म करना संभव नहीं है। यह केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार संचालित होती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अधिक परीक्षाओं से बचाने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है।

ये है प्रस्ताव

प्रस्ताव के अनुसार टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन किया जाए। मेरिट बनाते वक्त सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी तथा ग्रेजुएशन के 10-10 फीसदी अंक और शेष अंक टेट परीक्षा के जोड़े जाए। इससे ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषदों या आरपीएससी के माध्यम से नहीं करानी पड़ेगी

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (03.01.2014)

Read more...

Thursday, December 26, 2013

Bumper Recruitment Rajasthan : 28 लाख बेरोजगार शिक्षकों के लिए नई उम्मीद, बस करना होगा थोड़ा इंतजार

Bumper Recruitment Rajasthan : 28 लाख बेरोजगार शिक्षकों के लिए नई उम्मीद, बस करना होगा थोड़ा इंतजार

RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,

जयपुर। राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवा राजस्थान लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछली सरकार ने अलग-अलग भर्तियों के लिए 28 लाख बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क व भर्ती शुल्क के नाम पर 70 करोड़ रु. लिए थे। अब प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद उन्हें उम्मीद बंधी है। 

शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों के 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस साल भर्ती प्रक्रिया तो शुरू गई, लेकिन कुछ में परीक्षा तिथि घोषित नहीं हुई तो कुछ भर्ती परिणाम के इंतजार में अटकी हैं। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्कूल प्राध्यापक, सेकंड ग्रेड, पीटीआई भर्ती, शिक्षा विभाग की शिक्षा सहायक, प्रयोगशाला सहायक भर्ती और पंचायती राज की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती शामिल हैं।

दस हजार पदों पर प्रबोधकों की भर्ती की बजट घोषणा पूरी करने के लिए तो अभी प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई। राजस्थान प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा और मानसरोवर निवासी संदीप कलवानिया का कहना है कि सरकार को भर्ती प्रक्रिया शुरू करते समय, परीक्षा तिथि, परिणाम जारी करने की तिथि की भी घोषणा कर देनी चाहिए।

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (28.12.2013)
rt
Read more...

Sunday, May 12, 2013

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan - हाईकोर्ट के आदेश पर रोक


RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan - हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला


हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
मंडावा . द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश पर रोक लगाते हुए अपीलार्थी के पक्ष में फैसला सुनाया है। 25 दिसंबर 2012 को घोषित परिणाम के तहत गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करने की सशर्त छूट देते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रखने का आदेश दिया है। खंडपीठ ने आखिरी बार जारी परिणाम को रद्द करते हुए इससे पहले जारी परिणाम के तहत नियुक्ति देने का आदेश 22 अप्रैल 2013 को दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई 2013 को आरपीएससी और इस आदेश से प्रभावित अभ्यर्थी मीठवास ((झुंझुनूं)) निवासी राजेश पूनिया व 32 अन्य की याचिका का निस्तारण करते हुए न्यायाधीश एचएल गोखले एवं रंजन गोगई ने तीसरे संशोधित परिणाम के तहत नियुक्ति देने का आदेश दिया। अभ्यर्थी की ओर से अधिवक्ता विजय हंसारिया व अखिलेश पंाडे ने पैरवी की

News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (May 12, 2013, 06:16AM IST)

Read more...

Tuesday, May 7, 2013

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -


शिक्षक भर्ती परिणाम इसी सप्ताह 

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -

अजमेर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तीन विषयों का चौथी बार परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग शनिवार तक परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। तीनों विषयों में सात हजार से ज्यादा पद हैं। आयोग तीन बार परिणाम जारी कर चुका है। हाईकोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे





Read more...

Thursday, January 10, 2013

RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment in Rajasthan : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्तियों पर रोक


RTET / Grade 2nd Teacher Recruitment in Rajasthan : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्तियों पर रोक

जयपुर.हाईकोर्ट ने सामाजिक विज्ञान व गणित के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की आगामी नियुक्तियों पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार व आरपीएससी से जवाब मांगा है। न्यायाधीश अजय रस्तोगी व जेके रांका की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश राजू सिंह व अशोक कुमार मीणा की विशेष अपील याचिकाओं पर बुधवार को दिया। 

याचिकाओं में एकलपीठ के 15 दिसंबर, 2012 के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें आरपीएससी को निर्देश दिया था कि वह विशेषज्ञ कमेटी की राय पर संशोधित परिणाम जारी कर एक महीने में वरीयता सूची बनाकर नियुक्ति दे।एकलपीठ के आदेश के पालन में तीसरी बार संशोधित वरीयता सूची 25 दिसंबर को जारी की गई जिसमें प्रार्थी अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए। 

एकलपीठ के आदेश व तीसरी संशोधित वरीयता सूची को चुनौती देते हुए कहा कि प्रार्थी अभ्यर्थियों का चयन पहली व दूसरी वरीयता सूची में हो गया था। तीसरी वरीयता सूची में 12 प्रश्नों के जवाबों को बिना किसी कारण पूर्व के जवाबों से अलग माना है जबकि आरपीएससी के फुल कमीशन ने प्रश्नों के जवाबों को तय कर दिया था। 

इसलिए तीसरी संशोधित वरीयता सूची को निरस्त कर पहली व दूसरी वरीयता सूची के आधार पर नियुक्ति दी जाए। वहीं अन्य अभ्यर्थी केशव सिंह व अन्य ने भी एकलपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि आरपीएससी ने पहली व दूसरी वरीयता सूची में बाहर हुए अभ्यर्थियों को बिना ओएमआर शीट के ही तीसरी वरीयता सूची में शामिल किया है जो गलत है। खंडपीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सामाजिक विज्ञान व गणित विषय में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की आगामी नियुक्तियों पर रोक लगा दी


News Source : bhaskar.com (10.1.13)
Read more...

Thursday, January 3, 2013

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती अवैध, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश


RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती अवैध, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद स्तर पर की गई शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल प्रथम व द्वितीय भर्ती व नियुक्तियों को निर्णयाधीन रखा है। 

कोर्ट ने अंतिम वरीयता सूची में आरटेट प्राप्तांकों का 20 फीसदी जोड़ने को अवैध बताया है। आदेश न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने राजमल खटीक की याचिका की सुनवाई पर दिया।वहीं, अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया की ओर से पेश हुए वकील महेंद्र चौधरी को 7 जनवरी तक जवाब देने का नोटिस कोर्ट ने दिया है। 

याचिकाकर्ता के वकील वी आर चौधरी के मुताबिक एनसीटीई ने शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल प्रथम व द्वितीय की भर्ती में शामिल होने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया है।लेकिन इसमें यह प्रावधान नहीं है कि भर्ती परीक्षा के परिणाम में आरटेट में प्राप्तांकों का 20 फीसदी जोड़ा जाए। बावजूद इसके सरकार ने इस भर्ती में ऐसा किया जो अवैध है। हाई कोर्ट ने भी इसी आधार पर भर्ती को अवैध माना है


News Source : bhaskar.com (3.1.13)
***************


NCTE says -
-----

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; 
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment
( Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

------

Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. 
(Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

--------

11.2 There is no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving his/her score.
http://ctet.nic.in/ctetnov2012/PDF/CTET_NOV2012.pdf

****************
How much weightage of TET marks is used in selection is in the hands of Selection Authority.As it is not clear in notification.
****
From name of exam it appears it is  eligibility test therefore I felt NCTE should clear about this so that candidates who are going to appear to improve their marks will not confuse.
Is it - Selection cum eligibility test OR simple eligibility test and candidates need not appear again in exam to improve their marks.

Read more...

Thursday, September 27, 2012

शिक्षक भर्ती: RPSC का ये कैसा खेल, अभ्यर्थियों ने मांगी तो नष्ट कर दीं OMR शीटें



शिक्षक भर्ती:  RPSC का ये कैसा खेल, अभ्यर्थियों ने मांगी तो नष्ट कर दीं OMR शीटें




जयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (सामाजिक विज्ञान) के तीन लाख नौ हजार अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट कर इस परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने 5 सितंबर को ही आरपीएससी को दिशा-निर्देश दिए थे कि अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट दिखाई जाए। इसके बावजूद आरपीएससी ने 11 सितंबर को सभी ओएमआर शीट नष्ट कर दी।


9 दिन बाद 20 सितंबर को कम्प्यूटर में इंद्राज रिकॉर्ड के अनुसार संशोधित परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। इस वजह से हाईकोर्ट के निर्देशों को नजर अंदाज करते हुए लाखों ओएमआर शीट नष्ट की गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि ऐसी क्या नौबत आ गई थी कि संशोधित परीक्षा परिणाम के नौ दिन पहले ही ओएमआर शीट नष्ट करनी पड़ी।


कोर्ट के आदेश की पालना होनी ही चाहिए थी


अगर कोर्ट ने ओएमआर शीट दिखाने के दिशा निर्देश दिए थे और उसके बावजूद आरपीएससी ने उन्हें नष्ट कर दिया तो गलत हुआ है। सवाल उठता है कि आरपीएससी के अधिकारी क्या कर रहे थे? आदेश का पालन कराना उनकी ड्यूटी थी। शायद ऐसा कम्युनिकेशन गैप के कारण हुआ है।


-जे.एम.खान, पूर्व अध्यक्ष आरपीएससी


शुरू से ही विवादों में रही परीक्षा


दिसंबर 2011 में सामाजिक विज्ञान की 2,373 सीटों के लिए द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। इनका परिणाम 6 मार्च को जारी हुआ। सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम और द्वितीय में 11 प्रश्नों पर विवाद हुआ। दरअसल आरपीएससी ने जो उत्तर दर्शाए थे, वे गलत थे। इस मामले को लेकर अभ्यर्थी हाईकोर्ट में गए।


हाईकोर्ट ने एक फैसले में निर्णय दिया कि आरपीएससी इस मामले में एक एक्सपर्ट कमेटी के माध्यम से मामले का समाधान कराए। कमेटी ने आरपीएससी की आंसर-की में आठ उत्तर को गलत ठहराते हुए आठ प्रश्न डिलीट करने का फैसला किया। इसके बाद 20 सितंबर को संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया। इससे वरीयता सूची से 197 अभ्यर्थी बाहर हो गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब पूरे प्रकरण पर विवाद था तो ओएमआर शीट नष्ट करना आरपीएससी का गलत निर्णय है।


भीग गईं थी शीटें


'जहां ओएमआर शीट रखी थी वहां पर बरसाती पानी भर गया था। कुछ शीट खराब हो गई थी। नियमानुसार परिणाम के तीन माह बाद उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट की जा सकती हैं। मार्च में परिणाम घोषित हुआ था। इसके आधार पर हमें उत्तर पुस्तिका नष्ट करने का हक है।'
- आर.एल.सोलंकी, उप सचिव, आरपीएससी


कोई दोषी हुआ तो कार्रवाई करेंगे


'यह मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है। रिपोर्ट लेकर ही कुछ कह सकूंगा। दोषी व्यक्ति के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।'


News Source : Bhaskar.com (27.9.12)
**************************************
News Analysis : Really in India Government jobs is a BIG PROBLEM. 
As Govt. job made a person life socially secured. Therefore by hook and crook people want to get such jobs.
Leaves / Salary etc. are very good in Govt. sector with low accountability.

Even people don't want to prefer their child to study in Government Schools, But job they like is Government Job.

All examinations / interviews should be conduct with full transparency. Even examination should be conducted for those employees who are already in Govt. sector, As many people in India entered in Govt. Job through cheating / bribes and transparency in selection is very less .Even Videography should take place in  interviews. And all these selection details should be uploaded on Govt. website. 
After all SALARY comes through PUBLIC  money. Therefore Govt. employees should be accountable to public.
Read more...